Editor: Vinod Arya | 94244 37885

विधायक प्रदीप लारिया ने एसपी से की मुलाकात : ट्रैफिक सुधार, अवैध शराब बिक्री और जुआ सट्टा पर कार्यवाही की मांग

विधायक प्रदीप लारिया ने एसपी से की  मुलाकात :  ट्रैफिक सुधार, अवैध शराब बिक्री और जुआ सट्टा पर कार्यवाही की मांग 

तीनबत्ती न्यूज : 17 अगस्त ,2024

सागर: नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने नवागत पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सहवाल से मुलाकात कर मकरोनिया और सदर के ट्रैफिक सुधार, अवैध शराब बिक्री और जुआ सट्टा पर कार्यवाही की मांग की। विधायक लारिया ने बताया कि मकरोनिया में ट्रैफिक दबाव के कारण अक्सर जाम की स्थिति निर्मित होती है और आसपास के क्षेत्रीय नागरिकों का मकरोनिया से बहुतायत आवागमन होता है।

विधायक लारिया ने आगे बताया कि विधानसभा क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध शराब बिक्री के कारण कई परिवारों के बर्बाद होने और कई घर बर्बादी की कगार पर पहुंच गये हैं। उन्होंने अवगत कराया कि विगत दिनों पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री और जुआ सट्टा को रोकने के लिए अभियान चलाकर कार्यवाही की गई थी। इस अभियान से अवैध शराब बिक्री और जुआ सट्टा में कमी आई है, लेकिन अभी भी यह समस्या बनी हुई है।


विधायक लारिया ने पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया कि मकरोनिया और सदर के ट्रैफिक सुधार, अवैध शराब बिक्री और जुआ सट्टा पर कार्यवाही की जाए ताकि क्षेत्र के नागरिकों को राहत मिल सके। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सहवाल ने विधायक लारिया की मांगों पर गौर करने और आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________

          





Share:

ट्रक ने पुलिस वाहन और पिकअप को मारी टक्कर : एक पुलिस कर्मी सहित तीन की मौत: दो पुलिस कर्मी सहित सात घायल

ट्रक ने पुलिस वाहन और पिकअप को मारी टक्कर : एक पुलिस कर्मी सहित तीन की मौत: दो पुलिस कर्मी सहित सात घायल

तीनबत्ती न्यूज : 17 अगस्त ,2024

नीमच:  मध्य प्रदेश के नीमच में सागरण घाटी के पास महू-नसीराबाद हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। एक मिनी ट्रक ने सड़क किनारे खड़े पुलिस वाहन और पिकअप को टक्कर मार दी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और सात लोग गंभीर घायल हो गए।

हादसे में पुलिस वाहन के ड्राइवर सांवरा भील और पिकअप सवार अमजद और जुबेर की मौत हो गई। जबकि दो पुलिसकर्मी मन्नू जाट और राजेश धाकड़ समेत पांच लोग गंभीर घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

यह भी पढ़ेडा गौर विवि: लायब्रेरी में आनलाईन सिस्टम की शुरुआत , बार कोड तकनीक शुरू : ऑटोमेशन पद्धति आधुनिक पुस्तकालय की पहचान : कुलपति

एएसपी नवल सिंह सिसोदिया ने बताया, पिकअप सवार 6 व्यापारी इंदौर से अजमेर में लगने वाले पशु हाट के लिए जा रहे थे। पिकअप चालक रतलाम से आया था। रास्ते में कुछ देर के लिए रुके। इन्हें देखकर पेट्रोलिंग टीम ने पूछताछ की। पुलिसकर्मी गाड़ी के बाहर खड़े थे और पुलिस वाहन का ड्राइवर गाड़ी में था। वहीं, पिकअप से भी कुछ लोग बाहर थे।

पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की। उन्होंने बताया कि पिकअप सवार व्यापारी इंदौर से अजमेर में लगने वाले पशु हाट के लिए जा रहे थे। पुलिसकर्मी गाड़ी से उतरकर पूछताछ कर रहे थे, तभी पीछे से आ रहे मिनी ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक चालक फरार है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने मृतक सांवरा पिता रामरतन भील को सोलेशियम फंड योजना के तहत 50 हजार रुपए और पांच घायलों को मोटर दुर्घटना अधिनियम के तहत 15-15 हजार रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________

          






Share:

Sagar News : ज्वेलर्स का शटर तोड़कर चोरी करने वाले चोर गिरफ्तार : सोने चांदी के जेवर बरामद

Sagar News : ज्वेलर्स का शटर तोड़कर चोरी करने वाले चोर गिरफ्तार : सोने चांदी के जेवर बरामद


तीनबत्ती न्यूज : 17 अगस्त ,2024

सागर: सागर जिले के जेसीनागर थाना क्षेत्र के सरखड़ी में रात को एक ज्वेलर्स के शटर तोड़कर चोरी करने वाले दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है। दोनो चोर रायसेन जिले के सिलवानी के है। 

पुलिस के मुताबिक  14 अगस्त .2024 के फऱियादी शिवानंद सोनी पिता सुरेश सोनी उम्र 21 साल निवासी संतरविदास वार्ड भूतेश्वर मंदिर के पीछे सागर की (पोद्दार ज्वेलर्स) की दुकान ग्राम सरखड़ी थाना जैसीनगर में  ताला तोडकर सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी कुल कीमती करीबन 93000 रुपये का चोरी कर ले गये थे । पुलिस ने विवेचना के दौरान अज्ञात चोरो की पता तलाश हेतु घटनास्थल व आसपास लगे सीसीटीव्ही फुटेज चैक किये ।


आरोपियो की तलाश के दौरान मुखविर द्वारा अज्ञात चोरो की थाना सिलवानी जिला रायसेन मे होने की सूचना मिली । पुलिस ने  सिलवानी रवाना हुए सिलवानी जिला रायसेन पहुंची तो चोर  पुलिस को देखकर भागने लगे।  जिन्हे बडी मेहनत मशक्कत के बाद घेराबंदी कर पकडा।  जिनसे नाम पता पूछा गया जो अपना नाम राजू उर्फ जमूरा पिता रमेश गौंड ठाकुर उम्र 34 साल और शिवनारायण उर्फ भोला पिता विजय गौंड ठाकुर उम्र 19 साल दोनो निवासी लालघाटी थाना सिलवानी जिला रायसेन के होना बताया। पुलिस ने  चोरी की  निशानदेही पर उनके घर से चोरी का मशरुका बरामद किया गया.। दोनो आरोपी थाना सिलवानी के आदतन अपराधी है। पुलिस ने  सोने चांदी के जेवरात कीमती करीब डेढ़ लाख  रुपये और एक मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स  जब्त की है। 

इस कार्यवाही में उनि रामदीन सिंह थाना प्रभारी जैसीनगर,प्रआर सतीश श्रीवास्तव,प्र.आर कृष्णकुमार यादव, प्र.आर  सौरभ रैकवार ,आर  जितेन्द्र रजक का विशेष योगदान रहा।


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________

          




Share:

डा गौर विवि: लायब्रेरी में आनलाईन सिस्टम की शुरुआत , बार कोड तकनीक शुरू : ऑटोमेशन पद्धति आधुनिक पुस्तकालय की पहचान : कुलपति

डा गौर विवि: लायब्रेरी में आनलाईन सिस्टम की शुरुआत , बार कोड तकनीक शुरू : ऑटोमेशन पद्धति आधुनिक पुस्तकालय की पहचान : कुलपति


तीनबत्ती न्यूज : 17 अगस्त , 2024

सागर : डॉक्टर हरीसिंह विश्वविद्यालय (dr GourUniversitySagar ) के जवाहरलाल नेहरू पुस्तकालय में अब पुस्तकों का आगत-निर्गत ऑनलाइन पद्धति से शुरू हो गया है। पुस्तकों की सुरक्षा के लिए आरएफआईडी तकनीक का इस्तेमाल होगा। सभी पुस्तकों, संदर्भ ग्रंथों की जानकारी ऑनलाइन सिस्टम पर अपलोड कर दिया गया है। अब विद्यार्थी, शोधार्थी, शिक्षक घर बैठे विवि में उपलब्ध पुस्तकों के बारे में जान सकेंगे। अपने कार्ड पर आगत-निर्गत कर सकेंगे और उनके ईमेल पर सभी प्रकार की जानकारी उन्हें मिलती रहेगी। लाइब्रेरी में उपलब्ध ई सामग्री भी को भी वे एक्सेस कर सकेंगे।  


विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता ने रंगनाथन भवन में आयोजित कार्यक्रम में ऑनलाइन ओपेक सिस्टम का उद्घाटन करते हुए कहा कि लाइब्रेरी ऑटोमेशन आधुनिक पुस्तकालय की पहचान है। पूरी दुनिया की बेहतरीन लाइब्रेरी इसी सिस्टम से संचालित हो रही हैं। हमारा विश्वविद्यालय अब इस सिस्टम को अपनाकर समृद्ध हो रहा है और प्रगति का एक नया मुकाम हासिल कर चुका है। इससे सभी लाइब्रेरी उपयोगकर्ताओं को सुविधा होगी। विश्वविद्यालय के साथ-साथ पूरी दुनिया के अध्येता हमारी समृद्ध लाइब्रेरी में उपलब्ध ज्ञान संपदा से परिचित हो सकेंगे और इसका लाभ भी ले सकेंगे। उन्होंने जवाहरलाल नेहरू पुस्तकालय के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को इस महत्त्वपूर्ण उपलब्धि के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।


कार्यक्रम में स्वागत भाषण देते हुए पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. मोहन टी ए ने लाइब्रेरी ऑटोमेशन की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी और इसके विविध चरणों को बताया।संचालन करते हुए सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. अनुराग ने ओपेक सिस्टम एवं इसके महत्त्वपूर्ण सॉफ्टवेयर के बारे में बताते हुए पुस्तकों की जानकारी सर्च करने, इसके माध्यम से लाइब्रेरी का उपयोग करने एवं पुस्तक आगत-निर्गत की प्रविधि को समझाया। आभार डॉ दयानंदपा कोरी ने दिया।

इस अवसर पर विवि के प्रभारी कुलसचिव डॉ एस पी उपाध्याय, वित्त अधिकारी कुलदीपक शर्मा, डॉ अनिल तिवारी, डॉ मुकेश साहू, डॉ विवेक जायसवाल सहित विवि के कई शिक्षक, विद्यार्थी एवं शोधार्थी उपस्थित थे।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________

          





Share:

Sagar: रिश्वत के आरोप में कृषि विपणन बोर्ड के सब इंजीनियर को सजा : 26 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा था लोकायुक्त पुलिस ने

Sagar: रिश्वत के आरोप में कृषि विपणन बोर्ड के सब इंजीनियर को सजा : 26 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा था लोकायुक्त पुलिस ने



तीनबत्ती न्यूज : 16 अगस्त ,2024

सागरन्यायालय-विषेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, सागर आलोक मिश्रा की अदालत ने  रिश्वत के आरोपी मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड सागर  के उपयंत्री नारायण सिंह राजपूत को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं में दोषी पाते हुए उन्हें दोषसिद्ध किया गया है और उसे 4 वर्ष के कारावास सजा और 10000 रू जुर्माना से दंडित  किया गया है। आरोपी सब इंजीनियर नारायण सिंह  एक ठेकेदार से 26 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथो  लोकायुक्त पुलिस सागर ने पकड़ा था। मामले की पैरवी प्रभारी उप-संचालक (अभियोजन) श्री धर्मेन्द्र सिंह तारन के मार्गदर्शन में श्री लक्ष्मी प्रसाद कुर्मी सहा. जिला अभियोजन अधिकारी ने की। 

यह भी पढ़ेSagar: आय से अधिक संपत्ति के मामले में तत्कालीन उप वन मंडल अधिकारी और उसकी पत्नी को सजा : 12 साल बाद हुआ फैसला

यह था मामला

अभियोजन के अनुसार  कि लोकायुक्त पुलिस में फरियादी राकेश राय बीना ने शिकायत की थी। जिसमे  राकेश राय के द्वारा मंडी बोर्ड निधि से राहतगढ़ क्षेत्र में सडक़ निर्माण कराया गया था. जिसकी परफार्मेंस सिक्योरिटी की 2 लाख 57 हजार रूपए राशि की एफडी छुड़वाई जानी थी. यह राशि सुरक्षा के तौर पर 5 वर्ष जमा रहती है जिसका समय पूरा हो चुका था. और इसी एफडीआर को तुड़वाने के लिए उपयंत्री नारायण सिंह राजपूत द्वारा  10 फीसदी के हिसाब से रिश्वत मांगी गई थी। लोकायुक्त टीम के इंस्पेक्टर बी एम दिवेदी और निरीक्षक कमलेंद्र सिंह कर्चुली ने 12 जनवरी 21 को कृषि विपणन बोर्ड के मकरोनिया स्थित कार्यालय में उपयंत्री नारायण सिंह को राकेश राय से 26 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था।

यह भी पढ़ेSagar Accident : ट्रक ने बाइक सवार भाई-बहन को रौंदा : बाइक से जा रहे थे दमोह

न्यायाधीश आलोक मिश्रा की अदालत ने आजप्रकरण के समस्त तथ्यों व परिस्थितियों पर विचार करने के उपरांत अभियुक्त नारायण सिंह राजपूत को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 7 के अन्तर्गत 04 वर्ष (चार वर्ष) के सश्रम कारावास तथा 10,000/- रु. दस हजार रुपये) के अर्थदण्ड से दण्डित किया  एवं अर्थदण्ड की राशि अदा करने में व्यतिक्रम की दशा में 06 माह का अतिरिक्त सश्रम कारावास भुगताया जाये। 


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________

          




Share:

Sagar Bus Stand Controversy : बस हड़ताल खत्म : 12 दिन तक थमे पहिए चलने : नए बस स्टेंड के विरोध को मिला जनता का अभूतपूर्व समर्थन : प्रशासन ने जारी नही किया अपना पक्ष ▪️ बस संचालकों ने जताया आभार

Sagar Bus Stand Controversy: 

बस हड़ताल खत्म : 12 दिन तक बसों के  थमे पहिए चलने : नए बस स्टेंड के विरोध को मिला जनता का अभूतपूर्व समर्थन : प्रशासन ने जारी नही किया अपना पक्ष

▪️ बस संचालकों ने जताया आभार


तीनबती न्यूज : 16 अगस्त ,2024

सागर : संभागीय मुख्यालय साले जिला सागर में बस संचालकों की 05 अगस्त से चल रही हड़ताल खत्म हो गई। नए बस स्टेंड के विरोध में और पुराने बस स्टैंड के पक्ष में सागर की जनता , सामाजिक, व्यापारिक संगठनों का अभूतपूर्व समर्थन मिला। लंबे अरसे बाद सागर एतिहासिक बंद रहा। जिसने साबित कर दिया कि मनमाने और आम जनता की राय जाने बागेर  कोई निर्णय लिया जाएगा तो जन विरोध का सामना करना पड़ेगा। बस स्टेंड को लेकर उपजे परेशानी को निपटाने प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने निर्देश दिए। पूरे आंदोलन में पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव के तीखे तेवरों ने बीजेपी और प्रशासन को हिला दिया। अंततः जनता की जीत हुई।

प्रशासन का नही आया पक्ष सामने

हालांकि प्रशासन ने नई व्यवस्था को लेकर किसी भी तरह का अधिकृत पक्ष मीडिया को नही बताया है। सिर्फ बैठक में मोजूद विधायक शैलेंद्र जैन और बस आपरेटर संघ ने ही बैठक की जानकारी मुहैया कराई है। तकनीकी तौर पर प्रशासन बैठक में तय हुए बस रूट का आदेश आदि जारी करना चाहिए था क्योंकि नए बस स्टेंड से ही बसो के संचालन संबंधी आदेश के खिलाफ बस संचालकों ने हड़ताल की थी।

यह भी पढ़े : 16 अगस्त से पुराने बस स्टेंड से ही होगा बसों का संचालन : पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने की प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल से चर्चा

सागर। 12 दिनों से चल रही बस संचालकों की अनिचितक़ालीन हड़ताल शुक्रवार को समाप्त हो गई। इसके साथ ही डॉ. हरीसिंह गौर तालाब बस स्टैंड से ही बसों का संचालन भी शुरू हो गया।  हड़ताल के 12वें दिन शुक्रवार  स्मार्ट सिटी ऑफिस में विधायक शैलेंद्र जैन, कलेक्टर संदीप जी.आर. , पुलिस अधिषक विकास सहवाल, निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने बस ऑपरेटरों के साथ बैठक की। इसमें प्रशासन ने नये बस स्टैंड पर बस चलाये जाने की अपील की। जिस पर बस ऑपरेटरों ने दो टूक कहा जब तक डॉ. हरी सिंह ग़ौर तालाब बस स्टैंड को वापस करने की ज़िला प्रशासन घोषणा नहीं करता हड़ताल जारी रहेगी। जिस पर विधायक शैलेंद्र जैन ने बस ऑपरेटरों और ज़िला प्रशासन के अधिकारियो के बीच मध्यस्यता करते हुए पुराने तालाब वाले बस स्टैंड को जनहित में यथावत रखने पर ज़ोर देते हुए बस ऑपरेटरों से यातायात की दृष्टि से लोड कम करने को कहा। 



विधायक शैलेंद्र जैन ने की मध्यस्थता 

विधायक शैलेंद्र जैन की मध्यस्थता में जिला बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन और जिला प्रशासन की बैठक स्मार्ट सिटी कार्यालय में पूर्ण हो गई है,बैठक में नए बस स्टैंड के साथ साथ पुराने बस स्टैंड से भी बसों का संचालन होगा। विधायक जैन ने बताया कि इस निर्णय से यह हमारी बहनों के लिए रक्षा बंधन का उपहार होगा,पुराने बस स्टैंड पर बसों का आवागमन कम से कम हो और ट्रैफिक सुचारू रूप से संचालित रहे इसके लिए बस ऑपरेटर्स के साथ मिलकर तय कर रहे हैं।

संघ के अध्यक्ष ने रखा पक्ष

जिस पर जिला सागर बस एसोसिएशन अध्यक्ष संतोष पाण्डेय  ने कहा था की डॉ. हरी सिंह गौर तालाब बस स्टैंड को यथावत रखने बाद यूनियन यह सुनिश्चित करेगा कि बसों के आवागमन से जनता को परेशानी ना हो व यातायात बाधित ना हो। भविष्य में जो भी सुधार जरूरी होंगे उसे यूनियन के साथी मिलकर पूरा करेंगे। कलेक्टर संदीप जीआर  ने विधायक शैलेंद्र जैन व बस ऑपरेटरों का पक्ष सुनकर पुराने तालाब वाले बस स्टैंड से बसें तत्काल शुरू करने की घोषणा करते हुए कहा की रक्षाबंधन जैसे पवित्र त्योहार पर यात्रियों की परेशानी को हल करने की दिशा में प्रशासन का यह निर्णय है। विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा बस हड़ताल के चलते लाड़ली बहन व यात्रियों को भारी परेशानी हो रही थी। 13 तारीख़ को शहर की जनता ने ऐतिहासिक ऐसा सागर बंद किया । जिसे मैंने अपने 30 वर्षों के राजनीतिक इतिहास में नहीं देखा। इसलिए आम जनता के पक्ष में पुराने बस स्टैंड को फिर से शुरू करने में हमने प्रशासन व बस ऑपरेटरों बीच मध्यस्यत कर हड़ताल समाप्त कराई।

सागर बस एसोसिएशन ने सहयोगियों का जताया आभार

12दिनों से चली अनबरत हड़ताल में सहयोग देने वाले शहर की जनता , ऑटो रिक्शा यूनियन ,व्यापारिक संगठन, स्वयंसेवी संस्थाओं का बस ऑपरेटरों ने दिल से आभार माना । ऑटो रिक्शा यूनियन अध्यक्ष पप्पू तिवारी ने कहा कि इतिहास में पहली बार  सभी 3हज़ार ऑटो चालकों ने अपना परिवहन बंद कर सागर बंद को सफल बनाया है। पुराने बस स्टैंड की वापसी का श्रेय शहर की जनता और बस ऑपरेटरों को जाता है जो पुराने बस स्टैंड मांग पर अडिग रहे। जिला सागर बस एसोसिएशन अध्यक्ष संतोष पाण्डेय , पदाधिकारी जयकुमार जैन  अशोक श्रीवास्तव , अतुल दुबे , चट्टान तिवारी ,राजेंद्र सिंह बरकोटी जी एवं जिला सागर बस एसोसिएशन ने हड़ताल की सफलता के लिए मध्यस्यता करने वाले विधायक शैलेंद्र जैन सहित प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ला जी, पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ,मंत्री गोविंद सिंह राजपूत , पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह जी एवं ज़िले के अन्य सहयोग करने वाले जनप्रतिनिधियों , प्रशासनिक अधिकारियो का आभार एवं धन्यवाद। उन्होंने कहा इस मुद्दे पर सम्पूर्ण सागर नगर की जनता, व्यापारियों, विभिन्न संगठनों से मिले विशेष सहयोग के आभारी हैं। आगे भी उनसे समर्थन की उम्मीद रखते हैं। जिला सागर बस एसोसिएशन के सदस्य हनुमत सिंह ,विनोद शर्मा, मनीष दुबे,विमल ठाकुर, तारिक क़ुरैशी , नीरज बचकाइयाँ ,विक्रांत जैन, संतोष जैन,ऋषि राठौर, जितेंद्र राठौर, सुनील पाण्डे, राजेश पाण्डे, प्रसांत जैन चौधरी, सुदीप जैन,नवीन तिवारी,देवेंद्र सिंह अटारी,अमित परासर, इक़बाल, रियाज़ ,जावेद, सुल्तान, गब्बर, प्रसांत पांडेय, अरविंद चौरसिया, सलीम भाई, साक्षी पाण्डे आदि ने भी सभी के प्रति आभार जताया।

यह जनता की जीत,कांग्रेस ने भी प्रमुखता से उठाया था बस स्टैंड का मुद्दा

सेवादल के अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा कि पिछले 11 दिन से लगातार बस एसोशिएसन द्वारा आम जनता के हित को देखते हुये पुराने बस स्टैंड से ही बसों के संचालन को करने की मांग को लेकर दिये गये धरने की सफलता दरहसल आम जनता की जीत है एक दिन पहले ही जिस तरह आमजन और व्यापारियों ने मांग को लेकर ऐतिहासिक सागर बंद किया यह उसी का परिणाम है। उन्होंने  एक बयान में कहा कि श्रावण माह के त्यौहार रक्षा बंधन को देखते कांग्रेस पार्टी लगातार आमजन के इस मुद्दे को हल करने के लिये प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा कर रही थी तो वही पिछले दिनों 12अगस्त को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व मे सागर मे हुये विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर आयोजित आंदोलन मे भी बस आपरेटर एसोशिएशन की जनहितैषी मांग को प्रमुखता से उठाया था जिला कांग्रेस और कांग्रेस सेवादल सहित पार्टी के सभी प्रमुख संगठनों ने जनता की इस प्रमुख मांग के हल होने पर जनता को बधाई दी और कहा कि शहर की विभिन्न समस्याओ को लेकर जनता को यूंही एकजुट होकर साथ आये तो समस्याओं से निजात मिल सकती है। जनता की इस एतेहासिक जीत पर बधाई देने वालो में जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी, ग्रामीण अध्यक्ष आनंद अहिरवर ,सुनील जैन, संतोष पांडे,पुरूषोत्तम मुन्ना चौबे,सुरेंद्र सुहाने, अशोक श्रीवास्तव, अमित दुबे रामजी,पप्पू गुप्ता,राहुल चौबे, महेश जाटव,चैतन्य पांडे, नितिन पचौरी, लल्ला यादव,पवन घोषी आदि सम्मिलित रहे।


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________

         



Share:

Archive