Sagar News मौलाना आजाद मिडिल स्कूल परिसर में अवैध मदरसे के संचालन जांच के निर्देश दिए विधायक प्रदीप लारिया ने: कमिश्नर और कलेक्टर को लिखा पत्र

मौलाना आजाद मिडिल स्कूल परिसर में अवैध मदरसे के संचालन जांच के निर्देश दिए विधायक प्रदीप लारिया ने:  कमिश्नर और कलेक्टर को लिखा पत्र

तीनबत्ती न्यूज : 11 अगस्त ,2024

सागर : नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने मौलाना आजाद मिडिल स्कूल,परसोरिया में अवैध मदरसा संचालित होने पर जांच के लिए कमिश्नर एवं कलेक्टर, सागर को पत्र लिखा है। गुरुवार को राज्य बाल संरक्षण आयोग की टीम ने इसका निरीक्षण किया था और कई गड़बड़िया सामने आई थी।

यह भी पढ़े MP : 47 आईएएस और आइपीएस अधिकारियों के तबादले : 7 जिलों के कलेक्टर – एसपी बदले


विधायक लारिया ने लेख किया कि मौलाना आजाद मिडिल स्कूल,परसोरिया के नाम पर अवैध मदरसा चलाया जा रहा है। वहां अध्यनरत बच्चों ने रोते हुए बताया है कि अल सुबह 4:30 बजे जबरन उठाकर मदरसे में पढ़ाया जाता है। जबकि मदरसे की उनके पास मान्यता भी नहीं है। इस स्कूल की मान्यता केवल कक्षा आठवीं तक की थी लेकिन यहां कक्षा 9 व 10 वीं में भी एडमिशन दिया गया है । स्कूल का ड्रेस कोड भी कुर्ता पजामा और जालीदार टोपी रखा गया है जो आपत्तिजनक है।  स्कूल के छात्रावास में बुजु और इबादत खाना मिला है । यहां जो बच्चे मिले हैं वह दसवीं क्लास में पढ़ते हुए छात्रावास में मिले है। आवासीय स्कूल की मान्यता प्राप्त नहीं है।विधायक लारिया ने मामले पर गहनता से जांच के लिए कमिश्नर और कलेक्टर को पत्र लिखकर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़े : Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 12अगस्त से 18 अगस्त 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा अवेध मदरसा : ओंकार सिंह


स्कूल की जांच करने के बाद बाल संरक्षण आयोग के सदस्य औंकार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को जिले के मदरसों व स्कूलों का औचक निरीक्षण किया गया। टीम सबसे पहले परसोरिया स्थित मौलाना आजाद मिडिल स्कूल पहुंची। यहां निरीक्षण के दौरान कई खामियां मिलीं। स्कूल की आड़ में अवैध तरीके से मदरसा संचालित पाया गया। यहां पर 365 बच्चे थे। उन्होंने बताया कि यह मप्र का सबसे बड़ा अवैध मदरसा है। स्कूल के पास शिक्षा विभाग से हवीं तक की हो मान्यता थी लेकिन प्रयीं- 10वीं की कक्षाएं भी लगाई जा रहीं थी। यहां जो छात्रावास है वह इबादतखाना है। बच्चे जहां खाना खाते हैं और पढ़ते हैं, वहां मस्जिद है। स्कूल का ड्रेस कोड भी कुर्ता- पायजामा और जालीदार टोपी है। कुछ बच्चे पगड़ी लगाए हुए भी मिले। मान्यता स्कूल चलाने की है लेकिन बिना अनुमति मदरसा चलता पाया गया।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________

              




Share:

Sagar: 12 अगस्त को कांग्रेस द्वारा कलेक्टर कार्यालय का घेराव : सभा को सम्बोधित करेंगे जीतू पटवारी

Sagar: 12 अगस्त को कांग्रेस द्वारा कलेक्टर कार्यालय का घेराव : सभा को सम्बोधित करेंगे जीतू पटवारी


तीनबत्ती न्यूज : 11 अगस्त ,2024

सागर:  जिले में दलितों पर हो रहे अत्याचार,  स्मार्ट सिटी के नाम पर नगर निगम द्वारा किए गए 900 करोड रुपए का भ्रष्टाचार, पुराने बस स्टेण्ड को पुनः आरम्भ कराने एवं बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरोध में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी शहर और ग्रामीण के शहर के तत्वाधान में सागर कलेक्टर कार्यालय का घेराव एवं जंगी प्रदर्शन दिनांक 12 अगस्त को प्रातः 11 बजे किया जाएगा। जंगी प्रदर्शन में  पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, विधायक फूल सिंह बरैया एवं पूर्व विधायक संजय शर्मा भी उपस्थित रहेंगे।


सभास्थल का किया निरीक्षण

आयोजन को सफल बनाने के लिए मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अमित शर्मा को प्रभारी बनाया गया हैँ। उनके साथ जिला ग्रामीण कांग्रेस के प्रभारी अवनीश भार्गव, जिला कांग्रेस अध्यक्ष शहर राजकुमार पचौरी, जिलाध्यक्ष ग्रामीण डाँ आनंद अहिरवार के साथ  पूर्व अध्यक्ष रेखा चौधरी,गुड्डू राजा बुंदेला,अमित रामजी दुबे,मुकुल पुरोहित, प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी,डाँ. संदीप सबलोक, आशीष चौबे,सेवादल अध्यक्ष,सिन्टू कटारे, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे,रामकुमार पचौरी एवं वरिष्ठ कांग्रेस जनों ने ने सभा स्थल का निरीक्षण किया। 

आंदोलन को सफल बनाने की अपील करने वालों में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शहर राजकुमार पचौरी, ग्रामीण अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार,लोकसभा प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला, पूर्व सांसद नन्दलाल चौधरी,पूर्व अध्यक्ष सुदेश जैन गुड्डू भैया,जगदीश यादव, रेखा चौधरी, पूर्व मंत्री  प्रभु सिंह ठाकुर हर्ष यादव,सुरेंद्र चौधरी,पूर्व विधायक सुनील जैन, नारायण प्रजापति,तरवर सिंह लोधी, त्रिलोकी नाथ कटारे, अमित रामजी दुबे, मुकुल पुरोहित,विधानसभा प्रत्याशी नीरज शर्मा,निधी सुनील जैन,पं. संतोष पांडे, पुरुषोत्तम चौबे, सिन्टू कटारे, महेश जाटव,युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे, जितेंद्र चौधरी,महिला कांग्रेस अध्यक्ष महजमीन अली, एनएसयूआई अध्यक्ष अक्षत कोठारी,अवधेश तोमर, शैलेन्द्र तोमर,डाँ संदीप सबलोक,सुरेंद्र चौबे, सुरेंद्र सुहाने, आशीष चौबे प्रदीप पांडेय ,रमाकांत यादव, अभिषेक गौर, नेता प्रतिपक्ष बाबू सिंह बब्बू यादव, पार्षद गण सुलेखा राकेश राय,ताहिर खान, शिव शंकर यादव,रोशनी वसीम खान,नीलोफर चमन अंसारी, शशि महेश जाटव,ब्लॉक अध्यक्ष गण प्रेम नारायण विश्वकर्मा,योगराज कोरी,समीर खान, कमलेश साहू,पूर्व नेता प्रतिपक्ष चक्रेश सिंघई,जितेंद्र सिंह चावला,जितेंद्र रोहण,दीनदयाल तिवारी के साथ समस्त विभाग,प्रकोष्ठ एवं समितियों के पदाधिकारी आदि शामिल है।


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________

            

Share:

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 12अगस्त से 18 अगस्त 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 12अगस्त से 18 अगस्त  2024 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय


Astrology   | Horoscope
Astrology Forecast 
Horoscope Weekly

तीनबत्ती न्यूज : 11 अगस्त , 2024

जय श्री राम

समय का पहिया लगातार घूम रहा है ।  रक्षाबंधन का त्यौहार आने वाला है । मैं पंडित अनिल पाण्डेय आप सभी को उसकी अग्रिम बधाई देता हूं ।  कृपया स्वीकार करें ।  

आज मैं आपको 12 अगस्त से 18 अगस्त 2024 अर्थात विक्रम संवत 2081 शक संवत 1946 के श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी से श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के बारे में बताऊंगा ।

इस सप्ताह  चंद्रमा प्रारंभ में तुला राशि में रहेगा  ।  12 अगस्त को 12:55 रात से वृश्चिक राशि में प्रवेश करेगा  ।  15 तारीख को 9:45 दिन से चंद्रमा धनु राशि में गोचर करने लगेगा और 17 तारीख को 3:58 दिन से वह मकर राशि का हो जाएगा ।

यह भी पढ़े : MP : 47 आईएएस और आइपीएस अधिकारियों के तबादले : 7 जिलों के कलेक्टर – एसपी बदले

सूर्य प्रारंभ में कर्क राशि में रहेगा तथा 17 तारीख को 10:10 दिन से सिंह राशि में गोचर करेगा इस पूरे सप्ताह  मंगल और गुरु वृष राशि में , शुक्र सिंह राशि में ,  वक्री बुध सिंह राशि में और बक्री शनि कुंभ राशि में रहेंगे । वक्री राहु मीन राशि में गोचर करेगा ।

इस सप्ताह 12 तारीख के प्रारंभ से लेकर 4:04 शाम तक और 15 तारीख को 5:44 शाम से 5:38 रात अंत तक , तथा 18 तारीख को 2:15 रात से 19 तारीख के 1:19 दिन तक भद्रा रहेगी । 

इस सप्ताह 14 तारीख को नामकरण और अन्नप्राशन के मुहूर्त हैं   ।  बाकी कोई मुहूर्त इस सप्ताह नहीं है ।

14 तारीख को सूर्योदय से 8:48 दिन तक और 18 तारीख को सूर्योदय से 9:35 दिन तक सर्वार्थ सिद्ध योग रहेगा । 

आइये अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं ।

यह भी पढ़े इतिहास गवाह है, बहनों के रक्षासूत्र ने संभाली बिगड़ते संबंधों की डोर : सीएम डॉ. यादव ▪️टीकमगढ़ को शीघ्र मिलेगी मेडिकल कॉलेज की सौगात ▪️ ग्वालियर और सागर में होंगी इन्वेस्टर समिट

मेष राशि 

इस सप्ताह आपका आपके जीवनसाथी का और आपके माता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।   आपके सुख में वृद्धि होने की संभावना है  ।  धन लाभ में कमी की संभावना है  ।  कार्यालय में आपको कुछ परेशानी हो सकती है  ।  आपको अपने संतान से कोई विशेष सहयोग प्राप्त नहीं होगा  ।   दुर्घटनाओं से आपको बचने का प्रयास करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपके लिए 12 और 18 अगस्त किसी भी कार्य को करने के लिए अनुकूल है  ।  13 और 14 अगस्त को आपको स्वास्थ्य संबंधी कुछ लाभ हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिवार को शनि मंदिर में जाकर शनि देव का पूजन करें  और सप्ताह के सातों दिन गरीबों के बीच में काले तिल का दान करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

यह भी पढ़े Sagar : आरक्षक भर्ती परीक्षा: फर्जी तरीके से परीक्षा में शामिल होने वाले आरोपियों को सजा

वृष राशि

इस सप्ताह आपके पास गलत रास्ते से धन आने का योग बन सकता है ।  भाग्य से आपको कोई विशेष लाभ नहीं होगा ।  स्वास्थ्य के प्रति आपको सतर्क होना चाहिए  ।  आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा  ।  आपके सुख में थोड़ी कमी हो सकती है  ।  संतान से आपके सहयोग प्राप्त होगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 13 और 14 अगस्त अनुकूल हैं  ।  आपके जीवन साथी को 13 और 14 अगस्त को कुछ प्राप्त हो सकता है  ।  सप्ताह के बाकी दिन आपको सचेत रहकर कार्य करने की आवश्यकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव का प्रतिदिन दूध और जल से अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।


मिथुन राशि

इस सप्ताह आपका आपके जीवनसाथी का और आपके माता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  कचहरी के कार्यों में सतर्कता के साथ काम करने पर लाभ मिल सकता है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध में तनाव हो सकता है । धन प्राप्त होने की उम्मीद है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 15 , 16 और 17 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए अनुकूल है  ।   अगर आप बीमार हैं तो 13 और 14 तारीख को आपका स्वास्थ्य थोड़ा ठीक हो सकता है  ।  13 और 14 तारीख को आप शत्रुओं को पराजित भी कर सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

यह भी पढ़ेSagar: आय से अधिक संपत्ति के मामले में तत्कालीन उप वन मंडल अधिकारी और उसकी पत्नी को सजा : 12 साल बाद हुआ फैसला

कर्क राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  आपके जीवनसाथी को कुछ मानसिक तनाव हो सकता है  ।  धन लाभ में कमी हो सकती है  ।  भाई बहनों के साथ तनाव हो सकता है  ।  भाग्य से आपको कोई विशेष लाभ नहीं मिलेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 12 और 18 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  ।   13 और 14 तारीख को आपकी संतान को लाभ हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है ।

यह भी पढ़ेनगर निगम के रिटायर्ड SE के घर-ऑफिस में लोकायुक्त का छापाः स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में संविदा पर है सुप्रिटेंडेंट इंजीनियर है प्रदीप जैन ▪️ 5 करोड़ से अधिक की अचल संपत्ति और 85 लाख के जेवरात आदि मिले

सिंह राशि

इस सप्ताह आपको कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है  ।  मगर उसके लिए आपको थोड़ी सावधानी भी रखना पड़ेगी  ।  धन आने की उम्मीद की जा सकती है  ।  कार्यालय में आपको थोड़ी परेशानी होगी  ।  आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है ।   इस सप्ताह आपके लिए 13 और 14 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  ।  13 और 14 तारीख को आपकी प्रतिष्ठा समाज में बढ़ सकती है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री से पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव को निलंबित या हटाने का निवेदन ! शाहपुर हादसे में हुई कार्यवाईयो के मद्देनजर ▪️ डा गौर विश्विद्यालय के मेडिकल ऑफिसर की सोशल मीडिया पर लिखी एक पोस्ट : बाद में लिखा फेसबुक हैक हो गई


कन्या राशि

इस सप्ताह आपके पास धन आने का योग है  । कचहरी के कार्यों में आपको सावधान रहना चाहिए  ।  भाग्य के स्थान पर आपको अपने परिश्रम पर विश्वास करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपका अपने भाई बहनों के साथ ठीक-ठाक संबंध रह सकता है  ।  शत्रु शांत रहेंगे  ।  इस सप्ताह आपके लिए 15  ,  16 और 17 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए मंगल दायक है  ।  13 और 14 तारीख को आपके भाई-बहनों को कुछ लाभ प्राप्त हो सकता है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गणेश  अथर्वशीर्ष का प्रतिदिन पाठ करें   ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।


तुला राशि

आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  कार्यालय में आपकी स्थिति अच्छी रहेगी ।  व्यापार में रुकावट हो सकती है  ।  भाग्य सामान्य रूप से साथ देगा  ।  दुर्घटनाओं से बचने का उपाय करें  ।  संतान को कष्ट हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 12 और 18 अगस्त लाभदायक है  ।  13 और 14 अगस्त को आपको धन लाभ की संभावना हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं  । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है । 

यह भी पढ़े : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो NCB ने पकड़ा 51 लाख का गांजा : सागर में नेशनल हाइवे पर : मछली के चारे की बोरियों में रखे थे गांजा

वृश्चिक राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा  । कार्यालय में आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है  ।  भाग्य आपका  साथ देगा  । धन आने का भी योग है  ।  माता जी  और पिताजी को कष्ट हो सकता है ।  इस सप्ताह आपके लिए 13 और 14 अगस्त किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  ।  12 अगस्त को आपको कोई भी कार्य सावधानी पूर्वक करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन चावल का दान गरीब लोगों के बीच में करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

यह भी पढ़ेSagar: कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन 12 अगस्त को : , प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी होंगे शामिल

धनु राशि

इस सप्ताह आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  । भाग्य आपका थोड़ा बहुत साथ दे सकता है  । धन आने के मार्ग में कई बाधायें हैं  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक-ठाक रह सकती है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध में तनाव आ सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 15 ,  16 और 17 अगस्त फलदायक हैं  ।  इस सप्ताह आपको 13 और 14 अगस्त को कचहरी के कार्यों को सतर्कता के साथ निपटने का प्रयास करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है  ।

यह भी पढ़ेSagar New Bus Stand नए बस स्टेंड के विरोध में बस संचालकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी : सामाजिक, व्यापारिक संगठनों ने किया हड़ताल का समर्थन : त्यौहार पर लोगो की परेशानियां बढ़ी

मकर राशि

यह सप्ताह आपके जीवनसाथी के लिए  अच्छा रहेगा ।  लंबी यात्रा का योग है  ।  छोटी-मोटी दुर्घटनाओं से आपको सतर्क रहना चाहिए  ।  आपके सन्तान को कष्ट हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 12 और 18 तारीख परिणाम दायक है  ।  13 और 14 अगस्त को धन लाभ हो सकता है  ।  15 , 16 और 17 अगस्त को आपको कोई भी कार्य बड़ी सावधानी पूर्वक करना चाहिए  ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।


कुंभ राशि

इस सप्ताह आपके प्रयासों से आपके शत्रु पराजित हो सकते हैं ।  आपके और आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में छोटी-मोटी समस्या आ सकती है  ।  अगर आप अविवाहित हैं तो विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं  ।  आपके सुख में थोड़ी कमी आ सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 13 और 14 अगस्त फलदायक है  ।  18 अगस्त को आपको कोई भी कार्य बड़े सावधानी पूर्वक करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षरी मंत्र का जाप  करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन  शुक्रवार है  ।


मीन राशि

यह सप्ताह आपके संतान के लिए लाभदायक रहेगा  ।  संतान का आपके सहयोग प्राप्त होगा  ।  भाई बहनों के साथ तनाव हो सकता है  ।  शत्रुओं से आपको सावधान रहने की आवश्यकता है  ।  माता और पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।    इस सप्ताह आपके लिए 15 , 16 और 17 अगस्त किसी भी काम को करने के लिए उपयुक्त हैं  ।  13 और 14 अगस्त को भाग्य आपका विशेष रूप से साथ देगा ।  12 अगस्त को आपको कोई भी कार्य बड़े सावधानी पूर्वक करना चाहिए  ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है और व्यक्तिगत राशिफल पर सटीक प्रभाव जानने के लिए कुंडली का विश्लेषण करना जरूरी है ।

मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________

              



Share:

MP : 47 आईएएस और आइपीएस अधिकारियों के तबादले : 7 जिलों के कलेक्टर – एसपी बदले

MP : 47 आईएएस और आइपीएस अधिकारियों के तबादले : 7 जिलों के कलेक्टर – एसपी बदले


तीनबत्ती न्यूज : 11 अगस्त ,2024

भोपाल : मध्यप्रदेश में शनिवार की देर रात  सात जिलो के कलेक्टर, 7 एसपी समेत 47 आईएएस-आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। गृह विभाग द्वारा जारी आदेश में 1992 बैच के अधिकारी डीसी सागर को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी), पुलिस मुख्यालय, भोपाल बनाया गया है। वे फिलहाल शहडोल के पुलिस महानिदेशक हैं। वहीं, 2006 बैच के अनुराग शर्मा को शहडोल का पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, श्रम विभाग के प्रमुख सचिव सचिन सिन्हा और चंबल संभाग के कमिश्नर संजीव झा को राजस्व मंडल ग्वालियर भेजा गया है, जबकि राजस्व मंडल में रहे उमाकांत उमराव की वापसी हुई है। उमाकांत को श्रम विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। पर्यावरण नियोजन एवं सामान्य संगठन के कार्यपालक संचालक के संजीव सिंह को भोपाल संभाग का कमिश्नर बनाया गया है। 2012 बैच के अधिकारी केदार सिंह शहडोल के कलेक्टर बनाए गए हैं। वहीं, उज्जैन जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मृणाल मीणा को बालाघाट का कलेक्टर बनाया गया है। दीपक आर्य को ध्य प्रदेश ग्रामीण विकास प्राधिकरण भोपाल के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाया गया है।

यह भी पढ़े Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 12अगस्त से 18 अगस्त 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय







आइपीएस अधिकारियों के तबादले




___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________

              




Share:

Sagar News : देश में संस्कृति संस्कारों को एक सूत्र में बांधने का परिचायक है रक्षाबंधन -पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह

देश में संस्कृति संस्कारों को एक सूत्र में बांधने का परिचायक है रक्षाबंधन -पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह



तीनबत्ती न्यूज : 10 अगस्त 2024

सागर: देश में संस्कृति संस्कारों को एक सूत्र में बांधने का परिचायक है रक्षाबंधन। उक्त विचार पूर्व मंत्री एवं खुरई विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री भूपेंद्र सिंह ने सागर में महाकवि पद्माकर सभागार में आयोजित लाड़ली बहना सम्मेलन में व्यक्त किये।

इस अवसर पर विधायक शैलेंद्र जैन , जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, नगर निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार, नगरीय प्रशासन के उप सचिव प्रमोद शुक्ला, नगर निगम कमिश्नर  राजकुमार खत्री , महिला बाल विकास अधिकारी श्री बृजेश त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, लाडली बहने एवं अधिकारी मौजूद थे।


पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि रक्षाबंधन पूरे देश में संस्कृति संस्कारों को एक सूत्र में बांधने का परिचायक है। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए मध्यप्रदेश सरकार लगातार कार्य कर रही है और महिलाओं को आर्थिक रूप से समृद्ध एवं स्वावलंबी बन रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ सभी बहनों को मिले इसका उत्तरदायित्व हम सभी को है हमें इसकी मॉनिटरिंग करना चाहिए।मत्री श्री सिंह ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने अपनी बहन द्रोपदी की रक्षा की थी। इसी प्रकार हमें भी अपने बहनों की रक्षा करना चाहिए।


इस अवसर पर विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा कि महिला सशक्त होगी तो हमारा पूरा परिवार, देश सशक्त होगा और आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि हमारी बहनें आज स्वावलंबन की दिशा में जा रही हैं। विधायक श्री शैलेंद्र जी ने कहा कि आज हमारे देश की सबसे बड़ी पद पर हमारी बहन श्रीमती द्रोपदी  मुर्मू बैठी हुई है वही वित्त मंत्री के रूप में श्रीमती निर्मला सीतारमण अपना बखूबी कार्य कर रही है। विधायक श्री जैन ने कहा कि पूरी दुनिया की एवं इतिहास की लाडली बहन योजना सबसे बड़ी योजना  है। यह योजना मध्य प्रदेश में शुरू हुई है इससे हम सभी गौरवान्वित हैं।

इस अवसर पर महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने में लाडली बहन योजना अत्यंत महत्वपूर्ण है और इस योजना के माध्यम से हमारे सभी बहने सशक्त एवं समृद्ध बना रही हैं उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास अर्जित किया जा रहा है और लगातार सभी वर्गों समाज के लिए कार्य किया जा रहा है।

जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने मध्य प्रदेश में लाडली बहनों को रक्षाबंधन पर 250 रुपए की राशि शगुन के तौर पर दी है इससे हमारी बहने उत्साहित है। बहनों को इस माह 1500 रु. प्राप्त हो रहे हैं जिससे कि वह अपने भाई को राखी के साथ-साथ मुंह मीठा भी कर सकेगी ।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों द्वारा सभी बहनों को हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में लाड़ली लक्ष्मी, लाडली बहन एवं अन्य हितग्राहियों को उनके लाभांश प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन जिला परियोजना अधिकारी श्री बृजेश त्रिपाठी ने किया जबकि आभार परियोजना अधिकारी श्रीमती सोनम नामदेव ने माना। इस अवसर पर श्रीमती संध्या भार्गव श्री शैलेश केसरवानी श्री शैलेंद्र ठाकुर श्रीमती प्रतिभा चौबे श्रीमती मेघा दुबे श्रीमती आकृति जड़िया श्री जगन्नाथ गोरिया श्री वीरेंद्र पाठक पप्पू फुसकेले सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे।

Share:

इतिहास गवाह है, बहनों के रक्षासूत्र ने संभाली बिगड़ते संबंधों की डोर : सीएम डॉ. यादव ▪️टीकमगढ़ को शीघ्र मिलेगी मेडिकल कॉलेज की सौगात ▪️ ग्वालियर और सागर में होंगी इन्वेस्टर समिट

इतिहास गवाह है, बहनों के रक्षासूत्र ने संभाली बिगड़ते संबंधों की डोर : सीएम डॉ. यादव

▪️टीकमगढ़ को शीघ्र मिलेगी मेडिकल कॉलेज की सौगात

▪️ ग्वालियर और सागर में  होंगी इन्वेस्टर समिट 



तीनबत्ती न्यूज ::  10 अगस्त, 2024

टीकमगढ़ : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि रक्षाबंधन जैसे त्यौहार की श्रेष्ठता इसी बात से समझी जा सकती है कि अतीत में बहनों के रक्षासूत्र ने बिगड़ते संबंधों की डोर संभाली और हथियार डलवा कर युद्धों को भी समाप्त करवा दिया। बहनों के सम्मान में आज पूरे प्रदेश में 25 हजार से अधिक स्थानों पर रक्षाबंधन का कार्यक्रम मनाते हुए बहनों को उनके खातों में 1500 की राशि हस्तांतरित की जा रही है। भाई-बहन का त्यौहार सर्वाेत्तम टीकमगढ़ में हम किसी बात की कमी नहीं होने देंगे। राज्य सरकार किसी भी योजना को बंद नहीं करेगी और लाड़ली बहनों के लिए लगातार कार्य करती रहेगी। आज एक करोड़ 39 लाख लाड़ली बहनों को 1250 रुपए प्रतिमाह मिलने के साथ 250 रुपए की उपहार राशि भी प्राप्त होगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने टीकमगढ़ ष्एक पेड़ मां के नाम अभियानष् में पुलिस परेड ग्राउंड पर कटहल का पौधा रोपा।कार्यक्रम में राज्यसभा सदस्य श्रीमती माया नारोलिया, श्री अनिल जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उमिता-राहुल सिंह, जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में लाड़ली बहनें उपस्थित थीं। 



ग्वालियर और सागर में इन्वेस्टर समिट होगी

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राज्य सरकार लाड़ली बहनों के साथ लाड़ले भाइयों के लिए भी योजना बना रही है। इसमें प्रदेश में जिसके अंतर्गत स्थापित होने वाले उद्योगों में उन्हें रोजगार के अवसर मिलेंगे। मध्य प्रदेश में युवाओं की क्षमता और योग्यता में कमी नहीं है। उन्हें अवसर देने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में औद्योगिक निवेश जाने के लिये प्रदेश में रिजनल इन्वेस्टर समिट की जा रही है। इसी श्रृंखला में ग्वालियर और सागर में भी इन्वेस्टर समिट होगी। इसके परिणाम स्वरूप प्रदेश के अलग अलग अंचलों में विभिन्न उद्योग लगेंगे। इन उद्योगों के माध्यम से हमारी लाड़ली बहने और भाइयों को रोजगार मिलेगा और आर्थिक रूप से समृद्ध बनेंगे

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रधानमंत्री श्री मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके द्वारा म.प्र. और उ.प्र. को मिलाकर एक लाख करोड़ रुपए की लागत से केन-बेतवा अन्तर्राज्यीय लिंक परियोजना को मूर्त दिया जा रहा है, जिसका शिलान्यास शीघ्र होगा। इस परियोजना से बुंदेलखंड के हर किसान के हर खेत तक पानी पहुंचेगा और बरसों की सूखे की समस्या होगी।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि टीकमगढ़ में शीघ्र ही मेडिकल कॉलेज खुलेगा। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार का बजट अभी साढे तीन लाख करोड़ रुपए का है और आने वाले 5 वर्षों में हम इसे 7 लाख करोड़ रुपए तक कर देंगे। सरकार हर वर्ग की बेहतरी और उत्थान के लिए दृढ़ संकल्पित है। पशु पालकों आर्थिक सशक्तिकरण के लिए भी राज्य सरकार कार्य कर रही है, शीघ्र ही दुग्ध-उत्पादन पर बोनस देने का कार्य भी किया जाएगा।


मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आज बहनों के बीच में रक्षाबंधन एवं श्रावण उत्सव पर्व मनाकर मुझे आनंद की अनुभूति हुई। बहनों के प्यार के लिए दुनिया तरसती है, यह प्यार पाकर मेरा जीवन धन्य हुआ है। टीकमगढ़ जिला कुंडेश्वर महादेव, बगाज माता एवं विंध्यवासिनी माई के आशीर्वाद से निरंतर प्रगति और विकास पथ पर अग्रसर है।


केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री ने आज टीकमगढ़ आकर हमारी लाड़ली बहनों का जो उत्साहवर्धन किया है उसके लिए मैं उनका धन्यवाद करता हूं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के मार्गदर्शन में रजिस्ट्री के समय नामांतरण की जो प्रक्रिया प्रारंभ की गई है इससे प्रदेश की जनता को बड़ी सुविधा मिली है।

मध्यप्रदेश के वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री श्री दिलीप अहिरवार ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव हर वर्ग, हर समाज के विकास के लिए कार्य कर रहे हैं।  मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सभी क्षेत्रों में तीवृ गति से विकास हो रहा है। कार्यक्रम में राज्यसभा सदस्य श्रीमती माया नारोलिया, विधायक श्री हरिशंकर खटीक, श्री अनिल जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उमिता-राहुल सिंह, जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में लाड़ली बहनें उपस्थित थीं।

हितलाभ वितरित किये

मुख्यभमंत्री डॉ. यादव ने विभिन्नच योजनाओं के हितग्राहियों को 3 करोड़ 36 लाख 60 हजार 262 रूपये एवं आजीविका मिशन में 184 स्व-सहायता समूहों को तीन करोड़ बारह लाख रूपये के स्वीकृति पत्र प्रदान किये।



मुख्यमंत्री मोनिया नृत्य में हुए शामिल


मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अगवानी बुंदेलखंड के प्रसिद्ध मोनिया दोहों के साथ नृत्य की सुंदर प्रस्तुति के साथ हुई। डॉ. यादव स्वयं भी मोनिया नृत्य में शामिल हुए।

प्यारे भैया ने भांजियों को झुलाया झूला

मुख्यमंत्री डॉ. यादव का स्वागत रक्षाबंधन एवं श्रावण उत्सव में ला़डली बहनों ने बुंदेली बधाई गायन से किया। मुख्यमंत्री ने अपनी प्यारी भांजियों को सावन का झूला झुलाया। बहनों ने अपने प्यारे भैया के लिये सावन गीत गाये। मुख्यमंत्री ने बहनों द्वारा सजाए गए पोषण मटके का अवलोकन किया। लाड़ली बहनों के लाडले भैया ने सेल्फी भी ली। बहनों ने बुन्देलखण्ड के विशेष व्यजंन भी बनाये। बहनों ने भैया को गुजियाँ खिलाई, अभिनंदन पत्र भी किया भेंट।


बहनों से ॐ मेंहदी लगवाई

सावन के पर्व में बहनों ने अपने भैया मुख्यमंत्री डॉ. यादव की हथेली पर ॐ की मेहंदी लगाकर आरती की और कलाई में राखी बांधी। मुख्यमंत्री ने बहनों को सुहाग चिन्ह सहित उपहार भेंट किये। उन्होंने बहनों पर पुष्प वर्षा कर आशीर्वाद दिया।



Share:

Sagar : आरक्षक भर्ती परीक्षा: फर्जी तरीके से परीक्षा में शामिल होने वाले आरोपियों को सजा

Sagar : आरक्षक भर्ती परीक्षा: फर्जी तरीके से परीक्षा में शामिल होने वाले आरोपियों को सजा 


तीनबत्ती न्यूज : 10 अगस्त ,2024

सागर । आरक्षक भर्ती परीक्षा में फर्जी तरीके से परीक्षा में सम्मिलित होने वाले आरोपीगण रमेश सिंह एवं आदेश कुमार यादव को न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, जिला सागर सुश्री रीना शर्मा की अदालत ने दोषी करार देते हुये प्रत्येक आरोपी को भा.द.वि. की धारा-420/34 के तहत 03-03 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 500-500 रूपये अर्थदण्ड एवं धारा- 419/34 के तहत 03-03 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 500-500 रूपये अर्थदण्ड की सजा से दंडित किया । मामले की पैरवी सहा0 जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री मनोज पटैल ने की ।

घटना संक्षिप्त में इस प्रकार है

दिनांक18.07.2016 को आयोजित आरक्षक संवर्ग भर्ती परीक्षा 2016 की दूसरी पारी में मुख्य गेट पर प्रवेश के दौरान वेरीफिकेशन डेस्क पर फोटो/पहचान पत्र का मिलान करने पर एक उम्मीदवार पर शक हुआ तो उससे पूछे जाने पर वह सही जवाब नहीं दे पाया तथा उक्त दस्तावेज लिए हुए व्यक्ति से फोटो/पहचान पत्र का मिलान करने पर फर्जी उम्मीदवार पाया गया जिसने अपना नाम रमेश पिता राम अयोध्या सिंह राजपूत निवासी-भोजपुर, बिहार का रहने वाला तथा उम्मीदवार आदेश कुमार पिता प्रमोद कुमार निवासी फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश के स्थान पर परीक्षा देने हेतु परीक्षा केन्द्र बी.टी.आई. आर. टी.सिरौंजा, सागर पर आना बताया था। 


अभियुक्त रमेश कुमार द्वारा अभियुक्त आदेश कुमार को  नौकरी का लाभ पहंुचाने के उद्देश्य से यह कार्य किया गया है। उक्त आधार पर थाने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया, विवेचना के दौरान साक्षियों के कथन लेख किये गये, घटना स्थल का नक्शा मौका तैयार किया गया अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित कर थाना-सिविल लाइन द्वारा भारतीय दण्ड संहिता,1860 की धारा 420, 419, 34 का अपराध आरोपी के विरूद्ध दर्ज करते हुये विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेश किया।


अभियोजन द्वारा अभियोजन साक्षियों एवं संबंधित दस्तावेजों को प्रमाणित किया गया एवं अभियोजन ने अपना मामला संदेह से परे प्रमाणित किया । जहॉ विचारण उपरांत न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, जिला सागर सुश्री रीना शर्मा की न्यायालय ने आरोपी को दोषी करार देते हुये उपर्युक्त सजा से दंडित किया है।
   




Share:

Archive