Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar : प्रधान आरक्षक की पत्नी से मंगलसूत्र और नगदी लूटने वाले पति– पत्नी गिरफ्तार : कट्टा अड़ाकर की थी लूट

Sagar : प्रधान आरक्षक की पत्नी से मंगलसूत्र और नगदी लूटने वाले पति– पत्नी गिरफ्तार : कट्टा अड़ाकर की थी लूट

तीनबत्ती न्यूज : 30 जुलाई ,2024

सागर : सागर जिले के गौरझामर थाना क्षेत्र में रानगिर तिगड्डा के पास प्रधान आरक्षक की पत्नी के साथ लूटपाट करने वाले आरोपी पति-पत्नी को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से लूटा गया सामान बरामद किया गया है। आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। आरोपियों ने कट्टा अड़ाकर लूट की थी। पुलिस पूछताछ में अन्य स्थानों पर लूट की वारदात करना भी स्वीकारा है। 

यह भी पढ़े दमोह : गर्ल्स कॉलेज की चार छात्राएं गायब , दो सगी बहनें : कालेज के लिए निकली थी घर

पुलिस के अनुसार देवरी थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक प्रेम सिंह राजपूत की पत्नी कमलाबाई राजपूत सोमवार को रानगिर तिगड्डा पर खड़ी होकर गौरझामर जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थीं। तभी बाइक सवार पुरुष और महिला पहुंचे। उन्होंने कमलाबाई से पूछा कि कहां जाना है तो उन्होंने कहा कि गौरझामर जाना है, बस का इंतजार कर रही हूं। जिस पर आरोपियों ने कहा कि हम भी गौरझामर जा रहे हैं आपको भी छोड़ देंगे। बाइक पर बैठाकर आगे बढ़े। रानगिर तिगड्डा से कुछ ही दूरी पर आरोपियों ने नेशनल हाईवे-44 पर बाइक रोकी और नकली कट्टा अड़ाकर कमलाबाई के गले में पहना मंगलसूत्र, चेन और अंगूठी छीन ली। दोनों मौके से भाग गए। वारदात के बाद फरियादिया ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही गौरझामर पुलिस मौके पर पहुंची।

यह भी पढ़ेलाडली बहनों को मिलेगा 450 रुपए में गैस सिलेंडर : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिलेगा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा एवं सुरक्षा बीमा योजना का लाभ ▪️ सीएम डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में केबिनेट के निर्णय

पुलिस ने फरियादिया द्वारा बताए गए हुलिया के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रिंस पिता राजेश वाल्मिकी उम्र 28 साल निवासी सागर और उसकी पत्नी तुलसी वाल्मिकी उम्र 23 साल को गिरफ्तार किया है। थाने लाकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों के कब्जे से लूट में गए गहने बरामद किए हैं। गौरझामर थाना प्रभारी रविंद्र सिंह ने बताया कि लूट के आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से वारदात को लेकर पूछताछ की गई। पुलिस ने आरोपियों से लूटा मंगलसूत्र एवं नगदी कुल कीमती 1,01,000/-रूपये का मशरूका प्राप्त कर जप्त किया। आरोपियों द्वारा पूर्व में थाना मकरोनिया,  थाना गोपालगंज में भी लूट की वारदात की थी ।इसके अतिरिक्त और कहां पर इस प्रकार की घटना घटित की गई है, इस संबंध में भी जांच की जा रही है।

सराहनीय योगदान 

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गौरझामर निरी. रविन्द्र कुमार, थाना प्रभारी देवरी निरी. संधीर चौधरी, उनि. अनिल कुजूर, सउनि सतीष आर्मी, सउनि चन्द्रभान पाण्डेय, कार्य. प्र.आर. उमाकांत मिश्रा, प्र.आर. अनिल कन्नौजिया, प्र.आर.  माखन भटेरिया, प्रआर  प्रेम सिंह ठाकुर थाना देवरी, आर आदित्य, आर. मुकेश पटेल, आर  रवि दुबे, आर. दीपेश, आर0  आशीष, आर. प्रमोद, आर0  मुकेश लोधी का सराहनीय योगदान रहा है।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________





Share:

जैन गोलापूर्व महासभा का परिचय सम्मेलन कोतमा में, सागर में आयोजित बैठक में लिया गया निर्णय : 19,20 अक्टूबर को होगा आयोजन

जैन गोलापूर्व महासभा का परिचय सम्मेलन कोतमा में, सागर में आयोजित बैठक में लिया गया निर्णय : 19,20 अक्टूबर को होगा आयोजन


तीनबत्ती न्यूज : 30 जुलाई ,2024

सागर. अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन गोलापूर्व महासभा का 20 वां जैन युवक-युवती परिचय सम्मेलन 19 और 20 अक्टूबर को मप्र के कोतमा में आयोजित किया जा रहा है. यह निर्णय रविवार को महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ भागचंद जैन भास्कर नागपुर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया. कटरा वार्ड स्थित वर्णी वाचनालय सभागार में आयोजित बैठक में निदेशक मंडल के संतोष जैन घड़ी, ऋषभ चंदेरिया कोतमा, पंडित विनोद जैन रंजवास, सुभाष चौधरी, संतोष बैटरी, प्रेमचंद जैन, प्रदीप रांधेलिया मंचासीन रहे. 

यह भी पढ़े : लाडली बहनों को मिलेगा 450 रुपए में गैस सिलेंडर : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिलेगा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा एवं सुरक्षा बीमा योजना का लाभ ▪️ सीएम डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में केबिनेट के निर्णय

बैठक का संचालन महामंत्री चक्रेश शास्त्री भोपाल ने किया. पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों की पुष्टि के बाद आगामी परिचय सम्मेलन स्थान और तिथि को लेकर चर्चा हुई. जिसमें सागर के अलावा कोतमा, बड़ागांव, आहारजी, इंदौर से प्रस्ताव बैठक में रखे गए. सर्व सम्मति से बैठक में निर्णय लिया गया कि परिचय सम्मेलन और चेतना सम्मान का दो दिवसीय आयोजन कोतमा में 19-20 अक्टूबर को किया जायेगा. बैठक में प्रविष्टि संकलनकर्ताओं का सम्मान किया गया. बैठक में आयोजन की तैयारियों को लेकर जिम्मेदारी भी सौंपी गई. सम्मेलन में संस्कार पत्रिका का विमोचन भी किया जायेगा जिसमें विवाह योग्य जैन युवक-युवती से संबंधित सचित्र जानकारी एकत्रित कर पत्रिका में प्रकाशित की जावेगी. इस बार दो हजार प्रविष्टियां शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है. बैठक के अंत में कार्यकारी महामंत्री देवेंद्र जैन लुहारी ने आभार व्यक्त किया. बैठक में बड़ी संख्या में महासभा से जुड़े सदस्य शामिल हुए.

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________




Share:

नेशनल हाइवे 34 का निर्माण घटिया : पुलिया धंसी : बीजेपी MLA प्रदीप लारिया ने की उच्च स्त्रीय जांच की मांग

नेशनल हाइवे 34 का निर्माण घटिया : पुलिया धंसी : बीजेपी MLA प्रदीप लारिया ने की उच्च स्त्रीय जांच की मांग

तीनबत्ती न्यूज : 30 जुलाई ,2024

सागर : सागर जिले के  नरयावली विधानसभा के बहेरिया तिगड्डे से केरबना-कर्रापुर-बण्डा- छतरपुर एनएच- 34 मार्ग   (National Highway 34) का निर्माण किया जा रहा है। इस निर्माणाधीन सड़क में अनियमितताओं के मामले सामने आ रहे है। जिसकी उच्च स्त्रीय जांच कराने नरयावली विधायक इंजी. प्रदीप लारिया ने कलेक्टर सागर को पत्र लिखा है।

यह भी पढ़ेलाडली बहनों को मिलेगा 450 रुपए में गैस सिलेंडर : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिलेगा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा एवं सुरक्षा बीमा योजना का लाभ ▪️ सीएम डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में केबिनेट के निर्णय

सड़क की धंसी पुलिया, गांव में भरा पानी

विधायक लारिया ने बताया कि इस मार्ग पर निर्मित की गई सभी पुलिया धंस गई है जिनमें पानी का भराव बना रहता है। सड़क निर्माण के कारण सड़क के दोनों ओर पानी भराव हो रहा है। जिस कारण नागरिकों का जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा है। इस मार्ग पर पेड़ों का कटाव किया गया था वह व्यवस्थित नहीं है। पेड़ आधे काटकर छोड़ दिए गए हैं। 

यह भी पढ़े : दमोह : गर्ल्स कॉलेज की चार छात्राएं गायब , दो सगी बहनें : कालेज के लिए निकली थी घर


विधायक ने बताया कि सड़क निर्माण से पहले तैयार किए जाने वाले कच्चे बेस में भी मानकों की अनदेखी की गई है। इस सड़क में गुणवत्ता विहीन सामग्री का उपयोग किया जा रहा है । सड़क निर्माण में लाल मुरम एवं मिट्टी के प्रयोग के कारण आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है एवं अप्रिय घटनाएं घट रही हैं और भविष्य में भी घटनाएं घटित होने की संभावनाएं होंगी ।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________




Share:

लाडली बहनों को मिलेगा 450 रुपए में गैस सिलेंडर : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिलेगा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा एवं सुरक्षा बीमा योजना का लाभ ▪️ सीएम डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में केबिनेट के निर्णय

लाडली बहनों को मिलेगा 450 रुपए में गैस सिलेंडर : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिलेगा  प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा एवं सुरक्षा बीमा योजना का लाभ

▪️ सीएम डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में केबिनेट के निर्णय

तीनबत्ती न्यूज : 30 जुलाई ,2024

भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आज मंत्रि-परिषद की बैठक मंत्रालय में हुई। मंत्रि-परिषद द्वारा सक्षम आंगनवाड़ी एवं पोषण 2.0 योजना अंतर्गत प्रदेश की निर्धारित आयु वर्ग की पात्रता अनुसार आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, मिनी आंगनवाडी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के बीमा कवर का लाभ देने के सम्बन्ध में स्वीकृति दी गई। स्वीकृति अनुसार आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं मिनी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को सुरक्षा कवर प्रदान करने के उद्देश्य से योजनाओं के संचालन के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 एवं 2025-2026 में प्रतिवर्ष क्रमशः राशि रूपये 3 करोड़ 63 लाख केंद्रांश एवं 2 करोड़ 42 लाख रूपये राज्यांश के होंगे। इस प्रकार 2 वित्तीय वर्ष के लिये कुल राशि 12 करोड़ 10 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई।

यह भी पढ़े :दमोह : गर्ल्स कॉलेज की चार छात्राएं गायब , दो सगी बहनें : कालेज के लिए निकली थी घर

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) 18 से 50 वर्ष आयुवर्ग की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा आंगनवाड़ी सहायिका को राशि 436 रुपये प्रतिहितग्राही वार्षिक प्रीमियम के भुगतान से, किसी कारण से मृत्यु की दशा में 2 लाख रुपये का जीवन जोखिम कवर किया जाएगा।प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) 18-59 वर्ष की आयुवर्ग की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा आंगनवाड़ी सहायिका को राशि 20 रुपये प्रतिहितग्राही वार्षिक प्रीमियम के भुगतान से दुर्घटना में मृत्यु एवं स्थाई पूर्ण अपंगता की स्थिति में 2 लाख रुपये तथा आंशिक किन्तु स्थाई अपंगता की स्थिति में 1 लाख रुपये दिए जाने का प्रावधान है।

उक्त दोनों बीमा योजनाओं का क्रियान्वयन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा आंगनवाड़ी सहायिका के मानदेय जमा किये जाने वाले बैंक खाते से संबंधित बैंक शाखा द्वारा किया जाएगा। इसके अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा आंगनवाड़ी सहायिका की सहमति से बैंक खाते से बीमा योजना के प्रीमियम की राशि काटी जाएगी, जिसकी प्रतिपूर्ति विभाग द्वारा भारत सरकार द्वारा निर्धारित 60:40 (भारत सरकार 60 प्रतिशत तथा राज्य सरकार 40 प्रतिशत) वित्तीय व्यय भार अनुसार की जाएगी।

यह भी पढ़े यूपी सब्जी मसाला प्रतिबंध: स्वाद के लिए स्वास्थ्य को खतरा: गोल्डी, अशोक और भोला 16 मसाला कंपनियों के अन्य खाद्य पदार्थ नहीं: सब्जियों की बिक्री पर प्रतिबंध, मिले पेस्टिसाइट्स में जांच

लाड़ली बहनों को 450 रूपये में गैस रिफिल भुगतान योजनाओं का अनुमोदन

मंत्रि-परिषद द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के समस्त गैस कनेक्शनधारी उपभोक्ताओं और गैर PMUY अंतर्गत गैस कनेक्शनधारी लाड़ली बहनों को गैस सिलेंडर रिफिल पर अनुदान राशि के भुगतान के लिये दो योजनाओं का अनुमोदन किया गया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिये योजना क्रमांक 1370 रसोई गैस सहायता योजना (उज्ज्वला) एवं योजना क्र. 1387 रसोई गैस सहायता योजना (गैर उज्ज्वला) की स्वीकृति दी गई है। अब वित्तीय वर्ष 2024-25 से इस योजनांतर्गत हितग्राहियों को राशि का भुगतान इन योजनाओं से किए जाने का प्रावधान किया गया।

यह भी पढ़ेनगर निगम द्वारा दूसरे अवैध दिन 40 अवेध कालोनाइजर को नोटिस जारी

22 जिलो में आयुष चिकित्सा उपलब्ध कराने 213 पदों के सृजन का निर्णय

मंत्रि-परिषद ने प्रदेश के 22 जिला अलीराजपुर, आगरमालवा, रीवा, अनुपपूर, ग्वालियर, अशोकनगर, भिण्ड, कटनी, उमरिया, बैतूल, भोपाल, बुरहानपुर, खण्डवा, खरगौन, धार, मुरैना, सतना, शहडोल, सिंगरौली, उज्जैन, सागर एवं निवाडी एलोपैथी चिकित्सालय में आयुष चिकित्सा उपलब्ध कराने के उददेश्य से आयुष विंग की स्थापना एवं संचालन के लिए आवश्यक 213 पदों के सृजन की स्वीकृति दी। साथ ही 19 करोड़ रूपये बजट आवंटन की सहमति दिये जाने का निर्णय लिया गया।


विशेष अनुग्रह राशि रूपये 90 लाख की स्वीकृति


मंत्रि-परिषद द्वारा दिवंगत स्व. श्री नरेश कुमार शर्मा सहायक उप निरीक्षक, जिला छिंदवाडा के माता-पिता तथा पत्नी को क्रमशः 45-45 लाख रूपये की शेष विशेष अनुग्रह राशि की अतिरिक्त स्वीकृति प्रदान किये जाने का निर्णय लिया गया है। श्री नरेश शर्मा ने तेज गति से आ रहे वाहन को रोकने हेतु भरसक एवं साहसपूर्ण हर संभव प्रयास किया। श्री शर्मा द्वारा अपनी प्राणरक्षा करते हुये भागने के स्थान पर अंतिम होशो-हवास की स्थिति में आरोपी को पकडने हेतु अदम्य वीरता और उत्कृष्ठ कार्तव्यनिष्ठा का प्रदर्शन किया। दिवंगत स्व. श्री शर्मा सहायक उप निरीक्षक, जिला छिंदवाडा की पुलिस विभाग में 28 फरवरी 1986 की नियुक्ति है। इन्हें असाधारण परिवार पेंशन एवं विशेष अनुग्रह राशि 10 लाख रूपये की स्वीकृति 19 जनवरी 2024 को प्रदान की गई थी।


अन्य निर्णय


मंत्रि-परिषद् द्वारा म.प्र. ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण अंतर्गत 31 मार्च 2024 के बाद की स्थिति में प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना-1 एवं 2 के अपूर्ण कार्यों को पूर्ण किये जाने के लिए आवश्यक राशि की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया।


मंत्रि-परिषद् ने ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण की म.प्र. ग्रामीण संपर्कता बाह्रय वित्त पोषित योजना (MPRCP) अंतर्गत लंबित दायित्वों के भुगतान एवं अपूर्ण कार्यों को पूर्ण किये जाने के लिए आवश्यक राशि की व्यवस्था करने का निर्णय लिया।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________




Share:

दमोह : गर्ल्स कॉलेज की चार छात्राएं गायब , दो सगी बहनें : कालेज के लिए निकली थी घर

दमोह : गर्ल्स कॉलेज की चार छात्राएं गायब , दो सगी बहनें : कालेज के लिए निकली थी घर


तीनबत्ती न्यूज : 30 जुलाई ,2024

दमोह :  मध्यप्रदेश के दमोह में कालेज के लिए घर से निकली चार छात्राए गायब हो गई है। इस घटना के बाद पूरे शहर में सनसनी फैली है। कमला नेहरू गर्ल्स कॉलेज दमोह में पढ़ने वाली दो गांव की चार लड़कियां गायब हो गई हैं। इनमें दो सगी बहनें हैं। सोमवार को वे घर से कॉलेज जाने का कहकर निकली थीं, लेकिन फिर नहीं लौटीं।

गुमशुदगी का मामला दर्ज, पुलिस और परिजन जुटे तलाश में : सीसीटीवी खंगाले

दमोह पुलिस ने देर रात गुमशुदगी दर्ज कर कॉलेज के सीसीटीवी चेक किए, लेकिन छात्राएं कॉलेज में एंट्री करते नजर नहीं आईं। मंगलवार सुबह लड़कियों ने परिजनों से संपर्क किया और आगे की पढ़ाई के लिए घर से जाने की बात कही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर छात्राओं को तलाश रही है।

यह भी पढ़ेBribe News : लोकायुक्त पुलिस ने पीडब्लूडी के अधीक्षण यंत्री 10 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा : ठेकेदार से मांगे थी 20 लाख की रिश्वत

फर्स्ट ईयर की है छात्राए

दमोह कोतवाली टीआई आनंद सिंह के अनुसार किरण पिता धनीराम पटेल (18) निवासी बीजौरी, किरण पिता भगवत पाल (18) सीता नगर के साथ पिंकी (19) औरसु नीता (18) पिता लट्टू अहिरवार लापता हुई हैं। चारों छात्राओं ने इसी साल दमोह के गर्ल्स कॉलेज में फर्स्ट ईयर में एडमिशन लिया था। ये हर दिन गांव से बस से कॉलेज आना-जाना करती थीं।

     ( कमला नेहरू गर्ल्स कालेज,दमोह )

सोमवार सुबह छात्राएं घर से बुक जमा करने का कहकर कॉलेज के लिए निकली थीं। वे गांव से बस में सवार हुईं, लेकिन शाम को बस से वापस नहीं लौटीं। उनका मोबाइल भी बंद आ रहा था। परिजन उन्हें खोजते हुए दमोह पहुंचे और कोतवाली थाने पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज करवाई। परिजनों के साथ रात में ही कॉलेज पहुंचे और सीसीटीवी चेक किए, लेकिन लड़कियां कॉलेज में एंट्री करती नजर नहीं आईं।

पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव को सरकार में शामिल कराने का प्रस्ताव,केंद्रीय नेतृत्व से मिलेंगे श्री भृगु भार्गव ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी ▪️ युवक-युवती परिचय सम्मेलन, प्रतिभा सम्मान समारोह

मंगलवार सुबह सीता नगर की रहने वाली पूजा ने अपने पिता को वाट्सएप कॉल किया था। उसने कुछ मैसेज भी भेजे हैं। परिजनों ने बताया है कि बच्ची ने कॉल कर कहा कि वह अभी शादी नहीं करना चाहती। उसे आगे और पढ़ाई करनी है, इसी कारण वह घर से चली गई है।उसने यह भी कहा है कि पढ़ाई के संदर्भ में जब भी परिवार की मदद लगेगी, वह संपर्क करेगी। वो चारों साथ में हैं और अच्छे से हैं। परिजनों ने हमें यह भी बताया है कि वे अक्सर भोपाल जाकर पढ़ाई करने की बात कहा करती थीं।

यह भी पढ़ेHoroscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 29 जुलाई से 04 अगस्त 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

कल रात तक उनकी लोकेशन दमोह ही आ रही थी। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन समेत सभी मुख्य स्थानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं। पुलिस का कहना है कि कल जब लड़कियां दमोह में उतरीं तो उन्होंने, जिस जगह कैमरे लगे हैं, उससे 300 मीटर आगे जाकर उतरींतीनों छात्राओं के पिता पुलिस के साथ कॉलेज पहुंचे और यहां सीसीटीवी चेक किया, लेकिन बेटियां कॉलेज के भीतजर जाती नजर नहीं आईं। सीएसपी अभिषेक तिवारी के मुताबिक पुलिस सीसीटीवी तलाशे है। चार लड़कियों केगायब होने की एफआईआर दर्ज की गई है। 

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________



Share:

Sagar : बेसमेंट में संचालित होने वाली कोचिंग, लाइब्रेरी, ट्रेनिंग सेंटर आदि की होगी जांच : दल हुए गठित

Sagar  : बेसमेंट में संचालित होने वाली कोचिंग, लाइब्रेरी, ट्रेनिंग सेंटर आदि की होगी जांच : दल हुए गठित



तीनबत्ती न्यूज: 29 जुलाई 2024

सागर
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के ओल्ड राजन नगर स्थित कोचिंग सेंटर के  बेसमेंट में पानी भर जाने 3 व्यक्तियों के डूबने से मौत होने की घटना घटित हुई थी। सागर जिले के सागर नगर एवं अन्य नगरों में भी बेसमेंट कोचिंग, लाइब्रेरी, ट्रेनिंग सेंटर आदि का संचालन शुरू किया जाना संभावित हैं ‌।
अपर कलेक्टर श्री रुपेश उपाध्याय के आदेश अनुसार बेसमेंट में संचालित हो रहे कोचिंग सेंटर, लाइब्रेरी एवं ट्रेनिंग सेंटर की जांच के लिए 2 जांच दल किए गए हैं।

जिसमें थाना गोपालगंज, सिविल लाइन, मोतीनगर, कोतवाली क्षेत्र के लिए  दल प्रभारी संयुक्त कलेक्टर एवं सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती जूही गर्ग  एवं अन्य सदस्य नगर पुलिस अधीक्षक यश बिजोलिया, सागर नगर तहसीलदार श्री प्रवीण पाटीदार, सिविल लाइन, गोपालगंज, मोतीनगर एवं कोतवाली थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी, संबंधित क्षेत्र के पटवारी एवं नगर पालिका निगम की उपयंत्री है।

थाना क्षेत्र कैंट, मकरोनिया, बहेरिया के लिए द्वितीय जांच दल प्रभारी संयुक्त कलेक्टर अनुविभागीय अधिकारी श्री संदीप सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक मकरोनिया श्रीमती नीलम चौधरी अन्य सदस्य अपर तहसीलदार मकरोनिया सुश्री रितु राय, थाना क्षेत्र कैंट, मकरोनिया, बहेरिया के थाना प्रभारी, संबंधित क्षेत्र के पटवारी एवं नगर पालिका परिषद मकरोनिया उपयंत्री होंगे।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________

Share:

Archive