Sagar News: कंटेनर से 12 करोड़ के एप्पल कम्पनी के मोबाइल फोन चोरी : रिपोर्ट नही लिखने पर थाना प्रभारी और एक ASI लाईन अटैच एक सस्पेंड

Sagar News: कंटेनर से 12 करोड़ के एप्पल कम्पनी के मोबाइल फोन चोरी : रिपोर्ट नही लिखने पर थाना प्रभारी और एक ASI लाईन अटैच ,एक सस्पेंड


तीनबत्ती न्यूज : 31 अगस्त ,2024

सागर : मध्यप्रदेश के सागर जिले में एक कंटेनर ड्राइवर के हाथ पैर बांधकर बदमाश ट्रक में लदे एप्पल कंपनी के 12 करोड़ रुपए के मोबाइल लूट ले गए। ड्राइवर रिपोर्ट लिखाने के लिए बांदरी थाने के चक्कर काटता रहा, लेकिन 15 दिन बाद भी रिपोर्ट नहीं लिखी गई। मामला आईजी प्रमोद वर्मा तक पहुंचा। वे खुद गुरुवार की रात बांदरी थाने पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। एफआईआर दर्ज करने में लापरवाही बरतने पर बांदरी थाना प्रभारी भागचंद उइके, एएसआई राजेन्द्र पांडेय को लाइन अटैच कर दिया। वहीं प्रधान आरक्षक राजेश पांडेय को निलंबित कर दिया गया है। 



हैदराबाद से निकला था कंटेनर

प्राप्त जानकारी के मुताबिक 14 अगस्त को एप्पल कंपनी के कीमती मोबाइल लेकर एक कंटेनर UP 14 PT 0103 हैदराबाद से उत्तर भारत के लिए निकला था। कंटेनर ड्राइवर के साथ एक सुरक्षा गार्ड भी मौजूद था।लखनादौन के पास एक दूसरे सुरक्षा गार्ड को भी कंटेनर में सवार होना था। लखनादौन के पास कंटेनर में सवार सुरक्षा गार्ड ने चाय पीने के लिए कंटेनर को रुकवाया। वहां पहले से मौजूद एक व्यक्ति को सुरक्षा गार्ड ने ड्राइवर से मिलवाते हुए कहा कि यह गार्ड भी हम लोगों के साथ चलेगा। इसके बाद दोनों सुरक्षा गाडों के साथ ट्रक ड्राइवर रवाना हुआ। ट्रक ड्राइवर ने नींद आने पर रात में कंटेनर को साइड में खड़ा कर दिया और वह सो गया। साथ ही दोनों सुरक्षा गार्ड भी सो गए। 

  यह भी पढ़े :   एन एच 44 सड़क की हालत खराब: सांसद ने जांच कराने और सड़क सुधारने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की चर्चा ▪️ संवाद केंद्र में सुनी समस्याएं

सुबह नींद खुली तो ड्राइवर का हाथ पैर बांध थे

अगले दिन यानी 15 अगस्त को कंटेनर ड्राइवर की नींद खुली तो वह हाइवे पर स्थित बांदरी में था। उसके हाथ-पैर और मुंह बंधा हुआ था। किसी तरीके से ड्राइवर ने अपने हाथ-पैर खोले और जब उसने ट्रक को पीछे जाकर देखा तो उसका गेट खुला हुआ था और मोबाइल गायब थे। कंटेनर में बैठे दोनों सुरक्षा गार्ड गायब मिले। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि कंटेनर में भरे मोबाइलों में से आधे मोबाइल चोरी हुए हैं। बदमाश कंटेनर में रखे 1600 मोबाइल फोन में से 1200 फोन लेकर भाग निकले है। 

कंटेनर ड्राइवर ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी तत्काल बांदरी थाना पहुंचकर दी। पुलिस ने इस पूरे मामले में लापरवाही बरती। जब मामले की जानकारी आईजी प्रमोद वर्मा को हुई तो वह बांदरी थाना पहुंचे। उन्होंने पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के निर्देश दे दिए। 

यह भी पढ़े : प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी DEO को सस्पेंड किया सागर कमिश्नर ने


थाना प्रभारी सहित तीन पर कार्यवाई

एएसपी संजीव उइके भी बांदरी थाने पहुंच गए। लापरवाही बरतने पर आईजी ने तीनों के खिलाफ कार्रवाई की है। निरीक्षक संदीप तोमर को बांदरी थाना प्रभारी बनाया। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले बांदरी थाना प्रभारी सुमेर सिंह जगेत द्वारा गंभीर घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को न देने पर उन्हें लाइन अटैच कर दिया था। तब से थाना प्रभारी का पदभार एसआई भागचंद उइके संभाल रहे थे। मामले की जांच के बाद एफआईआर दर्ज होगी। एसडीओपी सचिन परते का कहना है कि घटनाक्रम लखनादौन और बांदरी थाने की सीमा के बीच का है। इसलिए इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। मामले में लापरवाही बरतने पर बांदरी थाना प्रभारी भागचंद उइके, एएसआई राजेन्द्र पांडेय को लाइन अटैच कर दिया। वहीं प्रधान आरक्षक राजेश पांडेय को निलंबित कर दिया गया है। पूरे मामले की जांच के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

एन एच 44 सड़क की हालत खराब: सांसद ने जांच कराने और सड़क सुधारने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की चर्चा ▪️ संवाद केंद्र में सुनी समस्याएं

एन एच 44 सड़क की हालत खराब: सांसद ने  जांच कराने और सड़क सुधारने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की चर्चा

▪️ संवाद केंद्र में सुनी समस्याएं


तीनबत्ती न्यूज : 30 अगस्त ,2024
सागर
सागर ज़िले के अंतर्गत आने वाले तीतर पानी से मालथौन तक के राष्ट्रीय राजमार्ग एन एच-44पर सड़क पर जर्जर स्थिति को  संज्ञान में लेते हुए सांसद डॉ लता  वानखेड़े ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवम राज मार्ग  मंत्री  नितिन गडकरी को पत्र भेजकर दूरभाष पर चर्चा की उन्होंने तत्काल संबंधित मार्ग पर निर्माण कार्य में हुई अनिमित्ताए को जांच करने एवम् तत्काल मार्ग सुधार किए जाने के निर्देश दिए है ।

इस संबंध में सांसद ने अवगत कराते हुए बताया कि यह मार्ग तीतरपानी से मालथौन और उससे आगे के महानगरों को जोड़ता है, आज यह मार्ग दुर्घटनाओं का गढ़ बनता जा रहा है। प्रतिदिन इस मार्ग से लगभग 40 से 50 हजार चार पहिया और भारी वाहन निकलते हैं जिसके कारण सड़क पर हर किलोमीटर पर 15 से 20 बड़े गड्ढे बन गए हैं। ये गड्ढे न केवल यात्रियों के लिए असुविधाजनक हैं, बल्कि दुर्घटनाओं का भी प्रमुख कारण बन रहे हैं। इसको लेकर कमिश्नर कलेक्टर ने भी पत्र लिखे है। 

उन्होंने बताया कि उसके ऊपर से इस 140 किलोमीटर के दायरे में तीन टोल नाके बनाए गए हैं जिसे लगभग रोजाना 80 लाख रुपए प्रतिदिन टोल टैक्स के नाम पर लिए जा रहे हैं जबकि केंद्र सरकार की घोषणा है कि जिन हाईवे की स्थिति ठीक नहीं है उनसे टोल टैक्स नहीं लिया जायेगा परंतु यहां अनवरत जारी है, वैसे वर्ष 23- 24 मे इस सड़क की मरम्मत का ठेका  वाइजर कंपनी को देकर 30 करोड़ की राशि दी थी लेकिन कंपनी द्वारा निर्धारित मानक के अनुरूप कार्य नहीं किया गया। जिससे संबंधित मार्ग कुछ महिनों बाद जर्जर स्थिति में हो गया है। जिसके जांच करने के भी आदेश दिये गये है, शीघ्र ही मरम्मत कार्य कराया जायेगा।


सांसद संवाद केंद्र जनता की समस्याओं का तत्परता से होगा समाधान

सांसद संवाद केंद्र का उद्घाटन करने के पश्चात् डॉ. वानखेड़े ने वहां उपस्थित आम नागरिकों की समस्याओं को सुना और उनके त्वरित निराकरण के लिए आज ही सागर कलेक्टर से मुलाकात कर समस्याओं के निराकरण के संबंध में चर्चा की।

ये समस्याएं आई केंद्र पर

संवाद के दौरान जनता की यह समस्याएं आई जिनमें प्रमुख रूप से सेमराहाट गांव से आए मदन कुमार सेन ने रात्रि में उसके घर में आग लग जाने से पूरा घर एवं गृहस्थी जल गई है। इसलिये उन्होनें जीवन यापन तथा आवास के लिये आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की तो भैंसा पहाड़ी निवासी राजा विश्वकर्मा एवं उनके परिवार की महिलाओं जिनके परिवार के मुखिया तुलसीराम विश्वकर्मा, हेमराज पटैल, परषोत्तम प्रजापति ट्रक वाहन दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी लेकिन अभी तक वह ट्रक जप्त नहीं किया गया है तथा किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई है। वहीं सागर से आए आवेदक ने उनके पुत्र का विश्वविद्यालय मे दाखिला न होने की समस्या बताई। तो खुरई के विजेन्द्र कुर्मी ने 30-40 लोगों का हस्ताक्षरित ज्ञापन प्रस्तुत किया जिसमें दमोह-बीना पेशेंजर गाड़ी नं. 51601/51602 कोविड के दौरान बंद हो गई थी उसे पुनः प्रारंभ करने ज्ञापन दिया। ताकि खुरई जरूआखेड़ा, ईशुरवारा, नरयावली के लोगों, छात्र-छात्राओं, श्रमिकों एवं आम नागरिकों को आने जाने में  सुविधा हो। इस संबंध में सांसद ने केन्द्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर समस्या का हल कराने का आश्वासन दिया। इसके अलावा आगनबाड़ी, दिव्यांगों को ट्राय साईकिल, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, जनधन योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना की राशि दिलाने जैसी 67 समस्याऐं प्राप्त हुई। जिनको सुनते हुए सांसद ने समस्याओं को पंजीकृत कर संबंधित अधिकारियों से उनके निराकरण करने के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश

सांसद ने समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को तुरंत फोन कर नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, मैं यह सुनिश्चित करना चाहती हूं कि जनता की समस्याओं का समाधान समय पर और प्रभावी तरीके से हो। हम सभी को मिलकर काम करना होगा ताकि हमारे क्षेत्र में कोई भी समस्या लंबित न रहे। अधिकारियों ने भी सांसद के निर्देशों का पालन करने का आश्वासन दिया और समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात कही।

ये रहे मोजूद

 इस अवसर पर हरिराम सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा, ब्रजेन्द्र सिंह ठाकुर जनपद पंचायत अध्यक्ष जैसीनगर, आफीसर यादव मंडल अध्यक्ष सागर ग्रामीण एवं सरपंच, रामकुमार साहू, रामेशवर नामेदव, उमेश सिंह केवलारी, सुभाष नेमा, महेन्द्र गोस्वामी, आदित्य उपाध्याय, संदीप कुर्मी खुरई, सुखमल जैन, लक्ष्मीनारायण कुर्मी, बबलू चढ़ार सेमराहाट, पूर्व सरपंच हरपाल सिंह मीणा, विल्धव सरपंच प्रतितिनधि रामलाल, अजय पटैल बीना, राधेश्याम तिवारी के साथ पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।  


___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_____________________


Share:

विधायक शैलेन्द्र जैन ने जलकुम्भी सफाई करने वाली फ्लोटिंग मशीन का कराया शुभांरम्भ : सागर तालाब के अलावा आस-पास के अन्य नदी, तालाबों को भी साफ किया जा सकेगा

विधायक शैलेन्द्र जैन ने जलकुम्भी सफाई करने वाली फ्लोटिंग मशीन का कराया शुभांरम्भ :  सागर तालाब के अलावा आस-पास के अन्य नदी, तालाबों को भी साफ किया जा सकेगा 


तीनबत्ती न्यूज : 30 अगस्त ,2024

सागर : सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड अंतर्गत प्रगतिरत परियोजना कार्यों की विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड राजकुमार खत्री के साथ समीक्षा की।  समीक्षा बैठक में विधायक  शैलेन्द्र जैन ने लाखा बंजारा झील जीर्णोद्धार पुनर्विकास एवं सौंदर्यीकरण अंतर्गत विभिन्न कार्यों की विस्तार से जानकारी ली और शेष बचे छोटे-मोटे सभी कार्यों को सितंबर माह के तीसरे सप्ताह तक पूरे कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा की झील हमारे शहर की ऐतिहासिक धरोहर और जनभावनाओं का मुख्य केंद्र है। इसमें एकत्र बारिश का पानी हमेशा साफ-स्वच्छ रहे इसके समुचित प्रबंध करें। उन्होंने पुराने समय में झील में सीधे जुड़े 41 से अधिक नालों को नाला टैपिंग कर झील से अलग किये जाने की चर्चा करते हुये कहा की ग्रेविटी बार और वृंदावन मंदिर के पास बनाये गये इनलेट चेम्बरों के स्लूस गेट अतिवृष्टि के दौरान तत्काल खोले जा सकें ऐसा प्रबंध करें ताकि शहर में जलभराव की स्थिति न बने। सामान्य दिनों में नालों से बहकर आने वाला ग्रे-वॉटर झील किनारे बिछाई गई पाईप लाईन से ग्रेवीटी माध्यम से सीधे मोंगा बधान पहुँचता है। सामान्य बारिश के दौरान भी ग्रे-वॉटर और स्टॉर्म वॉटर पाईप लाईन से होते हुये मोंगा बधान की ओर से बाहर निकलता है। अचानक अधिक बारिश के दौरान निश्चित मात्रा से अधिक स्तर पर आने वाला वर्षाजल इनलेट चेम्बर से ओवर फ्लो होता है। इस स्टॉर्म वॉटर के साथ झील में प्लास्टिक कचरा आदि बहकर न पहुँचे इसके लिए जालियां भी लगाएं। झील के पानी का ऑक्सीजन लेबल बेहतर रहे इसके लिए फाउंटेन अधिक समय तक चलते रहें। म्यूजिकल फाउंटेन को भी जल्द से जल्द ट्रायल करके दिखायें ताकि नागरिकों के मानोरंजन और झील के आकर्षण का एक नया अध्याय प्रारम्भ किया जा सके। शहर ही नहीं बल्कि दूरदूर से लोग इस आकर्षक झील के किनारे बने ओपन एयर थिटर पर बैठकर म्यूजिकल फाउंटेन का शो देखने के लिए सागर आयें। यहाँ फूडकोर्ट, योगाडेक और अन्य सुविधाओं का लाभ लें। झील किनारे गंगा मंदिर के पास बनाये गये स्पोर्ट्स एरीना में क्रिकेट पिच, बेडमिंटन, वॉलीबॉल आदि खेल सुविधाओं की जानकारी लेते हुये उन्होंने यहाँ एक ऑटोमेटिक बॉलिंग मशीन भी इंस्टॉल कराने हेतु कहा। उन्होंने कहा की झील किनारे बनाये गये टॉयलेटस की संख्या बढ़ाये ताकि यहाँ घूमने आने वालों को सुविधा आसानी से मिल सके और स्वच्छता सुनिश्चित हो। इसके साथ ही उन्होंने संजय ड्राइव ब्रिज के पास पानी जमा न हो इसके भी समुचित प्रबंध करने और राजघाट तिराहा को व्यवस्थित करने हेतु कहा। उन्होंने छोटी झील में भी सुंदर विकासकार्य करने हेतु निर्देश दिये।

नगर निगम आयुक्त  राजकुमार खत्री ने बैठक के दौरान कहा की बड़ी झील के चारों ओर लगभग 4.5 किलोमीटर पाथवे तैयार किया गया है पाथवे के साथ-साथ झील किनारे अलग-अलग सुविधाओं का जोन बनाकर विकास किया गया है किले की ओर चकराघाट से लेकर गणेश घाट तक धार्मिक मंदिरों की विशाल श्रंखला है इसे एक विशाल घाट, रॉयल छतरियों और आकर्षक लाइटिंग से सजाते हुये एक आकर्षक स्वरूप प्रदान करने का प्रयास किया गया है। 

 नवीन एक्सकेबेटर फ्लोटिंग मशीन का विधायक ने किया शुभारम्भ

विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने संजय ड्राइव की ओर लाखा बंजारा झील में नवीन एक्सकेबेटर फ्लोटिंग मशीन का पूजन आदि कराकर शुभारम्भ किया और मशीन को झील में उतरवाकर साफ-सफाई कराकर देखी। झील में लगातार पनपने वाली जलकुम्भी और अन्य कचरे की साफ-सफाई कम समय में की जा सके इस उद्देश्य से यह एक्सकेबेटर फ्लोटिंग मशीन सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा क्रय की गई है। विधायक श्री जैन ने शुभारम्भ के दौरान मशीन की जानकारी ली और कहा की यह मशीन सागर तालाब के साथ ही अन्य आस-पास के नदी तालाब आदि की सफाई में भी महत्वपूर्ण होगी। जिस प्रकार भोपाल और अन्य स्थलों से सागर के तालाब की जलकुम्भी निकालने के लिए फ्लोटिंग मशीन बुलानी पड़ती थी अब हमारा सागर भी ऐसी सेवा देने में सक्षम बना है। अब झील की सफाई त्वरित रूप से सुनिश्चित की जा सकेगी।उन्होंने मशीन की मदद से छोटी झील को साफ स्वच्छ कराने के निर्देश भी दिये।कोबेल्को इंडिया की यह विशालकाय फ्लोटिंग मशीन झील से जल कुम्भी सहित अन्य कचरा आदि झील के पानी पर तैरते हुये निकालने में सक्षम है। 12-14 टन क्षमता वाली इस मशीन की बकेट साइज.4 मीटर क्यूब है। यह मशीन लगभग 2-3 मीटर से अधिक गहराई तक झील से कीचड़ कंकड़ पत्थर आदि निकालने में सक्षम है। और अधिक लम्बाई का बूम होने के कारण यह मशीन एक ही स्थल पर खड़ी होकर लम्बी दूरी तक साफ-सफाई आदि कार्य कर सकती है। विभिन्न अनुप्रयोगों के लिए इंजन और पावरट्रेन, उच्चतम ईंधन दक्षता, उन्नत मेक्ट्रोनिक्स, तथा सुरक्षा और आराम की दृस्टि से भी बेहतर है। मोटी स्टील प्लेट का बड़ा क्रॉस-सेक्शन बूम, ढीली चट्टानों पर आसान आवागमन के लिए शक्तिशाली यात्रा प्रणाली, प्रबलित ट्रैक गाइड बेहतर निस्पंदन प्रणाली हेतु निर्मित है। इसके साथ ही विधायक श्री जैन ने झील किनारे मोंगा बधान और अन्य स्थलों का निरीक्षण भी किया किया।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_____________________


Share:

डा गौर विवि की कुलगुरु प्रो. नीलिमा गुप्ता NCC के मानद कर्नल रैंक एवं कर्नल कमांडेट पद से हुईं विभूषित ▪️चरित्र निर्माण एवं जीवन शैली में एनसीसी की अहम् भूमिका - मेजर जनरल महाजन

डा गौर विवि की कुलगुरु प्रो. नीलिमा गुप्ता NCC के मानद कर्नल रैंक एवं कर्नल कमांडेट पद से हुईं विभूषित

▪️चरित्र निर्माण एवं जीवन शैली में एनसीसी की अहम् भूमिका - मेजर जनरल महाजन

तीनबत्ती न्यूज : 30 अगस्त ,2024

सागर. डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर (Dr Gaur University)के स्वर्ण जयन्ती सभागार में विश्वविद्यालय की कुलगुरु प्रो. नीलिमा गुप्ता (Vice Chancellor of Dr Gaur University)को मानद कर्नल रैंक एवं एनसीसी के कर्नल कमांडेंट पद (Honored with the rank of Honorary Colonel and Colonel Commandant of NCC ) से विभूषित करने के लिए ‘पिपिंग सेरेमनी’ (Pipping Ceremony) का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनसीसी निदेशालय (म.प्र. एवं छत्तीसगढ़) के अतिरिक्त महानिदेशक मेजर जनरल ए. के. महाजन थे. विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कन्हैयालाल बेरवाल की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न इस कार्यक्रम में ब्रिगेडियर विकास बहुगुणा, कर्नल ए. के. बेंसला भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन, माल्यार्पण एवं सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम आरम्भ हुआ. 


चरित्र निर्माण एवं जीवन शैली में एनसीसी की अहम् भूमिका  - मेजर जनरल महाजन

मुख्य अतिथि मेजर जनरल ए. के. महाजन ने अपने वक्तव्य में कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता की अकादमिक उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए उन्हें कर्नल की पदवी से सम्मानित होने पर बधाई दी. विश्वविद्यालय की अकादमिक संरचना और उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर जैसे अन्य नामचीन व्यक्तियों की सूची में माननीय कुलपति जी का नाम भी जुड़ गया है जिन्हें कर्नल की उपाधि से नवाज़ा गया है. उन्होंने एनसीसी के कार्यों को व्याख्यायित करते हुए सागर यूनिट के एनसीसी कैडेट्स की राष्ट्रीय प्रतिभागिता और उच्च प्रदर्शन की सराहना की. उन्होंने बताया कि वर्तमान में एनसीसी कैडेट्स की संख्या 17 लाख है और आगे आने वाले समय में यह 25 लाख होने वाली है. एनसीसी विश्व की सबसे बड़ी युवा वालंटियर सेवा संस्था है. आज़ादी के पूर्व एनसीसी को सेकंड लाइन ऑफ़ डिफेन्स के रूप में स्वीकृत किया गया जो आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में सहायक भूमिका निभाती रही है. 1962 के युद्ध के बाद भारतीय थल सेना का विस्तार होना आरम्भ हुआ और इसके बाद एनसीसी पूर्ण रूप से राष्ट्र निर्माण के प्रति प्रतिबद्ध संस्था के रूप में आई. उन्होंने कहा कि देश का भविष्य शिक्षाविदों के हाथों में है और वे अपने कर्त्तव्य का निर्वहन करते हुए राष्ट्र के भविष्य को उज्जवल बना सकते हैं. 


विद्यार्थी जीवन में अनुशासन, सेवा और समर्पण की महती भूमिका- कुलाधिपति

विश्वविद्यालय के कुलाधिपति  कन्हैयालाल बेरवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि मेरे लिए अत्यंत प्रसन्नता और सम्मान की बात है कि मैं कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता को एनसीसी के मानद कर्नल कमांडेंट के रूप में सम्मानित करने के अवसर का साक्षी बन रहा हूँ. यह केवल एक व्यक्तित्व उपलब्धि का उत्सव नहीं है अपितु उनकी उत्कृष्टता, नेतृत्व और सेवा का भी सम्मान है. कुलपति के रूप में प्रो. गुप्ता का कार्यकाल उनकी दूरदर्शी सोच और छात्रों के बीच शैक्षणिक और नेतृत्व कौशल को प्रोत्साहित करने के प्रति उनकी समर्पित प्रतिबद्धता का प्रमाण है. उन्होंने कहा कि डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर ने अभूतपूर्व प्रगति की है. एनसीसी कैडेट्स को अपने प्रशिक्षण और विकास में उत्कृष्टता प्राप्त करने में सक्षम बनाने और प्रोत्साहन में उनकी बड़ी भूमिका है. 

एनसीसी से मिला सम्मान डॉ. सर हरीसिंह गौर के आशीर्वाद का प्रतीक है - कुलगुरु प्रो. नीलिमा गुप्ता



कुलगुरु प्रो. नीलिमा गुप्ता ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि एक बड़ा सम्मान मिलने के अवसर पर इतनी महत्त्वपूर्ण सभा को संबोधित करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. उन्होंने कहा कि मुझे अत्यंत प्रसन्नता और गौरव महसूस हो रहा है कि मुझे राष्ट्रीय कैडेट कोर के मानद कर्नल कमांडेंट का का रैंक प्रदान कर सम्मानित किया जा रहा है. यह सम्मान मेरे लिए महत्वपूर्ण है. उन्होंने इसके लिए भारत की माननीय राष्ट्रपति एवं विश्वविद्यालय की कुलाध्यक्ष  श्रीमती द्रौपदी मुर्मू और रक्षा मंत्रालय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए एनसीसी के महानिदेशक, अतिरिक्त महानिदेशक और सभी समर्पित अधिकारियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया. उन्होंने कहा कि आपका विश्वास और समर्थन अत्यधिक मूल्यवान है, और मैं इस भूमिका को अत्यधिक सम्मान और प्रतिबद्धता के साथ स्वीकार करती हूँ.

उन्होंने कहा कि यह सम्मान केवल मेरा नहीं, बल्कि डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय और डॉ. सर हरीसिंह गौर के आशीर्वाद का प्रतीक है. यह हमारे कुलाधिपति के आत्मीय सहयोग, हमारे शिक्षकों की समर्पण भावना, और हमारे छात्रों की उत्सुकता को भी प्रतिबिंबित करता है. हम सबने मिलकर एक ऐसा वातावरण निर्मित और विकसित किया है जो नेतृत्व, अनुशासन, और उत्कृष्टता को बढ़ावा देता है. हमारे कैडेट्स को प्रतिष्ठित शिविरों जैसे गणतंत्र दिवस शिविर (आरडीसी) और अखिल भारतीय थल सैनिक शिविर (एआईटीएससी) में भाग लेते हुए मार्गदर्शन, समर्थन और प्रोत्साहित करना मेरे लिए सौभाग्य की बात रही है. मुझे अत्यंत गर्व है कि इस वर्ष 2024 में हमारे 6 कैडेट्स का चयन आरडीसी के लिए हुआ, और 4 कैडेट्स एआईटीएससी में चयनित हुए, जहां हमारे मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ निदेशालय ने 'जजिंग डिस्टेंस एंड फील्ड सिग्नल (जेडी एंड एफएस)' इवेंट में 17 निदेशालयों में से चौथा स्थान हासिल किया. इसके अतिरिक्त, हमारे एक कैडेट ने एआईटीएससी में सेवा शूटिंग इवेंट में स्वर्ण पदक भी जीता.

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर में हमारे कैडेट्स को सेना भर्ती की तैयारी में सहायता करने के लिए एक नए बाधा प्रशिक्षण क्षेत्र, शिवाजी ऑब्स्टेकल कोर्स आज शुरू किया जा रहा है. यह एक चुनौतीपूर्ण कोर्स है, जिसमें मानसिक और शारीरिक दृढ़ता दोनों की आवश्यकता होती है. 

मंचस्थ अतिथियों के द्वारा शिवाजी ऑब्सटेकल कोर्स का उदघाटन किया गया. यह एक चुनौतीपूर्ण कोर्स है जिसमें शारीरिक और मानसिक रूप से दृढ़ता के साथ परीक्षण और ट्रेनिंग दी जाती है. यह कोर्स सेना और रक्षा के सभी क्षेत्रों के लिए महत्त्वपूर्ण है. इस कोर्स का संचालन विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के स्टेडियम परिसर से किया जाएगा.  



एनसीसी के एयर विंग की शुरुआत के लिए होंगे प्रयास, नई यूनिट भी शुरू होगी

सम्मान कार्यक्रम के पश्चात सभी अतिथियों ने गोष्ठी कक्ष में मीडिया से संवाद भी किया. इस अवसर कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने एनसीसी के एयर विंग शुरू किये जाने की मांग पर  मेजर जनरल महाजन ने कहा कि निकट भविष्य में सभी तैयारियों एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर को दृष्टिगत रखते हुए इसे शुरू किया जा सकता है. कुलपति ने इस दौरान एनसीसी की अतिरिक्त यूनिट की भी मांग रखी जिससे ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को एनसीसी से जुड़ने का अवसर मिल सके. कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के शिक्षक प्रो. ए डी शर्मा, प्रो. डी के नेमा, प्रो. यू. के. पाटिल, प्रो. अनिल जैन, प्रो. अजीत जायसवाल, प्रो. सुशील काशव, प्रो. दिवाकर राजपूत, प्रो. नवीन कानगो, डॉ. पंकज तिवारी, डॉ. आशुतोष मिश्र, डॉ. रजनीश, डॉ. गौतम प्रसाद, डॉ. राकेश सोनी, डॉ. सुमन पटेल, डॉ. विवेक जायसवाल, उपकुलसचिव सतीश कुमार सहित विश्वविद्यालय के कई शिक्षक, अधिकारी, शोधार्थी, एनसीसी के अधिकारीगण, एनसीसी कैडेट्स एवं सागर शहर के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सम्मानित पत्रकारगण उपस्थित रहे. 



कलपति एवं कुलाधिपति ने गौर समाधि पहुँचकर डॉ. गौर को पुष्पांजलि दी

समारोह के पश्चात विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कन्हैयालाल बेरवाल एवं कुलगुरु प्रो. नीलिमा गुप्ता गौर समाधि पहुँचे और डॉ. गौर की समाधि पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया. इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलानुशासक प्रो. चंदा बेन, प्रभारी कुलसचिव डॉ. एस. पी.उपाध्याय, सुरक्षा अधिकारी प्रो. राजेन्द्र यादव सहित अन्य अधिकारी एवं शिक्षक मौजूद रहे.


___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_____________________


Share:

प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी DEO को सस्पेंड किया सागर कमिश्नर ने

प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी DEO को सस्पेंड किया सागर कमिश्नर ने 


तीनबत्ती न्यूज : 30 अगस्त ,2024

सागर : सागर कमिश्नर डा वीरेंद्र सिंह रावत ने छतरपुर जिले के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी एम के कोटार्य को सस्पेंड कर दिया है। उनके खिलाफ अनेक शिकायते थी।प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी छतरपुर के विरूद्ध प्रेषित शिकायतों की जांच संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा, सागर संभाग सागर तथा संयुक्त संचालक लोक शिक्षण, सागर संभाग सागर से कराई थी।जांच के बाद संयुक्त जांच प्रतिवेदन प्राप्त किया गया और निलंबित किया गया। 



अनेक शिकायते थी डीईओ के खिलाफ

कमिश्नर कार्यालय द्वारा जारी आदेश के मुताबिक संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा, सागर संभाग सागर के प्रतिवेदन अनुसार श्री कोटार्य को वर्ष 2023-24 के प्रश्नपत्रों की प्रिंटिंग में वित्तीय अनियमितता, नियम विरूद्ध प्रश्नपत्र वितरण, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी लवकुशनगर के कार्यकाल के दौरान श्री देवीदीन अहिरवार सहायक शिक्षक खैराकसार के जीपीफए खाते से नियम विरूद्ध राशि आहरण स्वीकृति, अनाधिकृत अनुपस्थित भृत्य श्री अनिल द्विवेदी को नियम से बर्खास्त न करते हुए नियम विरूद्ध निलंबन बहाल प्रक्रिया अपनाकर पेंशन का लाभ दिलाने, मण्डल परीक्षाओं में सीएस/एसीएस की नियुक्तियों में बड़े पैमाने पर नियम विरूद्ध नियुक्तियां, जिले के 39 वरिष्ठ प्राचार्यों को मण्डल परीक्षा के दायित्वों से मुक्त रखकर जूनियर प्रभारी प्राचार्यों से मण्डल के सीएस/एसीएस का कार्य करवाने, जूनियर एवं अचयनित उ.मा.शिक्षक को एपीसी के पद पर नियम विरूद्ध पदस्थ कराने, श्री एम के कोटार्य द्वारा स्वयं की पदोन्नति में नियम विरूद्ध अनुसूचित जाति संवर्ग के आरक्षण का लाभ लेने, उ.श्रे.शि. को पदोन्नति परित्याग करने पर भी क्रमोन्नत वेतनमान का लाभ देने, शिक्षकों को नियम विरूद्ध गैर शिक्षकीय कार्य में अटैच करने, उपरोक्त अनियमितताओं का दोषी पाया गया है।


जांच समिति द्वारा दिये गये अभिमत से सहमत होते हुए श्री एम के कोटार्य, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी, छतरपुर दोषी प्रतीत हो रहे हैं। श्री कोटार्य द्वारा किया गया उक्त कृत्य अपने पदीय दायित्वों के निर्वाहन में लापरवाही, अनुशासनहीनता व स्वेच्छाचारिता का द्योतक होकर म.प्र.. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 (i) (ii) (iii) का उल्लंघन है। अतएव श्री एम. के. कोटार्य, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी को म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम-9 के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में श्री कोटार्य का मुख्यालय कार्यालय संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण, सागर संभाग सागर नियत किया जाता है।


___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_____________________








Share:

Archive