Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मकरोनिया हॉस्पिटल : वार्डों व एक्सरे कक्ष में जगह जगह आ रहा पानी : स्टोर रूम में एक्सपायर डेट की दवाइयों मिली ▪️पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने पहुंचे शासकीय अस्पताल मकरोनिया

करोनिया हॉस्पिटल : वार्डों व एक्सरे कक्ष में जगह जगह आ रहा पानी : स्टोर रूम में एक्सपायर डेट की दवाइयों मिली

▪️पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने पहुंचे शासकीय अस्पताल मकरोनिया 


तीनबत्ती न्यूज : 09 अगस्त ,2024

सागर : नरयावली विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत शासकीय अस्पताल मकरोनिया के वार्डों व एक्सरे मशीनों के साथ-साथ अस्पताल की बिल्डिंग में जगह से पानी आने की जानकारी लगते ही मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने कांग्रेसजनों के साथ शासकीय अस्पताल मकरोनिया पहुंचकर अस्पताल की हकीकत जानी। जहां श्री चौधरी ने मौके पर देखा कि अस्पताल भवन के विभिन्न वार्ड जहां मरीजों को उपचार हेतु भर्ती किया जाता है उक्त वार्डों में जगह से पानी टपक रहा है तथा अस्पताल के एक्सरे कक्ष में पानी भरने के साथ-साथ एक्सरे मशीन पर भी कई जगह से पानी आ रहा है जिससे करंट फैलने के साथ ही यहां के मरीज़ो को खतरा उत्पन्न हो गया हैं तथा अस्पताल के स्टोर रूम में एक्सपायरी डेट की दवाएं भी पानी मे भीगती हुई मिली। 


वही पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी के अस्पताल पहुंचाने की जानकारी लगते ही अस्पताल का अमला अस्पताल की बिल्डिंग में आ रहे पानी को वाईफर की मदद से यहां वहां करता भी नजर आया। पूर्व मंत्री श्री चौधरी ने मौके से ही जिला कलेक्टर संदीप जी आर व मुख्य चिकित्सा में स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ममता तिमोले से दूरभाष पर चर्चा कर अस्पताल बिल्डिंग की हकीकत व अस्पताल में व्याप्त अनियमित्ताओं से अवगत कराते हुए अस्पताल के निर्माण व अस्पताल में व्याप्त अनियमिताओं के साथ साथ हुये भ्रष्टाचार की जांच कर अस्पताल बिल्डिंग में आ रहें पानी को रोकने के पर्याप्त उपाय करने और यहां आने वालें मरीजों समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने और शाहपुर अस्पताल की दवाइयां मकरोनिया अस्पताल में असुरक्षित रखें जाने की भी जांच कर कार्यवाही करने की बात कही ।



जिस पर कलेक्टर संदीप जी आर ने तत्काल कार्यवाही का आश्वासन दिया है। पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि महज दो वर्ष पूर्व दिनाँक 16 जनवरी 2022 को लोकर्पित हुये शास.अस्पताल मकरोनिया के भवन की गुणवत्ता व निर्माण एजेंसी द्वारा किए गए गुणवत्ताहीन कार्य का अंदाजा अस्पताल के भवन में जगह से आ रहे पानी से लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अस्पताल भवन के निर्माण में लगी करोड़ो रुपए की लागत व बिल्डिंग भ्रष्टाचार की बलि चढ़ गई है जिसकी सूक्ष्म व निष्पक्ष जांच की जाती है तो गंभीर आर्थिक अनियमित्तता व भ्रष्टाचार उजागर होगा।श्री चौधरी ने शासकीय अस्पताल मकरोनिया के भवन निर्माण में बरती गई अनियमिताओं और अस्पताल में एक्सपायर डेट की दवाई रखना और शासकीय धनराशि की दवाई पानी में भीगनने व शाहपुर अस्पताल की दवाइयां मकरोनिया अस्पताल में असुरक्षित रखें जाने की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कठोर कार्यवाही की मांग की हैं। इस दौरान श्री चौधरी के साथ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र कुर्मी, युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान,पूर्व सरपंच पुरुषोत्तम शिल्पी,मण्डलम अध्यक्ष कोमल सिंह,युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजा बुंदेला,दुर्गेश अहिरवार आदि कांग्रेसजन मौजूद थे।
Share:

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो NCB ने पकड़ा 51 लाख का गांजा : सागर में नेशनल हाइवे पर : मछली के चारे की बोरियों में रखे थे गांजा

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो NCB ने पकड़ा 51 लाख का गांजा : सागर में नेशनल हाइवे पर : मछली के चारे की बोरियों में रखे थे गांजा




तीनबत्ती न्यूज : 09 अगस्त ,2024

सागर :  नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी), Narcotics Control Bureau (NCB) इंदौर  (Indore)ने अंतरराज्यीय मादक पदार्थ (गांजा) तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) इंदौर जोनल टीम ने सागर में नेशनल हाईवे पर तीतरपानी टोल  प्लाजा के पास एक ट्रक से 51 लाख रुपए कीमत का करीब 170 किलोग्राम गांजा पकड़ा है। एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एनसीबी टीम ने इस वर्ष के दौरान मादक पदार्थों की 11 वीं जब्ती की।

यह भी पढ़ेप्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र कुंडलपुर को रेल मार्ग से जोड़ने व जागेश्वरधाम बांदकपुर में ट्रेनों के स्टापेज बढ़ाने का मुद्दा उठाया सांसद राहुल सिंह लोधी ने

एनसीबी इंदौर  के मुताबिक बड़ी मात्रा में गांजे की तस्करी की सूचना मिली थी। सूचना पर टीम तितरपानी टोल प्लाजा लखनादौन-ललितपुर रोड एनएच-26 पर सागर पहुंची। जहां कार्रवाई करते हुए गुरुवार की रात टीम ने ट्रक को पकड़ा। गांजा ट्रक के पिछले हिस्से में रखी मछली के चारे की बोरियों के नीचे छिपाकर रखा गया था।


यह भी पढ़ेSagar New Bus Stand नए बस स्टेंड के विरोध में बस संचालकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी : सामाजिक, व्यापारिक संगठनों ने किया हड़ताल का समर्थन : त्यौहार पर लोगो की परेशानियां बढ़ी

महाराष्ट्र से अयोध्या ले जाई जा रही थी

जोनल निदेशक रितेश रंजन ने बताया- मादक पदार्थों कि तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानों के तहत गांजा की तस्करी के संबंध में विशिष्ट खुफिया सूचना के आधार पर नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इंदौर की टीम ने तस्करों की गतिविधियों पर गहन निगरानी रखी गई थी। इसी के तहत गांजा जब्ती की कार्रवाई की है। गांजे की खेप देवगांव (महाराष्ट्र) से अयोध्या (उत्तर प्रदेश) ले जाई जा रही थी।

यह भी पढ़े नगर निगम के रिटायर्ड SE के घर-ऑफिस में लोकायुक्त का छापाः स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में संविदा पर है सुप्रिटेंडेंट इंजीनियर है प्रदीप जैन

जोनल निदेशक श्री रितेश रंजन ने बताया कि मादक पदाथों कि तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानों के क्रम में, गांजा की तस्करी के संबंध में विशिष्ट खुफिया सूचना के आधार पर, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इंदौर की टीम द्वारा तस्करों की गतिविधियों पर गहन निगरानी रखी गई थी, जिसके परिणामस्वरूप अवरोधन हुआ तथा प्रतिबंधित सामग्री की जब्ती की गयी। गांजा की उक्त खेप देवगांव (महाराष्ट्र) से अयोध्या (उत्तर प्रदेश) को ले जाई जा रही थी। उन्होंने बताया कि इस साल एनसीबी इंदौर इकाई द्वारा मादक पदार्थों की यह 11वीं जब्ती है। वर्ष 2024 के दौरान, एनसीबी टीम इंदौर ने लगभग 9.5 (साढ़े नौ) करोड़ रुपये मूल्य की 3000 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थों की जब्ती की है। एनसीबी, इंदौर अपनी जिम्मेदारी के क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी के खतरे को खत्म करने की दिशा में अपने सार्थक प्रयास जारी रखे हुए है।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
______________________

                  




Share:

प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र कुंडलपुर को रेल मार्ग से जोड़ने व जागेश्वरधाम बांदकपुर में ट्रेनों के स्टापेज बढ़ाने का मुद्दा उठाया सांसद राहुल सिंह लोधी ने

प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र कुंडलपुर को रेल मार्ग से जोड़ने व जागेश्वरधाम बांदकपुर में ट्रेनों के  स्टापेज बढ़ाने का मुद्दा उठाया सांसद राहुल सिंह लोधी ने


तीनबत्ती न्यूज : 09 अगस्त ,2024

सागर :  बुंदेलखंड के सागर संभाग के दमोह (Damoh ) जिले में स्थित दो प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र कुंडलपुर ( Kundalpur )को रेल मार्ग से जोड़ने और जागेश्वरधाम बांदकपुर (Jageshwarnath Shiv temple Bandakpur ) में विभिन्न रेल गाड़ियों के स्टापेज बढ़ाए जाने को लेकर लोकसभा ( Loksabha) में दमोह सांसद राहुल सिंह लोधी (Rahul Singh Lodhi ) ने मुद्दा उठाया है.

______________

▪️Video : सांसद राहुल सिंह लोधी ने संसद में उठाया मुद्दा

_______________


यह भी पढ़ेसीएम आकर बांटे शाहपुर हादसे के पीड़ितों का दर्द : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी मिले पीड़ित परिवारों से ▪️ मृतक के परिजनों को 11–11 लाख रुपए की मदद करे सरकार : हादसे सेप्रदेश सरकार सबक़ लेने तैयार नही

दमोह संसदीय क्षेत्र के सांसद राहुल सिंह लोधी ने संसद के सत्र के दौरान लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से आग्रह किया है कि दमोह संसदीय क्षेत्र के तहत दो विश्व प्रसिद्ध धार्मिक क्षेत्र आते हैं जिनमें जागेश्वरनाथ धाम बांदकपुर में श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है. तीर्थ यात्रियों की सुविधा को देखते हुए बांदकपुर रेलवे स्टेशन से निकलने वाली विभिन्न रेल गाड़ियों का स्टापेज घोषित किया जाए जिससे विभिन्न राज्यों से आने वाले यात्रियों को सुविधा मिल सके.

यह भी पढ़ेनगर निगम के रिटायर्ड SE के घर-ऑफिस में लोकायुक्त का छापाः स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में संविदा पर है सुप्रिटेंडेंट इंजीनियर है प्रदीप जैन

श्री सिंह ने बुंदेलखंड के प्रसिद्ध जैन तीर्थ क्षेत्र कुंडलपुर का भी उल्लेख करते हुए रेल मंत्री से कुंडलपुर को रेल मार्ग से जोड़ने की मांग उठाई. उन्होने कहा कि 2004 और 2011 में रेल मंत्रालय द्वारा जबलपुर-दमोह बाया कुंडलपुर-पन्ना रेल मार्ग हेतु सर्वे भी कराया गया था जिसकी रिपोर्ट भी रेल मंत्रालय को सौंपी जा चुकी है. मगर कुंडलपुर को दमोह से रेल मार्ग से नहीं जोड़ा गया है. जबकि रेल मार्ग से जुड़ने से जनप्रतिनिधियों को भी दिल्ली जाने के लिए 200 किमी का अतिरिक्त सफर करना पड़ता है. कुंडलपुर पन्ना रेल मार्ग के जुड़ जाने से 100 किमी की दूर कम हो सकती है. उन्होने रेल मंत्री से आग्रह किया कि कुंडलपुर को रेल मार्ग से जोड़ दिए जाने से देश के विभिन्न स्थानों से आने वाले जैन श्रद्धालुओं को भी सीधी सुविधा प्राप्त हो सकेगी. कुंडलपुर के बड़े बाबा आदिनाथ भगवान की प्राचीन प्रतिमा भव्य जिनालय में विराजमान है. जिनके दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है.

यह भी पढ़े Sagar New Bus Stand नए बस स्टेंड के विरोध में बस संचालकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी : सामाजिक, व्यापारिक संगठनों ने किया हड़ताल का समर्थन : त्यौहार पर लोगो की परेशानियां बढ़ी

सांसद राहुल सिंह ने बताया कि दमोह संसदीय क्षेत्र के कुंडलपुर जैन तीर्थ क्षेत्र को रेल मार्ग से जोड़ने और जागेश्वरनाथ धाम बांदकपुर में विभिन्न ट्रेनों के स्टापेज बढ़ाए जाने को लेकर आज लोकसभा में रेल मंत्री से आग्रह किया है. जिससे देश भर से आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिल सकेगी.  

          ___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
______________________

                  

Share:

नगर निगम के रिटायर्ड SE के घर-ऑफिस में लोकायुक्त का छापाः स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में संविदा पर है सुप्रिटेंडेंट इंजीनियर है प्रदीप जैन ▪️ 5 करोड़ से अधिक की अचल संपत्ति और 85 लाख के जेवरात आदि मिले

नगर निगम के रिटायर्ड SE के घर-ऑफिस में  लोकायुक्त का छापाः स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में संविदा पर है सुप्रिटेंडेंट इंजीनियर प्रदीप जैन

▪️ 5 करोड़ से अधिक की अचल संपत्ति और 85 लाख के जेवरात आदि मिले


तीनबत्ती न्यूज : 09 अगस्त ,2024

भोपाल : लोकायुक्त पुलिस की टीम ने राजधानी भोपाल में नगर निगम के रिटायर्ड अधीक्षण यंत्री प्रदीप जैन के घर और दफ्तर में शुक्रवार को छापा मारा। उनके आवास से लाखों रुपए की नकदी, सोने चांदी के जेवरात और संपत्ति संबंधी डॉक्यूमेंट मिले हैं। टीम को विदेश में इन्वेस्टमेंट के प्रमाण भी मिले हैं। जिस मकान में कार्रवाई की जा रही है, वह उनके बेटे यश जैन के नाम है। लोकायुक्त पुलिस को शुरुआती कार्यवाई में 5 करोड़ की अचल संपत्ति, 85 लाख के जेवरात बिल आदि मिले है। यह आंकड़ा प्रदीप जैन की संपत्ति उनकी कमाई से 300 गुना अधिक है। अभी यह आंकड़ा और अधिक बढ़ सकता है।

यह भी पढ़े Bribe News : SAGAR: चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर को 30 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस सागर ने किया गिरफ्तार

लोकायुक्त को रिटायर्ड एसई प्रदीप कुमार  जैन के खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं की शिकायत मिली थी। कार्रवाई एयरपोर्ट रोड स्थित पॉश लार्ड्स कॉलोनी में स्थित पीके जैन के घर और गोविंदपुरा स्थित स्मार्ट सिटी ऑफिस में बने में पहुंची और छापामार कार्रवाई शुरू की। दोनों ही स्थानों पर बड़ी मात्रा में दस्तावेज जब्त किए हैं। पी के जैन रिटायरमेंट के बाद से ही भोपाल स्मार्ट सिटी में बतौर सुप्रिटेंडेंट इंजीनियर (प्रोजेक्ट) संविदा कार्यरत हैं। वहां उन्हें वित्तीय पावर भी मिले हुए हैं। जैन स्मार्ट सिटी में भी अधीक्षण यंत्री के पद पर ही काम कर रहे हैं।


यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री से पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव को निलंबित या हटाने का निवेदन ! शाहपुर हादसे में हुई कार्यवाईयो के मद्देनजर ▪️ डा गौर विश्विद्यालय के मेडिकल ऑफिसर की सोशल मीडिया पर लिखी एक पोस्ट : बाद में लिखा फेसबुक हैक हो गई


विदेश में पूंजी निवेश की जानकारी मिली

लोकायुक्त के सूत्रों ने बताया कि प्रदीप जैन द्वारा विदेश में निवेश की सूचनाएं भी मिली हैं। कार्रवाई में मिले दस्तावेजों में जैन के फाॅरेन इन्वेस्टमेंट्स की जांच भी की जा रही है। पब्लिक इसके बारे में ज्यादा नहीं जानती परंतु लोगों को यह बताएं कि विदेशों से अवैध वित्तीय व्यवहार को मनी लॉन्ड्रिंग कहते हैं। भारत में यह गंभीर अपराध है। हालांकि लोकायुक्त ने स्पष्ट नहीं किया है कि उसे जो शिकायत मिली है उसमें मनी लॉन्ड्रिंग अथवा विदेश में अवैध तरीके से इन्वेस्टमेंट की डिटेल है या नहीं।


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
______________________


Share:

तुलसी फाउंडेशन की भव्य कावड़ यात्रा 9 अगस्त को बरमान के लिए होगी रवाना

तुलसी फाउंडेशन की भव्य कावड़ यात्रा 9 अगस्त को बरमान के लिए होगी रवाना  


तीनबत्ती न्यूज : 08 अगस्त ,2024

सागर : सागर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी तुलसी फाउंडेशन के तत्वाधान में भव्य कावड़ यात्रा आज 9 अगस्त को सुबह 11:00 बजे रामबाग मंदिर से कावड़ यात्री पूजा अर्चना के बाद निकलेंगे कावड़ यात्री बड़ा बाजार से कोतवाली एलिवेटेड कॉरिडोर से होते हुए बस स्टैंड के पास वृंदावन बाग मंदिर के पास पहुंचेंगे जहां से कावड़ यात्री ट्रैकों में सवार होकर ब्रह्मांड के लिए जाएंगे भगवान के लिए रवाना होने के पहले सागर की संसद डॉक्टर लता वानखेड़े भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश के मंत्री लोकेंद्र पाराशर  विधायक  शैलेंद्र जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष  हीरा सिंह राजपूत, भाजपा जिला अध्यक्ष  गौरव सिरोठिया महापौर श्रीमती संगीता तिवारी ,पूर्व विधायक सुनील जैन, अमित रामजी दुबे, मुकुल पुरोहित भगवा ध्वज दिखाकर रवाना करेंगी।

तुलसी फाउंडेशन के कावड़ यात्रा के संयोजक हरिराम सिंह ठाकुर ने मीडिया को बताया इस बार कावड़ यात्रा में जाने वाले लगभग 1100 श्रधालुओं ने पंजीयन हेतु आवेदन दिया था लेकिन मौसम की प्रतिकूलता को एवं बरमान से सागर रोड पर विभिन्न जगहों पर अंडर ब्रिजो का निर्माण कार्य चल रहा है इसे ध्यान में रखकर  इस वर्ष तुलसी फाउंडेशन के पदाधिकारी ने 400 श्रद्धालुओं के पंजीयन को मान्य किया इस वर्ष 400 कावड़ यात्री कावड़ यात्रा में जायेंगे जो 9 अगस्त को सागर से बरमान के लिए रवाना होंगे। तुलसी फाउंडेशन कावड़ यात्रा के अध्यक्ष प्रदीप राजोरिया ने बताया कि 9 अगस्त को कावड़ यात्री सुबह 11:00 बजे रामबाग मंदिर से पूजा अर्चना कर पेदल चलकर बड़ा बाजार से कोतवाली कोतवाली होते हुए एलिवेटेड कॉरिडोर से बस स्टैंड स्थित वृंदावन बाग परिसर (तिली रोड़ पर)पहुंचेंगे ।जहां पर कावड़ यात्रियों को भगवा ध्वज दिखाकर बरमान के लिए रवाना करेंगी।

कावड़ यात्रा के सहसंयोजक शिव शंकर मिश्रा ने बताया कि बसों की हड़ताल के चलते इस वर्ष कावड़ यात्री को बरमान जाने के लिए ट्रैकों की व्यवस्था की गई है  तुलसी फाउंडेशन कावड़ यात्रा के सहसंयोजक पहलाद रैकवार ने बताया कि कावड़ यात्री लगभग 108 किलोमीटर पैदल चलकर 12 अगस्त को नर्मदा जल लेकर सागर में प्रवेश करेंगे ।सागर में कावड़ यात्रियों के प्रवेश करने पर भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया है ।यात्रा के कोषाध्यक्ष एवं प्रशिक्षक डॉ वीरेंद्र पाठक ने बताया की कावड़ यात्री बरमान से लेकर सागर तक लगभग 108 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे इस पैदल यात्रा के दौरान कावड़ यात्री को तीन दिन तीन पड़ाव राजमार्ग , देवरी, सुर्खी में रुकने की एवं भोजन की व्यवस्था की गई कावड़ यात्रा के सहसंयोजक श्री नेवी जैन ने बताया कि इस वर्ष मौसम के प्रतिकूलता एवं बरमान से सागर के बीच चल रहे रोड़ निमार्ण कार्य  को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष सीमित कावड़ यात्रियों का पंजीयन किया गया है लेकिन अगले वर्ष तुलसी फाउंडेशन के तत्वाधान में हजारों की संख्या में कावड़ यात्री बरमान के लिए जाएंगे इस वर्ष जो कावड़ यात्री कावड़ यात्रा में जाने से वंचित हो गए हैं वे सभी श्रद्धालु 12 अगस्त को कावड़ यात्रा के सागर आगमन पर शामिल होकर शिवजी का जलाभिषेक कर पुण्य लाभ अर्जित करें  कावड़ यात्रा की सहसंयोजक  मुकेश साहू ने बताया की तुलसी फाउंडेशन की कावड़ यात्रा सागर का आनंद उत्सव है आप सभी धर्म प्रेमी बंधु कावड़ यात्रा के 12 अगस्त को सागर में प्रवेश करने पर कावड़ की भव्य शोभा यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करें तुलसी फाउंडेशन कावड़ यात्रा के सहसंयोजक श्री पप्पू तिवारी ने बताया की इस वर्ष कावड़ यात्री पूरे उत्साह के साथ कावड़ यात्रा में जाने के लिए तैयार है बरमान से नर्मदा जल लेकर कावड़ यात्री लगभग 108 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर 12 अगस्त को सागर में प्रवेश करेंगे सागर में प्रवेश करने पर कावड़ की भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है आप सभी धर्म प्रेमी बंधु  भव्य शोभायात्रा में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करें

Share:

हर घर तिरंगा आभियान,रक्षा बंधन व श्री कृष्ण जन्माष्टमी के भव्य आयोजन की तैयारियों में जुटे कार्यकर्ता : गौरव सिरोठिया ▪️पार्टी के कार्यक्रमों को सफल बनाना हम सब की जिम्मेदारी है: गोविंद सिंह राजपूत

हर घर तिरंगा आभियान,रक्षा बंधन व श्री कृष्ण जन्माष्टमी के भव्य आयोजन की तैयारियों में जुटे कार्यकर्ता : गौरव सिरोठिया

▪️पार्टी के कार्यक्रमों को सफल बनाना हम सब की जिम्मेदारी है: गोविंद सिंह राजपूत

तीनबत्ती न्यूज : 08 अगस्त ,2024

सागर : हर घर तिरंगा अभियान 11 अगस्त से प्रारंभ  होगा और एक सप्ताह तक चलेगा। तिरंगा यात्राओं और महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण से इसकी शुरुआत होगी।  सांसद, विधायक, महापौर, जिला पंचायत और जनपद पंचायतों के अध्यक्ष, नगर पालिका और नगर परिषद के अध्यक्ष, पार्षद, सरपंच एवं समस्त जनप्रतिनिधि इसमें शामिल होंगे। जिला स्तर पर इस अभियान के लिए समिति गठित की गई है। इसी तरह मंडल स्तर पर भी समितियों का गठन किया जाए यह बात भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने भारतीय जनता पार्टी की जिला स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए कही। बैठक में कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत,जिला प्रभारी श्याम सुन्दर शर्मा,विधायक शैलेंद्र कुमार जैन,इंजी.प्रदीप लारिया,वीरेंद्र सिंह लंबरदार,महापौर संगीता तिवारी,नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शैलेश केसरवानी,अभियान जिला सह प्रभारी चैन सिंह ठाकुर,संभागीय कार्यालय मंत्री डॉ.वीरेंद्र पाठक मंचासीन रहें।

यह भी पढ़े Sagar New Bus Stand नए बस स्टेंड के विरोध में बस संचालकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी : सामाजिक, व्यापारिक संगठनों ने किया हड़ताल का समर्थन : त्यौहार पर लोगो की परेशानियां बढ़ी

 जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने संबोधित करते हुए कहा युवा मोर्चा द्वारा 11,12 व 13 अगस्त को जिले की प्रत्येक विधानसभा में तिरंगा यात्राओं का आयोजन किया जाएगा। 12, 13, 14 अगस्त को स्वतंत्रता सेनानियों के स्मारकों पर माल्यार्पण किया जाएगा।14 अगस्त को जिले में भारत विभाजन विभीषिका दिवस मनाया जाएगा तथा विभाजन की त्रासदी को दिखाने वाली प्रदर्शनियों, गोष्ठियों तथा अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। हम सभी को मिलकर इस अभियान को जिले  के सभी 2118 बूथों तक पहुंचाने और इसे ऐतिहासिक एवं प्रभावी बनाकर 15 अगस्त के पूर्व हर घर तिरंगा पहुंचाने का संकल्प लेना है। साथ ही इस अभियान में होने वाली गतिविधियों को सरल एवं संगठन एप पर आवश्यक रूप से अपलोड करना है ।उन्होंने रक्षाबंधन व श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के भव्य आयोजन के लिए व्यापक तैयारियों का आग्रह किया।

कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा जनहित के लिए अनेकों योजनाएं चल रही हैं इसके अलावा लोगों को जागरूक करने राष्ट्रहित, पर्यावरण जागरूकता जैसे कार्यक्रम पार्टी की प्रमुखता है जिस को लेकर पार्टी द्वारा कार्यक्रम जारी किए गए हैं ।घर-घर तिरंगा अभियान को लेकर पार्टी द्वारा कार्यक्रम जारी किया गया है जिसको लेकर हम सभी को सागर जिले में इस तरह कार्य करना है कि प्रदेश में हमारा नाम पहुंचे।मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव द्वारा सामाजिक समरसता के साथ हर त्यौहार को भव्यता गरिमा के साथ मनाने के लिए कार्य किया जा रहे हैं आने वाले जन्माष्टमी पर भी भव्यता से भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव मनाया जाएगा घर-घर पूजा होती ही है लेकिन अब यह कार्यक्रम हर गली ,चौराहे गांव में नजर आएगा।

विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर समूचे सागर वासियों में उत्साह व्यापत है मान.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वाहन पर विगत वर्षों में भी प्रत्येक "घर पर हर घर तिरंगा अभियान" के अंतर्गत सागर के प्रत्येक घर में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया था। इस बार पुनःइस अभियान को अभूतपूर्व रूप से सफल बनाने के लिए प्रत्येक सागर वासी तैयार है निश्चित ही सागर में सर्व वर्ग सर्व जन की सहभागिता से हर घर तिरंगा अभियान नया इतिहास रचेगा।


विधायक प्रदीप लारिया ने कहा कि नरयावली विधानसभा क्षेत्र के हर घर तिरंगा अभियान के लिए व्यापक तैयारियां प्रारंभ हो चुकी है । स्वतंत्रता दिवस सभी भारतवासियों के लिए गौरव का दिन हैं और तिरंगा हमारे राष्ट्र का प्रतीक है. इस पर्व को पूरे उत्साह के साथ मानना प्रत्येक भारतीय का कर्तव्य है । सरकार, समाज और संगठन के साथ मिलकर इस अभियान को भव्य रूप से सफल बनाएंगे।

 जिला प्रभारी श्री श्याम सुंदर शर्मा ने कहा कि 15 अगस्त को हमें आजादी मिली, लेकिन उससे पहले 14 अगस्त को देश का विभाजन हुआ, जिसे विभाजन विभीषिका दिवस के रूप में मनाने का आह्वान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने किया है।  विभाजन की विभीषिका के लिए जिम्मेदार विघटनकारी और षड्यंत्रकारी ताकतें आज फिर सिर उठा रही हैं। इसलिए हर-घर तिरंगा अभियान के दौरान विभाजन विभीषिका मनाकर देश के बंटवारे की यादों को ताजा करें ताकि देशवासी उस समय की गई गलतियों से सबक लें और विघटनकारी ताकतों से सतर्क रहें।

बैठक का संचालन श्री अनिल ढिमोले ने किया एवं जिला उपाध्यक्ष चैन सिंह ठाकुर ने किया। बैठक में जिला पदाधिकारी,मोर्चा प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक,जिला संयोजक जिला अध्यक्ष,मंडल अध्यक्ष महामंत्री उपस्थित रहें।

Share:

Sagar: कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन 12 अगस्त को : , प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी होंगे शामिल

Sagar: कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन 12 अगस्त को : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी होंगे शामिल



तीनबत्ती न्यूज : 08 अगस्त ,2024

सागर : आगामी 12 अगस्त को सागर में कांग्रेस पार्टी द्वारा कलेक्ट्रेट का घेराव किया जाएगा, सुबह 11 बजे होने वाले कलेक्ट्रेट के घेराव में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी शामिल होंगे। गुरुवार को राजीव गांधी भवन कांग्रेस कार्यालय में शहर कांग्रेस की तैयारी बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने बताया कि सागर जिले में दलित उत्पीड़न की बढ़ती घटनाएं,नगर निगम में स्मार्ट सिटी द्वारा किए गए 900 करोड़ के घोटाले सहित आम कांग्रेस जनों सहित जनहित से जुड़े अन्य मुद्दों पर यह घेराव किया जा रहा है।

पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा कि 12 अगस्त को जंगी प्रदर्शन किया जाएगा।बैठक को त्रिलोकी कटारे,मुकुल पुरोहित, रमाकांत यादव, अवधेश तोमर ने संबोधित किया। संचालन प्रदेश कांग्रेस के पूर्व महासचिव सुरेन्द्र चौबे ने किया। आभार सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने किया। 

यह भी पढ़े : सीएम आकर बांटे शाहपुर हादसे के पीड़ितों का दर्द : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी मिले पीड़ित परिवारों से ▪️ मृतक के परिजनों को 11–11 लाख रुपए की मदद करे सरकार : हादसे सेप्रदेश सरकार सबक़ लेने तैयार नही

बैठक में राहुल चौबे, शैलेंद्र तोमर, प्रदीप गुप्ता, जितेंद्र चौधरी, राकेश राय , ओंकार साहू,शरद पुरोहित,सागर साहु,रेखा सोनी, सुभ्रा मुखर्जी, प्रदीप पांडेय, लीलाधर सूर्यवंशी,जाहिद ठेकेदार, सुल्तान कुरैशी,समीर खान, प्रेम नारायण विश्वकर्मा, गंगा राम अहिरवार अजीम खान गोपाल तिवारी, रजिया खान,जय रेकवार, भूरे खटीक, दीनदयाल तिवारी, हीरालाल चौधरी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन शामिल हुए, बैठक के अंत में दयाराम प्रजापति, योगराज कोरी की भाभी के निधन पर श्रद्धांजलि दी गई।



Share:

सागर शहर के नागरिकों की जीवन गुणवत्ता को बेहतर बनाना ही स्मार्ट सिटीज मिशन का ध्येय: कलेक्टर संदीप जी.आर. ▪️ परियोजनाओं की बिंदुवार की समीक्षा

सागर शहर के नागरिकों की जीवन गुणवत्ता को बेहतर बनाना ही स्मार्ट सिटीज मिशन का ध्येय: कलेक्टर  संदीप जी.आर.

▪️ परियोजनाओं की बिंदुवार की समीक्षा 


तीनबत्ती न्यूज : 08 अगस्त ,2024
सागर : सागर स्मार्ट सिटी कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में नवागत कलेक्टर सह अध्यक्ष सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड श्री संदीप जी.आर. ने निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ स्मार्ट सिटी श्री राजकुमार खत्री के साथ स्मार्ट सिटी परियोजनाकार्यों की बिंदूवार समीक्षा की। 
उन्होंने कहा की शहर के नागरिकों की जीवन गुणवत्ता को बेहतर बनाना ही स्मार्ट सिटीज मिशन का ध्येय है सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा नागरिकों की सुविधा के लिए इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, वृद्धाश्रम, ओपीडी रजिस्ट्रेशन एंड वेटिंग हॉल, खेल परिसर, सिटी स्टेडियम, पार्क एंड प्ले ऐरिया, वॉटर कूलर एंड प्यूरीफायर, एसएमसी बिल्डिंग, हैरिटेज साईट्स म्यूजियम, बावड़ी, आंगनबाड़ी, सीसीटीवी सर्विलांस, सोलर सिस्टम आदि अन्य कई बेहतर परियोजनाओं के माध्यम से विकासकार्य किये गये हैं। नागरिकों को और बेहतर सुविधाओं का लाभ मिले हमारा यह प्रयास होना चाहिए। 


वृद्धाश्रम संचालन की जानकारी लेते हुए उन्होंने कहा की गरीब असहाय वृद्धजन हेतु यहां व्यवस्थाएं की गई हैं शहर में ऐसे भी वृद्धजन होंगे जिनके बच्चे किन्ही कारणों से दूसरे शहरों या विदेश में हैं ऐसे अकेले जरूरतमंद वृद्धजन हेतु भी वृद्धाश्रम में व्यवस्थाएं करें। सभी का जीवन आसान हो और मनोरंजन से आनंदमय बने इसके लिए यहां एक क्लबहाउस बनाएं जहां वृद्धजन कैरम, कार्डस, चैस स्नूकर आदि इंडोर खेलों सहित योगक्रिया, समूह वार्तालाप आदि कर अपना समय आराम से प्रसन्नता के साथ व्यतीत कर सकें। 

मटेरियल रिकबरी एंड फेसिलिटेशन सेंटर के संचालन को और बेहतर बनाने के लिए उन्होंने कहा की शहर के रेगपिकर्स, कचरा बीनने वालों को इससे जोड़े उन्हें प्रशिक्षित करें आईडी कार्ड दें और उन्हें कचरे को पुनः उपयोगी पदार्थ तैयार करने में माहिर बनाएं इससे उन्हें रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे साथ ही सेंटर का संचालन बेहतर होगा। 


राजघाट पर स्थापित एक मेगावॉट के सोलर पावर प्लांट की समीक्षा करते हुए उन्होने कहा की भविष्य में ऊर्जा खपत और संसाधनों की सीमित उपलब्धता के बीच इलेक्ट्रिशिटी मांग को पूरा करने के लिए सोलर सिस्टम एक बेहतर समाधान है नगर निगम के ऐंसे सभी पुराने विद्युत कनेक्शन जो अनावश्यक हैं उन्हें चिन्हित कर तत्काल बंद करायें। और जहां आवश्यकता से अधिक क्षमता के कनेक्शन हैं उन्हें आवश्यक्तानुसार लोड पर शिफ्ट करायें। इससे बहुत हद तक विद्युत खपत हेतु किये जाने वाले भुकतान में कमी आयेगी और भार कम होगा।


उन्होंने इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में इंटीग्रेट विभिन्न सेवाओं की विस्तार से जानकारी लेते हुए बैठक में निर्देशित किया की स्मार्ट सिटी को सुंदर, स्वच्छ, सुरक्षित और व्यवस्थित होना चाहिए ताकि सागर अन्य शहरों के लिए एक उदाहरण बने। इसके लिए आईसीसीसी की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका है। यहां डिजास्टर वॉर्निंग एंड रिस्पांस सिस्टम की टीम, यातायात पुलिस की टीम, नगर निगम की टीम सहित अन्य विभागों की इंटीग्रेटेड सेवाओं हेतु एक्सपर्ट उपस्थित रहें। आईसीसीसी से रियल टाईम मॉनिटरिंग यहां उपस्थित ऑपरेटर्स द्वारा की जाये। शहर की सुरक्षा हेतु लगे सभी कैमरों को यहां इंटीग्रेट करें ताकि वनक्लिक में शहर की यथास्थिति देखी जा सके। कचरा कलेक्शन वाहनों की मॉनीटरिंग भी रियलटाईम हो। प्रत्येक कचरा वाहन चालक से सीधे संपर्क हेतु रेडियो वॉकी टॉकी, वायरलेस आदि से कनेक्ट करें ताकि रीयल टाईम निर्देश दिये जा सकें और स्वच्छता कार्यों को और प्रभावी बनाया जा सके। इसके साथ ही इंटेलीजेंट ट्रेफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत प्रत्येक चौराहे पर लगे पीए सिस्टम से एनाउंसमेंट कर यातायात नियमों के प्रति नागरिकों को 24 घंटे सचेत करें। जेब्रा क्रासिंग और स्टॉप लाइन आदि पर खड़े होने वाले वाहनों को तत्काल एनाउंस कर पीछे करायें। इसके साथ ही उन्होनें स्ट्रीट लाईट परियोजना, इन्क्यूबेशन सेंटर बिल्डिंग, कामकाजी महिला छात्रावास, ट्रांसपोर्ट नगर, रोड निर्माण, झील कायाकल्प आदि परियोजनाओं की विस्तार से समीक्षा कर प्रत्येक कार्य की रियल टाइम मॉनीटरिंग हेतु निर्देशित किया। उन्होंने इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का भी निरीक्षण किया। इस दौरान स्मार्ट सिटी के अधिकारी  और पीएमसी के एक्सपर्ट उपस्थित रहे।


Share:

Archive