Triple Murder In Sagar : ट्रिपल मर्डर में देवर निकला भाभी और दो मासूम भतीजियो का हत्यारा : आनलाईन सट्टा और कर्ज ने बनाया हत्यारा : भाभी के तानों से था देवर नाराज ▪️ दमोह में पीडब्ल्यूडी विभाग का कर्मचारी है हत्यारा

Triple Murder In Sagar : ट्रिपल मर्डर में देवर निकला भाभी और दो मासूम भतीजियो का हत्यारा : आनलाईन सट्टा और कर्ज ने बनाया हत्यारा : भाभी के तानों से था देवर नाराज 

▪️ दमोह में पीडब्ल्यूडी विभाग का कर्मचारी है हत्यारा

             ( हत्यारा : प्रवेश पटेल )


तीनबत्ती न्यूज : 01अगस्त ,2024

सागर । संभागीय मुख्यालय सागर पर हुए सनसनीखेज ट्रिपल मर्डर केस (Triple Murder Case ) का पुलिस ने  खुलासा कर लिया है। इसमें  देवर ही हत्या का मुख्य आरोपी निकला। पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारी को आनलाईन सट्टा के शौक ने कर्जदार बना दिया था। इसको लेकर भाभी और परिजन ताना भी देते थे। इससे तंग आकर उसने अपनी भाभी और दो मासूम भतीजियो की निर्मम हत्या कर दी। प्रभारी एसपी डा संजीव कुमार, एएसपी लोकेश सिन्हा ने आज मीडिया के सामने पूरा खुलासा किया।

यह भी पढ़े : BJP में गुटबाजी : नगर निगम में विधायक ने कमिश्नर और निगमाध्यक्ष के साथ कामकाज की समीक्षा बैठक : नही बुलाया मेयर को समीक्षा बैठक में:महापौर और कुछ पार्षद बैठे रहे अपने कक्ष में ▪️ महापौर बैठक में आती तो मुझे खुशी होती : विधायक शैलेंद्र जैन ▪️ विकास कार्यों की समीक्षा हो रही है मुझे सूचना नहीं :महापौर संगीता तिवारी


रात में मिले थे खून से लथपथ शव

सागर के सिविल लाईन थाना क्षेत्र में पुलिस कंट्रोल रूम के पास मंगलवार देर रात  तीन मंजिला मकान में वंदना (32), बड़ी बेटी अवंति (8) और छोटी बेटी अन्विका (3) के शव मिले थे।  जिला हॉस्पिटल में कंप्यूटर आपरेटर विशेष पटेल ने रात में जब घर पहुंचा तो दरवाजे खुले मिले। अंदर देखा तो उसकी पत्नी व बड़ी बेटी की लाश किचिन और छोटी बेटी की लाश बेडरूम में नीचे पड़ी थी। तीनों के सिर से खून बह रहा था। घटना स्थल को देख प्रतीत हो रहा है कि सिर दीवार में मारने के साथ किसी धारदार हथियार व पेंचकश से सिर गले व शरीर के अन्य हिस्सों में ताबड़तोड़ वार किए गए। इसकी सूचना मिलते ही आईजी प्रमोद वर्मा, डीआईजी सुनील कुमार, प्रभारी एसपी डॉ. संजीव उईके और फिंगर प्रिंट एवं सायबर टीम सहित अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे।प्रथम दृष्टया देखने पर किसी नुकीले एवं धारदार हथियार से तीनों को चोटे पहुंचा कर हत्या का अपराध घटित करना पाया गया। घटना क्रम से पूरे शहर में सनसनी फेल गई। घटना अत्यंत गंभीर एवं झकझोर देने वाली थी । 

यह भी पढ़े Sagar : मां और दो मासूम बेटियो को हत्या : खून से लथपथ मिले शव

        (पुलिस ने  किया खुलासा)

देवर ही निकला हत्यारा

प्रभारी एसपी संजीव कुमार ने  मीडिया को बताया कि शुरुआत में ही लग रहा था कि वारदात में किसी परिचित ने अंजाम दिया है। पुलिस ने पति विशेष पटेल, उसके देवर प्रवेश पटेल और उसके दोस्त प्रकाश पटेल की मोबाइल लोकेशन को ट्रेस करते हुए पूछताछ शुरू की। इसमें देवर प्रवेश पटेल की लोकेशन वारदात के दिन दमोह की जगह सागर की मिली। जब पुलिस ने सख्ती से पूहताच की तो विशेष ने हत्या करना स्वीकार कर लिया। प्रवेश को अपने पिता की मृत्यु पर पीडब्ल्यूडी विभाग में अनुकम्पा नोकरी मिली थी। लेकिन वह सट्टा और आन लाईन सट्टा का शौकीन था। उसके आदतें भी खराब थी। शादी के बाद वह दमोह में रहने लगा था। उसकी आदतों के कारण अक्सर विवाद होता था। उसकी मां और भाभी ताने भी मारती थी। 

भाभी से हुआ झगड़ा

आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसके ऊपर कर्ज था। इसी को लेकर वह अपने दोस्त प्रकाश पटेल के साथ स्कूटी से वारदात के दिन सागर आया। प्रवेश पटेल की भाभी द्वारा और पैसे न देने पर और पहले से आरोपी को दिए हुए पैसे के बारे आरोपी को ताने मारने पर दोनो के बीच हाथापाई हो गई। इस दौरान गुस्से में आरोपी ने वही किचन में रखे हसिए से अपनी भाभी वंदना को 4-5 वार कर के मार दिया । वही खंडी बड़ी भतीजी अवंतीका बीच-बचाव कर रही थी एवं रो रही थी। आरोपी ने अपनी पहचान होने के डर से उसी हसिये से लगे में 7-8 वार कर के मौके पर ही मार दिया। बगल वाले बेडरूम में छोटी भतीजी रो रही थी उसे भी पास में रखे पत्थर के बट्टे से माथे एवं सिर में चोट पहुंचा कर मार दिया। 

यह भी पढ़ेSagar : दो बाइक चोर गिरफ्तार : 23 बाइक बरामद

सोने चांदी के जेवर लेकर और भाई के कपड़े पहनकर निकला हत्यारा

वारदात के बाद घटना स्थल पर रक्त रंजित डोरमेट, घटना के समय पहनी हुई टी-शर्ट और हसिया बाथरूम में रखी पानी की बाल्टी में डाल कर और अलमारी से अपने भाई के कपडें निकाल कर पहन कर अलमारी में रखा सोने का हार, चांदी के जेवर और 10 हजार रुपए नगदी लेकर दूसरे पीछे के दरवाजे से भाग गया। आरोपी द्वारा लूटे गये जेवरात जा कर अपने साथी आरोपी प्रकाश पटेल को दिए थे । प्रकाश ने इनको बेचने की कोशिश की। प्रकरण में प्रकाश पटेल को भी आरोपी बनाया गया है ।

यह भी पढ़ेSagar Crime : पुलिस ने दो कारों से पकड़ा दस लाख रुपए का गांजा : चार आरोपी गिफ्तार

ससुराल के लगाए आरोपों की जांच जारी

प्रभारी एसपी ने बताया कि ससुराल वालो ने पति और मां पर भी हत्या का शक जताया था। इसकी जांच की जा रही है।  ट्रिपल मर्डर केस में अभी किसी भी संदेही व्यक्ति को क्लीन चिट नही दी गई है।  पुलिस ने  घटना समय की टी-शर्ट, लोवर, डोरमेट, घटना में प्रयुक्त हसिया, पत्थर का बट्टा, एक सोने का हार, चांदी की 4 चुडिया, नगदी 10000/- और एक्टीवा गाडी जब्त की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

ये है आरोपी : 

 इस निर्मम हत्याकांड में पुलिस ने दो को प्रवेश पटेल उम्र 30 वर्ष निवासी नेपाल पैलेस कॉलोनी हाल निवासी ग्राम सरखेड़ी जिला दमोह और प्रकाश पटैल उम्र 27 साल निवासी अहमद नगर, सागर कोआरोपी बनाया है।

यह भी पढ़े नेशनल हाइवे 34 का निर्माण घटिया : पुलिया धंसी : बीजेपी MLA प्रदीप लारिया ने की उच्च स्त्रीय जांच की मांग

सराहनीय योगदान-

इस हत्याकांन्द की सुलझाने में आरोपियों की गिरफ्तारी एवं पतारसी में वरिष्ठ अधिकारीयो के मार्ग दर्शन में विभिन्न प्रकार की 10 टीमें गठित की गई थी। प्रत्येक टीम में निरीक्षक एवं उपनिरीक्षक स्तर के अधिकारीयो द्वारा नेतृत्व किया गया है । जिनमें निरीक्षकगण नवीन जैन, रोहित डोंगरे, उमेश यादव, अजय भदोरिया, लखन लाल उईके, रविन्द्र सिकरवार, मनीष सिंघल, जसवंत राजपूत, शिवम दुबे एवं सौरभ रैकवार, आशीष तिवारी, अंकित गुरु व अन्य कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा जिन्हे वरिष्ठ अधिकारीयो द्वारा उचित ईनाम दिया जावेगा ।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________



Share:

Sagar : दो बाइक चोर गिरफ्तार : 23 बाइक बरामद

Sagar : दो बाइक चोर गिरफ्तार : 23 बाइक बरामद


तीनबत्ती न्यूज : 31 जुलाई ,2024

सागर:  सागर जिले की केसली पुलिस ने दो बाइक चोरों को पकड़ा है । इनके पास से 23 मोटर साइकिल बरामद की है।  चोरी करने के बाद बाइक को जंगल में छिपाते थे और फिर बेच देते थे।

पुलिस के मुताबिक सागर जिला क्षेत्रांतर्गत विगत कुछ दिनो से मोटर साइकिल चोरी होने की घटनायें लगातार होने से  पुलिस अधीक्षक  सागर द्वारा समस्त थाना प्रभारी को मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार कर चोरी गई मोटरसाइकिल को बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया था । निर्देशानुसार थाना क्षेत्र में मुखबिर तंत्र को  सक्रिय पर मोटरसाइकिल चोरों का पता लगाने हेतु समस्त प्रकार के प्रयास किया जा रहे थे इसी क्रम मेंअति. पुलिस अधीक्षक बीना डॉ. संजीव उईके,  अति. पुलिस अधीक्षक सागर श्री लोकेश सिन्हा,  अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) देवरी शशिकांत सरयाम के मार्गदर्शन में चोरी गये मसरूका एवं अज्ञात चोरों की तलाश हेतु थाना स्तर पर टीम गठित की गई थी 

यह भी पढ़े नगर निगम में विधायक ने कमिश्नर और निगमाध्यक्ष के साथ कामकाज की समीक्षा बैठक : महापौर और कुछ पार्षद बैठे रहे अपने कक्ष में ▪️ महापौर बैठक में आती तो मुझे खुशी होती : विधायक शैलेंद्र जैन ▪️ विकास कार्यों की समीक्षा हो रही है मुझे सूचना नहीं :महापौर संगीता तिवारी

इसी बीच लगाए गए विश्वसनीय मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कुछ अज्ञात मोटर साइकिल चोर केसली बाजार में मोटर साइकिल चोरी करने की फिराक में घूम रहे है।  सूचना प्राप्त होने पर हमराह स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे जहां दो संदेही मिले जिनसे पूछताछ किया जिन्होने अपना नाम सतीष उर्फ छोटू पिता प्रकाश ठाकुर उम्र 24 साल निवासी धवई थाना केसली, रामजी उर्फ परषोत्तम पटैल पिता हरीराम पटैल उम्र 32 साल निवासी सरसला (केरपानी) थाना सुआतला जिला नरसिंहपुर का होना बताया।  जिनसे पूछताछ किए जाने पर अपने साथियो के साथ केसली एवं केसली के आसपास के क्षेत्र से मोटर साइकिल चोरी कर केसली क्षेत्र के आसपास के जंगल में छिपाकर रखना बताया एवं अन्य जगहों से मोटर साइकिल चोरी कर जंगलो में छिपाकर एवं कुछ मोटर साइकिलें चरगुंवा, शहपुरा, गोटेगांव में अलग अलग जगहो मे रखना बताया तथा ज्यादा संख्या मे मोटर साइकिल एकत्रित हो जाने पर बाहर ले जाकर बेचना बताया ।

यह भी पढ़ेSagar : मां और दो मासूम बेटियो को हत्या : खून से लथपथ मिले शव

ये बाइक हुई बरामद 



पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 23 मोटर साइकिले अलग अलग कंपनियों की कीमती करीबन 11 लाख रूपये की नये कानून के तहत खंड 303(2) भारतीय न्याय संहिता 2023 एवं खंड 35 (1) (ई) भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के अंतर्गत जप्त की गयी तथा आरोपियो को गिरफ्तार किया जाकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।

यह भी पढ़ेSagar Crime : पुलिस ने दो कारों से पकड़ा दस लाख रुपए का गांजा : चार आरोपी गिफ्तार

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी केसली एवं थाना केसली स्टाफ,  सागर से प्रधान आरक्षक अमर तिवारी प्रधान आरक्षक सौरभ रैकवार, थाना देवरी से आर. आशीष. आर. मनीष एवं जीआरएस केसली की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Share:

BJP में गुटबाजी : नगर निगम में विधायक ने कमिश्नर और निगमाध्यक्ष के साथ कामकाज की समीक्षा बैठक : नही बुलाया मेयर को समीक्षा बैठक में:महापौर और कुछ पार्षद बैठे रहे अपने कक्ष में ▪️ महापौर बैठक में आती तो मुझे खुशी होती : विधायक शैलेंद्र जैन ▪️ विकास कार्यों की समीक्षा हो रही है मुझे सूचना नहीं :महापौर संगीता तिवारी

BJP में गुटबाजी : नगर निगम में विधायक ने कमिश्नर और निगमाध्यक्ष के साथ कामकाज की समीक्षा बैठक : नही बुलाया मेयर को समीक्षा बैठक में:महापौर और कुछ पार्षद बैठे रहे अपने कक्ष में

▪️  महापौर बैठक में आती तो मुझे खुशी होती : विधायक शैलेंद्र जैन

▪️ विकास कार्यों की समीक्षा हो रही है मुझे सूचना नहीं :महापौर संगीता तिवारी 

    (अपने अपने कक्ष में विधायक – महापौर)

तीनबत्ती न्यूज : 31 जुलाई ,2024

सागर : नगर निगम सागर की गहमागहमी और चर्चा का विषय बनी रही ।  निगमाध्यक्ष के कक्ष में नगर विधायक शैलेंद्र जैन ने निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार और आयुक्त की उपस्थिति में समीक्षा बैठक ली।उन्होंने विधायक निधि के कार्यों , टाटा पेयजल सप्लाई और सीवर प्रोजेक्ट के शेष कार्यों को करने के लिए समय सीमा निर्धारित की। दूसरी तरफ महापौर कक्ष में महापौर संगीता तिवारी और कुछ पार्षद आदि बैठे रहे। महापौर इस बैठक में शामिल नहीं हुई। महापौर की अनुपस्थिति को लेकर कई तरह की चर्चाएं बनी। महापौर के मुद्दे पर विधायक ने कहा कि मुझे खुशी होती यदि वे शामिल होती । वही महापौर ने स्पष्ट कहा कि मुझे बैठक की कोई आमंत्रण सूचना नही थी। दरअसल कल भोपाल में नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से मंत्री गोविन राजपूत और विधायक शैलेंद्र जैन के नेतृत्व में पार्षद गण मिले थे। विकास कार्यों पर चर्चा के साथ ही शिकायत किए आने की खबरे भी मीडिया में आई थी। 

_______________

देखे : नगर निगम में विधायक ने की समीक्षा बैठक


______________



टाटा अक्टूबर तक पूरा काम निपटाए :विधायक

विधायक सेलेंद्र जैन ने निगमाध्यक्ष वृंदावन अहिरवार एवं निगम आयुक्त राजकुमार खत्री की उपस्थिति में नगर में टाटा एवं सीवर प्रोजेक्ट के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि 15 अक्टूबर तक टाटा कंपनी के जो कार्य चल रहे है उन्हें पूरा किया जाए ,इसी प्रकार सीवर प्रोजेक्ट के अंतर्गत चल रहे कार्यो को  25 दिसंबर तक पूरा किया जाए। बैठक मे उन्होंने टाटा कंपनी द्वारा नगर में 7 दिन 24 घंटे पानी उपलब्ध कराने के लिए टाटा प्रोजेक्ट के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की विस्तार से समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि टाटा कंपनी को राजघाट बांध और फिल्टर प्लांट का संचालन और संधारण नगर निगम द्वारा सौंपा जाना है, इसी प्रकार टाटा कंपनी द्वारा जिन वार्डों में नलों से सप्लाई प्रारंभ कर दी है ।वहां बिलिंग करना और जहां सप्लाई कनेक्शन करना शेष है वहां जल्द से जल्द करने का कार्य किया जाए इस संबंध में।

यह भी पढ़े नरयावली के HPCL-IOCL डिपो का स्थानांतरण रद्द ▪️पेट्रोलियम मंत्री ने सुविधाओं के विस्तार का दिया आश्वासन : सांसद लता वानखेड़े

 उन्होंने नगर निगम और टाटा कंपनी के अधिकारियों से सुझाव लेते हुए शेष कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये ताकि योजना का संचालन टाटा कंपनी को हेंडओवर किया जा सके ।इसी प्रकार उन्होंने सीवर प्रोजेक्ट के अंतर्गत किए जा रहे घरेलू कनेक्शन की बिलिंग के संबंध में जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि घरेलू कनेक्शन को जल्द से जल्द करने के लिए सीवर कंपनी मैनपॉवर बढ़ाएं ताकि कार्य शीघ्र पूर्ण हो । कंपनी द्वारा बिल जेनरेट करने का कार्य भी शुरू किया जाए और जिस वार्ड में कंपनी द्वारा कनेक्शन किए जाते हैं तो कनेक्शन के पहले उस वार्ड के पार्षद और निगम इंजीनियर को इसकी जानकारी आवश्यक रूप से दी जाए ,साथ ही साथ नाले, नालियों के बीच सीवर लाइन  न डाली जाये क्योंकि इससे नालियों में कचरा फंसता है और वह उनके  जलबहाव को अवरोध करता है। रेस्टोरेशन के काम के संबंध में उन्होंने निर्देश दिए की रेस्ट्रोरेशन का कार्य भी पूरी जवाबदारी के साथ पूरा किया जाए जिससे जनता को आसुविधा न हो।

यह भी पढ़ेबीजेपी में कलह : कैबिनेट मंत्री गोविंद राजपूत और MLA शेलेंद्र जैन की मौजूदगी में नगरीय विकास मंत्री के सामने महापौर के खिलाफ मोर्चा खोला ▪️विकास कार्यों की मांग की आड़ में लामबंद पार्षदो ने की शिकायतें

बैठक मे उन्होंने निगम के आय के स्रोतों को भी  बढ़ाने के लिए कार्य योजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए ,साथ ही साथ 52 टपरियां पंतनगर में पानी भरने की समस्या का हल करने , संस्कृत विद्यालय के पीछे जहां विगत दिनों जल जमाव हो गया था वहां पर नाली निर्माण करने के संबंध में भी उन्होंने आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। अतिक्रमण हटाने के लिए कार्य योजना बनाकर कार्य करने और वार्डों में कोई बिना निगम की स्वीकृति के मकान या दुकान का निर्माण कार्य होता है तो उसकी सूचना देने की जवाबदारी संबंधित सफाई दरोगा और वार्ड करसंग्राहक की भी होगी।

न्होंने यह भी निर्देश दिए की  प्रधानमंत्री द्वारा प्रारंभ किए गए एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत नगर निगम सागर को पौधे लगाने के दिए गए लक्ष्य से अधिक पौधे लगाने का कार्य किया जाए इसके लिए हम सबके साथ जन सहभागिता से भी पौधारोपण किया जाए साथ ही साथ माननीय मुख्यमंत्री द्वारा जल गंगा अभियान के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की भी उन्होंने समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए

बैठक में निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार ने कहा कि टाटा के कनेक्शन करते समय उनके कर्मचारी पहले निगम की जलकर की रसीद का अवलोकन करें और उसके पश्चात ही कनेक्शन करें, इसके अलावा पार्षदों द्वारा बताये गये कार्यों को प्राथमिकता देते हुये जेसीबी मशीन या ट्रैक्टर ट्राली की मांग करने पर उन्हें प्राथमिकता के आधार पर  उपलब्ध कराई जाए।बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री ने बैठक में दिए गए निर्देशों पर आवश्यक कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ेUP Vegetable Masale Ban : स्वाद के लिए सेहत को खतरा : गोल्डी, अशोक और भोला सहित 16 मसाला कंपनियों के मसाले खाने लायक नही : उत्पादों की बिक्री प्रतिबंधित, जांच में मिले पेस्टीसाइट्स

इस बैठक में एमआईसी सदस्य सुश्री मेघा दुबे,धर्मेंद्र खटीक, पार्षद श्री देवेंद्र अहिरवार पार्षद प्रतिनिधि श्री जिनेश साहू, श्री डब्बू साहू,श्री विशाल खटीक के साथ नगर निगम के विभागीय प्रमुखों के साथ  टाटा प्रोजेक्ट और सीवर प्रोजेक्ट के अधिकारी और इंजीनियर उपस्थित थे।

महापौर शामिल होती तो खुशी होती : विधायक

महापौर की बैठक में नही बुलाने के सवाल पर विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि सीएम ने आयुर्वेदिक कालेज,  राजघाट की हाइट बढ़ाने और टाटा सीवर के कामों की समीक्षा करने खा था। आज उसी सिलसिले में समीक्षा बैठक की।विधायक निधि के कामो की भी समीक्षा करनी थी। इस तरह की समीक्षा होती रहती है। उन्होंने कहा कि विधायक के नाते समीक्षा करता रहता हूं।यदि महापौर इसमें शामिल होती है तो मुझे खुशी होगी। आज आयुक्त और अध्यक्ष शामिल हुए है।मेरी अपेक्षा है महापौर शामिल हो।इससे बैठक और उपयोगी साबित होगी। उन्होंने भोपाल में शिकवा शिकायतो पर कहा कि ऐसा कुछ नही हुआ। पिछले दिनों भोपाल में महापौर और आयुक्त की प्रदेशभर की बैठक हुई थी। इसमें पार्षदों का पक्ष नही पहुंच पाया था।इस उद्देश्य से पार्षदगण मिलने गए थे।

मुझे बैठक की सूचना नही : महापौर संगीता तिवारी


बैठक के दौरान पूरे समय अपने कक्ष में महापौर संगीता तिवारी, महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी, पार्षद विनोद तिवारी, राजकुमार पटेल, हेमंत यादव, अनूप उर्मिल पार्षद प्रतिनिधि नरेश  यादव, सोमेश जडिया सहित अनेक लोग बैठे रहे । मीडिया ने जब बैठक को लेकर सवाल किया तो महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी का कहना था कि मुझे इस बैठक की कोई आमंत्रण सूचना नही थी। शहर के विकास कार्यों को लेकर कोई बैठक हो रही है मुझे सूचना होती तो जरूर शामिल होती। हमारे भाजपा परिवार की ही बैठक है।  

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________




Share:

महापौर ने एमआईसीसदस्य के साथ गिरधारीपुरम सड़क एवं पुलिया निर्माण कार्य का निरीक्षण किया ▪️समय सीमा में सड़क निर्माण का कार्य पूर्ण न होने पर लैंडमार्क विक्ट्री वन एंजेसी को ब्लैकलिस्टेड करने के लिये शासन को लिखेंगे पत्र : महापौर

महापौर ने एमआईसीसदस्य के साथ गिरधारीपुरम सड़क एवं पुलिया निर्माण कार्य का निरीक्षण किया

▪️समय सीमा में सड़क निर्माण का कार्य पूर्ण न होने पर लैंडमार्क विक्ट्री वन एंजेसी को ब्लैकलिस्टेड करने के लिये शासन को लिखेंगे पत्र : महापौर


तीनबत्ती न्यूज : 31 जुलाई ,2024

सागर : सागर शहर में यातायात के सुचारू संचालन हेतु नागरिकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी के विशेष प्रयासों से स्मार्ट सिटी द्वारा निर्माण करायी जा रही तिली तिराहा से नये आर.टी.ओ कार्यालय तक गिरधारीपुरम सड़क एवं पं.दीनदयाल चौराहा के पास बनाये जा रहे नाले के निर्माण कार्य का बुधवार को महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी, एम.आई.सी.सदस्य, एवं पार्षदों के साथ स्मार्ट सिटी द्वारा बनायी जा रही गिरधारीपुरम सड़क एवं पं.दीनदयाल चौराहा के पास बनायी जा रही पुलिया निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। तिली वार्ड स्थित गिरधारीपुरम सड़क निर्माण के निरीक्षण के दौरान महापौर ने लैंडमार्क विक्ट्री वन एंजेसी के प्रतिनिधि श्री विजय यादव को निर्देश दिये कि बार-बार निरीक्षण एवं कहने के बाद भी इस रोड़ के निर्माण में लापरवाही बरती जा रही है, इसलिये स्पष्ट रूप से आखिरी बार बताये कि सड़क का निर्माण कब से प्रारंभ करेंगे और कब तक सड़क बनकर तैयार हो जायेगी, क्योंकि यहॉ के रहवासियों एवं आम नागरिकों को आवागमन में सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है और बारिश के दौरान पूरे मार्ग पर कीचड़ हो चुका है जिससे लोगों का आवागमन नहीं हो पा रहा है तथा प्रतिदिन मेरे पास इस सड़क निर्माण की शिकायतें प्राप्त हो रही है। उन्होने कहा कि अगर अब भी सड़क निर्माण कार्य में लेटलतीफी की गई तो निर्माण एंजेसी को ब्लैकलिस्टेड करने के लिये शासन को पत्र लिखेंगे। इस संबंध में निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि श्री विजय यादव ने कहा कि 2 अगस्त से सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ करेंगे जिसमें एक ओर की 800 मीटर सड़क निर्माण कार्य 30 अगस्त तक पूर्ण करेंगें। उसके बाद दूसरी तरफ का कार्य प्रारंभ किया जायेगा। 



महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी ने कहा कि गिरधारीपुरम सड़क निर्माण के संबंध में हो रही देरी एवं लापरवाही की जानकारी भोपाल प्रवास के दौरान मान.नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय जी को दी थी, तब उन्होने कहा था कि संबंधित निर्माण एंजेसी की लापरवाही के संबंध में एक पत्र शासन को भिजवा दें जिससे उनके विरूद्व सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि गिरधारीपुरम सड़क के निर्माण होने से लोगों को चक्कर लगाकर आर.टी.ओर.आफिस की ओर नहीं जाना पड़ेगा जिससे लोगों को समय की भी बचत होगी। उन्होने कहा कि यह सड़क शहर के यातायात के लिये मील का पत्थर साबित होगी। इसलिये जल्दी से जल्दी सड़क निर्माण का कार्य पूर्ण करें, जिससे लोगों को आवागमन में सुविधा हो सकें।निरीक्षण के दौरान महापौर ने पं.दीनदयाल चौराहा के पास स्मार्ट सिटी द्वारा बनायी जा रही पुलिया निर्माण की एप्रोच रोड को  शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होने कहा कि पुलिया निर्माण के कारण लंबे समय से सड़क बंद होने के कारण लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ा। हम आभारी है  नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के जिनके निर्देश पर लैंडमार्क कंपनी के विरुद्ध सख्ती बरती गई तो यह पुलिया बन सकी। बाकी की सड़कों में लापरवाही बरतने को लेकर कंपनी के खिलाफ ब्लैक लिस्टेड करने की कार्रवाई को लेकर पत्र जल्दी ही माननीय मंत्रीजी को देंगे।

ये रहे मोजूद

निरीक्षण के दौरान एम.आई.सी.सदस्य श्री विनोद तिवारी, अनूप उर्मिल, राजकुमार पटैल, श्री रूपेश यादव, श्रीमति रेखा नरेश यादव, श्रीमति कंचन सोमेश जड़िया, श्रीमति संगीता शैलेष जैन, पार्षद श्री सूरज घोषी, हेमंत यादव, मनोज चौरसिया, राम ठेकेदार, डब्बू साहू, उपायुक्त एस.एस.बघेल, रिशांक तिवारी, नवीन भट्ट, शुभम नामदेव, शुभम सागर, गणेश सेन, रोहित तिवारी, अभिषेक साहू, रत्नेश जाटव, राजा जाटव, अणु जाटव, तखतसिंह ठाकुर एवं स्थानीय निवासी सुशील पांडेय, प्रदीप तिवारी, अवधेश दुबे, सुरेन्द्र गर्ग, रूपेश दुबे, आर.के.खरे, जगदीश मुड़ोतिया, अतुल दुबे, अजय पहाड़िया, महेन्द्र पटैल, रामजत पटैल, खिलान पटैल सहित स्मार्ट सिटी के इंजीनियर राजबाबू, अमिता बघेल व अन्य लोग उपस्थित थे।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________




Share:

श्री प्रलय श्रीवास्तव ने पूरी दक्षता के साथ शासकीय सेवा की : अब वे एक नई इनिंग के लिए तैयार हैं : संभागआयुक्त डॉ रावत ▪️ प्रशासनिक अधिकारियों, पत्रकार साथियों और जनसंपर्क कार्यालय ने आगामी जीवन की दीं शुभकामनाएं

श्री प्रलय श्रीवास्तव ने पूरी दक्षता के साथ शासकीय सेवा की : अब वे एक नई इनिंग के लिए तैयार हैं : संभागआयुक्त डॉ रावत

▪️ प्रशासनिक अधिकारियों, पत्रकार साथियों और जनसंपर्क कार्यालय ने  आगामी जीवन की दीं शुभकामनाएं


तीनबत्ती न्यूज : 31 जुलाई 2024
सागर : संभागीय जनसंपर्क कार्यालय सागर में संयुक्त संचालक के पद पर पदस्थ श्री प्रलय श्रीवास्तव 31 जुलाई 2024 को  सेवानिवृत्त  हुए हैं। जनसंपर्क कार्यालय ने इस अवसर पर सेवानिवृत्ति समारोह आयोजित कर शासकीय सेवा में उनके सफल योगदान के लिए उन्हें सम्मानित किया तथा उनके अग्रिम भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर संभाग आयुक्त डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि श्री प्रलय श्रीवास्तव ने पूरी दक्षता के साथ शासकीय सेवा पूर्ण की है। उनके कार्यकाल में ऐसे कई उदाहरण देखने मिलते हैं, जब उन्होंने अपनी कार्य कुशलता के चलते नाम कमाया है। चुनावी अनुभव हो या विधायिका से संबंधित कार्य, मंत्री गणों के बतौर पीआरओ कार्य हो या जनसंपर्क/ मीडिया की अन्य किसी विधा का कार्य , उन्होंने पूर्ण दक्षता और समर्पण भाव से कार्य किया है।


 संभाग आयुक्त ने कहा कि अब श्री प्रलय श्रीवास्तव एक नई इनिंग के लिए तैयार हैं और शासकीय सेवा की तरह ही वे अब नई पारी में भी बेहतरीन कार्य करेंगे। उन्होंने श्री प्रलय श्रीवास्तव को अच्छे स्वास्थ्य और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने  कहा कि श्री श्रीवास्तव एक अच्छे जनसंपर्क अधिकारी रहे। उन्होंने जनसंपर्क अधिकारी रहते हुए न केवल जनसंपर्क के माध्यम से शासन की योजनाओं का प्रचार प्रसार किया बल्कि अपनी कुशल लेखनी से अब तक दो पुस्तक  "मध्य प्रदेश में चुनाव और नवाचार" एवं "अभिव्यक्ति के चार दशक"  भी लिख चुके हैं।  उन्होंने कहा कि अब श्रीवास्तव जी शासकीय सेवानिवृत्त हो रहे हैं , तो अपनी लेखनी को और पैनी धार दें।


श्री प्रलय श्रीवास्तव ने कहा कि सेवानिवृत्ति एक शासकीय प्रक्रिया है। व्यक्ति शासकीय पद से सेवानिवृत्त हो सकता है , जीवन की पारी तो लंबी है, इसमें लगातार मेहनत करते रहना और आगे बढ़ते रहना है। उन्होंने संभागीय जनसंपर्क कार्यालय सागर के अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि मैं यहां एक परिवार के सदस्य की तरह रहा, जहां सभी अधिकारी कर्मचारियों ने आपसी सहयोग और सद्भावना के साथ कार्य किया।


इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री रुपेश उपाध्याय, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अदिति यादव,सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती जूही गर्ग, डिप्टी कलेक्टर श्री विजय डेरिया, वरिष्ठ पत्रकार श्री मलय श्रीवास्तव, डॉक्टर सौरभ जैन, श्री वायपी सिंह , पत्रकार साथीगण, सहायक संचालक श्रीमती सौम्या समैया, श्री मनोज नेमा , जनसंपर्क सागर का समस्त स्टाफ आदि मौजूद रहा।
___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________




Share:

नरयावली के HPCL-IOCL डिपो का स्थानांतरण रद्द ▪️पेट्रोलियम मंत्री ने सुविधाओं के विस्तार का दिया आश्वासन : सांसद लता वानखेड़े

नरयावली के HPCL-IOCL डिपो का स्थानांतरण रद्द 

▪️पेट्रोलियम मंत्री ने सुविधाओं के विस्तार का दिया आश्वासन : सांसद लता वानखेड़े 



तीनबत्ती न्यूज : 31 जुलाई ,2024
सागरसागर लोकसभा क्षेत्र की सांसद डॉ. लता वानखेड़े के प्रयासों से एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। उन्होंने भारत सरकार के पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी से मुलाकात कर नरयावली, सागर स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) डिपो टर्मिनल को सतना स्थानांतरित करने के प्रस्ताव को रद्द करने का अनुरोध किया था। 

नरयावली सागर डिपो टर्मिनल एक सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई (PSU) द्वारा किया गया एक महत्वपूर्ण निवेश है और यह हमारे क्षेत्र में पेट्रोल और डीजल की आपूर्ति के वितरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। सागर की मौजूदा बुनियादी ढांचा और सामरिक स्थिति, जो ट्रेन और सड़क द्वारा अच्छी तरह से जुड़ी हुई है, इसे एक आदर्श स्थान बनाती है।


मंत्री श्री पूरी ने सांसद डॉ. लता वानखेड़े के अनुरोध के बाद IOCL और HPCL डिपो के स्थानांतरण को रोक दिया है और आश्वासन दिया कि यह डिपो सागर लोकसभा क्षेत्र में कार्यरत रहेगा। इसके अतिरिक्त, उन्होंने डिपो की सुविधाओं के विस्तार और उसकी क्षमता बढ़ाने का भी आश्वासन दिया है।  इस निर्णय पर ज़िला सागर पेट्रोलियम एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र दूबे, कपिल नाहर, सचिव सौरभ राँधेलिया, ज़िला कोषाध्यक्ष अक्षत चौकसे एवं समस्त सदस्यों ने सागर सांसद डॉ. लता वानखेड़े का आभार व्यक्त किया है।


केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह  से सौजन्य भेट की



सागर सांसद श्रीमती लता गुड्डू वानखेड़े ने दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से सौजन्य भेंटकर आशीर्वाद प्राप्त किया । मुलाकात के दौरान उन्होंने सागर लोकसभा क्षेत्र के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए उनसे क्षेत्र के विकास कार्यों और  योजनाओं के क्रियान्वयन में  मार्गदर्शन और सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया। इसके संबंध में गृहमंत्री श्री शाह ने क्षेत्र के विकास के लिए सांसद श्रीमती वानखेड़े को आशीर्वाद देते हुए हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।

Share:

Archive