प्रसिद्ध श्री पहलवान बब्बा हनुमान मंदिर के संचालन हेतु सरकारी समिति गठित
प्रसिद्ध श्री पहलवान बब्बा हनुमान मंदिर के संचालन हेतु सरकारी समिति गठित
सागर जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक विकास शहवाल ने किया पदभार ग्रहण
सागर जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक विकास शहवाल ने किया पदभार ग्रहण
तीनबत्ती न्यूज : 06 अगस्त, 2024
सागर : सागर जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक विकास शहवाल ने आज मंगलवार की रात को कार्यभार ग्रहण कर लिया है। शाहपुर हादसे के बाद पूर्व पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी का भोपाल तबादला किया गया है। नवागत एसपी विकास सहवाल इसके पहले रायसेन में पदस्थ थे। कल सोमवार को नवागत कलेक्टर संदीप जी आर ने कार्यभार संभाला था।
मध्य प्रदेश शासन गृह विभाग के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक सागर श्री अभिषेक तिवारी का स्थानांतरण पुलिस मुख्यालय भोपाल हुआ है एवं पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल का स्थानांतरण पुलिस अधीक्षक रायसेन से पुलिस अधीक्षक सागर के पद पर हुआ था ।आज मंगलवार को पुलिस अधीक्षक श्री विकाश कुमार शाहवाल द्वारा सागर पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण किया गया है। एसपी विकास शाहवाल 2014 बेच के आईपीएस है। वे राज्यपाल के एडीसी भी रह चुके है।
यह भी पढ़े : Bribe News : SAGAR: चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर को 30 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस सागर ने किया गिरफ्तार
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी 7 अगस्त को आयेंगे शाहपुर ▪️ युवक कांग्रेस की बैठक संपन्न
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी 7 अगस्त को आयेंगे शाहपुर
▪️ युवक कांग्रेस की बैठक संपन्न
तीनबत्ती न्यूज : 06 अगस्त ,2024
सागर : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी बुधवार 7 अगस्त को शाहपुर पहुचेगे। पटवारी अपने निर्धारित कार्यक्रम अनुसार सुबह 7 बजे भोपाल से कार द्वारा रवाना होकर दोपहर 10बजे शाहपुर पहुंचेंगे और वहां विगत दिनो हुई ह्दय विदारक घटनाक्रम जिसमे 9 मासुम बच्चो की दीवार गिरने से दुखद निधन हो गया था । उनके परिवार जनो से मुलाकात कर शोक प्रकट करेंगे एव परिवार से घटना की बिदू बार जानकारी एकत्र कर दोषीयो पर उचित कार्रवाई की मांग करगे ।
प्रदेश अध्यक्ष के साथ जिलाध्यक्ष आनंद अहिरवार राजकुमार पचौरी पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी अमित दुबे राम जी कमलेश साहू शाहपुर से वरिष्ठ कांग्रेस नेता देवेन्द्र गौर कमलेश साहू मुकुल पुरोहित जीवन पटेल पूर्व विधायक सुनील जैन सुरेन्द्र सुहाने सहित वरिष्ठ कांग्रेस जन उपस्थित रहेगे।
यह भी पढ़े : सागर जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक विकास शहवाल ने किया पदभार ग्रहण
कलेक्ट्रेट के घेराव की तैयारी के संबंध में युवा कांग्रेस की बैठक
कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के सागर आगमन एवं कलेक्ट्रेट घेराव की तैयारी के संबंध में शहर युवा कांग्रेस की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजकुमार पचौरी नें की।बैठक में प्रमुख रूप से युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल चौबे उपस्थित रहे। बैठक में अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में लगातार अनुसूचित जाति,जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग पर लगातार अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं, उनका शोषण किया जा रहा है, सागर शहर में स्मार्ट सिटी, सीवर लाईन,के नाम पर करोड़ों का भ्रष्टाचार हुआ है।
युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल चौबे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासन में युवाओं की बेरोजगारी दर लगातार बढ़ती जा रही है, परीक्षा में लगातार भ्रष्टाचार व पेपर लीक जैसी समस्या उजागर हो रही हैं जिससे प्रदेश का युवा हताश और निराश है। बैठक का संचालन युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी ने किया उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस हमेशा प्रदेश के युवाओं की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है। बैठक का आभार सेवादल यंग ब्रिगेड जिला अध्यक्ष सागर साहू ने व्यक्त किया।
बैठक में प्रमुख रूप से सेवादल जिलाध्यक्ष सिंटू कटारे, प्रदीप पांडे, नितिन पचौरी,फिरदौस कुरैशी, श्रीदास रैकवार,राजा बुंदेला, संजय रोहिदास, नीलेश अहिरवार,बंटी कोरी, जैद खान, पवन जाटव,मोनू भाई जान,सौरभ खटीक, शहजाद निहारिया,चक्रेश रोहित,आनंद अहिरवार,धीरज वाल्मीकि,आशु लंबरदार,लकी अली,शुभम सोनी, प्रशांत मिश्रा,अभिषेक तिवारी,छुट्टू जाटव,गौरव घोसी,राम कुमार सोनवार, चंचल तिवारी,आदिल खान, अमन, सुजीत अहिरवार,जय जाटव, कुलदीप बाल्मीकि, आमिर खान सहित कांग्रेस परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।
Sagar: जर्जर भवनों को गिराने की कार्यवाही शुरू: 7 जर्जर मकान गिराए नगर निगम ने
Sagar: जर्जर भवनों को गिराने की कार्यवाही शुरू: 7 जर्जर मकान गिराए नगर निगम ने
तीनबत्ती न्यूज : 06 अगस्त ,2024
सागर : महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी एवं नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री के निर्देशानुसार नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में जर्जर एवं क्षतिग्रस्त भवनों को गिराने की कार्यवाही प्रारंभ की गई है। मंगलवार को विभिन्न वार्डो में 6 जर्जर मकानों को एवं एक मकान के जर्जर हिस्से को गिराने की कार्यवाही की गई ।
यह भी पढ़े : Bribe News : SAGAR: चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर को 30 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस सागर ने किया गिरफ्तार
इन जर्जर भवनों को गिराया
जिसमें परकोटा वार्ड में बड़ा फाटक के पास गोविंदसिंह गौर एवं विपिन सिंह गौर, शनिचरी वार्ड स्थित धनीराम खरे, अशोक खरे, राकेश खरे, तिली वार्ड में काली मंदिर के सामने दो क्षतिग्रस्त मकान, बाघराज वार्ड में रावत पेट्रोल पम्प के पीछे लक्ष्मण पटैल एवं गल्ला मैदान के सामने कल्लू पटैल का भवन एवं भगतसिंह वार्ड में योग निकेतन के जर्जर हिस्से को गिराने की कार्यवाही की गई। इसके अलावा डफरिन अस्पताल के सामने जर्जर दीवार एवं छज्जे को गिराया गया।
यह भी पढ़े : सागर जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक विकास शहवाल ने किया पदभार ग्रहण
नगर निगम द्वारा चिन्हित किये गये जर्जर एवं खतरनाक भवन जिनसे जनहानि होने की संभावना है ऐसे भवनों को गिराने की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
ल्लेखनीय है कि महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने नगर निगम के समस्त अधिकारियों एवं इंजीनियरों, जोन प्रभारी एवं करसंग्राहकों की बैठक कर निर्देश दिये थे कि नगर में चिन्हित किये गये ऐसे जर्जर एवं क्षतिग्रस्त भवन जिनसे जनहानि होने की संभावना है ऐसे भवनों को तत्काल गिराने की कार्यवाही की जाय।
Sagar : चलित खाद्य प्रयोगशाला की सहायता से दूध डेयरी की जांच : नमूने भेजे भोपाल
Sagar : चलित खाद्य प्रयोगशाला की सहायता से दूध डेयरी की जांच : नमूने भेजे भोपाल
सागर : कलेक्टर श्री संदीप जी.आर. के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा प्रशासन अधिकारी श्रीमती प्रीति राय के द्वारा दूध डेयरी एवं दूध विक्रेता के दूध को प्राथमिक स्तर पर चलित खाद्य प्रयोगशाला की सहायता से जांच कराई गई। मौके पर घनश्याम यादव मेंनपानी, वीरेंद्र यादव हनौता, राजकुमार यादव हनौता, शैतान लोधी सोठिया से दूध के नमूने लिए गए। सिविल लाइन स्थित शुभम डेयरी, श्री पंजाब डेयरी से पनीर के सैंपल लिए गए एवं गोपालगंज स्थित दुबे डेयरी से दूध के नमूने संग्रहित कर राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल जांच हेतु प्रेषित किए गए।
भव्य तिरंगा यात्रा : सर पर पगड़ी हाथों में तिरंगा लेकर वाहनों पर सवार होकर निकली मातृ शक्ति
भव्य तिरंगा यात्रा : सर पर पगड़ी हाथों में तिरंगा लेकर वाहनों पर सवार होकर निकली मातृ शक्ति
तीनबत्ती न्यूज : 06 अगस्त ,2024
सागर : लीगल राइट्स काउंसिल ऑफ इंडिया ( Legal Rights Council of India ,madhypradesh ) की प्रदेश उपाध्यक्ष अनुश्री शैलेंद्र जैन द्वारा स्वतंत्रता दिवस के पूर्व मंगलवार को भव्य तिरंगा यात्रा (Tirnga Yatra) निकाली गई। तिरंगा यात्रा में मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नेहा बग्गा (Neha Bagga) शामिल हुईं। तिरंगा यात्रा दीनदयाल चौक स्थित कॉरिडोर से प्रारंभ हुई, जिसमें यात्रा के पूर्व उपस्थित मातृशक्ति व छात्राओं द्वारा विशाल मानव श्रृंखला बनाकर तिरंगा फहराया। इसके बाद केसरिया, सफेद व हरे रंग के 100 से अधिक गुब्बारों को हवा में छोड़कर तिरंगा यात्रा की प्रारंभ की गई।
यह भी पढ़े : Bribe News : SAGAR: चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर को 30 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस सागर ने किया गिरफ्तार
तिरंगा यात्रा में शामिल मातृशक्ति सिर पर पगड़ी पहनकर व हाथों में तिरंगा लेकर उत्साह पूर्वक दो पहिया, चार पहिया वाहनों पर सवार होकर राष्ट्र भक्ति के नारों से क्षेत्र को गुंजायमान कर रही थी। तिरंगा यात्रा में शामिल हुई बड़ी संख्या में मातृ शक्ति ने यात्रा को भव्य व ऐतिहासिक बनाया तिरंगा यात्रा कोतवाली, तीनबत्ती, विजय टाकीज, मोतीनगर, शीतला मंदिर होते हुए धर्म श्री स्थित विधायक निवास पहुंची, जहां हरियाली तीज महोत्सव 2024 के साथ तिरंगा यात्रा का समापन हुआ। तिरंगा यात्रा का नगर के विभिन्न सामाजिक संगठनों, राजनीतिक कार्यकर्ताओं व गणमान्य जनों द्वारा पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया।
यात्रा में संध्या भार्गव, जसवीर सोढ़ी,मेघा दुबे, प्रतिभा चौबे, प्रतिभा तिवारी, यकृति जडिया, पूजा सोनी, रूबी पटेल, दीपिका मुनोट, प्रीति सिंह, संगीता सिंह, कविता लारिया, प्रीति शर्मा, निशा शिंदे, सुचिता दुबे, माधुरी राजपूत, रूप राज, शालिनी तिवारी, स्वाति हलवे,ममता जैन, स्वाति जैन, किरण सोनी,सहित बड़ी संख्या में मातृ शक्ति उपस्थित रहीं।