Sagar News : राहतगढ़ वॉटरफॉल बुंदेलखंड के साथ-साथ प्रदेश में प्राकृतिक सुंदरता मे नाम स्थापित करेगा: मंत्री गोविंद राजपूत
___________
Sagar News : राहतगढ़ वॉटरफॉल बुंदेलखंड के साथ-साथ प्रदेश में प्राकृतिक सुंदरता मे नाम स्थापित करेगा: मंत्री गोविंद राजपूत
___________
कांग्रेस का प्रदर्शन : जीतू पटवारी चढ़ गए बेरीकेट्स पर : कांग्रेसियों को रोकने वाटर केनन से खदेड़ा कांग्रेसियों को
▪️ विकास के नाम पर अरबो रुपयों का भ्रष्टाचार हुआ-जीतू पटवारी
▪️सागर के अगले प्रदर्शन में आयेंगे राहुल गांधी
तीनबत्ती न्यूज : 12 अगस्त ,2024
सागर : बीजेपी सरकार की नीतियों के खिलाफ कांग्रेस ने आज बुंदेलखंड अंचल के संभागीय मुख्यालय सागर पर जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने सागर जिले में दलितो पर अत्याचार, स्मार्ट सिटी में 900 करोड रुपए का भ्रष्टाचार, पुराने बस स्टेण्ड को पुनः आरम्भ कराने एवं बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरोध में कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया। प्रदर्शनकारी कांग्रेसियों को रोकने चारो तरफ बेरीकेट्स लगाए गए। भारी पुलिस बल तैनात रहा। जीतू पटवारी के साथ कांग्रेसियों ने कलेक्टर कार्यालय के अहले रास्ते में लगे बेरीकेट्स को तोड़ने की कोशिश की। बेरिक्टेस पर कार्यकर्ता चढ़ गए। इनको रोकने प्रशासन ने वाटर केनन का प्रयोग किया। इसी दौरान प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी बेरीकेट्स पर चढ़कर उस पर बैठ गए और वही से संबोधित किया। और राहुल गांधी के अगले प्रदर्शन में शामिल होने की घोषणा की।
यह भी पढ़े : MP: मंत्रियों को मिले जिले के प्रभार : सीएम मोहन यादव इंदौर, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल को सागर और शहडोल का प्रभार
_____________
देखे : यूट्यूब : Teenbatti News: जीतू पटवारी के नेतृत्व में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन
______________
जीतू पटवारी चढ़े बेरीकेट्स पर
आंग्रेस ने विरोध प्रदर्शन की पहले सिविल लाइन चौराहे पर सभा का आयोजन किया। जहां कांग्रेस के नेताओं ने सभा को संबोधित किया और मोहन यादव सरकार को जमकर कोसा। जिसके बाद वे कलेक्टर कार्यालय का घेराव करने के लिए आगे। कालीचरण चौराहे पर पुलिस ने बैरीकेट्स लगाकर कांग्रेसियों को रोका। इस दौरान काग्रेसी बैरीकेट्स पर चढ़ गए। पुलिस और कांग्रेसियों के बीच नोंक-झोंक हुई। स्थितियों को देखते हुए पुलिस ने वॉटर कैनन को उपयोग किया और कांग्रेसियों को खदेड़ा। इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी बेरीकेट्स के ऊपर चढ़ गए और बैठकर प्रशासन को हड़काया और बोले की जब शांतपूर्ण प्रदर्शन था तो वाटर केनन क्यों चलाया ? जीतू पटवारी ने कहा कि यदि सागर जिले की व्यवस्थाएं नही सुधरी तो अगले प्रदर्शन में राहुल गांधी शामिल होंगे।प्र दर्शन स्थल पर ही एडीएम अधिकारियों के साथ पहुंचे और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी से बात की। उन्होंने अपनी मांगें रखीं। आश्वासन के बाद कांग्रेस नेता माने और प्रदर्शन समाप्त किया गया।
सागर जिले की पहचान दलित अत्याचार ,भ्रष्टाचार और माफिया राज की
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि सागर की पहचान शिक्षा के केंद्र से नही अब दलित अत्याचार ,भ्रष्टाचार और माफिया राज से होने लगी है। सागर में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या की गई। मां को निर्वस्त्र कर घुमाया गया। लोकतांत्रिक व्यवस्था से बात की। लेकिन जवाब नहीं मिला। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर अत्याचार किया जा रहा है। यहां बदलापुर के नेता बन गए हैं। कांग्रेस के एक भी कार्यकर्ता को यातना दी तो उसी नेता का घर घेरेंगे, जिसके इशारे पर यह होगा जो अधिकारी इस तरह की हरकतों पर लिप्त होगा। उसके खिलाफ कोर्ट से कार्रवाई कराएंगे। चाहे वह कलेक्टर हो या एसपी। उन्होंने मंत्री गोविंद राजपूत , पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह, गोपाल भार्गव सहित अन्य बीजेपी नेताओं पर जमकर आरोपी लगाए। यह बदलापुर टीम के कप्तान हैं। इनको चेताना चाहता हूं कि आप अपनी सोच में परिवर्तन लाएं। कांग्रेस एक ऐसा विचार है तो लड़ता है। न डरा है और न डरेगा।
उन्होंने कहा कि दलित अत्याचार की राजधानी मध्य प्रदेश है और मध्य प्रदेश की राजधानी सागर है। संविधान ने सबसे पीड़ित और दलित व्यक्ति को जीने के अधिकार दिए, जो भाजपा की सरकार देना नहीं चाहती। कार्यकर्ताओं पर अत्याचार को लेकर पटवारी ने कहा कि जब कभी भी कांग्रेस कार्यकर्ता पर अनाचार और अत्याचार होता तो हम कलेक्टर एसपी से लेकर मंत्रियों को भी नहीं छोड़ेंगे जी भाजपा नेता ने कांग्रेस कार्यकर्ता पर अत्याचार किया उसके खिलाफ हम फिर दर्ज कराएंगे और उसको घेरेगें। कांग्रेस के कार्यकर्ता को डरने की जरूरत नहीं है।
सभा में भांडेर विधानसभा सीट से विधायक फूल सिंह बरैया ने कहा कि अपराध होगा तो व्यक्ति थाने में ही जाएगा। लेकिन थाने में गालियां देते है। 2.48 करोड़ वोट में से 2 करोड़ वोट ही डाल दिया होता तो थानेदार की इसी सभा में चमड़ी काटकर भूसा भर दिया जाता। कलेक्टर और एसपी को पता ही नहीं मामला क्या है। ये तो आए और गए। यदि आपने वह वोट डाल दिया होता तो आपकी सरकार होती। यदि हमारी सरकार होती तो जिन लोगों ने आप पर अत्याचार किया है उनको आपके ही गांव में उल्टा लटका देता। यदि ऐसा नहीं होगा तो फूल सिंह बरैया का नाम बदल देना।
जिला शहर अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि जब तक सांस हैँ कांग्रेस की सेवा करता रहूँगा, में राहुल गाँधी की सेना का सिपाही हूँ।अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाता रहूँगा। जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष डाँ आनंद अहिरवार ने नोनागिर बरोदिया के दलित अत्याचार की बात कही। सभा को जिला प्रभारी अवनीश भार्गव, प्रदेश कांग्रेस से प्रभारी अमित शर्मा , राजभान सिंह, सहित स्थानीय नेताओ ने भी सम्बोधित किया। सभा का संचालन उपाध्यक्ष आशीष ज्योतिषी ने किया।
ये हुए शामिल
इस अवसर पर लोकसभा प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला,पूर्व अध्यक्ष सुदेश जैन जगदीश यादव रेखा चौधरी,पूर्व मंत्री प्रभुसिंह ठाकुर, हर्ष यादव, सुरेंद्र चौधरी,पूर्व विधायक सुनील जैन,नारायण प्रजापति, तरवर सिंह,जीवन पटेल,त्रिलोकी नाथ कटारे, भूपेंद्र मुहासा, अमित रामजी दुबे,नीरज शर्मा, माधवी चौधरी मुकुल पुरोहित,सिंटू कटारे,महेश जाटव ,सुरेंद्र चौबे, राकेश राय,चक्रेश सिंघई, राम कुमार पचौरी, नारायण खान,संदीप सबलोक अभिषेक गौर,,आशीष चौबे, रवि सोनी,जितेंद्र रोहण, ज्योति पटेल, रक्षा राजपूत, कमलेश साहू मजीद खान पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे, अंकलेश्वर दुबे,युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे,जितेंद्र चौधरी, बब्बू यादव, कृष्ण सिंह राजपूत जितेंद्र सिंह चावला ,इंदर सिंह यादव ,संजय ब्रजपुरिया,बलराम साहू, आंचल आठिया, कमलेश बघेल, सुरेंद्र सुहाने,प्रदीप पांडे,पवन केसरवानी,सुरेश पिंजवानी, प्रताप आहूजा, वीरेंद्र लोधी, आनंद तोमर,कमलेश सिंघई, ब्रजेन्द्र नगरिया,राकेश छावड़ा, मीना पवन पटेल, प्रदीप गुप्ता,मुकेश खटीक, महेश अहिरवार,शिवराय लड़िया, रजिया खान रेखा सोनी संतोष सराफ,श्रीकांत सराफ, आशीष राजोरिया,आशु भाई जान, नाथूराम चौधरी, अशोक कुशवाहा, किरण लता सोनी,कार्तिकेय रोहन, संजय पटेरिया, नितिन पचौरी, राम गोपाल यादव, निक्की, अंकुर यादव, विजय साहू,सुधीर पटेरिया,रफीक गनी, गोपाल कृष्ण तिवारी, एन एस यू आई अध्यक्ष अक्षत कोठारी,ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम नारायण विश्वकर्मा,समीर खान,फ़िरदौस कुरैशी, अकील सिद्दीकी, राजेश चौधरी,चैतन्य कृष्ण पांडे, व नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव पार्षद शिव शंकर यादव, सुलेखा राकेश राय,निलोफर चमन अंसारी, रिचा सिंह गोंड,ताहिर खान, रोशनी वसीम खान, शशि महेश जाटव, प्रमिला सिंह,हीरालाल चौधरी, धर्मेंद्र चौधरी,नाथूराम चौधरी, टीकाराम दीवान, गंगाराम अहिरवार, रूप सिंह जाटव, देवेंद्र कुशवाहा,गीता कुशवाहा, संजय पटेरिया, शंभू चौरसिया,जाहित ठेकेदार, महेश अहिरवार, प्रभु मिश्रा,दामोदर कोरी, प्रांजल अग्निहोत्री, हित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।
___________
मौलाना आजाद मिडिल स्कूल परिसर में अवैध मदरसे के संचालन जांच के निर्देश दिए विधायक प्रदीप लारिया ने: कमिश्नर और कलेक्टर को लिखा पत्र
तीनबत्ती न्यूज : 11 अगस्त ,2024
सागर : नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने मौलाना आजाद मिडिल स्कूल,परसोरिया में अवैध मदरसा संचालित होने पर जांच के लिए कमिश्नर एवं कलेक्टर, सागर को पत्र लिखा है। गुरुवार को राज्य बाल संरक्षण आयोग की टीम ने इसका निरीक्षण किया था और कई गड़बड़िया सामने आई थी।
यह भी पढ़े : MP : 47 आईएएस और आइपीएस अधिकारियों के तबादले : 7 जिलों के कलेक्टर – एसपी बदले
विधायक लारिया ने लेख किया कि मौलाना आजाद मिडिल स्कूल,परसोरिया के नाम पर अवैध मदरसा चलाया जा रहा है। वहां अध्यनरत बच्चों ने रोते हुए बताया है कि अल सुबह 4:30 बजे जबरन उठाकर मदरसे में पढ़ाया जाता है। जबकि मदरसे की उनके पास मान्यता भी नहीं है। इस स्कूल की मान्यता केवल कक्षा आठवीं तक की थी लेकिन यहां कक्षा 9 व 10 वीं में भी एडमिशन दिया गया है । स्कूल का ड्रेस कोड भी कुर्ता पजामा और जालीदार टोपी रखा गया है जो आपत्तिजनक है। स्कूल के छात्रावास में बुजु और इबादत खाना मिला है । यहां जो बच्चे मिले हैं वह दसवीं क्लास में पढ़ते हुए छात्रावास में मिले है। आवासीय स्कूल की मान्यता प्राप्त नहीं है।विधायक लारिया ने मामले पर गहनता से जांच के लिए कमिश्नर और कलेक्टर को पत्र लिखकर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़े : Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 12अगस्त से 18 अगस्त 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय
मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा अवेध मदरसा : ओंकार सिंह
___________
Sagar: 12 अगस्त को कांग्रेस द्वारा कलेक्टर कार्यालय का घेराव : सभा को सम्बोधित करेंगे जीतू पटवारी
तीनबत्ती न्यूज : 11 अगस्त ,2024
सागर: जिले में दलितों पर हो रहे अत्याचार, स्मार्ट सिटी के नाम पर नगर निगम द्वारा किए गए 900 करोड रुपए का भ्रष्टाचार, पुराने बस स्टेण्ड को पुनः आरम्भ कराने एवं बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरोध में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी शहर और ग्रामीण के शहर के तत्वाधान में सागर कलेक्टर कार्यालय का घेराव एवं जंगी प्रदर्शन दिनांक 12 अगस्त को प्रातः 11 बजे किया जाएगा। जंगी प्रदर्शन में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, विधायक फूल सिंह बरैया एवं पूर्व विधायक संजय शर्मा भी उपस्थित रहेंगे।
सभास्थल का किया निरीक्षण
आयोजन को सफल बनाने के लिए मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अमित शर्मा को प्रभारी बनाया गया हैँ। उनके साथ जिला ग्रामीण कांग्रेस के प्रभारी अवनीश भार्गव, जिला कांग्रेस अध्यक्ष शहर राजकुमार पचौरी, जिलाध्यक्ष ग्रामीण डाँ आनंद अहिरवार के साथ पूर्व अध्यक्ष रेखा चौधरी,गुड्डू राजा बुंदेला,अमित रामजी दुबे,मुकुल पुरोहित, प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी,डाँ. संदीप सबलोक, आशीष चौबे,सेवादल अध्यक्ष,सिन्टू कटारे, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे,रामकुमार पचौरी एवं वरिष्ठ कांग्रेस जनों ने ने सभा स्थल का निरीक्षण किया।
आंदोलन को सफल बनाने की अपील करने वालों में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शहर राजकुमार पचौरी, ग्रामीण अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार,लोकसभा प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला, पूर्व सांसद नन्दलाल चौधरी,पूर्व अध्यक्ष सुदेश जैन गुड्डू भैया,जगदीश यादव, रेखा चौधरी, पूर्व मंत्री प्रभु सिंह ठाकुर हर्ष यादव,सुरेंद्र चौधरी,पूर्व विधायक सुनील जैन, नारायण प्रजापति,तरवर सिंह लोधी, त्रिलोकी नाथ कटारे, अमित रामजी दुबे, मुकुल पुरोहित,विधानसभा प्रत्याशी नीरज शर्मा,निधी सुनील जैन,पं. संतोष पांडे, पुरुषोत्तम चौबे, सिन्टू कटारे, महेश जाटव,युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे, जितेंद्र चौधरी,महिला कांग्रेस अध्यक्ष महजमीन अली, एनएसयूआई अध्यक्ष अक्षत कोठारी,अवधेश तोमर, शैलेन्द्र तोमर,डाँ संदीप सबलोक,सुरेंद्र चौबे, सुरेंद्र सुहाने, आशीष चौबे प्रदीप पांडेय ,रमाकांत यादव, अभिषेक गौर, नेता प्रतिपक्ष बाबू सिंह बब्बू यादव, पार्षद गण सुलेखा राकेश राय,ताहिर खान, शिव शंकर यादव,रोशनी वसीम खान,नीलोफर चमन अंसारी, शशि महेश जाटव,ब्लॉक अध्यक्ष गण प्रेम नारायण विश्वकर्मा,योगराज कोरी,समीर खान, कमलेश साहू,पूर्व नेता प्रतिपक्ष चक्रेश सिंघई,जितेंद्र सिंह चावला,जितेंद्र रोहण,दीनदयाल तिवारी के साथ समस्त विभाग,प्रकोष्ठ एवं समितियों के पदाधिकारी आदि शामिल है।
___________
Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 12अगस्त से 18 अगस्त 2024 तक
▪️पंडित अनिल पांडेय
तीनबत्ती न्यूज : 11 अगस्त , 2024
जय श्री राम
समय का पहिया लगातार घूम रहा है । रक्षाबंधन का त्यौहार आने वाला है । मैं पंडित अनिल पाण्डेय आप सभी को उसकी अग्रिम बधाई देता हूं । कृपया स्वीकार करें ।
आज मैं आपको 12 अगस्त से 18 अगस्त 2024 अर्थात विक्रम संवत 2081 शक संवत 1946 के श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी से श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के बारे में बताऊंगा ।
इस सप्ताह चंद्रमा प्रारंभ में तुला राशि में रहेगा । 12 अगस्त को 12:55 रात से वृश्चिक राशि में प्रवेश करेगा । 15 तारीख को 9:45 दिन से चंद्रमा धनु राशि में गोचर करने लगेगा और 17 तारीख को 3:58 दिन से वह मकर राशि का हो जाएगा ।
यह भी पढ़े : MP : 47 आईएएस और आइपीएस अधिकारियों के तबादले : 7 जिलों के कलेक्टर – एसपी बदले
सूर्य प्रारंभ में कर्क राशि में रहेगा तथा 17 तारीख को 10:10 दिन से सिंह राशि में गोचर करेगा इस पूरे सप्ताह मंगल और गुरु वृष राशि में , शुक्र सिंह राशि में , वक्री बुध सिंह राशि में और बक्री शनि कुंभ राशि में रहेंगे । वक्री राहु मीन राशि में गोचर करेगा ।
इस सप्ताह 12 तारीख के प्रारंभ से लेकर 4:04 शाम तक और 15 तारीख को 5:44 शाम से 5:38 रात अंत तक , तथा 18 तारीख को 2:15 रात से 19 तारीख के 1:19 दिन तक भद्रा रहेगी ।
इस सप्ताह 14 तारीख को नामकरण और अन्नप्राशन के मुहूर्त हैं । बाकी कोई मुहूर्त इस सप्ताह नहीं है ।
14 तारीख को सूर्योदय से 8:48 दिन तक और 18 तारीख को सूर्योदय से 9:35 दिन तक सर्वार्थ सिद्ध योग रहेगा ।
आइये अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं ।
मेष राशि
इस सप्ताह आपका आपके जीवनसाथी का और आपके माता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । आपके सुख में वृद्धि होने की संभावना है । धन लाभ में कमी की संभावना है । कार्यालय में आपको कुछ परेशानी हो सकती है । आपको अपने संतान से कोई विशेष सहयोग प्राप्त नहीं होगा । दुर्घटनाओं से आपको बचने का प्रयास करना चाहिए । इस सप्ताह आपके लिए 12 और 18 अगस्त किसी भी कार्य को करने के लिए अनुकूल है । 13 और 14 अगस्त को आपको स्वास्थ्य संबंधी कुछ लाभ हो सकता है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिवार को शनि मंदिर में जाकर शनि देव का पूजन करें और सप्ताह के सातों दिन गरीबों के बीच में काले तिल का दान करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।
यह भी पढ़े Sagar : आरक्षक भर्ती परीक्षा: फर्जी तरीके से परीक्षा में शामिल होने वाले आरोपियों को सजा
वृष राशि
इस सप्ताह आपके पास गलत रास्ते से धन आने का योग बन सकता है । भाग्य से आपको कोई विशेष लाभ नहीं होगा । स्वास्थ्य के प्रति आपको सतर्क होना चाहिए । आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । आपके सुख में थोड़ी कमी हो सकती है । संतान से आपके सहयोग प्राप्त होगा । इस सप्ताह आपके लिए 13 और 14 अगस्त अनुकूल हैं । आपके जीवन साथी को 13 और 14 अगस्त को कुछ प्राप्त हो सकता है । सप्ताह के बाकी दिन आपको सचेत रहकर कार्य करने की आवश्यकता है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव का प्रतिदिन दूध और जल से अभिषेक करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।
मिथुन राशि
इस सप्ताह आपका आपके जीवनसाथी का और आपके माता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । कचहरी के कार्यों में सतर्कता के साथ काम करने पर लाभ मिल सकता है । भाई बहनों के साथ संबंध में तनाव हो सकता है । धन प्राप्त होने की उम्मीद है । इस सप्ताह आपके लिए 15 , 16 और 17 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए अनुकूल है । अगर आप बीमार हैं तो 13 और 14 तारीख को आपका स्वास्थ्य थोड़ा ठीक हो सकता है । 13 और 14 तारीख को आप शत्रुओं को पराजित भी कर सकते हैं । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।
यह भी पढ़े : Sagar: आय से अधिक संपत्ति के मामले में तत्कालीन उप वन मंडल अधिकारी और उसकी पत्नी को सजा : 12 साल बाद हुआ फैसला
कर्क राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा । आपके जीवनसाथी को कुछ मानसिक तनाव हो सकता है । धन लाभ में कमी हो सकती है । भाई बहनों के साथ तनाव हो सकता है । भाग्य से आपको कोई विशेष लाभ नहीं मिलेगा । इस सप्ताह आपके लिए 12 और 18 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है । 13 और 14 तारीख को आपकी संतान को लाभ हो सकता है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है ।
सिंह राशि
इस सप्ताह आपको कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है । मगर उसके लिए आपको थोड़ी सावधानी भी रखना पड़ेगी । धन आने की उम्मीद की जा सकती है । कार्यालय में आपको थोड़ी परेशानी होगी । आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 13 और 14 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है । 13 और 14 तारीख को आपकी प्रतिष्ठा समाज में बढ़ सकती है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।
कन्या राशि
इस सप्ताह आपके पास धन आने का योग है । कचहरी के कार्यों में आपको सावधान रहना चाहिए । भाग्य के स्थान पर आपको अपने परिश्रम पर विश्वास करना चाहिए । इस सप्ताह आपका अपने भाई बहनों के साथ ठीक-ठाक संबंध रह सकता है । शत्रु शांत रहेंगे । इस सप्ताह आपके लिए 15 , 16 और 17 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए मंगल दायक है । 13 और 14 तारीख को आपके भाई-बहनों को कुछ लाभ प्राप्त हो सकता है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गणेश अथर्वशीर्ष का प्रतिदिन पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।
तुला राशि
आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । कार्यालय में आपकी स्थिति अच्छी रहेगी । व्यापार में रुकावट हो सकती है । भाग्य सामान्य रूप से साथ देगा । दुर्घटनाओं से बचने का उपाय करें । संतान को कष्ट हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 12 और 18 अगस्त लाभदायक है । 13 और 14 अगस्त को आपको धन लाभ की संभावना हो सकती है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।
वृश्चिक राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । कार्यालय में आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है । भाग्य आपका साथ देगा । धन आने का भी योग है । माता जी और पिताजी को कष्ट हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 13 और 14 अगस्त किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है । 12 अगस्त को आपको कोई भी कार्य सावधानी पूर्वक करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन चावल का दान गरीब लोगों के बीच में करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।
यह भी पढ़े: Sagar: कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन 12 अगस्त को : , प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी होंगे शामिल
धनु राशि
इस सप्ताह आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । भाग्य आपका थोड़ा बहुत साथ दे सकता है । धन आने के मार्ग में कई बाधायें हैं । कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक-ठाक रह सकती है । भाई बहनों के साथ संबंध में तनाव आ सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 15 , 16 और 17 अगस्त फलदायक हैं । इस सप्ताह आपको 13 और 14 अगस्त को कचहरी के कार्यों को सतर्कता के साथ निपटने का प्रयास करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।
मकर राशि
यह सप्ताह आपके जीवनसाथी के लिए अच्छा रहेगा । लंबी यात्रा का योग है । छोटी-मोटी दुर्घटनाओं से आपको सतर्क रहना चाहिए । आपके सन्तान को कष्ट हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 12 और 18 तारीख परिणाम दायक है । 13 और 14 अगस्त को धन लाभ हो सकता है । 15 , 16 और 17 अगस्त को आपको कोई भी कार्य बड़ी सावधानी पूर्वक करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।
कुंभ राशि
इस सप्ताह आपके प्रयासों से आपके शत्रु पराजित हो सकते हैं । आपके और आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में छोटी-मोटी समस्या आ सकती है । अगर आप अविवाहित हैं तो विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं । आपके सुख में थोड़ी कमी आ सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 13 और 14 अगस्त फलदायक है । 18 अगस्त को आपको कोई भी कार्य बड़े सावधानी पूर्वक करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।
मीन राशि
यह सप्ताह आपके संतान के लिए लाभदायक रहेगा । संतान का आपके सहयोग प्राप्त होगा । भाई बहनों के साथ तनाव हो सकता है । शत्रुओं से आपको सावधान रहने की आवश्यकता है । माता और पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । इस सप्ताह आपके लिए 15 , 16 और 17 अगस्त किसी भी काम को करने के लिए उपयुक्त हैं । 13 और 14 अगस्त को भाग्य आपका विशेष रूप से साथ देगा । 12 अगस्त को आपको कोई भी कार्य बड़े सावधानी पूर्वक करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।
ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है और व्यक्तिगत राशिफल पर सटीक प्रभाव जानने के लिए कुंडली का विश्लेषण करना जरूरी है ।
मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।
जय मां शारदा।
निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया ,
सागर (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004
मोबाइल नंबर :-8959594400
___________
जलभराव का कारण बने अतिक्रमण पन्द्रह दिन में हटेंगे, ,▪️बख्शीखाना व नया बाजार को जी प्लस-2 मॉडल पर बनाया जाएगा ▪️ टाटा कंपनी पर लगेगी पेनाल्...