प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी 7 अगस्त को आयेंगे शाहपुर ▪️ युवक कांग्रेस की बैठक संपन्न

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी 7 अगस्त को आयेंगे शाहपुर 

▪️ युवक कांग्रेस की बैठक संपन्न

तीनबत्ती न्यूज : 06 अगस्त ,2024

सागर : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी बुधवार 7 अगस्त को शाहपुर पहुचेगे।  पटवारी अपने निर्धारित कार्यक्रम अनुसार सुबह 7 बजे भोपाल से कार द्वारा रवाना होकर दोपहर 10बजे शाहपुर पहुंचेंगे और वहां विगत दिनो हुई ह्दय विदारक घटनाक्रम जिसमे 9 मासुम बच्चो की दीवार गिरने से दुखद निधन हो गया था । उनके परिवार जनो से मुलाकात कर शोक प्रकट करेंगे  एव परिवार से घटना की बिदू बार जानकारी एकत्र कर दोषीयो पर उचित कार्रवाई की मांग करगे । 

Bribe News : SAGAR: चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर को 30 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस सागर ने किया गिरफ्तार

प्रदेश अध्यक्ष के साथ जिलाध्यक्ष आनंद अहिरवार राजकुमार पचौरी पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी अमित दुबे राम जी कमलेश साहू  शाहपुर से वरिष्ठ कांग्रेस नेता  देवेन्द्र गौर कमलेश साहू  मुकुल पुरोहित जीवन पटेल पूर्व विधायक सुनील जैन सुरेन्द्र सुहाने सहित वरिष्ठ कांग्रेस जन उपस्थित रहेगे।     

यह भी पढ़े सागर जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक विकास शहवाल ने किया पदभार ग्रहण


कलेक्ट्रेट के घेराव की तैयारी के संबंध में  युवा कांग्रेस की बैठक    

      

 

कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के सागर आगमन एवं कलेक्ट्रेट घेराव की तैयारी के संबंध में  शहर युवा कांग्रेस की बैठक संपन्न हुई।  बैठक की अध्यक्षता जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजकुमार पचौरी नें की।बैठक में प्रमुख रूप से युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल चौबे  उपस्थित रहे। बैठक में अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में लगातार अनुसूचित जाति,जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग पर लगातार अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं, उनका शोषण किया जा रहा है, सागर शहर में स्मार्ट सिटी, सीवर लाईन,के नाम पर करोड़ों का भ्रष्टाचार हुआ है।

Sagar Wall Falling Case: : दीवार गिरने से 9 बच्चों की मौत ,दो घायल : शिवलिंग निर्माण के दौरान हुआ हादसा ▪️सीएम डा मोहन यादव ने किया सीएमओ और उपयंत्री को निलंबित ▪️ राष्ट्रपति, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे सहित अनेक ने जताया शोक ▪️ मंत्री गोविंद राजपूत ने जर्जर भवनों की जांच के दिए निर्देश ▪️पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव पहुंचे घटना स्थल पर

युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल चौबे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासन में युवाओं की बेरोजगारी दर लगातार बढ़ती जा रही है, परीक्षा में लगातार भ्रष्टाचार व पेपर लीक जैसी समस्या उजागर हो रही हैं जिससे प्रदेश का युवा हताश और निराश है। बैठक का संचालन युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी ने किया उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस हमेशा प्रदेश के युवाओं की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है। बैठक का आभार सेवादल यंग ब्रिगेड जिला अध्यक्ष सागर साहू ने व्यक्त किया।

 बैठक में प्रमुख रूप से सेवादल जिलाध्यक्ष सिंटू कटारे, प्रदीप पांडे, नितिन पचौरी,फिरदौस कुरैशी, श्रीदास रैकवार,राजा बुंदेला, संजय रोहिदास, नीलेश अहिरवार,बंटी कोरी, जैद खान, पवन जाटव,मोनू भाई जान,सौरभ खटीक, शहजाद निहारिया,चक्रेश रोहित,आनंद अहिरवार,धीरज वाल्मीकि,आशु लंबरदार,लकी अली,शुभम सोनी, प्रशांत मिश्रा,अभिषेक तिवारी,छुट्टू जाटव,गौरव घोसी,राम कुमार सोनवार, चंचल तिवारी,आदिल खान, अमन, सुजीत अहिरवार,जय जाटव, कुलदीप बाल्मीकि, आमिर खान सहित कांग्रेस परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
______________________





Share:

Sagar: जर्जर भवनों को गिराने की कार्यवाही शुरू: 7 जर्जर मकान गिराए नगर निगम ने

Sagar: जर्जर भवनों को गिराने की कार्यवाही शुरू: 7 जर्जर मकान गिराए नगर निगम ने  

तीनबत्ती न्यूज : 06 अगस्त ,2024

सागर :  महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी एवं नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री के निर्देशानुसार नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में जर्जर एवं क्षतिग्रस्त भवनों को गिराने की कार्यवाही प्रारंभ की गई है। मंगलवार को विभिन्न वार्डो में 6 जर्जर मकानों को एवं एक मकान के जर्जर हिस्से को गिराने की कार्यवाही की गई ।

यह भी पढ़े Bribe News : SAGAR: चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर को 30 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस सागर ने किया गिरफ्तार



इन जर्जर भवनों को गिराया

जिसमें परकोटा वार्ड में बड़ा फाटक के पास गोविंदसिंह गौर एवं विपिन सिंह गौर, शनिचरी वार्ड स्थित धनीराम खरे, अशोक खरे, राकेश खरे, तिली वार्ड में काली मंदिर के सामने दो क्षतिग्रस्त मकान, बाघराज वार्ड में रावत पेट्रोल पम्प के पीछे लक्ष्मण पटैल एवं गल्ला मैदान के सामने कल्लू पटैल का भवन एवं भगतसिंह वार्ड में योग निकेतन के जर्जर हिस्से को गिराने की कार्यवाही की गई। इसके अलावा डफरिन अस्पताल के सामने जर्जर दीवार एवं छज्जे को गिराया गया।

यह भी पढ़े सागर जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक विकास शहवाल ने किया पदभार ग्रहण


 नगर निगम द्वारा चिन्हित किये गये जर्जर एवं खतरनाक भवन जिनसे जनहानि होने की संभावना है ऐसे भवनों को गिराने की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। 

यह भी पढ़ेमहापौर ने जर्जर व क्षतिग्रस्त भवनों के समीक्षा की नियमानुसार कार्यवाई के निर्देश ▪️ सागर में 127 भवन चिन्हित : 10 भवन बिल्कुल जर्जर : सूची की जारी

ल्लेखनीय है कि महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने नगर निगम के समस्त अधिकारियों एवं इंजीनियरों, जोन प्रभारी एवं करसंग्राहकों की बैठक कर निर्देश दिये थे कि नगर में चिन्हित किये गये ऐसे जर्जर एवं क्षतिग्रस्त भवन जिनसे जनहानि होने की संभावना है ऐसे भवनों को तत्काल गिराने की कार्यवाही की जाय।


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
______________________


Share:

Sagar : चलित खाद्य प्रयोगशाला की सहायता से दूध डेयरी की जांच : नमूने भेजे भोपाल

Sagar : चलित खाद्य प्रयोगशाला की सहायता से दूध डेयरी की जांच : नमूने भेजे भोपाल



तीनबत्ती न्यूज :  06 अगस्त 2024


सागर : कलेक्टर श्री संदीप जी.आर.  के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा प्रशासन अधिकारी श्रीमती प्रीति राय के द्वारा दूध डेयरी एवं दूध विक्रेता के दूध को प्राथमिक स्तर ‌‌पर चलित खाद्य प्रयोगशाला की सहायता से जांच कराई गई। मौके पर घनश्याम यादव मेंनपानी, वीरेंद्र यादव हनौता, राजकुमार यादव हनौता, शैतान लोधी सोठिया से दूध के नमूने लिए गए। सिविल लाइन स्थित शुभम डेयरी, श्री पंजाब डेयरी से पनीर के सैंपल लिए गए एवं गोपालगंज स्थित दुबे डेयरी से दूध के नमूने  संग्रहित कर राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल जांच हेतु प्रेषित किए गए।


समस्त दूध विक्रेताओं के खाघ लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन देखे गए एवं मौके पर हिदायत दी गई की निर्धारित समय अवधि में लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन का नवीनीकरण करवाएं, बिना रजिस्ट्रेशन के कोई भी खाद्य विक्रेता खाद्य व्यापार का संचालन नहीं करें।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
______________________


Share:

भव्य तिरंगा यात्रा : सर पर पगड़ी हाथों में तिरंगा लेकर वाहनों पर सवार होकर निकली मातृ शक्ति

भव्य तिरंगा यात्रा : सर पर पगड़ी हाथों में तिरंगा लेकर वाहनों पर सवार होकर निकली मातृ शक्ति


तीनबत्ती न्यूज : 06 अगस्त ,2024

सागर  : लीगल राइट्स काउंसिल ऑफ इंडिया ( Legal Rights Council of India ,madhypradesh ) की प्रदेश उपाध्यक्ष अनुश्री शैलेंद्र जैन द्वारा स्वतंत्रता दिवस के पूर्व मंगलवार को भव्य तिरंगा यात्रा  (Tirnga Yatra) निकाली गई। तिरंगा यात्रा में मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नेहा बग्गा (Neha Bagga) शामिल हुईं। तिरंगा यात्रा दीनदयाल चौक स्थित कॉरिडोर से प्रारंभ हुई, जिसमें यात्रा के पूर्व उपस्थित मातृशक्ति व छात्राओं द्वारा विशाल मानव श्रृंखला बनाकर तिरंगा फहराया। इसके  बाद केसरिया, सफेद व हरे रंग के 100 से अधिक गुब्बारों को हवा में छोड़कर तिरंगा यात्रा की प्रारंभ की गई।

यह भी पढ़ेBribe News : SAGAR: चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर को 30 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस सागर ने किया गिरफ्तार


तिरंगा यात्रा में शामिल मातृशक्ति सिर पर पगड़ी पहनकर व हाथों में तिरंगा लेकर उत्साह पूर्वक दो पहिया, चार पहिया वाहनों पर सवार होकर राष्ट्र भक्ति के नारों से क्षेत्र को गुंजायमान कर रही थी। तिरंगा यात्रा में शामिल हुई बड़ी संख्या में मातृ शक्ति ने यात्रा को भव्य व ऐतिहासिक बनाया तिरंगा यात्रा कोतवाली, तीनबत्ती, विजय टाकीज, मोतीनगर, शीतला मंदिर होते हुए धर्म श्री स्थित विधायक निवास पहुंची, जहां हरियाली तीज महोत्सव 2024 के साथ तिरंगा यात्रा का समापन हुआ। तिरंगा यात्रा का नगर के विभिन्न सामाजिक संगठनों, राजनीतिक कार्यकर्ताओं व गणमान्य जनों द्वारा पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया। 

यह भी पढ़े मुख्यमंत्री से पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव को निलंबित या हटाने का निवेदन ! शाहपुर हादसे में हुई कार्यवाईयो के मद्देनजर ▪️ डा गौर विश्विद्यालय के मेडिकल ऑफिसर की सोशल मीडिया पर लिखी एक पोस्ट : बाद में लिखा फेसबुक हैक हो गई




ये रही मोजूद

यात्रा में संध्या भार्गव, जसवीर सोढ़ी,मेघा दुबे, प्रतिभा चौबे, प्रतिभा तिवारी, यकृति जडिया, पूजा सोनी, रूबी पटेल, दीपिका मुनोट, प्रीति सिंह, संगीता सिंह, कविता लारिया, प्रीति शर्मा, निशा शिंदे, सुचिता दुबे, माधुरी राजपूत, रूप राज, शालिनी तिवारी, स्वाति हलवे,ममता जैन, स्वाति जैन, किरण सोनी,सहित बड़ी संख्या में मातृ शक्ति उपस्थित रहीं।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
______________________



Share:

Bribe News : SAGAR: चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर को 30 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस सागर ने किया गिरफ्तार

Bribe News :  SAGAR: चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर को 30 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस सागर ने किया गिरफ्तार



Lokayukta Raid   |

तीनबत्ती न्यूज : 06 अगस्त, 2024

सागर : लोकायुक्त पुलिस सागर ने जिले के  बीना में चौकी प्रभारी को 30 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। सब इंस्पेक्टर ने एक्सीडेंट में जब्त बस को कोर्ट के आदेश के बावजूद छोड़ने के एवज में रिश्वत मांगी थी।

यह भी पढ़ेMP Board Exam। Time Table : एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं 25 फरवरी से होंगी, टाइम टेबल जारी


होटल में पकड़ा गया रिश्वत लेते चौकी प्रभारी


यह भी पढ़े सागर जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक विकास शहवाल ने किया पदभार ग्रहण

लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक सागर जिले के बीना के राम वार्ड ,बजरिया निवासी ईशान उर्फ गोलू साहू पिता श्री अशोक साहू उम्र 38 वर्ष ने लोकायुक्त कार्यालय सागर में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमे आवेदक ने बताया कि एक्सीडेंट के एक प्रकरण में उसकी बस जब्त हुई थी। अदालत से जब्त बस को छोड़ने के आदेश हुए है। बस छोड़ने के एवज में उप निरीक्षक पियूष साहू ,चौकी प्रभारी ,नई बस्ती , थाना बीना द्वारा रिश्वत मांगी जा रही है।  

यह भी पढ़ेमुख्यमंत्री से पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव को निलंबित या हटाने का निवेदन ! शाहपुर हादसे में हुई कार्यवाईयो के मद्देनजर ▪️ डा गौर विश्विद्यालय के मेडिकल ऑफिसर की सोशल मीडिया पर लिखी एक पोस्ट : बाद में लिखा फेसबुक हैक हो गई

लोकायुक्त पुलिस ने शिकायत की जांच के उपरांत आज मंगलवार को नटराज होटल , फूड पार्क, स्टेशन रोड में ट्रैप की कार्यवाई की । लोकायुक्त टीम ने निरीक्षक के पी एस बेन के नेतृत्व में नई बस्ती चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर पीयूष साहू को 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ेवागत कलेक्टर संदीप जी आर ने कार्यभार संभाला : शाहपुर हादसे में घायल बच्चों से ली स्वास्थ्य की जानकारी ▪️ जर्जर भवनों पर कार्यवाई के निर्देश : जन सहयोग से बनाएंगे बेहतर व्यवस्थाएं

यह रही टीम

 लोकायुक्त पुलिस की ट्रैप कार्यवाई में ट्रैपकर्ता  निरीक्षक केपीएस बेन और ट्रेप दल सदस्य में  उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती मंजू सिंह , उप पुलिस अधीक्षक श्री बीएम द्विवेदी, निरीक्षक अभिषेक वर्मा, तथा लोकायुक्त स्टाफ शामिल रहा।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
______________________


Share:

MP Board Exam। Time Table : एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं 25 फरवरी से होंगी, टाइम टेबल जारी

MP Board Exam Time Table: एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं 25 फरवरी से होंगी, टाइम टेबल जारी


तीनबत्ती न्यूज : 06 अगस्त ,2024

MP Board 10th, 12th Exams Date: 

भोपाल : मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं 12वीं की परीक्षाएं अगले साल 25 फरवरी से शुरू होंगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने टाइम टेबल जारी किया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं 12वीं की परीक्षाएं (MP Board Class 12th Exam Date) अगले साल 25 फरवरी से शुरू होंगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने टाइम टेबल जारी किया है। 18 लाख से अधिक परीक्षार्थी दोनों परीक्षा में शामिल होंगे।

यह भी पढ़े सागर जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक विकास शहवाल ने किया पदभार ग्रहण

जानें कब से होंने 10वीं के बोर्ड एग्जाम


एमपीबीएसई द्वारा जारी टाइम टेबल के मुताबिक, 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी से 19 मार्च के बीच होंगी. इस दौरान नौ अलग-अलग दिन विभिन्न विषयों के एग्जाम होंगे. जिनमें हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत, उर्दू और अन्य विषय शामिल हैं.

यह भी पढ़े मुख्यमंत्री से पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव को निलंबित या हटाने का निवेदन ! शाहपुर हादसे में हुई कार्यवाईयो के मद्देनजर ▪️ डा गौर विश्विद्यालय के मेडिकल ऑफिसर की सोशल मीडिया पर लिखी एक पोस्ट : बाद में लिखा फेसबुक हैक हो गई

ऐसे होंगी 12वीं के बोर्ड एग्जाम


मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी टाइम टेबिल के मुताबिक कक्षा 25वीं की परीक्षाएं 25 फरवरी से शुरू हो जाएंगी. जो 25 मार्च तक चलेंगी. इस बीच अगल-अलग दिन अगल-अलग विषयों के पेपर आयोजित किए जाएंगे. जिनमें अलग-अलग स्ट्रीम के पेपर आयेाजित होंगे. ये परीक्षाएं सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 तक होंगी.

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
______________________




Share:

Archive