MP: मंत्रियों को मिले जिले के प्रभार : सीएम मोहन यादव इंदौर, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल को सागर और शहडोल का प्रभार

MP: मंत्रियों को मिले जिले के प्रभार : सीएम मोहन यादव इंदौर, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल को सागर और शहडोल का प्रभार

तीनबत्ती न्यूज : 12 अगस्त ,2024

भोपाल : मध्यप्रदेश में डॉ. मोहन यादव की सरकार बनने के करीब सात महीने बाद मंत्रियों को जिलों के प्रभार सौंप दिए गए हैं। सीएम डॉ.मोहन यादव ने इंदौर जिले का प्रभार अपनेपास रखा है। डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल सागर और शहडोल के प्रभारी मंत्री बनाएगए हैं। वहीं, जगदीश देवड़ा को जबलपुरऔर देवास जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है।

यह भी पढ़ेमहापौर, नगरपालिका अध्यक्ष सहित नगरीय निकायों के प्रतिनिधियों का 20 फीसदी मानदेय बढ़ा : सीएम मोहन यादव ▪️करों व शुल्कों से स्वयं की आय में वृद्धि करने वाली नगरपालिका को मिलेंगे 5 करोड़ रुपए ▪️सागर महापौर संगीता तिवारी ने मानदेय बढ़ाने पर जताया आभार


देखे : सूची



यह भी पढ़ेकांग्रेस का प्रदर्शन : जीतू पटवारी चढ़ गए बेरीकेट्स पर : कांग्रेसियों को रोकने वाटर केनन से खदेड़ा कांग्रेसियों को ▪️ विकास के नाम पर अरबो रुपयों का भ्रष्टाचार हुआ-जीतू पटवारी ▪️सागर के अगले प्रदर्शन में आयेंगे राहुल गांधी



इनको मिले प्रभार

सूची के अनुसार मुख्यमंत्री इंदौर ,जगदीश देवड़ा जबलपुर व देवास , राजेंद्र शुक्ला सागर व शहडोल,  कुंवर विजय शाह रतलाम व झाबुआ,  कैलाश विजयवर्गीय सतना व  धार,  प्रहलाद पटेल भिंड व रीवा , राकेश सिंह छिंदवाड़ा नर्मदा पुरम करण सिंह वर्मा मुरैना के साथ सिवनी,  उदय प्रताप सिंह बालाघाट व कटनी,  श्रीमती संपत्तियां उईके सिंगरौली व अलीराजपुर , तुलसी सिलावट को ग्वालियर व बुरहानपुर , कुमारी निर्मला भूरिया मंदसौरव नीमच ,गोविंद सिंह राजपूत नरसिंहपुर व गुना , विश्वास सारंग खरगोन व हरदा , नारायण सिंह कुशवाहा शाजापुर व निवाड़ी,  नगर सिंह चौहान आगर व उमरिया, प्रद्युम्न सिंह तोमर शिवपुरी व पांढुरना, चैतन्य कुमार काश्यप भोपाल व राजगढ़, इंदर सिंह परमार पन्ना व बड़वानी ,राकेश शुक्ला श्योपुर व अशोकनगर, रामनिवास रावत मंडला व दमोह, श्रीमती कृष्णा गोर सीहोर व टीकमगढ़ , धर्मेंद्र सिंह लोधी को खंडवा, दिलीप जायसवाल को सीधी, गौतम टेंटवाल को उज्जैन,  लखन पटेल को विदिशा व मऊगंज,  नारायण सिंह पवार को  रायसेन, नरेंद्र शिवाजी पटेल को बैतूल , श्रीमती प्रतिमा बागड़ी को  डिंडोरी,  दिलीप अहिरवार को अनूपपुर तथा श्रीमती राधा सिंह को  मैहर जिला का बनाया गया है प्रभारी  मंत्री ।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________

            


Share:

Sagar News : गंगा आरती शुरू : हरेक सोमवार होगी चकराघाट पर आरती ▪️ कैबिनेट मंत्री, सांसद, विधायक और जनसमूह की उपस्थिति में 1100 दीपों से गंगा आरती

Sagar News : गंगा आरती शुरू : हरेक सोमवार होगी चकराघाट पर आरती

▪️ कैबिनेट मंत्री, सांसद, विधायक और जनसमूह की उपस्थिति में 1100 दीपों से गंगा आरती


तीनबत्ती न्यूज: 12 अगस्त ,2024

सागर :  सागर नगर की ऐतिहासिक लाखा बंजारा झील और उसके तट पर बसे चकराघाट पर स्थित प्राचीन और आस्था के केंद्र मंदिरों के संरक्षण और साफ -सुथरा बनाने के लिए नागरिकों को जागरूक कर इनके संरक्षण और संवर्धन हेतु उनकी सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पहली बार सागर में सोमवार को श्री बैकुंठ धाम मंदिर परिसर में शंख, झालर ,और जय मां गंगे के नारों के साथ गंगा आरती की शुरुआत हुई ।  पहली बार शुरू की गई इस नई परंपरा का लोगों ने उत्साह पूर्व स्वागत किया।


आरती का शुभारंभ 11 पंडितों द्वारा चकराघाट पर बड़ी आरती से किया गया  आरती के साथ-साथ मंदिरों के शंख झूला और डमरूदल, अखाड़े ,दलदल घोडी,बरेदी नृत्य दल की आवाज से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो गया ,और मंदिरों पर की गई रंग बिरंगी रोशनी से पूरा क्षेत्र जगमग हो गया। जैसे मां गंगा स्वयं इस नई शुरुआत का स्वागत कर रही हों और नागरिकों में भी खुशी का माहौल देखा गया क्योंकि उन्होंने पहली बार अपनी ऐतिहासिक धरोहर और आस्था के केंद्र को सुरक्षित रखने के लिए शुरू की गई इस पहल से नागरिकों को इस क्षेत्र के इतिहास के बारे में जानने की लालसा । 




मां गंगा आरती का शुभारंभ  नागरिक खाद्य आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, सांसद श्रीमती लता वानखेड़े, विधायक शैलेंद्र जैन, श्री गौरव सिरोठिया, निगम अध्यक्ष  वृंदावन अहिरवार, कलेक्टर  संदीप जी.आर., पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सहवाल, नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री, श्रीमती संध्या भार्गव, नगर निगम के पार्षदगण जनप्रतिनिधियों एवं बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं एवं नागरिकों की उपस्थिति में किया गया। 




कार्यक्रम को संबोधित करते हुए  मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक दिन है आज हमें पुराने दिन की याद आ गई जब हम लोग चकराघाट पर झूला देखकर वृंदावन बाग झूले देखने जाते थे। लाखा बंजारा झील के सौंदर्यीकरण एवं एलिवेटेड कॉरिडोर के बनने से नागरिकों को यातायात व्यवस्था में बहुत सुविधा हो गई है। सरकार ने करोड़ों रुपए की राशि से सागर की ऐतिहासिक झील को स्वच्छ एवं सुंदर बनाया है। उन्होंने कहा कि आज गंगा आरती का अद्भुत दृश्य देखकर हरिद्वार एवं काशी की आरती का स्मरण हो गया है वहां की ही तरह आज चकराघाट पर भी ऐतिहासिक आयोजन हुआ है।
सांसद श्रीमती लता वानखेड़े ने कहा कि आज का ऐतिहासिक दिन है हरिद्वार एवं काशी की तरह सागर में पहली बार गंगा आरती का आयोजन इस ऐतिहासिक स्थल चकराघाट पर किया गया है आज सागर के लिए सौभाग्य का दिन है उन्होंने कहा कि सागर में  एक नई परंपरा की शुरुआत हुई है।

विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा कि चकरा घाट सागर का ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थल है आज एक नई परंपरा की शुरुआत गंगा आरती के रूप में की जा रही है  मध्यप्रदेश की सरकार ने करोड़ों रुपए की राशि से हमारी विरासत सागर झील को स्वच्छ एवं सुंदर बनाया है उन्होंने सभी नागरिकों से आग्रह किया कि सागर झील को जो हमारी पहचान है उसे स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने में अपनी जिम्मेदारी निभाएं। उन्होंने कहा कि अब प्रत्येक सोमवार को गंगा आरती का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो लोग अपने पूर्वजों की स्मृति में गंगा आरती करना चाहते हैं वे लोग पंजीयन करा ले जिससे उनके नाम से आरती की जा सके। गंगा आरती के सफल आयोजन के लिए विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री एवं नगर निगम की टीम को धन्यवाद दिया ।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________

            


Share:

Sagar New Bus Stand : 13 अगस्त को सागर बंद का ऐलान: नए बस स्टेंड के विरोध में बस संचालकों की हड़ताल जारी : सामाजिक, व्यापारिक संगठनों ने किया हड़ताल का समर्थन की सागर बंद की अपील ▪️जिला प्रशासन निकाले समस्या का हल: जनप्रतिनिधियों और बस संचालकों की बैठक करके : शैलेंद्र जैन

Sagar New Bus Stand : 13 अगस्त को सागर बंद का ऐलान: नए बस स्टेंड के विरोध में बस संचालकों की हड़ताल जारी : सामाजिक, व्यापारिक संगठनों ने किया हड़ताल का समर्थन की सागर बंद की अपील

▪️जिला प्रशासन निकाले समस्या का हल:  जनप्रतिनिधियों और बस संचालकों की बैठक करके : शैलेंद्र जैन


तीमबत्ती न्यूज : 12 अगस्त , 2024

सागर :सागर में नए बस स्टैंडों के विरोध और पुराने बस स्टैंड से बसों का संचालन शुरू करने की मांग को लेकर बसों की अनिश्चितकालीन हड़ताल चल रही है। बस संचालकों और अनेक व्यापारिक,सामाजिक संगठनों ने विरोध स्वरूप 13 अगस्त मंगलवार को सागर बंद की अपील की है। नए बस स्टेंड के विरोध में  05 अगस्त से बस संचालक हड़ताल पर है और प्राईवेट बस स्टेंड पर धरना दे रहे है। दूसरी तरफ असो की हड़ताल से सागर और आसपास के जिलो के लोगो को आवागम्न को लेकर लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उधर त्योहारों का सीजन होने के कारण विपरीत असर कारोबार पर पड़ा है।

यह भी पढ़ेकांग्रेस का प्रदर्शन : जीतू पटवारी चढ़ गए बेरीकेट्स पर : कांग्रेसियों को रोकने वाटर केनन से खदेड़ा कांग्रेसियों को ▪️ विकास के नाम पर अरबो रुपयों का भ्रष्टाचार हुआ-जीतू पटवारी ▪️सागर के अगले प्रदर्शन में आयेंगे राहुल गांधी

जिला बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने विधायक शैलेंद्र जैन को सौंपा ज्ञापन


विधायक शैलेंद्र जैन के निवास पर सागर जिला बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा,इस अवसर पर विधायक जैन ने उनसे चर्चा की ओर कहा कि आप लोगों ने बिना संवाद किए हड़ताल कर दी,किसी भी समस्या का हल संवाद से निकलता है। उन्होंने जिला कलेक्टर संदीप जीआर से फोन पर चर्चा कर अविलंब सभी बस ऑपरेटर्स और जिला प्रशासन तथा जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक करने को कहा ताकि अविलंब इस समस्या का हल निकाला जा सके. उन्होंने कहा कि अभी त्योहार का समय है और जिले भर से लोगो को आवागमन हेतु काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।


यह भी पढ़े : MP: मंत्रियों को मिले जिले के प्रभार : सीएम मोहन यादव इंदौर, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल को सागर और शहडोल का प्रभार

इन संगठनों ने दिए समर्थन पत्र

बस संचालकों की हड़ताल के समर्थन में और नए बस स्टेंड के विरोध में जिला औषधि विक्रेता संघ, सागर अनाज तिलहन व्यापारी संघ, आदर्श थोक फल सब्जी विक्रेता संघ, सागर थोक वस्त्र विक्रेता संघ, अखिल भारतीय अधिवक्ता संघ भोपाल, आटो रिक्शा यूनियन सागर, प्राईवेट स्कूल बस संघ, किराना व्यापारी संघ,रहली, अभिनव ब्राह्मण सनातन सभा, सागर, सागर पुस्तक और स्टेशनरी विक्रेता संघ , सर्व स्वर्णकार समाज सागर, अधिवक्ता संघ, गढ़ाकोटा, अधिवक्ता संघ रहली, सहित अनेक संगठनों का समर्थन मिला। रोजाना धरना स्थल पर जागरूक नागरिक और संगठन पहुंचकर अपना समर्थन व्यक्त कर रहे है। 

भाकपा का हड़ताल को समर्थन

भाकपा के जिला सचिव राहुल भाईजी ने एक बयान में कहा कि सागर की अपनी अजीबोग़रीब दास्तान है। ज़िले में बेकारी आज़ादी के जमाने से चली आ रही है, सरकार में शामिल रहे बीड़ी उद्योगों ने कभी रोजगार की किसी भी योजना को पनपने नहीं दिया। भाजपा की मौजूदा सरकार और ज़िला प्रशासन सागर के भूमाफ़ियों की गिरफ़्त में हैं, और उनके भले के लिए दूरदराज इलाक़ों के भूमाफ़ियों की ज़मीनों के रेट बढ़वाने, बस स्टैंड स्थापित करवा दिए। कुल मिलाकर सागर और ज़िले की ग्रामीण आबादी को सभी निशाना बनायेंगे।सागर आने जाने वालों की तकलीफ़ जानकार कोई भी हैरान होगा, जब उन्हें बीस और तीस रुपए के बजाए सौ रुपए से ज़्यादा भुगतान करना पड़ रहा। आसपास के ग़रीबों, बेरोज़गारों, महिलाओं को भारी आर्थिक नुक़सान उठाना पड़ रहा।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, ज़िला परिषद ने सरकार और ज़िला प्रशासन के बस स्टैंड के साथ साथ ज़िले की जानता को अनदेखा करने के फ़ैसले की कढ़ी आलोचना की है। और उम्मीद जतायी है कि स्मार्ट सिटी के नाम पर जानता कि जेबों पर हमला नहीं करेगी। और अपने तुच्छ इरादों से शहर की आम जानता के साथ मानवोचित, न्यायोचित फ़ैसला करेगी। स्मार्ट सिटी के नाम पर कोई भी विकास जानता के लिए है, ना कि भूमाफ़ियों और जानता को लूटने वालों को। इसलिए बस ऑपरेटर और जानता द्वारा सागर बंद के साथ पार्टी अपनी एकजुटता प्रदर्शित करती है। जानता के आंदोलन का पुरज़ोर समर्थन करती है। 

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________

            



Share:

महापौर, नगरपालिका अध्यक्ष सहित नगरीय निकायों के प्रतिनिधियों का 20 फीसदी मानदेय बढ़ा : सीएम मोहन यादव ▪️करों व शुल्कों से स्वयं की आय में वृद्धि करने वाली नगरपालिका को मिलेंगे 5 करोड़ रुपए ▪️सागर महापौर संगीता तिवारी ने मानदेय बढ़ाने पर जताया आभार

 महापौर, नगरपालिका अध्यक्ष सहित नगरीय निकायों के प्रतिनिधियों का 20 फीसदी मानदेय बढ़ा : सीएम मोहन यादव


▪️करों व शुल्कों से स्वयं की आय में वृद्धि करने वाली नगरपालिका को मिलेंगे 5 करोड़ रुपए

▪️सागर महापौर संगीता तिवारी ने मानदेय बढ़ाने पर जताया आभार



तीनबत्ती न्यूज : 12 अगस्त ,2024

भोपालमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रक्षाबंधन के पावन पर्व पर सभी नगरीय निकायों के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के मानदेय में 20 प्रतिशत वृद्धि की घोषणा की है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मुख्यमंत्री निवास में रक्षाबंधन की थीम पर आयोजित देवी अहिल्याबाई होल्कर-महिला जनप्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित करते कहा कि अगले महीने से इसका लाभ सभी महापौर, अध्यक्ष, सभापति, उपाध्यक्ष और पार्षदों को मिलेगा। नगर पालिका निगम के महापौर का मानदेय 22 हजार रुपए से बढ़कर 26 हजार 400 रुपए, उपाध्यक्ष का मानदेय 18 हजार से बढ़कर 21 हजार 600 रुपए और पार्षद का मानदेय 12 हजार से बढ़कर 14 हजार 400 रुपए प्रतिमाह हो जाएगा। नगरपालिका अध्यक्ष का मानदेय 6 हजार से बढ़कर प्रतिमाह 7 हजार 200 रुपए, उपाध्यक्षों का मानदेय 4 हजार 800 से बढ़कर 5 हजार 760 रुपए प्रति माह होगा और पार्षद का मानदेय 3 हजार 600 से बढ़कर 4 हजार 320 प्रति माह होगा। नगर परिषद के अध्यक्ष 4 हजार 800 के स्थान पर 5 हजार 760 रुपए, उपाध्यक्ष 4 हजार 200 के स्थान पर 5 हजार 40 रुपए और पार्षद 2 हजार 800 रुपए प्रति माह के स्थान पर 3 हजार 360 रुपए प्रतिमाह प्राप्त करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने हस्तांतरणीय विकास अधिकार (टीडीआर) वेब एप्लीकेशन का लोकार्पण भी किया और सर्टिफिकेट जनरेशन प्रक्रिया की शुरूआत की।




नगरीय निकायों के लिये विशेष प्रोत्साहन योजना

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि नगरीय निकायों को वित्तीय रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए विशेष प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। करों व शुल्कों के माध्यम से स्वयं की आय में अपने संभाग में सबसे अधिक वृद्धि करने वाली नगर पालिका को 5 करोड़ रुपए तथा नगर परिषद को 2 करोड़ रुपए प्रतिवर्ष प्रोत्साहन के रूप में दिए जाएंगे। इस राशि का उपयोग पार्षद निधि के रूप में जन-प्रतिनिधियों द्वारा अपनी अनुशंसित अधोसंरचनात्मक कार्यों पर किया जायेगा।

सीसीटीवी परियोजना, महिलाओं के लिए विशेष सिटी बस और पिंक टॉयलेट की होगी व्यवस्था

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जेंडर बजट तैयार कर माता-बहनों की सुरक्षा व सुविधा के लिए अनुपूरक बजट में विशेष प्रावधान किये जा रहे हैं, जिसके अंतर्गत सीसीटीवी परियोजना, महिलाओं के लिए स्थानीय परिवहन हेतु सिटी बस में विशेष प्रावधान और विशेष पिंक टॉयलेट आदि की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही महिला उद्यमियों के लिए निकायों में प्राथमिकता वाले विशेष प्रावधान और हितग्राही मूलक योजनाओं में महिलाओं का नाम अंकित करना जैसी योजनाओं पर विशेष जोर दिया जा रहा है।




महिला आधारित उद्योगों को प्राथमिकता

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि वर्ष-2025 को प्रदेश उद्योग आधारित वर्ष के रूप में मनाने वाला है। अत: लघु-कुटीर उद्योग, महिला स्व-सहायता समूह और एमएसएमई को मिलाकर महिलाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। इसी दिशा में प्रतिमाह रीजनल इन्वेस्टर समिट आयोजित की जा रही है़। अगस्त माह में ग्वालियर, सितंबर में सागर और अक्टूबर में रीवा में इन्वेस्टर समिट होंगी। संपूर्ण प्रदेश में महिला आधारित उद्योगों को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि देवी अहिल्याबाई ने 300 वर्ष पहले महेश्वरी साड़ी उत्पादन की शुरुआत कर स्व-रोजगार की दिशा में प्रभावी कदम उठाया था। इसी प्रकार महिला जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए सशक्त भूमिका निभाएं।




समाज को जोड़ते हुए मनाया जाए हर घर तिरंगा अभियान

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में रक्षाबंधन की गतिविधियों के साथ ही प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा आरंभ तिरंगा अभियान में भी हर संभव योगदान दें। यह सुनिश्चित करें कि हर घर पर तिरंगा लगे, यह स्वतंत्रता सेनानियों को वास्तविक श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि 14 अगस्त को अखंड भारत दिवस को पूर्ण गरिमा के साथ मनाया जाए। हर जिले में स्थापित पुलिस बैंड को जोड़ते हुए 15 अगस्त पर भव्य और उल्लास पूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। साथ ही जिलों में होने वाले शासकीय कार्यक्रमों में पुलिस बैंड को जोड़ते हुए कार्यक्रमों को गरिमा पूर्ण तरीके से आयोजित किया जाए। प्रदेश में जन्माष्टमी भी धूमधाम से मनाने का प्रबंध किया जाए। सभी नगरीय निकायों में समाज को साथ जोड़ते हुए कार्यक्रम हों। जन्माष्टमी पर माता-बहनों और बच्चों पर केंद्रित गतिविधियां और प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएं।



महिला सशक्तिकरण की सभी योजनाओं में प्रदेश को देश में नम्बर वन बनाएं

नगरीय विकास एवं शहरी आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में हमारी सरकार नारी सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है। मध्यप्रदेश में सबसे पहले नगरपालिकाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया। महिला जन प्रतिनिधि, महिलाओं के आत्मविश्वास और आत्मसम्मान के लिए समर्पित होकर कार्य करें और नारी सशक्तिकरण की सभी योजनाओं में प्रदेश को देश में नम्बर वन बनाएं। सम्मेलन को सांसद श्री वी.डी. शर्मा तथा राज्य मंत्री श्रीमती बागरी ने भी संबोधित किया। समारोह में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उईके, राज्य मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी, भोपाल की महापौर श्रीमती मालती राय, विधायक श्री रामेश्वर शर्मा सहित बड़ी संख्या में महिला जन-प्रतिनिधि उपस्थित रहीं।

प्रमुख सचिव श्री नीरज मंडलोई ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश, स्वच्छ भारत अभियान में देश में सर्वश्रेष्ठ है। प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम स्वनिधि, दीनदयाल अंत्योदय योजना, स्मार्ट सिटी परियोजना में भी प्रदेश ने उल्लेखनीय उपलब्धियां अर्जित की हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में नगरीय निकायों को वित्तीय रूप से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य हो रहा है।

राखी, श्रृंगार सामग्री व परिधानों के लगे स्टॉल और आलता व मेहंदी की भी थी व्यवस्था

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कन्या-पूजन और दीप प्रज्ज्वलित कर तथा देवी अहिल्या के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने मुख्यमंत्री निवास आईं बहनों का पुष्प-वर्षा कर स्वागत किया, उनसे राखी बंधवाई तथा आशीर्वाद प्राप्त किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के कार्यक्रम में पहुंचने पर ढोल ढमाके और नृत्य के बीच तिलक कर उनका स्वागत किया गया। उत्सवपूर्ण माहौल में आयोजित सम्मेलन में लगाए गए राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, पीएम स्वनिधि और स्व-सहायता समूह के उत्पादों की प्रदर्शनी मेले का आभास दे रही थी। बहनों के लिए जहां एक और राखी, श्रृंगार सामग्री, खाद्य सामग्री, सलवार सूट-साड़ियों के स्टॉल लगाए गए थे, वहीं आलता और मेहंदी लगवाने की भी व्यवस्था थी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव और मंत्री श्री विजयवर्गीय ने प्रत्येक स्टॉल पर जाकर महिला उद्यमियों से चर्चा भी की।
 
महिला जनप्रतिनिधि सम्मेलन एवं रक्षाबंधन कार्यक्रम में शामिल हुई महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी



मुख्यमंत्री निवास भोपाल में देवी अहिल्या बाई होलकर नगरीय महिला जनप्रतिनिधि सम्मेलन एवं रक्षाबंधन कार्यक्रम हुआ। इसमें प्रदेशभर के नगरीय निकायों से जनप्रतिनिधि शामिल हुए। मुख्यमंत्री  मोहन यादव, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष  वीडी शर्मा, नगरीय प्रशासन मंत्री  कैलाश विजयवर्गीय , राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी की मौजूदगी में हुए कार्यक्रम में सागर से महापौर संगीता सुशील तिवारी भी शामिल हुईं। उन्होंने  मुख्यमंत्री, मंत्री एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को सागर नगर निगम में चल रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्हें सागर आने का न्यौता दिया।  महापौर ने मुख्यमंत्री जी को राजघाट बांध की ऊंचाई बढ़ाने की मांग सहित अन्य मांगों के मांग पत्र भी दिये |इस अवसर पर मुख्यमंत्रीजी द्वारा नगरीय निकाय के जनप्रतिनिधियों के मानदेय में वृद्धि करने पर  महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त किया।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________

            





Share:

Sagar News राहतगढ़ वॉटरफॉल बुंदेलखंड के साथ-साथ प्रदेश में प्राकृतिक सुंदरता मे नाम स्थापित करेगा: मंत्री गोविंद राजपूत

Sagar News : राहतगढ़ वॉटरफॉल बुंदेलखंड के साथ-साथ प्रदेश में प्राकृतिक सुंदरता मे नाम स्थापित करेगा: मंत्री गोविंद राजपूत


तीनबत्ती न्यूज :  12 अगस्त 2024

सागर : राहतगढ़ वॉटरफॉल बुंदेलखंड के साथ-साथ संपूर्ण मध्य प्रदेश में प्राकृतिक सुंदरता में अपना नाम स्थापित करेगा वक्त विचार मध्य प्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र के राहतगढ़ में वाटरफॉल  में सौंदर्य कारण एवं विश्राम ग्रह, कैंटीन के लोकार्पण के अवसर पर व्यक्त किया। कैंटीन में क्षेत्र वासियों के साथ नाश्ता किया।

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि राहतगढ़ का वॉटरफॉल संपूर्ण बुंदेलखंड के साथ-साथ मध्य प्रदेश में पर्यटन के क्षेत्र में एवं प्राकृतिक सुंदरता में अपना नाम स्थापित करेगा ।यहां बुंदेलखंड सहित संपूर्ण प्रदेश से पर्यटक राहतगढ़ वॉटरफॉल को निहारने के लिए आएंगे। उन्होंने कहा कि यहां सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं जिसका लोकार्पण किया गया है।




 मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि वाटरफॉल में विश्रामगृह ,कैंटीन, बच्चों के लिए खेल सामग्री ,फोटोग्राफी के लिए सेल्फी प्वाइंट, घुड़सवारी की व्यवस्था, सुलभ कंपलेक्स सुलभ कंपलेक्स की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने कहा कि यहां उचित आधार पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं उपलब्ध हो सकेंगे ।मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि वाटरफॉल परिसर में बाई फाई सुविधा  उपलब्ध कराने की प्रयास किया जा रहे हैं उन्होंने कहा कि इस वॉटरफॉल में राष्ट्रीय स्तर की व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई गई है और भी जो जरूरत होगी यहां के विकास कार्य में उसे पूरा किया जाएगा । मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि शीघ्र ही वॉटर स्पोर्ट्स की गतिविधियां भी प्रारंभ होगी। 


साफ सफाई का रखें विशेष ध्यान

मंत्री श्री राजपूत ने पर्यटन स्थल पर साफ सफाई को लेकर कैंटीन, विश्रामगृह के कर्मचारियों सहित क्षेत्र वासियों, आम जनों से अपील करते हुए कहा कि यह सुंदर पर्यटन स्थल जब तक ही सुंदर रहेगा जब तक हम इसकी साफ सफाई पर ध्यान देंगे इसलिए हर व्यक्ति साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें साफ सफाई के लिए यहां जगह-जगह डस्टबिन रखना गए हैं जिसका इस्तेमाल आप सभी करें और अपने इस सुंदर पर्यटन क्षेत्र को स्वच्छ ,  सुंदर व सुरक्षित बनाएं।
इसअवसर पर अरविंद सिंह टिंकू राजा, आकाश सिंह राजपूत, विनोद कपूर,अजब सिंह यादव बुंदेल सिंह मानकी,रामकुमार यादव,आयुष श्रीवास्तव, सुरेंद्र रघुवंशी, देवेंद्र सिंह यादव, नगर परिषद उपाध्यक्ष जहीर कुरैशी,सलीम रंगरेज़ डा अय्यूब खान ,राहुल तिवारी, अनिल श्रीवास्तव, अंकुश चौरसिया,
एसडीएम अशोक सेन, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपाली अधिकारी एस के प्रजापति  सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

 तिरंगा रैली में शामिल हुए मंत्री श्री राजपूत

खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत राहतगढ़ में तिरंगा रैली में शामिल होकर उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश शासन की निर्देशानुसार 9 तारीख से 15 तारीख तक स्वतंत्रता सप्ताह मनाया जा रहा है जिसमें संपूर्ण मध्य प्रदेश में तिरंगा रैली का आयोजन किया जा रहा है इसी परिपेक्ष में आज राहतगढ़ में भी तिरंगा रैली का आयोजन किया गया उन्होंने कहा कि तिरंगा हमारी देश की पहचान एवं शान है

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________

            


Share:

Archive