पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने बरोदिया नोनागिर हत्याकांड की पीड़िता मां से बंधवाई राखी

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने बरोदिया नोनागिर हत्याकांड की पीड़िता मां से बंधवाई राखी

Raksha Bandhan 2024

तीनबत्ती न्यूज : 19 अगस्त ,2024

सागर : राज्यसभा सांसद (Rajya Sabha MP) और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ( Former CM Digvijay Singh) ने रक्षा बंधन पर सागर ( sagsr ) जिले के खुरई के बरोदिया नोनागिर  पहुंचे । उन्होंने मृतक नितिन उर्फ लालू अहिरवार और मृतक अंजना अहिरवार की मां से मुलाकात कर राखी बंधवाई और अपना वादा निभाया. दिग्विजय सिंह ने पिछले साल नितिन अहिरवार की हत्या के बाद गांव का दौरा किया था, जहां उन्होंने मृतक की मां और बहन से राखी बंधवाई थी और यह वचन दिया था कि वे हर रक्षाबंधन पर यहां आएंगे. ऐसे में पूर्व CM अपना वादा निभाते हुए राखी के मौके पर आज गांव पहुंचे.बता दें कि पिछले साल अगस्त 2023 में गांव के कुछ लोगों ने नितिन अहिरवार की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी.मई 2024 में अंजना अहिरवार की मौत हो चुकी है उसकी मौत के बाद यह पहला रक्षाबंधन का त्योहार है। बरोदिया नोनागिर में एक दलित परिवार में तीन लोगो की मौत ने काफी तूल पकड़ा है। 

यह भी पढ़े Sagar News : छात्रा से अश्लील व्यवहार करने वाला शिक्षक निलंबितः

______________

Video: पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने बंधवाई राखी

______________


पिछले बंधवाई थी राखी दिग्विजय सिंह ने

इसके पहले अंजना अहिरवार की अंत्येष्टि में भी पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह शामिल हुए थे। दरअसल बरोदिया नोनागिर गांव में अगस्त 2023 में गांव के लोगों ने एक युवक नितिन अहिरवार की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।इस घटना के बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह अपनी पत्नी के साथ गांव पहुंचे थे। जहां रक्षाबंधन के मौके पर उन्होंने नितिन अहिरवार की मां और और बहन से राखी बंधवाई थी।

यह भी पढ़ेSagar News : राजस्व महाअभियान : एक और पटवारी सस्पेंड : एसडीएम को नोटिस ▪️दो दिन 5 पटवारी सस्पेंड : 4 एसडीएम को नोटिस ▪️प्रगति न लाने पर होगी और सख्त कार्रवाई : कलेक्टर संदीप जी. आर.

इस घटना के बाद 26 मई 2024 को नितिन अहिरवार की हत्या के मामले में गवाह राजेंद्र अहिरवार पर भी राजीनामा का दबाव बनाकर उसकी भी हत्या कर दी गई थी। इसमें राजेंद्र अहिरवार को जब परिजन सागर से पोस्टमार्टम कराने के बाद अपने गांव ले जा रहे थे तो खुरई में वाहन से मृतक राजेंद्र अहिरवार की मुंह बोली भतीजी अंजना अहिरवार कूद गई थी, जिससे उसकी भी जान चली गई थी। दोनो मामलो के आरोपी अभी जेल में है। 



चर्चाओं में रहा यह हत्याकांड

उस समय इस मामले ने प्रदेश में खूब तूल पकड़ा था और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, मुख्यमंत्री मोहन यादव, चंद्रशेखर रावण ने भी गांव का दौरा किया था। इस घटना के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय एक बार फिर रक्षाबंधन पर अपनी मुंह बोली बहन से राखी बंधवाने के लिए पहुंचे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह अपने साथ अपनी बहन की राखी भी लाए हुए थे। पहले बहन की राखी बंधवाई इसके बाद अपनी मुंह बोली बहन से राखी बंधवाई। दिग्विजय सिंह  स्व अंजना के चाचा स्व. राजेंद्र अहिरवार के निवास पर बैठने गए। जिनकी हाल ही में हत्या कर दी गई थी।

यह भी पढ़ेMountaineer Parul Sahu : प्रधानमंत्री के "एक पेड़ मां के नाम " का संदेश पहुंचाया पूर्व विधायक पारुल साहू ने यूरोप की सबसे ऊंची चोटी पर ▪️ यूरोप की सबसे ऊंची चोटी 18 510 फीट ऊंची माउंट एल्ब्रुस पर

दिग्विजय सिंह ने परिवार को दिलाया भरोसा

दिग्विजय सिंह ने आज पीड़ित परिवार का हालचाल लिया और उन्हें भरोसा दिलाया कि वे हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे. इस दौरे के दौरान उन्होंने गांव के अन्य लोगों से भी मुलाकात की और घटना से जुड़े मामलों की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सीबीआई से जांच की मांग की थी। लेकिन सरकार नही मान रही है। अब कोर्ट जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। 

ये रहे मोजूद

उनके साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष गण राजकुमार पचौरी, डाँ आनंद अहिरवार (पूर्व सांसद )के अलावा पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी प्रभु सिंह ठाकुर, प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी, अभिषेक सिंह गौर, नीरज शर्मा,मुकुल पुरोहित,सूर्य शुक्ला, रक्षा सिंह राजपूत भूपेंद्र सिंह मुहासा,  अशरफ खान,, मुन्ना हाजी,तुलाराम अहिरवार,  विजय सिंह लोधी, नंदकिशोर भारती, सिन्टू कटारे,आशु भाई जान मोती मासाब, राजाराम अहिरवार, शिवचरण, साकिर खान फहीम खान पप्पू यादव, कमलेश सिंह, मनोहर पाराशर, राजू अहिरवार हीरालाल चौधरी, टीकाराम दीवान सहित अनेक कांग्रेस जन मौजूद रहे।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________

        



Share:

Sagar News : छात्रा से अश्लील व्यवहार करने वाला शिक्षक निलंबितः

Sagar News : छात्रा से अश्लील व्यवहार करने वाला शिक्षक निलंबितः 

तीनबत्ती न्यूज : 19 अगस्त ,2024

सागर : जिला शिक्षा अधिकारी सागर ने जिले के खुरई की एक स्कूल में शिक्षक द्वारा छात्रा से अश्लील व्यवहार करने पर सस्पेंड कर दिया है। शासकीय एकीकृत पूर्व कन्या माध्यमिक शाला खुरई में पदस्थ सहायक शिक्षक को निलंबित किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने यह कार्रवाई की है। जारी आदेश में बताया गया कि जांच प्रतिवेदन के अनुसार सहायक शिक्षक सुपार्श्व कुमार जैन शासकीय एकीकृत पूर्व कन्या माध्यमिक शाला खुरई के द्वारा संस्था की छात्रा के साथ अश्लील व्यवहार किया गया।

यह भी पढ़े Sagar News : राजस्व महाअभियान : एक और पटवारी सस्पेंड : एसडीएम को नोटिस ▪️दो दिन 5 पटवारी सस्पेंड : 4 एसडीएम को नोटिस ▪️प्रगति न लाने पर होगी और सख्त कार्रवाई : कलेक्टर संदीप जी. आर.

उक्त घटना के कारण छात्र, अभिभावकों और ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। संबंधित शिक्षक प्रथम दृष्टया दोषी प्रतीत होते हैं। सहायक शिक्षक सुपार्श्व कुमार जैन को नैतिक पतन, गंभीर कदाचरण होने के साथ सिविल सेवा अधिनियम का उल्लंघन करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में सहायक शिक्षक जैन का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय शाहगढ़ नियत किया गया है।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________

         



Share:

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस मकरोनिया में शुरू होंगे नए कोर्स : जनभागीदारी समिति की हुई बैठक

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस मकरोनिया में शुरू होंगे नए कोर्स : जनभागीदारी समिति की  हुई बैठक



तीनबत्ती न्यूज : 18 अगस्त 2024

सागर : प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया बुजुर्ग में जनभागीदारी समिति की बैठक का आयोजन किया गया। सांसद श्रीमती लता वानखेड़े के मुख्य आतिथ्य, विधायक इंजी. प्रदीप लारिया के विशिष्ट आतिथ्य एवं महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष  धमेन्द्र सिंह राठौर की अध्यक्षता में संपन्न इस बैठक में कई नए कोर्स शुरू करने के अलावा विद्यार्थियों की विभिन्न गतिविधियों का संचालन शुरू करने की स्वीकृति दी गई। प्राचार्य डॉ. जी. एस. रोहित ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया एवं महाविद्यालय में विद्यार्थियों के प्रवेश की स्थिति एवं वर्तमान में चल रहे विभिन्न विकास कार्यक्रमों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया । 


जनभागीदारी समिति की इस बैठक में सांसद श्रीमती लता वानखेड़े एवं विधायक प्रदीप लारिया ने महाविद्यालय में स्पोर्ट गतिविधियां, व्यक्तिव विकास के कार्यक्रम पी.जी.डी.ए. विषय प्रारंभ करने, सांस्कृतिक गतिविधियां प्रारंभ करने एवं कौशल विकास से संबंधित पाठ्यक्रमों को प्रारंभ करने पर जोर दिया। अध्यक्ष धमेन्द्र राठौर ने महाविद्यालय में विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ाने के प्रयास करने के निर्देश दिये। 


बैठक के संबंध में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जी एस रोहित ने बताया कि प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज के अंतर्गत सत्र 2024-25 से महाविद्यालय में एयरपोर्ट वेयर हाउसिंग कोऑर्डिनेटर का सर्टिफिकेट कोर्स प्रारंभ किया जा रहा है। जिसके व्यय की 70 प्रतिशत राशि शासन द्वारा तथा 30 प्रतिशत राशि विद्यार्थी को वहन करनी होगी। इसके साथ ही बी.कॉम में बैंकिंग फाईनेंस एण्ड इंश्योरेंस तथा बी.बी.ए. टूरिज्म एवं होटल मैनेजमेन्ट का पाठ्यक्रम भी इसी सत्र से प्रारंभ किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त महाविद्यालय में 30 विद्यार्थियों को बेकहो ऑपरेटर (जे.सी.बी.) ऑपरेटर सर्टिफिकेशन कोर्स प्रारंभ किया जाएगा जिस पर होने वाले व्यय का भुगतान जनभागीदारी के माध्यम से किया जाएगा । इस प्रकार विद्यार्थियों को निःशुल्क ट्रेनिंग करवाई जाएगी। 

बैठक की कार्यवाही के प्रारंभ में जनभागीदारी प्रभारी डॉ. ए. सी. जैन ने पिछली जनभागीदारी की बैठक पर हुये निर्णय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा उसका अनुमोदन प्राप्त हुआ। इसके बाद इस बैठक के प्रमुख प्रस्ताव प्रस्तुत किये गये जिसमें प्रमुख रूप से प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के उद्घाटन समारोह के व्ययों का अनुमोदन, कॉलेज में संचालित बस के प्रस्ताव का अनुमोदन, नवीन विषयों की पुस्तकें एवं प्रयोगशाला सामग्री क्रय का प्रस्ताव, 2 लाख रूपये का स्टूडेन्ट फर्नीचर क्रय का प्रस्ताव, 5 अलवारी एवं ऑफिस कुर्सी क्रय का प्रस्ताव, 2 लाख रूपये की राशि से 20 सी.सी.टी.व्ही. कैमरे लगवाने का प्रस्ताव, विधायक द्वारा महाविद्यालय में हस्तांतरित किये गये जिम की मरम्मत का प्रस्ताव एवं जनभागीदारी की सामान्य समिति के बिन्दु क्रमांक 6 में नाम परिवर्तन से संबंधी प्रस्ताव आदि पर चर्चा उपरांत निर्णय लिये गये। अन्य प्रस्ताव अंतर्गत जनभागीदारी मद से एक महिला स्वीपर रखने का प्रस्ताव तथा  विधायक द्वारा महाविद्यालय में ट्रांसफर किये गये जिम का परीक्षण करवाये जाने के निर्देश विधायक जी द्वारा दिये तथा उसकी नियमानुसार मरम्मत कराने के निर्देश दिये। 
बैठक में प्रमुख रूप से जनभागीदारी के सदस्य व पदाधिकारियों में आदित्य उपाध्याय, संतोष जैन, मधुकर जाटव, गुलझारी लाल जैन, मुकेश यादव, अजय श्रीवास्तव, श्रीमति क्रान्ति नामदेव, राजेन्द्र गौड़, सुखदेव कोरी, वासु सैनी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. ए. सी. जैन ने एवं आभार डॉ. ए. एस. ठाकुर ने व्यक्त किया।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________

         


Share:

एक पेड़ मां के नाम का संदेश देने साइकिल से भारत भ्रमण पर निकले सुरखी के युवा: मंत्री गोविंद राजपूत ने दिखाई हरी झंडी

एक पेड़ मां के नाम का संदेश देने  साइकिल से भारत भ्रमण पर निकले सुरखी के युवा: मंत्री गोविंद राजपूत ने दिखाई हरी झंडी


तीनबत्ती न्यूज : 18 अगस्त ,2024

सागर। प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा है कि देश के हर युवा को आपको अपनी प्रकृति और पर्यावरण की प्रति चिंतित रहना चाहिए तभी आने वाले समय में हम कई प्रकार की परेशानियों से बच पाएंगे। श्री राजपूत ने यह बात भारत भ्रमण की यात्रा पर एक पेड़ मां के नाम का संकल्प लेकर निकले युवाओं को हरी झंडी दिखाते हुए कही। खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने इन युवाओं के संकल्प तथा यात्रा के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज जरूरत देश के हर युवा की पर्यावरण को लेकर जागरूक होने की है। श्री राजपूत ने कहा कि  हमारे लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  का पर्यावरण के लिए संदेश, संकल्प "एक पेड़ मां के नाम" अब जन अभियान बन चुका है और लोग जागरुक हो रहे हैं। मंत्री श्री राजपूत ने तीनों युवाओं के लिए नई साइकिल इस अभियान के लिए देते हुए आवश्यक सामग्री प्रदान की है।

यह भी पढ़ेMountaineer Parul Sahu : प्रधानमंत्री के "एक पेड़ मां के नाम " का संदेश पहुंचाया पूर्व विधायक पारुल साहू ने यूरोप की सबसे ऊंची चोटी पर ▪️ यूरोप की सबसे ऊंची चोटी 18 510 फीट ऊंची माउंट एल्ब्रुस पर

गौरतलब है कि एक पेड़ मां के नाम का संकल्प तथा संदेश को लेकर सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चंदौनी से विशाल ठाकुर, हीरालाल प्रजापति, राकेश ठाकुर साइकिल से निकले हैं। यह युवा पूरे भारत भ्रमण करते हुए पौधरोपण करेंगे तथा जगह-जगह पौधा लगाते हुए एक पेड़ मां के नाम का संदेश गांव-गांव तक पहुंचाएंगे। 

भारत यात्रा के लिए निकले हीरालाल प्रजापति ने बताया कि पर्यावरण सुरक्षा तथा एक पेड़ मां के नाम का संदेश पूरे देश को देना है और पर्यावरण के प्रति भारत के लोगों को जागरूक करना है। भारत यात्रा के बाद हम सभी लोग दिल्ली पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे।

यह भी पढ़े : Sagar News : राजस्व महाअभियान : एक और पटवारी सस्पेंड : एसडीएम को नोटिस ▪️दो दिन 5 पटवारी सस्पेंड : 4 एसडीएम को नोटिस ▪️प्रगति न लाने पर होगी और सख्त कार्रवाई : कलेक्टर संदीप जी. आर.

देश के हर हिस्से में हो सुरखी विधानसभा के नाम से एक वृक्ष

पर्यावरण तथा एक पेड़ मां के नाम का संदेश पूरे देश में साइकिल से भ्रमण करके देने के लिए निकले राकेश ठाकुर का कहना है कि हमारी सुरखी विधानसभा क्षेत्र के नाम से देश के हर हिस्से में हम वृक्ष लगाएंगे हमारा 5 लाख वृक्ष लगाने का संकल्प है इसके लिए हमारे क्षेत्र के विधायक एवं मंत्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा हम सभी के लिए साइकिल प्रदान की गई तथा सभी आवश्यक सामग्री सहित हम सभी को जरूरी शासन प्रशासन के नंबर उपलब्ध कराए गए हैं उनके इस सहयोग से हमारा यह अभियान सरल और सुगम होगा।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________

         


Share:

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी की पुण्यतिथि पर सेवादल ने किया उन्हें याद

 नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी की पुण्यतिथि पर सेवादल ने किया उन्हें याद


तीनबत्ती न्यूज : 18 अगस्त ,2024

सागर : 
सेवादल परिवार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथि पर सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर श्रृद्धा सुमन अर्पित करके लोगों ने देश को दिए गए योगदान को याद किया।
इस दौरान सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने सुभाष चंद्र बोस की जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा यह नारा देने वाले हमारे महान क्रांतिकारी और आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी का जन्म 23 जनवरी 1897 का दिन विश्व इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित है। दिसंबर 1927 में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव के बाद 1938 में उन्हें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए। वह कांग्रेस सेवादल के जनरल ऑफिसर कमांडिंग भी थे।


उन्होंने कहा था मेरी यह कामना है कि महात्मा गांधी के नेतृत्व में भी हमें स्वाधीनता की लड़ाई लड़ना है। भारत मां की स्वतंत्रता के लिए अपने जीवन को न्योछावर करने वाले वीर सपूत नेताजी सुभाष चंद्र बोस हमेशा अमर रहे।शहर सेवादल परिवार से नितिन पचौरी,लल्ला यादव,अन्नू घोसी, अंकुर यादव,राज कोरी,तरूण सैनी,रवि जैन,पवन घोसी,अमन नामदेव आदि उपस्थित रहे।
Share:

कैंसर पीड़ित अरुण राय को संकल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष रिशांक तिवारी ने सौंपा 51 हजार रुपए की राशि का चेक

कैंसर पीड़ित अरुण राय को संकल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष रिशांक तिवारी ने सौंपा 51 हजार रुपए की राशि का चेक


तीनबत्ती न्यूज : 18अगस्त ,2024

सागर। अगर कोई भी कार्य सही मन से मानवता की सेवा के लिए किया जाए तो लोग उस कार्य को पूरा करने के लिए निस्वार्थ भाव से आगे आकर मदद करते हैं। इसका ताजा उदाहरण संकल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष समाजसेवी श्री रिशांक तिवारी द्वारा सदर निवासी कैंसर पीड़ित अरुण राय गब्बर भाई की मदद के लिए कुछ दिन पूर्व  सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर लोगों से मदद की अपील की गई थी, जबकि फाउंडेशन के अध्यक्ष तिवारी कैंसर पीड़ित अरुण राय गब्बर से परिचित भी नहीं थे।

यह भी पढ़ेSagar News : राजस्व महाअभियान : एक और पटवारी सस्पेंड : एसडीएम को नोटिस ▪️दो दिन 5 पटवारी सस्पेंड : 4 एसडीएम को नोटिस ▪️प्रगति न लाने पर होगी और सख्त कार्रवाई : कलेक्टर संदीप जी. आर.


 उनको इस बारे में  मित्र मनिंदर राठौर और रूपम जी ने बताया था कि अरुण राय की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है और वे कैंसर का इलाज कराने में  सक्षम नहीं है तब संकल्प फाउंडेशन ने आगे आकर अपील की ओर दानदाताओं ने लगभग 46 हजार रुपए की राशि कैंसर पीड़ित के इलाज लिए संकल्प फाउंडेशन को दान की।


 

यह भी पढ़े : Mountaineer Parul Sahu : प्रधानमंत्री के "एक पेड़ मां के नाम " का संदेश पहुंचाया पूर्व विधायक पारुल साहू ने यूरोप की सबसे ऊंची चोटी पर ▪️ यूरोप की सबसे ऊंची चोटी 18 510 फीट ऊंची माउंट एल्ब्रुस पर


फाउंडेशन के अध्यक्ष रिशांक तिवारी ने रविवार 18 अगस्त को कैंसर पीड़ित अरुण राय गब्बर को 51 हजार रुपए की राशि का चेक इलाज के लिए उनके घर जाकर सौंपकर सभी दानदाताओं द्वारा की गई मदद के लिए हृदय से धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि अरुण राय के इलाज के लिए और मदद की आवश्यकता होगी तो संकल्प फाउंडेशन पुनः मदद करने के लिए आगे आएगा ।


यह भी पढ़े : Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 19अगस्त से 25 अगस्त 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________

         

Share:

Archive