भाजपा एक विचार है, राष्ट्र का निर्माण और जनकल्याण हमारा ध्येय है :चौ.मुकेश सिंह चतुर्वेदी ▪️प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों का दिल जीता प्रत्येक व्यक्ति पार्टी से जुड़ना चाहता है: गोविंद सिंह राजपूत

भाजपा एक विचार है, राष्ट्र का निर्माण और जनकल्याण हमारा ध्येय है :चौ.मुकेश सिंह चतुर्वेदी

▪️प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों का दिल जीता प्रत्येक व्यक्ति पार्टी से जुड़ना चाहता है: गोविंद सिंह राजपूत


तीनबत्ती न्यूज : 23 अगस्त ,2024

सागर। भारतीय जनता पार्टी के संगठन पर्व सदस्यता अभियान 2024 के निमित्त शुक्रवार को पार्टी द्वारा जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई कार्यशाला में एल. ई. डी.स्क्रीन के माध्यम से उपस्थित कार्यकर्ताओं पदाधिकारी जनप्रतिनिधियों को सदस्यता अभियान से संबंधित जानकारियां दी गई कार्यशाला में संभागीय प्रभारी चौ.मुकेश सिंह चतुर्वेदी केबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ,सांसद लता वानखेड़े, जिला प्रभारी श्याम सुंदर शर्मा,जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया,प्रदेश मंत्री प्रभुदयाल पटेल,विधायक शैलेंद्र कुमार जैन,प्रदीप लारिया,वीरेंद्र लोधी,जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत,महापौर संगीता तिवारी, निगम अध्यक्ष, वृंदावन अहिरवार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जाहर सिंह, शैलेश केसरवानी, शशि कैथोरिया पूर्व विधायक पारुल साहू,अरुणोदय चौबे,प्रदेश संयोजक अनुराग प्यासी,चैन सिंह ठाकुर,मनीष गुरु अभिषेक भार्गव मंचासीन रहें।


कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने कहा कि सागर जिले में संगठन पर्व सदस्यता अभियान 2024 के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता उत्साहित है जो पूर्व की तरह इस अभियान को भी ऐतिहासिक रूप से सफल बनाकर समूचे देश में सागर का नाम गौरवान्वित करेगा संगठन द्वारा जो लक्ष्य सागर जिले को दिया गया है उसे समय से पूर्व प्राप्त करने के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता प्राण प्रण से जुटेगा।

यह भी पढ़े : देवरी नपा अध्यक्ष के खिलाफ 4 सितंबर को होने वाला अविश्वास सम्मेलन आगामी आदेश तक के लिए निरस्त

कार्यशाला को संबोधित करते हुए संभागीय प्रभारी चौ.मुकेश सिंह चतुर्वेदी  ने कहा कि श्री नरेंद्र मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं, जो हम सभी के लिए गौरव की बात है। मध्यप्रदेश में आप सभी के परिश्रम से हमने विधानसभा की 163 सीटें जीतकर सरकार बनाई है। देश के 13 राज्यों में भाजपा की और 20 में एनडीए की सरकारें हैं। यहां तक की उड़ीसा में भी हमारी सरकार बन चुकी है, जिसके बारे में किसी ने सोचा नहीं होगा। देश के कोने-कोने में भाजपा है। सांसद, विधायक महापौर आदि सबसे ज्यादा जनप्रतिनिधि भाजपा के हैं। हमारे प्रधानमंत्री जी की लोकप्रियता दुनिया में ऊंचाई पर है। भारत दुनिया की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और दुनिया भर के आर्थिक संगठन यह कह रहे हैं कि 2027 तक ही भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। हमें इस वातावरण का लाभ लेना चाहिए और संगठन द्वारा नई सदस्यता का जो लक्ष्य रखा है, उसे हासिल करना चाहिए।

यह भी पढ़ेसीएम डॉ. मोहन यादव आंएगे बीना : कलेक्टर, एसपी ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण 

साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस हर बात का नकारात्मक विरोध करती है, भ्रम फैलाती है। इसकी वजह यह है कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन के पास अपनी कोई नीति नहीं है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है, जिसे इंडी गठबंधन कभी परास्त नहीं कर सकता। भाजपा के सैनिकों में सभी को परास्त करने की ताकत है। श्री सिंह ने कहा कि स्व. अटलजी ने कहा था कि भाजपा कोई दल नहीं है, एक विचार है, एक आंदोलन है। हमारा ध्येय राष्ट्र का निर्माण और जनकल्याण है। हम भारतमाता के गौरव को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए काम करते हैं। हम एकात्म मानववाद के लिए संकल्पित और पंच निष्ठाओं के प्रति समर्पित हैं साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि जब लोगों को सदस्य बनाने जाएं, तो उन्हें हमारा गौरवशाली इतिहास बताएं। डॉ. मुखर्जी ने नेहरू मंत्रिमंडल से क्यों इस्तीफा दिया, किस तरह श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने कश्मीर से धारा 370 समाप्त की, गोवा आंदोलन में हमारी क्या भूमिका रही और कच्छ की कुछ भूमि पर से पाकिस्तानी कब्जा हटाने के लिए हमने कैसा आंदोलन किया, हमें ये सब लोगों को बताना चाहिए।

यह भी पढ़े नगर निगम सागर की महापौर परिषद की बैठक में हुए अनेक निर्णय : ▪️ जलभराव के स्थायी समाधान हेतु 5 सितम्बर तक बनेगी डी.पी.आर ▪️ आवारा पशुओं को पकड़ने विशेष चलेगा अभियान ▪️ कुत्तों की रोकथाम के लिए योजना


खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व ने लोगों का विश्वास जीता है हर व्यक्ति बीजेपी से जुड़ना चाहता है भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओं ने हर वर्ग को लाभ पहुंचाया है सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के कारण सभी लोग भाजपा परिवार का हिस्सा बनना चाहते हैं ।ह मारे कार्यकर्ताओं को उन तक पहुंचना है मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि इस अभियान में सभी वर्ग के लोगों को जोड़ना है खासतौर से लाडली बहाना, युवा, बुजुर्ग, व्यापारी रिटायर्ड हो चुके शिक्षक, अधिवक्ता गण आदि तक हमारे कार्यकर्ता पहुंचेंगे उन्हें जोड़ेंगे।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए विधायक प्रदीप लारिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के ध्येय वाक्य के साथ काम करने वाला कार्यकर्ता है इस  संगठन पर्व सदस्यता अभियान 2024 में भी हम इसी ध्येय वाक्य को आत्मसात कर प्रत्येक बूथ पर पहुंचकर सभी वर्गों के सभी व्यक्तियों को जोड़कर इस अभियान के माध्यम सदस्यता का नया इतिहास बनाएंगे।

विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने कहा कि बाकी तीज त्यौहार पर्वों की तरह यह संगठन का पर्व है इस पर्व में हम सभी को एकजुटता के साथ मनाना किसी भी क्षेत्र का किसी भी वर्ग का कोई भी व्यक्ति इससे अछूता न रह जाए यह चिंता हम सभी को करनी है संगठन की मंशानुरूप युवा बुजुर्ग महिला प्रत्येक व्यक्ति के पास हमें पहुंचकर उन्हें पार्टी से जोड़ने का प्रयास हमें करना है। विधायक वीरेंद्र सिंह ने कहा कि सदस्यता अभियान 2024 संगठन पर्व को कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सफल बनाएंगे वहीं समय सीमा में तय लक्ष्य से अधिक सदस्यता कर नया इतिहास बनाएंगे।


सांसद लता वानखेड़े ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता के लिए कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं है कोई चुनौती नहीं है जो उसे रोक पाए भाजपा कार्यकर्ता  जो संकल्प लेता है उसे प्राण प्रण से जुटकर प्राप्त करता है जिसका प्रमाण  जिले के चुनाव परिणाम है मुझे विश्वाश है कि सागर जिला शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर नया इतिहास रचेगा

कार्यशाला का संचालन जिला महामंत्री श्याम तिवारी ने किया एवं आभार जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने व्यक्त किया। कार्यशाला में आपेक्षित पदाधिकारी जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।

पूर्व विधायक पारुल साहू का हुआ सम्मान


सुरखी विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक श्रीमती पारुल साहू द्वारा जलवायु परिवर्तन के प्रति जागरुकता बढाने के लिए प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi   जी के अभियान " एक पेड़ माँ के नाम " का पोस्टर संदेश लेकर यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रुस पर पहुंची, आज जिला स्तरीय कार्यशाला में प्रबन्ध समिति द्वारा उनका सम्मान हुआ। 


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________

    


Share:

नगर निगम सागर की महापौर परिषद की बैठक में हुए अनेक निर्णय : ▪️ जलभराव के स्थायी समाधान हेतु 5 सितम्बर तक बनेगी डी.पी.आर ▪️ आवारा पशुओं को पकड़ने विशेष चलेगा अभियान ▪️ कुत्तों की रोकथाम के लिए योजना

नगर निगम सागर की महापौर परिषद की बैठक में हुए अनेक निर्णय : 

▪️ जलभराव के स्थायी समाधान हेतु 5 सितम्बर तक बनेगी डी.पी.आर 

 ▪️ आवारा पशुओं को पकड़ने विशेष चलेगा अभियान 

▪️ कुत्तों की रोकथाम के लिए योजना  



तीनबत्ती न्यूज : 23 अगस्त ,2024

सागर:   मेयर-इन-काउंसिल की बैठक महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी की अध्यक्षता में, नगर निगम आयुक्त  राजकुमार खत्री समस्त एम.आई.सी.सदस्यों एवं विभागीय प्रमुखों की उपस्थिति में आहूत की गई, जिसमें नगर विकास एवं सौन्दर्यीकरण के विभिन्न विषयों पर चर्चा उपरांत निर्णय लिये गये।

जलभराव का होगा स्थाई समाधान

बैठक में महापौर ने कहा कि प्रतिवर्ष बारिश के दौरान शहर के विभिन्न स्थानों पर जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है जिस कारण लोगांे को बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है साथ ही नगर निगम की बाढ़ राहत टीम पानी निकालने के लिये कार्य करती रहती है। उन्होने कहा कि शहर में जलभराव को रोकने के लिये स्थायी समाधान किया जाना बहुत आवश्यक है जिन-जिन स्थानों पर बारिश के दौरान जलभराव की समस्या उत्पन्न होती है। ऐसे स्थानों को चिन्हित कर उसकी डी.पी.आर 5 सितम्बर तक तैयार कर प्रस्तुत करें। 

प्रकाश विभाग के कार्यो की समीक्षा के दौरान एम.आई.सी.सदस्यों द्वारा पार्षद निधि से कार्य कराने हेतु चर्चा की गई। इस संबंध में निगमायुक्त  राजकुमार खत्री ने कहा कि किन-किन वार्डो में किस कार्य की आवश्यकता है उसका वार्डवार सूची तैयार कर प्रस्तुत करें जिससे प्रकाश विभाग के अंतर्गत जो भी आवश्यक कार्य है उन्हें कराया जा सकें। लोककर्म विभाग के अंतर्गत किये जा रहे कार्यो की समीक्षा के दौरान निर्णय लिया गया कि जिन निर्माण कार्यो के कार्यादेश अभी तक नहीं हुये है उन्हे शीध्र जारी किये जाय।



डेयरी व्यवस्थापन को लेकर नाराज एमआईसी 

डेयरी व्यवस्थापन के संबंध में चर्चा की गई इस दौरान एम.आई.सी.सदस्यों ने नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि डेयरी व्यवस्थापन स्थल रतौना से कई डेयरी मालिक अपने जानवर वापिस ले आये है तथा मुख्य मार्गो पर जानवर विचरण करते रहते है जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस संबंध में निगमायुक्त ने कहा कि निराश्रित पशुओं को सख्ती से बाहर करने की कार्यवाही की जायेगी तथा साड़ों को बाहर करने की योजना तैयार करायी जा रही है। इस संबंध मे निर्णय लिया गया कि डेयरी व्यवस्थापन योजना के अंतर्गत मुख्य मार्गो पर विचरण करने वाले पशुओं को शहर से बाहर करने हेतु अभियान प्रारंभ किया जाय।

आवारा कुत्तों की रोकथाम होगी

 शहर में आवारा रूप से घूम रहे कुत्तों के संबंध में निर्णय लिया गया कि कुत्तों के बधियाकरण करने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। शहर में नगर निगम क्षेत्र मेें स्ट्रीट लाईट में विद्युत की बचत करने करने हेतु सोलर एनर्जी की डी.पी.आर.तैयार करने का निर्णय लिया गया। शहीद साबूलाल मार्केट को तोड़कर नवीन मार्केट का निर्माण किया जा रहा है जिसमें दुकानदारों का पूर्व का बकाया किराया लिये जाने एवं वित्तीय वर्ष 2024-25 का किराया मांग शून्य करने के संबंध में नियमानुसार कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया। 

सी.एण्ड.डी.बेस्ट कलेक्शन एवं टिपिंग रिसाईकिलिंग प्रोसेस की दरें अन्य शहरों के समकक्ष दर निर्धारण करने के संबंध में दरें बुलाये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया। निगम औषधालय कटरा के स्थान पर व्यवसायिक दुकानों के आवंटन हेतु तृतीय ई-निविदा आफर में दुकान नं. 5 , नवीन मीट मार्केट तिलकगंज वार्ड की शेष दुकानों के आवंटन हेतु ई-निविदा आमंत्रित की गई जिसमें द्वितीय तल के तीन आफर प्राप्त हुये जिसमें उच्चतम आफर को स्वीकृति प्रदान की गई। 

राजघाट जलावर्धन परियोजना के द्वितीय चरण अंतर्गत राजघाट बांध की उॅचाई बढ़ाये जाने के संबंध में निर्णय लिया गया कि प्रस्ताव पुनः शासन को स्वीकृति हेतु भेजा जाय। नेशनल क्ली एयर प्रोग्राम योजनान्तर्गत  प्लांटनेशन के तहत् एक पेड़ मॉ के नाम योजना के क्रियान्वयन हेतु जारी निविदा की पुष्टि की गई। वेयर हाउस तिराहे से स्तुति गार्डन तक रोड एवं पुलिया चौडीकरण, सी.सी.रोड़, पेवर ब्लाक कार्य कराये जाने की पुष्टि की गई। राजीव आवास पायलट प्रोजेक्ट योजना अंतर्गत आई.एच.एस.डी.पी.आवासों के समीप ई.डब्ल्यू.एस.आवासों के निर्माण हेतु समयावधि में वृद्वि एवं संशोधित परियोजना प्रपत्र को स्वीकृति प्रदान की गई। इसके साथ ही अनय महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा उपरांत निर्णय लिये गये।

ये रहे मोजूद

बैठक में महापौर परिषद सदस्य सर्वश्री विनेाद तिवारी, अनूप उर्मिल, धर्मेन्द्र खटीक, रूपेश यादव, श्रीमति रेखा नरेश यादव, सुश्री मेघा दुबे, श्री राजकुमार पटैल, श्रीमति कंचन सोमेश जड़िया, श्रीमति आशारानी नंदन जैन,श्रीमति संगीता शैलेष जैन, उपायुक्त वित्त श्रीमती हेमलता पटैल, उपायुक्त श्री एस.एस.बघेल, सहायक आयुक्त श्री राजेशसिंह राजपूत, कार्यपालन यंत्री विजय दुबे, उपयंत्री रामाधार तिवारी, उपयंत्री दिनकर शर्मा, निगम सचिव श्री मुन्नालाल रैकवार सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________

    

Share:

Sagar Police : पुलिस ने बुजुर्ग महिला का खोजा सीसीटीवी की मदद से : मिलवाया बेटे से

Sagar Police : पुलिस ने बुजुर्ग महिला का खोजा सीसीटीवी की मदद से : मिलवाया बेटे से



तीनबत्ती न्यूज : 23 अगस्त ,2024

सागर।  सागर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से इंदौर से सागर आई एक बुजुर्ग महिला को तलाश लिया और उनके बेटे से मिलाया। महिला अपने परिवार को बताए बगैर सागर आ गई थी। पुलिस ने मां बेटे का मिलन कराया

इंदौर से सागर आई थी महिला

इंदौर निवासी लक्ष्मीनारायण कोष्टी ने पुलिस कंट्रोल रूम सागर में आकर उप निरीक्षक आरकेएस चौहान को बताया कि उनकी माता जी (लगभग 65 वर्ष) घर से बिना बताए कहीं चली गई हैं और उन्हें लगता है कि वे इंदौर से सागर आई होंगी, क्योंकि पहले वह सागर में रहते थे और उनका परिवार भी यहां लंबे समय तक रहा है।

यह भी पढ़े : सीएम डॉ. मोहन यादव आंएगे बीना : कलेक्टर, एसपी ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण


वीडियो : सीसीटीवी में दिखी महिला


सीसीटीवी टीम को आरकेएस चौहान द्वारा मंदिरों के आसपास के कैमरे चेक करने के लिए कहा गया। सीसीटीवी ऑपरेटर शारदा तिवारी ने चेक करने पर माता जी को कोतवाली के सामने से चकरा घाट जाते हुए देखा। इसके बाद लगातार माता जी को फॉलो किया गया, लेकिन वे पूरे शहर में इधर-उधर घूमते हुए नजर आईं।

पहलवान बब्बा मंदिर में मिली मां

एक दिन पूरा देखने के बाद, आज शाम 4:00 बजे के करीब ऐसा प्रतीत हुआ कि माता जी पीली कोठी या पहलवान बब्बा मंदिर में होंगी। उनके बेटे को वहां भेजा गया, और माता राम पीली कोठी के अंदर बैठी हुई मिल गई। मिलने पर उनके बेटे लक्ष्मीनारायण ने कंट्रोल रूम सागर वापस माता जी को लेकर आए और प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पूरी सीसीटीवी टीम को धन्यवाद दिया और खुशी-खुशी अपनी माता जी को साथ लेकर कंट्रोल रूम से वापस गए।

इस कार्य में सीसीटीवी कंट्रोल रूम टीम के उप निरीक्षक आरकेएस चौहान, महिला प्रधान आरक्षक शारदा तिवारी, सीसीटीवी इंजीनियर पुष्पराज, और आरक्षक राकेश सुलाखिया ने उल्लेखनीय कार्य किया।


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________

    


Share:

सीएम डॉ. मोहन यादव आंएगे बीना : कलेक्टर, एसपी ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

सीएम डॉ. मोहन यादव आंएगे बीना  :  कलेक्टर, एसपी ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण



तीनबत्ती न्यूज : 23 अगस्त 2024
सागर : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सागर जिले के बीना आगमन को लेकर विधायक श्रीमती निर्मला सप्रे ने कलेक्टर संदीप जी.आर., पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ पी. सी. शर्मा, एसडीएम श्री देवेंद्र प्रताप सिंह सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे।


बीना जिला बनाने की हो सकती है घोषणा

 सीएम मोहन यादव का संभावित दौरा 28 अगस्त या 4 सितंबर प्रस्तावित है। इसकी आधिकारिक घोषणा कल शनिवार को  हो जाएगी। सीएम बीना के कार्यक्रम में बीना को जिला बनाने की घोषणा कर सकते है। पिछले कुछ दिनों से जनप्रतिनिधियों ने जिला बनाने को लेकर सीएम से चर्चा भी की है। इसके साथ ही बीना खुरई को अलग से जिला बनाने की मांग लंबे समय से चल रही है। उधर कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए विधायक निर्मला सप्रे की मुख्य मनाग बीना को जिला बनाने की है। इसी के चलते विधायक ने कांग्रेस से इस्तीफा नही दिया है।


प्रशासन  ने किया स्थल निरीक्षण
उन्होंने बीना में हैलीपैड, कार्यक्रम स्थल, पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. ने कहा कि कार्यक्रम स्थल, पार्किंग एवं हैलीपैड पर सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जाएं जिसमें मुख्यतः एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड, शौचालय, पानी के टैंकर पूरे समय मौजूद रहे। हैलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक आवश्यक बैरिकेटिंग की जावे एवं जगह-जगह कार्यक्रम स्थल तक पहुंच के लिए फ्लेक्स लगाए जाएं जिससे कार्यक्रम में शामिल होने वाले व्यक्तियों को असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि मुख्य कार्यक्रम स्थल के समीप दोनों तरफ चलित शौचालय, एंबुलेंस एवं फायर ब्रिगेड तैनात रहे। कार्यक्रम स्थल तक कम से कम पैदल चलना पड़े इसका विशेष ध्यान रखा जावे। इसी प्रकार कार्यक्रम स्थल के आसपास ही पार्किंग स्थल बनाएं एवं पार्किंग स्थल पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित की जाएं। हैलीपैड पर भी आवश्यक बैरिकेटिंग की जाए एवं जनप्रतिनिधियों से भेट करने के लिए भी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएं। 


पुलिस अधीक्षक श्री विकास शाहवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का प्रस्तावित बीना आगमन की तैयारी के संबंध में आज निरीक्षण किया है। हैलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक अतिरिक्त पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी एवं सुरक्षा की दृष्टि से संपूर्ण कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। पार्किंग स्थल पर सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से निगरानी की जाएगी।
उन्होंने कहा कि हैलीपैड, कार्यक्रम स्थल पर जनप्रतिनिधियों, मीडियाकर्मियों एवं जनसामान्य के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी एवं आवश्यक बैरिकेटिंग की जाएगी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में शामिल होने वाले व्यक्तियों के लिए ज्यादा न चलना पड़े इसके लिए वाहनों की ड्रॉप एंड गो व्यवस्था की जाएगी।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________

    




Share:

देवरी नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव 04 सितम्बर को : कलेक्टर ने विशेष सम्मेलन की सूचना की जारी

देवरी नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव 04 सितम्बर को : कलेक्टर ने विशेष सम्मेलन की सूचना की जारी 


तीनबत्ती न्यूज : 23अगस्त , 2024

सागर : सागर जिले की देवरी नगर पालिका की अध्यक्ष नेहा अलकेश जैन के खिलाफ 04 सितंबर को अविश्वास प्रस्ताव  आएगा। कलेक्टर संदीप जी आर ने इस आशय की सूचना जाती कर विशेष सम्मेलन की सूचना जाती की है। देवरी नगर पालिका में बीजेपी  पार्षदों ने अध्यक्ष के खिलाफ बगावत करते हुए 20 अगस्त को कलेक्टर को एक पत्र इस संबंध में दिया था। जिसमे नगर पालिका अध्यक्ष नेहा अलकेश जैन के खिलाफ नपा के 15 पार्षदों में से 12 पार्षद शामिल थे। उन्होंने बुधवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर चर्चा की। साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष को पद से हटाने की मांग की। कलेक्टर संदीप जीआर ने पार्षदों को मामले में नियमानुसार कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। मध्यप्रदेश में नगरीय निकायों के चुनाव के बाद प्रदेश में यह पहला अविशावस प्रस्ताव आया है।

        नपा अध्यक्ष नेहा अलकेश जैन


यह रहा आदेश



यह भी पढ़ेSAGAR : देवरी नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ पार्षद लामबंद , बीजेपी में बगावत : अविश्वास प्रस्ताव को लेकर कलेक्टर से मिले

सूचना जारी की : अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय को बनाया रिटर्निग अधिकारी

कलेक्टर के जारी आदेश के मुताबिक मध्यप्रदेश नगरपालिका अधिनियम 1961 की धारा 43-क की उपधारा (1) के तहत् नगर पालिका परिषद् देवरी में अध्यक्ष के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव पर विशेष सम्मेलन आयोजित कर कार्यवाही किये जाने हेतु अधोहस्ताक्षरकर्ता को अधिकृत किया गया है। संदर्भित आदेश के परिपालन में मध्यप्रदेश नगरपालिका अधिनियम 1961 की धारा 43-क की उपधारा (1) के तहत् नगर पालिका परिषद् देवरी में अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पर विशेष सम्मेलन दिनांक 04/09/2024 (बुधवार) को अपरान्ह 12:30 बजे से नगर पालिका परिषद् देवरी के सभा परिषद हाल में आहूत किया गया है। विशेष सम्मेलन में सम्मिलित होने हेतु नियत दिनांक, समय एवं स्थान पर रिटर्निंग ऑफिसर न.पा. परि. देवरी जिला सागर द्वारा प्रदत्त निर्वाचित होने के प्रमाण-पत्र एव फोटो पहचान पत्र सहित अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे। अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय को रिटर्निग अधिकारी नियुक्त किया गया है। अविश्वास प्रस्ताव की सूचना सबंधित सभी पार्षदो को भेजी गई है। 

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________

    



Share:

Archive