MP : ASP की खड़ी कार को मारी टक्कर : सिपाही की मौत : एएसपी की पत्नी और बच्चे घायल

MP : ASP की खड़ी कार को  मारी टक्कर : सिपाही की मौत : एएसपी की पत्नी और बच्चे घायल


तीनबत्ती न्यूज : 10 अगस्त ,2024

Gwalior Road Accident : ग्वालियर : मध्यप्रदेश के ग्वालियर  में तेज रफ्तार ट्रक ने एएसपी के ड्राइवर को कुचल दिया। सिपाही टायर बदलने के लिए उतरे थे। इसी दौरान ट्रक ने उन्हें चपेट में ले लिया। टक्कर के बाद ट्रक सिपाही और कार को 40 फीट तक घिसटता ले गया। हादसा इतना भयावह था कि सिपाही की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एएसपी का परिवार घायल हाे गया। पूरी घटना घाटीगांव थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने पनिहार के पास ट्रक को पकड़ लिया, हालांकि ट्रक चालक फरार हो गया।हादसा शनिवार अलसुबह करीब 4 बजे आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर घाटीगांव बनखेड़ी मंदिर के पास हुआ। पुलिस ने पनिहार के पास ट्रक को पकड़ लिया, जबकि ट्रक चालक फरार हो गया।

यह भी पढ़े Sagar: आय से अधिक संपत्ति के मामले में तत्कालीन उप वन मंडल अधिकारी और उसकी पत्नी को सजा : 12 साल बाद हुआ फैसला

टायर बदलने खड़ी थी कार

ग्वालियर एडिशनल एसपी पश्चिम गजेन्द्र सिंह वर्धमान की खड़ी फॉर्च्यूनर कार में ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक सिपाही और कार को 40 फीट तक घिसटता ले गया। हादसे में सिपाही की मौत हो गई। वहीं, एएसपी की पत्नी, बेटा और बेटी घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ, जब सिपाही कार का टायर बदल रहा था।ग्वलियर में पदस्थ एडिशनल एसपी पश्चिम गजेन्द्र सिंह वर्धमान की सास का बड़वानी में निधन हो गया था। उनकी गमी में शामिल होने परिवार समेत वे बड़वानी गए थे। वे शनिवार रात फॉर्च्यूनर कार से पत्नी अर्चना, बेटी इशिका, बेटा चेतन्य के साथ ग्वालियर वापस लौट रहे थे। कार को उनके सरकारी वाहन का चालक सिपाही अजय बास्कले (30) चला रहा था।



यह भी पढ़े : नगर निगम के रिटायर्ड SE के घर-ऑफिस में लोकायुक्त का छापाः स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में संविदा पर है सुप्रिटेंडेंट इंजीनियर है प्रदीप जैन ▪️ 5 करोड़ से अधिक की अचल संपत्ति और 85 लाख के जेवरात आदि मिले

एएसपी ने बताया कि सुबह करीब 4 बजे आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर कार का टायर पंक्चर हो गया। ड्राइवर अजय बास्कले ने कार को सड़क किनारे पार्क किया और टायर बदलने के बाद स्टेपनी को गाड़ी में रख रहे थे। अंधेरे के कारण मैं अजय को टॉर्च दिखा रहा था, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने साइड से कार में टक्कर मार दी। यह सब इतनी तेजी से हुआ कि कुछ समझ में नहीं आया।

यह भी पढ़ेBribe News : SAGAR: चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर को 30 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस सागर ने किया गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि मेरी आंखों के सामने सब कुछ गायब हो गया। कार करीब 35 से 40 फीट दूर झाड़ियों में घुस गई। जब मैं कार के पास पहुंचा और अंदर देखा, तो पत्नी और बच्चों को चोटें लगी थीं। अजय के ऊपर से ट्रक का पहिया गुजर गया था और उसका चेहरा खून से सना हुआ था। अजय की मौके पर ही मौत हो गई। मुझे भी चोटें आई हैं।

यह भी पढ़े नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो NCB ने पकड़ा 51 लाख का गांजा : सागर में नेशनल हाइवे पर : मछली के चारे की बोरियों में रखे थे गांजा

वाहन चालक ट्रक को टोल से पहले ही छोड़कर फरार

हादसे के बाद घाटीगांव पुलिस और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। ट्रक चालक को पकड़ने के लिए पनिहार टोल पर घेराबंदी की गई, लेकिन आरोपी वाहन चालक ट्रक को टोल से पहले ही छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।

यह भी पढ़ेप्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र कुंडलपुर को रेल मार्ग से जोड़ने व जागेश्वरधाम बांदकपुर में ट्रेनों के स्टापेज बढ़ाने का मुद्दा उठाया सांसद राहुल सिंह लोधी ने

सिपाही की तीन साल पहले हुई थी शादी

सिपाही अजय बास्कले साल 2018 में पुलिस में भर्ती हुआ था। वह मूल रूप से इंदौर का रहने वाला था। तीन साल पहले शादी हुई थी। दो साल की एक बेटी है। पत्नी और बेटी ग्वालियर पुलिस लाइन में रहते हैं। अजय की मौत की खबर सुनते ही परिजन इंदौर से ग्वालियर आने के लिए निकल गए हैं। पत्नी को सुबह तक पति की मौत की सूचना नहीं दी थी।


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________

              


Share:

Sagar : वृक्षारोपण करके स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को किये स्मरण

Sagar : वृक्षारोपण करके स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को किये स्मरण



तीनबत्ती न्यूज : 09 अगस्त .2024

सागर
: भारत छोड़ो आंदोलन दिवस और अगस्त क्रांति दिवस पर शहर और ग्रामीण सेवादल परिवार ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को स्मरण करते हुये वाल्मीकि मंदिर प्रागंण में, गुरू गोविन्द सिंह वार्ड में वृक्षारोपण किया और वृक्ष स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को समर्पित किये।
कार्यक्रम का आयोजन शहर सेवादल के अध्यक्ष सिंटू कटारे और ग्रामीण सेवादल के अध्यक्ष महेश जाटव ने संयुक्त रूप से किया।
शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने वृक्ष लगाकार स्थानीय लोगों को उनकी देखरेख करने का संकल्प दिलाया।


ग्रामीण सेवादल अध्यक्ष महेश जाटव ने कहा कि वृक्ष लगाकर ट्री गार्ड पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की तस्वीर लगाकर नवीन पीढ़ी में भूले बिसरे महापुरुषों के प्रति जागरूक करना सेवादल परिवार का उद्देश्य है।
कार्यक्रम में प्रदीप गुप्ता,नितिन पचौरी,आनंद हेला,लल्ला यादव, अंकुर यादव,निक्की यादव,वीरेंद्र महावते,देवेन्द्र वाल्मीकि,शुभम जाटव,चंचल जाटव,संजय जाटव,प्रमोद बागरी,सुधीर अहिरवार,अमर श्रीवास्तव,रवि जैन,आनंद तिवारी,अरविंद राजपूत आदि उपस्थित रहे।
Share:

Sagar: आय से अधिक संपत्ति के मामले में तत्कालीन उप वन मंडल अधिकारी और उसकी पत्नी को सजा : 12 साल बाद हुआ फैसला

Sagar: आय से अधिक संपत्ति के मामले में  तत्कालीन उप वन मंडल अधिकारी और उसकी पत्नी को सजा : 12 साल बाद हुआ फैसला

तीनबत्ती न्यूज : 09 अगस्त , 2024


सागर । न्यायालय-विषेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, सागर आलोक मिश्रा की अदालत ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने वाले आरोपी और तत्कालीन उप वन मंडल अधिकारी बंडा सागर, कैलाश वर्मा को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा-13(1)(ई) सपठित धारा 13(2) के अंतर्गत 03 वर्ष का सश्रम कारावास एवं पच्चीस लाख रूपये अर्थदण्ड तथा भा.द.स. की धारा- 120बी के तहत 01 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 5000/-(पॉच हजार रूपये अर्थदण्ड तथा यू सह-आरोपी और पत्नी शीला वर्मा को भा.द.स. की धारा- 120बी के तहत 01 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 5000/-(पॉच हजार रूपये ) अर्थदण्ड की सजा से दंडित किया।मामले की पैरवी प्रभारी उप-संचालक (अभियोजन) श्री धर्मेन्द्र सिंह तारन के मार्गदर्शन में श्री लक्ष्मी प्रसाद कुर्मी सहा. जिला अभियोजन अधिकारी ने की। 


यह है मामला : एक लाख की रिश्वत में हुए थे ट्रैप  और बरी भी हुए
 
लोक अभियोजन के अनुसार घटना संक्षेप में इस प्रकार है कि आवेदक बालक सिंह ठाकुर एस.डी.ओ. लोक निर्माण विभाग बंडा जिला सागर द्वारा लोकायुक्त कार्यालय, सागर में की गई । लोकायुक्त पुलिस ने शिकायत पर से दिनांक 12 सितंबर 2012 को अभियुक्त कैलाश वर्मा को 1,00,000/-रु. (एक लाख रुपये) की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया था, जिसके संबंध में थाना वि.पु.स्था., भोपाल में अप क्र.177/12 लोकायुक्त डी.टी. कैलाश वर्मा के पंजीबद्ध किया गया था। ट्रेप के उक्त प्रकरण में अभियुक्त कैलाश वर्मा के रहन-सहन, शानो-शौकत व निवास पर विलासिता की सामग्री को देखते हुये अनुपातहीन संपत्ति अर्जित करने का संदेह होने पर ट्रेप कार्यवाही संचालनकर्ता निरीक्षक के. के. अग्रवाल द्वारा अभियुक्त के शासकीय आवास बण्डा पर दस्तावेजों व अन्य साक्ष्य की तलाश किये जाने पर 5,53,000/-रु. (पांच लाख तिरेपन हजार रुपये) नगद प्राप्त हुये, जिसके संबंध अभियुक्त कैलाश वर्मा कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका।


 अभियुक्त से पूछताछ व गोपनीय जानकारी के आधार पर अभियुक्त कैलाश वर्मा का एक भव्य मकान लालघाटी भोपाल, एक मकान भोई मुहल्ला बुधवारा में होने तथा अनुपातहीन संपत्ति अर्जित करने की जानकारी प्राप्त हुई। अभियुक्त कैलाश वर्मा द्वारा प्रथम दृष्टया अनुपातहीन संपत्ति अर्जित करना पाए जाने से दि. 13.09.12 को शून्य अपराध कायमी अंतर्गत धारा 13 (1) (ई) सपठित धारा 13 (2) पर प्रकरण विवेचना में लिया गया, जिसे असल कायमी हेतु थाना विपुस्था, भोपाल भेजा गया (जिस पर से दिनांक 18.09. 2012 को अपराध कमांक 180/12 पंजीबद्ध हुआ)। ट्रैप के मामले में कैलाश वर्मा दोषमुक्त हुए थे।


 अभियुक्त कैलाश वर्मा ने सहअभियुक्त शीला वर्मा के साथ मिलकर आपराधिक षड़यंत्र कर अनुपातहीन संपत्ति उसके नाम से भी अर्जित की है, जिसमें सहअभियुक्त शीला वर्मा का दुष्प्रेरण सहायता द्वारा रहा है। विवेचना के दौरान संकलित साक्ष्य के आधार पर दुष्प्रेरण सहायता द्वारा रहा है। विवेचना के दौरान साक्षियों के कथन लेख किये गये, घटनास्थल का नक्षा मौका तैयार किया गया अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित कर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा-13(1)(ई) सपठित धारा 13(2) एवं भादवि की धारा- 120बी का अपराध आरोपीगण के विरूद्ध दर्ज करते हुये विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेष किया।विचारण के दौरान अभियोजन द्वारा अभियोजन साक्षियों एवं संबंधित दस्तावेजों को प्रमाणित किया गया, अभियोजन ने अपना मामला संदेह से परे प्रमाणित किया । जहॉ विचारण उपरांत न्यायालय-विषेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, सागर श्री आलोक मिश्रा की न्यायालय ने आरोपीगण को दोषी करार देते हुये उपरोक्त सजा से दंडित किया ।


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
______________________

Share:

तुलसी फाउंडेशन के तत्वावधान में शुरू हुई श्री कावड़ यात्रा

तुलसी फाउंडेशन के तत्वावधान में शुरू हुई श्री कावड़ यात्रा 


तीनबत्ती न्यूज : 09 अगस्त 2024 

सागर : तुलसी फाउंडेशन सागर के तत्वावधान में  छठवें वर्ष में श्री रामबाग मंदिर ,बड़ा बाजार सागर से श्री कावड़ यात्रा प्रारंभ हुई । ढोल- नगाड़े -बाजे  -मृदंग तथा डमरू दल  के उद्घोष के साथ 400 कावडियों ने भगवान  शिव  भक्ति के उत्तमोत्तम सोपान तीर्थ यात्रा का श्रीगणेश  किया। कावड यात्रा बड़ा बाजार, कोतवाली तीन बत्ती ,परकोटा ,तीन बढ़िया , बसस्टैंड से श्री वृन्दावन बाग मठ पहुँची।

यह भी पढ़े : नगर निगम के रिटायर्ड SE के घर-ऑफिस में लोकायुक्त का छापाः स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में संविदा पर है सुप्रिटेंडेंट इंजीनियर है प्रदीप जैन ▪️ 5 करोड़ से अधिक की अचल संपत्ति और 85 लाख के जेवरात आदि मिले

क़ाबड़ यात्रा के शुभारंभ पर पर भजपा प्रदेश मंत्री ने कहा कि क़ाबड़ यात्रा जहाँ शिव भक्ति का सोपान है वही सामाजिक सौहार्द को मजबूत करती है । विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि नदियों की तरह सभी के प्रति एक रूपता और सद्भाव कावड़ यात्रा सिखाती है। महापौर श्रीमती संगीता डॉ सुशील तिवारी ने कहा कि श्रावण के महीने में शिव जी की कृपा प्राप्त करने का सशक्त साधन बनती है क़ाबड़ यात्रा।

कावड़ यात्रा प्रारंभ के पहले रामबाग मंदिर में रामबाग मंदिर के महंत श्री घनश्याम दास जी महाराज एवं राष्ट्रीय संत महंत विपिन बिहारी जी साथी महाराज ने और मनोज व्यास जी ने पूजा अर्चना कर कावड़ यात्रा को प्रारंभ कराया यात्रा के शुभारंभ पर उपस्थित जिला अध्यक्ष -गौरव सिरोंठिया जिला  पंचायत अध्यक्ष हीरासिह राजपूत ,अनिल तिवारी,  तुलसी फाउंडेशन के अध्यक्ष -प्रदीप राजौरीया  ,संयोजक  रामअवतार पांडे ,हरिराम सिंह शिवशंकर मिश्रा  ने सम्बोधित किया।यात्रा में ,रिशाक तिवारी ,पप्पू तिवारी अनिल दुबे ,सिंटू  कटारे बृजमोहन पाठक, जुगल पचौरी गोपाल प्रजापति अनिल  जैन पुष्पेंद्र यादव मुकेश  साहू मुकेश नायक आशीष गोस्वामी अंकित पांडे गिरीश कांत तिवारी प्रदीप तिवारी अनिल सैनी आदि नगर के प्रमुख नागरिकों की उपस्थिति में वृन्दावन बाग मठ सागर पहुँची।

यह भी पढ़ेमकरोनिया हॉस्पिटल : वार्डों व एक्सरे कक्ष में जगह जगह आ रहा पानी : स्टोर रूम में एक्सपायर डेट की दवाइयों मिली ▪️पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने पहुंचे शासकीय अस्पताल मकरोनिया


बरमान से रवाना हुए यात्री

वहाँ से बसों द्वारा सभी कबड़ियाँ वरमान प्रस्थान हुये। तुलसी फाउंडेशन कावड़ यात्रा के अध्यक्ष प्रदीप राजोरिया ने बताया कि शाम को बरमान पहुंचकर मां नर्मदा के पावन तट पर शिवलिंग निर्माण कर सभी ने शिवाभिषेक  आरती पूजन कर यात्रा प्रारम्भ हुई आज रात्रि में विश्राम का पड़ाव राजमार्ग के पहले टाटा शोरूम में किया जाएगा तत्पश्चात 10 अगस्त को सुबह 7:00 बजे कावड़ यात्रा राजमार्ग के लिए प्रस्थान करेगी।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
______________________

                  




Share:

मकरोनिया हॉस्पिटल : वार्डों व एक्सरे कक्ष में जगह जगह आ रहा पानी : स्टोर रूम में एक्सपायर डेट की दवाइयों मिली ▪️पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने पहुंचे शासकीय अस्पताल मकरोनिया

करोनिया हॉस्पिटल : वार्डों व एक्सरे कक्ष में जगह जगह आ रहा पानी : स्टोर रूम में एक्सपायर डेट की दवाइयों मिली

▪️पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने पहुंचे शासकीय अस्पताल मकरोनिया 


तीनबत्ती न्यूज : 09 अगस्त ,2024

सागर : नरयावली विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत शासकीय अस्पताल मकरोनिया के वार्डों व एक्सरे मशीनों के साथ-साथ अस्पताल की बिल्डिंग में जगह से पानी आने की जानकारी लगते ही मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने कांग्रेसजनों के साथ शासकीय अस्पताल मकरोनिया पहुंचकर अस्पताल की हकीकत जानी। जहां श्री चौधरी ने मौके पर देखा कि अस्पताल भवन के विभिन्न वार्ड जहां मरीजों को उपचार हेतु भर्ती किया जाता है उक्त वार्डों में जगह से पानी टपक रहा है तथा अस्पताल के एक्सरे कक्ष में पानी भरने के साथ-साथ एक्सरे मशीन पर भी कई जगह से पानी आ रहा है जिससे करंट फैलने के साथ ही यहां के मरीज़ो को खतरा उत्पन्न हो गया हैं तथा अस्पताल के स्टोर रूम में एक्सपायरी डेट की दवाएं भी पानी मे भीगती हुई मिली। 


वही पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी के अस्पताल पहुंचाने की जानकारी लगते ही अस्पताल का अमला अस्पताल की बिल्डिंग में आ रहे पानी को वाईफर की मदद से यहां वहां करता भी नजर आया। पूर्व मंत्री श्री चौधरी ने मौके से ही जिला कलेक्टर संदीप जी आर व मुख्य चिकित्सा में स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ममता तिमोले से दूरभाष पर चर्चा कर अस्पताल बिल्डिंग की हकीकत व अस्पताल में व्याप्त अनियमित्ताओं से अवगत कराते हुए अस्पताल के निर्माण व अस्पताल में व्याप्त अनियमिताओं के साथ साथ हुये भ्रष्टाचार की जांच कर अस्पताल बिल्डिंग में आ रहें पानी को रोकने के पर्याप्त उपाय करने और यहां आने वालें मरीजों समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने और शाहपुर अस्पताल की दवाइयां मकरोनिया अस्पताल में असुरक्षित रखें जाने की भी जांच कर कार्यवाही करने की बात कही ।



जिस पर कलेक्टर संदीप जी आर ने तत्काल कार्यवाही का आश्वासन दिया है। पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि महज दो वर्ष पूर्व दिनाँक 16 जनवरी 2022 को लोकर्पित हुये शास.अस्पताल मकरोनिया के भवन की गुणवत्ता व निर्माण एजेंसी द्वारा किए गए गुणवत्ताहीन कार्य का अंदाजा अस्पताल के भवन में जगह से आ रहे पानी से लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अस्पताल भवन के निर्माण में लगी करोड़ो रुपए की लागत व बिल्डिंग भ्रष्टाचार की बलि चढ़ गई है जिसकी सूक्ष्म व निष्पक्ष जांच की जाती है तो गंभीर आर्थिक अनियमित्तता व भ्रष्टाचार उजागर होगा।श्री चौधरी ने शासकीय अस्पताल मकरोनिया के भवन निर्माण में बरती गई अनियमिताओं और अस्पताल में एक्सपायर डेट की दवाई रखना और शासकीय धनराशि की दवाई पानी में भीगनने व शाहपुर अस्पताल की दवाइयां मकरोनिया अस्पताल में असुरक्षित रखें जाने की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कठोर कार्यवाही की मांग की हैं। इस दौरान श्री चौधरी के साथ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र कुर्मी, युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान,पूर्व सरपंच पुरुषोत्तम शिल्पी,मण्डलम अध्यक्ष कोमल सिंह,युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजा बुंदेला,दुर्गेश अहिरवार आदि कांग्रेसजन मौजूद थे।
Share:

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो NCB ने पकड़ा 51 लाख का गांजा : सागर में नेशनल हाइवे पर : मछली के चारे की बोरियों में रखे थे गांजा

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो NCB ने पकड़ा 51 लाख का गांजा : सागर में नेशनल हाइवे पर : मछली के चारे की बोरियों में रखे थे गांजा




तीनबत्ती न्यूज : 09 अगस्त ,2024

सागर :  नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी), Narcotics Control Bureau (NCB) इंदौर  (Indore)ने अंतरराज्यीय मादक पदार्थ (गांजा) तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) इंदौर जोनल टीम ने सागर में नेशनल हाईवे पर तीतरपानी टोल  प्लाजा के पास एक ट्रक से 51 लाख रुपए कीमत का करीब 170 किलोग्राम गांजा पकड़ा है। एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एनसीबी टीम ने इस वर्ष के दौरान मादक पदार्थों की 11 वीं जब्ती की।

यह भी पढ़ेप्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र कुंडलपुर को रेल मार्ग से जोड़ने व जागेश्वरधाम बांदकपुर में ट्रेनों के स्टापेज बढ़ाने का मुद्दा उठाया सांसद राहुल सिंह लोधी ने

एनसीबी इंदौर  के मुताबिक बड़ी मात्रा में गांजे की तस्करी की सूचना मिली थी। सूचना पर टीम तितरपानी टोल प्लाजा लखनादौन-ललितपुर रोड एनएच-26 पर सागर पहुंची। जहां कार्रवाई करते हुए गुरुवार की रात टीम ने ट्रक को पकड़ा। गांजा ट्रक के पिछले हिस्से में रखी मछली के चारे की बोरियों के नीचे छिपाकर रखा गया था।


यह भी पढ़ेSagar New Bus Stand नए बस स्टेंड के विरोध में बस संचालकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी : सामाजिक, व्यापारिक संगठनों ने किया हड़ताल का समर्थन : त्यौहार पर लोगो की परेशानियां बढ़ी

महाराष्ट्र से अयोध्या ले जाई जा रही थी

जोनल निदेशक रितेश रंजन ने बताया- मादक पदार्थों कि तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानों के तहत गांजा की तस्करी के संबंध में विशिष्ट खुफिया सूचना के आधार पर नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इंदौर की टीम ने तस्करों की गतिविधियों पर गहन निगरानी रखी गई थी। इसी के तहत गांजा जब्ती की कार्रवाई की है। गांजे की खेप देवगांव (महाराष्ट्र) से अयोध्या (उत्तर प्रदेश) ले जाई जा रही थी।

यह भी पढ़े नगर निगम के रिटायर्ड SE के घर-ऑफिस में लोकायुक्त का छापाः स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में संविदा पर है सुप्रिटेंडेंट इंजीनियर है प्रदीप जैन

जोनल निदेशक श्री रितेश रंजन ने बताया कि मादक पदाथों कि तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानों के क्रम में, गांजा की तस्करी के संबंध में विशिष्ट खुफिया सूचना के आधार पर, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इंदौर की टीम द्वारा तस्करों की गतिविधियों पर गहन निगरानी रखी गई थी, जिसके परिणामस्वरूप अवरोधन हुआ तथा प्रतिबंधित सामग्री की जब्ती की गयी। गांजा की उक्त खेप देवगांव (महाराष्ट्र) से अयोध्या (उत्तर प्रदेश) को ले जाई जा रही थी। उन्होंने बताया कि इस साल एनसीबी इंदौर इकाई द्वारा मादक पदार्थों की यह 11वीं जब्ती है। वर्ष 2024 के दौरान, एनसीबी टीम इंदौर ने लगभग 9.5 (साढ़े नौ) करोड़ रुपये मूल्य की 3000 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थों की जब्ती की है। एनसीबी, इंदौर अपनी जिम्मेदारी के क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी के खतरे को खत्म करने की दिशा में अपने सार्थक प्रयास जारी रखे हुए है।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
______________________

                  




Share:

प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र कुंडलपुर को रेल मार्ग से जोड़ने व जागेश्वरधाम बांदकपुर में ट्रेनों के स्टापेज बढ़ाने का मुद्दा उठाया सांसद राहुल सिंह लोधी ने

प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र कुंडलपुर को रेल मार्ग से जोड़ने व जागेश्वरधाम बांदकपुर में ट्रेनों के  स्टापेज बढ़ाने का मुद्दा उठाया सांसद राहुल सिंह लोधी ने


तीनबत्ती न्यूज : 09 अगस्त ,2024

सागर :  बुंदेलखंड के सागर संभाग के दमोह (Damoh ) जिले में स्थित दो प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र कुंडलपुर ( Kundalpur )को रेल मार्ग से जोड़ने और जागेश्वरधाम बांदकपुर (Jageshwarnath Shiv temple Bandakpur ) में विभिन्न रेल गाड़ियों के स्टापेज बढ़ाए जाने को लेकर लोकसभा ( Loksabha) में दमोह सांसद राहुल सिंह लोधी (Rahul Singh Lodhi ) ने मुद्दा उठाया है.

______________

▪️Video : सांसद राहुल सिंह लोधी ने संसद में उठाया मुद्दा

_______________


यह भी पढ़ेसीएम आकर बांटे शाहपुर हादसे के पीड़ितों का दर्द : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी मिले पीड़ित परिवारों से ▪️ मृतक के परिजनों को 11–11 लाख रुपए की मदद करे सरकार : हादसे सेप्रदेश सरकार सबक़ लेने तैयार नही

दमोह संसदीय क्षेत्र के सांसद राहुल सिंह लोधी ने संसद के सत्र के दौरान लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से आग्रह किया है कि दमोह संसदीय क्षेत्र के तहत दो विश्व प्रसिद्ध धार्मिक क्षेत्र आते हैं जिनमें जागेश्वरनाथ धाम बांदकपुर में श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है. तीर्थ यात्रियों की सुविधा को देखते हुए बांदकपुर रेलवे स्टेशन से निकलने वाली विभिन्न रेल गाड़ियों का स्टापेज घोषित किया जाए जिससे विभिन्न राज्यों से आने वाले यात्रियों को सुविधा मिल सके.

यह भी पढ़ेनगर निगम के रिटायर्ड SE के घर-ऑफिस में लोकायुक्त का छापाः स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में संविदा पर है सुप्रिटेंडेंट इंजीनियर है प्रदीप जैन

श्री सिंह ने बुंदेलखंड के प्रसिद्ध जैन तीर्थ क्षेत्र कुंडलपुर का भी उल्लेख करते हुए रेल मंत्री से कुंडलपुर को रेल मार्ग से जोड़ने की मांग उठाई. उन्होने कहा कि 2004 और 2011 में रेल मंत्रालय द्वारा जबलपुर-दमोह बाया कुंडलपुर-पन्ना रेल मार्ग हेतु सर्वे भी कराया गया था जिसकी रिपोर्ट भी रेल मंत्रालय को सौंपी जा चुकी है. मगर कुंडलपुर को दमोह से रेल मार्ग से नहीं जोड़ा गया है. जबकि रेल मार्ग से जुड़ने से जनप्रतिनिधियों को भी दिल्ली जाने के लिए 200 किमी का अतिरिक्त सफर करना पड़ता है. कुंडलपुर पन्ना रेल मार्ग के जुड़ जाने से 100 किमी की दूर कम हो सकती है. उन्होने रेल मंत्री से आग्रह किया कि कुंडलपुर को रेल मार्ग से जोड़ दिए जाने से देश के विभिन्न स्थानों से आने वाले जैन श्रद्धालुओं को भी सीधी सुविधा प्राप्त हो सकेगी. कुंडलपुर के बड़े बाबा आदिनाथ भगवान की प्राचीन प्रतिमा भव्य जिनालय में विराजमान है. जिनके दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है.

यह भी पढ़े Sagar New Bus Stand नए बस स्टेंड के विरोध में बस संचालकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी : सामाजिक, व्यापारिक संगठनों ने किया हड़ताल का समर्थन : त्यौहार पर लोगो की परेशानियां बढ़ी

सांसद राहुल सिंह ने बताया कि दमोह संसदीय क्षेत्र के कुंडलपुर जैन तीर्थ क्षेत्र को रेल मार्ग से जोड़ने और जागेश्वरनाथ धाम बांदकपुर में विभिन्न ट्रेनों के स्टापेज बढ़ाए जाने को लेकर आज लोकसभा में रेल मंत्री से आग्रह किया है. जिससे देश भर से आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिल सकेगी.  

          ___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
______________________

                  

Share:

Archive