Khuari News : खुरई प्रदेश का वेल प्लांड शहर : पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ▪️ 51 शासकीय आवासों और नवीन पशु चिकित्सालय का लोकार्पण ▪️ खुरई बीजेपी के मंडल की कार्यशाला आयोजित

खुरई प्रदेश का वेल प्लांड शहर : पूर्व मंत्री  भूपेंद्र सिंह

▪️ 51 शासकीय आवासों और नवीन पशु चिकित्सालय का लोकार्पण

▪️ खुरई बीजेपी के मंडल की कार्यशाला आयोजित

तीनबत्ती न्यूज : 29 अगस्त ,2024

खुरई। पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने मप्र गृह निर्माण मंडल एवं अधोसंरचना विकास मंडल की पुर्घनत्वीकरण योजना के तहत खुरई में 11.68 करोड़ की लागत से शासकीय अधिकारियों/कर्मचारियों के लिए निर्मित  51 शासकीय आवासों की कालोनी तथा 1.21 करोड़ की लागत से गूलर रोड खुरई में निर्मित नवीन पशु चिकित्सालय भवन का लोकार्पण किया। इन कार्यों को पूर्व नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने अपने मंत्री कार्यकाल में स्वीकृत किया था। इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि हमने वेल प्लान्ड खुरई, क्लीन खुरई और ग्रीन खुरई बनाने की दिशा में जो काम स्वीकृत किए थे वे निरंतर मूर्त रूप ले रहे हैं।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि हमारा एक प्रयास रहा है कि विकास कार्यों में खुरई को प्राथमिकता मिले और यहां आने वाली हर योजना और उसके तहत होने वाले कार्य ऐसे हों जो प्रदेश में और कहीं न हों। उन्होंने बताया कि आज जिस रीडेंसीफिकेशन प्रोजेक्ट के तहत उच्च गुणवत्ता के आधुनिक 51 आवास लोकार्पित हुए हैं वह  योजना सबसे पहले खुरई नगरपालिका क्षेत्र के लिए मैंने तब स्वीकृत की थी जब मैं नगरीय विकास और आवास मंत्री के दायित्व पर था। पूर्व मंत्री श्री सिंह ने कहा कि सीवर सिस्टम और नगर के सीसी रोडों के निर्माण के लिए 350 करोड़ से जहां काम शुरू हुआ ऐसी पहली  नगरपालिका होने का गौरव खुरई को मिला। उन्होंने बताया कि पशु चिकित्सालय पहले शहर में था, उसे शहर से बाहर बनाया और नगर में रिक्त हुई उस भूमि पर कमर्शियल कॉम्प्लेक्स का निर्माण हुआ।


पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि नगर के भीतर से रेस्ट हाउस बायपास रोड पर बना कर उसकी रिक्त भूमि पर बस स्टैंड बनाया जो रेलवे स्टेशन के करीब होने से जनोपयोगी हो गया। झंडा चौक पर सिविल अस्पताल का भवन कंडम हो चुका था, मरीजों पर छज्जे के हिस्से गिरते थे। अब 100 बिस्तरों का आधुनिक सिविल अस्पताल खुरई में बनाया है जिसका विस्तार दिनों दिन हो रहा है। सिविल अस्पताल से लगी दस एकड़ भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करा कर मेडीकल कॉलेज के लिए आरक्षित किया गया है। इसी प्रकार खुरई तहसील का कार्यालय ठीक वैसा बन रहा है जैसा कि किसी बड़े जिले का कलेक्ट्रेट भवन होता है। वेयर हाउस को नगर से बाहर बना कर उसके स्थान पर किसी महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट का निर्माण भविष्य में होना है। पूर्व मंत्री श्री सिंह ने कहा कि हमने सभी अधोसंरचनात्मक कार्य खुरई में रिडेंसीफिकेशन प्रोजेक्ट के माध्यम से पहले ही स्वीकृत करके आरंभ करा दिए हैं। अब आगे और ज्यादा विकास करने का संकल्प मन में है।

उन्होंने कहा कि खुरई विकास का ऐसा माडल बन चुका है जिसे दिखाने मध्यप्रदेश के सभी नगरपालिका अध्यक्षों व सभी सीएमओ को भ्रमण पर लाया गया और उन्हें बताया गया कि एक अविकसित नगर का बड़े नगर के रूप में व्यवस्थित विकास कैसे किया जाता है। हमने खुरई को वेल प्लान्ड, ग्रीन खुरई, क्लीन खुरई बनाया और अब इसके और समृद्धशाली बनाने की दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं। सभी आवास खुरई एसडीएम श्री रवीश श्रीवास्तव को हेंड ओवर किए गए जो शासकीय कर्मियों को आवंटित करेंगे। उल्लेखनीय है कि यह कवर्ड कैंपस शासकीय आवासीय कालोनी बनाने में जिस लगभग 50 करोड़ रुपए कीमत की भूमि का उपयोग किया गया उसे पूर्वमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने अतिक्रमण से मुक्त कराया था। इस तक पहुंचने का सिंगल रोड अब सीसी टूलेन रोड है। सड़कों के किनारे प्लांटेशन कराया गया है।

ये हुए शामिल

लोकार्पण समारोह में स्वागत भाषण हाऊसिंग बोर्ड के कार्यपालन यंत्री जीएस दुबे ने दिया। एसडीएम श्री रवीश श्रीवास्तव ने आवासों के निर्माण पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में देशराज यादव, श्रीमती नन्ही बाई अहिरवार, अजीत सिंह अजमानी, जयंत सिंह बुंदेला, वीर सिंह यादव, राजेन्द्र सिंह, प्रताप सिंह लोधी, प्रवीण जैन, श्रीमती अर्चना जैन,राहुल चौधरी,जमना अहिरवार, सोनू चंदेल, बलराम यादव, मनोज राय, राजू चंदेल, महेश विश्वकर्मा, सौरभ असाटी, सचिन असाटी, आकाश परिहार, राशिद वेग, डब्बू पटवी, दीपक  नर्वदा सेन, रवीश श्रीवास्तव, श्रीमती मीना कश्यप, यशेवर्धन जी, दुर्गेश सिंह, शेखर श्रीवास्तव, सचिन परते,  उपस्थित रहे।

खुरई विधानसभा क्षेत्र के चारों भाजपा मंडलों की कार्यशाला को पूर्वमंत्री भूपेंद्र सिंह व जिला अध्यक्ष सिरोठिया ने संबोधित किया


विधानसभा क्षेत्र खुरई भाजपा के सदस्यता अभियान में जिले में नंबर वन रहे, इसके लिए पूरी शक्ति से क्षेत्र के चारों भाजपा मंडलों के कार्यकर्ता परिश्रम करें। यह सदस्यता अभियान तकनीक आधारित है। अतः अधिक से अधिक कार्यकर्ता सोशल मीडिया से जुड़ी तकनीक को समझें सीखें, इससे कार्यकर्ताओं के लिए भविष्य में रोजगार के भी रास्ते खुलते हैं। भाजपा के संगठन महापर्व के अंतर्गत चल रहे सदस्यता अभियान हेतु खुरई विधानसभा क्षेत्र  क्रमांक 36 के चारों भाजपा मंडलों की कार्यशाला को संबोधित करते हुए पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने सैकड़ों की संख्या में आए भाजपा कार्यकर्ताओं से यह बात कही।

पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि भाजपा के संस्थापक भारत रत्न स्व पं अटल बिहारी वाजपेयी जी ने कहा था कि भाजपा मात्र दल नहीं है, विचार है। जिसका ध्येय राष्ट्र निर्माण और राष्ट्र सेवा है। भाजपा आज सबसे सशक्त पार्टी बनी है तो अपनी स्पष्ट विचारधारा और जनता के लिए किए गए विकास व कल्याण के कार्यों के बल पर बनी है। उन्होंने कहा कि देश में लोकसभा चुनाव के सर्वश्रेष्ठ शत-प्रतिशत परिणाम मध्यप्रदेश से आए क्योंकि यहां पार्टी संगठन का कार्य मध्यप्रदेश में मजबूत है। संगठन के जितने भी कार्यक्रम हैं वे सर्वाधिक प्रभावी ढंग से मध्यप्रदेश में क्रियान्वित होते हैं।

पूर्व मंत्री श्री सिंह ने कहा कि खुरई में हम सभी ने विकास कार्यों के साथ-साथ भाजपा का संगठन गांव-गांव तक इतना मजबूत किया है कि यहां हर कार्यकर्ता स्वयं प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ता है। विधानसभा क्षेत्र स्तर पर संगठन का ऐसा सशक्तिकरण कम ही विधानसभा क्षेत्रों में देखने को मिलता है। श्री सिंह ने कहा कि आप कितना भी विकास कर लें , विकास की गाथा जनता के बीच कार्यकर्ता ही ले जाता है। जनता के बीच कार्यकर्ता के माध्यम से होने वाले कल्याणकारी योजनाओं के  क्रियान्वयन से भाजपा कार्यकर्ता की अपने क्षेत्र में  इतनी मजबूत स्थिति होती है कि क्षेत्र का मतदाता उसी के कहने पर वोट डालता है और किसी अन्य चीज से विचलित नहीं किया जा सकता। ऐसे सशक्त कार्यकर्ताओं से बना संगठन अभेद्य होता है और उसे चुनाव में कोई नहीं हरा सकता।


पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि यह सोशल मीडिया का युग है और भाजपा कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया के उपयोग में अधिक से अधिक सक्षम होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मोबाइल फोन और संगठन एप से सदस्यता अभियान में अब पहले के बंदी सिस्टम की तरह फर्जी तरीके नहीं अपनाए जा सकेंगे। अब वास्तविक रूप में कम से कम 50 सदस्य बना कर संगठन एप पर दर्ज कराने वाला ही सक्रिय सदस्य बनेगा और यह भी अनिवार्यता है कि सक्रिय सदस्य ही पार्टी के पदों पर रह सकता है। उन्होंने कहा कि पोलिंग बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी बेहद महत्वपूर्ण है। खुरई विधानसभा क्षेत्र का सदस्यता अभियान में नंबर वन आना हम सभी परिश्रम से सुनिश्चित करेंगे। इसके लिए हमें और अधिक संख्या में विशेषज्ञ स्तर की कार्यशालाओं की आवश्यकता होगी तो हम आयोजित करेंगे। श्री सिंह ने खुरई विधानसभा क्षेत्र के चारों मंडलों में शक्ति केंद्र स्तरीय कार्यशालाओं की तिथियां और सदस्यता अभियान के विभिन्न चरणों की जानकारी कार्यकर्ताओं को दी।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने कहा कि खुरई विधानसभा क्षेत्र सबसे पहले कांग्रेस मुक्त होने वाला विधानसभा क्षेत्र है और यहां सर्वाधिक संख्या भाजपा कार्यकर्ताओं की है। इस सदस्यता अभियान में भी खुरई अग्रणी रहेगा। उन्होंने कहा कि 3 सितंबर को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सदस्यता लेंगे और इसके तीन दिनों के भीतर अधिकतम सदस्यता हो जाए तो अच्छा होगा। प्रत्येक पन्ना प्रमुख 5 नये सदस्यों को जोड़े, नव मतदाताओं और  हितग्राहियों को जोड़ने पर विशेष रूप से काम हो। उन्होंने बताया कि की गई गतिविधियों को संगठन एप पर दर्ज किए बिना ऐसी गतिविधियां शून्य ही मानी जाएंगी अतः एप पर फीडिंग का ध्यान रखा जाए। फील्ड में जितनी सक्रियता हो उतनी ही मोबाइल पर फीडिंग में सक्रियता बरतना जरूरी है। उन्होंने बताया कि कीपैड मोबाइल से भी सदस्यता संभव है। ऐसे मोबाइल पर आया मैसेज किसी अन्य के स्मार्टफोन पर ट्रांसफर करके उसके डिटेल के साथ फीडिंग संभव है। उन्होंने कहा कि शक्ति केंद्र स्तरीय कार्यशाला में एक सक्रिय कार्यकर्ता और एक तकनीकी सक्षम कार्यकर्ता की उपस्थिति रहे।

ये हुए शामिल

कार्यशाला को पार्षद बलराम यादव ने भी संबोधित किया। कार्यशाला के मंच पर  देशराज सिंह यादव, धर्मेन्द्र सिंह, विनोद राजहंस,गौरव सिरोठिया, नरेंद्र द्विवेदी, डेलन सिंह, ठाकुरदास, बलवीर सिंह, प्रताप सिंह, लोधी, देवेंद्र यादव,उदयभान सिंह, सुरेंद्र सिंह, महेन्द्र सिंह यादव, प्रवीण जैन, सौरभ नेमा, नरेश बौद्ध, ऋषभ राय, निर्मल राज, हरिशंकर कुशवाहा, राजपाल सिंह राजपूत, जगदीश अहिरवार, राहुल सिंह राजपूत, भूपेन्द्र लोधी, रामकुमार बघेल, प्रताप सिंह लोधी, भीकम अहिरवार, कृपाल सिंह, गोलू राय, हरपाल सिंह, नारायण सिंह मुकद्दम, कुलदीप राय, अजय राजपूत, सचिन साहू, विनोद लोधी राना जू बुंदेला, नीतिराज पटेल, वीर सिंह यादव, इशाक खान, जयंत सिंह बुंदेला, गोविंद सिंह,उपेंन्द्र राजपूत, अंशुल परिहार, जानी यादव शामिल रहे।


___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_____________________


Share:

Sagar News: जिन ब्रांचों में छात्र नही उनकी जगह दूसरी ब्रांच खोले: मंत्री इंदर सिंह परमार ▪️ इंजीनियरिंग कालेज के बोर्ड की बैठक ▪️उच्च शिक्षा मंत्री ने सागर संभाग के कालेजों की समीक्षा की

Sagar News: जिन ब्रांचों में छात्र नही उनकी जगह दूसरी ब्रांच खोले: मंत्री इंदर सिंह परमार

▪️ इंजीनियरिंग कालेज के बोर्ड की बैठक

▪️उच्च शिक्षा मंत्री ने सागर संभाग के कालेजों की समीक्षा की

तीनबत्ती न्यूज : 29 अगस्त ,2024

सागरतकनीकी शिक्षा, उच्च शिक्षा एवं आयुष विभाग मंत्री इंदर सिंह परमार की अध्यक्षता में इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग महाविद्यालय  स्वशासी निकाय की 23 वीं बैठक संपन्न हुई। बैठक में  मंत्री श्री परमार द्वारा कॉर्पस फंड के युक्तियुकरण का प्रस्ताव शासन को भेजने का निर्देश दिया । उन्होने बारिश का पानी रोकने तालाब बनवाने, संस्था की जमीन का सीमांकन कराने, बाउंड्री वॉल बनाने, जिन ब्रांचों में प्रवेश नहीं हो रहे है उन ब्रांचों के स्थान पर अन्य ब्रांच खोलने का प्रस्ताव बनाने एवं आई. टी. ब्रांच में पद निर्मित करने संबंधी प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिए।


बैठक के प्रारंभ में महाविद्यालय परिसर में सरस्वती मां की प्रतिमा का अनावरण किया गया। इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग महाविद्यालय की स्वशासी निकाय की 23 वीं बैठक एवं संचालक मंडल की 6 वीं बैठक मंत्री इंदर
 सिंह परमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। स अवसर पर सांसद डॉ श्रीमती लता बानखेडे , सागर विद्यायक शैलेन्द्र जैन, नरयावली विद्यायक प्रदीप लारिया सहित स्वशासी निकाय एवं संचालक मंडल के सदस्य डां. एच. के. मिश्रा प्राध्यापक, डां. अनिल कोरी प्राध्यापक, डां.एस.डी.शर्मा, डां. एस.के. भट्ट एवं विभाग के वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित हुए।


बैठक का संचालन संस्था के प्राचार्य डॉ.अनुराग त्रिवेदी ने किया। सर्व प्रथम बैठक में शासी निकाय की 22 वीं बैठक का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। उसके बाद संस्था के स्वशासी निकाय का अनुमानित आय-व्यय का  4 करोड 76 लाख रुपये का व्यय पारित किया गया।
ये निर्णय लिए बोर्ड ने
प्रमुख पारित प्रस्तावों में वर्ष 22-23 की ऑडिट रिपोर्ट का अनुमोदन, क्रिप्स से बेवसाइड संधारण किये जाने के एम.ओ.यू. का अनुमोदन इस निर्देश के साथ कि संस्था द्वारा आगे से स्वयं यह कार्य कराया जावे, संस्था के प्राध्यापकों चार सहायक प्राध्यापकों को कैश के तहत उन्नत वेतनमान प्रदान किये जाने का अनुमोदन हुआ, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को वर्दी देने के प्रस्ताव का अनुमोदन, श्री रोहित सेन कर्मशाला निर्देशक का संविलयन कराने संबंधी आगामी कार्यवाही का अनुमोदन , भवन निर्माण मरम्मत एवं रिफर्विशमेंट मद से 79.93 लाख की राशि स्वीकृत हुई,  उपकरणों के क्रय उन्नयन, मरम्मत एवं कैलीब्रेशन के मद में 76.64 लाख रुपये स्वीकृत किये गये, स्मार्ट क्लास रूम, पुस्तकालय, फर्नीचर का कय एवं मरम्मत मद में 80.15 लाख रुपये स्वीकृत हुए, संस्था की सुरक्षा के कार्य हेतु .58.50 लाख रुपये स्वीकृत हुए, साफ-सफाई हेतु लगभग 17 लाख रुपये स्वीकृत, अन्य आकस्मिक कार्याे हेतु  22.05 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक के पश्चात मंत्री श्री परमार ने महाविद्यालय परिसर का भ्रमण भी किया।

महाविद्यालय परिसर में किया पौधारोपण
एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत मंत्री श्री परमार ने मोलश्री का पौधारोपण किया तथा उसे संरक्षित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया ने भी पौधारोपण किया। इस दौरान कॉलेज प्रोफेसर और स्टॉफ भी मौजूद था।


 

सागर संभाग के महाविद्यालयों की समीक्षा बैठक संपन्न
 उच्च शिक्षा शिक्षा एवं आयुष विभाग मंत्री श् इंदर सिंह परमार की अध्यक्षता में सागर संभाग के सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों की बैठक संपन्न हुई।  उन्होंने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य छात्र का समग्र विकास करना है साथ ही पुरुषार्थ तथा परिश्रम की भारतीय शिक्षा परंपरा को जीवंत रखना है इसके लिए विद्यावन जैसे अभियान चलाए जा रहे हैं जो विद्यार्थियों को प्रकृति के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का माध्यम देते हैं। 
समीक्षा बैठक में उन्होंने महाविद्यालयों के प्राचार्यों से कहा कि शिक्षा समर्पण का क्षेत्र है , सभी अपने महाविद्यालय में बेहतर से बेहतर कार्य करें साथ ही नवीन प्रवेश के विषय को गंभीरता से लें। उन्होंने कहा है कि छात्र-छात्राओं की काउंसलिंग बहुत आवश्यक है। उन्हें शिक्षा के विभिन्न आयामों से अवगत कराएं, नए पाठ्यक्रमों के संबंध में जानकारी दें साथ ही उचित मार्गदर्शन दें तथा उन्हें मोटिवेट करें। उन्होंने कहा कि आज के विद्यार्थी बहुत सजग हैं, जरूरत है तो उन्हें सही समय पर उचित मार्गदर्शन मिलने की।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस जैसे महाविद्यालयों में नवीन पाठ्यक्रमों , प्रोफेशनल कोर्स के साथ-साथ सेल्स फाइनेंसिंग कोर्स भी उपलब्ध हैं , विद्यार्थियों को उनके बारे में सही जानकारी मिले, ऐसी व्यवस्था करें। बैठक में उन्होंने संभाग के सभी जिलों सागर, दमोह टीकमगढ़ , पन्ना, छतरपुर निवाड़ी के लीड प्राचार्यों से विस्तृत चर्चा की तथा उनकी संस्थाओं में विभिन्न संकायों से संबंधित बच्चों के प्रवेश तथा उपस्थित आदि की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में इस प्रकार से कार्य किए जाएं जिससे कि विद्यार्थियों को सभी विकल्पों की जानकारी रहे। सभी प्राचार्य तथा शिक्षक पोर्टल फ्रेंडली रहें। समय-समय पर जो आवश्यकता हो उसके अनुसार स्वयं को अपडेटेड रखें। मंत्री श्री परमार ने ने ऐसे महाविद्यालय जहां पिछले वर्ष की तुलना में कम प्रवेश दर्ज किए गए हैं उन विद्यालयों से स्थिति का कारण जाना तथा और प्रयास करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर आयुक्त उच्च शिक्षा निशांत बरबडे, उच्च शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी तथा सागर संभाग के सभी जिलों के लीड प्राचार्य और प्राचार्य उपस्थित थे।

उच्च शिक्षा मंत्री श्री परमार ने पूर्व ग्रंत्री भूपेंद्र सिंह से की सौजन्य भेंट


मध्यप्रदेश शासन के उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष विभाग के मंत्री इंदरसिंह परमार ने पूर्व गृहमंत्री विधायक  भूपेन्द्र सिंह के निवास पर सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर सांसद डॉ श्रीमती लता वानखेड़े और विधायक श्री शैलेन्द्र जैन भी उपस्थित थे।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_____________________







Share:

नव जागृति गणेश समिति की टोली ने फोड़ी माखन मटकी: मंत्री गोविंद राजपूत, विधायक शैलेंद्र जैन ने बांटे विजेताओं को पुरस्कार

नव जागृति गणेश समिति की टोली ने फोड़ी माखन मटकी: मंत्री गोविंद राजपूत, विधायक शैलेंद्र  जैन ने बांटे विजेताओं को पुरस्कार


तीनबत्ती न्यूज : 28 अगस्त ,2024

सागर। लगातार 13 वर्षों से सागर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर आयोजित की जा रही मटकी फोड़ प्रतियोगिता 2024 भव्यता के साथ संपन्न हुई। जिसमें केशवगंज वार्ड की नव जागृति गणेश समिति विजेता बनी ।प्रतियोगिता में 13 टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के पहले राउंड में ही 8 वे नंबर नव जागृति गणेश समिति द्वारा मटकी फोड़कर प्रतियोगिता जीती।आयोजन में लोगों के बीच बहुत ही उत्साह का माहोल था और सारा क्षेत्र जय कन्हैया लाल के जयकारों  से गूंज रहा था।

यह भी पढ़ेSagar News : स्कूल में शिक्षिका से शिक्षक पति ने की मारपीट: शिक्षक पति–पत्नी के हंगामे के बाद बच्चो ने लगाया स्कूल में ताला

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे  कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने विधायक जैन के इस कार्यक्रम की तारीफ की और कहा कि इस तरह के गैर राजनैतिक कार्यक्रम समाज के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। तीन बत्ती पर लोग घरों के उपर से,सड़क के डिवाइडर और इधर उधर से कार्यक्रम का लुत्फ उठा रहे थे।


विधायक जैन द्वारा आगंतुकों को माखन मिश्री और पंजीरी का प्रसाद भी वितरित कराया गया। जैसे ही नव जागृति गणेश समिति द्वारा मटकी फोड़ी गई पूरा क्षेत्र में आतिशबाजी शुरू हो गई। मंत्री गोविंद राजपूत, विधायक शैलेंद्र जैन, भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया कार्यक्रम के संयोजक निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने विजेता टीम को कप 31 हजार रुपए की राशि प्रदान की।

National Highway 44: राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर गड्ढे,सड़क की हालत खराब : कमिश्नर ने सुधार कार्य के दिए निर्देश

ये हुए शामिल

आयोजन मेमुख्य रूप से  प्रदेश मंत्री प्रभुदयाल पटेल, पूर्व सपा प्रदेश अध्यक्ष गौरी सिंह यादव,सुनील जी देव,अरविंद हरदीकर श्याम तिवारी, जगन्नाथ गुरैया,धर्मेंद्र खटीक, जिनेश साहू,श्रीकांत जैन,विक्रम सोनी, मनीष चौबे, रीतेश मिश्रा, शैलेंद्र श्रीवास्तव,कैलाश गुप्ता,राजेश त्रिवेदी,अमित बैसाखिया, राहुल वैद्य ,विकास केसरवानी, निखिल अहिरवार, प्रासुख जैन,नीलेश जैन, पराग बजाज,अंशुल गुप्ता,शरद मोहन दुबे, राहुल अहिरवार, सुषमा यादव, पप्पू फुसकेले, डब्बू साहू,प्रभु दयाल साहू,सुमित यादव,पराग जैन,कृष्ण कुमार पटेल, डा दसरथ मालवीय, डा पवन ठाकुर, डा नीलेंद्र राजपूत सहित नगर के गणमान्य जन उपस्थित रहे।


___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_____________________







Share:

Sagar News : स्कूल में शिक्षिका से शिक्षक पति ने की मारपीट: शिक्षक पति–पत्नी के हंगामे के बाद बच्चो ने लगाया स्कूल में ताला

Sagar News : स्कूल में शिक्षिका से शिक्षक पति ने की मारपीट: शिक्षक पति–पत्नी के हंगामे के बाद बच्चो ने लगाया स्कूल में ताला 


तीनबत्ती न्यूज : 28 अगस्त ,2024

सागर : मध्यप्रदेश के सागर जिले में स्कूली शिक्षा के हाल बुरे है। कही टीचर शराब पीकर आते है तो कई स्कूलों में शिक्षक गैरहाजिर मिलते है। निरंकुश व्यवस्था की एक तस्वीर सागर जिले के खुरई  सब्दा गांव के प्राथमिक स्कूल की सामने आई है। इस स्कूल की शिक्षिका से उसके शिक्षक पति ने मारपीट कर दी। घटना के कुछ देर बाद दोनो चले गए। स्कूल का ताला बच्चो ने लगाया। सब्दा स्कूल में एक मात्र टीचर है। घटना के बाद से छात्र भयभीत बने हैं।

यह भी पढ़े Sagar News: शराब पीकर स्कूल जाने वाला शिक्षक सस्पेंड : गेरहाजिर शिक्षक को नोटिस

दोपहर का मामला : पति पहुंचा स्कूल

जानकारी के अनुसार सब्दा गांव के प्राथमिक स्कूल में पदस्थ शिक्षिका श्री मति चंदा कोरी रोजाना की तरह बुधवार की सुबह करीब 11 बजे स्कूल पहुंची। इस स्कूल वे एक मात्र टीचर है। थोड़ी देर बाद उनके शिक्षक पति नारायण कोरी भी स्कूल पहुंच गए। इसी बीच शिक्षिका की अपने शिक्षक पति से बहस चालू हो गई। जब बहस ज्यादा बढ़ गई तो पति ने अपनी शिक्षिका पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी। बताया जाता है कि खुरई क्षेत्र की माध्यमिक स्कूल में पदस्थ रहे उनके पति नारायण कोरी सस्पेंड चल रहे है। 

टीचर निकली स्कूटी से : बच्चो के भरोसे छोड़ा स्कूल

विवाद के कुछ देर बाद शिक्षिका चंदा कोरी अपनी स्कूटी और सपेंड शिक्षक नारायण कोरीअपनी बाइक पर स्कूल में छोड़कर निकल गए। स्कूल से जाने के करीब डेढ़ घंटे बाद दोनों वापस आए और शिक्षिका ने बच्चों से कहा कि मध्याह्न भोजन करने के बाद स्कूल में ताला लगाकर घर चले जाना।

यह भी पढ़ेSagar: महिला बाल विकास विभाग के बाबू को सजा : ऑगनबाड़ी दीदी की नौकरी दिलाने एवज में रिश्वत लेते पकड़ा था लोकायुक्त पुलिस ने


घटना के बाद स्कूल में मौजूद बच्चे डरे-सहमे हैं। बुधवार को स्कूल में कुल दर्ज 25 में से 12 बच्चे स्कूल आए। छात्र–छात्राओ ने बताया कि मैडम स्कूल में पढ़ा रही थीं, तभी उनके पति स्कूल आए और मैडम के साथ मारपीट करने लगे। इसके बाद दोनों चले गए ।घटना के करीब डेढ़ घंटे बाद शिक्षक-शिक्षिका वापस आए और बोलने लगे कि खाना खाने के बाद स्कूल बंद कर देना। इसके बाद बच्चों ने स्कूल में ताला लगा दिया और घर चले गए।

पढ़ाई हो रही प्रभावित

वहीं अभिभावक हरि बाई ने बताया कि शिक्षिका के पति आए दिन उनको परेशान करते हैं और मारपीट भी करते हैं। इन दोनों के विवाद के कारण बच्चे भी परेशान हो रहे हैं। बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। हरि बाई ने बताया कि 18 जून को स्कूल प्रवेश उत्सव कार्यक्रम के दौरान भी शिक्षिका के पति ने उससे स्कूल में मारपीट की थी। इस घटना से बच्चे इतने डरे और सहमे हुए थे कि अगले दिन बच्चे स्कूल ही नहीं आए।

यह भी पढ़ेNational Highway 44: राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर गड्ढे,सड़क की हालत खराब : कमिश्नर ने सुधार कार्य के दिए निर्देश

शिक्षिक को हटाने की कार्रवाई होगी

खुरई बीआरसी लोकमान चौधरी ने बताया कि पूरे मामले की जानकारी डीईओ, डीपीसी, बीईओ के अलावा संकुल प्राचार्य को पत्र के माध्यम से भेजी गई है। इस मामले में संकुल प्राचार्य से चर्चा भी की गई है। शिक्षिका को सब्दा गांव से हटाने की कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत की गई है। संभवतः गुरुवार कोउन्हें स्कूल से हटा दिया जाएगा।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_____________________







Share:

National Highway 44: राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर गड्ढे,सड़क की हालत खराब : कमिश्नर ने सुधार कार्य के दिए निर्देश

National Highway 44:  राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर गड्ढे,सड़क की हालत खराब : कमिश्नर ने सुधार कार्य के दिए निर्देश 

तीनबत्ती न्यूज : 28 अगस्त ,2024

सागरराष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 44 (
National Highway 44 ) की हालत बदतर है।  सागर जिले के हिस्से की करीब 140 किलोमीटर लंबी सड़क पर  बड़े बड़े गड्ढे हो गए है। नेशनल हाइवे की दशा सुधारने को लेकर कमिश्नर और कलेक्टर कई पत्र लिख चुके है। घटना दुर्घटनाएं भी हो रही है। उधर टोल प्लाजा
 पर टैक्स भी वसूला जा रहा है । लेकिन एनएचएआई सबंधित ठेकेदार कम्पनी से सड़क नही सुधरवा पा रही है। सागर भांग के कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने एक बार फिर से राष्ट्रीय राजमार्ग 44 का सुधार कार्य तत्काल शुरू करने के निर्देश ने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को दिए है।




कमिश्नर – कलेक्टर लिख चुके है कई पत्र

सड़क की बदतर हालत को लेकर संभागायुक्त डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत द्वारा पूर्व में क्षेत्रीय अधिकारी राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण जबलपुर को पत्र लिखकर एवं इसके पूर्व कलेक्टर सागर  द्वारा बार-बार पत्राचार किये जाने के वाबजूद  सुधार कार्य शुरू नही हुआ। पत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-44 मालथौन टोलबूथ से तीतरपानी टोलबूथ कुल दूरी 150 कि.मी. में मार्ग क्षतिग्रस्त होने, उसमें जगह-जगह गढ्‌ढे आदि होने से वर्षाकाल में संभावित दुर्घटनाओं के बारे में अवगत कराते हुए उसमें सुधार कराये जाने हेतु लेख किया गया, किन्तु सुधार कार्य न होने की स्थिति में डॉ. रावत द्वारा 27 अगस्त को राष्ट्रीय राजमार्ग के आधिकारियों, प्रबंधक तकनीकी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण श्री अनुपम कुरेले, सीनियर जनरल मैनेजर आईआरबी टोल वे श्री सिंह एवं इंसीडेन्ट मैनेजर आईआरबी टोल-वे श्री डी एन तिरोरी के साथ बैठक एवं सुधार कार्यों की समीक्षा की गई।






10 दिन में सुधारने की बनी योजना

संभागायुक्त डॉ. रावत द्वारा निर्देशित किया गया कि उक्त मार्ग को तत्काल दुरूस्त किया जावे। इस दौरान एन.एच के अधिकारियों, प्रबंधक तकनीकी द्वारा बताया गया कि वर्तमान में 8 टीमें विशेष तौर पर सागर क्षेत्र के राजमार्ग के सुधारीकरण, अनुरक्षण के लिए लगाई गईं हैं। इन टीमों के कार्यों का निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण प्रतिदिन किया जा रहा है। सीनियर जनरल मैनेजर टोल-वे द्वारा आश्वासन दिया गया कि उक्त मार्ग के सुधार हेतु नियमित रूप से कार्य किया जावेगा। उन्होनें बताया कि आगामी 10 दिवस के भीतर गढ़ढों को चिन्हित कर उन्हें भरने की योजना तैयार की जा रही है, इस पर कार्य भी प्रारंभ हो गया है।

यह भी पढ़े उपयंत्री, प्रभारी सहायक यंत्री जनपद पंचायत को सस्पेंड किया कमिश्नर ने

इंसीडेन्ट मैनेजर द्वारा बताया गया कि आईआरबी के द्वारा अपना 120 टीपीएच स्तर का हॉटमिक्स प्लॉट समानुपर, जिला-सागर में स्थापित किया जा चुका है, आगामी 05 सितम्बर से प्लांट पर कार्य प्रारंभ हो जावेगा जिससे मार्ग में सुधार को गति मिलेगी।
संभागायुक्त डॉ. रावत ने एन.एच. के अधिकारियों को उक्त मार्ग के वांछित कार्यों को तत्काल पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए। डॉ रावत ने निर्देश दिए की सुधार कार्य के साथ-साथ राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर गौवंश एवं अन्य पशुओं के विचारण को रोकने के लिए भी राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराए जिससे कहीं भी किसी भी प्रकार की दुर्घटना घटित न हो।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_____________________






Share:

Archive