सेवादल के संस्थापक की पुण्यतिथि पर संगोष्ठी आयोजित

सेवादल के संस्थापक की पुण्यतिथि पर  संगोष्ठी आयोजित


तीनबत्ती न्यूज : 26 अगस्त ,2024

सागर : कांग्रेस सेवादल के संस्थापक डा.नारायण सुब्बाराव हर्डिकर जी की 49वीं पुण्यतिथि पर जिला शहर कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी भवन में संगोष्ठी का आयोजन शहर सेवादल और ग्रामीण सेवादल के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।जिसमें सेवादल के अनुशासन और कांग्रेस में सेवादल के महत्व के विषय पर विचार रखे गये।
जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान, सेवादल ने कांग्रेस में नए सदस्यों को शामिल करने, धरना जैसी गतिविधियों का आयोजन करने और पार्टी को एक संगठित लेकिन शांतिपूर्ण मिलिशिया से लैस करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
वरिष्ठ कांग्रेसी पुरूषोत्तम मुन्ना चौबे ने कांग्रेस में सेवादल को फ़ौजी अनुशासन और जज़्बे के लिए जाना जाता है. इसका संगठनात्मक ढांचा और संचालन का तरीक़ा सैन्य रहा है. कभी कांग्रेस में शामिल होने से पहले सेवादल की ट्रेनिंग ज़रूरी होती थी,जिसका अब अभाव है।
शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने अपने विचारों में कहा कि सेवादल परिवार घर-घर जाकर जागरण अभियान चलायेगा और कांग्रेस के विचारों को हर घर तक पहुंचाने में सेवादल परिवार अपना पूर्ण योगदान देगा।
वरिष्ठ कांग्रेसी लक्ष्मीनारायण सोनकिया,सेवादल के प्रदेश महासचिव विजय साहू,युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे ने भी अपने विचार रखे।
संगोष्ठी का संचालन ग्रामीण सेवादल अध्यक्ष महेश जाटव और आभार यंग बिग्रेड अध्यक्ष सागर साहू ने माना। संगोष्ठी में दीनदयाल तिवारी, जितेन्द्र चौधरी,पूर्व पार्षद सुल्तान कुरेशी,नितिन पचोरी, आनंद हेला,सुनील ठाकुर, अरविंद ठाकुर,नीलेश अहिरवार,राजा केसरवानी,लकी पंडा,परख शुक्ला,अंकुर यादव,लल्ला यादव,अर्पित अहिरवार,धीरज चंदेलिया,विनय जाटव,पकंज सोनी,शिवम् दुबे,जय रैकवार,चंचल तिवारी आदि उपस्थित रहे।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_____________________


Share:

देवतुल्य जनता और पार्टी कार्यकर्ता मेरी ताकत: मंत्री गोविन्द राजपूत ▪️ जनता का अपार स्नेह और प्रेम देख अभिभूत हुए खाद्य मंत्री

देवतुल्य जनता और पार्टी कार्यकर्ता मेरी ताकत: मंत्री गोविन्द राजपूत

▪️ जनता का अपार स्नेह और प्रेम देख अभिभूत हुए खाद्य मंत्री


तीनबत्ती न्यूज : 26 अगस्त ,2024

सागर : प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा है कि बुंदेलखंड क्षेत्र की देवतुल्य जनता और पार्टी के बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता ही मेरी असली ताकत हैं। बुंदेलखंड के विकास के लिए मैं कभी भी कोई कसर बांकी नहीं रखूंगा। श्री राजपूत होटल रॉयल पैलेस किला कोठी सागर में आयोजित कार्यकर्ता मिलन समारोह एवं जन्मोत्सव कार्यक्रम समारोह को संबोधित कर रहे थे। श्री राजपूत ने कहा कि आने वाला समय बुंदेलखंड के विकास की नई दशा और दिशा तय करेगा। सुरखी विधानसभा क्षेत्र की जनता भी उसी विकास का हिस्सा बनेगी। 


खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि आज मेरे जन्मदिन पर शुभकामनाएं देने हमारे पास पहुंचे पार्टी पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं, मित्रगण, रिश्तेदार एवं समस्त देवतुल्य जनता का हृदयतल से आभार-अभिनंदन है। आप सभी का स्नेह और आशीर्वाद ही मेरी ताकत है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपका सहयोग और समर्थन हमेशा ऐसे ही बना रहेगा। श्री राजपूत ने कहा कि राज्य में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में राज्य के सभी क्षेत्रों में विकास की गंगा बह रही है। उन्होंने कहा कि राज्य और समाज के सभी तबकों को साथ लेकर चलने का उनके सर्वांगीण विकास एवं न्याय के साथ विकास पथ पर बढ़ने का जो मूल मंत्र उनके नेता डॉ मोहन यादव का है, वह उस लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ेंगे। श्री राजपूत ने कहा कि संगठन को बूथ से लेकर गांव-गांव तक मजबूत बनाने को लेकर पूरी ताकत से काम किया जा रहा है। इस समय सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी की सदस्यता अभियान पर फोकस करना है। हम सब को मिलकर पूरे बुन्देलखण्ड क्षेत्र से ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ना है। 


मोदी के नेतृत्व में देश ने बड़ी-बड़ी सफलताएं अर्जित की है

खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों, योजनाओं, कार्यक्रमों और अभियानों के कारण विगत लगभग एक दशक में देश ने सभी क्षेत्रों में बड़ी-बड़ी सफलताएं अर्जित की हैं, जिसके कारण एक ओर जहां प्रत्येक देशवासी का माथा गर्व से ऊंचा हुआ है, वहीं दूसरी ओर पूरी दुनिया ने भारत का लोहा माना है। अनेक क्षेत्रों में अब भारत, विश्व का नेतृत्व कर रहा है। हमारे गणतंत्र की गौरवगाथा से देश और प्रदेश के विकास को नए पंख मिले हैं।

केन्द्रीय जेल में की गौपूजा, मां के नाम किया पौधरोपण


खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने अपने जन्मदिन के अवसर पर सागर केन्द्रीय जेल पहुंचकर गौशाला में गौपूजन करते हुए गायों को चारा खिलाया साथ ही जेल प्रांगण में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण किया। इसके अलावा केन्द्रीय जेल में ही स्थापित विद्यासागर हथकरधा केन्द्र पहुंचे जहां कार्य कर रहे बंदियों से चर्चा की तथा उनके बनाए उत्पादों की सराहना की।

सांसद, विधायक सहित बुंदेलखंड से आये जनप्रतिनिधियों ने दी शुभकामनाएं

होटल रॉयल पैलेस में मंत्री श्री राजपूत के जन्मदिन के अवसर पर सुरखी विधानसभा सहित बुन्देलखंड तथा प्रदेश भर से उनके समर्थकों का जन सैलाब अपने लाड़ले नेता को जन्मदिन की बधाई देने पहुंचा। इस अवसर पर सागर सांसद लता वानखेड़े, विधायक प्रदीप लारिया, बंडा विधायक, भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सीरोठिया, प्रभुदयाल पटैल, देवेन्द्र पप्पू फुस्केले सहित सभी जनप्रतिनिधियों ने जन्मदिन की शुभकामनाएं मंत्री श्री राजपूत को दीं। 



बच्चों के बीच काटा केक, बांटे उपहार

मंत्री श्री राजपूत ने घरौंदा आश्रम पहुंचकर बच्चों के बीच भी अपना जन्मदिन मनाया। यहां जहां उन्होंने बच्चों के साथ केक काटा एवं बच्चों को मिठाइयां व उपहार बांटे। इस अवसर पर आश्रम की बच्चियों ने मंत्री श्री राजपूत का राखी बांधकर स्वागत किया। इसके अलावा सागर जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, युवा नेता आकाश सिंह राजपूत, आदित्य सिंह राजपूत, मूरत सिंह राजपूत, अरविंद सिंह टिंकू राजा, ज्वाला सिंह खटीक शहर के विभिन्न आश्रमों में पहुंचे। जहां मंत्री श्री राजपूत के जन्मदिन के अवसर पर मिठाईयां, उपहार आश्रमों में भेंट किये। 



 जैसीनगर, सीहोरा को दी कचरा गाड़ी की सौगात

मंत्री श्री राजपूत ने जन्मदिन के अवसर पर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत सीहोरा, तथा जैसीनगर पंचायत को 10-10 लाख की कचरा गाड़ी की सौगात दी। ताकि स्वच्छता गांव में बनी रहे। ग्रामीणों के लिए कचरा गाड़ी उपलब्ध होने से पंचायत में व्यवस्थित कचरा एकत्रित करने की सुविधा हो जायेगी। 



मटकी फोड़ प्रतियोगिता, राधे राधे मंडल ने बांधा समा

हर वर्ष की तरह मंत्री श्री राजपूत के जन्मदिन के अवसर पर होटल रॉयल पैलेस में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जहां सैकड़ों युवाओं ने मटकी फोड़ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। साथ ही आयोजन में राधे राधे मंडल के आयोजनो ने लोगों को खूब लुभाया।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________




Share:

Shri Krishna Janmashtami in Rudraksh Dham Temple Bamora , Sagar : रुद्राक्ष धाम मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के रंगारंग महोत्सव ने स्थायी छाप छोड़ी, श्रद्धालु उमड़े ▪️पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा भक्ति में लीन हों तो नृत्य स्वतः प्रकट होता है

Shri Krishna Janmashtami in Rudraksh Dham Temple Bamora , Sagar: रुद्राक्ष धाम मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के रंगारंग महोत्सव ने स्थायी छाप छोड़ी, श्रद्धालु उमड़े

▪️पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा भक्ति में लीन हों तो नृत्य स्वतः प्रकट होता है


तीनबत्ती न्यूज : 26 अगस्त ,2024

सागर। बामोरा स्थित रुद्राक्ष धाम मंदिर (Rudraksh Dham Temple Bamora , Sagar ) प्रांगण में प्रातः से अर्धरात्रि तक अनवरत चला श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव (Shri Krishna Janmashtami ) धार्मिक अनुष्ठानों, भक्तिरस में पगी विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, बहुरंगी आतिशबाजियों के मनोहारी वातावरण में संपन्न हुआ। इस लोकलुभावन व्यवस्थित जन्माष्टमी महोत्सव के रचनाकार पूर्व गृहमंत्री, वरिष्ठ विधायक ( BJP MLA)भूपेन्द्र सिंह  (Bhupendra Singh)   ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उपस्थित भक्तिभाव में डूबे श्रद्धालुओं से कहा कि जब मन और आत्मा भक्तिभाव से भर जाता है तो नृत्य स्वयं प्रकट हो उठता है। कन्हैया लाल जी के आगमन का आनंद लें और भक्ति में डूब जाएं।



इंदौर के बैंड से आरती की शुरुआत

बामोरा स्थित भगवान श्री राधाकृष्ण रुद्राक्ष धाम मंदिर में इंदौर से आए श्री हनुमंत ध्वजपथक बैंड के युवा कलाकारों की स्वरलहरियों के बीच भव्य आरती के साथ जन्माष्टमी महोत्सव का आरंभ हुआ। पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने परिजनों और बड़ी संख्या में पधारे श्रद्धालुओं के साथ भगवान श्री राधाकृष्ण जी की आरती की।


 उन्होंने श्री राधे-राधे आर्केस्ट्रा की प्रस्तुति आरंभ होने के पूर्व मंच पर विराजमान भगवान श्री राधाकृष्ण जी को नमन करते हुए, संकीर्तन मंडल के सम्माननीय कलावंतों को प्रणाम किया। श्री राधे-राधे आर्केस्ट्रा विख्यात ही है अपनी ऐसी धार्मिक प्रस्तुतियों के लिए जिनको सुनकर मन और पांव तरंगित हो जाते हैं। इसका श्रद्धालुओं ने जम कर आनंद लिया।

माडर्न आर्केस्ट्रा ने श्री यशोदा नंदन कन्हैया लाल जी के जन्म दिवस पर रुद्राक्ष धाम मंदिर बामोरा प्रांगण में आनंद की वर्षा कर दी। ’सजा लो घर को गुलशन सा, मेरे सरकार आए हैं, ’ब्रज में हो रई है जैकार, ब्रज में यशोदा ने लाल जायो है‘। जैसे भजनों पर भक्तिभाव में डूबे श्रद्धालुओं ने झूम कर आनंद लिया। पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने भारी संख्या में उमड़े श्रद्धालुओं से कहा, भक्त जब लीन होता है तो भक्ति नृत्य रूप में स्वतः प्रकट हो उठती है।

लोक कलाओं की प्रस्तुतियां हुई



अपरान्ह तक लोक कलाकारों ने अपनी बधाई, बरेदी नृत्य की प्रस्तुतियां दीं। संध्या काल निमाड़ से आए श्रीकृष्ण रासलीला के कलाकारों के नाम रहा। उपस्थित श्रद्धालु निमाड़ी दल का नृत्य देख अवाक रह गए। महोत्सव में बड़ी संख्या में बच्चे श्री राधा कृष्ण जी के स्वरूप में पधारे थे जिनकी पूर्व मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह जी ने मंच से सराहना की और प्रोत्साहन दिया। जैसे ही अंधेरा घिरा तो हर घंटे के बाद बहुरंगी आतिशबाजियों के हर कोने से छूटने का दौर शुरू हो गया। इस कलात्मक आतिशबाजी से दर्शकों के मन उमंग से भर गये। यशोदा नंदन के जन्म की बेला आते ही मध्यरात्रि में एक बार पुनः रंगारंग आतिशबाजी की छटा आकाश में बिखर गई।सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सिलसिला मध्य रात्रि में श्री कन्हैयालाल जू के जन्म पर विशेष आरती तक चलता रहा जिसमें श्री हनुमंत बैंड का दल अपने पूरे जोश के साथ शामिल हुआ।

जन्माष्टमी महोत्सव के दौरान जिले भर से आए जनप्रतिनिधियों ने पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह से भेंट की। महोत्सव में रक्षाबंधन के त्यौहार जैसी अनुभूति जन्माष्टमी महोत्सव में हुई,जब रुद्राक्ष धाम मंदिर प्रांगण में खुरई भाजपा महिला मोर्चा की अनेक बहिनें पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह को राखी लेकर पहुंचीं।


युवा भाजपा नेता श्री अबिराज सिंह की श्रद्धा,भक्ति,समर्पण और सेवा भावना के विविध रूप देखने मिले। अपने दादा जी दीवान स्व. अमोल सिंह जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्होंने अपने आराध्य भगवान श्री राधाकृष्ण जी की आरती के साथ साष्टांग प्रणाम किया। वे संकीर्तन और प्रसादी वितरण में सक्रिय रहे और समय-समय  पर श्रद्धालुओं के साथ नृत्य में शामिल हुए। इस दौरान आयोजन में पधारीं अनेक बहिनों ने उन्हें राखी बांधी। महोत्सव प्रांगण में सजे श्री कृष्ण लीला के आख्यानों से सज्जित दृश्यावलियों, गायों की जीवंत प्रतिमाओं, सांस्कृतिक कलाकारों, मंदिर, पार्क में हजारों परिवारों, युवाओं, बच्चों ने सुबह से मध्यरात्रि तक सेल्फियां लीं, फोटो निकलवाए।

ये हुए शामिल 

वर्तमान सांसद डॉ. लता वानखेड़े, विधायक प्रदीप लारिया, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, डॉ. सुशील तिवारी,  पूर्व सांसद राजबहादुर सिंह, पूर्व विधायक महेश राय, पूर्व विधायक पारूल साहू, नीरज केशरवानी, पूर्व मंत्री नारायण कबीर पंथी, कुरवाई के पूर्व विधायक, विधायक निर्मला सप्रे, जिला भाजपा अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, रिशांक तिवारी सूर्यांश तिवारी, श्रीमती संध्या भार्गव, सुशील भार्गव, संतोष रोहित,अनुराग प्यासी, नवीन भट्ट, राजीव सोनी, अनेक एम आईसी सदस्य, पार्षद गण सहित अनेक जनप्रतिनिधि और जिले भर से लगभग डेढ़ लाख श्रद्धालु महोत्सव में शामिल होने रुद्राक्ष धाम मंदिर पहुंचे।


___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________




Share:

Sagar: अतिशेष शिक्षकों को शिक्षकों की कमी वाली शालाओं में होगी पदस्थापना : 28 अगस्त को काउंसलिंग

Sagar: अतिशेष शिक्षकों को शिक्षकों की कमी वाली शालाओं में होगी पदस्थापना : 28 अगस्त को काउंसलिंग



तीनबत्ती न्यूज :  26 अगस्त 2024 
सागर : जिले की स्कूलों में अतिशेष शिक्षकों को शिक्षकों की कमी वाली शालाओं में काउंसलिग के माध्यम से पदस्थ करने के संबंध में निर्देश जारी किये गये। उनकी पदस्थापना हेतु  28 अगस्त को काउंसलिंग के माध्यम से पदस्थापना की जाएगी। लोक जिला शिक्षा अधिकारी मध्य प्रदेश भोपाल के द्वारा उपलब्ध कराई गई अतिशेष शिक्षकों की सूची एवं खाली विद्यालयों में शिक्षकों की पद स्थापना की सूची के आधार पर काउंसलिंग की जाएगी।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री जैन ने बताया कि जारी सूची अनुसार यदि संबंधित लोक सेवकों को अतिशेष के संबंध में किसी प्रकार की दावा आपत्ति प्रस्तुत करना चाहते हैं तो सुसंगत दस्तावेजों की प्रमाणीकरण सहित दिनांक 27.08.2024 को  दोपहर 12.00 बजे तक संकुल प्राचार्य से प्रमाणित करवाके जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करावें।

श्री जैन ने जिले के समस्त प्राचार्य संबंधित लोक सेवकों को उपरोक्त के अनुरूप दावा एवं आपत्ति प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया है, ताकि अग्रिम कार्रवाई की जा सके।
अतिशेष में आने वाले सभी शिक्षक 28 अगस्त को प्रातः 10:00 बजे शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सागर में आकर काउंसलिंग में भाग ले । उन्होंने कहा कि जो शिक्षक काउंसलिंग में शामिल नहीं होंगे उनको प्रशासनिक स्तर पर जिले की किसी भी अन्य शाला में  पदस्थ किया जायगा।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________



Share:

बेटियो पर अत्याचार के विरोध में लीगल राइट्स काउंसिल ऑफ इंडिया ने निकाला कैंडल मार्च

बेटियो पर अत्याचार के विरोध में लीगल राइट्स काउंसिल ऑफ इंडिया ने निकाला कैंडल मार्च 


तीनबत्ती न्यूज : 25 अगस्त , 2024

सागर। कोलकाता सहित देश के अन्य हिस्सों बेटियों के साथ दुष्कर्म और हत्या जैसी हृदय विदारक घटनाओं के विरोध में लीगल राइट्स काउंसिल ऑफ इंडिया एवं नगर की सामाजिक संस्थाओं द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया। जिसमें सांसद लता वानखेड़े विधायक शैलेंद्र कुमार जैन,  निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार,लीगल राइट्स काउंसिल ऑफ इंडिया की प्रदेश उपाध्यक्ष अनुश्री शैलेंद्र जैन सहित सामाजिक संगठन स्वयं सेवी संस्थाएं राजनीतिक कार्यकर्ता, चिकित्सक ,इंजीनियर,वकील, प्राध्यापक मुख्य रूप से शामिल हुए ।

कैंडल मार्च चकराघाट से प्रारंभ हुआ जो कोतवाली होते हुए तीन बत्ती पहुंचा जहां छात्र छात्राओं द्वारा ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए नुक्कड़ नाट्य प्रस्तुत किया गया नुक्कड़ नाट्य  में कलाकारों ने भाव विभोर कर देने वाली प्रस्तुति दी जिसके बाद उपस्थित जन समूह की आंखों से आंसू छलक उठे राहगीर प्रस्तुति को देखने थम गए जिसमें रिया सेन, यशविनी ठाकुर, संजना पटेल, सोनाली रजक, अर्शी राय , पूर्वा लोधी, अमन ठाकुर, अर्पित दुबे, अखिलेश तिवारी, आकाश श्रीवास्तव, दीपेंद्र लोधी, देव अहिरवार, संजू आठिया, निक्की अहिरवार, राहुल चौरसिया, शुभम पटेल, आदित्य निर्मलकर, शुभम शरण ने प्रस्तुति दी।


प्रस्तुति उपरांत सभी ने मौन धारण कर दिवंगत बेटियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।  आयोजक अनुश्री शैलेंद्र कुमार जैन ने कहा कि कलकत्ता सहित देश विभिन्न कोनों से घिनौनी घटनाओं की खबरों से मन आक्रोशित है पीड़ा से भरा हुआ है अब समय आ चुका है की बहन बेटियों व समस्त मातृ शक्ति को स्वयं गोविंद बनकर विकृत मानसिकता के लोगो का दहन करना होगा। में केंद्र और राज्य सरकार से मांग करती हूं की नारी शक्ति को सशक्त और सक्षम बनाने के लिए प्रशिक्षित किया जाएं। विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने कहा कि वर्तमान समय में नारी शक्ति सहित समूचे देश वासियों के दिल में आक्रोश की ज्वाला धधक रही है कलकत्ता में हुई शर्मशार करने वाली घटना ने मन मस्तिष्क को झकझोर दिया महिला उत्पीडन बंगाल में चरम पर है और वहां की सरकार चुप्पी साधे हुई बैठी है यह समूचे नारी शक्ति का अपमान है आज प्रत्येक नारी शक्ति की एक ही आवाज एक ही गुहार मान.प्रधानमंत्री जी से है की आप गुनहगारों पर सख्त कार्यवाही करें हम सभी आपके साथ है

सांसद लता वानखेड़े ने कहा कि आज के समय की मांग है की मातृ शक्ति आगे आकार  सशक्त और सक्षम बनकर विकृत मानसिकता वाले लोगो का सामना करना ताकि किसी बहिन बेटी की तरफ आंख उठाने का दुस्साहस न कर सकें।

ये हुए शामिल 

आयोजन मैं भाजपा जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन डा वीरेंद्र पाठक, प्रतिभा चौबे,मेघा दुबे,ऊषा वर्मन,सतीश जैन,अरविंद जैन प्राचार्य,डा मोनिका जैन,किरण सैनी,जय श्री चढ़ार,आशा तिवारी,टिंकू राय,रश्मि कुशवाहा,नितिन सोनी,नीरज तिवारी,डा स्मिता दुबे,कल्पना श्रीवास्तव,प्रीति शर्मा, राहुल वैद्य,अनीता हरप्रसाद अहिरवार,नम्रता पिंपलापुरे,विकास सेन,स्वाति प्रफुल्ल हलवे, सिल्की जैन,स्मिता ठाकुर,कविता लारिया, सुनीता रैकवार, डा ज्योति चौहान,गुरमीत सिंह,टीटू चुका,सतेंद्र होरा,अभिनव जैन पंप,श्याम तिवारी,जगन्नाथ गुरैया,जिनेश साहू,कैलाश हसानी,रीतेश तिवारी,मनीष चौबे,रीतेश मिश्रा,विक्रम सोनी, यकृति जाडिया,कपिल नाहर,अमित बैसाखिया ,प्रासूख जैन,अली हसन,संध्या भार्गव, श्रीकांत जैन,रामेश्वर नेमा, शैलेस केसरवानी, नितिन सोनी,राजीव जैन,,मीरा चौबे,रानी बजाज,पप्पू फुसकेले,विशाल खटीक,धर्मेंद्र खटीक,पूजा सोनी,अंशुल हर्षे,रश्मि प्रशांत जैन,संजय लाट,ऋषभ भारद्वाज,रवि ठाकुर,रूबी कृष्ण कुमार पटेल, भरत अहिरवार, गोलू कोरी, चेतराम अहिरवार ,नीरज यादव,रविन्द्र वर्मा,एड दीपक पौराणिक,विकास केसरवानी,अनीता रामू ठेकेदार,मनीषा विनय मिश्रा,हेमंत यादव,चंद्र प्रकाश पांडे,अमर जैन,सहित बड़ी संख्या में मातृ शक्ति शामिल हुई।


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________




Share:

Archive