Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Bribe News : SAGAR: चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर को 30 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस सागर ने किया गिरफ्तार

Bribe News :  SAGAR: चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर को 30 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस सागर ने किया गिरफ्तार



Lokayukta Raid   |

तीनबत्ती न्यूज : 06 अगस्त, 2024

सागर : लोकायुक्त पुलिस सागर ने जिले के  बीना में चौकी प्रभारी को 30 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। सब इंस्पेक्टर ने एक्सीडेंट में जब्त बस को कोर्ट के आदेश के बावजूद छोड़ने के एवज में रिश्वत मांगी थी।

यह भी पढ़ेMP Board Exam। Time Table : एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं 25 फरवरी से होंगी, टाइम टेबल जारी


होटल में पकड़ा गया रिश्वत लेते चौकी प्रभारी


यह भी पढ़े सागर जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक विकास शहवाल ने किया पदभार ग्रहण

लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक सागर जिले के बीना के राम वार्ड ,बजरिया निवासी ईशान उर्फ गोलू साहू पिता श्री अशोक साहू उम्र 38 वर्ष ने लोकायुक्त कार्यालय सागर में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमे आवेदक ने बताया कि एक्सीडेंट के एक प्रकरण में उसकी बस जब्त हुई थी। अदालत से जब्त बस को छोड़ने के आदेश हुए है। बस छोड़ने के एवज में उप निरीक्षक पियूष साहू ,चौकी प्रभारी ,नई बस्ती , थाना बीना द्वारा रिश्वत मांगी जा रही है।  

यह भी पढ़ेमुख्यमंत्री से पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव को निलंबित या हटाने का निवेदन ! शाहपुर हादसे में हुई कार्यवाईयो के मद्देनजर ▪️ डा गौर विश्विद्यालय के मेडिकल ऑफिसर की सोशल मीडिया पर लिखी एक पोस्ट : बाद में लिखा फेसबुक हैक हो गई

लोकायुक्त पुलिस ने शिकायत की जांच के उपरांत आज मंगलवार को नटराज होटल , फूड पार्क, स्टेशन रोड में ट्रैप की कार्यवाई की । लोकायुक्त टीम ने निरीक्षक के पी एस बेन के नेतृत्व में नई बस्ती चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर पीयूष साहू को 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ेवागत कलेक्टर संदीप जी आर ने कार्यभार संभाला : शाहपुर हादसे में घायल बच्चों से ली स्वास्थ्य की जानकारी ▪️ जर्जर भवनों पर कार्यवाई के निर्देश : जन सहयोग से बनाएंगे बेहतर व्यवस्थाएं

यह रही टीम

 लोकायुक्त पुलिस की ट्रैप कार्यवाई में ट्रैपकर्ता  निरीक्षक केपीएस बेन और ट्रेप दल सदस्य में  उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती मंजू सिंह , उप पुलिस अधीक्षक श्री बीएम द्विवेदी, निरीक्षक अभिषेक वर्मा, तथा लोकायुक्त स्टाफ शामिल रहा।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
______________________


Share:

MP Board Exam। Time Table : एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं 25 फरवरी से होंगी, टाइम टेबल जारी

MP Board Exam Time Table: एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं 25 फरवरी से होंगी, टाइम टेबल जारी


तीनबत्ती न्यूज : 06 अगस्त ,2024

MP Board 10th, 12th Exams Date: 

भोपाल : मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं 12वीं की परीक्षाएं अगले साल 25 फरवरी से शुरू होंगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने टाइम टेबल जारी किया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं 12वीं की परीक्षाएं (MP Board Class 12th Exam Date) अगले साल 25 फरवरी से शुरू होंगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने टाइम टेबल जारी किया है। 18 लाख से अधिक परीक्षार्थी दोनों परीक्षा में शामिल होंगे।

यह भी पढ़े सागर जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक विकास शहवाल ने किया पदभार ग्रहण

जानें कब से होंने 10वीं के बोर्ड एग्जाम


एमपीबीएसई द्वारा जारी टाइम टेबल के मुताबिक, 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी से 19 मार्च के बीच होंगी. इस दौरान नौ अलग-अलग दिन विभिन्न विषयों के एग्जाम होंगे. जिनमें हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत, उर्दू और अन्य विषय शामिल हैं.

यह भी पढ़े मुख्यमंत्री से पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव को निलंबित या हटाने का निवेदन ! शाहपुर हादसे में हुई कार्यवाईयो के मद्देनजर ▪️ डा गौर विश्विद्यालय के मेडिकल ऑफिसर की सोशल मीडिया पर लिखी एक पोस्ट : बाद में लिखा फेसबुक हैक हो गई

ऐसे होंगी 12वीं के बोर्ड एग्जाम


मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी टाइम टेबिल के मुताबिक कक्षा 25वीं की परीक्षाएं 25 फरवरी से शुरू हो जाएंगी. जो 25 मार्च तक चलेंगी. इस बीच अगल-अलग दिन अगल-अलग विषयों के पेपर आयोजित किए जाएंगे. जिनमें अलग-अलग स्ट्रीम के पेपर आयेाजित होंगे. ये परीक्षाएं सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 तक होंगी.

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
______________________




Share:

महापौर ने जर्जर व क्षतिग्रस्त भवनों के समीक्षा की नियमानुसार कार्यवाई के निर्देश ▪️ सागर में 127 भवन चिन्हित : 10 भवन बिल्कुल जर्जर : सूची की जारी

महापौर ने जर्जर व क्षतिग्रस्त भवनों के समीक्षा की नियमानुसार कार्यवाई के निर्देश

▪️ सागर में 127 भवन चिन्हित : 10 भवन बिल्कुल जर्जर : सूची की जारी


तीनबत्ती न्यूज : 05 अगस्त ,2024

सागर :  महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने निगम सभा कक्ष में नगर निगम के अधिकारियों ,समस्त इंजीनियर, जोन प्रभारियों और कर संग्राहकों की आवश्यक बैठक ली । उपायुक्त श्री एस.एस.बघेल ने जानकारी दी कि नगर में चिन्हित किए गए 127 मकान में से लगभग 10 भवन जो बिल्कुल जर्जर हालत में हैं जिनसे जनहानि की संभावना है,उनको गिराया जाना आवश्यक है। 
महापौर ने कहा कि ऐसे जर्जर भवन जिनसे जनहानि की संभावना हो उनको दो दिवस का नोटिस देकर गिराने की कार्यवाही प्रारंभ की जाय।  उन्होंने कहा कि इसके बाद शेष मकानों की जांच कर नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु दलों का गठन किया जाय जिसमें संबंधित वार्ड का इंजीनियर, सफाई दरोगा, करसंग्राहक को शामिल किया जाय उसके बाद जर्जर भवनों को नियमानुसार गिराने की कार्यवाही की जाय ताकि कोई अप्रिय दुर्घटना न हो।




बैठक उन्होंने शहर के क्षतिग्रस्त भवनों की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए की समस्त अधिकारी,कर्मचारी जो फील्ड वर्क में संलग्न हैं वह अपने-अपने वार्डों के क्षतिग्रस्त भवनों की तुरंत सूची बनाकर प्रस्तुत करें, ताकि नियमानुसार उन क्षतिग्रस्त भवनों के विरूद्व कार्रवाई की जा सके । बैठक में संपूर्ण कार्यवाही का नोडल अधिकारी श्री एस एस बघेल को नियुक्त किया गया है जिनके निर्देशन में समस्त इंजीनियर जोन प्रभारी ,टैक्स कलेक्टर और दरोगा परस्पर सामंजस बनाकर कार्य करेंगे।
बैठक में महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने शाहपुर में हुई दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुए हुए कहा कि शहर में स्थित क्षतिग्रस्त मकानों को गिराने की कार्यवाही शीघ्र प्रारंभ की जाए साथ ही उन्होंने अपील करते हुए कहा कि ऐसे नागरिक जो किराए से अथवा स्वयं के ऐसे भवनों में निवास कर रहे है और वे जीर्णशीर्ण अवस्था में हो चुके हैं वह ऐसे क्षतिग्रस्त भवनो में निवास न करें जिससे जनहानि से बचा सकें।
 महापौर प्रतिनिधि डॉ सुशील तिवारी ने कहा कि क्षतिग्रस्त भवनों को चिन्हित करने और उन्हें गिराने में किसी भी प्रकार से लापरवाही न बरती जाए क्योंकि यह विषय लोगों की जान -माल से जुड़ा है इसलिए इसको सर्वाेच्च प्राथमिकता देते हुए शीघ्र कार्यवाही की जाए और वार्ड पार्षदों को भी इस पूरी कार्यवाही से अवगत कराया जाए ।

ये रहे मोजूद

बैठक में राजस्व सभापति श्री विनोद तिवारी, स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन सभापति श्री अनूप उर्मिल ने भी अपने वार्डों में क्षतिग्रस्त भवनों की जानकारी दी।
बैठक में उपायुक्त एस.एस.बघेल, कार्यपालन यंत्री विजय दुबे, पूरनलाल अहिरवार, स्वास्थ्य अधिकारी राजेशसिंह राजपूत, सहायक यंत्री श्री संजय तिवारी, उपयंत्री दिनकर शर्मा, राजकुमार साहू, संयम चतुर्वेदी, बबलेश साहू, राजस्व अधिकारी बृजेश तिवारी, समस्त जोन प्रभारी एवं करसंग्राहक उपस्थित थे।

 क्षतिग्रस्त मकान ,इस प्रकार हैः
श्री महंत नरहरिदास मठ वृन्दावन बाग ट्रस्ट श्री देव वृन्दावनबाग मंदिर गोपालगंज वार्ड, श्री चेतन पिता स्व0देवेन्द्र संिह राजपूत पी.टी.सी.ग्राउंड के पास एकता कालोनी, श्री छोटे खां /फातू खां चंद्रशेखर वार्ड, श्रीमति रामकली भावसींग, विष्णु प्रसाद / दामोदर गौतम गणेश मंदिर के पास चंद्रशेखर वार्ड, श्रीमति पुष्पा / स्व.सरेश कुमार सेन एवं अन्य भण्डारी तिगड्डा जवाहगंज वार्ड, श्रीमति छाया /स्व.अखिल केशरवानी एवं अन्य 7, शीतला मंदिर के पास, रवि केशरवानी एवं अन्य 4  जवाहरगंज वार्ड, बिहारी लाल नारायण /मनकूराम जयसवाल कटरा वार्ड, वहीद खां, शहीद खा,इरफान एवं अन्य अधिपत्य-श्री सलीम/हमीद, श्री शेख अहमद, श्री शेख अहमद, शेख बप्पू/नूरमुहम्मद, राकेश / कपूरचंद जैन कटरा वार्ड, वक्फ संपत्ति पटैरिया स्वीट्स के बाजू में, श्री देपेश / गुलाबचंद जैन, कटरा वार्ड, श्री प्रदीप जैन / हुकुमचंद जैन, कटरा वार्ड, श्री संजय, नितेश अंशु जैन / कपूरचंद जैन, कटरा वार्ड, श्री गौरीशंकर/श्री मूलचंद टेलर/श्याम नामदेव, युसुफअली मार्केट के पीछे कुंआ के पास, रामपुरा वार्ड, मु.सगीर/कतयाव खां, तसलीम खां,/स्व.मु.शकील/मु.याकूब खां एवं अन्य रहवासी, कटरा मस्जिद के बाजू से रामपुरा वार्ड, श्री लक्ष्मीचंद मूलचंद मलैया स्टेशनरी दुकान कटरा पुलिस चौकी के पास, रामपुरा वार्ड, मकान / मंदिर वन्दावन ट्रस्ट महंत हरभजन दास, प्रेम दास गौरमूर्ति रोड मेन रोड के बाजू से दुकान रामपुरा वार्ड, गोपाल / लक्ष्मन पटैल, रावत जी के पेट्रोल पंप के पीछे बाघराज वार्ड, श्री अंकित /वदमन चौरसिया, राजघाट चौराहा बाघराज वार्ड, सरकारी स्कूल लालटोरिया गल्ला मैदान के पास बाघराज वार्ड, प्रियंका पुत्री बलराम गौतम वरदान होटल के पास इन्द्रानगर वार्ड, श्रीमति पुष्पा बाई / मनोराम रैकवार, पी.टी.सी.गांउण्ड के पास सिविल लाईन, सागर, श्रीमति गनेशीबाई तकिया मस्जिद के सामने सिविल लाईन वार्ड, श्री अब्दुल सत्तार खान, लाल स्कूल के पीछे सिविल लाईन वार्ड, जेल क्वाटर गोपालगंज थाने के सामने सिविल लाईन, श्रीमति वंदना जैन, सतपाल जैन, यशपाल जैन आदि, तकिया मस्जिद के सामने सिविल लाईन, श्री गनेश राजपूत भाग्यश्री राजपूत, दुबे सर्विसिंग के पीछे आर्शीवाद होटल सिविल लाईन, श्रीमति माया / स्व.श्री रमेशकुमार, नीतेश नीतू पिता स्व.रमेश कुमार चौरसिया एल.आई.जी.-24 हाऊसिंग बोर्ड कालोनी वार्ड, वार्ड क्रं 5, रामगोपाल / स्व.रज्जनलाल चौरसिया एम.आई.जी.-25, श्रीमति देविका / श्री कैलाश नारायण श्रीवास्तव, पोद्वार कालोनी वार्ड क्रं 5, वृन्दावन मंदिर ट्रस्ट झंझाचौक म.नं.-48 गोपालगंज वार्ड एवं मकान नं. 117 गोपालगंज वार्ड, श्री रूपनारायण , श्री महेन्द्र, अखिलेश विष्णुप्रसाद तिवारी, जैन मंदिर के सामने, म.नं. 158 गोपालगंज वार्ड, हरप्रसाद / स्व.हरिशंकर गुरू, म.नं. 166 झण्डाचौक, गोपाल वार्ड, श्री मुन्नालाल पटैल, पटैरिया जी के पास वृन्दावन वार्ड, श्री राजकुमार / निर्मलसिंह ठाकुर पटैरिया जी फार्म वार्ड नं. 7, श्री गौरीशंकर / हरिराम पटैल, वृन्दावन र्वाउ, श्री चिरोंजीलाल / गनेश विश्वकर्मा पटैरिया जी के पास वार्ड नं. 7, चतुर्भुज / सियाराम सैनी, वकौली के पास वार्ड नं. 7, श्री विशाल/प्रकाश रैकवार बीजासेन मंदिर के पास वार्ड नं. 7, श्रीमति सियारानी स्व.श्री बाबूलाल, धनीराम, अशोक,राकेश कुमार/स्व.श्री बाबूलाल खरे हनुमान मंदिर के पास वार्ड नं. 9 मकान 115/116, श्री सुनील कुमार बसंत कुमार, म.नं. 213/192/202/1/वार्ड 09/मुख्य मार्ग साहू टंेट के सामने, श्री कमल / रमेश रैकवार विश्वकर्मा गली वार्ड क्रं 14 तिलकगंज वार्ड, श्री जगदीश भगवान प्रसन्न बंसराम अहिरवार, गणेश मंदिर के सामने वार्ड क्रंे 15 , श्रीमति बलिया बाई मूलचंद, शोभारानी मूलचंद गणेश मंदिर के सामने वार्ड नं. 15, श्री लालसिंह पंजाबी/अवतार सिंह लालासिंह, गुरूद्वारा के सामने वार्ड क्रं 15, सुरेश कुमार /स्व.श्री महेशप्रसाद केशरवानी गुरूद्वारा के सामने वार्ड नं. 15, श्री शंकरलाल /श्री गुन्नूलाल अहिवार, व्यासगली ब्रिज के सामने सुभाषनगर वार्ड, श्रीमति बेनीबाई/श्री तीरथ जाटव खुशीपुरा स्कूल के पीछे, सुभाषनगर वार्ड, श्री बब्लू भाई पटैल एण्ड कंपनी विश्वभारती स्कूल के भीतर, श्रीमति कुसुमरानी /दामोदर पटैल बड़े कुंआ के पास सुभाषनगर वार्ड, श्री नरेश/हुकुमचंद विश्वकर्मा माता मढ़िया फर्श राय की कुलिया वार्ड क्रं. 25, विजय / भगवानदास रैकवार माता मढ़िया फर्श वार्ड नं. 25, राजकुमार /स्व.श्री गणेश विश्वकर्मा माता मढ़िया फर्श वार्ड नं. 25, श्रीमति हल्कीबाई / स्वश्री बाबूलाल पटैल विजय टाकीज रोड वार्ड क्रं 25, श्री हरीश/कन्छेदीलाल पटैल डॉ.नाचनदास के पीछे मोतीनगर वार्ड, श्री कल्लू / कन्छेदीलाल पटैल, श्री कमलेश / कंछेदीलाल पटैल डॉ.नाचनदास के पीछे मोतीनगर वार्ड,  लीला मिश्रा/ नारायण मिश्रा, श्री शांतकुमार जैन बाबडी के आगे वार्ड क्रं 25, श्री छोटेलाल / भैयालाल विंजई राकेश राय के सामने चंद्रशेखर वार्ड, विष्णु / दामोदर प्रसाद गौतम, श्रीमति रामकली/भावसींग गणेश मंदिर के पास चंद्रशेखर वार्ड, शेख अहमद काम्पलेक्स के पास चंद्रशेखर वार्ड, श्रीमति आशा/मोहन पटैल लक्ष्मी अगरबत्ती के पास चंद्रशेखर वार्ड,. रामदास सवभैया, म.नं. 501/183 चंद्रशेखर वार्ड, बालचंद नीमोन वाले हनुमान पायगा म.नं. 282/206 इतवारी वार्ड, रामनारायण नन्दूराम बड़ोनिया म.नं. 334/352 इतवारी वार्ड, श्री भुवानीप्रसाद बाबूलाल लख्मीचंद, राजीवकुमार/भवानीप्रसाद गुप्ता, श्री कन्हैयालाल सोनी गिरवर वाले, श्याम भण्डार घाटी पर मेन रोड गांधीचौक वार्ड, संतोष जैन पारस टाकीज वाले गांधी चौक वार्ड, नवीन सोनी गांधीचौक वार्ड, राजू सराफ, सुरेश सोनी, दिलीप सोनी, गांधीचौक वार्ड श्री गोकलचंद समैया आटा चक्की के सामने गांधी चौक वार्ड, गौरीशंकर सैनी$1 राजेश किराना के सामने गांधी चौक वार्ड, श्रीमति तेजाबाई जोजे जमुनाप्रसाद बल्द श्री मौजीलाल जैन, श्रीमति फूलाबाई/स्व.श्री हेमराज घोषी, रविकुमार, किरण सिंह, उदय प्रभात एवं अन्य, म.नं. 492/260-493/261/1 विवेकानंद वार्ड, सरजूप्रसाद/जमनाप्रसाद, गनरेशीबाई/सरजू प्रसाद एवं अन्य विवेकानंद वार्ड, श्री गुलाम मुं./अब्दुल शकी मार्ग, केशवगंज वार्ड, करीम / जब्बार शकी मार्ग केशवगंज वार्ड, श्रीमति हाजरा बी अली भाई मु.रज्जाक इमाम चौक केशवगंज वार्ड,  श्रीमति शांतिबाई / घनश्याम रैकवार मंदिर वाला फर्श, सलीम / अब्दुल मंदिर वाला फर्श, देवीप्रसाद / माते कोरी गौण बाबा मंदिर, श्री पुरूषौत्तम, देवेन्द्र मिश्रा, इमाम चौक केशवगंज वार्ड, श्रीमति तुलसाबाई गोविंद प्रसाद एवं अन्य-07, म.नं.63/1 रोहणमार्ग डी.पी, श्रीमति नेक परवीन कुरैशी बी, सिटी कोतवाली के सामने चकराघाट वार्ड, मो.हाशिम अंसारी नवरंग वालों के घर के बाजू से चकराघाट वार्ड, श्री सोनू खटीक मूलचंद खटीक डॉ.वीरेन्द्र खटीक के मकान के पास चकराघाट वार्ड, श्री पुरूषौत्तम काशीराम तैलंग बरियाघाट वार्ड, तेजी / छत्ते कोरी 33/47 कोरी मुहाल बरियाघााट वार्ड, श्रीमति कुसुम, शरद कुमार, नीरज कुमार/स्व.श्री प्रकाश चंद सोनी गुप्ता ट्रेवल्स के सामने बरियाघाट म.नं. 100/108, श्री देव राधा बल्लभ ट्रस्ट कील वुलाखिया ट्रस्ट, राम प्याऊ के पास म.नं. 198/165/2 बरियाघाट वार्ड, श्री गिरधारी/कामताप्रसाद सोनी, आनंद भण्डार के बाजू से बरियाघाट वार्ड, म.नं.259/212/1, ग्याप्रसाद पिता श्री बिहारीलाल चौबे सिद्वेश्वर मंदिर के पीछे म.नं. 366/301 बरियाघाट,श्री लक्ष्मीनारायण सिलाकारी सिद्वेश्वर मंदिर के पीछे, रामकिशन पिता श्री नाथूराम सुनार आनंद भंडार के पास, बरियाघाट, कोटा जैन मंदिर ट्रस्ट मुनीम लख्मीचंद मोदी लुहार की कुलिया, म.नं. 323/261, श्रीमति हीराबाई / श्रवणकुमार एवं कौशल्या म.नं.62/29 लक्ष्मीपुरा वार्ड, श्री पूनालाल/हीरालाल जैन म.नं. 80/40/1 लक्ष्मीपुरा वार्ड, संजय / वीरेन्द्र समैया, म.ंन. 83/43 लक्ष्मीपुरा वार्ड, रत्नेश/गोपाल जड़िया म.नं.119/78 लक्ष्मीपुरा वार्ड, श्री मदन गोपाल / रामप्रसाद दुबे म.नं. 122/30/1 लक्ष्मीपुरा वार्ड, श्री खुशीलाल /लक्ष्मन कोरी 133/89 लक्ष्मीपुरा वार्ड, श्री कृष्ण 139 लक्ष्मीपुरा, बाहूवली सेवादल ट्रस्ट 140 लक्ष्मीपुरा वार्ड, सीताराम / भैरों प्रसाद दुबे रहवासी रमेश/हरिराम दुबे आकाश / रमेश ,हरिनारायण/परमानंद दुबे रहवासी आकाश रमेश काली तिगड्डा पुरव्याऊ टौरी वार्ड, नन्नाई / वृन्दावन सोनी रहवासी नरेश सोनी,, रहवासी श्री सुनील/रामगोपाल चौरसिया पठा रोड पुरव्याऊ वार्ड, श्रीमति मीरा चौरसिया तिली वार्ड, गोपाल/लक्ष्मन पटैल रावत पेट्रोल पम्प के पीछे बाघराज वार्ड, श्री अंकित / लक्ष्मन चौरसिया राजघाट चौराहा रोड बाघराज वार्ड, सरकारी स्कूल लाल टौरिया गल्ला मैदान के पास बाघराज वार्ड, नितिन / राजेन्द्र कुमार जड़िया रामपुरा वार्ड, श्रीमति सबरानी / स्व.नारायण प्रसाद चौधरी गणेश मंदिर के सामने भगवानगंज वार्ड, कत्तू खां मजार के पास, चंद्रशेखर वार्ड एवं सूर्यांश पिता कुंजीलाल तिवारी बरियाघाट वार्ड है।
Share:

नवागत कलेक्टर संदीप जी आर ने कार्यभार संभाला : शाहपुर हादसे में घायल बच्चों से ली स्वास्थ्य की जानकारी ▪️ जर्जर भवनों पर कार्यवाई के निर्देश : जन सहयोग से बनाएंगे बेहतर व्यवस्थाएं

नवागत कलेक्टर संदीप जी आर ने कार्यभार संभाला : शाहपुर हादसे में घायल बच्चों से ली स्वास्थ्य की जानकारी

▪️ जर्जर भवनों पर कार्यवाई के निर्देश : जन सहयोग से बनाएंगे बेहतर व्यवस्थाएं



तीनबत्ती न्यूज :  05 अगस्त 2024
सागर
: नवागत कलेक्टर संदीप जी आर ने कार्यभार ग्रहण के लिया है। वे पूर्व कलेकटर दीपक आर्य के भोपाल ट्रांसफर होने पर स्थानांतरित हुए है। कार्यभार संभालने के बाद कलेक्टर ने
 जिला चिकित्सालय में शाहपुर हादसे में घायल इलाजरत दोनों बच्चों एवं उनके परिजनों से मुलाकात की तथा उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही जिला हॉस्पिटल का निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को देखा। प्रशासनिक बैठक के बाद उन्होंने मीडिया से चर्चा की और जनसहयोग और सभी से मिलकर बेहतर व्यवस्थाएं बनाने की प्रथामिकता जताई।


मीडिया को बताई अपनी प्रथामिकता

नवागत कलेक्टर संदीप जी आर ने मीडिया से चर्चा में प्राथमिकताओं और शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में चर्चा की। उन्होंने कहा कि वर्षा ऋतु, अतिवृष्टि को ध्यान में रखते हुए यह आवश्यक है कि सभी लोग जागरुक रहें साथ ही तत्पर होकर सूचना दें, और निर्णय लें। कोई अप्रिय घटना ना घटे इसके लिए हम सभी को जागरूक रहना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि शासन , प्रशासन के द्वारा कार्यवाही निश्चित रूप से की ही जा रही है साथ ही मीडिया के माध्यम से भी मैं यह अपील करना चाहता हूं कि शहर, गांव में किसी भी जर्जर या जीर्ण-शीर्ण हो रहे।


भवन आदि की सूचना दें

उन्होंने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत किए जा रहे पौधारोपण कार्य में 'फ्रूट फॉरेस्ट' कॉन्सेप्ट के साथ एक ही स्थान पर कई फलदार पौधे लगाने की कार्य योजना रहेगी जिससे भविष्य में ये विकसित पौधे हरियाली, स्वच्छ वायु , स्वच्छ वातावरण के साथ-साथ फूड सेफ्टी में भी सहयोगी बनेंगे। उन्होंने कहा कि जिले में ट्रैफिक व्यवस्था, स्वास्थ्य और स्वच्छता के साथ-साथ शिक्षा , जल जीवन मिशन, सीएम राईज़ स्कूल के निर्माण तथा संचालन को भी प्राथमिकता से देखा जाएगा। इसी प्रकार राजस्व महा अभियान के अंतर्गत नामांतरण, बटवारा , सीमांकन आदि से संबंधित सभी प्रकरणों को समय सीमा के अंदर निराकृत किया जाने का लक्ष्य है। 



उन्होंने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था में पैदल चलने वाले लोगों का विशेष ध्यान रखते हुए फुटपाथ पर पार्किंग/ दुकान न हों, यह सुनिश्चित किया जाएगा। इसके साथ ही स्मार्ट सिटी के अंतर्गत चल रहे सभी प्रोजेक्ट्स का सुचारु क्रियान्वयन और जिले वासियों को बेहतर सुविधा मिले , इसका ध्यान रखते हुए सभी योजनाएं क्रियान्वित की जाएंगी।




जिला अस्पताल पहुंचने वाले शत प्रतिशत पात्र व्यक्तियों का बने आयुष्मान कार्ड

जिला अस्पताल में निरीक्षण के दौरानउन्होंने क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य डॉक्टर ज्योति चौहान, सीएमएचओ डॉक्टर ममता तिमोरी , सिविल सर्जन डॉक्टर आर.एस. जैन तथा अन्य संबंधित डॉक्टर, पैरा मेडिकल स्टाफ को निर्देश दिए कि इन बच्चों सहित यहां इलाज ले रहे सभी मरीजों को बेहतर से बेहतर इलाज मिले। उन्होंने निर्देश दिए कि जिला अस्पताल में इलाज ले रहे और यहां इलाज के लिए आ रहे सभी पात्र व्यक्तियों के शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करें।


गुटखा मुक्त बनाएं परिसर

उन्होंने कहा कि इस सप्ताह एक विशेष अभियान चलाते हुए अस्पताल के संपूर्ण परिसर को गुटका मुक्त बनाएं। इस संबंध में सभी चौनल गेट पर सिक्योरिटी गार्ड की व्यवस्था रहे तथा सभी जगह संबंधित स्थानों पर डस्टबिन रखें जिससे कि परिसर में आ रहे व्यक्ति की जांच के के उपरांत गुटका या अन्य संबंधित पदार्थ डस्टबिन में फेंका जा सके।
उन्होंने जिला अस्पताल के महिला वार्ड का निरीक्षण करते हुए वार्ड के पीछे बरामदे में रखे पुराने सामान, कबाड़ आदि को हटाने, सफाई करने और आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हमें संपूर्ण परिसर को स्वच्छ रखना है। उन्होंने मरीजों के पलंग के चादर दैनिक रूप से धुलवाने और बदलवाने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि अनावश्यक रूप से एक मरीज के साथ एक से ज़्यादा अटेंडर न आएं, जिससे अस्पताल पर अनावश्यक भार भी नहीं पड़ेगा और परिसर व्यवस्थित, स्वच्छ भी रहेगा।




वार्डों में डिस्प्ले करें संपर्क नंबर

कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने निर्देश दिए कि वार्डों में मरीज और उनके परिजनों की सुविधा के लिए संपर्क नंबर डिस्प्ले करें। जिससे कि आवश्यकता होने पर दिए गए नंबर पर संपर्क करते हुए परिजन / मरीज बात कर जानकारी और मदद ले सकें।निरीक्षण के दौरान एडीएम  रूपेश उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती जूही गर्ग भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : Sagar Wall Falling Case: : दीवार गिरने से 9 बच्चों की मौत ,दो घायल : शिवलिंग निर्माण के दौरान हुआ हादसा ▪️सीएम डा मोहन यादव ने किया सीएमओ और उपयंत्री को निलंबित ▪️ राष्ट्रपति, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे सहित अनेक ने जताया शोक ▪️ मंत्री गोविंद राजपूत ने जर्जर भवनों की जांच के दिए निर्देश ▪️पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव पहुंचे घटना स्थल पर

समाज की अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे योजनाओं का लाभ

नवागत कलेक्टर संदीप जी. आर. ने आधिकारियों को निर्देश दिए हैं दिए शासन की लोक हितकारी योजनाओं का लाभ समाज की अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य  करें। उन्होंने कहा कि शासन की लोक हितकारी योजनाओं जिसमें प्रमुख रूप से आयुष्मान कार्ड, राशन पात्रता पर्ची, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना आदि सभी योजनाओं का लाभ समाज की अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए सभी अधिकारी कार्य करें।
कलेक्टर श्री जी. आर. ने कहा कि सभी लोक हितकारी योजनाओं का लाभ समय सीमा में एवं सरल रूप से मिले इसकी विशेष व्यवस्था की जावे। उन्होंने आदेश दिया कि प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई में आने वाली शिकायतों का निराकरण समय-सीमा में हो इसके लिए सभी अधिकारी जनसुनवाई में समय पर उपस्थित हों और आमजन की शिकायतों का निराकरण करें।
कलेक्टर संदीप जी. आर. ने कहा कि जिले में हो रही बारिश से कहीं कोई जनहानि न हो इसके लिए सभी अधिकारी क्षतिग्रस्त एवं जीर्ण-शीर्ण सरकारी एवं निजी भवनों, स्कूलों, आंगनवाड़ियों, मकानों आदि को चिन्हित करें एवं उनको ठीक करने अथवा डिसमेंटल करने की कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि जल भराव वाले क्षेत्रों में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं, एवं जहां आवश्यक हो बैरीकैटिंग करें। उन्होंने निर्देश दिए कि जिला चिकित्सालय सहित जिले के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ आवश्यक दवाओं के साथ मौजूद रहे।



संभाग कमिश्नर डॉ . रावत से नवागत कलेक्टर ने की सौजन्य भेंट

सागर संभाग कमिश्नर डॉक्टर वीरेंद्र सिंह रावत से नवागत कलेक्टर  संदीप जी आर ने कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात् सौजन्य भेंट की । इस अवसर पर अपर कमिश्नर  पवन जैन , जॉइंट कमिश्नर विनय द्विवेदी आदि अधिकारी मौजूद थे ।


नवागत कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. ने ग्रहण किया कार्यभार

नवागत कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. ने आज सागर पहुंचकर तत्कालीन कलेक्टर श्री दीपक आर्य से कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात् कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. ने कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ सभी अधिकारियों से चर्चा की। इस अवसर पर  अपर कलेक्टर  रुपेश उपाध्याय, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अदिति यादव, सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती जूही गर्ग, जिला कोषालय अधिकारी  शशिकांत पौराणिक सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।


2013 बेच के आईएएस है संदीप जी आर

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर संदीप जी आर 2013 बेच के आइएएस अधिकारी हैं। इसके पहले वे सतना और जबलपुर नगर निगम आयुक्त की जिम्मेदारी निभा चुके हैं। बेंगलुरु के मूल निवासी श्री संदीप जी आर ने कम्प्यूटर साइंस से बीई और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन से एम.ए करने की। इनकी पहली पदस्थापना सहायक कलेक्टर के रूप में जबलपुर में हुई थी। जिला पंचायत उज्जैन में भी संदीप जी आर सीईओ की जिम्मेदारी निभा चुके हैं। जहां से इनका ट्रांसफर आयुक्त, नगर निगम सतना के पद पर हुआ था। संदीप जीआर सागर में पूर्व में अपर कलेक्टर के पद पर भी रह चुके है। सागर के पूर्व वे छतरपुर में कलेक्टर रहे हैं और अब सागर कलेक्टर का पदभार संभालेंगे।


Share:

विद्यार्थी मनुष्यता की राह चुनें, बेहतर इंसान बनें और देश की सेवा करें : कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता* ▪️नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए दीक्षारम्भ का आयोजन

विद्यार्थी मनुष्यता की राह चुनें, बेहतर इंसान बनें और देश की सेवा करें : कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता*

▪️नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए दीक्षारम्भ का आयोजन

तीनबत्ती न्यूज : 05 अगस्त ,2024

सागर. डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय में सत्र 2024-25 में स्नातकोत्तर एवं शोध पाठ्यक्रम में प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए दीक्षारम्भ का आयोजन विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयन्ती सभागार में संपन्न हुआ. देवी सरस्वती एवं डॉ. गौर की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई. कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा कुलपति महोदया का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया. स्वागत वक्तव्य देते हुए अधिष्ठाता, छात्र-कल्याण प्रो. अम्बिकादत्त शर्मा ने नवप्रवेशित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ. गौर के स्वप्नों और विरासत को विश्व भर में पहुंचाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी आप सब के कंधों पर है. 

यह भी पढ़ेमुख्यमंत्री से पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव को निलंबित या हटाने का निवेदन ! शाहपुर हादसे में हुई कार्यवाईयो के मद्देनजर ▪️ डा गौर विश्विद्यालय के मेडिकल ऑफिसर की सोशल मीडिया पर लिखी एक पोस्ट : बाद में लिखा फेसबुक हैक हो गई



विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कुलगुरु प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि आप भाग्यशाली हैं कि आपको डॉ. गौर की धरती पर उनके स्वप्नों के विश्वविद्यालय में अध्ययन करने का अवसर मिला है. विश्वविद्यालय एक ऐसा स्थल है जहाँ आप अपने जीवन को बेहतर बनाते हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का पूरा लक्ष्य विद्यार्थियों को गुणवत्तायुक्त ज्ञान प्रदान करना और कौशल शिक्षा देना है जिससे विद्यार्थी आत्मनिर्भर बन सकें. इस विश्वविद्यालय में व्यक्तित्व विकास, कौशल विकास, चारित्रिक विकास सहित विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास के लिए कई केंद्र और गतिविधियाँ संचालित हैं. सभी विद्यार्थी इसमें पूरे मनोयोग से सहभागी बनें और विश्वविद्यालय का नाम रोशन करें. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के शिक्षा संबंधी विचार आज के समय में भी अति प्रासंगिक हैं क्योंकि उनका मानना था कि वह शिक्षा किसी काम की नहीं जो एक बेहतर इंसान न बना सके. इसलिए आप यहाँ शिक्षा ग्रहण करते हुए एक बेहतर इंसान बनें, मनुष्यता की राह चुनें और देश की सेवा करें. आप इस अवसर को परिणाम में बदलते हुए अपनी अकादमिक, सामाजिक और सांस्कृतिक मेधा को विश्व पटल पर स्थापित कीजिये. यहाँ के प्रत्येक विद्यार्थी में डॉ. गौर की मेधा का प्रतिविम्ब परिलक्षित होना चाहिए. 


कुलानुशासक प्रो. चन्दा बैन ने विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय परिसर में अनुशासन व्यवस्था बनाये रखने में उनकी भूमिका को रेखांकित किया. प्रो. नवीन कांगो, निदेशक, अकादमिक गतिविधियां एवं विश्वविद्यालय द्वारा अपनाये गए विभिन्न पाठ्यक्रम संरचनाओं, विषयों के चयन एवं अकादमिक बैंक ऑफ़ क्रेडिट जैसे महत्त्वपूर्ण विषयों से विद्यार्थियों को अवगत कराया. अध्यक्ष, प्रतिपालक परिषद् प्रो. रत्नेश दास  ने विश्वविद्यालय छात्रावासी सुविधाओं, सांस्कृतिक परिषद् के समन्वयक डॉ. राकेश सोनी ने विद्यार्थियों के लिए विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों, खेल एवं शारीरिक शिक्षा के निदेशक डॉ. विवेक साठे ने विश्वविद्यालय में उपलब्ध खेल-कूद संबंधी सुविधाओं, डॉ. संजय शर्मा ने राष्ट्रीय सेवा योजना, प्रो. उत्सव आनंद ने छात्रवृत्ति संबंधी विभिन्न योजनाओं, डॉ. अनुराग श्रीवास्तव ने पुस्तकालय, प्रो. पुणताम्बेकर ने प्लेसमेंट प्रकोष्ठ, आईटी सेल से डॉ. रूपेंद्र चौरसिया, कन्या छात्रावास के बारे में डॉ. रश्मि सिंह एवं डॉ. अभिषेक जैन ने विश्वविद्यालय में स्वास्थ्य सुविधाओं संबंधी जानकारी दी.

यह भी पढ़ेशाहपुर में 9 बच्चो की मौत के मामले में सीएम ने सागर के कलेक्टर,एसपी और एसडीएम को हटाया ▪️ संदीप जी आर कलेक्टर और विकास सहवाल बने एसपी

कार्यक्रम का संचालन डॉ. शशि कुमार सिंह ने किया. कार्यक्रम के अंत में सांस्कृतिक परिषद् की ओर से विद्यार्थियों ने सांगीतिक प्रस्तुतियां दीं. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं शोधार्थी उपस्थित थे.


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
______________________


Share:

Archive