विद्यार्थी मनुष्यता की राह चुनें, बेहतर इंसान बनें और देश की सेवा करें : कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता* ▪️नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए दीक्षारम्भ का आयोजन

विद्यार्थी मनुष्यता की राह चुनें, बेहतर इंसान बनें और देश की सेवा करें : कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता*

▪️नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए दीक्षारम्भ का आयोजन

तीनबत्ती न्यूज : 05 अगस्त ,2024

सागर. डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय में सत्र 2024-25 में स्नातकोत्तर एवं शोध पाठ्यक्रम में प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए दीक्षारम्भ का आयोजन विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयन्ती सभागार में संपन्न हुआ. देवी सरस्वती एवं डॉ. गौर की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई. कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा कुलपति महोदया का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया. स्वागत वक्तव्य देते हुए अधिष्ठाता, छात्र-कल्याण प्रो. अम्बिकादत्त शर्मा ने नवप्रवेशित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ. गौर के स्वप्नों और विरासत को विश्व भर में पहुंचाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी आप सब के कंधों पर है. 

यह भी पढ़ेमुख्यमंत्री से पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव को निलंबित या हटाने का निवेदन ! शाहपुर हादसे में हुई कार्यवाईयो के मद्देनजर ▪️ डा गौर विश्विद्यालय के मेडिकल ऑफिसर की सोशल मीडिया पर लिखी एक पोस्ट : बाद में लिखा फेसबुक हैक हो गई



विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कुलगुरु प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि आप भाग्यशाली हैं कि आपको डॉ. गौर की धरती पर उनके स्वप्नों के विश्वविद्यालय में अध्ययन करने का अवसर मिला है. विश्वविद्यालय एक ऐसा स्थल है जहाँ आप अपने जीवन को बेहतर बनाते हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का पूरा लक्ष्य विद्यार्थियों को गुणवत्तायुक्त ज्ञान प्रदान करना और कौशल शिक्षा देना है जिससे विद्यार्थी आत्मनिर्भर बन सकें. इस विश्वविद्यालय में व्यक्तित्व विकास, कौशल विकास, चारित्रिक विकास सहित विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास के लिए कई केंद्र और गतिविधियाँ संचालित हैं. सभी विद्यार्थी इसमें पूरे मनोयोग से सहभागी बनें और विश्वविद्यालय का नाम रोशन करें. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के शिक्षा संबंधी विचार आज के समय में भी अति प्रासंगिक हैं क्योंकि उनका मानना था कि वह शिक्षा किसी काम की नहीं जो एक बेहतर इंसान न बना सके. इसलिए आप यहाँ शिक्षा ग्रहण करते हुए एक बेहतर इंसान बनें, मनुष्यता की राह चुनें और देश की सेवा करें. आप इस अवसर को परिणाम में बदलते हुए अपनी अकादमिक, सामाजिक और सांस्कृतिक मेधा को विश्व पटल पर स्थापित कीजिये. यहाँ के प्रत्येक विद्यार्थी में डॉ. गौर की मेधा का प्रतिविम्ब परिलक्षित होना चाहिए. 


कुलानुशासक प्रो. चन्दा बैन ने विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय परिसर में अनुशासन व्यवस्था बनाये रखने में उनकी भूमिका को रेखांकित किया. प्रो. नवीन कांगो, निदेशक, अकादमिक गतिविधियां एवं विश्वविद्यालय द्वारा अपनाये गए विभिन्न पाठ्यक्रम संरचनाओं, विषयों के चयन एवं अकादमिक बैंक ऑफ़ क्रेडिट जैसे महत्त्वपूर्ण विषयों से विद्यार्थियों को अवगत कराया. अध्यक्ष, प्रतिपालक परिषद् प्रो. रत्नेश दास  ने विश्वविद्यालय छात्रावासी सुविधाओं, सांस्कृतिक परिषद् के समन्वयक डॉ. राकेश सोनी ने विद्यार्थियों के लिए विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों, खेल एवं शारीरिक शिक्षा के निदेशक डॉ. विवेक साठे ने विश्वविद्यालय में उपलब्ध खेल-कूद संबंधी सुविधाओं, डॉ. संजय शर्मा ने राष्ट्रीय सेवा योजना, प्रो. उत्सव आनंद ने छात्रवृत्ति संबंधी विभिन्न योजनाओं, डॉ. अनुराग श्रीवास्तव ने पुस्तकालय, प्रो. पुणताम्बेकर ने प्लेसमेंट प्रकोष्ठ, आईटी सेल से डॉ. रूपेंद्र चौरसिया, कन्या छात्रावास के बारे में डॉ. रश्मि सिंह एवं डॉ. अभिषेक जैन ने विश्वविद्यालय में स्वास्थ्य सुविधाओं संबंधी जानकारी दी.

यह भी पढ़ेशाहपुर में 9 बच्चो की मौत के मामले में सीएम ने सागर के कलेक्टर,एसपी और एसडीएम को हटाया ▪️ संदीप जी आर कलेक्टर और विकास सहवाल बने एसपी

कार्यक्रम का संचालन डॉ. शशि कुमार सिंह ने किया. कार्यक्रम के अंत में सांस्कृतिक परिषद् की ओर से विद्यार्थियों ने सांगीतिक प्रस्तुतियां दीं. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं शोधार्थी उपस्थित थे.


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
______________________


Share:

मुख्यमंत्री से पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव को निलंबित या हटाने का निवेदन ! शाहपुर हादसे में हुई कार्यवाईयो के मद्देनजर ▪️ डा गौर विश्विद्यालय के मेडिकल ऑफिसर की सोशल मीडिया पर लिखी एक पोस्ट : बाद में लिखा फेसबुक हैक हो गई

मुख्यमंत्री से पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव को निलंबित या हटाने का निवेदन ! शाहपुर हादसे में हुई कार्यवाईयो के मद्देनजर

▪️ डा गौर विश्विद्यालय के सीएमओ की सोशल मीडिया पर लिखी एक पोस्ट : बाद में लिखा फेसबुक हैक हो गई 


तीनबत्ती न्यूज : 05 अगस्त ,2024

सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले के रहली विधानसभा क्षेत्र के शाहपुर में रविवार को एक मकान की दीवाल गिरने से 9 बच्चो की दुखद मौत हो गई और दो बच्चे घायल हो गए। सीएम  मोहन यादव के निर्देश पर कलेक्टर ,एसपी और एसडीएम को हटा दिया गया और शाहपुर नगर परिषद के सीएमओ और सब इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया गया है। इसमें स्वास्थ्य केंद्र के डाक्टर को भी नोटिस दिया गया है। 

यह भी पढ़े Sagar Wall Falling Case: : दीवार गिरने से 9 बच्चों की मौत ,दो घायल : शिवलिंग निर्माण के दौरान हुआ हादसा ▪️सीएम डा मोहन यादव ने किया सीएमओ और उपयंत्री को निलंबित ▪️ राष्ट्रपति, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे सहित अनेक ने जताया शोक ▪️ मंत्री गोविंद राजपूत ने जर्जर भवनों की जांच के दिए निर्देश ▪️पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव पहुंचे घटना स्थल पर

शाहपुर हादसे में तेजी से हो रही इन कार्यवाईयो को लेकर  डा गौर केंद्रीय विश्व विद्यालय सागर के सीनियर मेडिकल अफसर डा अभिषेक कुमार जैन की सोशल मीडिया पर लिखी पोस्ट चर्चा में है। डा अभिषेक ने पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव का नाम लिखे बैगर लिखा कि " इस तरह से वहा के विधायक को निलंबित या हटा दीजिए "। यहां बता दे जिस क्षेत्र शाहपुर में हादसा हुआ वह रहली विधानसभा क्षेत्र में आता है। रहली से पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव लगातार नौवी दफा चुनाव जीते है। इस मामले में डा अभिषेक जैन ने बताया कि मैने फेसबुक के माध्यम से ऑनलाइन खरीदी की थी। लेकिन मेरे साथ धोखाधड़ी हुई है। मेने जो सामान खरीदा था वह सामान नहीं आया। उसकी डिलेवरी वापिस भी की। लेकिन पैसा वापिस नही आया इसकी शिकायत भी पुलिस को की है।और फेसबुक ही बंद कर दी है।।


यह  लिखा फेसबुक पोस्ट पर

शाहपुर में हुई हृदय विदारक घटना के बाद  डॉ हरि सिंह गौर यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल के सीनियर मेडिकल ऑफिसर डा अभिषेक कुमार जैन ने लिखा कि " माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी से विनम्र निवेदन है कि इस तरह वहां की विधायक को भी आप निलंबित या हटा दीजिए , सादर धन्यवाद " 
___________
___________

फेसबुक पर आगे एक स्क्रीन शाट भी पोस्ट किया जिसमे लिखा था कि : 
लापरवाही को लेकर चार स्तर पर   एक्शन
• हादसे के बाद देर रात सागर कलेक्टर दीपक आर्य, एसपी अभिषेक तिवारी और सागर के एसडीएम संदीप सिंह को हटा दिया गया है।
▪️शहपुरा नगर परिषद के सीएमओ धनंजय गुमास्ता और उप यंत्री वीर विक्रम सिंह पर निलंबित की कार्रवाई की है।



बाद में हटी पोस्ट और लिखा गया अकाउंट हैक हुआ 

                     डा अभिषेक जैन
आज जब सोशल मीडिया से पोस्ट चर्चा में आई तो  डा अभिषेक कुमार जैन की फेसबुक से पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव के खिलाफ लिखी गई विवादित पोस्ट को हटा दिया गया " मेरा फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है कृपया किसी भी तरह का लेनदेन ना करें "  । 

सोशल मीडिया पर  धोखाधड़ी का शिकार भी हुए डा अभिषेक जैन

इस मामले में डा अभिषेक जैन ने आज सोमवार 5 अगस्त को  सिविल थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि दिनांक 03.08.2024 को फेसबुक के माध्यम से मेरे द्वारा SHIPROCKET SERVICE द्वारा ऑनलाइन की गई खरीदी का सामान प्राप्त हुआ। जो ऑडर दिया गया था, वह सामग्री नही थी। जिसका भुगतान BLUE DART EXPRESS L.T.D को 2,398/- रु. का PHONE PAY किया गया था। इसके बाद सामान वापिस करने के लिए मेरे द्वारा 9625335024 मो. नम्बर पर कॉल किया गया, इसके बाद 9973225141 पर भी सामान वापिस करने हेतु कॉल किया गया, और 8240262854 पर भी कॉल किया गया।फोन नं. 8240262854 पर मुझे पैसे रिर्टन करने हेतु आसवासन दिया गया। साथ ही PHONE PAY App पर Instruction Follow करने हेतु कहा गया और PHONE PAY से कई Screen shot लेकर इस नम्बर पर भेजने को कहा और मेरे द्वारा इस नम्बर पर बात के दौरान कैनरा बैंक के माध्यम से राशि 9,753/- रु. और पुनः SBI Bank के द्वारा राशि 9,753/- रु. और पुनः कैनरा बैंक के माध्यम से राशि 8439/- रु. निकाल लिये गये। इस तरह कुल राशि 30,343 मेरे खाते से निकाली गई ।

शिकायत में बताया कि डा अभिषेक को बार-बार 20,000/- रु. की राशि जमा करने हेतु कहा गया। उपरोक्त नम्बरो से मुझे NPCI जो कि भारत सरकार की वेबसाइट हैं, पर PHONE PAY के SCREEN SHOT भी मगाये गये। दिनांक 03.08.2024 को ऑनलाइन Compliant, Saiver Crime पर Helpline No. 1930 पर पूर्व में शिकायत दर्ज करा चुका हूँ। चूंकि  फेसबुक के माध्यम से खरीदी की गई थी। अतः FACEBOOK ACCOUNT मेरे द्वारा Delete कर दिया गया हैं। डा अभिषेक को आशंका है कि मेरी हैक हुई फेसबुक से यह लिखा गया।

.







राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने जताया शोक


शाहपुर में हुए दर्दनाक हादसे पर देशभर में चिंता जताई गई और शोक वक्त किया गया। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सीएम मोहन यादव सहित अनेक लोगो ने सवेदानाये व्यक्त की। 

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
______________________
Share:

शाहपुर में 9 बच्चो की मौत के मामले में सीएम ने सागर के कलेक्टर,एसपी और एसडीएम को हटाया ▪️ संदीप जी आर कलेक्टर और विकास सहवाल बने एसपी

शाहपुर में 9 बच्चो की मौत के मामले में सीएम ने सागर के कलेक्टर,एसपी और एसडीएम को हटाया

▪️ संदीप जी आर  कलेक्टर और विकास सहवाल बने एसपी


तीनबत्ती न्यूज : 05 अगस्त ,2024
सागर : सागर जिले के शाहपुर में दीवार गिरने से 9 बच्चों की मौत हो गई, जबकि 2 घायल हैं। इस मामले को लेकर सीएम मोहन यादव ने बड़ा एक्शन लिया है।  सीएम ने हादसे के बाद देर रात सागर कलेक्टर दीपक आर्य, एसपी अभिषेक तिवारी और एसडीएम संदीप सिंह को हटा दिया गया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शहपुर में पदस्थ डॉ. हरिओम बंसल को निलंबित कर दिया गया है। कल रविवार को शिवलिंग निर्माण के दौरान दीवाल गिरने से 9 बच्चो की मौत हो गई थी और 2 बच्चे घायल हो गए थे।

पढ़े पूरा घटनाक्रम : Sagar Wall Falling Case: : दीवार गिरने से 9 बच्चों की मौत ,दो घायल : शिवलिंग निर्माण के दौरान हुआ हादसा ▪️सीएम डा मोहन यादव ने किया सीएमओ और उपयंत्री को निलंबित ▪️ राष्ट्रपति, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे सहित अनेक ने जताया शोक ▪️ मंत्री गोविंद राजपूत ने जर्जर भवनों की जांच के दिए निर्देश ▪️पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव पहुंचे घटना स्थल पर

सीएम ने यह लिखा
आज सागर जिले के शाहपुर में हुई मासूमों की मृत्यु की दुःखद घटना को गंभीरता से लेते हुए जिले के कलेक्टर, एसपी एवं एसडीएम (सागर) को हटाने हेतु निर्देशित किया है।
साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुर में पदस्थ डॉ. हरिओम बंसल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जा रहा है।
मानसून पूर्व भी प्रदेश के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया था, पुनः सभी को निर्देशित कर रहा हु कि इस तरह की घटनाओं के प्रति संवेदनशील रहे, उपयुक्त उपाय और तत्परता से काम करे, भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो।



छतरपुर कलेक्टर संदीप जी आर और रायसेन एसपी विकास सहवाल आए सागर,

सीएम डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए कहा कि कलेक्टर, एसपी और एसडीएम (सागर) को हटाने के निर्देश दिए है। रायसेन एसपी विकास कुमार सहवाल अब सागर के नए एसपी होंगे। छतरपुर कलेक्टर संदीप जीआर को सागर कलेक्टर बनाया गया है। आदेश के मुताबिक सागर कलेक्टर दीपक आर्य को उप सचिव भोपाल, छतरपुर कलेक्टर संदीप जीआर को सागर कलेक्टर ,छिंदवाड़ा जिला पंचायत के सीईओ पार्थ जैसवाल को छतरपुर कलेक्टर बनाया गया है। 









सीएमओ और सब इंजीनियर सस्पेंड, आयोजको पर एफआईआर 

इससे पहले सीएम के निर्देश पर शाहपुर नगर परिषद के सीएमओ धनंजय गुमास्ता और उप यंत्री वीर विक्रम सिंह पर निलंबित की कार्रवाई की है। उड़ते पुलिस ने जर्जर मकान के मालिक मुलू कुशवाहा और कथा का आयोजन कराने वाले शिव पटेल, संजीव पटेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। इन तीनों को हिरासत में भी ले लिया गया है।


स्वास्थ्य केन्द्र में मेडीकल ऑफीसर एवं बीएमओ के अनुपस्थित होने पर संभागायुक्त ने दिया नोटिस

जिले के शाहपुर में रविवार प्रातः एक भवन की दीवार के गिरने से कई बच्चे दीवार के नीचे दब गए जिससे 9 बच्चों की मृत्यु हो गई एवं अन्य बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुर में इलाज हेतु ले जाया गया।  स्वास्थ्य केन्द्र पर उस समय पर कोई भी चिकित्सक ड्यूटी पर उपस्थित नहीं थे, जिस कारण बच्चों के इलाज होने में विलंब हुआ। ग्रामीण जनों द्वारा भी शिकायत की गई है कि मुख्यालय पर कोई भी डॉक्टर निवास नहीं करते है। इस पर संभाग आयुक्त डॉ वीरेंद्र सिंह रावत ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर के मेडिकल ऑफिसर डॉ. हरिओम बंसल एवं मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील जैन को कारण बताओ नोटिस जारी किया।
संभागायुक्त डा वीरेंद्र सिंह रावत ने 3 दिन के अंदर जबाव देने हेतु आदेशित किया अन्यथा की उनके विरुद्ध एक पक्षीय आदेश जारी किया जाएगा।

घटना में तीन लोगो को आरोपी बनाया गया


पुलिस ने घटना के आरोपी जो धार्मिक आयोजन के मुख्य आयोजन कर्ता संजू पटेल, उसके सह  आयोजक शिव ऊर्फ सेव पटेल एवं मकान मालिक मुलु पटेल 
 के विरुद्ध धारा 105 बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया  है ।तीनों आरोपियों को पुलिस द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए पुलिस अभिरक्षा में लेकर  अग्रिम कार्यवाही की जा रही है
___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
______________________



Share:

Sagar: श्रावण माह : श्री राधा.कृष्ण के आकर्षक झूले किए निःशुल्क वितरित

Sagar: श्रावण माह : श्री राधा.कृष्ण के आकर्षक झूले किए निःशुल्क वितरित




तीनबत्ती न्यूज : 04 अगस्त ,2024
सागर।
धर्म सेवा केवल धार्मिक स्थलों पर जाकर ही नहीं होती बल्कि इसके लिये मन में अगाध श्रद्धा और दूसरों को देने का भाव होना चाहिए। सागर शहर के मुकेश प्रजापति पिछले बीस वर्षों से राधा-कृष्ण के झूले निःशुल्क बांटकर ऐसा ही पुनीत कार्य बेहद खामोशी से कर रहे हैं। उनकी कलाकारी इतनी शानदार है कि झूलों की डिमांड अब प्रदेश के कई शहरों से होने लगी है। मुकेश प्रजापति पेशे से मैकेनिक हैं और शहर में ही वर्कशॉप संचालित करते हैं। हर पुनीत कार्य की प्रेरणा के पीछे कोई न कोई वजह जरूर होती है और मुकेश को सेवाभाव की प्रेरणा अपने परिजनों से ही मिली। झूले में लड्डू गोपाल की मूर्ति के साथ ही झूले वितरित किए गए।

यह भी पढ़ेSagar Wall Falling Case: : दीवार गिरने से 9 बच्चों की मौत ,दो घायल : शिवलिंग निर्माण के दौरान हुआ हादसा ▪️सीएम डा मोहन यादव ने किया सीएमओ और उपयंत्री को निलंबित ▪️ राष्ट्रपति, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे सहित अनेक ने जताया शोक ▪️ मंत्री गोविंद राजपूत ने जर्जर भवनों की जांच के दिए निर्देश ▪️पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव पहुंचे घटना स्थल पर



बेटियों के सम्मान में हुआ निःशुल्क झूला वितरण

रविवार को सावन के महीने में अनोखा प्रजापति परिवार भगवान कृष्ण और राधाजी की मूर्तियों के साथ झूलों का निःशुल्क वितरण किया गया। ये झूले प्रजापति परिवार पूरे एक साल तक बनाता है। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की पहल के साथ झूले वितरित किये गये। इस बार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की तर्ज पर शासन की योजनाओं को कार्यक्रम में शामिल कर प्रजापति परिवार ने एक अनूठी पहल की।
कार्यक्रम का आयोजन 4 अगस्त को भूतेश्वर मंदिर के पास दोपहर 1 बजे से शुरू हुआ, जिसमें महिलाओंए पुरुषों सहित बच्चों की भीड़ रही। बच्चों ने मनमोहक झांकी सजाते हुए राधा.कृष्ण की वेशभूषा में आयोजन को चार चांद लगाए।




मकर संक्रांति से शुरू होता है पंजीयन

मुकेश प्रजापति बताते हैं कि चूंकि झूले बनाने में समय और पैसा लगता है, इसलिये वे प्रतिवर्ष करीब 150 झूले ही बना पाते हैं। झूले प्राप्त करने के लिए मकर संक्रांति के पर्व पर माता जी के जन्मदिवस पर पंजीयन किया जाता है। इसके बाद सावन माह में राधा-कृष्ण के झूले पंजीयन कराने वाले लोगों तक पहुंचा दिये जाते हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि श्री प्रजापति और उनकी पत्नी माया प्रजापति झूले निर्माण से जुड़ी सारी व्यवस्था करती हैं। मुकेश बताते हैं कि वे झूले के लिए अपने वर्कशॉप को ही निर्माण स्थल बना लेते हैं। इस दौरान उन्हें अपना काम रोकना पड़ता है, लेकिन झूले बनाकर लोगों में बांटने का आनंद अलग ही है।



Share:

पीएम नरेंद्र मोदी ने शाहपुर की घटना पर व्यक्त की संवेदनाएं : 2–2 लाख की दी सहायता राशि ▪️ हादसे के वक्त स्वास्थ्य केंद्र पर नहीं मिले डाक्टर : मेडिकल ऑफीसर एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी को नोटिस ▪️जर्जर– क्षतिग्रस्त मकानों पर कार्यवाही के निर्देश

पीएम नरेंद्र मोदी ने शाहपुर की घटना पर व्यक्त की संवेदनाएं : 2–2 लाख की दी सहायता राशि

▪️ हादसे के वक्त स्वास्थ्य केंद्र पर नहीं मिले डाक्टर : मेडिकल ऑफीसर एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी को नोटिस

▪️जर्जर– क्षतिग्रस्त मकानों पर कार्यवाही के निर्देश 


तीनबत्ती न्यूज : 04 अगस्त, 2024

सागर : प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने शाहपुर की हृदय विदारक घटना पर संवेदनाएं व्यक्त की हैं। इस संबंध में पीएमओ इंडिया के ऑफिशल अकाउंट से पोस्ट किया गया है, जिसमें लिखा है कि "मध्य प्रदेश के सागर में दीवार गिरने से हुआ हादसा हृदयविदारक है। इसमें जान गंवाने वाले बच्चों के शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें इस पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करे। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।"
इसके अतिरिक्त पीएमएनआरएफ फंड से मृतक बच्चों के परिवार को दो लाख तथा घायल बच्चों के परिवार को 50 हजार रुपए की राशि सहायता राशि देने का भी उल्लेख है। 
सागर जिले के शाहपुर में एक मकान की दीवाल गिर जाने से 9 बच्चो की मौत हो गई और दो बच्चे घायल है। 

घटना में तीन लोगो को आरोपी बनाया गया


पुलिस ने घटना के आरोपी जो धार्मिक आयोजन के मुख्य आयोजन कर्ता संजू पटेल, उसके सह  आयोजक शिव ऊर्फ सेव पटेल एवं मकान मालिक मुलु पटेल 
 के विरुद्ध धारा 105 बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया  है ।तीनों आरोपियों को पुलिस द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए पुलिस अभिरक्षा में लेकर  अग्रिम कार्यवाही की जा रही है


स्वास्थ्य केन्द्र में मेडीकल ऑफीसर एवं बीएमओ के अनुपस्थित होने पर संभागायुक्त  ने दिया नोटिस
जिले के शाहपुर में रविवार प्रातः एक भवन की दीवार के गिरने से कई बच्चे दीवार के नीचे दब गए जिससे 9 बच्चों की मृत्यु हो गई एवं अन्य बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुर में इलाज हेतु ले जाया गया।  स्वास्थ्य केन्द्र पर उस समय पर कोई भी चिकित्सक ड्यूटी पर उपस्थित नहीं थे, जिस कारण बच्चों के इलाज होने में विलंब हुआ। ग्रामीण जनों द्वारा भी शिकायत की गई है कि मुख्यालय पर कोई भी डॉक्टर निवास नहीं करते है। इस पर संभाग आयुक्त डॉ वीरेंद्र सिंह रावत ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर के मेडिकल ऑफिसर डॉ. हरिओम बंसल एवं मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील जैन को कारण बताओ नोटिस जारी किया।
संभागायुक्त डा वीरेंद्र सिंह रावत ने 3 दिन के अंदर जबाव देने हेतु आदेशित किया अन्यथा की उनके विरुद्ध एक पक्षीय आदेश जारी किया जाएगा।
_______________

हादसे का शिकार हुए 09 मासूम बच्चे


_____________
कलेक्टर दारा कमिश्नर को भेजे प्रस्ताव में बताया गया कि संबंधितों के द्वारा स्वास्थ्य केन्द्र की न ही समय-समय पर मॉनिटरिंग नहीं की जा रही है और न ही स्टाफ की ड्यूटी लगाई जा रही है तथा वे स्वयं भी समय पर उपस्थित नहीं हो रहे हैं। उक्त कृत्य उनके कर्तव्य के प्रति उदासीनता एवं लापरवाही द्योतक है। उक्त घटना घटित होने से यह भी स्पष्ट होता है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुर में कार्यरत चिकित्सक एवं स्टाफ समय पर डियुटी पर उपस्थित नहीं रहता है। इनकी अनुपस्थिति के कारण ही आज शाहपुर में घटित घटना से पीड़ित 09 बच्चों को स्थानीय स्तर पर उपचार प्राप्त नहीं हो सका। इनका यह कृत्य अनुशासनहीनता एवं आपराधिक लापरवाही की श्रेणी में आता है। कलेक्टर श्री दीपक आर्य के आदेशानुसार मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील जैन, एवं मेडिकल ऑफिसर डॉ. हरिओम बंसल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुर के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाने हेतु प्रस्ताव संभागायुक्त श्री वीरेन्द्र सिंह रावत के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।

पढ़े पूरा घटनाक्रम :  Sagar Wall Falling Case: : दीवार गिरने से 9 बच्चों की मौत ,दो घायल : शिवलिंग निर्माण के दौरान हुआ हादसा ▪️सीएम डा मोहन यादव ने किया सीएमओ और उपयंत्री को निलंबित ▪️ राष्ट्रपति, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे सहित अनेक ने जताया शोक ▪️ मंत्री गोविंद राजपूत ने जर्जर भवनों की जांच के दिए निर्देश ▪️पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव पहुंचे घटना स्थल पर

जीर्ण-शीर्ण/पुराने भवनों एवं क्षतिग्रस्त भवनों पर कार्यवाही के संबंध में कलेक्टर का आदेश

जिले की नगर परिषद शाहपुर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 4 अगस्त को प्रातः 8 बजे हरदौल मंदिर परिसर में पंडाल में शिवलिंग निर्माण एवं भगवत कथा का आयोजन किया जा रहा था जिसमें 08-14 वर्ष के बच्चें उपस्थित थे। तभी मंदिर परिसर के बाजू वाले क्षतिग्रस्त मकान की कमजोर दीवाल पंडाल पर गिर गई जहां बड़ी संख्या में बच्चो शिवलिंग का निर्माण कर रहे थे दीवाल गिरने से बच्चों मलबे में दबने से 9 बच्चों की असमय मृत्यु हो गई एवं 2 बच्चों गंभीर रूप से घायल हो गए।
उक्त प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो व जीर्ण-शीर्ण/पुराने भवनों एवं क्षतिग्रस्त भवनों पर समय कार्यवाही करने के लिए कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, आयुक्त नगर निगम, मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं समस्त नगर परिषदों को आदेश दिया है। उक्त आदेश के तहत समस्त जनपद पंचायत / समस्त ग्राम पंचायतों के क्षेत्रान्तर्गत ऐसे समस्त क्षतिग्रस्त एवं जीर्ण-शीर्ण / पुराने भवनों (शासकीय एवं अशासकीय) का चिन्हांकन कर सूची तैयार कराकर संबंधितों को कार्यवाही हेतु नोटिस जारी करना ऐसे भवनों की सूची सार्वजनिक प्रकाशित करते हुए आमजनता के मध्य प्रचार-प्रसार कराना, क्षतिग्रस्त पुराने भवनों की जांच एवं अनुपयोगी  होने पर नियमानुसार गिराने (डिस्मेंटल) की कार्यवाही, ऐंसे भवनों के आसपास किसी प्रकार के धार्मिक एवं अन्य आयोजनों जिसमें भीड़ एकत्रित होने की संभावना हो की अनुमति न दी जावे, ऐसे वृक्ष जो क्षतिग्रस्त एवं गिरने की स्थिति में चिन्हाकिंत कर हटाने की कार्यवाही की जावे आदि शामिल है।
उपरोक्त निर्देशों का कडाई के पालन किया जाना सुनिश्चित करते हुए ऐसे समरत प्रकार के क्षतिग्रस्त एवं जीर्ण-शीर्ण / पुराने भवनों (शासकीय एवं अशासकीय) को सात दिवस के भीतर चिन्हांकित करें एवं की गई कार्यवाही के संबंध में सूची अधोहस्ताक्षरकर्ता को प्रस्तुत करें। अतः उपरोक्त निर्देशों का उल्लंघन करने पर संबंधित के विरूद्ध मध्यप्रदेश सिविल सेवा (आचरण नियम ) - 1965 के नियमों तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।




शहर के क्षतिग्रस्त मकानों को चिन्हित कर  गिराने की कार्यवाही की जाए


उधर  शाहपुर हादसे के बाद नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने शहर में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए नगर निगम के समस्त इंजीनियरों और अतिक्रमण प्रभारी को निर्देशित किया है कि तुरंत शहर के क्षतिग्रस्त मकानों को चिन्हित कर उन्हें नियमानुसार गिरने की कार्यवाही की जाये। आगे उन्होंने कहा है कि शहर में जो भी क्षतिग्रस्त मकान है ,जिनके गिरने से जान- माल की हानि होने की संभावना है ,ऐसे मकानों को तुरंत चिन्हित कर गिराने की कार्रवाई की जाए, साथ ही साथ क्षतिग्रस्त मकानो के मालिक या उसमें निवास करने वाले नागरिकों को भी हिदायत दी गई है कि वे ऐसे मकानों में निवास न करे और उन्हें तुरंत खाली कर सुरक्षित जगह पर निवास करें, अन्यथा किसी दुर्घटना होने पर उन्हें जिम्मेदार मानते हुए नियम अनुसार कार्यवाही की जाएगी। 

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________



          
Share:

Archive