Sagar New Bus Stand : 13 अगस्त को सागर बंद का ऐलान: नए बस स्टेंड के विरोध में बस संचालकों की हड़ताल जारी : सामाजिक, व्यापारिक संगठनों ने किया हड़ताल का समर्थन की सागर बंद की अपील ▪️जिला प्रशासन निकाले समस्या का हल: जनप्रतिनिधियों और बस संचालकों की बैठक करके : शैलेंद्र जैन

Sagar New Bus Stand : 13 अगस्त को सागर बंद का ऐलान: नए बस स्टेंड के विरोध में बस संचालकों की हड़ताल जारी : सामाजिक, व्यापारिक संगठनों ने किया हड़ताल का समर्थन की सागर बंद की अपील

▪️जिला प्रशासन निकाले समस्या का हल:  जनप्रतिनिधियों और बस संचालकों की बैठक करके : शैलेंद्र जैन


तीमबत्ती न्यूज : 12 अगस्त , 2024

सागर :सागर में नए बस स्टैंडों के विरोध और पुराने बस स्टैंड से बसों का संचालन शुरू करने की मांग को लेकर बसों की अनिश्चितकालीन हड़ताल चल रही है। बस संचालकों और अनेक व्यापारिक,सामाजिक संगठनों ने विरोध स्वरूप 13 अगस्त मंगलवार को सागर बंद की अपील की है। नए बस स्टेंड के विरोध में  05 अगस्त से बस संचालक हड़ताल पर है और प्राईवेट बस स्टेंड पर धरना दे रहे है। दूसरी तरफ असो की हड़ताल से सागर और आसपास के जिलो के लोगो को आवागम्न को लेकर लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उधर त्योहारों का सीजन होने के कारण विपरीत असर कारोबार पर पड़ा है।

यह भी पढ़ेकांग्रेस का प्रदर्शन : जीतू पटवारी चढ़ गए बेरीकेट्स पर : कांग्रेसियों को रोकने वाटर केनन से खदेड़ा कांग्रेसियों को ▪️ विकास के नाम पर अरबो रुपयों का भ्रष्टाचार हुआ-जीतू पटवारी ▪️सागर के अगले प्रदर्शन में आयेंगे राहुल गांधी

जिला बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने विधायक शैलेंद्र जैन को सौंपा ज्ञापन


विधायक शैलेंद्र जैन के निवास पर सागर जिला बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा,इस अवसर पर विधायक जैन ने उनसे चर्चा की ओर कहा कि आप लोगों ने बिना संवाद किए हड़ताल कर दी,किसी भी समस्या का हल संवाद से निकलता है। उन्होंने जिला कलेक्टर संदीप जीआर से फोन पर चर्चा कर अविलंब सभी बस ऑपरेटर्स और जिला प्रशासन तथा जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक करने को कहा ताकि अविलंब इस समस्या का हल निकाला जा सके. उन्होंने कहा कि अभी त्योहार का समय है और जिले भर से लोगो को आवागमन हेतु काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।


यह भी पढ़े : MP: मंत्रियों को मिले जिले के प्रभार : सीएम मोहन यादव इंदौर, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल को सागर और शहडोल का प्रभार

इन संगठनों ने दिए समर्थन पत्र

बस संचालकों की हड़ताल के समर्थन में और नए बस स्टेंड के विरोध में जिला औषधि विक्रेता संघ, सागर अनाज तिलहन व्यापारी संघ, आदर्श थोक फल सब्जी विक्रेता संघ, सागर थोक वस्त्र विक्रेता संघ, अखिल भारतीय अधिवक्ता संघ भोपाल, आटो रिक्शा यूनियन सागर, प्राईवेट स्कूल बस संघ, किराना व्यापारी संघ,रहली, अभिनव ब्राह्मण सनातन सभा, सागर, सागर पुस्तक और स्टेशनरी विक्रेता संघ , सर्व स्वर्णकार समाज सागर, अधिवक्ता संघ, गढ़ाकोटा, अधिवक्ता संघ रहली, सहित अनेक संगठनों का समर्थन मिला। रोजाना धरना स्थल पर जागरूक नागरिक और संगठन पहुंचकर अपना समर्थन व्यक्त कर रहे है। 

भाकपा का हड़ताल को समर्थन

भाकपा के जिला सचिव राहुल भाईजी ने एक बयान में कहा कि सागर की अपनी अजीबोग़रीब दास्तान है। ज़िले में बेकारी आज़ादी के जमाने से चली आ रही है, सरकार में शामिल रहे बीड़ी उद्योगों ने कभी रोजगार की किसी भी योजना को पनपने नहीं दिया। भाजपा की मौजूदा सरकार और ज़िला प्रशासन सागर के भूमाफ़ियों की गिरफ़्त में हैं, और उनके भले के लिए दूरदराज इलाक़ों के भूमाफ़ियों की ज़मीनों के रेट बढ़वाने, बस स्टैंड स्थापित करवा दिए। कुल मिलाकर सागर और ज़िले की ग्रामीण आबादी को सभी निशाना बनायेंगे।सागर आने जाने वालों की तकलीफ़ जानकार कोई भी हैरान होगा, जब उन्हें बीस और तीस रुपए के बजाए सौ रुपए से ज़्यादा भुगतान करना पड़ रहा। आसपास के ग़रीबों, बेरोज़गारों, महिलाओं को भारी आर्थिक नुक़सान उठाना पड़ रहा।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, ज़िला परिषद ने सरकार और ज़िला प्रशासन के बस स्टैंड के साथ साथ ज़िले की जानता को अनदेखा करने के फ़ैसले की कढ़ी आलोचना की है। और उम्मीद जतायी है कि स्मार्ट सिटी के नाम पर जानता कि जेबों पर हमला नहीं करेगी। और अपने तुच्छ इरादों से शहर की आम जानता के साथ मानवोचित, न्यायोचित फ़ैसला करेगी। स्मार्ट सिटी के नाम पर कोई भी विकास जानता के लिए है, ना कि भूमाफ़ियों और जानता को लूटने वालों को। इसलिए बस ऑपरेटर और जानता द्वारा सागर बंद के साथ पार्टी अपनी एकजुटता प्रदर्शित करती है। जानता के आंदोलन का पुरज़ोर समर्थन करती है। 

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________

            



Share:

महापौर, नगरपालिका अध्यक्ष सहित नगरीय निकायों के प्रतिनिधियों का 20 फीसदी मानदेय बढ़ा : सीएम मोहन यादव ▪️करों व शुल्कों से स्वयं की आय में वृद्धि करने वाली नगरपालिका को मिलेंगे 5 करोड़ रुपए ▪️सागर महापौर संगीता तिवारी ने मानदेय बढ़ाने पर जताया आभार

 महापौर, नगरपालिका अध्यक्ष सहित नगरीय निकायों के प्रतिनिधियों का 20 फीसदी मानदेय बढ़ा : सीएम मोहन यादव


▪️करों व शुल्कों से स्वयं की आय में वृद्धि करने वाली नगरपालिका को मिलेंगे 5 करोड़ रुपए

▪️सागर महापौर संगीता तिवारी ने मानदेय बढ़ाने पर जताया आभार



तीनबत्ती न्यूज : 12 अगस्त ,2024

भोपालमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रक्षाबंधन के पावन पर्व पर सभी नगरीय निकायों के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के मानदेय में 20 प्रतिशत वृद्धि की घोषणा की है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मुख्यमंत्री निवास में रक्षाबंधन की थीम पर आयोजित देवी अहिल्याबाई होल्कर-महिला जनप्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित करते कहा कि अगले महीने से इसका लाभ सभी महापौर, अध्यक्ष, सभापति, उपाध्यक्ष और पार्षदों को मिलेगा। नगर पालिका निगम के महापौर का मानदेय 22 हजार रुपए से बढ़कर 26 हजार 400 रुपए, उपाध्यक्ष का मानदेय 18 हजार से बढ़कर 21 हजार 600 रुपए और पार्षद का मानदेय 12 हजार से बढ़कर 14 हजार 400 रुपए प्रतिमाह हो जाएगा। नगरपालिका अध्यक्ष का मानदेय 6 हजार से बढ़कर प्रतिमाह 7 हजार 200 रुपए, उपाध्यक्षों का मानदेय 4 हजार 800 से बढ़कर 5 हजार 760 रुपए प्रति माह होगा और पार्षद का मानदेय 3 हजार 600 से बढ़कर 4 हजार 320 प्रति माह होगा। नगर परिषद के अध्यक्ष 4 हजार 800 के स्थान पर 5 हजार 760 रुपए, उपाध्यक्ष 4 हजार 200 के स्थान पर 5 हजार 40 रुपए और पार्षद 2 हजार 800 रुपए प्रति माह के स्थान पर 3 हजार 360 रुपए प्रतिमाह प्राप्त करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने हस्तांतरणीय विकास अधिकार (टीडीआर) वेब एप्लीकेशन का लोकार्पण भी किया और सर्टिफिकेट जनरेशन प्रक्रिया की शुरूआत की।




नगरीय निकायों के लिये विशेष प्रोत्साहन योजना

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि नगरीय निकायों को वित्तीय रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए विशेष प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। करों व शुल्कों के माध्यम से स्वयं की आय में अपने संभाग में सबसे अधिक वृद्धि करने वाली नगर पालिका को 5 करोड़ रुपए तथा नगर परिषद को 2 करोड़ रुपए प्रतिवर्ष प्रोत्साहन के रूप में दिए जाएंगे। इस राशि का उपयोग पार्षद निधि के रूप में जन-प्रतिनिधियों द्वारा अपनी अनुशंसित अधोसंरचनात्मक कार्यों पर किया जायेगा।

सीसीटीवी परियोजना, महिलाओं के लिए विशेष सिटी बस और पिंक टॉयलेट की होगी व्यवस्था

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जेंडर बजट तैयार कर माता-बहनों की सुरक्षा व सुविधा के लिए अनुपूरक बजट में विशेष प्रावधान किये जा रहे हैं, जिसके अंतर्गत सीसीटीवी परियोजना, महिलाओं के लिए स्थानीय परिवहन हेतु सिटी बस में विशेष प्रावधान और विशेष पिंक टॉयलेट आदि की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही महिला उद्यमियों के लिए निकायों में प्राथमिकता वाले विशेष प्रावधान और हितग्राही मूलक योजनाओं में महिलाओं का नाम अंकित करना जैसी योजनाओं पर विशेष जोर दिया जा रहा है।




महिला आधारित उद्योगों को प्राथमिकता

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि वर्ष-2025 को प्रदेश उद्योग आधारित वर्ष के रूप में मनाने वाला है। अत: लघु-कुटीर उद्योग, महिला स्व-सहायता समूह और एमएसएमई को मिलाकर महिलाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। इसी दिशा में प्रतिमाह रीजनल इन्वेस्टर समिट आयोजित की जा रही है़। अगस्त माह में ग्वालियर, सितंबर में सागर और अक्टूबर में रीवा में इन्वेस्टर समिट होंगी। संपूर्ण प्रदेश में महिला आधारित उद्योगों को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि देवी अहिल्याबाई ने 300 वर्ष पहले महेश्वरी साड़ी उत्पादन की शुरुआत कर स्व-रोजगार की दिशा में प्रभावी कदम उठाया था। इसी प्रकार महिला जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए सशक्त भूमिका निभाएं।




समाज को जोड़ते हुए मनाया जाए हर घर तिरंगा अभियान

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में रक्षाबंधन की गतिविधियों के साथ ही प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा आरंभ तिरंगा अभियान में भी हर संभव योगदान दें। यह सुनिश्चित करें कि हर घर पर तिरंगा लगे, यह स्वतंत्रता सेनानियों को वास्तविक श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि 14 अगस्त को अखंड भारत दिवस को पूर्ण गरिमा के साथ मनाया जाए। हर जिले में स्थापित पुलिस बैंड को जोड़ते हुए 15 अगस्त पर भव्य और उल्लास पूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। साथ ही जिलों में होने वाले शासकीय कार्यक्रमों में पुलिस बैंड को जोड़ते हुए कार्यक्रमों को गरिमा पूर्ण तरीके से आयोजित किया जाए। प्रदेश में जन्माष्टमी भी धूमधाम से मनाने का प्रबंध किया जाए। सभी नगरीय निकायों में समाज को साथ जोड़ते हुए कार्यक्रम हों। जन्माष्टमी पर माता-बहनों और बच्चों पर केंद्रित गतिविधियां और प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएं।



महिला सशक्तिकरण की सभी योजनाओं में प्रदेश को देश में नम्बर वन बनाएं

नगरीय विकास एवं शहरी आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में हमारी सरकार नारी सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है। मध्यप्रदेश में सबसे पहले नगरपालिकाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया। महिला जन प्रतिनिधि, महिलाओं के आत्मविश्वास और आत्मसम्मान के लिए समर्पित होकर कार्य करें और नारी सशक्तिकरण की सभी योजनाओं में प्रदेश को देश में नम्बर वन बनाएं। सम्मेलन को सांसद श्री वी.डी. शर्मा तथा राज्य मंत्री श्रीमती बागरी ने भी संबोधित किया। समारोह में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उईके, राज्य मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी, भोपाल की महापौर श्रीमती मालती राय, विधायक श्री रामेश्वर शर्मा सहित बड़ी संख्या में महिला जन-प्रतिनिधि उपस्थित रहीं।

प्रमुख सचिव श्री नीरज मंडलोई ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश, स्वच्छ भारत अभियान में देश में सर्वश्रेष्ठ है। प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम स्वनिधि, दीनदयाल अंत्योदय योजना, स्मार्ट सिटी परियोजना में भी प्रदेश ने उल्लेखनीय उपलब्धियां अर्जित की हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में नगरीय निकायों को वित्तीय रूप से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य हो रहा है।

राखी, श्रृंगार सामग्री व परिधानों के लगे स्टॉल और आलता व मेहंदी की भी थी व्यवस्था

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कन्या-पूजन और दीप प्रज्ज्वलित कर तथा देवी अहिल्या के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने मुख्यमंत्री निवास आईं बहनों का पुष्प-वर्षा कर स्वागत किया, उनसे राखी बंधवाई तथा आशीर्वाद प्राप्त किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के कार्यक्रम में पहुंचने पर ढोल ढमाके और नृत्य के बीच तिलक कर उनका स्वागत किया गया। उत्सवपूर्ण माहौल में आयोजित सम्मेलन में लगाए गए राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, पीएम स्वनिधि और स्व-सहायता समूह के उत्पादों की प्रदर्शनी मेले का आभास दे रही थी। बहनों के लिए जहां एक और राखी, श्रृंगार सामग्री, खाद्य सामग्री, सलवार सूट-साड़ियों के स्टॉल लगाए गए थे, वहीं आलता और मेहंदी लगवाने की भी व्यवस्था थी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव और मंत्री श्री विजयवर्गीय ने प्रत्येक स्टॉल पर जाकर महिला उद्यमियों से चर्चा भी की।
 
महिला जनप्रतिनिधि सम्मेलन एवं रक्षाबंधन कार्यक्रम में शामिल हुई महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी



मुख्यमंत्री निवास भोपाल में देवी अहिल्या बाई होलकर नगरीय महिला जनप्रतिनिधि सम्मेलन एवं रक्षाबंधन कार्यक्रम हुआ। इसमें प्रदेशभर के नगरीय निकायों से जनप्रतिनिधि शामिल हुए। मुख्यमंत्री  मोहन यादव, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष  वीडी शर्मा, नगरीय प्रशासन मंत्री  कैलाश विजयवर्गीय , राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी की मौजूदगी में हुए कार्यक्रम में सागर से महापौर संगीता सुशील तिवारी भी शामिल हुईं। उन्होंने  मुख्यमंत्री, मंत्री एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को सागर नगर निगम में चल रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्हें सागर आने का न्यौता दिया।  महापौर ने मुख्यमंत्री जी को राजघाट बांध की ऊंचाई बढ़ाने की मांग सहित अन्य मांगों के मांग पत्र भी दिये |इस अवसर पर मुख्यमंत्रीजी द्वारा नगरीय निकाय के जनप्रतिनिधियों के मानदेय में वृद्धि करने पर  महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त किया।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________

            





Share:

Sagar News राहतगढ़ वॉटरफॉल बुंदेलखंड के साथ-साथ प्रदेश में प्राकृतिक सुंदरता मे नाम स्थापित करेगा: मंत्री गोविंद राजपूत

Sagar News : राहतगढ़ वॉटरफॉल बुंदेलखंड के साथ-साथ प्रदेश में प्राकृतिक सुंदरता मे नाम स्थापित करेगा: मंत्री गोविंद राजपूत


तीनबत्ती न्यूज :  12 अगस्त 2024

सागर : राहतगढ़ वॉटरफॉल बुंदेलखंड के साथ-साथ संपूर्ण मध्य प्रदेश में प्राकृतिक सुंदरता में अपना नाम स्थापित करेगा वक्त विचार मध्य प्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र के राहतगढ़ में वाटरफॉल  में सौंदर्य कारण एवं विश्राम ग्रह, कैंटीन के लोकार्पण के अवसर पर व्यक्त किया। कैंटीन में क्षेत्र वासियों के साथ नाश्ता किया।

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि राहतगढ़ का वॉटरफॉल संपूर्ण बुंदेलखंड के साथ-साथ मध्य प्रदेश में पर्यटन के क्षेत्र में एवं प्राकृतिक सुंदरता में अपना नाम स्थापित करेगा ।यहां बुंदेलखंड सहित संपूर्ण प्रदेश से पर्यटक राहतगढ़ वॉटरफॉल को निहारने के लिए आएंगे। उन्होंने कहा कि यहां सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं जिसका लोकार्पण किया गया है।




 मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि वाटरफॉल में विश्रामगृह ,कैंटीन, बच्चों के लिए खेल सामग्री ,फोटोग्राफी के लिए सेल्फी प्वाइंट, घुड़सवारी की व्यवस्था, सुलभ कंपलेक्स सुलभ कंपलेक्स की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने कहा कि यहां उचित आधार पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं उपलब्ध हो सकेंगे ।मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि वाटरफॉल परिसर में बाई फाई सुविधा  उपलब्ध कराने की प्रयास किया जा रहे हैं उन्होंने कहा कि इस वॉटरफॉल में राष्ट्रीय स्तर की व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई गई है और भी जो जरूरत होगी यहां के विकास कार्य में उसे पूरा किया जाएगा । मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि शीघ्र ही वॉटर स्पोर्ट्स की गतिविधियां भी प्रारंभ होगी। 


साफ सफाई का रखें विशेष ध्यान

मंत्री श्री राजपूत ने पर्यटन स्थल पर साफ सफाई को लेकर कैंटीन, विश्रामगृह के कर्मचारियों सहित क्षेत्र वासियों, आम जनों से अपील करते हुए कहा कि यह सुंदर पर्यटन स्थल जब तक ही सुंदर रहेगा जब तक हम इसकी साफ सफाई पर ध्यान देंगे इसलिए हर व्यक्ति साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें साफ सफाई के लिए यहां जगह-जगह डस्टबिन रखना गए हैं जिसका इस्तेमाल आप सभी करें और अपने इस सुंदर पर्यटन क्षेत्र को स्वच्छ ,  सुंदर व सुरक्षित बनाएं।
इसअवसर पर अरविंद सिंह टिंकू राजा, आकाश सिंह राजपूत, विनोद कपूर,अजब सिंह यादव बुंदेल सिंह मानकी,रामकुमार यादव,आयुष श्रीवास्तव, सुरेंद्र रघुवंशी, देवेंद्र सिंह यादव, नगर परिषद उपाध्यक्ष जहीर कुरैशी,सलीम रंगरेज़ डा अय्यूब खान ,राहुल तिवारी, अनिल श्रीवास्तव, अंकुश चौरसिया,
एसडीएम अशोक सेन, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपाली अधिकारी एस के प्रजापति  सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

 तिरंगा रैली में शामिल हुए मंत्री श्री राजपूत

खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत राहतगढ़ में तिरंगा रैली में शामिल होकर उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश शासन की निर्देशानुसार 9 तारीख से 15 तारीख तक स्वतंत्रता सप्ताह मनाया जा रहा है जिसमें संपूर्ण मध्य प्रदेश में तिरंगा रैली का आयोजन किया जा रहा है इसी परिपेक्ष में आज राहतगढ़ में भी तिरंगा रैली का आयोजन किया गया उन्होंने कहा कि तिरंगा हमारी देश की पहचान एवं शान है

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________

            


Share:

कांग्रेस का प्रदर्शन : जीतू पटवारी चढ़ गए बेरीकेट्स पर : कांग्रेसियों को रोकने वाटर केनन से खदेड़ा कांग्रेसियों को ▪️ विकास के नाम पर अरबो रुपयों का भ्रष्टाचार हुआ-जीतू पटवारी ▪️सागर के अगले प्रदर्शन में आयेंगे राहुल गांधी

कांग्रेस का प्रदर्शन : जीतू पटवारी चढ़ गए बेरीकेट्स पर : कांग्रेसियों को रोकने वाटर केनन से खदेड़ा कांग्रेसियों को

▪️ विकास के नाम पर अरबो रुपयों का भ्रष्टाचार हुआ-जीतू पटवारी

▪️सागर के अगले प्रदर्शन में आयेंगे राहुल गांधी



तीनबत्ती न्यूज : 12 अगस्त ,2024

सागर : बीजेपी सरकार की नीतियों के खिलाफ कांग्रेस ने आज बुंदेलखंड अंचल के संभागीय मुख्यालय सागर पर जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने सागर जिले में दलितो पर अत्याचार, स्मार्ट सिटी में 900 करोड रुपए का भ्रष्टाचार, पुराने बस स्टेण्ड को पुनः आरम्भ कराने एवं बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरोध में  कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया। प्रदर्शनकारी कांग्रेसियों को रोकने चारो तरफ बेरीकेट्स लगाए गए। भारी पुलिस बल तैनात रहा। जीतू पटवारी के साथ कांग्रेसियों ने कलेक्टर कार्यालय के  अहले रास्ते में लगे बेरीकेट्स को तोड़ने की कोशिश की। बेरिक्टेस पर कार्यकर्ता चढ़ गए। इनको रोकने प्रशासन ने वाटर केनन का प्रयोग किया। इसी दौरान प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी बेरीकेट्स पर चढ़कर उस पर बैठ गए और वही से संबोधित किया। और राहुल गांधी के अगले प्रदर्शन में शामिल होने की घोषणा की।


यह भी पढ़े : MP: मंत्रियों को मिले जिले के प्रभार : सीएम मोहन यादव इंदौर, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल को सागर और शहडोल का प्रभार

_____________

देखे : यूट्यूब : Teenbatti News: जीतू पटवारी के नेतृत्व में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन


______________


जीतू पटवारी चढ़े बेरीकेट्स पर

आंग्रेस ने विरोध प्रदर्शन की पहले सिविल लाइन चौराहे पर सभा का आयोजन किया।  जहां कांग्रेस के नेताओं ने सभा को संबोधित किया और मोहन यादव सरकार को जमकर कोसा। जिसके बाद वे कलेक्टर कार्यालय का घेराव करने के लिए आगे। कालीचरण चौराहे पर पुलिस ने बैरीकेट्स लगाकर कांग्रेसियों को रोका। इस दौरान काग्रेसी बैरीकेट्स पर चढ़ गए। पुलिस और कांग्रेसियों के बीच नोंक-झोंक हुई। स्थितियों को देखते हुए पुलिस ने वॉटर कैनन को उपयोग किया और कांग्रेसियों को खदेड़ा। इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी बेरीकेट्स के ऊपर चढ़ गए और बैठकर प्रशासन को हड़काया और बोले की जब शांतपूर्ण प्रदर्शन था तो वाटर केनन क्यों चलाया ? जीतू पटवारी ने कहा कि यदि सागर जिले की व्यवस्थाएं नही सुधरी तो अगले प्रदर्शन में राहुल गांधी शामिल होंगे।प्र दर्शन स्थल पर ही एडीएम अधिकारियों के साथ पहुंचे और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी से बात की। उन्होंने अपनी मांगें रखीं। आश्वासन के बाद कांग्रेस नेता माने और प्रदर्शन समाप्त किया गया।



सागर जिले की पहचान दलित अत्याचार ,भ्रष्टाचार और माफिया राज की


कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि सागर की पहचान शिक्षा के केंद्र से नही अब दलित अत्याचार ,भ्रष्टाचार और माफिया राज से होने लगी है।  सागर में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या की गई। मां को निर्वस्त्र कर घुमाया गया। लोकतांत्रिक व्यवस्था से बात की। लेकिन जवाब नहीं मिला। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर अत्याचार किया जा रहा है। यहां बदलापुर के नेता बन गए हैं। कांग्रेस के एक भी कार्यकर्ता को यातना दी तो उसी नेता का घर घेरेंगे, जिसके इशारे पर यह होगा जो अधिकारी इस तरह की हरकतों पर लिप्त होगा। उसके खिलाफ कोर्ट से कार्रवाई कराएंगे। चाहे वह कलेक्टर हो या एसपी। उन्होंने मंत्री गोविंद राजपूत , पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह, गोपाल भार्गव सहित अन्य बीजेपी नेताओं पर जमकर आरोपी लगाए।  यह बदलापुर टीम के कप्तान हैं। इनको चेताना चाहता हूं कि आप अपनी सोच में परिवर्तन लाएं। कांग्रेस एक ऐसा विचार है तो लड़ता है। न डरा है और न डरेगा।

उन्होंने कहा कि दलित अत्याचार की राजधानी मध्य प्रदेश है और मध्य प्रदेश की राजधानी सागर है। संविधान ने सबसे पीड़ित  और दलित व्यक्ति को जीने के अधिकार दिए, जो भाजपा की सरकार देना नहीं चाहती। कार्यकर्ताओं पर अत्याचार को लेकर पटवारी ने कहा कि जब कभी भी कांग्रेस कार्यकर्ता पर अनाचार और अत्याचार होता तो हम कलेक्टर एसपी से लेकर मंत्रियों को भी नहीं छोड़ेंगे जी भाजपा नेता ने कांग्रेस कार्यकर्ता पर अत्याचार किया उसके खिलाफ हम फिर दर्ज कराएंगे और उसको घेरेगें। कांग्रेस के कार्यकर्ता को डरने की जरूरत नहीं है।

सभा में भांडेर विधानसभा सीट से विधायक फूल सिंह बरैया ने  कहा कि अपराध होगा तो व्यक्ति थाने में ही जाएगा। लेकिन थाने में गालियां देते है। 2.48 करोड़ वोट में से 2 करोड़ वोट ही डाल दिया होता तो थानेदार की इसी सभा में चमड़ी काटकर भूसा भर दिया जाता। कलेक्टर और एसपी को पता ही नहीं मामला क्या है। ये तो आए और गए। यदि आपने वह वोट डाल दिया होता तो आपकी सरकार होती। यदि हमारी सरकार होती तो जिन लोगों ने आप पर अत्याचार किया है उनको आपके ही गांव में उल्टा लटका देता। यदि ऐसा नहीं होगा तो फूल सिंह बरैया का नाम बदल देना।


 जिला शहर अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि जब तक सांस हैँ कांग्रेस की सेवा करता रहूँगा, में राहुल गाँधी की सेना का सिपाही हूँ।अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाता रहूँगा। जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष डाँ आनंद अहिरवार ने नोनागिर बरोदिया के दलित अत्याचार की बात कही। सभा को जिला प्रभारी अवनीश भार्गव, प्रदेश कांग्रेस से प्रभारी अमित शर्मा , राजभान सिंह,  सहित स्थानीय नेताओ ने भी सम्बोधित किया। सभा का संचालन उपाध्यक्ष आशीष ज्योतिषी ने किया।



ये हुए शामिल

इस अवसर पर लोकसभा प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला,पूर्व अध्यक्ष सुदेश जैन जगदीश यादव रेखा चौधरी,पूर्व मंत्री प्रभुसिंह ठाकुर, हर्ष यादव, सुरेंद्र चौधरी,पूर्व विधायक सुनील जैन,नारायण प्रजापति, तरवर सिंह,जीवन पटेल,त्रिलोकी नाथ कटारे, भूपेंद्र मुहासा, अमित रामजी दुबे,नीरज शर्मा, माधवी चौधरी    मुकुल पुरोहित,सिंटू कटारे,महेश जाटव ,सुरेंद्र चौबे, राकेश राय,चक्रेश सिंघई, राम कुमार पचौरी, नारायण खान,संदीप सबलोक अभिषेक गौर,,आशीष चौबे, रवि सोनी,जितेंद्र रोहण, ज्योति पटेल, रक्षा राजपूत, कमलेश साहू मजीद खान पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे, अंकलेश्वर दुबे,युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे,जितेंद्र चौधरी, बब्बू यादव, कृष्ण सिंह राजपूत जितेंद्र सिंह चावला ,इंदर सिंह यादव ,संजय ब्रजपुरिया,बलराम साहू, आंचल आठिया, कमलेश बघेल, सुरेंद्र सुहाने,प्रदीप पांडे,पवन केसरवानी,सुरेश पिंजवानी, प्रताप आहूजा, वीरेंद्र लोधी, आनंद तोमर,कमलेश सिंघई, ब्रजेन्द्र नगरिया,राकेश छावड़ा, मीना पवन पटेल, प्रदीप गुप्ता,मुकेश खटीक, महेश अहिरवार,शिवराय लड़िया, रजिया खान रेखा सोनी संतोष सराफ,श्रीकांत सराफ, आशीष राजोरिया,आशु भाई जान, नाथूराम चौधरी, अशोक कुशवाहा, किरण लता सोनी,कार्तिकेय रोहन, संजय पटेरिया, नितिन पचौरी, राम गोपाल यादव, निक्की, अंकुर यादव, विजय साहू,सुधीर पटेरिया,रफीक गनी, गोपाल कृष्ण तिवारी, एन एस यू आई अध्यक्ष अक्षत कोठारी,ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम नारायण विश्वकर्मा,समीर खान,फ़िरदौस कुरैशी, अकील सिद्दीकी, राजेश चौधरी,चैतन्य कृष्ण पांडे, व नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव पार्षद शिव शंकर यादव, सुलेखा राकेश राय,निलोफर चमन अंसारी, रिचा सिंह गोंड,ताहिर खान, रोशनी वसीम खान, शशि महेश जाटव, प्रमिला सिंह,हीरालाल चौधरी, धर्मेंद्र चौधरी,नाथूराम चौधरी, टीकाराम दीवान, गंगाराम अहिरवार, रूप सिंह जाटव, देवेंद्र कुशवाहा,गीता कुशवाहा, संजय पटेरिया, शंभू चौरसिया,जाहित ठेकेदार, महेश अहिरवार, प्रभु मिश्रा,दामोदर कोरी, प्रांजल अग्निहोत्री, हित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________

              






Share:

Archive