समारोह में उपमुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने किया ध्वजारोहण, परेड की सलामी ली
सागर में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री एवं लोक स्वास्थ्य चिकित्सा मंत्री तथा सागर जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने परेड की सलामी लेकर ध्वजारोहण किया। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रदेशवासियों के नाम संदेश का वाचन किया। हमारे देश के स्वतंत्रता सेनानियों के अथक परिश्रम, त्याग और बलिदान का परिणामस्वरूप मिली स्वतंत्रता को सागर जिलेवासियों ने बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया। मुख्य कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री ताराचंद जैन और लोकतंत्र सेनानी एडवोकेट कृष्ण वीर सिंह ठाकुर को सम्मानित भी किया। उन्होंने शॉल, श्रीफल और पुष्पहार से सेनानियों को सम्मानित किया।
कार्यक्रम में शासकीय उ.मा.वि., उत्कृष्ट विद्यालय, सीएम राइज उ.मा.वि. सागर, सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल एवं लिटिल स्टार मेमोरियल स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं गईं। जबकि खेल युवा कल्याण विभाग की खिलाड़ियों द्वारा मलखंभ का अदभुत प्रदर्शन किया गया।
स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर पीटीसी ग्राउंड पर हुई परेड में जिला पुलिस बल पुरुष सागर को प्रथम स्थान, पुलिस प्रशिक्षण शाला मकरोनिया को द्वितीय स्थान, जिला पुलिस बल महिला सागर को तृतीय स्थान तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान पर सीएम राइज एमएलबी स्कूल क्रमांक-1 सागर, द्वितीय स्थान पर लिटिल स्टाइल मेमोरियल स्कूल तथा तृतीय स्थान पर शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सागर रहा।
कार्यक्रम में जेएनपीए, जिला पुलिस बल, पुलिस प्रशिक्षण बल मकरोनिया, होम गार्ड सागर, जिला पुलिस बल महिला सागर, 11 एमपी बटालियन एनसीसी बालक, 7 एमपी बटालियन बालिका, शौर्य दल सागर एवं पुलिस बैंड प्लाटून द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट किया गया। जिसका उपस्थित सभी लोगों ने तालियों से अभिवादन किया।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को मंत्री श्री शुक्ल ने किया सम्मानित
मुख्य अतिथि मंत्री श्री शुक्ल ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों- कर्मचारियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाले छात्र-छात्राओं एवं मार्चपास्ट में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को भी पुरस्कार से सम्मानित किया।
इस अवसर पर सांसद श्रीमती लता वानखेड़े, विधायक शैलेंद्र जैन, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत, नगर निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार, श्री गौरव सिरोठिया, महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी, श्री प्रभु दयाल पटेल, पूर्व विधायक श्री नारायण प्रसाद कबीरपंथी, श्री संजीव दुबे, श्री शैलेश केशरवानी, श्री श्याम तिवारी एवं भूतपूर्व सैनिकों सहित सागर संभाग के कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत, आईजी श्री प्रमोद वर्मा, पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री सुनील जैन, कलेक्टर श्री संदीप जी. आर., पुलिस अधीक्षक श्री विकास शाहवाल, सीसीएफ श्री अनिल के. सिंह, नगर निगम कमिश्नर श्री राजकुमार खत्री, अपर कलेक्टर श्री रूपेश उपाध्याय, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी.सी. शर्मा, एसडीएम श्रीमती अदिति यादव, सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती जूही गर्ग, डिप्टी कलेक्टर श्री विजय डेहरिया सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी एवं नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डा. अरविंद जैन एवं रचना तिवारी ने किया।
उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने की मध्याह्न भोजन की प्रशंसा
उपमुख्यमंत्री एवं सागर जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने मध्याह्न भोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज यहां मध्याह्न भोजन में प्रेम भाव के साथ स्वादिष्ट व्यंजन परोसे गए।
उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने अन्य अतिथियों ने शासकीय हाई स्कूल कनेरा देव एकीकृत शाला में छात्राओं के साथ बैठकर मध्याह्न भोजन किया। छात्राओं के साथ सभी जनप्रतिनिधियों अधिकारियों ने पूरे विधि विधान के साथ भोजन मंत्र उच्चारण के पश्चात मध्याह्न भोजन किया।
पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह से मिले और मंदिर में किए दर्शन
उपमुख्यमंत्री और सागर जिले के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र शुक्ल सागर से रीवा प्रस्थान के पूर्व बामोरा स्थित पूर्व गृहमंत्री, वरिष्ठ विधायक भूपेन्द्र सिंह के निवास पर पहुंचे। इस अवसर पर वरिष्ठ बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मुलाकात की। इनमे मेयर संगीता तिवारी, राजेंद्र सिंह मोकलापुर, डा सुशील तिवारी, नेवी जैन सहित अनेक लोग शामिल रहे।
इस दौरान उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने बामोरा स्थित रुद्राक्ष धाम मंदिर पहुंच कर भगवान श्री राधाकृष्ण जी के दर्शन किए। इस अवसर पर पूर्व गृहमंत्री, वरिष्ठ विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह भी उपस्थित रहे।
कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने संभागायुक्त कार्यालय में ध्वजारोहण किया
सागर संभाग के कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संभागायुक्त कार्यालय में ध्वजारोहण किया और अधिकारियों - कर्मचारियों को आजादी के पर्व की शुभकामनाएं दी। डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने सागर संभाग के समस्त नागरिकों को भी राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उनके सुखी, समृद्ध और स्वस्थ जीवन की कामना की। कमिश्नर द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ मिष्ठान, स्वल्पाहार लिया।
इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त विकास श्री विनय द्विवेदी और संभागायुक्त कार्यालय के अन्य अधिकारी - कर्मचारी भी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. ने कलेक्टर कार्यालय में ध्वजारोहण किया
कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्टर कार्यालय में ध्वजारोहण किया और अधिकारियों - कर्मचारियों को आजादी के पर्व की शुभकामनाएं दी। श्री संदीप जी. आर. ने सागर जिले के समस्त नागरिकों को भी राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उनके सुख, समृद्ध और स्वस्थ जीवन की कामना की। राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद उन्होंने अधिकारियों- कर्मचारियों के साथ मिष्ठान, स्वल्पाहार किया।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अदिति यादव, सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती जूही गर्ग, डिप्टी कलेक्टर श्री विजय डेहरिया, जिला अधिकारी, कलेक्टर कार्यालय के अन्य अधिकारी - कर्मचारी भी उपस्थित थे।
उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने पद्मश्री श्री पांडे के स्वास्थ्य की ली जानकारी
उपमुख्यमंत्री एवं सागर जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने पद्मश्री श्री राम सहाय पांडे के निवास पर पहुंचकर उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने श्री पांडे से विस्तार से चर्चा की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।
इस अवसर पर सांसद श्रीमती लता वानखेड़े, विधायक शैलेंद्र जैन, गौरव सिरोठिया, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव से सौजन्य भेंट की
उपमुख्यमंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल सागर से रीवा प्रस्थान के पूर्व गढ़ाकोटा स्थित पूर्व मंत्री एवं रहली विधायक श्री गोपाल भार्गव के निवास पर सौजन्य भेंट के लिए पहुंचे जहां उनका आत्मीय स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्री गौरव सिरोठिया नगर पालिका गढ़ाकोटा के अध्यक्ष श्री दिनेश लहरिया, नगर पालिका रहली के अध्यक्ष श्री देवराज सोनी, जनपद अध्यक्ष श्री सुरेश कपस्या, श्री हरि नारायण पटेल सहित जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
___________
____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
X फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________