सीएम आकर बांटे शाहपुर हादसे के पीड़ितों का दर्द : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी मिले पीड़ित परिवारों से ▪️ मृतक के परिजनों को 11–11 लाख रुपए की मदद करे सरकार : हादसे सेप्रदेश सरकार सबक़ लेने तैयार नही

सीएम आकर बांटे शाहपुर हादसे के पीड़ितों का दर्द : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी मिले पीड़ित परिवारों से

▪️ मृतक के परिजनों को 11–11 लाख रुपए की मदद करे सरकार : हादसे सेप्रदेश सरकार सबक़ लेने तैयार नही 


तीनबत्ती न्यूज : 07 अगस्त ,2024

सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले के शाहपुर में एक मकान की दीवाल गिरने से 9 बच्चो की दुखद मौत के पीड़ित परिजनों से मिलने काग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी शाहपुर पहुंचे।वे मृतक बच्चों के घरों पर पहुंचे और परिवार के लोगों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। पटवारी ने मृत बच्चों को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही परिवार वालों से घटनाक्रम की जानकारी ली। इस दौरान पीड़ित परिवारों के कुछ लोगों ने घटनास्थल पर बच्चों की स्मृति में स्मारक बनवाने की बात कही। जीतू पटवारी के साथ पूर्व मंत्री हर्ष यादव ,सुरेंद्र चौधरी, जिला अध्यक्ष द्वय आनंद अहिरवार और राजकुमार पचौरी सहित अनेक नेता मोजूद रहे।

यह भी पढ़ेSagar Wall Falling Case: : दीवार गिरने से 9 बच्चों की मौत ,दो घायल : शिवलिंग निर्माण के दौरान हुआ हादसा ▪️सीएम डा मोहन यादव ने किया सीएमओ और उपयंत्री को निलंबित ▪️ राष्ट्रपति, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे सहित अनेक ने जताया शोक ▪️ मंत्री गोविंद राजपूत ने जर्जर भवनों की जांच के दिए निर्देश ▪️पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव पहुंचे घटना स्थल पर

प्रशासनिक खामियों को बताया लोगो ने

आज बुधवार को भोपाल से सागर सड़क मार्ग से होते हुए शाहपुर पहुंचे । इस दौरान लोगो ने हादसे की जानकारी दी। क्षेत्रवासियों ने कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी को बताया कि अगर शाहपुर नगर की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की हालत ठीक होती और मौके पर डॉक्टर होते, तो  बच्चों की जान बचाई जा सकती थी। मृतक बच्चों के परिजनों से जीतू पटवारी ने कहा हम सीएम से मिलकर जो उचित होगा, वह करेंगे। इस दौरान करीब एक घंटे तक जीतू पटवारी शाहपुर में रहे। वे घर-घर जाकर सभी मृत बच्चों के परिवार वालों से मिले।



यह भी पढ़ेमुख्यमंत्री से पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव को निलंबित या हटाने का निवेदन ! शाहपुर हादसे में हुई कार्यवाईयो के मद्देनजर ▪️ डा गौर विश्विद्यालय के मेडिकल ऑफिसर की सोशल मीडिया पर लिखी एक पोस्ट : बाद में लिखा फेसबुक हैक हो गई

उन्होंने कहा कि मृतक बच्चों के परिजनों को ग्यारह ग्यारह लाख की आर्थिक सहायता दी जाना चाहिए।पटवारी ने कहा कि खुद को मुख्यमंत्री का दावेदार बताने बाले 73000 वोटो से जीतने बाले बीस बर्ष तक प्रदेश में मंत्री रहने बाले विधानसभा के वरिष्ठ विधायक पं गोपाल भार्गव के विधानसभा क्षेत्र के शाहपुर में उचित स्वास्थ्य सुबिधाये न होना बड़े प्रश्न चिन्ह खड़ा करता हैँ?  कि या तो प्रदेश सरकार में इनकी चलती नहीं हैँ या फिर यह स्वयं का खजाना भरने में व्यस्त हैँ।उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त मकानों को गिराया जाना चाहिए। ताकि इस तरह की घटनाओ की पुनरावृति न हो। सरकार को नगरीय निकायों में जर्जर भवनों को गिराना चाहिए।

यह भी पढ़े शाहपुर में 9 बच्चो की मौत के मामले में सीएम ने सागर के कलेक्टर,एसपी और एसडीएम को हटाया ▪️ संदीप जी आर कलेक्टर और विकास सहवाल बने एसपी



सीएम को शाहपुर आकर समझना चाहिए दर्द को

 प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि घटना पर राजनीति हो यह अच्छा नहीं है। इस हादसे  की वेदना को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। जिस परिवार के छोटे-छोटे बच्चे गए हों। बहुत दुखद घटना है। मैं सभी परिवार वालों को संवेदना व्यक्त करता हूं। जहां तक लापरवाही की बात है, कार्रवाई की बात है या परिवार वालों को सहायता देने की बात है, इसको लेकर मैंने भोपाल में अपना वक्तव्य उसी दिन दिया था। मैं फिर से मुख्यमंत्री से आग्रह करता हूं कि यह छोटी घटना नहीं है। छोटे-छोटे बच्चों की मौत हुई। उनको यहां आना चाहिए और समझना चाहिए। परिजनों  से मिलकर उनका दर्द बांटना चाहिए। इसमें राजनीति हो यह अच्छा नहीं है, पर यह भी जरूर है परिवार से मुख्यमंत्री अगर आकर मिले तो प्रशासन में यह मैसेज जाएगा की स्थिति को गंभीरता से लिया गया है। मुख्यमंत्री इवेंट और अलग-अलग तरह की अखबार की हेडिंग बनाने में लगे हैं। मैं आग्रह करता हूं कि वह यहां आकर परिवार वालों से मिले घटना की जानकारी लें। सरकार प्रदेश के सभी नगर निगम, नगर पालिका समेत अन्य स्थानों पर जर्जर मकानों को गिराने का काम कराए।जिलाध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी राजकुमार पचौरी एव नगर अध्यक्ष देवेन्द्र गौर ने कहा शाहपुर प्राथमिक स्वास्थ्य में उचित व्यवस्था एवं डाक्टर होते तो चार पांच बच्चों की जान बचाई जा सकती थी।


ये रहे मोजूद

इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता, जिला प्रभारी अवनीश भार्गव, विदिशा जिलाध्यक्ष मोहित रघुवंशी,पूर्व विधायक नारायण प्रजापति , तरवर सिंह लोधी सुनील जैन,  अमित दुबे राम जी , भूपेन्द्र मुंहासा, सुरेन्द सुहाने मुकुल पुरोहित, प्रवक्ता गण आशीष ज्योतिषी, अभिषेक गौर,संदीप सबलोक, अवधेश तोमर,कमलेश साहू,रामकुमार पचौरी रेखा चौधरी, सुरेंद्र चौबे, देवेन्द्र गौर ,अनिरुद्ध गौर,  शैलेन्द्र तोमर, राकेश राय, विजय साहू,माधवी चौधरी रमाकांत यादव सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे महेश जाटव युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे, जीतेन्द्र चौधरी, सागर साहू,आशु भाईजान खुरई,भोले यादव, निर्भय सिंह,नारायण साहू,यासीन खान,, कमलेश तिवारी, सुरेश पिंजवानी, विजय लोधी, संजय ब्रजपुरिया, सहित सेकड़ो की संख्या में कांग्रेस जन मौजूद रहे।

कलेक्टर ,एसपी एसडीएम हटाए गए, सीएमओ इंजीनियर सस्पेंड

 यहां बता दे शाहपुर में  रविवार की सुबह हरदौल मंदिर के पास में शिवलिंग निर्माण के दौरान  एक जर्जर मकान की दीवाल भरभराकर ढह गई थी। जिसमे 9 बच्चो की दबने से मौत हो गई और दो बच्चे को इलाज चल रहा है। इस घटना में लापरवाही को लेकर सीएम डा मोहन यादव ने सागर जिले के कालेकर, दीपक आर्य, एसपी अभिषेक तिवारी, एसडीएम संदीप सिंह को हरा दिया था।इसी के साथ शाहपुर नगर परिषद के सीएमओ और सब इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया गया। इस घटना पर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित अनेक लोगो ने शोक जताया था।


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
______________________


Share:

नगरनिगम के निर्माण कार्यों के बिलो का नही हो रहा है भुगतान : ठेकेदारों ने जताई नाराजगी : मेयर और कमिश्नर को दिया ज्ञापन

नगरनिगम के निर्माण कार्यों  के बिलो का नही हो रहा है भुगतान : ठेकेदारों ने जताई नाराजगी : मेयर और कमिश्नर को दिया ज्ञापन


तीनबत्ती न्यूज : 07 अगस्त ,2024

सागर : नगर निगम सागर में निर्माण कार्यों के बिलों का भुगतान नहीं होने से ठेकेदारों की हालत खराब हो रही है। भुगतान लंबित होने से ठेकेदारो ने आज नगर निगम में जमकर नारेबाजी की और महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी और निगम कमिश्नर राज कुमार खत्री को  एक ज्ञापन देकर शीघ्र भुगतान किए जाने की मांग की है। उधर महापौर और आयुक्त ने जल्दी भुगतान कराए जाने का आश्वासन दिया है। 

*एक साल से अटके भुगतान*

ठेकेदारों ने ज्ञापन में बताया कि निगम प्रशासन द्वारा लगभग एक वर्ष के पहिले निर्माण कार्यों की खुली निविदा आमंत्रित की गई थी, जिसमें ठेकेदारों द्वारा उक्त प्रक्रिया का पालन करते हुये टेण्डर स्वीकृति प्रश्चात् ठेकेदारों के नाम वर्कआर्डर जारी किये गये। इंजीनियरों द्वारा परीक्षण उपरांत एवं परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आडिट, लेखा शाखा की स्वीकृति पश्चात् आज दिनांक तक भुगतान नहीं हुआ है। समस्त ठेकेदार विगत कई महीनों से परेशानी में चल रहे है क्योंकि आदर्श आचार संहिता के पहले से लगभग 1 साल से किये गये निर्माण कार्यों के बिल भुगतान आज दिनांक तक नगर निगम के द्वारा नहीं किये गये है। जबकि शासन द्वारा उक्त सभी फाईलों में बजट की स्वीकृति की टीप अंकित है एवं निर्माण कार्यो की फाइलें एक जगह स्थिर होकर रह गई है एवं पूर्व में किये गये जमा कार्यों की अमानत राशि एवं अंतिम भुगतान भी नहीं किये जा रहे है। हम सभी में से कई लोग ब्याज पर पैसा बाजार से लिये है। 1 साल के बाद भी भुगतान की स्थिति निर्मित नहीं है। कई ठेकेदार आर्थिक एवं मानसिक प्रताडना के दौर से गुजर रहे है और पैसा न होने की वजह से आत्महत्या करने की स्थिति निर्मित हो सकती है।

*तीन दिवस में भुगतान की मांग*

 ठेकेदारों का कहना  है कि आर्थिक एवं मानसिक परेशानियों को दृष्टिगत रखते हुये से हम लोगों के लंबित संपूर्ण भुगतान तीन दिवस में करवाये जाने की कृपा करें ।भुगतान न होने की दशा में हम समस्त ठेकेदार कानूनी एवं आंदोलनात्मक कार्यवाही करने के लिये बाध्य होंगे एवं भविष्य में यदि हम सभी ठेकेदारों के साथ निगम द्वारा दी जा रही आर्थिक एवं मानसिक प्रताड़ना से क्षुब्य होकर कोई दुघर्टना घटती है तो इसके लिये निगम प्रशासन की जिम्मेदारी रहेगी।

*सीएम और नगरीय विकास मंत्री को भेजे ज्ञापन*

ठेकेदारों ने ज्ञापन की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री , मुख्य सचिव ,  नगरीय विकास एवं आवास मंत्री,  प्रमुख सचिव , नगरीय विकास एवं आवास विभाग म.प्र.शासन भोपाल  आयुक्त , नगरीय विकास एवं आवास विभाग म.प्र.शासन भोपाल ,राष्ट्रीय मानव अधिकार, आयोग नई दिल्ली , म.प्र.मानव अधिकार, आयोग भोपाल मप्र, संभागीय , सागर संभाग  और कलेकटर  सागर ,संचालक, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, सागर संभाग को भी भेजी है। 


*इन ठेकेदारों ने दिया ज्ञापन*

ज्ञापन देने वालों में अजय तिवारी,भानू राजपूत, अमित सांवत, विपुल समेया, गणेश सेन,सचिन शर्मा ,कपाल ठाकुर ,विकास केशरवानी,रोहित तिवारी ,राहुल राजपूत ,रिंकू साहू, प्रज्जवल भारद्वाज ,मनोज रैकवार ,निष्कर्स दुबे , आशिस दुबे ,शुभम सागर , शुभम नामदेव टिकल सैनी ,अजय चौरसिया, नमन चौबे मोहित ठाकुर, सोनिल पाठक,सपन ताम्रकार स्वराज उपाध्याय, मोनू शुक्ला आदि शामिल है।


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
______________________



Share:

हाईकोर्ट में समय पर नहीं दिया जवाबदावा : जिला पंचायत दमोह के एडिशनल सीईओ निलंबित

हाईकोर्ट में समय पर नहीं दिया  जवाबदावा : जिला पंचायत दमोह के एडिशनल सीईओ निलंबित



तीनबत्ती न्यूज :  07 अगस्त 2024

सागर: संभागायुक्त डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत के आदेशानुसार जिला पंचायत दमोह के  अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जितेन्द्र जैन को निलंबित किया गया है।
गौरतलब है कि, दमोह कलेक्टर के द्वारा उच्च न्यायालय में जवाबदावा प्रस्तुत करने के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दमोह श्री जितेन्द्र जैन को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया था। श्री जैन के द्वारा समय-सीमा में जवाबदावा प्रस्तुत नहीं किया गया जिसके कारण उच्च न्यायालय में अवमानना की स्थिति निर्मित हुई। साथ ही श्री जैन के द्वारा आवश्यक दस्तावेज प्राप्त करने हेतु औपचारिक पत्राचार करके प्रकरण में आगामी कार्यवाहियों पर फालोअप नहीं किया गया।


 उक्त स्थिति में उच्च न्यायालय में समय सीमा में जवाबदावा प्रस्तुत नहीं किया जा सका। श्री जैन का उक्त कृत्य अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही, अनुशासनहीनता एवं स्वेच्छाचारिता का द्योतक होकर म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 का उल्लंघन है अतएव श्री जितेन्द्र जैन अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दमोह  को म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
______________






Share:

Sagar: छात्रावास में महिला कर्मचारियों और छात्राओं को प्रताड़ित करने वाले प्राचार्य को कमिश्नर ने किया सस्पेंड

Sagar: छात्रावास में महिला कर्मचारियों और छात्राओं को प्रताड़ित करने वाले प्राचार्य को कमिश्नर ने किया सस्पेंड


तीनबत्ती न्यूज :  07 अगस्त 2024

सागर : संभागायुक्त डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने कलेक्टर द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव के अवलोकन एवं परिशीलन के उपरांत विकासखंड केसली स्थित शासकीय हाई स्कूल महका कजेरा के प्राचार्य श्री नरवद प्रसाद पटेल को निलंबित किया।
उल्लेखनीय है कि विकासखंड केसली के ग्राम महका स्थित शासकीय हाई स्कूल के प्राचार्य श्री नरवद प्रसार पटेल ने अपने दो पुत्रों एवं अपने दो सगे संबंधियों के साथ मिलकर सहजपुर स्थित आवासीय बालिका छात्रावास में कार्यरत महिला लोकसेवकों एवं आवासीय छात्रावास में निवासरत छात्राओं के साथ मानसिक प्रताड़ना, शासकीय कार्य में बाधा डालना एवं शासकीय संपत्ति को क्षतिग्रस्त करने आदि के आरोप के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत शिकायत के संबंध में शिकायत की जांच कराये जाने के उपरांत उक्त आरोप सही पाए गए हैं।


कलेक्टर से प्राप्त प्रस्ताव के अवलोकन एवं परिशीलन उपरांत प्रथम दृष्टया प्राचार्य श्री नरवद प्रसार पटेल दोषी प्रतीत होते हैं। प्राचार्य का उक्त कृत्य अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में अनुशासनहीनता व स्वेच्छाचारिता का द्योतक होकर म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 का उल्लंघन है अतएव प्राचार्य श्री नरवद प्रसाद पटेल को म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
______________________








Share:

प्रसिद्ध श्री पहलवान बब्बा हनुमान मंदिर के संचालन हेतु सरकारी समिति गठित

प्रसिद्ध श्री पहलवान बब्बा हनुमान मंदिर के संचालन हेतु सरकारी समिति गठित


तीनबत्ती न्यूज : 07 अगस्त, 2024
सागर : सागर के कचहरी घाटी स्थित श्री पहलवान बब्बा हनुमान मंदिर का संचालन अब सरकारी कमेटी करेगी। जिला प्रशासन ने शासकीय भूमि पर बना हुआ देव स्थान मानते हुए संचालन कमेटी बनाई है। इस मामले में मंदिर कमेटी के उपाध्यक्ष और  मुख्य कर्ताधर्ता रामेश्वर प्रसाद तिवारी का कहना है कि अदालत के आदेश पर बनी कमेटी के मुताबिक हम लोग मंदिर का संचालन कर रहे थे। नवागत कलेक्टर को अपना पक्ष रखेंगे। यहा बता दे रम्मू तिवारी पिछले 40 साल से  इस मंदिर के संचालन करके बेहतर व्यवस्थाएं बनाई और परिसर में  जान सहयोग से मंदिर बनाए है। 

कलेक्टर ने किए आदेश जारी 




कलेक्टर दीपक आर्य ने 30 जुलाई 2024 को एक आदेश जारी किया है। 
आदेश के मुताबिक  मध्य प्रदेश शासन आध्यात्म विभाग भोपाल के पत्र कमांक एफ 7-1,12319 दिनांक 05.02.2019 के अनुसार म.प्र. शासन गृह विभाग की अधिसूचना क्रमांक 6104/होम/3 दिनांक 01 अक्टूबर 195 के आयटम कगांक 05 के प्रकाश में संधारित देवस्थानन मंदिर धार्मिक संस्था एवं अमान्यता की व्यवस्था नियम 1575 में अधिस्थापित करते हुये संलग्न नियम जारी किये गये है तथा देवस्थानों, मंदिरों की व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने के लिये देवस्थान स्तरीय समिति गठन करने के निर्देश दिये गये है। 
इसी के परिपालन में देव श्री पहलवान बब्बा हनुमान मंदिर सिद्ध धाम कचहरी घाटी सागर मंदिर सार्वजनिक देवस्थान है तथा शासकीय भूमि पर बना हुआ है।
अतः देव श्री पहलवान  हनुमान मंदिर सिद्व धाम कचहरी घाटी सागर को शासकीय देव स्थान मानते हुऐ उसके प्रबंधन हेतु पूर्व में जारी सभी आदेश अपास्त करते हुऐ शासन आदेशानुसार ।निमानुसार देवस्थान स्तरीय समिति का गठन किया जाता है। 


यह बनी कमेटी
मंदिर की संचालन कमेटी में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पदेन अध्यक्ष, अनुविभागीय अधिकारी लो.नि.वि./ग्रा.या.से पदेन सदस्य, 
तहसीलदार/नायब तहसीलदारपदेन सदस्य सचिव,मुख्य नगर पालिका अधिकारी,पदेन सदस्यराजस्व निरीक्षक
पदेनसदस्यपुजारी पदेनसदस्य और प्रभारी मंत्री द्वारा नामांकित दो व्यक्ति नामाकिंत होंगे। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
इसकी प्रतिलिपि प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही रामेश्वर प्रसाद तिवारी उपाध्यक्ष श्री देव पहलवान हनुमान मंदिर, श्री राजकुमार नामदेव सचिव श्री देव पहलवान हनुमान मंदिर,श्री कृष्ण मुरारी राजोरिया सदस्य श्री देव पहलवान हनुमान मंदिर, श्री आत्माराम तिवारी सदस्य श्री देव पहलवान हनुमान मंदिर, श्री गणेश प्रसाद सैनी सदस्य श्री देव पहलवान हनुमान मंदिर और श्री के.एल. तिवारी सदस्य श्री देव पहलवान हनुमान मंदिर को भेजी गई है। 


कलेक्टर को अवगत कराएंगे : रम्मू तिवारी

कलेक्टर द्वारा बनाई गई नई व्यवस्था को लेकर लंबे समय से संचालन में जुटे रम्मू तिवारी का कहना है कि सेशन कोर्ट के आदेश के बाद एसडीएम  अध्यक्षता में संचालन किया जा रहा था। जो नई व्यवस्था की गई है उसके संबंध में पूरी स्थिति से नवागत कलेक्टर को अवगत कराते हुए पूरा पक्ष रखा जाएगा।  उन्होंने कहा कि मंदिर का कामकाज पूरी पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है। जनभावनाओं के अनुरूप निर्णय कराने का निवेदन किया जाएगा। 

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
______________________








Share:

सागर जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक विकास शहवाल ने किया पदभार ग्रहण

सागर जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक विकास शहवाल ने किया पदभार ग्रहण


तीनबत्ती न्यूज : 06 अगस्त, 2024

सागर : सागर जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक विकास शहवाल ने आज मंगलवार की रात को कार्यभार ग्रहण कर लिया है। शाहपुर हादसे के बाद पूर्व पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी का भोपाल तबादला किया गया है। नवागत एसपी विकास सहवाल इसके पहले रायसेन में पदस्थ थे। कल सोमवार को नवागत कलेक्टर संदीप जी आर ने कार्यभार संभाला था। 

यह भी पढ़ेनवागत कलेक्टर संदीप जी आर ने कार्यभार संभाला : शाहपुर हादसे में घायल बच्चों से ली स्वास्थ्य की जानकारी ▪️ जर्जर भवनों पर कार्यवाई के निर्देश : जन सहयोग से बनाएंगे बेहतर व्यवस्थाएं

मध्य प्रदेश शासन गृह विभाग के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक सागर श्री अभिषेक तिवारी का स्थानांतरण पुलिस मुख्यालय भोपाल हुआ है एवं पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल का स्थानांतरण पुलिस अधीक्षक रायसेन से पुलिस अधीक्षक सागर  के पद पर हुआ था ।आज मंगलवार को   पुलिस अधीक्षक श्री विकाश कुमार शाहवाल द्वारा  सागर पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण किया गया है। एसपी विकास शाहवाल 2014 बेच के आईपीएस है। वे राज्यपाल के एडीसी भी रह चुके है।


यह भी पढ़े : Bribe News : SAGAR: चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर को 30 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस सागर ने किया गिरफ्तार



___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
______________________






Share:

Archive