Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar Accident : ट्रक ने बाइक सवार भाई-बहन को रौंदा : बाइक से जा रहे थे दमोह

Sagar Accident   : ट्रक ने बाइक सवार भाई-बहन को रौंदा : बाइक से जा रहे थे दमोह 

तीनबत्ती न्यूज : 15 अगस्त ,2024

सागर  : सागर जिले में आज एक दिल दहलाने वाली सड़क दुर्घटना में दो युवाओं की मौत हो गई। कर्रापुर पुलिस चौकी क्षेत्र में बंडा रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार भाई-बहन को रौंद दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई । सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों का पंचनामा बनाया। शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजे गए हैं। वहीं दुर्घटना के बाद ड्राइवर मौके से ट्रक लेकर भाग गया। बताया जा रहा है कि युवक और युवती बाइक क्रमांक एमपी 34 जेडसी 6142 पर सवार होकर बंडा की ओर से दमोह जा रहे थे। तभी कर्रापुर के पास ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर में बाइक सवार युवक और युवती उछलकर सड़क पर जा गिरे। तभी ट्रक का पहिया दोनों के ऊपर से निकल गया। जिससे दोनों की दर्दनाक मौत हो गई।


यह भी पढ़े16 अगस्त से पुराने बस स्टेंड से ही होगा बसों का संचालन : पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने की प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल से चर्चा ▪️ नए बस स्टैंड के साथ साथ पुराने बस स्टैंड से भी होगा बसों का संचालन : विधायक शैलेंद्र जैन


सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। जांच में मृतकों की पहचान रोहित लोधी और टीना लोधी निवासी खमिरया थाना नोहटा जिला दमोह के रूप में हुई है। दोनों चचेरे भाई-बहन होना बताए जा रहे हैं। वे बंडा से दमोह जा रहे थे। मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। ट्रक की तलाश की जा रही है।


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________

          



Share:

16 अगस्त से पुराने बस स्टेंड से ही होगा बसों का संचालन : पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने की प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल से चर्चा

16 अगस्त से पुराने बस स्टेंड से ही होगा बसों का संचालन : पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने की प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल से चर्चा

▪️ नए बस स्टैंड के साथ साथ पुराने बस स्टैंड से भी होगा बसों का संचालन :  विधायक शैलेंद्र जैन


तीनबत्ती न्यूज : 15 अगस्त ,2024

सागर :  नए बस स्टेंड के विरोध में सागर में 05 अगस्त से चल रही बस संचालकों की हड़ताल खत्म होने वाली है। पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने डिप्टी सीएम और सागर जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल से आज हुई चर्चा के बाद सोशल मीडिया के जरिए 16 अगस्त से पुराने बस स्टेंड से बसों के संचालन की जानकारी दी है। कल 14 अगस्त को प्रभारी प्रशासन , विधायक और बस संचालकों की लंबी चर्चाएं भी हुई। प्रभारी मंत्री श्री शुक्ल के साथ जिला बीजेपी की कोर कमेटी में भी चर्चा हुई। अब इसकी अधिकृत घोषणा 16 अगस्त को होगी।

यह भी पढ़े :डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने किया झंडा वंदन: डिप्टी सीएम के जैकेट पर लगा तिरंगे का बेज उल्टा दिखा

पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने दी फेसबुक पर जानकारी

पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने आज शाम को अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर 16 अगस्त से बसों के संचालन की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि मेरे रहली विधानसभा क्षेत्र के गढ़ाकोटा, रहली, शाहपुर एवं ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को सूचित किया जाता है कि कल दिनांक 16 अगस्त 2024 दिन शुक्रवार से अपने विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों को सागर से  डॉ हरिसिंह गौर (पुराने बस स्टेंड) से  ही गंतव्य स्थान को जाने हेतु बसे उपलब्ध रहेंगी एवं पुराने बस स्टैंड से ही क्षेत्र के लोगों को यह सुविधा उपलब्ध रहेगी । प्रदेश के मुख्यमंत्री को इस सम्बन्ध में मैंने पूर्व में अवगत कराया था तथा उन्होंने आश्वासन दिया था ! कि दोनों बस स्टैंड चालू रहेंगे ।



यह भी पढ़ेसागर बंद रहा सफल : बसों के पहिए 9 दिन से थमे है: बस संचालकों की हड़ताल जारी ▪️नए बस स्टेंड से नही चाहते संचालन बसों का

समस्या से मिलेगी निजात,बचेगा समय और पैसा

उन्होंने लिखा कि आज भी सागर जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ला से हुई मेरी चर्चानुसार कल भाजपा कोर कमेटी एवं जिला प्रशासन की बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार अपने क्षेत्र (रहली विधानसभा) की ओर आने वाली सभी बसों का संचालन डॉ हरिसिंह गौर (सागर के पुराने बस स्टैंड) से ही होगा इससे नागरिको को लग रहे तीन गुना अधिक किराये से निजात मिलेगा साथ ही छात्रों, व्यापारीयों, मरीजो को हो रही असुविधा का सामना भी नहीं करना पड़ेगा तथा समय की बर्बादी भी नहीं होगी । चूँकि रक्षाबंधन, कजलियों सहित अन्य त्यौहार बहुत ही निकट है तथा बसों के एवं ट्रेन रूट बंद होने के कारण भी #लाड़ली_बहिनों एवं नागरिकों को रही असुविधा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। सभी बस संचालको एवं जिला प्रशासन से अनुरोध है कि क्षेत्र की तरफ आने वाले समस्त यात्रीगण का पूर्वानुसार सहयोग करें।

मंत्री गोविंद राजपूत और विधायक शैलेंद्र जैन से हुई चर्चा : सहयोग के लिया दिया धन्यवाद

पहली पोस्ट के बाद पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने फेसबुक पर  दूसरी पोस्ट डालते हुए लिखा कि सुरखी विधायक एवं प्रदेश के खाद्य मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत तथा सागर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन से अभी फ़ोन पर चर्चा हुई। उन्होंने जानकारी दी कि प्रशासन के अधिकारियो से बस स्टैंड के सम्बन्ध में चर्चा पूर्ण हो चुकी है साथ ही सागर के प्रभारी मंत्री से भी इस विषय पर बात हुई है, अतः सागर के दोनों बस स्टैंड को चालू किये जाने के संबंध में सभी बिन्दुओ पर कल 16 अगस्त को निर्णय लिया जायेगा। किसी भी नागरिक को परेशान नहीं होने दिया जाएगा। लोकहित से जुड़े इस व्यापक विषय में मेरे द्वारा की गई पहल में सहयोग देने हेतु दोनों नेताओं को मैं धन्यवाद देता हूँ।

नए बस स्टैंड के साथ साथ पुराने बस स्टैंड से भी 16 अगस्त से होगा बसों का संचालन :  विधायक शैलेंद्र जैन

सागर जिले के प्रभारी मंत्री उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल द्वारा विधायक शैलेंद्र जैन की मांग पर बसों के संचालन के लिए नये बस स्टैंडो के साथ ही पुराने बस स्टैंड को भी चालू करने पर सहमति दे दी। प्रभारी मंत्री के इस निर्णय के साथ ही बस ऑपरेटर्स ने खुशी व्यक्त करते हुए शुक्रवार सुबह से बस सेवाएं बहाल करने की बात कही है। उल्लेखनीय है कि विधायक जैन की मध्यस्थता से बुधवार को ही जिला प्रशासन और बस ऑपरेटर्स की बैठक विधायक जैन की उपस्थिति में बुलाई गई थी।  विधायक जैन के मुताबिक जिसमें पुराने बस स्टैंड को भी चालू रखने को लेकर सहमति बन गई थी, जिस पर गुरुवार को  प्रभारी मंत्री महोदय द्वारा मुहर लगा दी गई है। पुराने बस स्टैंड को पुनः चालू  करने की मांग को लेकर  11 दिनों से बस ऑपरेटर्स हड़ताल पर थे। मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी त्योहारों के अवसर पर सागर की इस हड़ताल को लेकर विद्यार्थी, व्यापारी जन सामान्य की परेशानियों को देखते हुए हड़ताल खत्म करने को लेकर विधायक जैन से चर्चा कर चुके थे। 

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________

          

Share:

Sagar: स्वाधीनता दिवस पर कांग्रेस ने किया विभिन्न स्थानों पर ध्वजारोहण

Sagar: स्वाधीनता दिवस पर कांग्रेस ने किया विभिन्न स्थानों पर ध्वजारोहण 


तीनबत्ती न्यूज : 15 अगस्त ,2024

सागर :  स्वाधीनता दिवस के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी शहर द्वारा परंपरा अनुसार ध्वजारोहन  समारोह कांग्रेस कार्यालय राजीव गाँधी भवन के समीप, गौर मूर्ति में किया गया । जहाँ जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी शहर राजकुमार पचौरी ने ध्वजारोहन किया ।  इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष पचौरी ने कहा कि इस समय देश में सांप्रदायिक शक्तियों से लड़ने कि जरुरत हैँ। बेरोजगारी और महगाई देश के बड़े मुद्दे हैँ जिसमे वर्तमान सरकार में बृद्धि हुई हैँ। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के सन्देश का वाचन जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने किया।



यह भी पढ़ेस्वतंत्रता सेनानी कांग्रेस की धरोहर आज सकारात्मकता को सम्मानित करने की आवश्यकता : जीतू पटवारी ▪️आर्थिक विसमता और पूंजी एकत्रिकरण देश को खतरे में डालेगा-दिग्विजय स़िह ▪️वरिष्ठ पत्रकार विजयदत्त श्रीधर,एन के सिंह, लज्जा शंकर हरदैनिया सम्मानित

मुख्य समारोह में वरिष्ठ कांग्रेस जनो का नारियल एवं पुष्पाहार से सम्मान जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने किया। वजारोहन कार्यक्रम का संचालन द्वारका प्रसाद चौधरी ने किया। समारोह में प्रमुख रूप से वरिष्ठ गाँधी वादी शुकदेव प्रसाद तिवारी, चतुर्भुज सिंह राजपूत,भोलेश्वर प्रसाद तिवारी, पं संतोष पाण्डेय,पूर्व विधायक सुनील जैन,पुरषोत्तम मुन्ना चौबे, जितेंद्र सिंह चावला,, डाँ चंद्रभान तिवारी,चक्रेश सिंघई,पं महेश तिवारी,रमेश दुबे,प्रेमनारायण विश्वकर्मा,, फ़िरदौस कुरैशी,विजय साहू,अभिषेक गौर, लक्ष्मी नारायण सोनकिया,राकेश राय, पार्षद सुलेखा राय,ताहिर खान,नीलोफर चमन अंसारी, रोशनी वसीम खान, ऋचा सिंह, नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव,जमना प्रसाद सोनी, माधवी चौधरी,चैतन्य कृष्णा पाण्डेय,प्रभात जैन,महेश अहिरवार, शिवरानी कोरी, रेखा ठाकुर, रजिया खान, रेखा सोनी,कमलेश तिवारी,हीरालाल चौधरी,रिंकू केशरवानी, रमेश दुबे, जी एस छत्रसाल, यादव जी, दीनदयाल तिवारी, सेवादल अध्यक्ष सिन्टू कटारे, महेश जाटव, टीकाराम दीवान, दुलीचंद सकवार,शरद पुरोहित,वीरेंद्र राजे,बिल्ली rajak, कल्लू पटेल,के एल तिवारी अलबेला,भइयन पटेल,गोपाल प्रजापति,जय रैकवार, संजय रैकवार, दीपू कोरी, प्रीतम यादव,आनंद हेला,अंकुर, राकेश सर्वया, शाहरुख़ खान रिंकू, शिवम दुबे, विनोद कोरी,कल्लू गुप्ता दिलीप करोसिया सहित अनेक कांग्रेस जन मौजूद थे।


स्वाधीनता संग्राम के स्मारक जय स्तम्भ कटरा बाजार में में जिलाध्यक्ष राजकुमार पचौरी द्वारा ध्वज फहराया गया । श्री राम चौक बड़ा बाजार में से आदिवासी कांग्रेस  जिलाअध्यक्ष एवं पार्षद ऋचा सिंह ने धवजारोहण किया। झंडा चौक काकागंज में महिला कांग्रेस अध्यक्ष मेहजवीन अली अधिवक्ता ने झंडा फहराया।  गाँधी कीर्तन मंदिर मछरयायी में  सेवादल अध्यक्ष सिन्टू कटारे ने ध्वजारोहन  किया । तत्पश्चात समस्त कांग्रेस जन अमर शहीद साबूलाल, रानी  लक्ष्मीबाई, एवं शहीद मधुकर शाह बुंदेला की समाधि पर गए एवं श्रद्धांजलि अर्पित की ।


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________

           


Share:

स्वतंत्रता सेनानी कांग्रेस की धरोहर आज सकारात्मकता को सम्मानित करने की आवश्यकता : जीतू पटवारी ▪️आर्थिक विसमता और पूंजी एकत्रिकरण देश को खतरे में डालेगा-दिग्विजय स़िह ▪️वरिष्ठ पत्रकार विजयदत्त श्रीधर,एन के सिंह, लज्जा शंकर हरदैनिया सम्मानित


स्वतंत्रता सेनानी कांग्रेस की धरोहर आज सकारात्मकता को सम्मानित करने की आवश्यकता : जीतू पटवारी

▪️आर्थिक विसमता और पूंजी एकत्रिकरण देश को खतरे में डालेगा-दिग्विजय स़िह

▪️वरिष्ठ पत्रकार विजयदत्त श्रीधर,एन के सिंह, लज्जा शंकर हरदैनिया सम्मानित


तीनबत्ती न्यूज : 15 अगस्त ,2024

भोपाल : स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश कांग्रेस के सभागार में पांच दशक से निष्पक्ष पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों,कांग्रेस की निरंतर सेवा करने वाले वरिष्ठ कार्यकर्ताओं और स्वतंत्रता सेनानियों का पूर्व मुख्यम़त्री दिग्विजय सिंह तथा कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने शाल श्रीफल से सम्मान किया।

पटवारी ने पत्रकार विजयदत्त श्रीधर,एनके सिंह,लज्जाशंकर हरदैनिया की पत्रकारिता को सच्चाई की सेवा करने वाला और नई पीढ़ी के लिये अनुकरणीय बताया। पटवारी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से समाज के सकात्मक सोच और व्यक्तित्वों से जुड़ती रही है इस प्रक्रिया को नीचे तक ले जाया जायेगा।उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की ।



इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने देश में आर्थिक विषमता पर प्रहार करते हुए कहा कि आज उन नीतियों पर देश चल रहा है जिससे गरीब और गरीब हो रहा है और चंद हाथों में देश की पूंजी सिमट रही है।हिंडनवर्ग रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि गरीबों की पूंजी खतरे में डाली जा रही है और संवैधानिक संस्थायें खामोश हैं।सत्ता के मित्र लूट रचना के हितग्राही हैं।

यह भी पढ़े : डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने किया झंडा वंदन: डिप्टी सीएम के जैकेट पर लगा तिरंगे का बेज उल्टा दिखा

कार्यक्रम का संचालन विचार विभाग के अध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने किया और सम्मानित किये जाने वाले व्यक्तित्वों पर प्रकाश डाला।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दीपचंद यादव,टीकाराम यादव,रजनी तेलंग,बीएल सिंह,जहीर अहमद, सैय्यद साजिद अली, हैदर अली, अशोक शर्मा,प्रकाश जैन,पाली,सुभाष शुक्ला,बीडी गौतम, गुरुमुखदास खानचंदानी, अरविंद बाजपेयी,सुभाष बाथम,अशोक बडोनिया,रफीक गनी,केके सक्सेना,अनिल भारतीय,उमेश झा,आदि का सम्मान किया गया।


कार्यक्रम में राजीव सिंह,संजय कांबले,मुकेश नायक,केके मिश्रा,महेंद्र सिंह चौहान,योगेश यादव,विभा पटैल,फीरोज सिद्दीकी,अभिनव वारोलिया,ललित सेन, जितेंद्र बघेल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________

           



Share:

स्वतंत्रता दिवस पर महापौर संगीता तिवारी ने निगम कार्यालय में किया ध्वजारोहण

स्वतंत्रता दिवस पर महापौर संगीता तिवारी ने निगम कार्यालय में किया ध्वजारोहण


तीनबत्ती न्यूज : 15 अगस्त ,2024

सागर : 15 अगस्त 2024*/ 78 वे स्वतंत्रता दिवस   के अवसर पर नगर निगम कार्यालय परिसर में महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार , निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री ,महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी सहित पार्षदों और अधिकारी, कर्मचारियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया।  



इस अवसर पर महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने समस्त नगर वासियों,अधिकारियों, कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिस प्रकार माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने कोरोना काल में एक होकर देश को कोरोना से बाहर निकाला था उसी प्रकार हम सब मिलकर नगर के विकास के लिए कार्य करें। सागर नगर अन्य महानगरों की तरह आगे बढ़ रहा है हर तरफ विकास कार्य चल रहे हैं। हर घर तिरंगा अभियान के तहत प्रतिदिन कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़े : डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने किया झंडा वंदन: डिप्टी सीएम के जैकेट पर लगा तिरंगे का बेज उल्टा दिखा




निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार ने भी कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का दिन अमर शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करने का है जिन्होंने देश को आजादी दिलाने के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया।निगम आयुक्त श्री खत्री ने भी समस्त पार्षदों ,अधिकारी एवं कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सभी से नगर विकास के लिए निष्ठा के साथ काम करने का आह्वान किया। इस मौके पर पार्षद और अधिकारी और कर्मचारी गण शामिल हुए।।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________

           



Share:

सागर बीएमसी में सुपर स्पेशलिटी सेवाए अविलंब शुरू करना मेरी प्राथमिकता : डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल

सागर बीएमसी में सुपर स्पेशलिटी सेवाए अविलंब शुरू करना मेरी प्राथमिकता : डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल 


तीनबत्ती न्यूज :  15 अगस्त ,2024

सागर। उपमुख्यमंत्री एवं लोक स्वास्थ्य चिकित्सा मंत्री तथा सागर जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने विधायक शैलेंद्र जैन के आग्रह पर  बुंदेलखंड मेडिकल कालेज पहुंचे और  वहां बनने वाले सुपर स्पेशलिटी सेवाओं के निर्माण के संबंध में समीक्षा की। विधायक शैलेंद्र जैन एवम बीएमसी डीन  बी एस ठाकुर ने उन्हें विस्तार से इस प्रोजेक्ट की सारी जानकारी दी । इस दौरान मंत्री शुक्ल ने आयुक्त चिकित्सा शिक्षा से फोन पर चर्चा कर प्रस्ताव की पूरी जानकारी ली।


उन्होंने कहा कि सागर बहुत बड़ा सेंटर है और हम यहां पर मेडिकल की सीट्स 100 से बढ़ाकर 250 करने जा रहे हैं, उन्होंने कहा कि मैं अब सागर जिले का प्रभारी मंत्री हूं और प्रतिमाह यहां आऊंगा इसलिए बीएमसी के सारे विषय प्राथमिकता से पूर्ण किए जाए,उन्होंने बीएमसी में कैथ लैब,न्यूरोलॉजी एवम कैंसर हॉस्पिटल की प्रगति को जाना और प्लानिंग को देखा। विधायक जैन ने उन्हें याद कराया की रीवा मेडिकल कॉलेज में कैथ लैब की नई मशीन का ऑर्डर किया गया है,यदि सागर की मशीन भी इसी के साथ आ जाए तो काफी अच्छा रहेगा।मंत्री ने आयुक्त चिकित्सा शिक्षा को निर्देशित करते हुए कहा कि सागर की मशीन भी इसी सप्ताह ऑर्डर कर दिया जाए,और प्राथमिकता के आधार पर सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कालेज की कमियो को पूरा करते हुए डीपीआर तैयार करके टेंडर जारी करें ।इसके अतिरिक्त बीएमसी में एमआरआई मशीन एवम सीटी स्कैन मशीन अविलंब लगाई  जाए।


रेडियोलॉजी विभाग में सोनोग्राफी के लिए एसआर शिप शुरू करने को लेकर चर्चा की। जिससे सोनोग्राफी के लिए और भी हैंड मिल सकेंगे। विधायक जैन ने चमेली चौक अस्पताल का मुद्दा उठाते हुए कहा कि उसके जीर्णोधार उपरांत उसे काफी अपग्रेड कर दिया गया है वहां पर सामान्य प्रसव भी शुरू कर दिए गए थे लेकिन अब फिर से वहां पर स्वास्थ सुविधाए लचर हो गई है।

इसके लिए मंत्री शुक्ल ने कलेक्टर को जिम्मेदारी देते हुए सीएमएचओ को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए.  ,विधायक जैन ने बीएमसी में सफाई व्यवस्था,सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में विषय रखते हुए आऊट सोर्स एजेंसी का विषय उठाया और ठेकेदार द्वारा स्थानीय स्तर पर अकुशल मजदूरों को लगाकर कम भुगतान का विषय उठाया । जिसमे डीन पीएस ठाकुर ने बताया कि हमने 650 कर्मचारियों का प्रस्ताव शासन को भेजा है,मंत्री शुक्ल ने इसे अविलंब स्वीकृति देने की बात कही इससे बीएमसी को सफाई सुरक्षा हेतु पर्याप्त कर्मचारी मिलेंगे।


इस दौरान उन्होंने सभी विभागों के अध्यक्ष एवं चिकित्सक,सीएमएचओ,सिविल सर्जन से परिचय प्राप्त किया और उनसे बात की।इस अवसर पर सांसद श्रीमती लता वानखेड़े,जिला पंचायत अध्यक्ष हीरासिंह राजपूत, जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, कलेक्टर संदीप जी आर, एसपी विकास सहवाल,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शैलेश केसरवानी,डीन डॉ पीएस ठाकुर,जेडी डा ज्योति चौहान,सीएमएचओ डॉ ममता तिमोरी,सिविल सर्जन डॉ आर एस जयंत, डा रमेश पांडे उपस्थित थे ।


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________

           



Share:

Archive