Sagar News : राजस्व महाअभियान : एक और पटवारी सस्पेंड : एसडीएम को नोटिस ▪️दो दिन 5 पटवारी सस्पेंड : 4 एसडीएम को नोटिस ▪️प्रगति न लाने पर होगी और सख्त कार्रवाई : कलेक्टर संदीप जी. आर.

राजस्व महाअभियान : एक और पटवारी सस्पेंड : एसडीएम को नोटिस

▪️दो दिन 5 पटवारी सस्पेंड : 4 एसडीएम को नोटिस 

▪️प्रगति न लाने पर होगी और सख्त कार्रवाई : कलेक्टर संदीप जी. आर.

 
तीनबत्ती न्यूज : 18 अगस्त 2024

सागर : राजस्व महाअभियान की कलेक्टर संदीप जी.आर. ने समीक्षा करते हुए निर्देश दिए की प्रगति न लाने पर सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इसी प्रकार आज उन्होंने समीक्षा करते हुए एक और पटवारी को निलंबित करने के आदेश दिए जबकि एक और एसडीएम को कारण बताओं नोटिस जारी किए । पिछले दो दिन में  5 पटवारी सस्पेंड हो चुके है और चार एसडीएम को नोटिस जारी हुए है।


कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. ने राजस्व महाअभियान भाग 2 की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए की  सभी एसडीएम, तहसीलदार प्रतिदिन पटवारियों की बैठक लेकर उनसे प्रगति की जानकारी प्राप्त करें और जो प्रगति न लाएं उनको तत्काल निलंबन करने की कार्रवाई करें। उन्होंने आज एक और पटवारी जिनकी प्रगति संतोषजनक नहीं पाई गई उनको तत्काल प्रभाव से निलंबन करने की निर्देश दिए ।


एक दर्जन पटवारियों को नोटिस

कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. ने ई केवाईसी की प्रगति संतोषजनक न आने पर एक दर्जन से अधिक पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। उन्होंने नामांतरण, बटवारा, सीमांकन का शत प्रतिशत निराकरण ना होने पर आप्रसन्नता व्यक्त की एवं कहा की इन सभी राजस्व अधिकारियों की सूची प्रस्तुत करें , जिससे उनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
 कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. ने बताया कि एक और एसडीएम को कारण बताओं नोटिस जारी किए गए हैं उनमें सागर शामिल हैं।
किसी प्रकार जिस एक पटवारी को निलंबित किया गया है उनमें श्री निरंजन कुर्मी शामिल है।


पटवारियों पर होगी कार्रवाई- एसडीएम  अदिति यादव

राजस्व महाअभियान 2.0 में प्रगति न लाने वाले पटवारियों पर होगी निलंबन की कार्यवाही। उक्त निर्देश एसडीएम श्रीमती अदिति यादव ने पटवारियों की प्रतिदिन की बैठक में दिए । श्रीमती यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. के आदेश अनुसार राजस्व महा अभियान के समस्त विषयों में प्रगति न लाने वाले पटवारियों पर निलंबन की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।


 उन्होंने कहा कि सभी पटवारी को प्रत्येक दिन अपनी प्रगति की जानकारी बैठक में देना होगी। उन्होंने कहा कि नक्शा तरमीम, सीमांकन, बंटवारा, नामांकन, ई- केवाईसी में शत प्रतिशत कार्य पूरा करें और प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। इस अवसर पर तहसीलदार श्री रोहित रघुवंशी, श्री हरीश लालवानी, श्री विजयकांत चौधरी सहित अन्य तहसीलदार एवं पटवारी मौजूद थे।


नक्शा तरमीम ई- केवाईसी के अद्यतन कार्यों पर विशेष जोर दे

कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. ने जिले में नक्शा तरमीम संबंधी कार्यों का क्रियान्वयन युद्ध गति से क्रियान्वित कराने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. ने बताया कि इस सप्ताह जिले के बॉटम 30 ग्रामों के पटवारियों की सूची बनाए जिसमें उनको लंबित तरमीम के बारे में अवगत कराएं और नक्शा प्रगति समस्याओं के संदर्भ में पूछताछ भी की जाए। इसके बाद आवश्यक कार्यवाई की जाए ।


कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. ने बताया कि अधिकांश पटवारियों के द्वारा अभी नक्शों को केवल चिन्हित ही किया गया है उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों से कहा कि अधीनस्थ तहसील के बॉटम ग्रामों (जहाँ मूलतः कृषि भूमि ही हैं) की समीक्षा करें एवं जिनकी सुधार सूची तैयार हो गयी है उनमें आर्डर जारी कर पटवारियों को उपलब्ध कराए।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________

          









Share:

Sagar News: रक्षा बंधन : बांधनी थी राखी , करना पड़ा बहनों को अपने भाई का अंतिम संस्कार : मुखाग्नि देकर किया विदा : बांधा रक्षा सूत्र भाई को

Sagar News: रक्षा बंधन : बांधनी थी राखी , करना पड़ा बहनों को अपने भाई का अंतिम संस्कार : मुखाग्नि देकर किया विदा : बांधा रक्षा सूत्र भाई को


तीनबर्ती न्यूज : 18 अगस्त ,2024

सागर : रक्षा बंधन यानि भाई बहिन के अटूट  बंधन से भरा रिश्ता है। रक्षा बंधन पर्व के एक दिन पहले  सागर में एक बेहद मार्मिक और दुखद घटना सामने आई। जिसमे 18 साल के दिव्यांग भाई की मौत होने पर उसकी छोटी दोनो बहिने अंतिम यात्रा में शामिल हुई और मुक्तिधाम पर जाकर मुखाग्नि दी। इसके साथ ही परंपरा के अनुरूप भाई को राखी बांधी बांधकर घर से अंतिम विदाई दी। इस मार्मिक घटना को जिसने भी देखा सुना उसकी आंखे नम हो गई।

Mountaineer Parul Sahu : प्रधानमंत्री के "एक पेड़ मां के नाम " का संदेश पहुंचाया पूर्व विधायक पारुल साहू ने यूरोप की सबसे ऊंची चोटी पर ▪️ यूरोप की सबसे ऊंची चोटी 18 510 फीट ऊंची माउंट एल्ब्रुस पर


सागर के रविशंकर वार्ड निवासी पापू भल्ला ताम्रकार के बेटे राजू की रक्षा बंधन के एक दिन पूर्व आज रविवार को मौत हो गई। 18 वर्षीय राजू जन्म से ही मानसिक रूप से कमजोर था। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के वावजूद  राजू का माता पिता और उसकी छोटी दोनो बहिने पूरा ख्याल रखती थी। कई जगह इलाज भी कराया लेकिन राजू पूर्णतः स्वस्थ्य नही हो पाया। राजू की बहिन माही उम्र 16 साल और महक उम्र 14 साल अपने बड़े भाई राजू को बेहद चाहती थी। 

यह भी पढ़ेHoroscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 19अगस्त से 25 अगस्त 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

कलाई पर बांधी रखी

आज जब निधन हुआ तो इन बहिनों ने परंपरा के अनुरूप अपने भाई के हाथ में राखी बांधी  और अंतिम विदाई दी। दोनो बहिनें घर से लेकर मुक्तिधाम तक पैदल अंतिम यात्रा में चली और मुक्तिधाम में पूरी रस्मो के साथ अंतिम संस्कार किया और मुखाग्नि दी। इस मार्मिक पल पर जो भी मुक्तिधाम में मौजूद था। वह दुखी नजर आया और भाई बहन के प्रेम का ये प्रसंग देख आंखें भर आई।


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________

         


Share:

Mountaineer Parul Sahu : प्रधानमंत्री के "एक पेड़ मां के नाम " का संदेश पहुंचाया पूर्व विधायक पारुल साहू ने यूरोप की सबसे ऊंची चोटी पर ▪️ यूरोप की सबसे ऊंची चोटी 18 510 फीट ऊंची माउंट एल्ब्रुस पर

Mountaineer Parul Sahu : प्रधानमंत्री के "एक पेड़ मां के नाम " का संदेश पहुंचाया पूर्व विधायक पारुल साहू ने यूरोप की सबसे ऊंची चोटी पर

▪️ यूरोप की सबसे ऊंची चोटी 18 510 फीट ऊंची " माउंट एल्ब्रुस " पर



तीनबत्ती न्यूज : 18 अगस्त ,2024

सागर। जलवायु परिवर्तन के प्रति जागरुकता बढाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ( PM narendr modi ) के अभियान " एक पेड़ माँ के नाम "( Plant4Mother) का पोस्टर संदेश लेकर यूरोप ( Europe ) की सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रुस  ( Mount Elbrus ) पर मध्यप्रदेश (MadhyPradesh) के सागर (Sagar )जिले की पूर्व विधायक और पर्वतारोही पारुल साहू (Ex MLA & Mountaineer Parul Sahu ) पहुंची और पूरी दुनिया को क्लाइमेट चेंज के दुष्परिणामों से बचने का संदेश दिया। प्रधानमंत्री के संदेश का पोस्टर देकर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ( Shivraj singh chouhan ) ने दिल्ली से पर्वतारोही के दल को रवाना किया था। " एल्ब्रुस " चोटी यूरोप की सबसे ऊंची 18 510  फीट पर है। इस साहसिक अभियान में 8 सदस्यीय दल शामिल रहा। 

_____________

Video : प्रधानमंत्री के "एक पेड़ मां के नाम " का संदेश पहुंचाया पूर्व विधायक पारुल साहू ने यूरोप की सबसे ऊंची चोटी पर

_______________


यह भी पढ़ेHoroscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 19अगस्त से 25 अगस्त 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने किया था रवाना


08 अगस्त को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम अभियान का पोस्टर पर्वता रोही दल की पारुल साहू को सौंपा। इसे लेकर निकली पारुल और पूरी टीम ने  17 अगस्त को " एल्ब्रुस "  ( Mount Elbrus  ) चोटी पर संदेश पहुंचाया और देश का नाम रोशन किया।

कठिन था चोटी तक पहुंचना


पारुल साहू ( Mountaineer Parul Sahu ) ने बताया कि 14 अगस्त को  12467  फीट ऊंचाई पर स्थित गरबाशी बेस कैंप ( Garabashi Base Camp ) से  निकलने का प्लान था। लेकिन  घुटने में अत्याधिक ठंड की वजह से अंदरूनी सूजन आने के कारण मुझे रुकना पड़ा। इसको लेकर सागर के डाक्टर नितिन जैन से सलाह ली उन्होंने दवाइया बताई और दो दिन के आराम की सलाह दी। दल में शामिल फिजियो ने शारीरिक अभ्यास रेगुलर कराया। इसके बाद फिटनेस सही होने पर हल्के दर्द के साथ यह साहसिक अभियान शुरू किया। पर्वता रोही दल के टीम लीडर पूर्व लेफ्टिनेंट कर्नल रोमिल के साथ 18 510 फीट ऊंची " एल्ब्रुस "(Mount Elbrus) चोटी पर 16 अगस्त की रात से चढ़ना शुरू किया था। पर्वता रोही पारुल साहू ने बताया कि पिछले दो दशकों से देश दुनिया की कई चोटियों पर पहुंची है ।


लेकिन यूरोप की इस चोटी पर पहुंचना एक अलग अनुभव था। यूरोप की सबसे सर्द और बर्फीली चोटी पर तापमान माइनस 10 डिग्री सेल्सियस रहता है।  हवा की रफ्तार 40 किलोमीटर प्रतिघंटा थी । इसमें हम लोगो धीरे धीरे चढ़ना शुरू किया। चारो तरफ बर्फ की चादर ही दिखती रही। टीम के सदस्यों की सुरक्षा भी अहम थी। लेकिन अनुभवों के सहारे इस मुकाम को 17 अगस्त को पूरा कर लिया और एक पेड़ मां के नाम का पोस्टर लहराते हुए पूरे दुनिया में संदेश दिया। इसी दौरान दल की एक बहुत ही अनुभवी महिला पर्वता रोही चढ़ते समय फिसल गई । उनको रेस्क्यू कर सुरक्षित हॉस्पिटल पहुंचाया गया।



पीएम का संदेश अब जाएगा आस्ट्रेलिया के सबसे ऊंचे शिखर पर

पूर्व विधायक पारुल साहू ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जलवायु परिवर्तन के संबंध में जो पहल शुरू की है। इसको गंभीरता से हरेक व्यक्ति को समझना बहुत जरूरी है। यदि  क्लाइमेट चेंज के दुष्प्रभावों को आज से रोकना शुरू नही किया तो अगले 40 – 50 सालो में मानव का अस्तित्व ही संकट में आ जाएगा। इसके  लिए सरकारें अपना कार्य कर ही रही है। हमे व्यक्तिगत स्तर पर  जिम्मेदारी निभाते हुए  एक पेड़ मां के नाम  पर जरूर लगाना चाहिए । यह अभियान  पूरी दुनिया का हर व्यक्ति अपनाए तो हर वर्ष  9 अरब वृक्ष लगेंगे  । इससे हमारी प्रकृति को जलवायु परिवर्तन से हो रहे दुष्प्रभावों का सामना करने में मदद मिलेगी।  केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से हमे अभूतपूर्व प्रेरणा प्राप्त होती है। जो पिछले कई सालों से रोजाना एक पेड़ लगा रहे है।  उन्होंने बताया कि मेने यूरोप की सबसे ऊंची चोटी पर प्रधानमंत्री के संदेश पहुंचाने बाद  इसी साल आस्ट्रेलिया (Australia ) की सबसे ऊंची चोटी माउंट कोज़िअस्को (Mount Kosciuszko ) पर जाकर संदेश देगी।



परिवार ने हमेशा प्रोत्साहित किया

पारुल साहू ने बताया कि बचपन से मेरे पिता और पूर्व विधायक संतोष साहू (Ex MLA Sontosh Sahu ) ने मुझे इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। पिछले 23 सालो से लगातार  देश और विदेश की कई चोटियो पर सफलता पूर्वक पर्वता रोहन किया है। वर्ष 2008 में अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो  ( Mount Kilimanjaro ) पर बछेंद्री पाल जी (Bachendri Pal ) के नेतृत्व में सफलता पूर्वक पहुंची थी और मध्यप्रदेश की पहली महिला पर्वतारोही थी। 


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________
Share:

टीकमगढ़ : जुआ खेलते एडीएम कोर्ट का बाबू और पंचायत सचिव सहित 5 गिरफ्तार: पौने दो लाख नगद , कार , बाइक आदि जब्त

टीकमगढ़ : जुआ खेलते एडीएम कोर्ट का बाबू और पंचायत सचिव सहित 5 गिरफ्तार: पौने दो लाख नगद , कार , बाइक आदि जब्त

तीनबत्ती न्यूज : 18 अगस्त 2024

टीकमगढ़: टीकमगढ़ जिले के दिगौड़ा थाना क्षेत्र के कुर्राई गांव में पुलिस ने जुआ फड़ का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 1 लाख 74 हजार नकदी सहित 2 कार, 2 बाइक, 5 मोबाइल फोन और 3 ताश की गड्डियां जब्त की हैं। जब्त सामान की कुल कीमत 16 लाख 74 हजार रुपए बताई गई है।

गिरफ्तार आरोपियों में सोहन पिता सुरेश कुमार राय, मनीष पिता स्व० दयाचंद जैन, एजाद खान पिता मुन्ना खान, जिनेन्द्र कुमार पिता नाथुराम जैन और माधव सिंह पिता वेंकटसिंह परमार शामिल हैं। जबकि टक्कू उर्फ फिरोज खान, इमरान खान और पुष्पेन्द्र सिंह फरार बताए जा रहे हैं। इनमे जिनेद्र जैन एडीएम कोर्ट का बाबू और माधव सिंह परमार मढ़खेड़ा का पंचायत सचिव है। 

यह भी पढ़ेHoroscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 19अगस्त से 25 अगस्त 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

पुलिस ने बताया कि जुआ फड़ पर कार्रवाई एसपी रोहित काशवानी की स्पेशल टीम ने की है। गिरफ्तार आरोपियों में एडीएम कोर्ट का बाबू और पंचायत सचिव भी शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि जुआ फड़ की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने छापा मारा और 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से जब्त सामान में 1 लाख 74 हजार नकदी, 2 कार, 2 बाइक, 5 मोबाइल फोन और 3 ताश की गड्डियां शामिल हैं।

यह भी पढ़े Sagar: राजस्व महाअभियान की कलेक्टर ने की समीक्षा : चार पटवारी सस्पेंड , तीन एसडीएम को कारण बताओं नोटिस जारी.

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

• सोहन पिता सुरेश कुमार राय उम्र 29 साल निवासी बायपास रोड टीकमगढ • मनीष पिता स्व० दयाचंद जैन उम्र 40 साल निवासी पपौरा चौराहा टीकमगढ़ • एजाद खान पिता मुन्ना खान उम्र 35 साल निवासी मोटे का मुहल्ला टीकमगढ़ • जिनेन्द्र कुमार पिता नाथुराम जैन उम्र 56 साल निवासी नन्दीश्वर कालोनी टीकमगढ • माधव सिंह पिता वेंकटसिंह परमार उम्र 42 साल निवासी दरगाय खुर्द थाना मोहनगढ़: ये आरोपी फरार : • टक्कू उर्फ फिरोज खान निवासी टीकमगढ़ • इमरान खान निवासी टीकमगढ• पुष्पेन्द्र सिंह निवासी कुर्राई

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________

          





Share:

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 19अगस्त से 25 अगस्त 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 19अगस्त से 25 अगस्त  2024 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय


Astrology   | Horoscope
Astrology Forecast 
Horoscope Weekly

तीनबत्ती न्यूज : 18 अगस्त , 2024

आज मैं पंडित अनिल पाण्डेय आपको 19 अगस्त से 25 अगस्त 2024 अर्थात विक्रम संवत 2081 शक संवत 1946 के श्रावण शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा से भाद्रपद कृष्ण पक्ष की षष्ठी तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के बारे में बताऊंगा ।

सबसे पहले आप सभी को सावन माह के अंतिम सोमवार ,  भाई बहन के पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन , कजरिया और हरछठ की मेरी तरफ से  बधाई  ।

इस सप्ताह चंद्रमा प्रारंभ में मकर राशि का रहेगा  ।  19 तारीख को 8:08 रात से कुंभ राशि में प्रवेश करेगा  ।  चंद्रमा 21 तारीख को 10:56 रात से मीन राशि का हो जाएगा तथा 23 तारीख को 1:12 रात से मेष राशि में गोचर करने लगेगा ।

यह भी पढ़ेSagar: राजस्व महाअभियान की कलेक्टर ने की समीक्षा : चार पटवारी सस्पेंड , तीन एसडीएम को कारण बताओं नोटिस जारी.

इस पूरे सप्ताह मंगल और गुरु वृष राशि में रहेंगे ।सूर्य सिंह राशि में रहेगा ।  बक्री शनि कुंभ राशि में और राहु मीन राशि में गोचर करेंगे । बुध प्रारंभ में सिंह राशि में बक्री रहेगा तथा 21 तारीख को 5:22 रात अंत से कर्क राशि में वक्री हो जाएगा ।  शुक्र प्रारंभ में सिंह राशि में रहेगा तथा 24 तारीख को 11:39 रात से कन्या राशि में प्रवेश करेगा ।आइये अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं।


मेष राशि

इस सप्ताह आपका , आपके जीवनसाथी का ,माता जी और पिताजी सभी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा । धन लाभ में कमी हो सकती है  । कचहरी के कार्य सावधानी से  करें  ।  आपको संतान से सहयोग प्राप्त होगा  ।  आपके सुख में कमी आएगी   ।  भाग्य साथ देगा । इस सप्ताह आपके लिए 19 , 24 और 25 अगस्त फलदायक है  ।  22 और 23 अगस्त को आपको कोई भी कार्य पूरे सोच विचार के साथ करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

यह भी पढ़े : ट्रक ने पुलिस वाहन और पिकअप को मारी टक्कर : एक पुलिस कर्मी सहित तीन की मौत: दो पुलिस कर्मी सहित सात घायल

 वृष राशि

 इस सप्ताह आपके सुख में वृद्धि होगी  ।  माता जी और पिताजी को कष्ट हो सकता है  ।  आपको स्वास्थ्य की समस्या  हो सकती है ।  जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपको संतान से  सहयोग मिल सकता है  ।  दुर्घटनाओं से सतर्क रहें ।   इस सप्ताह आपके लिए 20 और 21 तारीख परिणाम दायक हैं  ।  24 और 25 तारीख को आपको कोई भी कार्य पूरी सावधानी पूर्वक करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का तीन बार पाठ करें ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।


मिथुन राशि

इस सप्ताह आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य ठीक-ठाक रहेगा ।  कचहरी के कार्यों में आपको सावधानी बरतना चाहिए  ।  भाग्य का साथ आपको नहीं मिलेगा  ।  आपको अपने परिश्रम पर विश्वास करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपके लिए 22 और 23 अगस्त लाभप्रद है  ।  19 अगस्त को आपको कोई भी कार्य बड़े सावधानी पूर्वक करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काले उड़द की दाल को गरीबों के बीच में दान करें  ।  शनिवार को शनि मंदिर में जाकर पूजा करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

यह भी पढ़े : डा गौर विवि: लायब्रेरी में आनलाईन सिस्टम की शुरुआत , बार कोड तकनीक शुरू : ऑटोमेशन पद्धति आधुनिक पुस्तकालय की पहचान : कुलपति

कर्क राशि

इस सप्ताह आपको धन की प्राप्ति हो सकती है । व्यापार में लाभ में कमी हो सकती है ।  भाग्य से कोई विशेष मदद प्राप्त नहीं हो पाएगी  ।  भाई बहनों के साथ तनाव हो सकता है  ।  संतान का सहयोग आपको प्राप्त होगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 19 तथा 24 और 25 अगस्त फलदायक हैं  ।  इस सप्ताह आपको 20 और 21 अगस्त को सावधानी पूर्वक कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी  खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है ।


सिंह राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक-ठाक रहेगा ।  महिलाओं के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी हो सकती है  ।  अविवाहित जातकों के विवाह के उत्तम प्रस्ताव आ सकते हैं  ।  आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी हो सकती है  ।  कचहरी के कार्यों में पूर्ण सावधानी बरतें हैं  ।  कार्यालय में आपको कोई भी कार्य बड़े सावधानी पूर्वक करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपके लिए 20 और 21 अगस्त शुभ है  ।  इसके अलावा सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सतर्क रह करके कार्य करने की आवश्यकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप  प्रतिदिन गरीबों के बीच में मसूर की दाल का दान करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

यह भी पढ़े : Sagar Bus Stand Controversy : बस हड़ताल खत्म : 12 दिन तक थमे पहिए चलने : नए बस स्टेंड के विरोध को मिला जनता का अभूतपूर्व समर्थन : प्रशासन ने जारी नही किया अपना पक्ष ▪️ बस संचालकों ने जताया आभार

कन्या राशि

इस सप्ताह आपको कचहरी के कार्यों में सफलता प्राप्त हो सकती है ।  भाग्य के स्थान पर आपको अपने परिश्रम पर विश्वास करना चाहिए  ।  शत्रुओं से आपको सावधान रहना चाहिए  ।  व्यापार में लाभ में कमी आएगी  ।  आपके सुख में वृद्धि हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 22 और 23 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए लाभदायक है  ।  सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सतर्क रहकर कार्य करने की आवश्यकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

यह भी पढ़े : कांग्रेस का प्रदर्शन : जीतू पटवारी चढ़ गए बेरीकेट्स पर : कांग्रेसियों को रोकने वाटर केनन से खदेड़ा कांग्रेसियों को ▪️ विकास के नाम पर अरबो रुपयों का भ्रष्टाचार हुआ-जीतू पटवारी ▪️सागर के अगले प्रदर्शन में आयेंगे राहुल गांधी

तुला राशि

स्वास्थ्य की दृष्टि से यह सप्ताह ठीक-ठाक है ।  कार्यालय में आपकी पोजीशन ठीक रहेगी । धन लाभ होगा  । व्यापार में भी लाभ होगा  ।  दुर्घटनाओं  से बचने का प्रयास करें  ।  संतान को कष्ट हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 19 ,  24 और 25 अगस्त किसी भी कार्य को करने के लिए सफलता दायक है  ।  22 और 23 अगस्त को आपको कोई भी कार्य बड़ी सावधानी पूर्वक करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

यह भी पढ़ेSagar: रिश्वत के आरोप में कृषि विपणन बोर्ड के सब इंजीनियर को सजा : 26 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा था लोकायुक्त पुलिस ने

वृश्चिक राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा । कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक रहेगी ।  भाग्य आपका साथ देगा ।  संतान से सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा  ।  जीवनसाथी के स्वास्थ्य में समस्याएं आ सकती हैं  । आपके सुख में कमी होगी  ।  माता जी का स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 20 और 21 अगस्त लाभदायक है  ।  24 और 25 अगस्त को आपको कोई भी कार्य पूरी सावधानी से करना चाहिए  । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का कम से कम तीन बार पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

यह भी पढ़े : डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने किया झंडा वंदन: डिप्टी सीएम के जैकेट पर लगा तिरंगे का बेज उल्टा दिखा

धनु राशि

इस सप्ताह आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य सामान्य है अर्थात जैसा चल रहा है वैसा ही रहेगा ।  भाग्य आपका साथ देगा  ।  भाई बहनों के साथ संबंधों में तनाव हो सकता है  ।  अगर आप प्रयास करेंगे तो आप अपने शत्रुओं को पराजित कर सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपके लिए 22 और 23 अगस्त शुभ फलदायक हैं  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

यह भी पढ़ेMP: मंत्रियों को मिले जिले के प्रभार : सीएम मोहन यादव इंदौर, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल को सागर और शहडोल का प्रभार

मकर राशि

स्वास्थ्य की दृष्टि से यह सप्ताह आपके  लिए और आपके माता-पिता जी के लिए उत्तम है  ।  जीवनसाथी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा  ।   आपको थोड़ी सी मानसिक परेशानी हो सकती है  ।   लंबी यात्रा का योग है  ।  भाग्य आपका साथ देगा  । संतान से आपके सहयोग नहीं मिल पाएगा  ।  धन हानि हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 19 , 24 और 25 अगस्त शुभ फलदायक है  ।  सप्ताह के बाकी  दिन भी ठीक-ठाक हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन घर की पहली पहली रोटी गौ माता को दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

यह भी पढ़े महापौर, नगरपालिका अध्यक्ष सहित नगरीय निकायों के प्रतिनिधियों का 20 फीसदी मानदेय बढ़ा : सीएम मोहन यादव ▪️करों व शुल्कों से स्वयं की आय में वृद्धि करने वाली नगरपालिका को मिलेंगे 5 करोड़ रुपए ▪️सागर महापौर संगीता तिवारी ने मानदेय बढ़ाने पर जताया आभार

कुंभ राशि

अगर आप अविवाहित हैं तो इस सप्ताह आपके पास विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं  ।  प्रेम संबंधों में भी वृद्धि संभव है ।  आपके सुख में कमी हो सकती है  ।  आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । आपके लिए 20 और 21 अगस्त शुभ फलदायक है  ।  19 अगस्त को आपको कोई भी कार्य बड़े सावधानी पूर्वक करना चाहिए ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गरीबों के बीच में चावल का दान दें  ।  शुक्रवार को मंदिर पर जाकर सफेद वस्त्रो का दान करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।


मीन राशि

इस सप्ताह आपके शत्रु शांत रहेंगे अगर आप थोड़ा प्रयास करेंगे तो आप उनको पराजित भी कर सकते हैं धन की थोड़ी कमी रहेगी कचहरी के कार्यों में सावधानी बरतें भाई बहनों के साथ भी सावधानी बरतें इस सप्ताह आपके लिए 22 और 23 अगस्त उत्तम है 20 और 21 अगस्त को आपको कोई भी कार्य सावधानी पूर्वक करना चाहिए इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गरीब बच्चों के बीच में पुस्तक का दान करें   ।  बृहस्पतिवार को मंदिर में जाकर भगवान विष्णु का या रामचंद्र जी का या भगवान कृष्ण का दर्शन करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

(ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है और व्यक्तिगत राशिफल पर सटीक प्रभाव जानने के लिए कुंडली का विश्लेषण करना जरूरी है।)

मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________

       

Share:

Archive