खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत जन्माष्टमी और जन्मदिन पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों में होंगे शामिल

खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत जन्माष्टमी और जन्मदिन पर अनेक सांस्कृतिक  कार्यक्रमों में होंगे शामिल 



तीनबत्ती न्यूज :  25 अगस्त 2024 

सागर। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत  26 अगस्त सोमवार जन्माष्टमी और अपने जन्मदिन के अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे 
मंत्री श्री राजपूत सुबह 10:35 बजे  ज्ञानवीर परिवार द्वारा आयोजित जन्मदिन समारोह  कार्यक्रम में शामिल होंगे। उसके बाद केंद्रीय जेल स्थित गौशाला में गौ. पूजन एवं हथकरघा कारखाना का भ्रमण कर समिति से भेंट करेंगे तत्पश्चात एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण अभियान अंतर्गत पौधारोपण करेंगे। दोपहर 12: 30 बजे घरौंदा आश्रम में अनाथ एवं दिव्यांग बच्चों के साथ अपना जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाएंगे एवं दोपहर 2 से 5  बजे तक होटल रॉयल पैलेस में आयोजित कार्यकर्ता मिलन समारोह जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे ।शाम 7  बजे  चकरा घाट पर आयोजित गंगा आरती में शामिल होंगे तथा शाम 7:30 बजे म्युनिसिपल स्कूल के समीप कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में शामिल होंगे।

जैसीनगर में बनेगा 50 लाख की लागत से बनेगा कुशवाहा समाज का भवन : गोविंद सिंह राजपूत



जैसीनगर में बडे महादेव मंदिर के पास लवकुश भगवान की जयंती के अवसर पर कुशवाहा समाज द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश के खाघ नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत शामिल हुए। इस अवसर पर मंत्री श्री राजपूत ने समाज जनों का स्वागत एवं अभिवांदन करते हुए कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि भगवान लवकुश का भव्य मंदिर जैसीनगर में बना हुआ है और आप सभी की इतनी अधिक संख्या में उपस्थिति बता रही है कि समाज अब पहले की अपेक्षा जागरूक हो चुका है। श्री राजपूत ने कहा कि किसी भी समाज के विकास के लिए शिक्षा आवश्यक है। कुशवाहा समाज ने अपने बच्चों को शिक्षित बनाया है और कुरूतियों के खिलाफ कुशवाहा समाज ने आवाज उठायी है । जिसका परिणाम है कि कुशवाहा समाज के लोग आज बडे-बडे पदों पर आसीन है एवं समाज एवं देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।



 मंत्री श्री राजपूत ने अपने उदबोधन में कहा कि हमने सुरखी विधानसभा क्षेत्र में कुशवाहा समाज के लिए अनेकों कार्य किये हैं जिसमें आप सभी के आर्शिवाद एवं सहयोग से भगवान लवकुश का भव्य मंदिर बना है साथ ही अब 50 लाख की लागत से आप लोगों के लिए कुशवाहा समाज का सर्वसुविधायुक्त भवन बनाया जायेगा। जिसमें कुशवाहा समाज के लोगों के सामजिक कार्यक्रम विवाह सम्मेलन आदि संपन्न हो सकेंगे। मौके पर समाज के लोगों ने ताली बजाकर मंत्री गोविंद राजपूत का स्वागत किया। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री डॉं. मोहन यादव ने हर वर्ग के लिए योजनाएं बनायी है जिसमें कुशवाहा समाज के लिए लाभ पहुंचाने खेती संबंधी अनेकों योजनाएं है ताकि कुशवाहा समाज को उसका लाभ मिल सके। भाजपा ने कुशवाहा समाज के लोगों को प्रतिनिधित्व की कमान सौंपी है जिसमें हमारी सांसद डॉं. लता वानखेड़ें ने भारी मतों से विजय प्राप्त की है।  इस अवसर पर सांसद डॉं. लता वानखेड़ें ने कुशवाहा समाज के लोगों का अभिवादन करते हुए कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र में गोविंद भैया ने विकास के नये आयाम तय किये है जिसे देखकर लगता ही नहीं कि यह पुराना सुरखी है। शहरों जैसी व्यवस्थाएं क्षेत्र के लोगों को मिल रही हैं। डॉं. लता वानखेडें ने कहा कि मंत्री श्री राजपूत तथा उनके पूरे परिवार का सहयोग कुषवाहा समाज को मिलता रहा है जिसके कारण आपके कुशवाहा समाज की बेटी आज सुरखी विधानसभा क्षेत्र से सर्वाधिक मत प्राप्त कर सांसद बनी है। कुशवाहा समाज कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नारायण सिंह ने कहा कि समाज के बच्चों को शिक्षित कीजिए। उन्हें उच्च शिक्षा दिलाईये। समाज शिक्षित होगी तो उसके लिए सभी द्ववार खिले हैं। क्षेत्र में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत कुशवाहा समाज की चिंता करते हैं। उनका सहयोग कुशवाहा समाज को हमेशा मिलता है और कुशवाहा समाज उनके साथ है। जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि कुशवाहा समाज एक शिक्षित समाज है जिसने कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठायी एवं देश की उन्नति में अपना योगदान दिया। हमें हमेशा कुशवाहा समाज के लोगों का आर्शीवाद मिलता रहा है। परिवार जैसे हमारे संबंध है जो हमेशा चलते रहेंगे। अखिल भारतीय कुशवाहा समाज महासभा के महामंत्री अुर्जन पटैल मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का आभार व्यक्त करते हुए कहा सागर जिले में दस करोड की लागत से भगवान लवकुश का मंदिर निर्माण होने जा रहा है जिसमें मंत्री गोविंद राजपूत का विशेष योगदान रहा है।
  कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जनपद अध्यक्ष रामबाबू राजपूत, भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष धीरज सिंह ठाकुर, जनपद सदस्य डॉक्टर संतोष पटेल, अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के जिला अध्यक्ष पी डी पटेल, कुशवाहा समाज संगठन सागर के अध्यक्ष एडवोकेट के सी पटेल, महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती उषा कुशवाहा, युवा जिला अध्यक्ष खूब सिंह पटेल खिमलासा, लोकमन कुशवाहा, शंकर पटेल, रूपलाल पटेल जितेंद्र पटेल ,भानु पटेल ,लक्ष्मण पटेल गजेंद्र पटेल,शंभूदयाल पटेल,जगदीश पटेल, डा लल्लाराम पटेल, शिवम पटेल, संजय पटेल सोनू पटेल आदि शामिल हुए।


___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________





Share:

रिमझिम बूंदा-बांदी के बीच हुआ कांग्रेस सेवादल का मासिक ध्वजरोहण

रिमझिम बूंदा-बांदी के बीच हुआ कांग्रेस सेवादल का मासिक ध्वजरोहण


तीनबत्ती न्यूज :25 अगस्त ,2024 

सागर : हर माह के अंतिम रविवार को होने वाले कांग्रेस सेवादल के ध्वजवंदन कार्यक्रम अगस्त माह के इस अंतिम रविवार को झंडा चौक के नजदीक,काकागंज वार्ड में रिमझिम बारिश के बीच संपन्न हुआ। ध्वजारोहण वरिष्ठ कांग्रेसी और जिला शहर कांग्रेस के प्रवक्ता एड.लक्ष्मीनारायण सोनकिया  के करकमलों से संपन्न हुआ।
तत्पश्चात मुकुल पुरोहित के बड़े भाई कमल किशोर पुरोहित,महेश प्रजापति के बड़े भाई दयाराम प्रजापति और वरिष्ठ कांग्रेसी गोरेलाल गुरू के निधन पर मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की।कार्यक्रम के अंत में शांति,सद्भावना और प्रेम के संदेश देने हेतु सफेद कबूतर आजाद किये।


 मुख्य अतिथि एड.सोनकिया जी ने कहा कि मेरे लिये बड़े गर्व का विषय है कि सेवादल परिवार ने ध्वजारोहण के लिये मुझे और इस स्थान को चुना। अब समय आ गया है कि एकजुट होकर गांधीवादी, नेहरूवादी, इंदिरावादी विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाये और देश में पुन: प्रेम का वातावरण बनाये।


बडी संख्या में स्थानीय युवाओं ने संकल्प लेकर कांग्रेस सेवादल की सदस्यता ली।
कार्यक्रम का आयोजन शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे और ग्रामीण सेवादल अध्यक्ष महेश जाटव के संयुक्त तत्वावधान में और कार्यक्रम का संचालन द्वारका चौधरी ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पार्षद रिचा सिंह,यंग बिग्रेड अध्यक्ष सागर साहू,चमन अंसारी,औंकार साहू,नितिन पचोरी,राजेश कोरी,आनन्द हेला,कल्लू पटेल, राकेश सरवैया,अंकुर यादव, अरविंद ठाकुर,उमाशंकर साहू,फदारी कोरी,जयकांत ठेकेदार,बाबू प्रजापति,अनुज कोरी,सोहन कोरी,मीरा बाई, पुष्पा रैकवार,गीता बाई,गेंदा बाई,चंपा बाई,अमर श्रीवास्तव,रजत सेन, विनीत साहू,जी पी प्रजापति,मुन्ना पटेल, रमेश पटेल,गंगाधर जाटव, आकाश जाटव ,अनिल जाटव,विक्की जाटव,रोहित जाटव ,संजय कोरी,गोपाल प्रजापति,पप्पू कोरी,आनंद प्रजापति,गोपाल प्रजापति आदि सेवादल परिजन उपस्थित रहे।



दो दिन से बीमार पड़े नंदी को गौशाला भेजा

रविशंकर वार्ड में बाबा कुंआ के पास दो दिन से एक नंदी जो दिन से बीमार पड़ा था,उसे सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के प्रयासों से आज तड़के गौशाला भेजा गया।दो दिन तक इलाज कराने के बाद भी नंदी की स्थिति में कोई सुधार नहीं आया तब उसे गौशाला भेजने का निर्णय लिया गया। दो दिन तक किसी भी प्रकार का प्रशासन से कोई सहयोग नही मिला।


अथक प्रयासों पश्चात् अंत में नगर निगम की गौ एंबुलेंस से गौशाला भेजा। सहयोग करने वालों में अमित गुप्ता,यश कटारे,राज डुग्गू कटारे,छोटू पांडे,दीपू सोनी,बंटी सोनी,अंकुर तिवारी, बिट्टू गुप्ता,अंशु पाठक,बंटी सोनी,चुन्नू, मुन्नू आदि ने शामिल रहे।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________




Share:

Sagar Bus Accident ; पेड़ से टकराई बस , 5 सवारी घायल : नशे में था ड्राइवर

Sagar Bus Accident ; पेड़ से टकराई बस , 5 सवारी घायल : नशे में था ड्राइवर 


तीनबत्ती न्यूज : 25 अगस्त ,2024

सागर : सागर जिले के गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र में गढ़ाकोटा-रहली रोड पर लुहागर ग्राम के पास शनिवार की रात तेज रफ्तार बस सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना में बस में सवार 5 से अधिक यात्री घायल हुए हैं। घटना देख राहगीर मौके पर पहुंचे। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना की खबर लगते ही बीजेपी नेता अभिषेक भार्गव मौके पर पहुंचे और इलाज के निर्देश दिए।


यह भी पढ़े : Horoscope Weekly : 26 August To 1 September 2024: साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 26 अगस्त से 01सितम्बर 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

नशे में था ड्राइवर

जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात खुशबू ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 15 पीए 0226 दमोह से रहली जा रही थी। गढ़ाकोटा से आगे बढ़ी, तभी गढ़ाकोटा-रहली मार्ग पर ग्राम लुहागर के पास अचानक बस अनियंत्रित हुई और सड़क किनारे लगे पड़े से टकरा गई। घटना में बस में सवार 5 यात्रियों को चोटे आई हैं। जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं।घायलों को गढ़ाकोटा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यात्रियों ने बताया कि बस ड्राइवर नशे में बस चला रहा था। दुर्घटना से पहले भी एक स्थान पर बस दुर्घटनाग्रस्त होने से बची थी। हादसे की सूचना मिलते ही गढ़ाकोटा थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे और भाजपा नेता अभिषेक भार्गव मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़े : Mangal Grah Gochar 2024: मंगल ग्रह का होगा राशि परिवर्तन : इन राशियों पर होगा असर ▪️ पंडित अनिल पांडेय


सभी यात्री सुरक्षित : अभिषेक भार्गव

 हादसे की जानकारी मिलते ही पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव के बेटे अभिषेक भार्गव मौके पर पहुंचे । उन्होंने बताया कि ग्राम लुहागर में बस दुर्घटना की सूचना लगते ही मौक़े पर पहुँच कर बस में सवार यात्रियों का हाल चाल जाना और घायलों को स्वास्थ केंद्र पहुँचाया । भगवान की कृपा से किसी को भी गंभीर चोट नहीं आयी । सभी सुरक्षित है ।



घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

एंबुलेंस की मदद से घायलों को गढ़ाकोटा अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के समय बस में 15 से 20 यात्री सवार थे। शेष यात्रियों को दूसरे वाहनों से उनके गंतव्य तक भेजा गया है। गढ़ाकोटा थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे ने बताया कि प्राथमिक जांच में ड्राइवर की लापरवाही सामने आई है। मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच कर रहे हैं। 

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________



Share:

Mangal Grah Gochar 2024: मंगल ग्रह का होगा राशि परिवर्तन : इन राशियों पर होगा असर ▪️ पंडित अनिल पांडेय

Mangal Grah Gochar 2024: मंगल ग्रह का होगा राशि परिवर्तन : इन राशियों पर होगा असर 

▪️ पंडित अनिल पांडेय

तीनबत्ती न्यूज : 25 अगस्त ,2024

मंगल ग्रह को  ग्रहों का सेनापति कहा जाता है । मंगल ऊर्जा, साहस और क्रोध का प्रतीक होता है। यह अत्यंत प्रभावी ग्रह है  ।  कुंडली में  यह जिस स्थान पर होता है उसे स्थान को अत्यधिक प्रभावित करता है। इसके अलावा वह अपने स्थान से चौथे स्थान ,सातवें स्थान और आठवें स्थान को भी प्रभावित करता है।  इस प्रकार हम देखते हैं की मंगल जातक के भविष्य को अत्यधिक प्रभावित करता है । 

यह भी पढ़ेHoroscope Weekly : 26 August To 1 September 2024: साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 26 अगस्त से 01सितम्बर 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

इस समय वृष राशि में है, मिथुन राशि मां जाएंगे

मंगल ग्रह वर्तमान में वृष राशि में है । पुष्पांजलि पंचांग के अनुसार 12 जुलाई के 6:36 सायंकाल से मंगल ग्रह ने वृष राशि में प्रवेश किया था । यह यह 26 अगस्त के 2:59 दिन तक  वृष राशि में रहेगा और उसके उपरांत मिथुन राशि में प्रवेश करेगा ।  मिथुन राशि में मंगल 20 अक्टूबर के 1:49 दिन तक रहेगा । इस प्रकार मिथुन राशि में मंगल का गोचर 26 अगस्त से 20 अक्टूबर तक  होगा ।

विभिन्न पंचांगों में यह समयावधि में अंतर हो सकता है  । जैसे की लाला रामस्वरूप पंचांग के अनुसार 26 अगस्त को 12: 54 मिनट दिन से मिथुन राशि में प्रवेश करेगा । भुवन विजय पंचांग के अनुसार  27 अगस्त को 7: 43 दिन से मंगल का मिथुन राशि में गोचर होगा ।

यह भी पढ़ेShri Krishna Janmashtami 2024: श्री राधाकृष्ण मंदिर रुद्राक्ष धाम में भव्य जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन, विख्यात सांस्कृतिक दलों की प्रस्तुतियां ▪️पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने आयोजन की समीक्षा की

राशियों पर होगा अलग अलग असर

वृष राशि का स्वामी शुक्र होता है । शुक्र से मंगल का सामान्य संबंध है अर्थात न तो शुक्र मंगल का शत्रु है और ना ही मित्र । मिथुन राशि का स्वामी बुध है जो कि  मंगल के साथ शत्रुता का भाव रखता है । इस प्रकार मिथुन में रहने के दौरान मंगल कमजोर रहेगा । इसके अलावा मंगल का असर कन्या धनु  और मकर राशि पर भी रहेगा । जिसमें से  धनु राशि और मकर राशि पर मंगल का असर धनात्मक होगा । कन्या राशि पर उसका असर ऋणात्मक होगा ।

नक्षत्र परिवर्तन भी रहेगा प्रभावी

राशियों के अलावा नक्षत्र भी अपना महत्वपूर्ण प्रभाव रखते हैं । 8 सितंबर तक मंगल मृगशिरा नक्षत्र में रहेगा । मृगशिरा नक्षत्र का स्वामी स्वयं मंगल होता है। अतः इस समय मंगल का प्रभाव  अधिक होगा।  इसके उपरांत 8 सितंबर से 3 अक्टूबर तक मंगल आद्रा नक्षत्र में रहेगा । आद्रा नक्षत्र का स्वामी राहु होता है जो की मंगल का शत्रु है  । अतः यहां पर मंगल का प्रभाव अत्यंत कम हो जाएगा । इसके उपरांत मंगल पुनर्वसु नक्षत्र में रहेगा जिसका स्वामी गुरु होता है जो की मंगल का मित्र है  । अतः यहां पर मंगल का प्रभाव ठीक-ठाक रहेगा । इस प्रकार हम मंगल के गोचर को तीन भागों में बांट सकते हैं  ।  जिसमें से दो भाग में मंगल प्रभावी रहेगा तथा एक बड़े भाग में मंगल काफी कमजोर रहेगा ।

यह भी पढ़े Sagar : नारकोटिक्स अधिकारी बनकर की प्रोग्रामर से ठगीः डिजिटल अरेस्ट कर 22 लाख रुपाए ठगे

जानिए :  मंगल के मिथुन राशि के प्रवेश पर विभिन्न राशियों पर केसा रहेगा असर

मेष राशि (Aries): आपके लिए यह समय मानसिक तनाव और अस्थिरता का हो सकता है। संचार और संबंधों में सावधानी रखें। भाई बहनों के साथ तनाव हो सकता है । आपके पराक्रम में कमी आ सकती है क्रोध की मात्रा थोड़ी बढ़ सकती है । शत्रुओं का प्रभाव बढ़ेगा परंतु अगर आप प्रयास करेंगे तो आप अपने शत्रुओं को समाप्त कर सकते हैं । 

वृषभ राशि (Taurus): धन और निवेश के मामले में यह समय अच्छा हो सकता है, लेकिन खर्चों पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता होगी। धन आने का योग कम रहेगा ।  भाग्य से भरपूर साथ मिलेगा ।  दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करें । संतान से सहयोग नहीं मिल पाएगा  ।  छात्रों की पढ़ाई में बाधा पड़ेगी ।

मिथुन राशि (Gemini): यह आपके लिए ऊर्जा और जोश का समय हो सकता है। अपने लक्ष्यों की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं, लेकिन वाणी पर नियंत्रण रखें। क्रोध से बचने का प्रयास करें ।  आपके सुख में कमी आएगी ।  लोगों के बीच में आपकी प्रतिष्ठा भी कम हो सकती है  । दुर्घटनाओं से आप बच जाएंगे  ।  आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।

कर्क राशि (Cancer): मन में चिंता और अनिश्चितता हो सकती है। स्वास्थ्य का ध्यान रखें और विवादों से बचें। कचहरी के कार्यों में सावधानी बरतें । स्वास्थ्य के प्रति विशेष रूप से जागरूक रहें ।  भाई बहनों के साथ तनाव बढ़ सकता है ।  अगर आप प्रयास करेंगे तो आप अपने शत्रुओं को परास्त कर सकते हैं । जीवन साथी के साथ उत्तम घटनाएं घटेंगी ।

सिंह राशि (Leo): सामाजिक जीवन में सक्रियता बढ़ सकती है। नए मित्र और संपर्क बन सकते हैं, लेकिन अति-उत्साह से बचें। भाई बहनों के साथ तनाव बढ़ सकता है  । धन आने के मार्ग में  बाधाएं आएगी ।  आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त होगा अगर आप छात्र हैं तो आपकी पढ़ाई उत्तम चलेगी आपके थोड़े ही प्रयास से आपके शत्रु पराजित हो सकते हैं । 

कन्या राशि (Virgo): करियर में प्रगति के संकेत मिल सकते हैं। वरिष्ठों का सहयोग मिलेगा, लेकिन कार्यभार बढ़ सकता है। कार्यालय के कार्यों के प्रति सावधान रहें ।  पिताजी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है ।  आपको भी अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहना चाहिए  ।  आपके सुख में वृद्धि होगी  ।  संतान की उन्नति हो सकती है  ।  आपको संतान से अच्छा सहयोग प्राप्त होगा  ।  अगर आप विद्यार्थी हैं तो आपके पढ़ाई में प्रगति आएगी ।

तुला राशि (Libra) : यात्रा और उच्च शिक्षा के मामलों में अनुकूलता रहेगी। नई चीज़ें सीखने और समझने का समय है। भाग्य से आपको कोई विशेष मदद नहीं  मिलेगी ।  कचहरी के कार्यों में सतर्क रहें ।  उधार लेने का प्रयास न करें  ।  भाई बहनों के साथ संबंधों में सुधार होगा  ।  आपके सुख में वृद्धि होगी ।  आप कोई नया सामान खरीद सकते हैं ।  

वृश्चिक राशि (Scorpio): साझेदारी और संयुक्त धन के मामलों में ध्यान देने की आवश्यकता होगी। अचानक खर्चों से सावधान रहें। दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करें ।  धन आएगा ।  भाई बहनों के साथ संबंध सुधार सकते हैं ।  

धनु राशि (Sagittarius)दाम्पत्य जीवन में कुछ तनाव आ सकता है। संबंधों में संवाद को बेहतर बनाने का प्रयास करें। धन आने की उम्मीद है ।  कार्यालय में आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  । आपका स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है। 

मकर राशि (Capricorn):  स्वास्थ्य और कार्यक्षेत्र में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। अनुशासन और नियमितता बनाए रखें। स्वास्थ्य  ठीक रहेगा । भाग्य से कोई मदद नहीं मिल पाएगी ।  कचहरी के कार्यों में परिश्रम करने पर सफलता मिल सकती है  । शत्रुओं को आप परास्त कर सकते हैं । 

कुंभ राशि (Aquarius): रचनात्मकता और प्रेम संबंधों में वृद्धि हो सकती है। नए प्रोजेक्ट्स पर काम कर सकते हैं। सन्तान को कष्ट होगा । अगर आप छात्र हैं तो आपकी पढ़ाई में रुकावट आ सकती है। धन थोड़ी बहुत मात्रा में आएगा ।  कचहरी के कार्यों में सफलता का योग है। दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करना चाहिए ।

मीन राशि (Pisces):  पारिवारिक मामलों में ध्यान देने की आवश्यकता है। संपत्ति से संबंधित मामलों में सावधानी बरतें। धन प्राप्त होने का योग है कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है आपके जीवनसाथी को कष्ट होगा आपके सुख में कमी आएगी आपको अपने ऊपर भी विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए । 

यह करे उपाय 

मंगल के खराब प्रभाव को समाप्त करने के लिए आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन लाल मसूर की दाल और गेहूं का गरीब लोगों के बीच में दान करें । प्रतिदिन गुड़ खाएं और रक्त चंदन से तिलक करें । मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का जाप करें ।

ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है  । (अगर आप व्यक्तिगत और सटीक भविष्वाणी जानना चाहते हैं तो आपको किसी अच्छे ज्योतिषी से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।)

 निवेदक:

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________



Share:

Horoscope Weekly : 26 August To 1 September 2024: साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 26 अगस्त से 01सितम्बर 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

Horoscope Weekly :26 August To 1 September 2024: साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 26 अगस्त से 01सितम्बर 2024 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय


Astrology   | Horoscope
Astrology Forecast 
Horoscope Weekly

तीनबत्ती न्यूज : 25 अगस्त , 2024

आप सभी को पंडित अनिल पाण्डेय का नमस्कार । आज मैं आपसे 26 अगस्त से एक सितंबर 2024 अर्थात विक्रम संवत 2081 शक संवत 1946 के भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की सप्तमी से भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के बारे में चर्चा करूंगा।

इस सप्ताह प्रारंभ में चंद्रमा वृष राशि में रहेगा । 28 अगस्त को 7:59 प्रातः मिथुन राशि में गोचर करेगा ।  चंद्रमा 30 तारीख को 2:03 दिन से कर्क राशि में और 1 सितंबर को 10:34 रात से सिंह राशि में प्रवेश करेगा ।

___________

यह भी पढ़ेMangal Grah Gochar 2024: मंगल ग्रह का होगा राशि परिवर्तन : इन राशियों पर होगा असर ▪️ पंडित अनिल पांडेय

__________

इस पूरे सप्ताह सूर्य सिंह राशि में , गुरु वृष राशि में   और शुक्र कन्या राशि में  रहेंगे  ।  मंगल प्रारंभ में वृष राशि में और 26 तारीख को ही 12:54 दिन से मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे  ।  बुध प्रारंभ में कर्क राशि में बक्री रहेगा और 29 तारीख को 1:17 दिन से कर्क राशि में मार्गी हो जाएगा । पूरे सप्ताह शनि कुंभ राशि में बक्री रहेगा और राहु मीन राशि में वक्री रहेगा। 

यह भी पढ़ेShri Krishna Janmashtami 2024: श्री राधाकृष्ण मंदिर रुद्राक्ष धाम में भव्य जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन, विख्यात सांस्कृतिक दलों की प्रस्तुतियां ▪️पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने आयोजन की समीक्षा की

मेष राशि

इस सप्ताह आपका आपके जीवनसाथी का और आपके पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  धन आने की उम्मीद है  ।  आपको अपने संतान से सहयोग मिलेगा  ।  कचहरी के कार्यों में रिस्क नहीं लेना चाहिए  ।  भाई बहनों के साथ तनाव हो सकता है । इस सप्ताह आपके 30 ,31 और 1 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं  ।  इस सप्ताह आपको प्रतिदिन गरीब लोगों के बीच में चावल का दान करें ।   शुक्रवार को मंदिर में जाकर पुजारी जी को सफेद वस्त्रो का दान करना चाहिए । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

यह भी पढ़े Sagar : नारकोटिक्स अधिकारी बनकर की प्रोग्रामर से ठगीः डिजिटल अरेस्ट कर 22 लाख रुपाए ठगे

वृष राशि

इस सप्ताह आपके सुख में वृद्धि होगी  । कोई नई चीज आप खरीद सकते हैं  ।  भाई बहनों के साथ तनाव हो सकता है  ।   आपके संतान को कष्ट हो सकता है  ।  कार्यालय में आपको सावधानी से कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपके लिए 26 और 27 तारीख फलदायक हैं  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काले तिल का दान करें और शनिवार को शनि मंदिर में जाकर पूजा करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

यह भी पढ़ेMP CABINET MEETING : प्रभार वाले जिलों में मंत्री करेंगे रात्रि विश्राम, EOW और लोकायुक्त की इकाई बढ़ेंगी : नगरीय निकायों में अविश्वास प्रस्ताव दो की जगह तीन साल में आएगा ▪️सीएम डा मोहन यादव की अध्यक्षता में केबिनेट के निर्णय

मिथुन राशि

इस सप्ताह आपके स्वास्थ्य में थोड़ी सी परेशानी आ सकती है । डायबिटीज और ब्लड प्रेशर आदि से सावधान रहें ।  भाग्य से मदद मिलने की उम्मीद नहीं है  ।  आपको अपने परिश्रम पर विश्वास करना पड़ेगा  ।  धन आने के मार्ग में भी बाधा है । भाई बहनों का सहयोग मिल सकता है  ।  इस सप्ताह  आपके लिए 28 , 29 और 30 तारीख अनुकूल है  ।  26 और 27 तारीख को आपको थोड़ा सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव का प्रतिदिन दूध और जल से अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है । 

यह भी पढ़े अतिथि शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण कर लिखित में सूचित करें: ▪️कलेक्टर ने की शिक्षा विभाग की समीक्षा

कर्क राशि

इस सप्ताह आपके माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  । कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक-ठाक रहेगी  ।  भाई बहनों के साथ तनाव  रह सकता है  ।  दुर्घटनाओं से आपको सावधान रहना चाहिए  ।  धन आने की उम्मीद है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 30 तारीख की दोपहर के बाद से 31 अगस्त और 1 सितंबर किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  ।  28 , 29 और 30 तारीख के दोपहर तक आपको कोई भी कार्य करने के पहले पूरी सावधानी बरतना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काले तिल का दान करें  ।  ओम शं शनिश्चराय मंत्र का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

यह भी पढ़े : नगर निगम सागर की महापौर परिषद की बैठक में हुए अनेक निर्णय : ▪️ जलभराव के स्थायी समाधान हेतु 5 सितम्बर तक बनेगी डी.पी.आर ▪️ आवारा पशुओं को पकड़ने विशेष चलेगा अभियान ▪️ कुत्तों की रोकथाम के लिए योजना

सिंह राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  इस सप्ताह आपके उधार लेने का प्रयास नहीं करना चाहिए  ।  धन आने के मार्ग में कुछ बाधा है  । जीवनसाथी का स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है  ।  आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 26 और 27 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  । 30 तारीख की दोपहर के बाद से 31 अगस्त और 1 सितंबर को आपको कोई भी कार्य सावधानी पूर्वक करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गरीबों के बीच में उड़द का दान करें और शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।  

यह भी पढ़े : सीएम डॉ. मोहन यादव आंएगे बीना : कलेक्टर, एसपी ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

कन्या राशि

इस सप्ताह आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है   ।  धन आने का कम योग है ।  आपका स्वास्थ्य थोड़ा खराब रह सकता है  ।   शत्रुओं से परेशानी हो सकती है  ‌  इस सप्ताह आपके लिए 28 , 29 और 30 अगस्त के दोपहर तक का समय ठीक है  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक है  ।  30 अगस्त के दोपहर के बाद से 31 अगस्त और 1 सितंबर को कुछ मुद्रा की प्राप्ति हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं  ।   सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।


तुला राशि

इस सप्ताह आपका आपके जीवनसाथी का और आपके माता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  कार्यालय में आपको थोड़ी तकलीफ हो सकती है  ।  अगर आप थोड़ा प्रयास करेंगे तो धन आने का अच्छा योग है  ।  कचहरी के कार्यों में रिस्क ना लें ।  संतान को कष्ट हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 30 अगस्त के दोपहर के बाद से 31 अगस्त और 1 सितंबर किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त हैं  ।  26 और 27 अगस्त को आपको सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  लाल मसूर की दाल का दान करें । मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

यह भी पढ़ेRegional Industry Conclave 2024 in Sagar : 27 सितंबर को सागर में होगा रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव : कलेक्टर– एसपी ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

वृश्चिक राशि

इस सप्ताह कार्यालय में आपकी स्थिति काफी अच्छी रहेगी । धन आने का योग है । भाग्य पर विश्वास ना करें ।  जीवनसाथी के स्वास्थ्य में समस्या हो सकती है  ।  आपके सुख में बाधा आएगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए  26 और 27 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  ।  28 , 29 और 30 तारीख को आपको कोई भी कार्य सावधानी पूर्वक करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।


धनु राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा ।  कार्यालय में आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है  ।  पिताजी का स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है  ।  भाग्य आपका साथ देगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 28 , 29 और 30 तारीख की दोपहर तक का समय लाभदायक है  ।  सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शिव पंचाक्षरी मंत्र का प्रतिदिन जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

यह भी पढ़ेAlexander Von Humboldt Fellowship: गौर विवि के शोधार्थी डॉ. मुनीर अहमद को जर्मनी की अलेक्जेंडर वॉन हम्बोल्ट फेलोशिप मिली ▪️प्रत्येक वर्ष पूरे विश्व से केवल दस विद्वानों को मिलती है यह फेलोशिप

मकर राशि

इस सप्ताह भाग्य आपका साथ दे सकता है  ।  धन आने की उम्मीद है  ।  दुर्घटनाओं से आपको सतर्क रहना चाहिए  ।  आपके सुख में कमी आएगी  ।  भाई बहनों के साथ संबंध तनाव पूर्ण हो सकते हैं  ।   इस सप्ताह आपके लिए 30 तारीख की दोपहर के बाद से 31 अगस्त और 1 सितंबर लाभदायक हैं  ।  28 , 29 और 30 अगस्त की दोपहर तक आपको कोई भी कार्य पूरी सावधानी पूर्वक करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।


कुंभ राशि

इस सप्ताह आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  आपको नसों की समस्या हो सकती है ।  व्यापार ठीक-ठाक चलेगा  ।  छोटी-मोटी यात्रा का योग है  ।  संतान को कष्ट हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 26 और 27 तारीख उत्तम है ।    30 तारीख की दोपहर के बाद से 31 अगस्त और 1 सितंबर को आपको कोई भी कार्य करने के पहले पूरी सावधानी बरतना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।


मीन राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा  । आपके जीवन साथी को कष्ट हो सकता है  । अगर आप अविवाहित हैं तो विवाह के  प्रस्ताव आ सकते हैं  । भाई बहनों के साथ तनाव हो सकता है  ।  संतान को कष्ट हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 28 , 29 और 30 अगस्त किसी भी कार्य को करने के लिए अनुकूल है  ।  सप्ताह के बाकी दिन सामान्य है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का अभिषेक करें और रुद्राष्टक का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।


ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है और व्यक्तिगत राशिफल पर सटीक प्रभाव जानने के लिए कुंडली का विश्लेषण करना जरूरी है।

मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________




Share:

Archive