Sagar: कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन 12 अगस्त को : , प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी होंगे शामिल

Sagar: कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन 12 अगस्त को : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी होंगे शामिल



तीनबत्ती न्यूज : 08 अगस्त ,2024

सागर : आगामी 12 अगस्त को सागर में कांग्रेस पार्टी द्वारा कलेक्ट्रेट का घेराव किया जाएगा, सुबह 11 बजे होने वाले कलेक्ट्रेट के घेराव में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी शामिल होंगे। गुरुवार को राजीव गांधी भवन कांग्रेस कार्यालय में शहर कांग्रेस की तैयारी बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने बताया कि सागर जिले में दलित उत्पीड़न की बढ़ती घटनाएं,नगर निगम में स्मार्ट सिटी द्वारा किए गए 900 करोड़ के घोटाले सहित आम कांग्रेस जनों सहित जनहित से जुड़े अन्य मुद्दों पर यह घेराव किया जा रहा है।

पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा कि 12 अगस्त को जंगी प्रदर्शन किया जाएगा।बैठक को त्रिलोकी कटारे,मुकुल पुरोहित, रमाकांत यादव, अवधेश तोमर ने संबोधित किया। संचालन प्रदेश कांग्रेस के पूर्व महासचिव सुरेन्द्र चौबे ने किया। आभार सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने किया। 

यह भी पढ़े : सीएम आकर बांटे शाहपुर हादसे के पीड़ितों का दर्द : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी मिले पीड़ित परिवारों से ▪️ मृतक के परिजनों को 11–11 लाख रुपए की मदद करे सरकार : हादसे सेप्रदेश सरकार सबक़ लेने तैयार नही

बैठक में राहुल चौबे, शैलेंद्र तोमर, प्रदीप गुप्ता, जितेंद्र चौधरी, राकेश राय , ओंकार साहू,शरद पुरोहित,सागर साहु,रेखा सोनी, सुभ्रा मुखर्जी, प्रदीप पांडेय, लीलाधर सूर्यवंशी,जाहिद ठेकेदार, सुल्तान कुरैशी,समीर खान, प्रेम नारायण विश्वकर्मा, गंगा राम अहिरवार अजीम खान गोपाल तिवारी, रजिया खान,जय रेकवार, भूरे खटीक, दीनदयाल तिवारी, हीरालाल चौधरी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन शामिल हुए, बैठक के अंत में दयाराम प्रजापति, योगराज कोरी की भाभी के निधन पर श्रद्धांजलि दी गई।



Share:

सागर शहर के नागरिकों की जीवन गुणवत्ता को बेहतर बनाना ही स्मार्ट सिटीज मिशन का ध्येय: कलेक्टर संदीप जी.आर. ▪️ परियोजनाओं की बिंदुवार की समीक्षा

सागर शहर के नागरिकों की जीवन गुणवत्ता को बेहतर बनाना ही स्मार्ट सिटीज मिशन का ध्येय: कलेक्टर  संदीप जी.आर.

▪️ परियोजनाओं की बिंदुवार की समीक्षा 


तीनबत्ती न्यूज : 08 अगस्त ,2024
सागर : सागर स्मार्ट सिटी कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में नवागत कलेक्टर सह अध्यक्ष सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड श्री संदीप जी.आर. ने निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ स्मार्ट सिटी श्री राजकुमार खत्री के साथ स्मार्ट सिटी परियोजनाकार्यों की बिंदूवार समीक्षा की। 
उन्होंने कहा की शहर के नागरिकों की जीवन गुणवत्ता को बेहतर बनाना ही स्मार्ट सिटीज मिशन का ध्येय है सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा नागरिकों की सुविधा के लिए इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, वृद्धाश्रम, ओपीडी रजिस्ट्रेशन एंड वेटिंग हॉल, खेल परिसर, सिटी स्टेडियम, पार्क एंड प्ले ऐरिया, वॉटर कूलर एंड प्यूरीफायर, एसएमसी बिल्डिंग, हैरिटेज साईट्स म्यूजियम, बावड़ी, आंगनबाड़ी, सीसीटीवी सर्विलांस, सोलर सिस्टम आदि अन्य कई बेहतर परियोजनाओं के माध्यम से विकासकार्य किये गये हैं। नागरिकों को और बेहतर सुविधाओं का लाभ मिले हमारा यह प्रयास होना चाहिए। 


वृद्धाश्रम संचालन की जानकारी लेते हुए उन्होंने कहा की गरीब असहाय वृद्धजन हेतु यहां व्यवस्थाएं की गई हैं शहर में ऐसे भी वृद्धजन होंगे जिनके बच्चे किन्ही कारणों से दूसरे शहरों या विदेश में हैं ऐसे अकेले जरूरतमंद वृद्धजन हेतु भी वृद्धाश्रम में व्यवस्थाएं करें। सभी का जीवन आसान हो और मनोरंजन से आनंदमय बने इसके लिए यहां एक क्लबहाउस बनाएं जहां वृद्धजन कैरम, कार्डस, चैस स्नूकर आदि इंडोर खेलों सहित योगक्रिया, समूह वार्तालाप आदि कर अपना समय आराम से प्रसन्नता के साथ व्यतीत कर सकें। 

मटेरियल रिकबरी एंड फेसिलिटेशन सेंटर के संचालन को और बेहतर बनाने के लिए उन्होंने कहा की शहर के रेगपिकर्स, कचरा बीनने वालों को इससे जोड़े उन्हें प्रशिक्षित करें आईडी कार्ड दें और उन्हें कचरे को पुनः उपयोगी पदार्थ तैयार करने में माहिर बनाएं इससे उन्हें रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे साथ ही सेंटर का संचालन बेहतर होगा। 


राजघाट पर स्थापित एक मेगावॉट के सोलर पावर प्लांट की समीक्षा करते हुए उन्होने कहा की भविष्य में ऊर्जा खपत और संसाधनों की सीमित उपलब्धता के बीच इलेक्ट्रिशिटी मांग को पूरा करने के लिए सोलर सिस्टम एक बेहतर समाधान है नगर निगम के ऐंसे सभी पुराने विद्युत कनेक्शन जो अनावश्यक हैं उन्हें चिन्हित कर तत्काल बंद करायें। और जहां आवश्यकता से अधिक क्षमता के कनेक्शन हैं उन्हें आवश्यक्तानुसार लोड पर शिफ्ट करायें। इससे बहुत हद तक विद्युत खपत हेतु किये जाने वाले भुकतान में कमी आयेगी और भार कम होगा।


उन्होंने इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में इंटीग्रेट विभिन्न सेवाओं की विस्तार से जानकारी लेते हुए बैठक में निर्देशित किया की स्मार्ट सिटी को सुंदर, स्वच्छ, सुरक्षित और व्यवस्थित होना चाहिए ताकि सागर अन्य शहरों के लिए एक उदाहरण बने। इसके लिए आईसीसीसी की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका है। यहां डिजास्टर वॉर्निंग एंड रिस्पांस सिस्टम की टीम, यातायात पुलिस की टीम, नगर निगम की टीम सहित अन्य विभागों की इंटीग्रेटेड सेवाओं हेतु एक्सपर्ट उपस्थित रहें। आईसीसीसी से रियल टाईम मॉनिटरिंग यहां उपस्थित ऑपरेटर्स द्वारा की जाये। शहर की सुरक्षा हेतु लगे सभी कैमरों को यहां इंटीग्रेट करें ताकि वनक्लिक में शहर की यथास्थिति देखी जा सके। कचरा कलेक्शन वाहनों की मॉनीटरिंग भी रियलटाईम हो। प्रत्येक कचरा वाहन चालक से सीधे संपर्क हेतु रेडियो वॉकी टॉकी, वायरलेस आदि से कनेक्ट करें ताकि रीयल टाईम निर्देश दिये जा सकें और स्वच्छता कार्यों को और प्रभावी बनाया जा सके। इसके साथ ही इंटेलीजेंट ट्रेफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत प्रत्येक चौराहे पर लगे पीए सिस्टम से एनाउंसमेंट कर यातायात नियमों के प्रति नागरिकों को 24 घंटे सचेत करें। जेब्रा क्रासिंग और स्टॉप लाइन आदि पर खड़े होने वाले वाहनों को तत्काल एनाउंस कर पीछे करायें। इसके साथ ही उन्होनें स्ट्रीट लाईट परियोजना, इन्क्यूबेशन सेंटर बिल्डिंग, कामकाजी महिला छात्रावास, ट्रांसपोर्ट नगर, रोड निर्माण, झील कायाकल्प आदि परियोजनाओं की विस्तार से समीक्षा कर प्रत्येक कार्य की रियल टाइम मॉनीटरिंग हेतु निर्देशित किया। उन्होंने इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का भी निरीक्षण किया। इस दौरान स्मार्ट सिटी के अधिकारी  और पीएमसी के एक्सपर्ट उपस्थित रहे।


Share:

Sagar New Bus Stand नए बस स्टेंड के विरोध में बस संचालकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी : सामाजिक, व्यापारिक संगठनों ने किया हड़ताल का समर्थन : त्यौहार पर लोगो की परेशानियां बढ़ी

Sagar New Bus Stand नए बस स्टेंड के विरोध में बस संचालकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी : सामाजिक, व्यापारिक संगठनों ने किया हड़ताल का समर्थन : त्यौहार पर लोगो की परेशानियां बढ़ी 

तीमबत्ती न्यूज : 08 अगस्त , 2024

सागर :सागर में नए बस स्टैंडों के विरोध और पुराने बस स्टैंड से बसों का संचालन शुरू करने की मांग को लेकर बसों की अनिश्चितकालीन हड़ताल चल रही है। हड़ताल के समर्थन में अनेक सामाजिक, राजनेतिक और व्यापारी संगठनों ने खुलकर समर्थन किया है। नए बस स्टेंड के विरोध में  05 अगस्त से बस संचालक हड़ताल पर है और प्राईवेट बस स्टेंड पर धरना दे रहे है। दूसरी तरफ असो की हड़ताल से सागर और आसपास के जिलो के लोगो को आवागम्न को लेकर लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

निकाली बाइक रैली


हड़ताल के चौथे दिन  व्यापारी और बस ऑपरेटर्स ने शहर में वाहन रैली निकाली। रैली शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए पुराने बस स्टैंड पहुंची। यहां बस ऑपरेटर्स ने कहा कि प्रशासन ने अवैध रूप से नए बस स्टैंड बनाए हैं। आरटीओ कार्यालय के पास और भोपाल रोड पर बनाए गए नए बस स्टैंड शहर से बाहर हैं। यात्रियों को आवाजाही करने में परेशानी हो रही है। दोगुना किराया लग रहा है।इसके अलावा बसों का संचालन शहर के बाहर से किया जा रहा है। इस कारण बस ऑपरेटर और यात्री परेशान हैं। लेकिन प्रशासन को किसी की चिंता नहीं है। रक्षाबंधन त्योहार भी आ रहा है। लेकिन प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने अब तक बस ऑपरेटर्स से कोई बात नहीं की है और न ही पुराने बस स्टैंड को शुरू करने की पहल की है। बस ऑपरेटरों ने कहा कि जब तक पुराने बस स्टैंड से बसों का संचालन शुरू नहीं होता है तब तक हड़ताल जारी रहेगी।धरने पर संघ के अध्यक्ष संतोष पांडे, पदाधिकारी जय कुमार जैन, छुट्टन तिवारी, अतुल दुबे और चेतन्य कृष्ण पांडेय सहित अनेक सदस्य धरने पर बैठे है। 

बस स्टेंड विवाद से जुड़ी पिछली खबर पढ़े : 

 Sagar: बसों के रूट को लेकर विरोध , बसो के पहिए थमे : बस संचालकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल : यात्री हुए परेशान ▪️ पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने सीएम को लिखा पत्र: जनप्रतिनिधियों से नही हुई चर्चा ,जमीनों का धंधा करने वालो की रही रुचि ▪️प्रशासन ने की बसों की वैकल्पिक व्यवस्था ▪️ रघु ठाकुर ने किया हड़ताल का समर्थन

_______

बसों की हड़ताल का 5 वा दिन : कारोबार हुआ प्रभावित , आसपास के जिलों पर हड़ताल का असर ▪️ कांग्रेस सहित विभिन्न राजनेतिक दलों, व्यापारी, सामाजिक संगठनों ने किया हड़ताल का समर्थन ▪️ जिला प्रशासन और बस आपरेटर करे आपस में चर्चा : MLA शैलेंद्र जैन

_________

Sagar : नए बस स्टेंड से ही होगा बसों का संचालन: हाईकोर्ट से स्टे हटा : निर्धारित रूट से ही चलेंगी बस ▪️नए बस स्टेंड पर होंगी सुविधाएं मुहैया : कलेक्टर दीपक आर्य

जनप्रतिनिधियों  ने किया हड़ताल का समर्थन

कल बुधवार को ऑटो यूनियन ने  जिला अध्यक्ष पप्पू तिवारी के नेतृत्व में रैली निकल कर तालाब बस स्टैण्ड को यथावत रखना का समर्थन किया। पेन्शनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हरि ओम पांडेय ने एवं शिखर कोठिया जी ने व्यापारी संघ अध्यक्ष के नाते नये बस स्टैण्ड का विरोध करते हुए आज तालाब बस स्टैण्ड पर आकर अपने विचार रखे। ज़िला कांग्रेस प्रभारी अविनाश भार्गव , म.प्र कांग्रेस का.अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी , म.प्र कांग्रेस सदस्य एवं प्रवक्ता भूपेन्द्र गुप्ता, शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ,मुन्ना चौबे माक़त यादव,रवि सोनी, हीरालाल चौधरी ,ड. जामिल क़ुरैशी अध्यक्ष अधिवक्ता संघ गढ़ाकोटा, एड. दिनेश चिखारिया, प्रदेश सचिव अखिल भारतीय संयुत अधिवक्ता मंच सागर एवं सागर की जनता ने आकर अपना समर्थन दिया बस ऑपरेटरो को दिया।

इन संगठनों ने दिए समर्थन पत्र

बस संचालकों की हड़ताल के समर्थन में और नए बस स्टेंड के विरोध में प्रदर्शन अखिल भारतीय अधिवक्ता संघ भोपाल, आटो रिक्शा यूनियन सागर, प्राईवेट स्कूल बस संघ, किराना व्यापारी संघ,रहली, अभिनव ब्राह्मण सनातन सभा, सागर, सागर पुस्तक और स्टेशनरी विक्रेता संघ , सर्व स्वर्णकार समाज सागर, अधिवक्ता संघ, गढ़ाकोटा, अधिवक्ता संघ रहली, सहित अनेक संगठनों का समर्थन मिला। रोजाना धरना स्थल पर जागरूक नागरिक और संगठन पहुंचकर अपना समर्थन व्यक्त कर रहे है। 

यह भी पढ़ेहाईकोर्ट में समय पर नहीं दिया जवाबदावा : जिला पंचायत दमोह के एडिशनल सीईओ निलंबित

बस का संचालन पुराने बस स्टैंड से हो, सभी जनप्रतिनिधि जनता के हित में सोचे : मुकेश जैन ढाना 

दिगम्बर जैन पंचायत के अध्यक्ष मुकेश जैन ढाना ने कहा है कि हर एक शहर की पहचान बस स्टेंड से शुरू होती है और व्यवस्थाएं बनाई जाती है। लेकिन संभागीय मुख्यालय सागर पर बने बस स्टेंड को खत्म करने के साथ ही एक पहचान खत्म की जा रही है। पुराने बस स्टेंड को खत्म किए जाने से  पूरे सागर जिले और संभाग का कामकाज प्रभावित हुआ है। कमजोर और मध्यम वर्ग के तबके को अतिरिक्त पैसो और समय का बोझ बढ़ा है। वही रात में लूटपाट और मारपीट की आशंका भी बढ़ी है। इसके साथ ही कारोबार पर विपरीत असर पड़ा है। जिले और संभाग भर से व्यापारियों द्वारा सामान का परिवहन किया जाता था। वही छोटे दुकानदार अपना सामान बसों से ही  लाते ले जाते थे। अब सभी लोग परेशान है।  उन्होंने कहा कि रोजाना अप डाउन करने वाले कर्मचारी और विधार्थियों के लिए पैसे के साथ ही समय भी लग रहा है। मेरी जिले के सभी विधायक, सांसद सागर और दमोह दोनो से आग्रह है कि इस मामले में हस्तक्षेप कर पुरानी व्यवस्था से ही बसों का संचालन कराए। मध्यप्रदेश सरकार के मुखिया डॉ मोहन यादव से भी सागर की जनता जनार्दन की ओर से मेरा आग्रह है कि वे इस संवेदनशील मुद्दे पर ध्यान दें। जिससे सागर आने वाली ग्रामीण क्षेत्र की जनता को लंबे समय से हो रही परेशानी से बचाया जा सकता है। 

यह भी पढ़ेसीएम आकर बांटे शाहपुर हादसे के पीड़ितों का दर्द : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी मिले पीड़ित परिवारों से ▪️ मृतक के परिजनों को 11–11 लाख रुपए की मदद करे सरकार : हादसे सेप्रदेश सरकार सबक़ लेने तैयार नही


नए बस स्टैंडों को लेकर दूसरी बार हुई हड़ताल

सागर में प्रशासन ने आरटीओ कार्यालय के पास और भोपाल रोड पर नए बस स्टैंड बनाए हैं। जहां से बसों का संचालन शुरू किया गया है। जिसको लेकर एक माह पहले भी बस हड़ताल हुई थी। लेकिन बाद में मामला सुलझा और बसों का संचालन शुरू हुआ। लेकिन अब फिर 5 अगस्त से बस ऑपरेटर्स हड़ताल पर चले गए हैं। वे पुराने बस स्टैंड से बसों का संचालन शुरू करने की मांग कर रहे हैं।

Share:

Sagar: महिलाओं ने मनाया हरियाली तीज महोत्सव

Sagar: महिलाओं ने मनाया हरियाली तीज महोत्सव


तीनबत्ती न्यूज : 07 अगस्त ,2024

सागर : मकरोनिया के रामलाला वार्ड के गायत्री नगर शिव स्थली स्थित शिव मंदिर पर हरियाली तीज के अवसर पर वार्ड पार्षद सरोज दिनेश दक्ष और वार्ड की महिलाओं द्वारा हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन किया गया। इस आयोजन में वार्ड की सैकड़ो महिलाएं शामिल हुई कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व एल्डरमैन श्रीमती सुधा शर्मा रही। इस दौरान महिलाओं ने अपनी अपनी कला का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के दौरान सावन गीत,नृत्य,गायन,झूला महोत्सव,श्रृंगार सामग्री वितरण सहित अन्य आयोजन किए गए । वार्ड में हरियाली तीज पर यह पहला आयोजन था,जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने सहभागिता दर्ज कराई और इस दौरान महिलाओं में काफी हर्ष उल्लास भी नजर आया।

वार्ड पार्षद सरोज दिनेश दक्ष और पूर्व एल्डर में श्रीमती सुधा शर्मा द्वारा आयोजन के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया गया कि हरियाली की चादर ओढ़े हुए प्रकृति, सावन का महीना, साबन के महीने में झूले का विषेष महत्व होता है,इन सब प्रतीकों को ध्यान में रखकर यह आयोजन किया गया। आयोजन के दौरान महिलाएं हरे रंग की साडियो में नजर आई।हरी चूड़ियां मेहंदी सहित हरे रंग की ही अन्य वस्तुओं का वितरण भी किया गया । वैसे हरियाली तीज सौभाग्य के प्रतीक के रूप में भी मनाई जाती है जिसमें महिलाएं विशेष श्रृंगार करती हैं और भगवान शिव से अखंड सौभाग्य की कामना करती हैं।



ये रही मोजूद 

आयोजन के दौरान,श्रीमती सुमन पटेल,गीता कटारे,रेखा सिंह,विमला बाथरे,सरस्वती लडिया,कृष्णा आठिया अनीता कटारे,राधा राठौर,प्रतिभा शर्मा माया ठाकुर,लक्ष्मी कटारे,गीता शिवपुरिया,सविता ठाकुर,बबीता पटेल बसंती राठौर,गुलाब बाई पटेल,भारती चौबे,किरण शर्मा,सुमन दुबे,स्वाति पटेरिया,अनुश्री खान,बृजेश गौतम आशा जैन,गायत्री पटेल,अभिलाषा जैन सहित बड़ी संख्या में वार्ड की महिलाएं उपस्थित रही।

Share:

सुपर स्पेशलिटी एवम कैंसर हॉस्पिटल बनाने सागर पहुंची टीम: विधायक शैलेंद्र जैन के साथ किया निरीक्षण

सुपर स्पेशलिटी एवम कैंसर हॉस्पिटल बनाने सागर पहुंची टीम: विधायक शैलेंद्र जैन के साथ किया निरीक्षण


तीनबत्ती न्यूज : 07 अगस्त ,2024

सागर : विधायक शैलेंद्र जैन ने भोपाल से आए स्वास्थ्य विभाग के आर्किटेक्ट अजय शुक्ला और उनकी टीम के साथ संयुक्त संचालक डा ज्योति चौहान, सीएमएचओ डा ममता तिमोरी,आरएमओ डा अभिषेक ठाकुर की उपस्थिति में कैंसर हॉस्पिटल के लिए स्थान का निरीक्षण किया।

उल्लेखनीय है कि विधायक जैन के भोपाल प्रवास के दौरान उच्च अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक कर सागर में सुपर स्पेशलिटी सेवाओं को शुरू करने को लेकर निर्णय लिया गया। इसी के परिपालन में आज भोपाल से टीम सागर पहुंची और विधायक शैलेंद्र जैन के नेतृत्व में प्रस्तावित निर्माण स्थल का आर्किटेक्ट के साथ निरीक्षण किया। इसमें प्लानिंग के तहत जिला चिकित्सालय में प्रसूति रोग एवं शिशु रोग विभाग को संचालित किया जाएगा ।इसमें प्रसूति रोग विभाग की ओपीडी, ऑपरेशन थियेटर एवम नई प्लानिंग के लिए स्थानीय अधिकारियों के साथ भी चर्चा की गई ।

यह भी पढ़ेप्रसिद्ध श्री पहलवान बब्बा हनुमान मंदिर के संचालन हेतु सरकारी समिति गठित

विधायक जैन ने बताया कि हम सागर में उच्च स्तरीय स्वास्थ सुविधाए उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य कर रहे हैं बहुत जल्द सागर ने भी महानगर की तर्ज पर गंभीर बीमारियो के लिए सुपर स्पेशलिटी सेवाओं की सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि अभी हम प्रारंभिक तौर पर जिला चिकित्सालय में पीडियाट्रिक एसएनसीयू वार्ड की क्षमता अभी 20 की है इसका विस्तार कर इसे 40 कर दिया जाएगा। पीआईसीयू की क्षमता अभी 10 बेड की है इसके विस्तार कर 20 बेड का कर दिया जाएगा, उन्होंने कैंसर हॉस्पिटल की प्लानिंग को समझा जिसमे अभी 80 बेडेड हॉस्पिटल रहेगा और कीमो के लिए 20 बेडेड डे केयर में उपलब्ध रहेंगे,कैंसर हॉस्पिटल के रेडिएशन को रोकने के लिए 1- 1मीटर की दीवारों के 2 बंकर बनाए जाएंगे।

यह भी पढ़ेहाईकोर्ट में समय पर नहीं दिया जवाबदावा : जिला पंचायत दमोह के एडिशनल सीईओ निलंबित

पैथालॉजी की सेंट्रल लैब एवम ब्लड बैंक जिला चिकित्सालय में रहेगी 

उन्होंने बताता कि स्पाइन सर्जिकल हॉस्पिटल को लेकर भी चर्चा की गई इसके माध्यम से स्पाइन के मरीजों को थेरेपी और उनका इलाज किया जाएगा।शेष विभाग बीएमसी बिल्डिंग में शिफ्ट हो जाएंगे। इसके बाद उन्होंने बीएमसी पहुंचकर कैथ लैब की स्थापना के लिए जगह का निरीक्षण किया। बीएमसी में उन्होंने जिस स्थान पर कैथ लैब लगाई जाना है उसका फिजिकली निरीक्षण किया। बीएमसी में जो ओटी कॉम्प्लेक्स बनाया जाना है इसमें 10 ऑपरेशन थिएटर बनाए जाएंगे,इसको 5 -5 के पेयर में बनाया जाएगा ताकि एक पेयर यदि व्यस्त हो या उसमे कोई इन्फेक्शन हो तो हम दूसरे पेयर का उपयोग कर सके,इसके बाद दूसरे फेस में न्यूरो,नेफ्रो जैसे विभाग भी शुरू किए जाएंगे,इस अवसर पर डा रमेश पांडे, डा एस पी सिंह, डा के के ओझा,नितिन बंटी शर्मा सहित बीएमसी एवम जिला चिकित्सालय का स्टाफ उपस्थित था।


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
______________________


Share:

सीएम आकर बांटे शाहपुर हादसे के पीड़ितों का दर्द : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी मिले पीड़ित परिवारों से ▪️ मृतक के परिजनों को 11–11 लाख रुपए की मदद करे सरकार : हादसे सेप्रदेश सरकार सबक़ लेने तैयार नही

सीएम आकर बांटे शाहपुर हादसे के पीड़ितों का दर्द : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी मिले पीड़ित परिवारों से

▪️ मृतक के परिजनों को 11–11 लाख रुपए की मदद करे सरकार : हादसे सेप्रदेश सरकार सबक़ लेने तैयार नही 


तीनबत्ती न्यूज : 07 अगस्त ,2024

सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले के शाहपुर में एक मकान की दीवाल गिरने से 9 बच्चो की दुखद मौत के पीड़ित परिजनों से मिलने काग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी शाहपुर पहुंचे।वे मृतक बच्चों के घरों पर पहुंचे और परिवार के लोगों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। पटवारी ने मृत बच्चों को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही परिवार वालों से घटनाक्रम की जानकारी ली। इस दौरान पीड़ित परिवारों के कुछ लोगों ने घटनास्थल पर बच्चों की स्मृति में स्मारक बनवाने की बात कही। जीतू पटवारी के साथ पूर्व मंत्री हर्ष यादव ,सुरेंद्र चौधरी, जिला अध्यक्ष द्वय आनंद अहिरवार और राजकुमार पचौरी सहित अनेक नेता मोजूद रहे।

यह भी पढ़ेSagar Wall Falling Case: : दीवार गिरने से 9 बच्चों की मौत ,दो घायल : शिवलिंग निर्माण के दौरान हुआ हादसा ▪️सीएम डा मोहन यादव ने किया सीएमओ और उपयंत्री को निलंबित ▪️ राष्ट्रपति, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे सहित अनेक ने जताया शोक ▪️ मंत्री गोविंद राजपूत ने जर्जर भवनों की जांच के दिए निर्देश ▪️पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव पहुंचे घटना स्थल पर

प्रशासनिक खामियों को बताया लोगो ने

आज बुधवार को भोपाल से सागर सड़क मार्ग से होते हुए शाहपुर पहुंचे । इस दौरान लोगो ने हादसे की जानकारी दी। क्षेत्रवासियों ने कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी को बताया कि अगर शाहपुर नगर की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की हालत ठीक होती और मौके पर डॉक्टर होते, तो  बच्चों की जान बचाई जा सकती थी। मृतक बच्चों के परिजनों से जीतू पटवारी ने कहा हम सीएम से मिलकर जो उचित होगा, वह करेंगे। इस दौरान करीब एक घंटे तक जीतू पटवारी शाहपुर में रहे। वे घर-घर जाकर सभी मृत बच्चों के परिवार वालों से मिले।



यह भी पढ़ेमुख्यमंत्री से पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव को निलंबित या हटाने का निवेदन ! शाहपुर हादसे में हुई कार्यवाईयो के मद्देनजर ▪️ डा गौर विश्विद्यालय के मेडिकल ऑफिसर की सोशल मीडिया पर लिखी एक पोस्ट : बाद में लिखा फेसबुक हैक हो गई

उन्होंने कहा कि मृतक बच्चों के परिजनों को ग्यारह ग्यारह लाख की आर्थिक सहायता दी जाना चाहिए।पटवारी ने कहा कि खुद को मुख्यमंत्री का दावेदार बताने बाले 73000 वोटो से जीतने बाले बीस बर्ष तक प्रदेश में मंत्री रहने बाले विधानसभा के वरिष्ठ विधायक पं गोपाल भार्गव के विधानसभा क्षेत्र के शाहपुर में उचित स्वास्थ्य सुबिधाये न होना बड़े प्रश्न चिन्ह खड़ा करता हैँ?  कि या तो प्रदेश सरकार में इनकी चलती नहीं हैँ या फिर यह स्वयं का खजाना भरने में व्यस्त हैँ।उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त मकानों को गिराया जाना चाहिए। ताकि इस तरह की घटनाओ की पुनरावृति न हो। सरकार को नगरीय निकायों में जर्जर भवनों को गिराना चाहिए।

यह भी पढ़े शाहपुर में 9 बच्चो की मौत के मामले में सीएम ने सागर के कलेक्टर,एसपी और एसडीएम को हटाया ▪️ संदीप जी आर कलेक्टर और विकास सहवाल बने एसपी



सीएम को शाहपुर आकर समझना चाहिए दर्द को

 प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि घटना पर राजनीति हो यह अच्छा नहीं है। इस हादसे  की वेदना को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। जिस परिवार के छोटे-छोटे बच्चे गए हों। बहुत दुखद घटना है। मैं सभी परिवार वालों को संवेदना व्यक्त करता हूं। जहां तक लापरवाही की बात है, कार्रवाई की बात है या परिवार वालों को सहायता देने की बात है, इसको लेकर मैंने भोपाल में अपना वक्तव्य उसी दिन दिया था। मैं फिर से मुख्यमंत्री से आग्रह करता हूं कि यह छोटी घटना नहीं है। छोटे-छोटे बच्चों की मौत हुई। उनको यहां आना चाहिए और समझना चाहिए। परिजनों  से मिलकर उनका दर्द बांटना चाहिए। इसमें राजनीति हो यह अच्छा नहीं है, पर यह भी जरूर है परिवार से मुख्यमंत्री अगर आकर मिले तो प्रशासन में यह मैसेज जाएगा की स्थिति को गंभीरता से लिया गया है। मुख्यमंत्री इवेंट और अलग-अलग तरह की अखबार की हेडिंग बनाने में लगे हैं। मैं आग्रह करता हूं कि वह यहां आकर परिवार वालों से मिले घटना की जानकारी लें। सरकार प्रदेश के सभी नगर निगम, नगर पालिका समेत अन्य स्थानों पर जर्जर मकानों को गिराने का काम कराए।जिलाध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी राजकुमार पचौरी एव नगर अध्यक्ष देवेन्द्र गौर ने कहा शाहपुर प्राथमिक स्वास्थ्य में उचित व्यवस्था एवं डाक्टर होते तो चार पांच बच्चों की जान बचाई जा सकती थी।


ये रहे मोजूद

इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता, जिला प्रभारी अवनीश भार्गव, विदिशा जिलाध्यक्ष मोहित रघुवंशी,पूर्व विधायक नारायण प्रजापति , तरवर सिंह लोधी सुनील जैन,  अमित दुबे राम जी , भूपेन्द्र मुंहासा, सुरेन्द सुहाने मुकुल पुरोहित, प्रवक्ता गण आशीष ज्योतिषी, अभिषेक गौर,संदीप सबलोक, अवधेश तोमर,कमलेश साहू,रामकुमार पचौरी रेखा चौधरी, सुरेंद्र चौबे, देवेन्द्र गौर ,अनिरुद्ध गौर,  शैलेन्द्र तोमर, राकेश राय, विजय साहू,माधवी चौधरी रमाकांत यादव सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे महेश जाटव युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे, जीतेन्द्र चौधरी, सागर साहू,आशु भाईजान खुरई,भोले यादव, निर्भय सिंह,नारायण साहू,यासीन खान,, कमलेश तिवारी, सुरेश पिंजवानी, विजय लोधी, संजय ब्रजपुरिया, सहित सेकड़ो की संख्या में कांग्रेस जन मौजूद रहे।

कलेक्टर ,एसपी एसडीएम हटाए गए, सीएमओ इंजीनियर सस्पेंड

 यहां बता दे शाहपुर में  रविवार की सुबह हरदौल मंदिर के पास में शिवलिंग निर्माण के दौरान  एक जर्जर मकान की दीवाल भरभराकर ढह गई थी। जिसमे 9 बच्चो की दबने से मौत हो गई और दो बच्चे को इलाज चल रहा है। इस घटना में लापरवाही को लेकर सीएम डा मोहन यादव ने सागर जिले के कालेकर, दीपक आर्य, एसपी अभिषेक तिवारी, एसडीएम संदीप सिंह को हरा दिया था।इसी के साथ शाहपुर नगर परिषद के सीएमओ और सब इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया गया। इस घटना पर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित अनेक लोगो ने शोक जताया था।


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
______________________


Share:

नगरनिगम के निर्माण कार्यों के बिलो का नही हो रहा है भुगतान : ठेकेदारों ने जताई नाराजगी : मेयर और कमिश्नर को दिया ज्ञापन

नगरनिगम के निर्माण कार्यों  के बिलो का नही हो रहा है भुगतान : ठेकेदारों ने जताई नाराजगी : मेयर और कमिश्नर को दिया ज्ञापन


तीनबत्ती न्यूज : 07 अगस्त ,2024

सागर : नगर निगम सागर में निर्माण कार्यों के बिलों का भुगतान नहीं होने से ठेकेदारों की हालत खराब हो रही है। भुगतान लंबित होने से ठेकेदारो ने आज नगर निगम में जमकर नारेबाजी की और महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी और निगम कमिश्नर राज कुमार खत्री को  एक ज्ञापन देकर शीघ्र भुगतान किए जाने की मांग की है। उधर महापौर और आयुक्त ने जल्दी भुगतान कराए जाने का आश्वासन दिया है। 

*एक साल से अटके भुगतान*

ठेकेदारों ने ज्ञापन में बताया कि निगम प्रशासन द्वारा लगभग एक वर्ष के पहिले निर्माण कार्यों की खुली निविदा आमंत्रित की गई थी, जिसमें ठेकेदारों द्वारा उक्त प्रक्रिया का पालन करते हुये टेण्डर स्वीकृति प्रश्चात् ठेकेदारों के नाम वर्कआर्डर जारी किये गये। इंजीनियरों द्वारा परीक्षण उपरांत एवं परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आडिट, लेखा शाखा की स्वीकृति पश्चात् आज दिनांक तक भुगतान नहीं हुआ है। समस्त ठेकेदार विगत कई महीनों से परेशानी में चल रहे है क्योंकि आदर्श आचार संहिता के पहले से लगभग 1 साल से किये गये निर्माण कार्यों के बिल भुगतान आज दिनांक तक नगर निगम के द्वारा नहीं किये गये है। जबकि शासन द्वारा उक्त सभी फाईलों में बजट की स्वीकृति की टीप अंकित है एवं निर्माण कार्यो की फाइलें एक जगह स्थिर होकर रह गई है एवं पूर्व में किये गये जमा कार्यों की अमानत राशि एवं अंतिम भुगतान भी नहीं किये जा रहे है। हम सभी में से कई लोग ब्याज पर पैसा बाजार से लिये है। 1 साल के बाद भी भुगतान की स्थिति निर्मित नहीं है। कई ठेकेदार आर्थिक एवं मानसिक प्रताडना के दौर से गुजर रहे है और पैसा न होने की वजह से आत्महत्या करने की स्थिति निर्मित हो सकती है।

*तीन दिवस में भुगतान की मांग*

 ठेकेदारों का कहना  है कि आर्थिक एवं मानसिक परेशानियों को दृष्टिगत रखते हुये से हम लोगों के लंबित संपूर्ण भुगतान तीन दिवस में करवाये जाने की कृपा करें ।भुगतान न होने की दशा में हम समस्त ठेकेदार कानूनी एवं आंदोलनात्मक कार्यवाही करने के लिये बाध्य होंगे एवं भविष्य में यदि हम सभी ठेकेदारों के साथ निगम द्वारा दी जा रही आर्थिक एवं मानसिक प्रताड़ना से क्षुब्य होकर कोई दुघर्टना घटती है तो इसके लिये निगम प्रशासन की जिम्मेदारी रहेगी।

*सीएम और नगरीय विकास मंत्री को भेजे ज्ञापन*

ठेकेदारों ने ज्ञापन की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री , मुख्य सचिव ,  नगरीय विकास एवं आवास मंत्री,  प्रमुख सचिव , नगरीय विकास एवं आवास विभाग म.प्र.शासन भोपाल  आयुक्त , नगरीय विकास एवं आवास विभाग म.प्र.शासन भोपाल ,राष्ट्रीय मानव अधिकार, आयोग नई दिल्ली , म.प्र.मानव अधिकार, आयोग भोपाल मप्र, संभागीय , सागर संभाग  और कलेकटर  सागर ,संचालक, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, सागर संभाग को भी भेजी है। 


*इन ठेकेदारों ने दिया ज्ञापन*

ज्ञापन देने वालों में अजय तिवारी,भानू राजपूत, अमित सांवत, विपुल समेया, गणेश सेन,सचिन शर्मा ,कपाल ठाकुर ,विकास केशरवानी,रोहित तिवारी ,राहुल राजपूत ,रिंकू साहू, प्रज्जवल भारद्वाज ,मनोज रैकवार ,निष्कर्स दुबे , आशिस दुबे ,शुभम सागर , शुभम नामदेव टिकल सैनी ,अजय चौरसिया, नमन चौबे मोहित ठाकुर, सोनिल पाठक,सपन ताम्रकार स्वराज उपाध्याय, मोनू शुक्ला आदि शामिल है।


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
______________________



Share:

हाईकोर्ट में समय पर नहीं दिया जवाबदावा : जिला पंचायत दमोह के एडिशनल सीईओ निलंबित

हाईकोर्ट में समय पर नहीं दिया  जवाबदावा : जिला पंचायत दमोह के एडिशनल सीईओ निलंबित



तीनबत्ती न्यूज :  07 अगस्त 2024

सागर: संभागायुक्त डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत के आदेशानुसार जिला पंचायत दमोह के  अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जितेन्द्र जैन को निलंबित किया गया है।
गौरतलब है कि, दमोह कलेक्टर के द्वारा उच्च न्यायालय में जवाबदावा प्रस्तुत करने के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दमोह श्री जितेन्द्र जैन को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया था। श्री जैन के द्वारा समय-सीमा में जवाबदावा प्रस्तुत नहीं किया गया जिसके कारण उच्च न्यायालय में अवमानना की स्थिति निर्मित हुई। साथ ही श्री जैन के द्वारा आवश्यक दस्तावेज प्राप्त करने हेतु औपचारिक पत्राचार करके प्रकरण में आगामी कार्यवाहियों पर फालोअप नहीं किया गया।


 उक्त स्थिति में उच्च न्यायालय में समय सीमा में जवाबदावा प्रस्तुत नहीं किया जा सका। श्री जैन का उक्त कृत्य अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही, अनुशासनहीनता एवं स्वेच्छाचारिता का द्योतक होकर म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 का उल्लंघन है अतएव श्री जितेन्द्र जैन अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दमोह  को म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
______________






Share:

Archive