Sagar News : प्रसूता को नही छोड़ा अस्पताल जननी एक्सप्रेस ने : वाहन चालक की सेवा समाप्त : आटो रिक्शा में हुई थी डिलेवरी

Sagar News : प्रसूता को नही छोड़ा अस्पताल जननी एक्सप्रेस ने : वाहन चालक की सेवा समाप्त : आटो रिक्शा में हुई थी डिलेवरी



तीनबत्ती न्यूज :   28 अगस्त 2024

सागर
:  सागर जिले में जननी एक्सप्रेस सेवा की लापरवाही की अनेक शिकायते और मामले सामने आ रहे है। एक मामले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरी द्वारा बताया कि 25 अगस्त 2024 को समाचार पत्र में प्रकाशित समाचार में दिनाकं 24 अगस्त को नरयावली निवासी भैयालाल आदिवासी की पत्नि को प्रसव पीड़ा होने पर 108 को फोन लगाया जननी एक्सप्रेस कुछ समय बाद पहुँची और वाहन चालक दूसरे कॉल पर जाने का कह कर चला गया। भैयालाल आदिवासी ने पत्नि को ऑटो से अस्पताल लाते समय रास्ते में ही ऑटो में प्रसव होने के पश्चात प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जरुआखेड़ा में भर्ती कराया। जिसमे बताया गया कि जच्चा बच्चा स्वथ्य हैं।


उक्त संबंध में जिला प्रबंधक 108 जेएईएस सागर को जननी एक्सप्रेस नरयावली के वाहन चालक के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही हेतु नोटिस जारी किया गया। जेएईएस कम्पनी भोपाल द्वारा जननी एक्सप्रेस नरयावली के वाहन चालक सुवाय शिव को तत्काल सेवा से बरखास्त कर दिया।
डॉ. ममता तिमोरी ने कहा कि प्रसूताओं को सुरक्षा प्रदान कराना हमारा दायित्व हैं। जिला प्रबंधक 108 जेएईएस सागर को निर्देश दिये कि इस प्रकार की घोर लापरवाही भविष्य में न हो और समस्त 108 स्टॉफ इस सबंध में सूचित करें।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_____________________







Share:

Sagar News: शराब पीकर स्कूल जाने वाला शिक्षक सस्पेंड : गेरहाजिर शिक्षक को नोटिस

Sagar  News: शराब पीकर स्कूल जाने वाला शिक्षक सस्पेंड : गेरहाजिर शिक्षक को नोटिस


तीनबत्ती न्यूज : 28 अगस्त 2024
सागर
: सागर जिले के बीना विकासखंड के शास०प्राथमिक शाला परसौरा सहायक शिक्षक श्री रामकिशोर दुबे के द्वारा शराब का सेवन कर संस्था में अनियमित रूप से उपस्थित होने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित किया।


शराब पीकर स्कूल आता था शिक्षक

सहायक शिक्षक रामकिशोर दुबे विरूद्ध शिकायत के आधार पर विकास खण्ड स्रोत समन्वयक, जनपद शिक्षा केन्द्र, बी.ए.सी.एवं जनशिक्षक के द्वारा संस्था का आकस्मिक निरीक्षण कर कार्यालय जनपद शिक्षा केन्द्र के माध्यम से प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया था। जाँच में श्री दुबे के द्वारा शराब का सेवन कर संस्था में अनियमित रूप से उपस्थित होना पाया गया एवं संस्था के छात्र/छात्राओं को अध्यापन कार्य नहीं कराया जाना, दैनिक दैनंदिनी तैयार नहीं की जाना, सस्था में एफ.एल.एन.की समय सारिणी तैयार नहीं की जाना, संस्था में साफ सफाई नहीं पाई जाना, संस्था भवन के कक्षों में अनावश्यक एवं गैर शिक्षकीय सामग्री पाई जाना एवं निरीक्षण के दौरान दिनांक 09.08.2024 से 12.08.2024 तक बिना सूचना के चना के अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित होना पाया गया।

उनका उक्त कृत्य गंभीर कदाचरण, स्वैच्छाचारिता, शिक्षकीय गरिमा के प्रतिकूल होने के साथ ही म.प्र. सिविल सेवा (आचरण) नियम का उल्लंघन है। म०प्र० सिविल सेवा नियम के तहत श्री रामकिशोर दुबे को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

 संविदा शिक्षक को दिया नोटिस

बीना विकासखंड के शास. प्राथमिक शाला परसौरा के संविदा शिक्षक वर्ग - 3 श्री अनुरुद्ध सिंह चंदेल का संस्था में नियमित रूप से उपस्थित न होना एवं संस्था में अव्यवस्था का होना पाया गया जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने कारण बताओ नोटिस दिया।

उल्लेखनीय है कि श्री सोनू राय, अध्यक्ष, शाला प्रबंध समिति, शासकीय प्राथमिक शाला परसौरा एवं अन्य ग्रामवासियों द्वारा लिखित शिकायत के आधार पर विकासखण्ड स्रोत समन्वयक, बी.ए.सी. एवं जनशिक्षक, द्वारा संस्था का आकस्मिक निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान, शिकायत की जाँच की गई।

यह भी पढ़ेउपयंत्री, प्रभारी सहायक यंत्री जनपद पंचायत को सस्पेंड किया कमिश्नर ने

जाँच प्रतिवेदन में पाया गया कि श्री चंदेल संस्था में नियमित उपस्थित नहीं रहते थे, कक्षा 01 से 05 तक की शाला की समय सारिणी तैयार नहीं पाई गई। दैनिक दैनंदिनी तैयार नहीं की गई। एफ.एल.एन. एवं एन.ए.एस. की कोई तैयारी नहीं की गई। शाला परिसर में अत्यधिक गंदगी पाई गई। शाला भवन के कक्षों में अनावश्यक गैर शैक्षणिक सामग्री पाई गई।

श्री चंदेल का उक्त कृत्य, गंभीर कदाचरण, स्वैच्छाचारिता, संविदा शर्ताे का उल्लंघन किया जाना पाया गया है। संविदा शर्ताे के अधीन उनके विरूद्ध कठोर / सेवा समाप्ति की कार्यवाही प्रस्तावित की गई है। इस संबंध में श्री चंदेल से 7 दिवस के भीतर प्रतिउत्तर प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया। उक्त के संबंध में संतोषजनक प्रतिउत्तर न दे पाने की स्थिति में प्रस्तावित कार्यवाही की जाएगी।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_____________________






Share:

गढ़ाकोटा, मकरोनिया और मुंगावली नगर पालिका में सीएमओ की पदस्थापना

गढ़ाकोटा, मकरोनिया और मुंगावली नगर पालिका में सीएमओ की पदस्थापना 


तीनबत्ती न्यूज : 28 अगस्त ,2024
भोपाल : नगरीय विकास और आवास विभाग ने मध्यप्रदेश की गढ़ाकोटा , मकरोनिया और मुंगावली नगर पालिका में सीएमओ की नवीन पदस्थापना के आदेश जारी किए है। 


देखे : सूची 



___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_____________________



Share:

मटकी फोड़ प्रतियोगिता : माखन मटकी फोड़ेंगे गोविंदा की 12 टोलिया :विधायक शैलेंद्र जैन कर रहे है 13 साल से आयोजन

 मटकी फोड़ प्रतियोगिता : माखन मटकी फोड़ेंगे गोविंदा की 12 टोलिया: विधायक शैलेंद्र जैन कर रहे है 13 साल से आयोजन



तीनबत्ती न्यूज : 27 अगस्त ,2024

सागर। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर सागर विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा विगत 13 वर्षों से भव्य मटकी फोड़ प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया जा रहा है इस वर्ष भी आयोजन के लिए भव्य तैयारियां की गई है स्थाई पहचान बना चुके इस भव्य आयोजन का सागर वासियों को साल भर इंतजार रहता है जिसके अनुरूप आयोजन को अधिक भव्य रूप प्रदान करने आयोजन समिति प्रयास करती है।विधायक व आयोजक शैलेंद्र कुमार जैन ने आयोजन में आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था, एम्बुलेंस आदि आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु आयोजन समिति को निर्देशित किया।  कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने बताया कि मटकी फोड़ प्रतियोगिता 2024 आज 28 अगस्त बुधवार को शाम 05 

बजें से म्युनिसिपल स्कूल प्रांगड़ पर आयोजित की जाएगी आयोजन के दौरान महिलाओं बुजुर्गो को बैठने की पृथक व्यवस्था रहेगी आयोजन में शामिल श्रद्धालुओं को प्रसाद स्वरूप स्वादिष्ट पंचामृत वितरित किया जाएगा। 

प्रतियोगिता में नगर की 12 टीमों का चयन किया गया है जिसमें विजेता टीम को नगद 31000 रु की राशि व ट्राफी प्रदान की जाएगी व शेष सभी टीमों को सांत्वना पुरस्कार भेंट किए जाएंगे। 

प्रतियोगिता  के आयोजक व विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने समस्त सागर वासियों से भव्य आयोजन में सपरिवार शामिल होने का आग्रह किया है।

आयोजन स्थल पर प्रभारी व नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने तैयारियों की समीक्षा की व आवश्यक दिशा निर्देश दिए साथ ही समिति सदस्यों से प्राण प्रण से जुटकर आयोजन को भव्य रूप से सफल बनाने का आग्रह किया इस दौरान जगन्नाथ गुरैया, रीतेश मिश्रा,पराग बजाज,धर्मेंद्र खटीक,प्रासुक जैन,विशाल खटीक,देवेंद्र अहिरवार,श्रीकांत जैन गौरव नामदेव सहित समिति सदस्य उपस्थित रहें।



Share:

मकरोनिया नगरपालिका करे 2 साल में पानी की व्यवस्था : 6 करोड़ रुपए वसूलना है नगर निगम सागर को ▪️ एक लाख के भीतर के कामों के टेंडर एक हफ्ते में हो ▪️नगर निगम परिषद के सम्मेलन में हुए अनेक निर्णय

मकरोनिया नगरपालिका करे 2 साल में पानी की व्यवस्था : 6 करोड़ रुपए वसूलना है नगर निगम सागर को

▪️ एक लाख के भीतर के कामों के टेंडर एक हफ्ते में हो

▪️नगर निगम परिषद के सम्मेलन में हुए अनेक निर्णय


तीनबत्ती न्यूज : 27 अगस्त ,2024

सागरनगर निगम परिषद का साधारण सम्मेलन निगमाध्यक्ष वृन्दावन अहिरवार की अध्यक्षता में सांसद श्रीमती लता बानखेड़े, विधायक  शैलेन्द्र जैन, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी,निगमायुक्त राजकुमार खत्री एवं पार्षदों की उपस्थिति में आयोजित किया गया।  सम्मेलन में जोरदार हंगामा भी हुआ। इसके बीच अनेक निर्णय हुए और पार्षदों की समस्याओं को भी सुना गया। कुछ मुद्दों पर निगमायुक्त को सफाई भी देनी सम्मेलन में  सांसद लता बानखेड़े, विधायक शैलेन्द्र जैन एवं नगर निगम आयुक्त  राजकुमार खत्री का महापौर श्रीमति संगीता सुशील तिवारी एवं पार्षदों ने पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया।

_____________

यह भी पढ़े नगर निगम सम्मेलन में निगमाध्यक्ष और बीजेपी पार्षदों के बीच जमकर बहस : सांसद– विधायक की मोजूदगी में ▪️ सत्ताधारी बीजेपी पार्षदों के हंगामे के चलते कांग्रेस पार्षदों ने किया बहिष्कार

_____________


साहुकार लाइसेंस शुल्क निर्धारित

बहस के बाद साहूकार लायसेंस के लिये 5 लाख रूपये की गारंटी और 5 हजार रूपये लायसंेस फीस निर्धारित करने का निर्णय लिया गया। टाटा एवं सीवर प्रोजेक्ट के अंतर्गत किये जा रहे कार्यो के संबंध में चर्चा की गई जिसमें पार्षदों ने टाटा एवं सीवर के कार्यो के कारण जनता को हो रही परेशानी के संबंध में अपनी आपत्ति दर्ज करायी। निगमाध्यक्ष वृृन्दावन अहिरवार ने कहा कि जनता की परेशानी को देखते हुये परिषद निर्णय लेती है कि 7 दिवस के अंदर टाटा एवं सीवर के अधिकारी वार्ड पार्षदों से मिलकर उनके वार्ड में समस्याओं का निराकरण करेंगे उसके बाद टाटा एवं सीवर के कार्यो के संबंध में विशेष सम्मेलन आहूत किया जायेगा। बाघराज वार्ड स्थित राजघाट चौराहे का नामकरण ‘‘ भगवान लव-कुश जी ’’ के नाम से नामकरण करने एवं कबीर धाम के सामने कबीर स्तम्भ का निर्माण एवं नामकरण के संबंध में चर्चा उपरांत स्वीकृति प्रदान की गई। 

मकरोनिया नगर पालिका पेयजल सप्लाई का मामला : वसूले बकाया राशि

मकरोनियॉं नगर पालिका को आगामी 2 वर्षो में स्वयं के जल स्त्रोत तैयार करने के संबंध में नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने कहा कि मकरोनियॉं क्षेत्र बढ़ रहा है भविष्य में नगर में पेयजल सप्लायी की परेशानी होगी इस संबंध में टाटा प्रोजेक्ट एवं मकरोनियॉं सी.एम.ओ. के साथ में बैठक की गई थी तथा मकरोनियॉं को पेयजल हेतु स्वयं का जल स्त्रोत्र विकसित करने के संबंध में चर्चा की गई थी। नगर निगम को मकरोनियॉं नगर पालिका से लगभग 6 करोड़ रूपये की राशि लेना है। यह वसूली उनके माध्यम से की जायेगी। परिषद द्वारा निर्णय लिया गया कि बकाया राशि मकरोनियॉ नगर पालिका से लेने हेतु कार्यवाही की जाय। 

चंद्रशेखर वार्ड में पठा मंदिर क्षेत्र सहित परिसरों को चंद्रशेखर आजाद परिसर के नाम से नामकरण करने एवं चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा लगाने की स्वीकृति प्रदान की गई। नगर पालिक निगम सागर के कार्यरत, सेवानिवृत एवं फौत सफाई संरक्षक कर्मचारियों को पूर्व में 12 वर्ष एवं 24 वर्ष की सेवापूर्ण होने पर क्रमोन्नत वेतनमान परिषद प्रस्ताव क्रमंाक 20 दिनांक 12.01.2004 के अनुसार दिया गया था। क्रमोन्नति वेतनमान हेतु गठित समिति की अनुशंसा अनुसार क्रमोन्नत वेतनमान का लाभ प्रदान करने की स्वीकृति प्रदान की गई तथा राशि का भुगतान निगम की वित्तीय अनुसार किश्तों में किये जाने का निर्णय लिया गया। 

मार्केट के ऑफसेट रेट तय

निगम परिषद साधारण सम्मेलन प्रस्ताव क्रमंाक  5 दिनांक 06.10.2023 के निर्णयानुसार कलेक्टर सागर की अध्यक्षता मंे दिनांक 19.12.2023 को व्यवस्थापन समिति की बैठक में दिये गये निर्देशानुसार मीट मार्केट की दुकानों की संशोधित ऑफसेट कीमत की पुष्टि की गई। नगर पालिक निगम सागर द्वारा निर्मित नवीन मीट मार्केट तिलकगंज वार्ड की शेष दुकानों के आवंटन हेतु ई-निविदा आमंत्रित की गई। जिसमें केवल द्वितीय तल के 3 आफर पृथक-पृथक सिंगल स्वीकार योग्य पाये गये। द्वितीय तल में दुकान क्रमंाक 12, दुकान क्रमंाक 15 एवं दुकान क्रमंाक 16 हेतु आफसेट के उच्चतम आफर को स्वीकृति प्रदान की गई। निगम औषधालय कटरा के स्थान पर व्यवसायिक दुकानों के आवंटन हेतु तृतीय ई-निविदा आफर में दुकान नं. 5 भूतल के लिये उच्चतम आफर स्वीकृति प्रदान की गई। भगतसिंह वार्ड राहतगढ़ बसस्टेण्ड के पास निगम की तकनीकी समिति द्वारा निर्मित मार्केट का  स्थल निरीक्षण किया गया। मार्केट का ऊपरी तल, स्लेव, छज्जा, दीवार, कालम, बीम क्षतिग्रस्त है। जिससे जनहानि व दुर्घटना की संभावना रहती है। अतः मार्केट की दुकानों को नियमानुसार खाली कराया जाकर नियमानुसार गिराये जाने की कार्यवाही जनहित में आवश्यक होने से समिति के प्रतिवेदन अनुसार निर्णय लिया गया कि मार्केट की जांच हेतु समिति का गठन किया जाय तथा जांच उपरांत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाय इस संबंध में विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने कहा कि राहतगढ़ बसस्टेण्ड मार्केट की दुकानों का निर्माण को 15 वर्ष हुये है। कार्य गुणवत्ता नहीं है। कम से कम निर्माण 50 वर्ष चलना चाहिये इसलिये तत्कालीन निर्माण एंजेसी पर कार्यवाही क्यों नहीं होना चाहिये। 

निगमाध्यक्ष श्री वृन्दावन अहिरवार ने कहा कि लोकनिर्माण विभाग के पुनः प्रतिवेदन अनुसार कार्यवाही की जावेगी। शहीद साबूलाल मार्केट के निगम प्रशासन द्वारा तोड़कर नवीन मार्केट का निर्माण किया जा रहा है जिसमें मार्केट की दुकानें तोड़ी जा चुकी है, अतः दुकानदारों का पूर्व का बकाया किराया लिये जाने एवं वित्तीय वर्ष 2024-25 का किराया मांग शून्य करने के संबंध में निर्णय लिया गया कि पूर्व का किराया स्थिगित किया जाय एवं मार्केट निर्माण के उपरांत संबंधित से किराये का जमा किया जाय। तोडे़ मार्केट से निकली गई सामग्री के सत्यापन हेतु समिति का गठन किया जाय। इस संबंध में विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने कहा कि जो भी बड़े प्रोजेक्ट बनाते है तो उसके संबंध में संपूर्ण जानकारी का बोर्ड लगाया जाना चाहिये तथा वार्ड पार्षदों को उसकी जानकारी उपलब्ध करायी जावे।  सी.एण्ड.डी.वेस्ट कलेक्शन एवं टिपिंग रिसाइकिलिंग प्रोसेस की दरें अन्य शहरों के समकक्ष दर निर्धारण के संबंध में निर्णय लिया गया कि रू. 500/- प्रति टन लेने की स्वीकृति प्रदान की गई। सागर जलावर्धन राजघाट योजना के द्वितीय चरण अंतर्गत राजघाट बांध की ऊॅचाई बढ़ाने जाने के संबंध में निगमायुक्त श्री राजकुमार खत्री ने जानकारी देते हुये बताया कि केंचमेंट क्षेत्र बढ़ेगा और डूब में आने वाली जमीनों के लिये लगभग 100 करोड का मुआवजा देना पड़ेगा। इस संबंध में निर्णय लिया गया कि 5 समिति का गठन किया जाय जो संबंधित अधिकारियांे के साथ परीक्षण उपरांत अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगी।

निगमाध्यक्ष श्री वृन्दावन अहिरवार ने कहा कि पार्षदों द्वारा समस्याओं के निराकरण हेतु संबंधित अधिकारी पत्रों को प्राथमिकता दें अन्यथा निगमायुक्त परिषद में निलंबन की कार्यवाही करें। निगम की आर्थिक स्थिति को देखते हुये वार्डो के कार्य पार्षद निधि से किये जाय।

पार्षद श्री अनूप उर्मिल ने कहा कि महाकवि सभागार से अभी तक क्या आय हुई है क्योंकि आज दिनांक 18 लाख रूपये बिजली का बकाया है। अगर ऐसी स्थिति है तो स्टेडियम की तरह सभागार को भी किसी एंजेसी को संचालन हेतु दे दिया जाय। इस संबंध में विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने कहा कि महाकवि पद्माकर सभागार के संबंध में शीघ्र निर्णय लेना होगा जिससे उसका रखरखाव बना रहें। इस संबंध में सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई। विधायक जी ने कहा कि शी-लांज टायलेट के संचालन प्रारंभ किया जाय। सफाई व्यवस्था को लेकर समस्या रहती है सफाई कर्मचारी सेवानिवृत हो रहे है तथा बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारियों की आवश्यकता है इस संबंध में निगमाध्यक्ष ने एक सप्ताह में सफाई कर्मचारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। 

एक लाख के टेंडर होंगे

बीजेपी पार्षद शैलेंद्र ठाकुर ने अपने परकोटा वार्ड की नाली की रेलिंग टूटने का मामला उठाते कहा कि यह कार्य नगर निगम इंजीनियर ने इस आधार पर मना कर दिया कि निगमायुक्त द्वारा एक लाख से भीतर के कार्यों की मंजूरी नहीं दी जा रही है। इस पर कुछ अन्य पार्षदों ने भी कार्यों को बताया। इस पर निगमायुक्त ने सफाई दी कि ऐसा नहीं है। कामों को कराया जाएगा।इस दौरान नगर निगम में अति आवश्यक कार्यो के लिये अलग से फंड की व्यवस्था करने के संबंध में चर्चा की गई। इस संबंध में निगमाध्यक्ष ने कहा कि एक लाख रूपये के कार्यो का टेंडर तीन दिवस में जारी किया जाय।

कायाकल्प योजना में वार्डो की महत्वपूर्ण सड़को के लिये.महापौर  विधायक के साथ चर्चा उपरांत निर्णय लिया जायेगा। आवारा कुत्तों के बधियाकरण के संबंध में श्रीमति संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि अवारा कुत्तों की रोकथाम हेतु इंदौर के एन.जी.ओ से बात हुई है उन्हंे एक निर्धारित राशि के साथ ही जगह की व्यवस्था करके देना होगी।

निगमाध्यक्ष श्री वृन्दावन अहिवार ने कहा कि अतिक्रमण प्रभारी आवारा जानवरों को हटाने के लिये 12 कर्मचारियों की एक अलग से टीम का गठन करें जो सूचना प्राप्त होते ही आवारा पशुओं को पकड़ने का कार्य करेगी। इसके अलावा नगर विकास के अन्य विषयों पर चर्चा उपरांत निर्णय लिये गये।

ये हुए बैठक में शामिल

चर्चा में पार्षद श्री विनोद तिवारी, श्री अनूप उर्मिल, श्री धर्मेन्द्र खटीक, श्री रूपेश यादव, मेघा दुबे, श्रीमति रेखा नरेश यादव, श्री राजकुमार पटैल, याकृति जड़िया, श्री शैलेन्द्र ठाकुर, रूबी पटैल, पूजा सोनी, डॉली सोनी, श्री शैलेष केशरवानी, श्री बाबूसिंह यादव, रिचासिंह, शिवशंकर यादव, कंचन सोनी, रानी अहिरवार, किसबर बी, आशारानी नंदन जैन, रोमा हासानी, नीरज कोरी, सूरज घोषी, संगीता जैन, सविता साहू,,मनोज चौरसिया, देवेन्द्र अहिरवार सहित अन्य पार्षदांे ने भी भाग लिया।

गरीब जनता को सूदखोरों के कर्ज में धकेलना चाहती है भाजपा - नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव 


नेता प्रतिपक्ष बाबू सिंह यादव ने नगर निगम की आज की कार्यवाही को असंसदीय ठहराते हुए हुए कहा कि निगम परिषद को आम जनता की समस्याओं और शहर के विकास से कोई लेना-देना नहीं है। वह तो अपनी पार्टी के सूदखोरों को गरीबों का खून चूसने का लाइसेंस देने की चिंता में डूबी हुई है। उपनेता प्रतिपक्ष ताहिर खान कहा कि एक तरफ कांग्रेस पार्टी है जिसने बैंकों का राष्ट्रीयकरण कर सूदखोरों से पूरे देश की जनता को मुक्ति दिलाई थी वहीं दूसरी तरफ भाजपा एक बार फिर गरीब और मजबूर जनता को सूदखोरों की जाल में धकेलना चाहती है, जो कांग्रेस को कतई मंजूर नहीं है। कांग्रेस पार्षद दल में शामिल नीलोफर चमन अंसारी, सुलेखा राकेश राय, शिवशंकर गुड्डू यादव, अशोक साहू चकिया, रोशनी वसीम खान, रिचा सिंह, शशि महेश जाटव ने कहा है कि भाजपा शासित नगर निगम परिषद द्वारा अपनी साधारण सभा में जनहित और शहर विकास के मुद्दों पर चर्चा नहीं किया जाना शहर की जनता के साथ खुला धोखा है जिसके लिए कांग्रेस पार्षद दल सदन की बात को सड़क पर लाकर आम जनता के सामने भाजपा की कलई को खोलेगा।

कांग्रेस पार्षदों ने किया सम्मेलन का बहिष्कार 

नगर निगम परिषद में सत्ता पक्ष भाजपा के पार्षदों और निगम अध्यक्ष के बीच लगातार चलती तनातनी और हंगामा को देखकर  नेता प्रतिपक्ष बाबूसिंह यादव और कांग्रेस पार्षदों ने भी हंगामा शुरू कर दिया। अध्यक्ष द्वारा हंगामा शांत कर चर्चा शुरू करने की बात पर कांग्रेस पार्षदों ने कहा कि बीजेपी के पार्षद आपस में ही झगड़ रहे है। पहले आप लोग आपस के अपने मुद्दे तो सुलझा लो, हम फिर बात करेंगे। जिसके तुरंत बाद ही कांग्रेस पार्षदों ने सम्मेलन के बहिष्कार की घोषणा कर सभाकक्ष से बाहर चले गए। इस दौरान कांग्रेस पार्षदों को रोकने की कोशिश भी की गई लेकिन वे नहीं माने।

Share:

उपयंत्री, प्रभारी सहायक यंत्री जनपद पंचायत को सस्पेंड किया कमिश्नर ने

उपयंत्री, प्रभारी सहायक यंत्री जनपद पंचायत को सस्पेंड किया कमिश्नर ने


तीनबत्ती न्यूज :  27 अगस्त 2024

सागर : संभागायुक्त डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने उपयंत्री, प्रभारी सहायक यंत्री जनपद पंचायत निवाड़ी श्री के. एल. अहिरवार को लापरवाही, अनुशासनहीनता एवं अपने काम में रुचि न लेने के कारण निलंबित किया।
कलेक्टर जिला निवाड़ी केे प्रस्ताव के माध्यम से अवगत कराया कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत निवाड़ी द्वारा  लेख किया है कि ग्राम पंचायत पुछीकरगुवा एवं ग्राम पंचायत घूघसीखास में जल संवर्धन योजना अंतर्गत जनसहयोग से तालाब गहरीकरण का कार्य कलेक्टर की उपस्थिति में कराया जाना था। उक्त दोनो ग्राम पंचायतों के  तालाब गहरीकरण के कार्य में श्री के. एल. अहिरवार सहायक यंत्री जनपद पंचायत बगैर किसी अवकाश अथवा पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहे।

श्री अहिरवार को उनके द्वारा निर्माण कार्यों से संबंधित विधानसभा प्रश्न का उत्तर समस्त उपयंत्रियों से तैयार कराकर प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया था। लेकिन इनके द्वारा विधानसभा प्रश्न की जानकारी तैयार करने मे कोई रूचि नहीं ली गई साथ ही श्री अहिरवार समीक्षा बैठक की पूर्व सूचना के उपरान्त भी बैठक में अनुपस्थित रहे जिससे निर्माण कार्यों की समीक्षा नहीं की जा सकी। 15 वॉ वित्त आयोग की तकनीकी स्वीकृति जारी करने हेतु लेख किया गया था लेकिन तकनीकी स्वीकृतियां जारी कर प्रस्तुत नही की गई। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत सड़को के किनारे वृक्षारोपण किये जाने हेतु लेख किया गया था लेकिन संबंधित द्वारा किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही से अवगत नही कराया गया। देवारन योजना अंतर्गत आयुष विभाग द्वारा चिन्हित किसानांे के डी.पी.आर तैयार कराये जाने हेतु लेख किया गया था लेकिन डी. पी. आर तैयार कराकर प्रस्तुत नही किये गये।

कलेक्टर जिला निवाड़ी से प्राप्त प्रस्ताव के अवलोकन एवं परिशीलन उपरांत पाया कि श्री अहिरवार प्रथम दृष्ट्या वे दोषी प्रतीत हो रहे है। श्री अहिरवार द्वारा किया गया उक्त कृत्य अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही, अनुशासनहीनता व स्वेछाचारिता का द्योतक होकर म०प्र० सिविल सेवा आचरण नियम 1965 का उल्लघंन है। अतएव श्री के. एल. अहिरवार को म०प्र० सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के अन्तर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_____________________


Share:

नगर निगम सम्मेलन में निगमाध्यक्ष और बीजेपी पार्षदों के बीच जमकर बहस : सांसद– विधायक की मोजूदगी में ▪️ सत्ताधारी बीजेपी पार्षदों के हंगामे के चलते कांग्रेस पार्षदों ने किया बहिष्कार

नगर निगम सम्मेलन में  निगमाध्यक्ष और बीजेपी पार्षदों के बीच जमकर बहस : सांसद– विधायक की मोजूदगी में

▪️ सत्ताधारी बीजेपी पार्षदों के हंगामे के चलते कांग्रेस पार्षदों ने किया बहिष्कार

तीनबत्ती न्यूज : 27 अगस्त ,2024

सागर :  नगर निगम सागर का साधारण सम्मेलन में आज निगमाध्यक्ष और एमआईसी सदस्य और बीजेपी पार्षदों के बीच  जमकर बहस हुई। इस बैठक ने सांसद लता वानखेड़े और विधायक शैलेंद्र जैन मोजूद रहे। बहस के बीच  कांग्रेस पार्षदों ने बहिष्कार कर दिया। हंगामे को देखते हुए विधायक ने सम्मेलन के संचालन और आसंदी की प्रम्पराओ को लेकर पार्षदों के प्रशिक्षण का सुझाव दिया। पूरा सम्मेलन बीजेपी की गुटबाजी से भरा नजर आया। जनप्रतिनिधियों को भ्रमित तरीके से सूचनाएं दी गई। बहस के दौरान सांसद लता वानखेड़े सम्मी को छोड़कर चली गई। इस बैठक में महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी शामिल नहीं हुए। 

_________

देखे : हंगामे का वीडियो :महिला पार्षद हुई अपमानित


____________

साहूकारी लाइसेंस की फीस ने किया विवाद खड़ा

नगर निगम परिषद के सम्मेलन की शुरआत में सांसद लता वानखेड़े और विधायक शैलेंद्र जैन का स्वागत हुआ। इसके बाद बीजेपी पार्षद दल के सचेतक शैलेंद्र ठाकुर ने साहूकारी लाइसेंस के शुल्क को लेकर पिछली परिषद के निर्णय 25 लाख रुपए फीस और 2 हजार रु0 सालाना शुल्क में बदलाव का मुद्दा उठाया। इसकी लेकर पार्षद और निगमाध्यक्ष के बीच नोकझोंक हुई।

साहुकार लाइसेंस पर तय हुआ शुल्क

विकास के मुद्दों के बीच साहूकार लाइसेंस की प्रक्रिया एफडी और राशि को लेकर जमकर बहस हुई। करीब आधे घंटे तक पार्षद और निगम के अधिकारियों के बीच चर्चा चली। जिसके बाद तय हुआ कि साहूकार लाइसेंस के लिए 5 लाख रुपए की एफडी और 5 हजार रुपए राशि जमा करना होगी।

दो साल में पहली दफा बोली..

साहूकार लाइसेंस के मुद्दे को लेकर चल रही चर्चा के दौरान निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने एमआईसी सदस्य  रेखा नरेश यादव को बैठने का बोला और  कहा कि आप दो साल बाद बोल रही हैं। यह बात सुन महिला पार्षद भड़क गईं, जिसके बाद पार्षदऔर निगम अध्यक्ष के बीच जमकर नोकझोंक और गहमागहमी हुई। सम्मेलन में दो तीन दफा दोनो के बीच बहस हुई । पार्षद रेखा यादव ने महिलाओ का अपमान बताते हुए कहा कि सदन में गुंडाराज चल रहा है । महिला पार्षदों को बोलने से रोका जा रहा है। निवट यहां तक आ गई कि निगम सम्मेलन से बाहर जाने की चेतावनी देना पड़ी। इसी बीच निगम अध्यक्ष ने कार्रवाई के दौरान मातृ शक्ति शब्द बोला तो महिला पार्षद ने कहा आपके मुंह से मातृ शक्ति शब्द बोलना उचित नहीं लगता है। इसके बाद फिर बहस शुरू हुई। दोनों तरफ से नोकझोंक की स्थिति बनी।इस दौरान पार्षदों ने शांत रहने का आग्रह किया। फिर विधायक शैलेंद्र जैन ने  शांति से पूरा मामला निपटाने और सदन की गरिमा बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि निगम परिषद के संचालन और विकास कार्यों को गति देने प्रशिक्षण की जरूरत है। 

यह भी पढ़े मकरोनिया नगरपालिका करे 2 साल में पानी की व्यवस्था : 6 करोड़ रुपए वसूलना है नगर निगम सागर को ▪️ एक लाख के भीतर के कामों के टेंडर एक हफ्ते में हो ▪️नगर निगम परिषद के सम्मेलन में हुए अनेक निर्णय


कांग्रेस पार्षदों ने किया बहिष्कार 

इसी दौरान  नेता प्रतिपक्ष  बाबूसिंह यादव और कांग्रेस पार्षदों ने हंगामा शुरू कर दिया। कहा- पहले आप लोग आपस के मुद्दे सुलझा लो। बीजेपी के पार्षद आपस में ही झगड़ रहे है। हम फिर बात करेंगे। जिसके बाद कांग्रेस पार्षदों ने सम्मेलन के बहिष्कार की घोषणा कर दी, और सभाकक्ष से बाहर चले गए। इस दौरान कांग्रेस पार्षदों को रोकने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_____________________




Share:

Archive