मासूम प्रयांशी जिला हॉस्पिटल सागर में आई थी बेहोशी की हालत : 5 दिन से थी बेहोश: निजी हॉस्पिटल में इलाज कराते कराते खर्च हो गई थी जमा पूंजी : अब स्वस्थ्य होकर गई घर प्रयांशी ▪️ छतरपुर, टीकमगढ़ से लेकर झांसी तक कराया था इलाज

मासूम प्रयांशी जिला हॉस्पिटल सागर में आई थी बेहोशी की हालत : 5 दिन से थी बेहोश:  निजी हॉस्पिटल में इलाज कराते कराते खर्च हो गई थी जमा पूंजी : अब स्वस्थ्य होकर गई घर प्रयांशी 

▪️ छतरपुर, टीकमगढ़ से लेकर झांसी तक कराया था इलाज



तीनबत्ती न्यूज : 20 अगस्त ,2024
सागर : जिला हॉस्पिटल सागर में 6 साल की मासूम प्रियांशी की मुस्कान  इलाज के 15  दिन बाद वापिस आ गई। मासूम प्रयांशी बुखार के चलाते बेहोशी की हालत हॉस्पिटल आई थी। उसका इलाज सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में चलता रहा ।लेकिन कोई फायदा नही हुआ। बल्कि पिता की जमा पूंजी खर्च हो गई।अब इलाज के बाद उसकी हालत बेहतर है चलने फिरने लगी है।


छतरपुर से आई सागर

छतरपुर के ग्राम धडोरा निवासी दिनेश अहिरवार की लगभग 6 वर्षीय बेटी प्रियांशी को 31 जुलाई की रात में उल्टी के साथ दस्त एवं तेज बुखार होने के बाद बेहोशी आ गई। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुवारा ले जाया गया। जहां से उसे 55 किलोमीटर दूर टीकमगढ़ जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।  टीकमगढ़ अस्पताल में 1 दिन रखने पर भी कोई आराम न आने पर उसे मेडिकल कालेज झांसी रेफर कर दिया गया।


झांसी तक कराया इलाज

झांसी में प्रियांशी की हालत और भी खराब होती जा रही थी और इससे घबराए दिनेश ने प्राइवेट में सिटी अस्पताल में प्रियांशी को भर्ती करवा दिया। पेशे से मजदूर दिनेश के पास जैसे तैसे इकट्ठे किए हुए लगभग 60 हजार रुपए कुल तीन दिनों में ही खत्म हो गए और बच्ची अभी भी पिछले कुल 5 दिन से बेहोश ही थी। उसकी उम्मीद कम होती जा रही थी। 


निराश होकर घर आ गया वापिस

झांसी में प्रयांधी की हालत में सुधार नहीं हुआ तो दिनेश नाउमीद होकर अस्पताल से वापस अपने गांव धधोरा ले आया। बच्ची को देखने आए गांव के ही कलू घोसी ने बताया कि जिला अस्पताल सागर में उसके किसी रिश्तेदार के बच्चे का ऐसी ही बीमारी का इलाज हुआ था और वो ठीक हो गया था। दिनेश ने देर न करते हुए सागर जिला चिकित्सालय का रुख किया और 6 अगस्त को जिला चिकित्सालय सागर के पी आई सी यू में भर्ती करवाया । बच्ची जब सागर लाई गई थी उस समय उसे बिलकुल होश नही था और उसके हाथ पैर भी काम करना बंद कर चुके थे।



जिला हॉस्पिटल सागर में मिला इलाज

जिला चिकित्सालय सागर के पी आई सी यू इंचार्ज डॉ. प्रशांत तिवारी ने उसको बताया कि हालत खराब है। डॉ बृजेश खरया, डॉ विजयेंद्र राजपूत एवं डॉ बृजेश यादव के साथ जिला चिकित्सालय के डी एन बी स्टूडेंट्स के साथ पी आई सी यू स्टाफ ने दिन रात मेहनत की और दो दिन बाद प्रियांशी ने हाथ पैर चलाना शुरू किया।तीसरे दिन से आंख खोलना शुरू किया तो उम्मीदें और बढ़ गई। प्राइवेट अस्पताल में लगभग अपनी सारी बचत खर्च कर चुके दिनेश को जब शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. बृजेश यादव ने बताया कि बच्ची को मस्तिष्क बुखार है और इसमें समय लगेगा तो दिनेश ने केवल यही कहा कि समय की कोई चिंता नहीं है साहब बस मेरी एक ही बेटी है इसे ठीक कर दीजिए। इसके पहले दिनेश को उसकी बेटी को  दस्त और उल्टी की वजह से बेहोश होना ही बताया गया था और ईसका ही इलाज किया गया था। धीरे धीरे बच्ची ने चलना शुरू किया और आज 15 दिन के इलाज के बाद प्रियांशी चल फिर पा रही है साथ ही बात करती है। उसने छुट्टी के दिन सिविल सर्जन एवं बाल्य एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ आर एस जयंत को नमस्ते कहकर विदा लिया तो सबके चेहरे पर मुस्कान आ गई।



पिता ने दिया धन्यवाद

इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ आर एस जयंत ने सभी पी आई सी यू डॉक्टरों एवं स्टाफ को बधाई दी और ऐसे ही कार्य करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। दिनेश अहिरवार ने भी सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके मन से अब सरकारी अस्पताल की खराब छवि बदल गई है और वो अब से अपने आसपास के सभी लोगों को जिला चिकित्सालय सागर में इलाज करवाने के लिए कहेंगे।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________

  

   

Share:

Sagar Crime News: पुलिस ने स्थानों से पकड़े 27 जुआरी , नगदी। रुपए, मोबाइल फोन और बाइक जब्त

Sagar Crime News: पुलिस ने स्थानों से पकड़े 27 जुआरी , नगदी। रुपए, मोबाइल फोन और बाइक जब्त

तीनबत्ती न्यूज : 20 अगस्त ,2024

सागर : सागर जिले की मोतीनगर और बीना के भानगढ़ क्षेत्र में पुलिस ने जुआफड़ पर छापा मार कार्यवाई की है। इसमें 27 जुयारियो को पकड़ा और इनके पास नगद रु0ये, मोबाइल फोन और बाइक जब्त की है। मोतीनगर थाना पुलिस ने पंतनगर से 13 जुआरी और 17 हजार रु0 और भानगढ़ पुलिस ने 14 जुयारियों को पकड़कर 47 हजार रु0 जब्त किए है। 

यह भी पढ़े : पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह हुए कोविड पॉजिटिव: कल आए थे सागर : बोले जो मिले वो जांच करा ले : अनेक कांग्रेसियों से की थी मुलाकात

पंतनगर में पकड़ा जुआ 

पुलिस ने पंतनगर वार्ड में दबिश देकर 13 जुआरियों को पकड़ा है। उनके कब्जे से 27 हजार रुपए से अधिक नकद और ताश पत्ते बरामद किए हैं। सभी जुआरियों को थाने लाकर जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि पंतनगर वार्ड में शैलेंद्र यादव के घर के बाजू में खाली प्लाट में कुछ लोग ताश पत्तों पर हार-जीत का दांव लगा रहे हैं। जुआ संचालित होने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम कार्रवाई के लिए रवाना हुई। वार्ड में पहुंची तो देख बिजली पोल पर लगी स्ट्रीट लाइट के उजाले में कुछ लोग जुआ खेल रहे थे।

यह भी पढ़ेSagar News : छात्रा से अश्लील व्यवहार करने वाला शिक्षक निलंबितः


पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दबिश दी और 13 जुआरियों को धरदबोचा। इस दौरान जुआरियों ने भागने की कोशिश की। लेकिन पुलिस जवानों ने पीछाकर पकड़ लिया। कार्रवाई में पकड़ाए जुआरियों में एक नाबालिग शामिल है।

पुलिस के अनुसार कार्रवाई में शैलेंद्र पिता रामप्रसाद यादव (33) निवासी पंतनगर, अभिषेक पिता नरेसचंद्र केसरवानी (35) निवासी परकोटा, अभिषेक पिता रामगोपाल साहू (28) निवासी पंतनगर, सचिन पिता रामप्रसाद (33), सोनू पिता पुरषोत्तम यादव (42) निवासी लक्ष्मीपुरा वार्ड, जितेंद्र पिता हरिराम यादव (30), कमलेश पिता हरिराम कोरी (44), रत्नेस पिता हरिराम यादव (27), अजय पिता आनंद अहिरवार (22), नीलेश पिता प्रकाश अहिरवार (28) निवासी काकागंज, दौलतराम पिता मदनलाल कोरी (44), गौरीशंकर पिता गोपाल प्रसाद कोरी (35) निवासी पंतनगर और एक 17 वर्षीय नाबालिग को पकड़ा है। कार्रवाई में जुआरियों के कब्जे से 27 हजार 300 रुपए, 52 ताश के पत्ते जब्त किए गए। जुआरियों को थाने लाकर पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

यह भी पढ़ेSagar News : राजस्व महाअभियान : एक और पटवारी सस्पेंड : एसडीएम को नोटिस ▪️दो दिन 5 पटवारी सस्पेंड : 4 एसडीएम को नोटिस ▪️प्रगति न लाने पर होगी और सख्त कार्रवाई : कलेक्टर संदीप जी. आर.


सरपंच के बाड़े में चल रहा था जुआ बीना में

बीना के भानगढ़ थाना क्षेत्र के लखाहर गांव में सोमवार रात सरपंच के बाड़े में जुआ खेल रहे 14 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही 45 हजार रुपए नकद, मोबाइल और तीन बाइक जब्त की है। वहीं पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।भानगढ़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि लखाहर गांव में जुआ खेला जा रहा है। थाना प्रभारी ने टीम का गठन किया। इसके बाद पुलिस सादा कपड़ों में गांव पहुंची और घेराबंदी करके जुआरियों को हार-जीत का दाव लगाते हुए गिरफ्तार किया।

Mountaineer Parul Sahu : प्रधानमंत्री के "एक पेड़ मां के नाम " का संदेश पहुंचाया पूर्व विधायक पारुल साहू ने यूरोप की सबसे ऊंची चोटी पर ▪️ यूरोप की सबसे ऊंची चोटी 18 510 फीट ऊंची माउंट एल्ब्रुस पर

इनको पकड़ा जुआ खेलते

पुलिस ने राशिद पिता नफीस खान (45) निवासी कुरवाई, नईम पिता नसीम खान (40), कमर पिता अब्दुल वहीद खान (50), उवेश पिता हुसैन वेग (30), विनोद पिता गोपीलाल सोलंकी (29), श्रेयांश पिता मानकचंद जैन (60), महफूज पिता यूसूफ खान (52) निवासी कुरवाई, तिलक पिता हरीराम अहिरवार (23) निवासी आगासौद, अशोक पिता केरसिंह लोधी (26) निवासी लायरा, अवधेश पिता भगवानदास वैरागी (35) निवासी लखाहर, नरेंद्र सिंह पिता सीताराम ठाकुर (46) निवासी बेसरा, अजब सिंह पिता खूब सिंह ठाकुर (46) निवासी बेसरा, देवेंद्र सिंह पिता खूब सिंह (48),  संतोष सिंह पिता गजराज सिंह ( 50) निवासी ढाना शामिल हैं। पुलिस  ने जुआरियों से 45 हजार नकद, 12 मोबाइल, तीन बाइक कीमत 2 लाख 33 हजार रुपए जब्त की गई है।

आरोपियों को गिरफ्तार करने वालों में प्रमुख रूप से प्रभारी सत्येंद्र सिंह भदौरिया एसआइ हरिसिंह तोमर, सत्यव्रत धाकड़, प्रधान आरक्षक इरफान खान, आरक्षक अजय रघुवंशी, राहुल सिसोदिया, योगेश शर्मा की अहम भूमिका रही।


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________

    




Share:

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह हुए कोविड पॉजिटिव: कल आए थे सागर : बोले जो मिले वो जांच करा ले : अनेक कांग्रेसियों से की थी मुलाकात

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह हुए कोविड  पॉजिटिव: कल आए थे सागर :  बोले जो मिले वो जांच करा ले : अनेक कांग्रेसियों से की थी मुलाकात


तीनबत्ती न्यूज : 20 अगस्त ,2024

सागर। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ( Former CM Digvijay Singh)

कोविड (Covid ) जांच में पॉजिटिव (Positiv) पाए गए। उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए लिखा है कि जो लोग कल उनसे मिले थे कृपया कर वो भी अपनी जांच करवा ले।उन्होंने लिखा कि सोशल मीडिया अकाउंट पर दिग्विजय सिंह ने लिखा है कि मेरा COVID test पॉजिटिव आया है। मुझे ५ दिनों के लिए आराम करने के लिये कहा गया है। इसलिए मैं कुछ समय के लिए नहीं मिल पाऊँगा। क्षमा करें। आप सभी भी COVID से बचने के लिए अपना ख़्याल रखें।

यह भी पढ़े पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने बरोदिया नोनागिर हत्याकांड की पीड़िता मां से बंधवाई राखी


रक्षाबंधन पर आए थे सागर

यहां बता से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह  कल 19 अगस्त को रक्षा बंधन पर सागर जिले के खुरई के बरोदिया नोनागिर  पहुंचे । उन्होंने मृतक नितिन उर्फ लालू अहिरवार और मृतक अंजना अहिरवार की मां से मुलाकात कर राखी बंधवाई और अपना वादा निभाया. दिग्विजय सिंह ने पिछले साल नितिन अहिरवार की हत्या के बाद गांव का दौरा किया था, जहां उन्होंने मृतक की मां और बहन से राखी बंधवाई थी और यह वचन दिया था कि वे हर रक्षाबंधन पर यहां आएंगे।

 ____________

देखे : वीडियो :इनसे मिले दिग्विजय सिंह

_________

दिग्विजय सिंह ने  x पर लिखा

राज्यसभा सांसद और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने लिखा कि " मेंरा COVID test पॉजिटिव आया है। मुझे 5 दिनों के लिए आराम करने के लिये कहा गया है। इसलिए मैं कुछ समय के लिए नहीं मिल पाऊँगा। क्षमा करें। आप सभी भी COVID से बचने के लिए अपना ख़्याल रखें।"

https://x.com/digvijaya_28/status/1825763925591195743?t=4xraQUUa2o_tciSGtMbIFg&s=08


इनसे मिले थे सागर में

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह कल बरोदिया नोनागिर में मृतक अंजना अहिरवार और मृतक राजेंद्र अहिरवार के परिजनों के अलावा, प्रशासनिक अधिकारियों ,पत्रकारों और कांग्रेस के नेताओं से मिले थे। अब इनकी चिंता बढ़ गई है। जिनमे जिला कांग्रेस अध्यक्ष गण राजकुमार पचौरी, डाँ आनंद अहिरवार (पूर्व सांसद ) के अलावा पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी प्रभु सिंह ठाकुर, प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी, अभिषेक सिंह गौर, नीरज शर्मा,मुकुल पुरोहित,सूर्य शुक्ला, रक्षा सिंह राजपूत भूपेंद्र सिंह मुहासा,  अशरफ खान,, मुन्ना हाजी,तुलाराम अहिरवार,  विजय सिंह लोधी, नंदकिशोर भारती, सिन्टू कटारे,आशु भाई जान मोती मासाब, राजाराम अहिरवार, शिवचरण, साकिर खान फहीम खान पप्पू यादव, कमलेश सिंह, मनोहर पाराशर, राजू अहिरवार हीरालाल चौधरी, टीकाराम दीवान सहित अनेक कांग्रेस जन शामिल है

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________

    


Share:

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने बरोदिया नोनागिर हत्याकांड की पीड़िता मां से बंधवाई राखी

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने बरोदिया नोनागिर हत्याकांड की पीड़िता मां से बंधवाई राखी

Raksha Bandhan 2024

तीनबत्ती न्यूज : 19 अगस्त ,2024

सागर : राज्यसभा सांसद (Rajya Sabha MP) और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ( Former CM Digvijay Singh) ने रक्षा बंधन पर सागर ( sagsr ) जिले के खुरई के बरोदिया नोनागिर  पहुंचे । उन्होंने मृतक नितिन उर्फ लालू अहिरवार और मृतक अंजना अहिरवार की मां से मुलाकात कर राखी बंधवाई और अपना वादा निभाया. दिग्विजय सिंह ने पिछले साल नितिन अहिरवार की हत्या के बाद गांव का दौरा किया था, जहां उन्होंने मृतक की मां और बहन से राखी बंधवाई थी और यह वचन दिया था कि वे हर रक्षाबंधन पर यहां आएंगे. ऐसे में पूर्व CM अपना वादा निभाते हुए राखी के मौके पर आज गांव पहुंचे.बता दें कि पिछले साल अगस्त 2023 में गांव के कुछ लोगों ने नितिन अहिरवार की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी.मई 2024 में अंजना अहिरवार की मौत हो चुकी है उसकी मौत के बाद यह पहला रक्षाबंधन का त्योहार है। बरोदिया नोनागिर में एक दलित परिवार में तीन लोगो की मौत ने काफी तूल पकड़ा है। 

यह भी पढ़े Sagar News : छात्रा से अश्लील व्यवहार करने वाला शिक्षक निलंबितः

______________

Video: पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने बंधवाई राखी

______________


पिछले बंधवाई थी राखी दिग्विजय सिंह ने

इसके पहले अंजना अहिरवार की अंत्येष्टि में भी पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह शामिल हुए थे। दरअसल बरोदिया नोनागिर गांव में अगस्त 2023 में गांव के लोगों ने एक युवक नितिन अहिरवार की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।इस घटना के बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह अपनी पत्नी के साथ गांव पहुंचे थे। जहां रक्षाबंधन के मौके पर उन्होंने नितिन अहिरवार की मां और और बहन से राखी बंधवाई थी।

यह भी पढ़ेSagar News : राजस्व महाअभियान : एक और पटवारी सस्पेंड : एसडीएम को नोटिस ▪️दो दिन 5 पटवारी सस्पेंड : 4 एसडीएम को नोटिस ▪️प्रगति न लाने पर होगी और सख्त कार्रवाई : कलेक्टर संदीप जी. आर.

इस घटना के बाद 26 मई 2024 को नितिन अहिरवार की हत्या के मामले में गवाह राजेंद्र अहिरवार पर भी राजीनामा का दबाव बनाकर उसकी भी हत्या कर दी गई थी। इसमें राजेंद्र अहिरवार को जब परिजन सागर से पोस्टमार्टम कराने के बाद अपने गांव ले जा रहे थे तो खुरई में वाहन से मृतक राजेंद्र अहिरवार की मुंह बोली भतीजी अंजना अहिरवार कूद गई थी, जिससे उसकी भी जान चली गई थी। दोनो मामलो के आरोपी अभी जेल में है। 



चर्चाओं में रहा यह हत्याकांड

उस समय इस मामले ने प्रदेश में खूब तूल पकड़ा था और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, मुख्यमंत्री मोहन यादव, चंद्रशेखर रावण ने भी गांव का दौरा किया था। इस घटना के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय एक बार फिर रक्षाबंधन पर अपनी मुंह बोली बहन से राखी बंधवाने के लिए पहुंचे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह अपने साथ अपनी बहन की राखी भी लाए हुए थे। पहले बहन की राखी बंधवाई इसके बाद अपनी मुंह बोली बहन से राखी बंधवाई। दिग्विजय सिंह  स्व अंजना के चाचा स्व. राजेंद्र अहिरवार के निवास पर बैठने गए। जिनकी हाल ही में हत्या कर दी गई थी।

यह भी पढ़ेMountaineer Parul Sahu : प्रधानमंत्री के "एक पेड़ मां के नाम " का संदेश पहुंचाया पूर्व विधायक पारुल साहू ने यूरोप की सबसे ऊंची चोटी पर ▪️ यूरोप की सबसे ऊंची चोटी 18 510 फीट ऊंची माउंट एल्ब्रुस पर

दिग्विजय सिंह ने परिवार को दिलाया भरोसा

दिग्विजय सिंह ने आज पीड़ित परिवार का हालचाल लिया और उन्हें भरोसा दिलाया कि वे हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे. इस दौरे के दौरान उन्होंने गांव के अन्य लोगों से भी मुलाकात की और घटना से जुड़े मामलों की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सीबीआई से जांच की मांग की थी। लेकिन सरकार नही मान रही है। अब कोर्ट जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। 

ये रहे मोजूद

उनके साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष गण राजकुमार पचौरी, डाँ आनंद अहिरवार (पूर्व सांसद )के अलावा पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी प्रभु सिंह ठाकुर, प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी, अभिषेक सिंह गौर, नीरज शर्मा,मुकुल पुरोहित,सूर्य शुक्ला, रक्षा सिंह राजपूत भूपेंद्र सिंह मुहासा,  अशरफ खान,, मुन्ना हाजी,तुलाराम अहिरवार,  विजय सिंह लोधी, नंदकिशोर भारती, सिन्टू कटारे,आशु भाई जान मोती मासाब, राजाराम अहिरवार, शिवचरण, साकिर खान फहीम खान पप्पू यादव, कमलेश सिंह, मनोहर पाराशर, राजू अहिरवार हीरालाल चौधरी, टीकाराम दीवान सहित अनेक कांग्रेस जन मौजूद रहे।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________

        



Share:

Sagar News : छात्रा से अश्लील व्यवहार करने वाला शिक्षक निलंबितः

Sagar News : छात्रा से अश्लील व्यवहार करने वाला शिक्षक निलंबितः 

तीनबत्ती न्यूज : 19 अगस्त ,2024

सागर : जिला शिक्षा अधिकारी सागर ने जिले के खुरई की एक स्कूल में शिक्षक द्वारा छात्रा से अश्लील व्यवहार करने पर सस्पेंड कर दिया है। शासकीय एकीकृत पूर्व कन्या माध्यमिक शाला खुरई में पदस्थ सहायक शिक्षक को निलंबित किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने यह कार्रवाई की है। जारी आदेश में बताया गया कि जांच प्रतिवेदन के अनुसार सहायक शिक्षक सुपार्श्व कुमार जैन शासकीय एकीकृत पूर्व कन्या माध्यमिक शाला खुरई के द्वारा संस्था की छात्रा के साथ अश्लील व्यवहार किया गया।

यह भी पढ़े Sagar News : राजस्व महाअभियान : एक और पटवारी सस्पेंड : एसडीएम को नोटिस ▪️दो दिन 5 पटवारी सस्पेंड : 4 एसडीएम को नोटिस ▪️प्रगति न लाने पर होगी और सख्त कार्रवाई : कलेक्टर संदीप जी. आर.

उक्त घटना के कारण छात्र, अभिभावकों और ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। संबंधित शिक्षक प्रथम दृष्टया दोषी प्रतीत होते हैं। सहायक शिक्षक सुपार्श्व कुमार जैन को नैतिक पतन, गंभीर कदाचरण होने के साथ सिविल सेवा अधिनियम का उल्लंघन करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में सहायक शिक्षक जैन का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय शाहगढ़ नियत किया गया है।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________

         



Share:

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस मकरोनिया में शुरू होंगे नए कोर्स : जनभागीदारी समिति की हुई बैठक

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस मकरोनिया में शुरू होंगे नए कोर्स : जनभागीदारी समिति की  हुई बैठक



तीनबत्ती न्यूज : 18 अगस्त 2024

सागर : प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया बुजुर्ग में जनभागीदारी समिति की बैठक का आयोजन किया गया। सांसद श्रीमती लता वानखेड़े के मुख्य आतिथ्य, विधायक इंजी. प्रदीप लारिया के विशिष्ट आतिथ्य एवं महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष  धमेन्द्र सिंह राठौर की अध्यक्षता में संपन्न इस बैठक में कई नए कोर्स शुरू करने के अलावा विद्यार्थियों की विभिन्न गतिविधियों का संचालन शुरू करने की स्वीकृति दी गई। प्राचार्य डॉ. जी. एस. रोहित ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया एवं महाविद्यालय में विद्यार्थियों के प्रवेश की स्थिति एवं वर्तमान में चल रहे विभिन्न विकास कार्यक्रमों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया । 


जनभागीदारी समिति की इस बैठक में सांसद श्रीमती लता वानखेड़े एवं विधायक प्रदीप लारिया ने महाविद्यालय में स्पोर्ट गतिविधियां, व्यक्तिव विकास के कार्यक्रम पी.जी.डी.ए. विषय प्रारंभ करने, सांस्कृतिक गतिविधियां प्रारंभ करने एवं कौशल विकास से संबंधित पाठ्यक्रमों को प्रारंभ करने पर जोर दिया। अध्यक्ष धमेन्द्र राठौर ने महाविद्यालय में विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ाने के प्रयास करने के निर्देश दिये। 


बैठक के संबंध में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जी एस रोहित ने बताया कि प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज के अंतर्गत सत्र 2024-25 से महाविद्यालय में एयरपोर्ट वेयर हाउसिंग कोऑर्डिनेटर का सर्टिफिकेट कोर्स प्रारंभ किया जा रहा है। जिसके व्यय की 70 प्रतिशत राशि शासन द्वारा तथा 30 प्रतिशत राशि विद्यार्थी को वहन करनी होगी। इसके साथ ही बी.कॉम में बैंकिंग फाईनेंस एण्ड इंश्योरेंस तथा बी.बी.ए. टूरिज्म एवं होटल मैनेजमेन्ट का पाठ्यक्रम भी इसी सत्र से प्रारंभ किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त महाविद्यालय में 30 विद्यार्थियों को बेकहो ऑपरेटर (जे.सी.बी.) ऑपरेटर सर्टिफिकेशन कोर्स प्रारंभ किया जाएगा जिस पर होने वाले व्यय का भुगतान जनभागीदारी के माध्यम से किया जाएगा । इस प्रकार विद्यार्थियों को निःशुल्क ट्रेनिंग करवाई जाएगी। 

बैठक की कार्यवाही के प्रारंभ में जनभागीदारी प्रभारी डॉ. ए. सी. जैन ने पिछली जनभागीदारी की बैठक पर हुये निर्णय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा उसका अनुमोदन प्राप्त हुआ। इसके बाद इस बैठक के प्रमुख प्रस्ताव प्रस्तुत किये गये जिसमें प्रमुख रूप से प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के उद्घाटन समारोह के व्ययों का अनुमोदन, कॉलेज में संचालित बस के प्रस्ताव का अनुमोदन, नवीन विषयों की पुस्तकें एवं प्रयोगशाला सामग्री क्रय का प्रस्ताव, 2 लाख रूपये का स्टूडेन्ट फर्नीचर क्रय का प्रस्ताव, 5 अलवारी एवं ऑफिस कुर्सी क्रय का प्रस्ताव, 2 लाख रूपये की राशि से 20 सी.सी.टी.व्ही. कैमरे लगवाने का प्रस्ताव, विधायक द्वारा महाविद्यालय में हस्तांतरित किये गये जिम की मरम्मत का प्रस्ताव एवं जनभागीदारी की सामान्य समिति के बिन्दु क्रमांक 6 में नाम परिवर्तन से संबंधी प्रस्ताव आदि पर चर्चा उपरांत निर्णय लिये गये। अन्य प्रस्ताव अंतर्गत जनभागीदारी मद से एक महिला स्वीपर रखने का प्रस्ताव तथा  विधायक द्वारा महाविद्यालय में ट्रांसफर किये गये जिम का परीक्षण करवाये जाने के निर्देश विधायक जी द्वारा दिये तथा उसकी नियमानुसार मरम्मत कराने के निर्देश दिये। 
बैठक में प्रमुख रूप से जनभागीदारी के सदस्य व पदाधिकारियों में आदित्य उपाध्याय, संतोष जैन, मधुकर जाटव, गुलझारी लाल जैन, मुकेश यादव, अजय श्रीवास्तव, श्रीमति क्रान्ति नामदेव, राजेन्द्र गौड़, सुखदेव कोरी, वासु सैनी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. ए. सी. जैन ने एवं आभार डॉ. ए. एस. ठाकुर ने व्यक्त किया।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________

         


Share:

Archive