Sagar Road Accident : सड़क हादसे में जैन परिवार के पांच सदस्यों की मौत : एक साथ निकली पांच अर्थियां : लोगो की आंखों में थम नहीं रहे थे आसूं ▪️ शमशान घाट में एक साथ अंतिम संस्कार के लिए बनाना पड़ा अस्थाई शेड ▪️ लहराते हुए चल रहा था ट्रक : वीडियो आया सामने

Sagar Road Accident : सड़क हादसे में जैन परिवार के पांच सदस्यों की मौत : एक साथ निकली पांच अर्थियां : लोगो की आंखों में थम नहीं रहे थे आसूं 

▪️ शमशान घाट में एक साथ अंतिम संस्कार के लिए बनाना पड़ा अस्थाई शेड

▪️ लहराते हुए चल रहा था ट्रक : वीडियो आया सामने



तीनबत्ती न्यूज : 03 अगस्त ,2024

सागर : सागर– दमोह सड़क मार्ग पर कल शुक्रवार की शाम को हुए सड़क हादसे ने सागर वासियों को झकझोर दिया है। इस दर्दनाक हादसे में जिले के परसोरिया निवासी एक जैन परिवार के 5 सदस्यों की दुखद मौत हो गई थी। जबकि ड्राइवर का हालत गंभीर बनी है। सानोधा थाना क्षेत्र की जटाशंकर घाटी पर एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी थी। मोके से ट्रक चालक फरार हो गया। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हादसे के पहले ट्रक का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमे ट्रक लहराते हुए चल रहा है। 

यह भी पढ़ेSagar Accident : भीषण सड़क हादसा : ट्रक चढ़ा कार पर : 5 की मौत,एक घायल ▪️एक्सीडेंट में जैन परिवार के 5 सदस्यों की दर्दनाक मौत ▪️सीएम डा मोहन यादव ने किया दुख व्यक्त


बहु के पिता को देखने आए थे अस्पताल, लौटते वक्त हुआ हादसा

नरयावली  विधानसभा क्षेत्र के परसोरिया निवासी  सुरेश जैन कि धर्मपत्नी श्रीमती प्रभा जैन 65 वर्ष, मझले सुपुत्र सन्देश जैन, मझली बहु निधी, छोटी बहू नैंसी और एक नाती उत्कर्ष जैन सागर में बंसल हॉस्पिटल में बहु नेंसी के बीमार पिता को देखनेआए थे। सभी लोग कार से वापिस घर लौट रहे थे। इसी दौरान तेज गति से आ रहे आयशर ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। जिसमे 05 लोगो की मौत हो गई और ड्राइवर अजीम खान बुरी तरह घायल हो गया। ट्रक की टक्कर इतनी भीषन थी की कार 30 फुट तक घिसटती चली गई।

यह भी पढ़ेBribe News: लेबर इंस्पेक्टर को 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया लोकायुक्त पुलिस सागर ने

_______________

Video: एक साथ निकली अंतिम यात्रा

______________


यह भी पढ़ेHoroscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 05 अगस्त से 11अगस्त 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय


गमगीन माहौल में निकली पांचों शव यात्रा :प्रशासन ने बनाया अस्थाई शेड


परसोरिय शमशान घाट में एक ही शेड बना है। कभी भी इतनी संख्या में एक साथ कभी भी अंतिम संस्कार नही हुए। आज लगातार हो रही बारिश से अन्तिम संस्कार में आ रही समस्या को देखते हुये नरयावली विधायक प्रदीप लारिया, सागर एसडीएम, तहसीलदार, नायाब तहसीलदार , सागर जनपद सीईओ, सरपंच, सचिव एवं पुलिस प्रशासन पहुँचा  परसोरिया शमशान घाट पहुंचे । मौके पर तत्काल पाइप और चद्दर से अस्थाई शेड बनाया गया ताकि एक साथ अंतिम संस्कार हो सके। 

यह भी पढ़ेSagar : मूंग उपार्जन केन्द्रों पर गड़बड़िया: तीन कृषि साख समितियों ब्लैक लिस्ट : दो सहकारी समितियों को नोटिस ▪️गड़बड़ी करने वालो के खिलाफ FIR के निर्देश

 सुरेश जैन के परसोरिया में सड़क पर स्थित निवास से एक साथ पांचो सदस्यों किआंतिम यात्रा निकली । इसमें सैकड़ों लोगो ने शामिल हुए और श्रद्धांजलि दी । इस दौरान काफी गमगीन माहौल था। जिसने देखा उसकी आंखो से आंसू नहीं थम रहे थे। विधायक प्रदीप लारिया सहित अनेक लोगो ने अंतिम यात्रा में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित की।


    ( सड़क हादसे का शिकार जैन परिवार)

सानौधा के पास हुए एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल बबलू खान उर्फ शेख अजीम ( ड्राइवर) बंसल हॉस्पिटल में भर्ती हैं . कार में करीब एक घंटा फंसे रहे अजीम को पसलियों,सिर और पैर में बुरी तरह से चोटे आई है। 




यह भी पढ़ेसागर जिले में तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार के प्रभार में फेरबदल


वाहन सावधानी पूर्वक चलाए-मुनि श्री सुधा सागर जी

निर्यापक मुनि श्री सुधा सागर महाराज ने भाग्योदय तीर्थ में धर्म सभा में आह्वान किया है कि वाहन सावधानी पूर्वक चलाए जिससे बड़ी दुर्घटनाओं को रोका जा सके। शुक्रवार की शाम परसोरिया में जैन परिवार के 5 लोगों की एक साथ कार और ट्रक के बीच सीधी टक्कर मे हुई मौतों के बाद मुनि श्री ने अपने प्रवचन में कहा कि वर्तमान में वाहनो की संख्या लगातार बढ़ रही है। सड़कें भी अच्छी हो गई है। लोग जल्दी पहुंचने के चक्कर में वाहनों को तेज गति से चला रहे यह ठीक नहीं है। वाहनों को सावधानी पूर्वक चलाने का संकल्प अपने घर से ही ले, क्योंकि अचानक दुर्घटना घटने से पूरा परिवार अस्त व्यस्त हो जाता है।

Triple Murder In Sagar : ट्रिपल मर्डर में देवर निकला भाभी और दो मासूम भतीजियो का हत्यारा : आनलाईन सट्टा और कर्ज ने बनाया हत्यारा : भाभी के तानों से था देवर नाराज ▪️ दमोह में पीडब्ल्यूडी विभाग का कर्मचारी है हत्यारा

ट्रक चल रहा था लहराते हुए


कल शुक्रवार को राजस्थान पासिंग जिस ट्रक ने कार को रौंदा उसके कुछ वीडियो भी हादसे के पहले के सोशल मीडिया में सामने आए है। हादसे के पहले सड़क पर ट्रक लहराते हुए चल रहा था। उस दौरान राहगीरों ने इसके वीडियो भी बनाए थे। सानोधा पुलिस ने कल ही ट्रक ड्राइवर के खिलाफ गैर ईरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________





Share:

Sagar : मूंग उपार्जन केन्द्रों पर गड़बड़िया: तीन कृषि साख समितियों ब्लैक लिस्ट : दो सहकारी समितियों को नोटिस ▪️गड़बड़ी करने वालो के खिलाफ FIR के निर्देश

Sagar : मूंग उपार्जन केन्द्रों पर गड़बड़िया:  तीन कृषि साख समितियों  ब्लैक लिस्ट : दो सहकारी समितियों को नोटिस

▪️गड़बड़ी करने वालो के खिलाफ FIR के निर्देश 


तीनबत्ती न्यूज :  03 अगस्त 2024
सागर
: म०प्र० शासन किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा जारी नीति निर्देशानुसार  जिले में मूंग उपार्जन का कार्य अनुशंसित समितियों को दिया गया । समितियों के उपार्जन कार्य की जांच करने पर उपार्जन केन्द्र द्वारा उपार्जन कार्य में भारी अनियमितताएं की गई जिसके तहत उपार्जित मूंग  अमानक स्तर की क्रय किया जाना, उपार्जित मूंग स्कंध अव्यवस्थित होना, अधिकांश बोरे पर लगे टैंग पर किसान कोड अंकित न किया जाना, सिले हुये एवं टेग लगी बोरियों में शासन द्वारा निर्धारित माप के अनुसार वजन नहीं पाया जाना एवं बारदाने की गणना का मिलान सही नही पाये जाने जैसी अनियमित्ताऍ की गई है। उपार्जन केन्द्र प्रभारी द्वारा उपार्जन नीति में जारी दिशा निर्देशों का पालन नहीं करने के आधार पर  कलेक्टर  श्री दीपक आर्य के आदेशानुसार
प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति बैलढाना, महाराजपुर और बरखेड़ी सड़क को आगामी उपार्जन कार्य हेतु पांच वर्षो के लिए ब्लेक लिस्ट किया गया है।


प्राथमिक साख सहकारी समितियों को दिया गया कारण बताओ नोटिस

जिले में विपणन वर्ष 2024-25 में ग्रीष्मकालीन मूंग उपार्जन खरीदी कार्य में अनियमितता के आधार पर प्राथमिक साख सहकारी समिति चितौरा एवं सहजपुरी बुजुर्ग को कारण बताओ नोटिस दिया गया।
गौरतलब है कि मूँग उपार्जन खरीदी केंद्र पर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण करने पर पाया गया कि समिति के द्वारा मूँग उपार्जन केन्द्र पर उपार्जन नीति के अनुसार एफ.ए.क्यू. मापदण्डों पालन नही किया जा रहा है। 


इसके अलावा
क्रय किये गये मूँग स्कंध में विजातीय तत्व मिटटी, कचरा एफ.एम. की मात्रा अधिक पाई गई जो कि एनसीसीएफ से प्राप्त गुणवत्ता के अनुरूप नही पाया गया, सभी टैंग पर किसान कोड अंकित नही किया गया,  सर्वेयर द्वारा बार बार निर्देशित करने के बाद भी समिति द्वारा उपार्जन नीति के विरूद्व उपार्जन का कार्य जैसी अनेक अनियमितताएं पायी गयी। इसके अतिरिक्त  उपार्जन केन्द्र पर भण्डारित स्कंध की मात्रा में अमानक मूग क्रय की गई, जिसमें विजातीय तत्व मिटटी, कचरा आदि  एनसीसीएफ मापदण्डों के अनुरूप नही है।

समिति द्वारा मानक स्कंध क्रय न किये जाने, निर्देशों की अवहेलना, उपार्जन कार्य में अनियमितता के आधार पर कलेक्टर श्री दीपक आर्य के आदेशानुसार प्राथमिक साख सहकारी समिति चितौरा के मुकेश कुमार मिश्रा, ऑपरेटर बृजेन्द्र सिंह एवं प्राथमिक साख सहकारी समिति सहजपुरी बुजुर्ग के नरेंद्र विश्वकर्मा, ऑपरेटर नरान अहिरवार को उपार्जन केन्द्र को तत्काल प्रभाव से बंद करने, समिति को आगामी वर्षों में उपार्जन कार्य हेतु प्रतिबंधित करने एवं अमानक स्कंध की खरीदी करने पर एफआईआर दर्ज कराने संबंध में कारण बताओ नोटिस दिया गया साथ ही तीन दिवस में उक्त नोटिस का जबाव देने तथा अन्यथा की स्थिति में एक पक्षीय वैधानिक अनुशासनात्मक कार्यवाही करने का आदेश दिया गया।
___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________





Share:

Raksha Bandhan : दिव्यांग बच्चों ने 30 मिनट में सैनिकों के लिए बना दी 440 राखियां ▪️बार्डर पर राखी जाएगी सुनकर ही उत्साहित हुए बच्चे, खूब गाए देशभक्ति के नगमें

Raksha Bandhan  : दिव्यांग बच्चों ने 30 मिनट में सैनिकों के लिए बना दी 440 राखियां

▪️बार्डर पर राखी जाएगी सुनकर ही उत्साहित हुए बच्चे, खूब गाए देशभक्ति के नगमें


▪️ मयंक भार्गव, बैतूल

तीनबत्ती न्यूज : 03 अगस्त , 2024

बैतूल। किसी का हाथ मुड़ा हुआ था तो किसी उंगलियां थी ही नहीं, कोई बैसाखी के सहारे था तो कोई बोल नहीं पाया लेकिन अपनी इन कमियों को भूलकर इस स्कूल में पढ़ रहे बच्चे सामान्य बच्चों की तरह ही हर कार्य कर रहे है। शिक्षा के साथ-साथ कला के क्षेत्र में भी इन दिव्यांग बच्चों का कोई तोड़ नहीं है। इसकी बानगी अस्थि बाधित दिव्यांग छात्रावास में देखने मिली जब 30 मिनट में 27 दिव्यांग बच्चों ने सैनिकों के लिए 440 राखियां बना दी। इस अवसर पर छात्रावास की अधीक्षिका डॉ सीमा भदौरिया, सहायक शिक्षक सुरेन्द्र कुमार बोरबन, अतिथि शिक्षक रेखा पाल, वंदना राजपूत, शांति देशमुख, प्रीति देशमुख, रागिनी इवने, अनुरक्षक आरती देवहारे, दुर्गावती इवने आया, सुखदेव मसतकर रसोईयां एवं चौकीकाद विनोद सारवन भी मौजूद थे। जो बच्चों का उत्साहवर्धन कर जल्दी से जल्दी अधिक से अधिक राखियां बनाने के लिए प्रेरित कर रहे थे।

Bribe News: लेबर इंस्पेक्टर को 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया लोकायुक्त पुलिस सागर ने


जिला मुख्यालय पर संचालित अस्थि बाधित दिव्यांग छात्रावास सह स्कूल में अध्ययनरत 27 दिव्यांग बच्चों ने सैनिकों के लिए उत्साहपूर्वक राखियां बनाई। जब बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति की अध्यक्ष गौरी पदम ने बच्चों को बताया कि वह अपनी टीम के साथ वे राजस्थान के बाड़मेर स्थित भारत पाकिस्तान सीमा पर तैनात जवानों को राखी बांधने जा रही है तो सभी बच्चे रोमांचित हो उठे। इन बच्चों ने सेना के लिए तिरंगा राखियां बनाई। इस दौरान राखी बनाने के लिए एक प्रतिस्पर्धा का भी आयोजन किया गया और महज आधे घंटे में 27 अस्थि बाधित बच्चों ने 440 राखी बनाने का रिकार्ड बनाया। 



यह भी पढ़ेSagar Accident : भीषण सड़क हादसा : ट्रक चढ़ा कार पर : 5 की मौत,एक घायल ▪️एक्सीडेंट में जैन परिवार के 5 सदस्यों की दर्दनाक मौत ▪️सीएम डा मोहन यादव ने किया दुख व्यक्त

छात्रावास की अधीक्षक सह प्राचार्य डॉ सीमा भदौरिया ने कहा कि इन बच्चों को आम तौर पर समाज से अलग-थलग माना जाता है, लेकिन जिस तरह सेना के लिए राखिया बनाने और सरहद पर राखी भेजने का अवसर इन्हें मिला इन्होनें पूरी तन्मयता से सामान्य लोगों की तरह ही कम समय में अपना बेस्ट दिया। प्रतियोगिता में प्रीतम धुर्वे ने 35 राखियां बनाकर ईनाम जीता, जिसे नगर पुरुस्कार दिया गया।


परिवार से दूर रहे बच्चों को प्रोत्साहन और स्नेह की जरुरत

डॉ सीमा भदौरिया ने बताया कि अस्थि बाधित बच्चों के लिए प्रदेश का एकमात्र छात्रावास सह स्कूल बैतूल जिले में है। यहां वर्तमान में 35 बच्चे दर्ज है, जिनमें बैतूल जिले के बाहर के भी बच्चे है। 45 प्रतिशत से अधिक अस्थि बाधित बच्चे छात्रावास में अध्ययनरत है। वे बताती है कि प्रोत्साहन से ये बच्चे उत्साहित होकर स्वयं को समाज की मुख्य धारा से जुड़ा हुआ महसूस करते है। इनमें प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और स्कूल व छात्रावास में भी उनकी प्रतिभा को तमाम अवसर दिए जाते है। इस अवसर पर बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति की सदस्य चेताली गौर ने भी बच्चों को गीत और कविताएं सुनाई। बच्चों ने भी देशभक्ति गीत गाते हुए राखियां बनाई।


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________




Share:

राहतगढ़ में लिंक कोर्ट का शुभारंभ: क्षेत्रवासियों को राहत भी और सुविधा : जस्टिस श्री संजय द्विवेदी ▪️लिंक कोर्ट से मिलेगा सरल, सुगम और शीघ्र न्याय :मंत्री गोविंद राजपूत

राहतगढ़ में लिंक कोर्ट का शुभारंभ:  क्षेत्रवासियों को राहत भी और सुविधा : जस्टिस श्री संजय द्विवेदी

▪️लिंक कोर्ट से मिलेगा सरल, सुगम और शीघ्र न्याय :मंत्री गोविंद राजपूत




तीनबत्ती न्यूज :  03 अगस्‍त 2024

सागर : राहतगढ़ में लिंक कोर्ट के शुभारंभ पर मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय , जबलपुर के माननीय जस्टिस श्री संजय द्विवेदी ने कहा कि राहतगढ़ क्षेत्र वासियों के लिए इस क्षेत्र के नाम के ही अनुरूप राहत और एक बड़ी सुविधा मिली है। यहां शुरू किया जा रहा  लिंक कोर्ट क्षेत्र के लिए बहुत लाभदायक सिद्ध होगा।  जहां 15 दिनों के लिए कोर्ट लगाया जाएगा। उसने कहा कि न्यायिक प्रक्रिया एक सामूहिक प्रयास है जिसे सफल बनाने में सभी का सहयोग आवश्यक है। यहां नियुक्त किए गए न्यायाधीश श्री राहुल सोनी पर सभी की आशाओं पर खरा उतरने की जिम्मेदारी होगी। जिसे सफल बनाने के लिए जज और अधिवक्ता दोनों के बीच समन्वित प्रयास तथा संतुलन आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जज और अधिवक्ता दोनों को ही न्यायालयीन प्रक्रिया में मर्यादित रहने की आवश्यकता होती है। जिस प्रकार जब तक समुद्र  मर्यादित रहता है तब तक सब संतुलित रहता है और मर्यादा लांघ देने पर तूफान आ जाता है , उसी प्रकार न्यायपालिका में भी मर्यादा और संतुलन आवश्यक है।

यह भी पढ़ेBribe News: लेबर इंस्पेक्टर को 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया लोकायुक्त पुलिस सागर ने



खाद्य , नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि लिंक कोर्ट मिलने से राहतगढ़ क्षेत्र की करीब बीस वर्ष पुरानी लंबी मांग को आज मूर्त रूप मिला है।  इस कोर्ट के माध्यम से हमारी कोशिश है कि सभी क्षेत्रवासियों को सरल, सुगम और शीघ्र न्याय मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप हमारे प्रयास हैं कि न्याय व्यवस्था सुलभ और सस्ती हो। उन्होंने कहा कि गांव-गांव तक, छोटे-छोटे कस्बों तक न्याय की सुविधा मिले इसी परिपेक्ष्य में यह लिंक कोर्ट शुरू की गई है। उन्होंने अधिवक्ताओं सहित क्षेत्र की जनता को आश्वस्त किया कि यहां किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी। वकीलों के लिए भी उचित व्यवस्था की जाएगी। वकीलों के स्थान और न्यायालय भवन के लिए भी प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि लिंक कोर्ट के माध्यम से जहां एक ओर लोग उनके ही क्षेत्र में न्यायालयीन कार्य करा सकेंगे वहीं दूसरी ओर कई लोगों को रोजगार भी अवसर मिलेंगे।




इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट जज श्री एमके शर्मा ने कहा कि, श्री गोविंद सिंह राजपूत के विशेष प्रयासों से ही यह कोर्ट अस्तित्व में आया है। लंबे समय से उठ रही मांग कभी स्थान अनुपलब्धता तो कभी अनुमति न मिल पाने के कारण मूर्त रूप नहीं ले पा रही थी। परंतु मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के जस्टिस तथा पोर्टफोलियो जज, सागर माननीय श्री संजय द्विवेदी के सकारात्मक मार्गदर्शन और मंत्री श्री राजपूत के प्रयासों से यह संभव हो सका।


ये रहे मोजूद
कार्यक्रम में कलेक्टर श्री दीपक आर्य, प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री संदीप उइके, एसडीएम श्री अशोक सेन सहित अन्य प्रशानिक अधिकारी तथा जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री जितेंद्र सिंह राजपूत , श्री राहुल सोनी जुडिशल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास -राहतगढ़ लिंक कोर्ट ,श्री राजेश पांडे स्टेट बार काउंसिल मेंबर , श्रीमती रश्मि रितु जैन स्टेट बार मेंबर सहित अधिवक्ता गण और बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

Share:

Bribe News: लेबर इंस्पेक्टर को 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया लोकायुक्त पुलिस सागर ने

Bribe News लेबर इंस्पेक्टर को 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया लोकायुक्त पुलिस सागर ने


तीनबत्ती न्यूज : 02 अगस्त ,2024

सागर : लोकायुक्त पुलिस सागर ने श्रम विभाग के एक लेबर इंस्पेक्टर को 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। लेबर इंस्पेक्टर एक पानी प्लांट का निरीक्षण करने के बाद कार्यवाही नही करने के एवज में रिश्वत माग रहा था। इस कार्यवाही से विभाग में हड़कंप मच गया। श्रम विभाग में इसकी शिकायते काफी थी।

यह भी पढ़े Sagar Accident : भीषण सड़क हादसा : ट्रक चढ़ा कार पर : 5 की मौत,एक घायल ▪️जैन परिवार के 5 सदस्यों की दर्दनाक मौत

कार्यालय में रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने

लोकायुक्त डीएसपी मंजू सिंह ने बताया कि मकरोनिया के दीपक मेमोरियल स्कूल के सामने आनंद नगर देवांशु चौबे पिता श्री हिमांशु चौबे  ने लोकायुक्त कार्यालय। में शिकायत की थी। शिकायत में बताया कि श्रम विभाग सागर के लेबर इंस्पेक्टर लाल मणि सिंह चंदेल ने आवेदक के सेमरा बाग स्थित पानी के आर ओ प्लांट का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के बाद उसके विरुद्ध श्रम अधिनियम के तहत कार्रवाई नही करने के एवज में 30 हजार रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है। 

यह भी पढ़े चुनावों में सुधार के लिए लोकतांत्रिक मानस ज्यादा जरूरी - रघु ठाकुर ▪️इलेक्टोरल बांड के कारण आदर्श चुनाव प्रक्रिया दूषित हुई : दीपक तिवारी

लोकायुक्त पुलिस ने इसकी जांच कराई। जांच के बाद लोकायुक्त पुलिस सागर की टीम ने आज शुक्रवार को डीएसपी मंजू सिंह के नेतृत्व में सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय सागर , संभाग सागर में ट्रैप की कारवाई करते हुए इंस्पेक्टर लाल मणि सिंह चंदेल को 30 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवायी की जा रही है। 

यह भी पढ़े Triple Murder In Sagar : ट्रिपल मर्डर में देवर निकला भाभी और दो मासूम भतीजियो का हत्यारा : आनलाईन सट्टा और कर्ज ने बनाया हत्यारा : भाभी के तानों से था देवर नाराज ▪️ दमोह में पीडब्ल्यूडी विभाग का कर्मचारी है हत्यारा

ट्रैपकर्ता टीम 

लोकायुक्त पुलिस की टीम ने उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती मंजू सिंह के नेतृत्व में कार्यवाइ की। ट्रेप दल में निरीक्षक अभिषेक वर्मा तथा लोकायुक्त स्टाफ शामिल रहा।


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________




Share:

Veerangana Durgavati Tiger Reserve : वीरांगना दुर्गावती टाईगर रिजर्व नौरादेही अभयारण्य से शेष विस्थापितों को मुआवजा हेतु लगाई गई चौपाल

Veerangana Durgavati Tiger Reserve: वीरांगना दुर्गावती टाईगर रिजर्व नौरादेही अभयारण्य से शेष विस्थापितों को मुआवजा हेतु लगाई गई चौपाल




तीनबत्ती न्यूज :  02 अगस्त 2024

सागर
वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व,
(Veerangana Durgavati Tiger Reserve ) नौरादेही अभयारण्य से शेष विस्थापितों को मुआवजा हेतु कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में विस्थापित हो रहे ग्रामीण जनों की सुनवाई की गई। जिसमें डीएफओ नौरादेही श्री ए. के. अंसारी, एसडीएम रहली श्री गोविंद दुबे, एसडीएम देवरी श्रीमती भव्या त्रिपाठी, श्री मुनव्वर खान सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। सुनवाई में ग्रामीण जनों के दस्तावेजों की जांच की गई एवं उनका मौके पर ही अपना पक्ष रखने का मौका दिया गया।


पूतदेही ग्राम में अपात्र हितग्राहियों की प्राप्त आपत्तियों का अंतिम निराकरण किया गया।
झमरा ग्राम में अनुमोदित पात्र/अपात्र सूचि अनुसार भुगतान, विस्थापित ग्राम जोगीपुरा के बाहर निवासरत परिसंपत्तिधारकों को परिसंपत्तियों का भुगतान के लिए प्राप्त आपत्तियों पर अंतिम निर्णय लिया गया, ग्राम खमरापठार के बाहर निवासरत परिसंपत्तिधारकों को परिसंपत्तियों का भुगतान, ग्राम केरपानी के बाहर निवासरत परिसंपत्तिधारकों को परिसंपत्तियों का भुगतान, ग्राम आंखीखेड़ा के बाहर निवासरत परिसंपत्तिधारकों को परिसंपत्तियों का भुगतान, 
ग्राम खापा खगोरिया के बाहर निवासरत परिसंपत्तिधारकों को परिसंपत्तियों का भुगतान, केसली विस्थापित ग्राम के बाहर निवासरत परिसंपत्तिधारकों को परिसंपत्तियों का भुगतान, के लिए सभी का पक्ष सुना गया।

 खपराखेड़ा ग्राम में निवासरत शेष अपात्र व्यक्तियों को ग्राम से बाहर किया जाना। ग्राम मोगरा, पापरा उक्त दोनों ग्राम वीरान हैं एवं बौरान ग्रामों में जिन व्यक्तियों की परिसंपत्तियां है उनका मूल्यांकन पत्रक प्रस्तुत किया गया।



___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________



Share:

Archive