Editor: Vinod Arya | 94244 37885

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने किया झंडा वंदन: डिप्टी सीएम के जैकेट पर लगा तिरंगे का बेज उल्टा दिखा

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने किया झंडा वंदन: डिप्टी सीएम के जैकेट पर लगा तिरंगे का बेज उल्टा दिखा




तीनबत्ती न्यूज : 15 अगस्त ,2024

सागर। स्वतंत्रता दिवस पर मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम और लोक स्वास्थ्य चिकित्सा मंत्री तथा  राजेन्द्र शुक्ल ने परेड की सलामी लेकर ध्वजारोहण किया। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रदेशवासियों के नाम संदेश का वाचन किया। हमारे देश के स्वतंत्रता सेनानियों के अथक परिश्रम, त्याग और बलिदान का परिणामस्वरूप मिली स्वतंत्रता को सागर जिलेवासियों ने बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल के झंडावंदन सहित सभी कार्यक्रमों में उनकी जैकेट पर लगा तिरंगा का बेज उल्टा लगा दिखा। इसकी फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई।


उल्टे बेज लगा रहा लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया,  सर्किट हाउस में निकलते वक्त सही था

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल पीटीसी ग्राउड़ पर आयोजित समारोह में निकलने के पहले उनकी जैकेट पर लगा तिरंगा बेज सही लगा था। लेकिन मुख्य कार्यक्रम में शामिल होने डिप्टी सीएम व जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल पीटीसी ग्राउंड पहुंचे। जहां उनकी जैकेट पर तिरंगे का उल्टा बैज लगा हुआ नजर आया। उल्टा बैज लगाए हुए ही उन्होंने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।


समारोह में उपमुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने किया ध्वजारोहण, परेड की सलामी ली

सागर में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री एवं लोक स्वास्थ्य चिकित्सा मंत्री तथा सागर जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने परेड की सलामी लेकर ध्वजारोहण किया। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रदेशवासियों के नाम संदेश का वाचन किया। हमारे देश के स्वतंत्रता सेनानियों के अथक परिश्रम, त्याग और बलिदान का परिणामस्वरूप मिली स्वतंत्रता को सागर जिलेवासियों ने बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया। मुख्य कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री ताराचंद जैन और लोकतंत्र सेनानी एडवोकेट कृष्ण वीर सिंह ठाकुर को सम्मानित भी किया। उन्होंने शॉल, श्रीफल और पुष्पहार से सेनानियों को सम्मानित किया। 



कार्यक्रम में शासकीय उ.मा.वि., उत्कृष्ट विद्यालय, सीएम राइज उ.मा.वि. सागर, सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल एवं लिटिल स्टार मेमोरियल स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं गईं। जबकि खेल युवा कल्याण विभाग की खिलाड़ियों द्वारा मलखंभ का अदभुत प्रदर्शन किया गया। 




स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर पीटीसी ग्राउंड पर हुई परेड में जिला पुलिस बल पुरुष सागर को प्रथम स्थान, पुलिस प्रशिक्षण शाला मकरोनिया को द्वितीय स्थान, जिला पुलिस बल महिला सागर को तृतीय स्थान तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान पर सीएम राइज एमएलबी स्कूल क्रमांक-1 सागर, द्वितीय स्थान पर लिटिल स्टाइल मेमोरियल स्कूल तथा तृतीय स्थान पर शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सागर रहा।

  

कार्यक्रम में जेएनपीए, जिला पुलिस बल, पुलिस प्रशिक्षण बल मकरोनिया, होम गार्ड सागर, जिला पुलिस बल महिला सागर, 11 एमपी बटालियन एनसीसी बालक, 7 एमपी बटालियन बालिका, शौर्य दल सागर एवं पुलिस बैंड प्लाटून द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट किया गया। जिसका उपस्थित सभी लोगों ने तालियों से अभिवादन किया।




उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को मंत्री श्री शुक्ल ने किया सम्मानित

मुख्य अतिथि मंत्री श्री शुक्ल ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों- कर्मचारियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाले छात्र-छात्राओं एवं मार्चपास्ट में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को भी पुरस्कार से सम्मानित किया।  


ये हुए शामिल 

 इस अवसर पर सांसद श्रीमती लता वानखेड़े, विधायक  शैलेंद्र जैन, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत, नगर निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार, श्री गौरव सिरोठिया, महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी, श्री प्रभु दयाल पटेल, पूर्व विधायक श्री नारायण प्रसाद कबीरपंथी, श्री संजीव दुबे, श्री शैलेश केशरवानी, श्री श्याम तिवारी एवं भूतपूर्व सैनिकों सहित सागर संभाग के कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत, आईजी श्री प्रमोद वर्मा, पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री सुनील जैन, कलेक्टर श्री संदीप जी. आर., पुलिस अधीक्षक श्री विकास शाहवाल, सीसीएफ श्री अनिल के. सिंह, नगर निगम कमिश्नर श्री राजकुमार खत्री, अपर कलेक्टर श्री रूपेश उपाध्याय, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी.सी. शर्मा, एसडीएम श्रीमती अदिति यादव, सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती जूही गर्ग, डिप्टी कलेक्टर श्री विजय डेहरिया सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी एवं नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डा. अरविंद जैन एवं रचना तिवारी ने किया।
उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने की मध्याह्न भोजन की प्रशंसा
उपमुख्यमंत्री एवं सागर जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने मध्याह्न भोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज यहां  मध्याह्न भोजन में प्रेम भाव के साथ स्वादिष्ट व्यंजन परोसे गए।



उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने अन्य अतिथियों ने शासकीय हाई स्कूल कनेरा देव एकीकृत शाला में छात्राओं के साथ बैठकर मध्याह्न भोजन किया। छात्राओं के साथ सभी जनप्रतिनिधियों अधिकारियों ने पूरे विधि विधान के साथ भोजन मंत्र उच्चारण के पश्चात मध्याह्न भोजन किया।


पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह से मिले और मंदिर में किए दर्शन




उपमुख्यमंत्री और सागर  जिले के प्रभारी मंत्री  राजेन्द्र शुक्ल सागर से रीवा प्रस्थान के पूर्व बामोरा स्थित पूर्व गृहमंत्री, वरिष्ठ विधायक  भूपेन्द्र सिंह के निवास पर पहुंचे। इस अवसर पर वरिष्ठ बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मुलाकात की।  इनमे मेयर संगीता तिवारी,  राजेंद्र सिंह मोकलापुर, डा सुशील तिवारी, नेवी जैन सहित अनेक लोग शामिल रहे।



इस दौरान उपमुख्यमंत्री  राजेन्द्र शुक्ल  ने बामोरा स्थित रुद्राक्ष धाम मंदिर पहुंच कर भगवान श्री राधाकृष्ण जी के दर्शन किए। इस अवसर पर पूर्व गृहमंत्री, वरिष्ठ विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह भी उपस्थित रहे।

कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने संभागायुक्त कार्यालय में ध्वजारोहण किया

सागर संभाग के कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संभागायुक्त कार्यालय में ध्वजारोहण किया और अधिकारियों - कर्मचारियों को आजादी के पर्व की शुभकामनाएं दी। डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने सागर संभाग के समस्त नागरिकों को भी राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उनके सुखी, समृद्ध और स्वस्थ जीवन की कामना की। कमिश्नर द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ मिष्ठान, स्वल्पाहार लिया। 
 
इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त विकास श्री विनय द्विवेदी और संभागायुक्त कार्यालय के अन्य अधिकारी - कर्मचारी भी उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. ने कलेक्टर कार्यालय में ध्वजारोहण किया

कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्टर कार्यालय में ध्वजारोहण किया और अधिकारियों - कर्मचारियों को आजादी के पर्व की शुभकामनाएं दी। श्री संदीप जी. आर. ने सागर जिले के समस्त नागरिकों को भी राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उनके सुख, समृद्ध और स्वस्थ जीवन की कामना की। राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद उन्होंने अधिकारियों- कर्मचारियों के साथ मिष्ठान, स्वल्पाहार किया।


इस अवसर पर अपर कलेक्टर  रूपेश उपाध्याय, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अदिति यादव, सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती जूही गर्ग, डिप्टी कलेक्टर श्री विजय डेहरिया, जिला अधिकारी, कलेक्टर कार्यालय के अन्य अधिकारी - कर्मचारी भी उपस्थित थे।

 उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने पद्मश्री श्री पांडे के स्वास्थ्य की ली जानकारी 

उपमुख्यमंत्री एवं सागर जिले के प्रभारी मंत्री  राजेंद्र शुक्ल ने पद्मश्री श्री राम सहाय पांडे के निवास पर पहुंचकर उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने श्री पांडे से विस्तार से चर्चा की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।


इस अवसर पर सांसद श्रीमती लता वानखेड़े, विधायक  शैलेंद्र जैन, गौरव सिरोठिया, जिला पंचायत अध्यक्ष  हीरा सिंह राजपूत सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

 पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव से सौजन्य भेंट की 


उपमुख्यमंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल सागर से रीवा प्रस्थान के पूर्व गढ़ाकोटा स्थित पूर्व मंत्री एवं रहली विधायक श्री गोपाल भार्गव के निवास पर सौजन्य भेंट के लिए पहुंचे जहां उनका आत्मीय स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्री गौरव सिरोठिया नगर पालिका गढ़ाकोटा के अध्यक्ष श्री दिनेश लहरिया, नगर पालिका रहली के अध्यक्ष श्री देवराज सोनी, जनपद अध्यक्ष श्री सुरेश कपस्या, श्री हरि नारायण पटेल सहित जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________

           




Share:

दाऊदी बोहरा समाज ने निकाली विशाल तिरंगा यात्रा

दाऊदी बोहरा समाज ने निकाली विशाल तिरंगा यात्रा 





Har Ghar Tiranga2024 

Har Ghar Tiranga Campaign

तीनबत्ती न्यूज : 14 अगस्त ,2024

सागर : दाऊदी बोहरा समाज सागर के तत्वावधान में समाज के धर्मगुरू परम सम्माननीय सैय्यदना मुफद्दल सैफुद्दीन  साहब के संदेश के परिपालन में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर समाज द्वारा विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा में पाँच वर्ष के बच्चों से लेकर पचासी वर्ष तक के वरिष्ठ समाजजनों सहित शहर के गणमान्य नागरिक शामिल थे। 





_______________

देखे : video: दाऊदी बोहरा समाज ने निकाली विशाल तिरंगा यात्रा 

_______________

जबलपुर से आए बैंड ने बिखेरी देशभक्ति की धुने

इस अवसर पर खासतौर पर जबलपुर से समाज के सदस्यों की मोहम्मदी स्काउट (बैंड) पार्टी  राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत धुनें बजाते हुए आगे चल रही थीं। समाज के सचिव अली असगर ने बताया कि भारत ही नही पूरे विश्व में जहाँ भी समाज के लोग निवास करते हैं सभी ने अपने अपने स्थानों, भारतीय दूतावासों में इस प्रकार की यात्राएँ निकाली जा रही हैं। साथ ही कल स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण के साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।


यह भी पढ़ेHar Ghar Tiranga 2024 : हर घर तिरंगा अभियान में शामिल हुई मेसर्स बी आर एंड कम्पनी


ये हुए तिरंगा यात्रा में शामिल

यात्रा में सागर विधायक शैलेंद्र जैन, महापौर संगीता तिवारी,पूर्व विधायक सुनील जैन, विहिप अध्यक्ष पं अजय दुबे, कांग्रेस अध्यक्ष पं राजकुमार पचौरी, समाज के जनाब मुल्ला मुस्तंसिर हामिद, हकीमुद्दीन, असगर अली, सैफुद्दीन, एहसान हुसैन, प्रो शाकिर आदिल, शब्बीर गुडलक, शब्बर नेशनल, ताहिर, जूजर, हुजैफा, मुर्तजा राज कलर, मोहम्मद गुडलक, अली असगर सैफी, मोहसिन फेमस, हुसैन, बुरहानुद्दीन, सुदेश तिवारी, विनोद आर्य, पं प्रदीप पाठक, पं सुखदेव मिश्रा, निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, निधी जैन, शब्बीर भाई टायर, निजाम भाईशैलेष केशरवानी, पं नितिन कोरपाल, संतोष सोनी मारूति, एड नरेंद्र भंडारी, सिंटू कटारे, शैलू गुप्ता, प्रफुल्ल हल्वे, मुकेश जैन ढाना, हाजी तारिक खत्री, पार्षद जावेद, रशीद भाई एकता सहित सैंकडों लोग उपस्थित थे।



___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________

           


Share:

Har Ghar Tiranga 2024 : हर घर तिरंगा अभियान में शामिल हुई मेसर्स बी आर एंड कम्पनी

हर घर तिरंगा अभियान में शामिल हुई मेसर्स बी आर एंड कम्पनी





Har Ghar Tiranga2024 
Har Ghar Tiranga Campaign

तीनबत्ती न्यूज : 14 अगस्त ,2024

सागर :  स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मेसर्स बी आर एंड कंपनी ने हर घर तिरंगा अभियान में भाग लिया। कंपनी ने तिरंगा यात्रा निकाली और अपने सभी संस्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज लगाए। कंपनी के अनिरुद्ध पिम्पलापुरे ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा हमारे स्वाभिमान का आधार और देश को विशेष पहचान दिलाने का माध्यम है। आजादी के 78वें वर्ष में हर घर तिरंगा, हर दिल में तिरंगा बसे यही हमारा प्रयास है।



कंपनी के विभिन्न स्थानों पर तिरंगा ध्वज लगाए गए, जिनमें रजाखेड़ी, सिविल लाईनस, राहतगढ़, देवरी, छिरारी, रहली, परसोरिया, परसोरिया और कर्रापुर शामिल हैं। कंपनी के कर्मचारियों के साथ-साथ आसपास के नागरिकों ने भी उत्साह के साथ भाग लिया।



इस अवसर पर कंपनी के  अनिरुद्ध पिम्पलापुरे ने कहा, " यह हमारे लिए स्वाभिमान का विषय है कि हमारी कंपनी ने हर घर तिरंगा अभियान में भाग लिया और राष्ट्रीय ध्वज को फहराया। यह हमारे देश की एकता और अखंडता का प्रतीक है।"


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________

            






Share:

सागर बंद रहा सफल : बसों के पहिए 9 दिन से थमे है: बस संचालकों की हड़ताल जारी ▪️नए बस स्टेंड से नही चाहते संचालन बसों का

सागर बंद रहा सफल : बसों के पहिए 9 दिन से थमे है: बस संचालकों की हड़ताल जारी 

▪️नए बस स्टेंड से नही चाहते संचालन बसों का 


तीनबत्ती न्यूज : 13 अगस्त ,2024

सागर: सागर में 05 अगस्त से यात्री बसों के पहिए थमे है। बस आपरेटर्स की अनिश्चितकालीन हड़ताल चल रही है। इस हड़ताल के  समर्थन में जिले भर के व्यापारिक, सामाजिक संगठनों से लेकर अधिवक्ता संघ तक शामिल है। ये सभी सागर में बन नए बस स्टैंड से बसों का संचालन किए जाने के खिलाफ है। इसकी वजह है शहर से दूर होना। जिसके कारण यात्रियों को बस स्टेंड तक आने जाने और ग्रामीण इलाको से आवागमन में अतिरिक्त समय और पैसा ज्यादा लग रहा है। बसों की हड़ताल से  लोगो को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।  

बंद को मिला व्यापक समर्थन

सागर के डॉ. हरिसिंह गौर बस स्टैंड से ही बसों का संचालन शुरू कराने की मांग को लेकर 9 दिनों से बस ऑपरेटर हड़ताल पर हैं। मंगलवार को पुराने बस स्टैंड के समर्थन में सागर बंद का आह्वान किया गया। जिसको लेकर मंगलवार सुबह से सागर का बाजार बंद रहा। बंद के चलते स्कूली बसें ऑटो रिक्शा बंद होने से अभिवावक अपने बच्चो को अपने निजी वहनों से छोड़ते देखे गये, यही नहीं बंद को सागर शहर के अलावा सदर व मकरोनिया के दुकानदरो ने अपने प्रथिष्ठान व कारोबार बंद रख अपना समर्थन दिया। सागर बंद को सफल बनाने के लिए बस ऑपरेटरो के साथ व्यापारिक संगठनों , स्वयंसेवी संस्थों के प्रतिनिधियों ने रैली निकाल कर सागर बंद की अपील की, सागर बंद का असर नया बाज़ार , कटरा बाज़ार, गुजराती बाज़ार , बड़ा बाज़ार, गोपालगंज, सिविल लाइन, सदर, मकरोनिया आदि स्थान पर आदिक देखा गया। चाय पान नस्ता के लिए तसरस्ते रहे।

जनता का किया आभार व्यक्त

जिला सागर बस एसोसिएशन अध्यक्ष संतोष पाण्डेय ने एतिहासिक सागर बंद के लिये सभी व्यापारियो व आम जनता को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि अब मंज़िल दुर नहीं है। आज के सागर बंद ने साबित कर दिया है हमारा तालाब बस स्टैंड मिल कर ही रहेगा। ऑटो रिक्शा यूनियन अध्यक्ष पप्पू तिवारी ने कहा पहली बर सागर बंद ने तीन हज़ार ऑटो के चक्के जाम रहे यह तक की ऑटो बंद के चलते आम जनता परेशान होती रही ।जिसके लिए पप्पू तिवारी ने जनता से माफ़ी मंग कर कहा कि जब तक पुराने स्टैंड को वापस नहीं किया जाता है जब तक ऑटो यूनियन अपना समर्थन करती रहेगी। सागर बंद को सफल बनाने में सभी समर्थन देने वाले सभी संगठनों का जिला सागर बस एसोसिएशन ने आभार मना। सागर बंद का असर बंदा सुर्ख़ी गढ़कोटा देवरी खुरई  रेहली नरयावली बीना देखने को मिला। व्यापारी संघ के अध्यक्ष शिखर चंद कोठिया ने कहा कि पहेली बर व्यापारियो ने अपनी इच्छा से दुकाने बंद कर सागर बंद को महा सफल बनाया, सागर बंद में जिला सागर बस एसोसिएशन के  सदस्य एवं पदाधिकारी जयकुमार जैन, अशोक श्रीवास्तव, अतुल दुबे, अरविंद तिवारी(छूटन), राजेंद्र सिंह बरकोटी,हनुमत सिंह विनोद शर्मा, विमल ठाकुर, तारिक क़ुरैशी , ऋषि राठौर, जितेंद्र राठौर, सुनील पाण्डे, राजेश पाण्डे, प्रसांत जैन चौधरी, सुदीप जैन,नवीन तिवारी,अमित परासर, इक़बाल, रियाज़ ,जावेद, सुल्तान, गब्बर , प्रताप मिर्ची सहित हज़ारो लोगो ने शामिल हो कर सागर बंद को सफल बनाया। 14अगस्त को हड़ताल के दसवे दिन प्रशासन के ख़िलाफ़ सद्बुद्धि यज्ञ  किया जाएगा।

रक्षाबंधन पर परेशान होंगे यात्री

जबकि 19 अगस्त को रक्षाबंधन है। पढ़ाई-नौकरी के कारण सागर से बाहर रहने वाले हजारों लोग आवागमन करते हैं। ऐसे में बसें बंद होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।


इन संगठनों ने दिए समर्थन पत्र

बस संचालकों की हड़ताल के समर्थन में और नए बस स्टेंड के विरोध में भाकपा, जिला औषधि विक्रेता संघ, सागर अनाज तिलहन व्यापारी संघ, आदर्श थोक फल सब्जी विक्रेता संघ, सागर थोक वस्त्र विक्रेता संघ, अखिल भारतीय अधिवक्ता संघ भोपाल, आटो रिक्शा यूनियन सागर, प्राईवेट स्कूल बस संघ, किराना व्यापारी संघ,रहली, अभिनव ब्राह्मण सनातन सभा, सागर, सागर पुस्तक और स्टेशनरी विक्रेता संघ , सर्व स्वर्णकार समाज सागर, अधिवक्ता संघ, गढ़ाकोटा, अधिवक्ता संघ रहली, सहित अनेक संगठनों का समर्थन मिला। रोजाना धरना स्थल पर जागरूक नागरिक और संगठन पहुंचकर अपना समर्थन व्यक्त कर रहे है। 

Share:

Har Ghar Tiranga 2024 : खुरई विधानसभा क्षेत्र के चार नगरों में निकली भव्य तिरंगा यात्राएं : पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह व अबिराजसिंह हुए शामिल

खुरई विधानसभा क्षेत्र के चार नगरों में निकली भव्य तिरंगा यात्राएं : पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह व अबिराजसिंह हुए शामिल


Har Ghar Tiranga2024 
Har Ghar Tiranga Campaign
तीनबत्ती न्यूज : 13 अगस्त ,2024
सागर
। खुरई विधानसभा क्षेत्र में पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह के निर्देश पर आयोजित तिरंगा यात्राओं की श्रंखला में मालथौन, बरोदिया कलां, रजवांस व बांदरी में व्यापक रूप से भव्यता के साथ तिरंगा यात्राएं निकाली गईं। बांदरी में पूर्व गृह मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह स्वयं तिरंगा यात्रा में शामिल हुए और तिरंगा यात्रा को आगे रवाना किया। बरोदिया कलां में युवा भाजपा नेता श्री अबिराज सिंह, मालथौन में पूर्व जनपद अध्यक्ष श्री अशोक सिंह व रजवांस में भाजपा नेता श्री सतेंद्र सिंह के नेतृत्व में तिरंगा यात्राएं निकाली गईं।


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर देशव्यापी तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। खुरई विधानसभा क्षेत्र की तिरंगा यात्राओं में कार्यकर्ताओं और आम जनता का देशभक्ति का जज़्बा और राष्ट्रप्रेम की भावना देखने योग्य रहा। बांदरी में पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह स्वयं तिरंगा यात्रा रवाना करने पहुंचे। वे यात्रा में शामिल हुए। बांदरी में श्रावण मास के बाजार की रंग बिरंगी छटा के बीच डीजे के साथ निकली तिरंगा यात्रा ने समां बांध दिया। यहां तिरंगा यात्रा में प्रमुख रूप से मण्डल अध्यक्ष पप्पू मुकद्दम घर-घर यात्रा के मंडल प्रभारी उदयभान सिंह, आजाद यादव, अभय सिंह लोधी, राजा सिंह राजपूत, देशराज सिंह लोधी, रावराजा राजपूत, राजेश राय, संतोष तिवारी, राजकुमार अहिरवार, रामकिशन अहिरवार, राजेन्द्र जैन अवधेश ठाकुर, देवीदयाल कुशवाहा, मुकेश जैन, झब्बू जैन, बंटी राजपूत, संतोष पटैल, राजकुमार सिंह लोधी, राहुल अहिरवार, लोकेन्द्र सिंह, जितेन्द्र सिंह, पवन यादव, उपस्थित थे।



बरोदिया कलां में युवा नेता अबिराज सिंह ने तिरंगा यात्रा के लिए विधायक कार्यालय में एकत्रित कार्यकर्ताओं, जनसमुदाय को अपने ओजस्वी संबोधन के साथ जोश से भर दिया। नगर के मुख्य मार्गों से निकली तिरंगा यात्रा में शामिल युवाओं का उत्साह वर्धन किया। सैंकड़ों कार्यकर्ताओं और युवाओं ने यात्रा में हिस्सा लिया। इनमें रामकुमार बघेल, पुष्पेन्द्र सिंह तोमर, नीतेश यादव, आरसी दुबे, कोमल यादव, हफीज खान, बलराम सिंह ठाकुर, गुड्डन जैन, चुन्नीलाल कुशवाहा, रामसिंह, ठाकुर, भरत तिवारी, कंछेदी माते वीरेन्द्र सिंह बुन्देला, मनीष पटवा, अजय सिंह, निरंजन सिंह, ताहर यादव, संतोष राय, अमर सिंह ठाकुर, रामकुमार सोनी, रामपाल सिंह द्वारका कुशवाहा प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

मालथौन में आयोजित तिरंगा यात्रा में पूर्व जनपद अध्यक्ष भाजपा नेता अशोक सिंह के साथ अबिराज सिंह भी मौजूद रहे। मालथौन तिरंगा यात्रा में रामकुमार बघेल, जयंत सिंह बुंदेला, शंभू दयाल मिश्रा, रावराजा राजपूत, गोविंद सिंह, वीर सिंह यादव, जाहर सिंह लोधी, शिवराज सिंह, राजपूत पुष्पेन्द्र सिंह तोमर, धीरेन्द्र सिंह सिसोदिया, भीकम अहिरवार, धर्मेन्द्र अहिरवार  ईरू राजपूत, देवेंद्र यादव, जितेन्द्र पटैल, राघवेंद्र यादव, राकेश तिवारी, गोविंद सिंह नेगुवां, भैय्यन यादव,चुन्नु परिहार, रिंकू राय, देवेन्द्र बुंदेला, अरविंद सिंह राजपूत अजित राय शामिल रहे।


रजवांस में तिरंगा यात्रा का नेतृत्व वरिष्ठ भाजपा नेता सत्येंद्र सिंह नै किया। उनके साथ यात्रा में देश भक्ति के नारों के साथ युवा मोर्चा अध्यक्ष साहब सिंह, कैलाश सिंह (एल्डरमैन) उदयभान सिंह ,तिलक सिंह,  संदीप वैध, हेमंत तिगरा,श्री नीरज राय, अभय बनखिरिया, प्रदीप यादव शंकरपुरा, अमित टपरावाले, वकील हनौता, सुरपाल सागोनी, मनीराम चौका,  उदयराज बनखिरिया, रामरतन यादव बंगेला, पूजा राम यादव बंगेला, रामकुमार इमलिया , माखन घोसी सहित अनेक कार्यकर्ता व गणमान्य जन शामिल हुए

पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बांदरी में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का उद्घाटन किया

बांदरी। लोकप्रिय नेता श्री नरेंद्र मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते ही अपने संकल्प के अनुसार गरीब कल्याण की योजनाओं का क्रियान्वयन करने में तेजी से जुट गए हैं। इसका प्रमाण आज बांदरी में आरंभ हुआ प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र है जहां आम जनता को 70 से 80 प्रतिशत तक कम दामों में 1 हजार से ज्यादा दवाइयां मिलेंगी। यह उद्गार पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने यहां प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के उद्घाटन कार्यक्रम में व्यक्त किए।

पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि भारी कम कीमत पर दवाइयो की उपलब्धता गरीब और निम्न मध्यम वर्ग के परिवारों व ग्रामीण जनता को बहुत बड़ी सुविधा होती है। बांदरी शासकीय अस्पताल के 30 बिस्तर वाले अस्पताल के उन्नयन के बाद यहां चिकित्सा सुविधाओं के आधुनिकीकरण का कार्य भी आरंभ हो चुका है। इमरजेंसी सुविधा उपलब्ध कराने का काम भी हो रहा है। इस कड़ी में यह जन औषधि केंद्र बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि 1 हजार से अधिक अनुमोदित दवाइयां डाक्टरों के पर्चों पर इस केंद्र में उपलब्ध हो सकेंगी।




पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने उपस्थित जनसमुदाय को स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारा पूरा विधानसभा क्षेत्र और बांदरी मंडल एक परिवार की तरह है। यहां भाजपा के अलावा और कोई दल इसलिए नहीं है क्योंकि विकास के लिए परिवार की तरह पूरे क्षेत्र की जनता की आम सहमति है। हम सभी मिलकर क्षेत्र विकास के संकल्प के लिए काम करते हैं। गरीब कल्याण की योजनाओं पर गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं का विकास हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि बांदरी नगर परिषद का विकास जिस तेज गति से हुआ वैसा उदाहरण पूरे प्रदेश में दिखाई नहीं देता। यहां आज 38 करोड़ की सीएम राइज स्कूल, शासकीय कालेज, 9 करोड़ के आधुनिक निर्माणाधीन भवन के साथ नवगठित तहसील, नगर परिषद भवन, शादी घर, पार्क, शानदार बस स्टैंड, अच्छी सड़कें, स्ट्रीट लाइट, घर घर नल से जल योजना, धसान नदी पर बांध, लगभग 8 हजार पीएम आवास जैसे विकास के मानक मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि जितना काम यहां 8 साल में हो गया उतना 60 सालों में नहीं हुआ था। किसानों के सभी खेतों में पानी पहुंचाने की योजना का काम अंतिम चरण में है जिससे समृद्धि का नया युग क्षेत्र में आएगा।

पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि बांदरी में विकास के लिए सरकारी जगह नहीं थी। हमने लगभग 25 एकड़ वन भूमि का तबादला कराया जिस पर जनसुविधाओं का विकास हुआ।पहरगुवां और आगासिर्स जैसे ग्रामों में स्टेडियम और स्कूल के लिए वन भूमि उपलब्ध कराई गई। उन्होंने एसडीएम व तहसीलदार को निर्देश दिए कि क्षेत्र में जो परिवार आवासीय पट्टे से वंचित रह गए हैं उनके लिए उपयुक्त जमीन देखें ताकि भूमि उपलब्ध कर पट्टे दिए जा सकें। उन्होंने सभी से नगर परिषद व ग्राम पंचायतों के माध्यम से ई श्रमिक पोर्टल पर आधार कार्ड, समग्र आईडी व मोबाइल नंबर के साथ रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की ताकि सभी की राशन पर्ची जेनरेट हो सके। इसके लिए शिविर लगाने के भी निर्देश दिए। पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने उपस्थित जनसमूह से अपने घर में तिरंगा झंडा लगाने, अपने गांव खेत आंगन में एक वृक्ष लगाने और शराब के सेवन को रोकने ग्राम स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने का आग्रह किया।

कार्यक्रम को जिला सहकारी बैंक अधिकारी कमल मकासे, वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश जैन ने भी संबोधित किया। संचालन राजेंद्र कुमार ने किया। प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र के कार्यक्रम में चंद्रिका प्रसाद पाराशर,अशोक जैन, रोशन सिंह, पप्पू मुकद्दम ,केसरी सिंह, देशराज सिंह, आजाद यादव, श्रीमती लक्ष्मी लोधी, विश्वनाथ सिंह, डीआर रोहित सुरेन्द्र लोधी, सनत साहू, लक्ष्मीकांत मुडोतिया, राजेश राय, मकसूद अली, राजेन्द्र सिंह, आशीष दुबे, कुलदीप राय, एसडीएम मालथौन मुनब्बर खान, तहसीलदार बांदरी, सीएमओ, नगर पंचायत बांदरी, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर एवं सभी चिकित्सक उपस्थित थे।

Share:

Sagar News : जनसुनवाई में आधा दर्जन से अधिक अधिकारी गैरहाजिर : कलेक्टर ने किए नोटिस जारी

Sagar News : जनसुनवाई में आधा दर्जन से अधिक अधिकारी गैरहाजिर : कलेक्टर ने किए नोटिस जारी

तीनबत्ती न्यूज : 13 अगस्त 2024
सागर
: कलेक्ट्रेट में मंगलवार को आयोजित हुई जनसुनवाई में कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देशानुसार समस्त जिला अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए थे। परंतु कुछ जिलाधिकारी बिना पूर्व में सूचित किये अनुपस्थित रहे। इस पर कलेक्टर  संदीप जी आर ने नाराजगी व्यक्त की है और आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में अपर कलेक्टर रुपेश उपाध्याय द्वारा अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस (एस सी एन) भी जारी किए हैं। कलेक्टर संदीप जी आर ने कहा कि जनसुनवाई में लोगों को मौक़े पर ही उचित समाधान मिले इस उद्देश्य से जिलाधिकारियों की मौजूदगी आवश्यक है। बता दें कि,जन सुनवाई में अनुपस्थित एससी ट्राइबल वेलफेयर, वेयरहाउस प्रबंधक, सहकारिता, ड्रग इंस्पेक्टर, जल निगम ,वन विभाग, एनआरएलएम  से संबंधित जिला अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस दिया गया है।

यह भी पढ़ेMP: स्वतंत्रता दिवस पर सीएम डा मोहन यादव भोपाल में और डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल सागर में करेंगे ध्वजारोहण

कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने एक और अच्छी शुरुआत करते हुए लोगों की सुविधा के दृष्टिगत स्वास्थ्य विभाग के द्वारा एक काउंसलर तथा एक  मनोचिकित्सक को भी जनसुनवाई के दौरान उपस्थित करने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि आज आयोजित हुई जनसुनवाई में भी ऐसे जरुरतमंद पहुंचे थे जिन्हें परामर्श की आवश्यकता थी। लोगों को भटकना न पड़े , इसके लिए कलेक्टर ने सीएमएचओ को काउंसलर तथा मनोचिकित्सक को अगली जनसुनवाई से उपस्थित रहने के निर्देश दिए।

कलेक्टर के निर्देश---अब प्रत्येक दिन बैठेगा विकलांग बोर्ड

कलेक्टर  संदीप जी आर ने निर्देश दिए हैं कि विकलांग बोर्ड अब प्रत्येक दिन बैठेगा। इसके पूर्व विकलांग बोर्ड केवल मंगलवार को ही बैठता था। कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने कहा कि दिव्यांग साथियों को त्वरित सहायता मिलनी चाहिए जिसके लिए अब प्रत्येक दिन विकलांग बोर्ड बैठेगा।


निशुल्क टाइप किए गए 90 आवेदन

कलेक्टर  संदीप जी आर के निर्देश अनुसार जनसुनवाई में मौके पर ही निःशुल्क आवेदन टाइप करने की सुविधा दी गई है। जिसके अंतर्गत प्राप्त इस मंगलवार को कुल 162 आवेदनों में से 90 आवेदन निशुल्क कंप्यूटर ऑपरेटर के माध्यम से टाइप किए गए। लोगों ने इस सुविधा के लिए कलेक्टर को धन्यवाद दिया है। इसी प्रकार आयुष विभाग के द्वारा सामान्य बीमारियों में उपयोग की जाने वाली औषधियां का भी वितरण किया गया।
Share:

कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज करने की मांग : पुलिस अधीक्षक से मिले विधायक व जिला अध्यक्ष

कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज करने की मांग : पुलिस अधीक्षक से मिले विधायक व जिला अध्यक्ष


तीनबत्ती न्यूज : 13 अगस्त , 2024

सागर:  सोमवार को कांग्रेस पार्टी द्वारा कांग्रेस पार्टी प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व किए गए कलेक्टर घेराव के बाद मंगलवार को भाजपा विधायक शैलेंद्र जैन व जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया सहित भाजपा पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक से भेंट की व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सहित अन्य कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ताओं पर बगैर अनुमति के असंवैधानिक रूप से विरोध प्रदर्शन करने पर अविलंभ कार्यवाही करते हुए मामला दर्ज करने की मांग लेकर ज्ञापन सौंपा। 

यह भी पढ़े : MP: स्वतंत्रता दिवस पर सीएम डा मोहन यादव भोपाल में और डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल सागर में करेंगे ध्वजारोहण

पुलिस अधीक्षक से भेंट उपरांत मीडिया से चर्चा करते हुए विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में सागर हुए असंवैधानिक रूप से विरोध प्रदर्शन की घोर निंदा करते है कांग्रेस के इस निंदनीय कृत्य से समूचे सागर के आम जनमानस को दिनभर परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं कांग्रेसी नेता हवा-हवाई मनगणत बातो का ढिंढोरा पीटते रहे और नेताओं सहित प्रशासनिक अधिकारियों पर अमर्यादित टिप्पणियां करते रहे, जो अशोभनीय और निंदनीय हैं। कांग्रेस नेताओं के इन्हीं कृत्यों के कारण आमजन ने उन्हें हासिए पर डाल रखा है।

यह भी पढ़ेकांग्रेस का प्रदर्शन : जीतू पटवारी चढ़ गए बेरीकेट्स पर : कांग्रेसियों को रोकने वाटर केनन से खदेड़ा कांग्रेसियों को ▪️ विकास के नाम पर अरबो रुपयों का भ्रष्टाचार हुआ-जीतू पटवारी ▪️सागर के अगले प्रदर्शन में आयेंगे राहुल गांधी

जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने कहा की कांग्रेसी नेताओं द्वारा सागर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की अगुवाई में विरोध प्रदर्शन के नाम पर असंवैधानिक रूप से हुड़दंग लीला व अमर्यादित भाषा शैली का प्रयोग कर प्रशासनिक अधिकारियों को अपमानित कर धमकाने का कु-प्रयास किया है जो घोर निंदनीय है। एक ओर कांग्रेसी नेता संविधान की दुहाई देकर राजनैतिक रोटियां सेंकते है तो दूसरी तरफ असंवैधानिक कृत्यों व गलत भाषा शैली से संविधान को शर्मशार करते हुए कांग्रेस का असली चेहरा आमजन के बीच प्रस्तुत करते हैं।

यह भी पढ़े : MP: मंत्रियों को मिले जिले के प्रभार : सीएम मोहन यादव इंदौर, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल को सागर और शहडोल का प्रभार

इस दौरान नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, संभागीय कार्यालय मंत्री डॉ वीरेंद्र पाठक, प्रदेश कार्य समिति सदस्य शैलेश केसरवानी, जिला उपाध्यक्ष नवीन भट्ट, जिला मंत्री सुषमा यादव, जिला कार्यालय मंत्री देवेंद्र कटारे, जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन, जिला सह कोषाध्यक्ष विक्रम केसरवानी, मंडल अध्यक्ष विक्रम सोनी, पार्षद रीतेश तिवारी, देवेंद्र अहिरवार, रानी चौधरी, अंशुल हर्षे, सुमित यादव, वैभव यादव, ओ.पी. सोनी उपस्थित रहें। 

Share:

MP: स्वतंत्रता दिवस पर सीएम डा मोहन यादव भोपाल में और डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल सागर में करेंगे ध्वजारोहण

 

MP: स्वतंत्रता दिवस पर सीएम डा मोहन यादव भोपाल में और डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल सागर में करेंगे ध्वजारोहण 



तीनबत्ती न्यूज : 13 अगस्त ,2024

भोपाल : स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश के सीएम डा मोहन यादव भोपाल में, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल सागर में, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा जबलपुर , मंत्री कैलाश विजय वर्गीय इंदौरऔर मंत्री गोविंद राजपूत गुना में में ध्वजारोहण करेंगे। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 15 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंत्रीगण जिला मुख्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन करेंगे।  इस  संबंध में आदेश जारी किए गए हैं।


देखे : सूची




यह भी पढ़ेMP: मंत्रियों को मिले जिले के प्रभार : सीएम मोहन यादव इंदौर, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल को सागर और शहडोल का प्रभार






___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________

            




Share:

Archive