हरेक विकासखंड में बनेगा वृंदावन ग्राम: शहरो में होंगे गीता भवन : लोकमाता अहिल्या देवी के सम्मान में महेश्वर में होगी मंत्रि-परिषद की बैठक
▪️4 हजार करोड़ रूपये से अधिक राशि की दाबयुक्त सूक्ष्म सिंचाई परियोजना की प्रशासकीय स्वीकृति
हरेक विकासखंड में बनेगा वृंदावन ग्राम: शहरो में होंगे गीता भवन : लोकमाता अहिल्या देवी के सम्मान में महेश्वर में होगी मंत्रि-परिषद की बैठक
▪️4 हजार करोड़ रूपये से अधिक राशि की दाबयुक्त सूक्ष्म सिंचाई परियोजना की प्रशासकीय स्वीकृति
नवजात शिशु की मौत : नर्सिंग ऑफिसर को किया सस्पेंड : क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवा अधिकारी सागर ने
Sagar News : सीएम हेल्पलाइन की नॉन अटेंडेड शिकायतों पर अधिकारियों का वेतन वृद्धि रोकने के नोटिस : CMHO डा ममता तिमोरी को नोटिस
तीनबत्ती न्यूज : 02 सितम्बर,2024
सागर : समय सीमा बैठक में सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर की संदीप जी आर ने नॉन अटेंडेड शिकायतों के संबंध में अधिकारियों की असंचयी प्रभाव से वेतन वृद्धि रोकने के संबंध में नोटिस दिये हैं। उल्लेखनीय है कि सीएम हेल्पलाइन में एल वन स्तर के अधिकारी जिन्होंने शिकायतों को अटेंड नहीं किया, उन पर कलेक्टर ने नाराजगी जताते हुए कहा है कि सभी समय पर शिकायतों को अटेंड करें तथा शीघ्रता से संतुष्टि पूर्ण निराकरण करें।
सीएमएचओ को नोटिस
कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा है कि सभी टीएल के प्रकरणों को समय से निराकृत करें तथा संबंधित की पोर्टल पर जानकारी अपलोड करें। उन्होंने मुस्कान अभियान के अंतर्गत निर्देश के बावजूद कार्यक्रम आयोजित न करने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। इसी प्रकार ऊर्जा विभाग के अधिकारी के टीएल बैठक में अनुपस्थिति पर उन्हें भी एससीएन जारी किया गया है।
उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा है कि सभी अधिकारी अपने अपने कार्यालयों में साफ सफाई रखें। अनावश्यक सामग्री को राइट ऑफ करें, कार्यालय में पुताई कराएं तथा प्रकाश की भी अच्छी व्यवस्था करें।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री रुपेश उपाध्याय, जिला पंचायत सीईओ श्री पीसी शर्मा, नगर निगम कमिश्नर श्री राजकुमार खत्री, सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती जूही गर्ग, डिप्टी कलेक्टर श्री विजय डेहरिया, सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। तथा सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, जनपद सीईओ, सीएमओ वीसी के माध्यम से बैठक में उपस्थित रहे।
___________
मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार प्रत्यक्ष छात्रसंघ चुनाव कराने से डरती है : आशुतोष चौकसे NSUI,प्रदेश अध्यक्ष
तीनबत्ती न्यूज : 02 सितम्बर ,2024
सागर । भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन NSUI के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे संगठन की गतिविधियों को लेकर सागर पधारे ।इस दौरान कैंपस चलो अभियान के अंतर्गत डॉ हरीसिंह ग़ौर विश्वविद्यालय एवं कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को संगठन की गतिविधियों से अवगत कराते हुए उन्हें NSUI में शमिल होने की अपील की ।
यह भी पढ़े : सांसद लता वानखेड़े का वीडियो वायरल : कांग्रेस ने निर्वाचन को शून्य करने चुनाव आयुक्त के नाम दिया ज्ञापन
पेपर लीक कांड की फैक्ट्री बना एमपी
उन्होंने मीडिया से चर्चामें अपनी माँग पत्र को प्रस्तुत किया । जिसमें उन्होंने कहा कि पेपर लीक घोटाले में मध्य प्रदेश भाजपा की प्रयोगशाला बन गई है ,इस पर कठोर क़ानून बनाय जानें की आवश्यकता है ।प्रदेश अध्यक्ष चौकसे ने कहा कि छात्रवृत्ति को लोक सेवा गारण्टी अंतर्गत लाने की ज़रूरत है । सबको शिक्षा सबको प्रवेश की आवश्यकता पर चर्चा के साथ ही छात्र संघ चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से कराए जाने चाहिए जिससे नए नेतृत्व का निर्माण हो सके । उन्होंने बताया की एनएसयूआई ने पूरे प्रदेश में विश्वविद्यालय, कालेजों,कोचिंग सेंटर आदि पर जाकर छात्रों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को जाना। उसके बाद चार सूत्रीय मांगपत्र बनाया। इसी मांगपत्र को लेकर हम छात्रों के बीच जा रहे है और एक माहौल पूरे प्रदेश में तैयार कर रहे है।उन्होंने कहा की आगम समय प्रदेश में एनएसयूआई का सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। जिसमे 5 से 7 लाख की संख्या में सदस्यता जोड़ी जाएगी।
जिला कॉंग्रेस (शहर)अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि एनएसयूई राजनीति की प्रथम् पाठशाला है,जिससे छात्र छात्राओं में नेतृत्व क्षमता विकसित होती है । उन्होंने कहा कि सागर में केंद्रीय विध्विधालय और शैक्षणिक संस्थाएं आरएसएस और बीजेपी की गतिविधियों का अड्डा बन गई है। सरकार के दवाब में दूसरे दलों और छात्र संगठनों को घुसने नही दिया जा रहा है। इसका विरोध किया जाएगा।जिला कांग्रेस प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने पत्रकार वार्ता का संचालन किया। पूर्व अध्यक्ष एवं छात्र नेता शाहरुख़ ख़ान ने सक्रियता से प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे की अगवानी की।
ये रहे मोजूद
इस मौके पर। में पूर्व विधायक सुनील जैन, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक, NSUI जिला अध्यक्ष अक्षत कोठारी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे, प्रवक्ता अवदेश तोमर, शैलेन्द्र तोमर,प्रदीप पाण्डेय,ज़ैदखान, अक्षय दुबे, सौरभ खटीक, आदित्य चौधरी, चक्रेश रोहित, यश तिवारी, आयुष जैन, महेश अहिरवार, आलोक सोनी,मनीष नगेले, राहुल खटीक, अनश खान आदि शामिल थे।
___________
सांसद लता वानखेड़े का वीडियो वायरल : कांग्रेस ने निर्वाचन को शून्य करने चुनाव आयुक्त के नाम दिया ज्ञापन
तीनबत्ती न्यूज : 02 सितम्बर ,2024
सागर : सागर लोकसभा क्षेत्र से निर्वाचित भाजपा सांसद लता वानखेड़े का वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा द्वारा सत्ता का दुरुपयोग कर फर्जी मतदान के जरिए जीतने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने सागर लोकसभा क्षेत्र का निर्वाचन रद्द कर चुनाव को शून्य घोषित करने की मांग की है। इस मांग को लेकर जिला ग्रामीण एवं शहर कांग्रेस अध्यक्ष द्वय डॉ आनंद अहिरवार व राजकुमार पचौरी तथा कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला के संयुक्त नेतृत्व में कांग्रेस के प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्य चुनाव आयुक्त के नाम कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है।
कांग्रेस प्रत्याशी रहे चंद्रभूषण सिंह बुंदेला "गुड्डू राजा" ने ज्ञापन के दौरान कहा कि दो दिन पहले वायरल हुए सांसद लता वानखेड़े और भाजपा नेताओं के वीडियो से ये प्रमाणित हुआ है कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव में किस तरह से लोकतंत्र की हत्या कर बूथ कैप्चरिंग व लूटतंत्र के मध्यम से चुनाव को जीता है। जिलाध्यक्ष द्वय डॉ आनंद अहिरवार व राजकुमार पचौरी ने कहा कि लोकतंत्र की मर्यादा को भंग कर जीते गए सागर लोकसभा चुनाव को शून्य घोषित किया जाए।
कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल में शामिल पूर्व विधायक सुनील जैन, पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी, अवधेश तोमर, शैलेंद्र तोमर, मुकुल पुरोहित, इंद्रभूषण तिवारी, दुष्यंत बुंदेला, सत्येंद्र यादव, शिवराज लडिया, धनसिंह अहिरवार गजेंद्र सिंह लोधी, प्रिंस ठाकुर आदि ने केंद्रीय चुनाव आयोग के मुख्य आयुक्त के नाम जिला प्रशासन को सौंपे गए ज्ञापन में कहा कि पिछले दिनों सागर लोकसभा क्षेत्र - 05 से निर्वाचित माननीय सांसद लता वानखेड़े के लटेरी, जिला विदिशा प्रवास के दौरान भाजपा के जिम्मेदार पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उनके समक्ष खुले रूप में स्वीकार किया है कि लोकसभा चुनाव 2024 में उनके द्वारा 15-15 फर्जी वोट डाले गए तथा कांग्रेस पार्टी के एजेंट्स को बूथ पर नहीं बैठने दिया गया। इस वार्तालाप की विजुअल क्लिप्स मीडिया तथा सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म्स पर व्यापक रूप से वायरल हुई है तथा प्रांतीय व राष्ट्रीय समाचार पत्रों ने भी इस बात को प्रमुखता से प्रकाशित किया है।
कांग्रेस नेताओं ने ज्ञापन में आरोप लगाया है कि भाजपा नेताओं, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के सार्वजनिक रूप से उक्त वार्तालाप से यह स्वतः ही प्रमाणित होता है कि भाजपा ने उक्त चुनाव को जीतने के लिए संपूर्ण लोकसभा क्षेत्र में मतदान को प्रभावित करने की प्लानिंग के साथ कांग्रेस पार्टी के पोलिंग एजेंटों को भय और आतंक के द्वारा दबाव बनाकर पोलिंग बूथों पर बैठने से रोककर बड़े पैमाने पर फर्जी मतदान द्वारा चुनाव को प्रभावित कर परिणाम को बदला गया है।
सौंपे गए ज्ञापन में यह बात भी खास तौर पर रेखांकित की गई है कि लोकसभा चुनाव की मतगणना में कतिपय विधानसभा क्षेत्रों में पिछले विधानसभा चुनाव के परिणामों की तुलना में अप्रत्याशित रूप से बड़ा अंतर सामने आया है। जो किसी भी तरह से व्यवहारिक प्रतीत नहीं होता है तथा भाजपा द्वारा फर्जी मतदान कराने के हमारे उपरोक्त दावे को प्रमाणित करता है।
डॉ संदीप सबलोक ने उक्त संबंध में बताया कि ज्ञापन सौंपने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल मे शामिल कांग्रेस नेताओं ने मुख्य चुनाव आयुक्त से मांग करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा द्वारा लूटतंत्र के मध्यम से लोकतंत्र की हत्या की गई है। ऐसे में आम जनता में निर्वाचन के पवित्र कार्य की विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए सागर लोकसभा क्षेत्र से निर्वाचित लता वानखेड़े का निर्वाचन रद्द करते हुए चुनाव को शून्य घोषित किया जाए।
___________
सीएम डा मोहन यादव के बीना कार्यक्रम में पहुंचने पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने की जनता से अपील : खुरई भाजपा ने तैयारी की
___________
Regional Industry Conclave Sagar 2024 : 27 सितंबर को सागर में होगा रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव: देश-विदेश में स्थापित बुंदेलखंड के उद्योग घरानों के व्यक्तियों को भी किया जाएगा आमंत्रित
तीनबत्ती न्यूज : 02 सितंबर 2024
सागर : आगामी 27 सितंबर को सागर में होने का रही रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव में देश-विदेश में स्थापित बुंदेलखंड के उद्योग घरानों के व्यक्तियों को आमंत्रित किया जाकर अतिथि देवो भवः के तहत बुंदेलखंडी परम्परा के साथ देश-विदेश से आने वाले उद्योगपतियों का स्वागत किया जाएगा। समस्त राजस्व अधिकारी इस संबंध में कलेक्टर संदीप जी आर ने भूमि संबंधी समस्त अनुमतियां 7 दिवस में पूरी करने के निर्देश दिये हैं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री विकास शाहवाल, अपर कलेक्टर श्री रूपेश उपाध्याय, कार्यकारी संचालक एमपीआईडीसी श्री विशाल सिंह चौहान, श्री एसके जैन, श्री एसएस संधू, श्री पीके उपाध्याय, श्री वैभव उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
यह भी पढ़े : सीएम मोहन यादव 04 सितम्बर को बीना में : कलेक्टर ने की तैयारियों की समीक्षा
जमीन संबंधी अनुमतियां 7 दिन में पूरा करे
कलेक्टर श्री संदीप जीआर ने समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि समस्त एसडीएम भूमि संबंधी समस्त अनुमतियां 7 दिवस में पूरी करें जिससे कि उद्योगपतियों द्वारा 27 सितंबर को अपने उद्योग लगाने के लिए जो जमीन चिन्हित की जाएगी उसकी अनुमति तत्काल प्रदान की जा सके। उन्होंने कहा कि सागर के डॉ हरिसिंह गौर विश्व विद्यालय में अध्यन कर चुके छात्र-छात्राएं (एल्युमिनी)जो कि आज देश विदेश में अपनी योग्यता के आधार पर उद्योगों का संचालन कर रहे है, उन्हें विश्व विद्यालय के माध्यम से आमंत्रित किया जाए। इसी प्रकार संपूर्ण बुंदेलखंड के व्यक्ति जो देश विदेश में अपना उद्योग चला रहे है उन्हें भी 27 सिंतबर के कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया जाए। उन्होंने कहा कि इससे न केवल हमारा बुंदेलखंड के उद्योगजगत के व्यक्तियों से साक्षात्कार होगा, बल्कि उन्हें अपना उद्योग सागर में स्थापित करने के लिए नया मौका भी मिलेगा।
यह भी पढ़े : Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 2 सितम्बर से 8 सितम्बर 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय
लापरवाही बर्दास्त नही होगी
उल्लेखनीय सागर जिले में आगामी 27 सितंबर 2024 को रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव आयोजित किया जाएगा। सागर के विकास और औद्योगिक इकाइयों की स्थापना एवं निवेश की दृष्टि से यह सागर जिले के लिए बड़ी सौगात होगी। कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. ने आज इस संबंध में उद्यमियों के लिये समुचित व्यवस्थाओं की चर्चा कर कहा कि यह तैयारी रखें कि कॉन्क्लेव में भाग लेने वाले किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो। उन्होंने कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र, विभिन्न सेक्टोरल सेशन, वन टू वन मीटिंग, प्रदर्शनी, बायर सेलर मीट, सांस्कृतिक प्रोग्राम, मीडिया कवरेज, स्वागत सत्कार व उनके भोजन आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये।
उन्होंने विस्तृत चर्चा करते हुए संपूर्ण कार्यक्रम के लेआउट की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होने वाले इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम की सफलता के लिये सभी अधिकारी अपने-अपने दायित्वों का पूर्ण तत्परता के साथ निर्वहन करें, इसमें कहीं भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने एमपीआईडीसी के अधिकारियों से कहा कि वे कार्यक्रम की ब्रांडिंग व व्यवस्थाओं से संबंधित आवश्यक कार्य योजना बनाकर कार्य करें।
समीक्षा बैठक में कार्यकारी संचालक एमपीआईडीसी सागर और भोपाल विशाल सिंह चौहान ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से संपूर्ण कार्यक्रम के संबध में विस्तार से जानकारी दी।
___________
जलभराव का कारण बने अतिक्रमण पन्द्रह दिन में हटेंगे, ,▪️बख्शीखाना व नया बाजार को जी प्लस-2 मॉडल पर बनाया जाएगा ▪️ टाटा कंपनी पर लगेगी पेनाल्...