सागर बीएमसी में सुपर स्पेशलिटी सेवाए अविलंब शुरू करना मेरी प्राथमिकता : डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल

सागर बीएमसी में सुपर स्पेशलिटी सेवाए अविलंब शुरू करना मेरी प्राथमिकता : डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल 


तीनबत्ती न्यूज :  15 अगस्त ,2024

सागर। उपमुख्यमंत्री एवं लोक स्वास्थ्य चिकित्सा मंत्री तथा सागर जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने विधायक शैलेंद्र जैन के आग्रह पर  बुंदेलखंड मेडिकल कालेज पहुंचे और  वहां बनने वाले सुपर स्पेशलिटी सेवाओं के निर्माण के संबंध में समीक्षा की। विधायक शैलेंद्र जैन एवम बीएमसी डीन  बी एस ठाकुर ने उन्हें विस्तार से इस प्रोजेक्ट की सारी जानकारी दी । इस दौरान मंत्री शुक्ल ने आयुक्त चिकित्सा शिक्षा से फोन पर चर्चा कर प्रस्ताव की पूरी जानकारी ली।


उन्होंने कहा कि सागर बहुत बड़ा सेंटर है और हम यहां पर मेडिकल की सीट्स 100 से बढ़ाकर 250 करने जा रहे हैं, उन्होंने कहा कि मैं अब सागर जिले का प्रभारी मंत्री हूं और प्रतिमाह यहां आऊंगा इसलिए बीएमसी के सारे विषय प्राथमिकता से पूर्ण किए जाए,उन्होंने बीएमसी में कैथ लैब,न्यूरोलॉजी एवम कैंसर हॉस्पिटल की प्रगति को जाना और प्लानिंग को देखा। विधायक जैन ने उन्हें याद कराया की रीवा मेडिकल कॉलेज में कैथ लैब की नई मशीन का ऑर्डर किया गया है,यदि सागर की मशीन भी इसी के साथ आ जाए तो काफी अच्छा रहेगा।मंत्री ने आयुक्त चिकित्सा शिक्षा को निर्देशित करते हुए कहा कि सागर की मशीन भी इसी सप्ताह ऑर्डर कर दिया जाए,और प्राथमिकता के आधार पर सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कालेज की कमियो को पूरा करते हुए डीपीआर तैयार करके टेंडर जारी करें ।इसके अतिरिक्त बीएमसी में एमआरआई मशीन एवम सीटी स्कैन मशीन अविलंब लगाई  जाए।


रेडियोलॉजी विभाग में सोनोग्राफी के लिए एसआर शिप शुरू करने को लेकर चर्चा की। जिससे सोनोग्राफी के लिए और भी हैंड मिल सकेंगे। विधायक जैन ने चमेली चौक अस्पताल का मुद्दा उठाते हुए कहा कि उसके जीर्णोधार उपरांत उसे काफी अपग्रेड कर दिया गया है वहां पर सामान्य प्रसव भी शुरू कर दिए गए थे लेकिन अब फिर से वहां पर स्वास्थ सुविधाए लचर हो गई है।

इसके लिए मंत्री शुक्ल ने कलेक्टर को जिम्मेदारी देते हुए सीएमएचओ को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए.  ,विधायक जैन ने बीएमसी में सफाई व्यवस्था,सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में विषय रखते हुए आऊट सोर्स एजेंसी का विषय उठाया और ठेकेदार द्वारा स्थानीय स्तर पर अकुशल मजदूरों को लगाकर कम भुगतान का विषय उठाया । जिसमे डीन पीएस ठाकुर ने बताया कि हमने 650 कर्मचारियों का प्रस्ताव शासन को भेजा है,मंत्री शुक्ल ने इसे अविलंब स्वीकृति देने की बात कही इससे बीएमसी को सफाई सुरक्षा हेतु पर्याप्त कर्मचारी मिलेंगे।


इस दौरान उन्होंने सभी विभागों के अध्यक्ष एवं चिकित्सक,सीएमएचओ,सिविल सर्जन से परिचय प्राप्त किया और उनसे बात की।इस अवसर पर सांसद श्रीमती लता वानखेड़े,जिला पंचायत अध्यक्ष हीरासिंह राजपूत, जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, कलेक्टर संदीप जी आर, एसपी विकास सहवाल,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शैलेश केसरवानी,डीन डॉ पीएस ठाकुर,जेडी डा ज्योति चौहान,सीएमएचओ डॉ ममता तिमोरी,सिविल सर्जन डॉ आर एस जयंत, डा रमेश पांडे उपस्थित थे ।


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________

           



Share:

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने किया झंडा वंदन: डिप्टी सीएम के जैकेट पर लगा तिरंगे का बेज उल्टा दिखा

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने किया झंडा वंदन: डिप्टी सीएम के जैकेट पर लगा तिरंगे का बेज उल्टा दिखा




तीनबत्ती न्यूज : 15 अगस्त ,2024

सागर। स्वतंत्रता दिवस पर मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम और लोक स्वास्थ्य चिकित्सा मंत्री तथा  राजेन्द्र शुक्ल ने परेड की सलामी लेकर ध्वजारोहण किया। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रदेशवासियों के नाम संदेश का वाचन किया। हमारे देश के स्वतंत्रता सेनानियों के अथक परिश्रम, त्याग और बलिदान का परिणामस्वरूप मिली स्वतंत्रता को सागर जिलेवासियों ने बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल के झंडावंदन सहित सभी कार्यक्रमों में उनकी जैकेट पर लगा तिरंगा का बेज उल्टा लगा दिखा। इसकी फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई।


उल्टे बेज लगा रहा लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया,  सर्किट हाउस में निकलते वक्त सही था

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल पीटीसी ग्राउड़ पर आयोजित समारोह में निकलने के पहले उनकी जैकेट पर लगा तिरंगा बेज सही लगा था। लेकिन मुख्य कार्यक्रम में शामिल होने डिप्टी सीएम व जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल पीटीसी ग्राउंड पहुंचे। जहां उनकी जैकेट पर तिरंगे का उल्टा बैज लगा हुआ नजर आया। उल्टा बैज लगाए हुए ही उन्होंने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।


समारोह में उपमुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने किया ध्वजारोहण, परेड की सलामी ली

सागर में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री एवं लोक स्वास्थ्य चिकित्सा मंत्री तथा सागर जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने परेड की सलामी लेकर ध्वजारोहण किया। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रदेशवासियों के नाम संदेश का वाचन किया। हमारे देश के स्वतंत्रता सेनानियों के अथक परिश्रम, त्याग और बलिदान का परिणामस्वरूप मिली स्वतंत्रता को सागर जिलेवासियों ने बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया। मुख्य कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री ताराचंद जैन और लोकतंत्र सेनानी एडवोकेट कृष्ण वीर सिंह ठाकुर को सम्मानित भी किया। उन्होंने शॉल, श्रीफल और पुष्पहार से सेनानियों को सम्मानित किया। 



कार्यक्रम में शासकीय उ.मा.वि., उत्कृष्ट विद्यालय, सीएम राइज उ.मा.वि. सागर, सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल एवं लिटिल स्टार मेमोरियल स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं गईं। जबकि खेल युवा कल्याण विभाग की खिलाड़ियों द्वारा मलखंभ का अदभुत प्रदर्शन किया गया। 




स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर पीटीसी ग्राउंड पर हुई परेड में जिला पुलिस बल पुरुष सागर को प्रथम स्थान, पुलिस प्रशिक्षण शाला मकरोनिया को द्वितीय स्थान, जिला पुलिस बल महिला सागर को तृतीय स्थान तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान पर सीएम राइज एमएलबी स्कूल क्रमांक-1 सागर, द्वितीय स्थान पर लिटिल स्टाइल मेमोरियल स्कूल तथा तृतीय स्थान पर शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सागर रहा।

  

कार्यक्रम में जेएनपीए, जिला पुलिस बल, पुलिस प्रशिक्षण बल मकरोनिया, होम गार्ड सागर, जिला पुलिस बल महिला सागर, 11 एमपी बटालियन एनसीसी बालक, 7 एमपी बटालियन बालिका, शौर्य दल सागर एवं पुलिस बैंड प्लाटून द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट किया गया। जिसका उपस्थित सभी लोगों ने तालियों से अभिवादन किया।




उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को मंत्री श्री शुक्ल ने किया सम्मानित

मुख्य अतिथि मंत्री श्री शुक्ल ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों- कर्मचारियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाले छात्र-छात्राओं एवं मार्चपास्ट में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को भी पुरस्कार से सम्मानित किया।  


ये हुए शामिल 

 इस अवसर पर सांसद श्रीमती लता वानखेड़े, विधायक  शैलेंद्र जैन, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत, नगर निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार, श्री गौरव सिरोठिया, महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी, श्री प्रभु दयाल पटेल, पूर्व विधायक श्री नारायण प्रसाद कबीरपंथी, श्री संजीव दुबे, श्री शैलेश केशरवानी, श्री श्याम तिवारी एवं भूतपूर्व सैनिकों सहित सागर संभाग के कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत, आईजी श्री प्रमोद वर्मा, पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री सुनील जैन, कलेक्टर श्री संदीप जी. आर., पुलिस अधीक्षक श्री विकास शाहवाल, सीसीएफ श्री अनिल के. सिंह, नगर निगम कमिश्नर श्री राजकुमार खत्री, अपर कलेक्टर श्री रूपेश उपाध्याय, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी.सी. शर्मा, एसडीएम श्रीमती अदिति यादव, सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती जूही गर्ग, डिप्टी कलेक्टर श्री विजय डेहरिया सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी एवं नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डा. अरविंद जैन एवं रचना तिवारी ने किया।
उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने की मध्याह्न भोजन की प्रशंसा
उपमुख्यमंत्री एवं सागर जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने मध्याह्न भोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज यहां  मध्याह्न भोजन में प्रेम भाव के साथ स्वादिष्ट व्यंजन परोसे गए।



उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने अन्य अतिथियों ने शासकीय हाई स्कूल कनेरा देव एकीकृत शाला में छात्राओं के साथ बैठकर मध्याह्न भोजन किया। छात्राओं के साथ सभी जनप्रतिनिधियों अधिकारियों ने पूरे विधि विधान के साथ भोजन मंत्र उच्चारण के पश्चात मध्याह्न भोजन किया।


पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह से मिले और मंदिर में किए दर्शन




उपमुख्यमंत्री और सागर  जिले के प्रभारी मंत्री  राजेन्द्र शुक्ल सागर से रीवा प्रस्थान के पूर्व बामोरा स्थित पूर्व गृहमंत्री, वरिष्ठ विधायक  भूपेन्द्र सिंह के निवास पर पहुंचे। इस अवसर पर वरिष्ठ बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मुलाकात की।  इनमे मेयर संगीता तिवारी,  राजेंद्र सिंह मोकलापुर, डा सुशील तिवारी, नेवी जैन सहित अनेक लोग शामिल रहे।



इस दौरान उपमुख्यमंत्री  राजेन्द्र शुक्ल  ने बामोरा स्थित रुद्राक्ष धाम मंदिर पहुंच कर भगवान श्री राधाकृष्ण जी के दर्शन किए। इस अवसर पर पूर्व गृहमंत्री, वरिष्ठ विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह भी उपस्थित रहे।

कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने संभागायुक्त कार्यालय में ध्वजारोहण किया

सागर संभाग के कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संभागायुक्त कार्यालय में ध्वजारोहण किया और अधिकारियों - कर्मचारियों को आजादी के पर्व की शुभकामनाएं दी। डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने सागर संभाग के समस्त नागरिकों को भी राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उनके सुखी, समृद्ध और स्वस्थ जीवन की कामना की। कमिश्नर द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ मिष्ठान, स्वल्पाहार लिया। 
 
इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त विकास श्री विनय द्विवेदी और संभागायुक्त कार्यालय के अन्य अधिकारी - कर्मचारी भी उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. ने कलेक्टर कार्यालय में ध्वजारोहण किया

कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्टर कार्यालय में ध्वजारोहण किया और अधिकारियों - कर्मचारियों को आजादी के पर्व की शुभकामनाएं दी। श्री संदीप जी. आर. ने सागर जिले के समस्त नागरिकों को भी राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उनके सुख, समृद्ध और स्वस्थ जीवन की कामना की। राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद उन्होंने अधिकारियों- कर्मचारियों के साथ मिष्ठान, स्वल्पाहार किया।


इस अवसर पर अपर कलेक्टर  रूपेश उपाध्याय, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अदिति यादव, सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती जूही गर्ग, डिप्टी कलेक्टर श्री विजय डेहरिया, जिला अधिकारी, कलेक्टर कार्यालय के अन्य अधिकारी - कर्मचारी भी उपस्थित थे।

 उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने पद्मश्री श्री पांडे के स्वास्थ्य की ली जानकारी 

उपमुख्यमंत्री एवं सागर जिले के प्रभारी मंत्री  राजेंद्र शुक्ल ने पद्मश्री श्री राम सहाय पांडे के निवास पर पहुंचकर उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने श्री पांडे से विस्तार से चर्चा की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।


इस अवसर पर सांसद श्रीमती लता वानखेड़े, विधायक  शैलेंद्र जैन, गौरव सिरोठिया, जिला पंचायत अध्यक्ष  हीरा सिंह राजपूत सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

 पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव से सौजन्य भेंट की 


उपमुख्यमंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल सागर से रीवा प्रस्थान के पूर्व गढ़ाकोटा स्थित पूर्व मंत्री एवं रहली विधायक श्री गोपाल भार्गव के निवास पर सौजन्य भेंट के लिए पहुंचे जहां उनका आत्मीय स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्री गौरव सिरोठिया नगर पालिका गढ़ाकोटा के अध्यक्ष श्री दिनेश लहरिया, नगर पालिका रहली के अध्यक्ष श्री देवराज सोनी, जनपद अध्यक्ष श्री सुरेश कपस्या, श्री हरि नारायण पटेल सहित जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________

           




Share:

दाऊदी बोहरा समाज ने निकाली विशाल तिरंगा यात्रा

दाऊदी बोहरा समाज ने निकाली विशाल तिरंगा यात्रा 





Har Ghar Tiranga2024 

Har Ghar Tiranga Campaign

तीनबत्ती न्यूज : 14 अगस्त ,2024

सागर : दाऊदी बोहरा समाज सागर के तत्वावधान में समाज के धर्मगुरू परम सम्माननीय सैय्यदना मुफद्दल सैफुद्दीन  साहब के संदेश के परिपालन में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर समाज द्वारा विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा में पाँच वर्ष के बच्चों से लेकर पचासी वर्ष तक के वरिष्ठ समाजजनों सहित शहर के गणमान्य नागरिक शामिल थे। 





_______________

देखे : video: दाऊदी बोहरा समाज ने निकाली विशाल तिरंगा यात्रा 

_______________

जबलपुर से आए बैंड ने बिखेरी देशभक्ति की धुने

इस अवसर पर खासतौर पर जबलपुर से समाज के सदस्यों की मोहम्मदी स्काउट (बैंड) पार्टी  राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत धुनें बजाते हुए आगे चल रही थीं। समाज के सचिव अली असगर ने बताया कि भारत ही नही पूरे विश्व में जहाँ भी समाज के लोग निवास करते हैं सभी ने अपने अपने स्थानों, भारतीय दूतावासों में इस प्रकार की यात्राएँ निकाली जा रही हैं। साथ ही कल स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण के साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।


यह भी पढ़ेHar Ghar Tiranga 2024 : हर घर तिरंगा अभियान में शामिल हुई मेसर्स बी आर एंड कम्पनी


ये हुए तिरंगा यात्रा में शामिल

यात्रा में सागर विधायक शैलेंद्र जैन, महापौर संगीता तिवारी,पूर्व विधायक सुनील जैन, विहिप अध्यक्ष पं अजय दुबे, कांग्रेस अध्यक्ष पं राजकुमार पचौरी, समाज के जनाब मुल्ला मुस्तंसिर हामिद, हकीमुद्दीन, असगर अली, सैफुद्दीन, एहसान हुसैन, प्रो शाकिर आदिल, शब्बीर गुडलक, शब्बर नेशनल, ताहिर, जूजर, हुजैफा, मुर्तजा राज कलर, मोहम्मद गुडलक, अली असगर सैफी, मोहसिन फेमस, हुसैन, बुरहानुद्दीन, सुदेश तिवारी, विनोद आर्य, पं प्रदीप पाठक, पं सुखदेव मिश्रा, निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, निधी जैन, शब्बीर भाई टायर, निजाम भाईशैलेष केशरवानी, पं नितिन कोरपाल, संतोष सोनी मारूति, एड नरेंद्र भंडारी, सिंटू कटारे, शैलू गुप्ता, प्रफुल्ल हल्वे, मुकेश जैन ढाना, हाजी तारिक खत्री, पार्षद जावेद, रशीद भाई एकता सहित सैंकडों लोग उपस्थित थे।



___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________

           


Share:

Har Ghar Tiranga 2024 : हर घर तिरंगा अभियान में शामिल हुई मेसर्स बी आर एंड कम्पनी

हर घर तिरंगा अभियान में शामिल हुई मेसर्स बी आर एंड कम्पनी





Har Ghar Tiranga2024 
Har Ghar Tiranga Campaign

तीनबत्ती न्यूज : 14 अगस्त ,2024

सागर :  स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मेसर्स बी आर एंड कंपनी ने हर घर तिरंगा अभियान में भाग लिया। कंपनी ने तिरंगा यात्रा निकाली और अपने सभी संस्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज लगाए। कंपनी के अनिरुद्ध पिम्पलापुरे ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा हमारे स्वाभिमान का आधार और देश को विशेष पहचान दिलाने का माध्यम है। आजादी के 78वें वर्ष में हर घर तिरंगा, हर दिल में तिरंगा बसे यही हमारा प्रयास है।



कंपनी के विभिन्न स्थानों पर तिरंगा ध्वज लगाए गए, जिनमें रजाखेड़ी, सिविल लाईनस, राहतगढ़, देवरी, छिरारी, रहली, परसोरिया, परसोरिया और कर्रापुर शामिल हैं। कंपनी के कर्मचारियों के साथ-साथ आसपास के नागरिकों ने भी उत्साह के साथ भाग लिया।



इस अवसर पर कंपनी के  अनिरुद्ध पिम्पलापुरे ने कहा, " यह हमारे लिए स्वाभिमान का विषय है कि हमारी कंपनी ने हर घर तिरंगा अभियान में भाग लिया और राष्ट्रीय ध्वज को फहराया। यह हमारे देश की एकता और अखंडता का प्रतीक है।"


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________

            






Share:

Archive