Sagar : मां और दो मासूम बेटियो को हत्या : खून से लथपथ मिले शव

Sagar : मां और दो मासूम बेटियो को हत्या : खून से लथपथ मिले शव




तीनबत्ती न्यूज : 31 जुलाई ,2024

सागर। सागर  के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक तीन मंजिला मकान में मां व उसकी दो बेटियों के खून से सने शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना स्थल पुलिस कंट्रोल रूम के ठीक सामने नेपाल पैलेस का है। बताया जा रहा है कि रात करीब 10.30 बजे पति जब घर पहुंचा तो दरवाजे खुले मिले। अंदर देखा तो पत्नी व बड़ी बेटी की लाश किचिन और छोटी बेटी की लाश बेडरूम में नीचे पड़ी थी।तीनों के सिर से खून बह रहा था। घटना स्थल को देख प्रतीत हो रहा है कि सिर दीवार में मारने के साथ किसी धारदार हथियार व पेंचकश से सिर गले व शरीर के अन्य हिस्सों में ताबड़तोड़ वार किए गए। तीन मंजिला मकान के ग्राउंड फ्लोर पर परिवार और बाकी ऊपर की दो मंजिल पर किराएदार रहते हैं। आश्चर्य की बात है कि इतनी बड़ी वारदात हो गई और किसी को मां-बेटियों की चीख तक सुनाई नहीं दी। रात 1 बजे मौके पर पहुंचे आईजी प्रमोद वर्मा, डीआईजी सुनील कुमार, प्रभारी एसपी डॉ. संजीव उईके ने तफ्तीश की। फुटेज खंगाले जा रहे हैं। आईजी वर्मा का कहना है कि हत्या हुई है, लेकिन कैसे और किसने की यह अभी बताना संभव नहीं।

यह भी पढ़ेबीजेपी में कलह : कैबिनेट मंत्री गोविंद राजपूत और MLA शेलेंद्र जैन की मौजूदगी में नगरीय विकास मंत्री के सामने महापौर के खिलाफ मोर्चा खोला ▪️विकास कार्यों की मांग की आड़ में लामबंद पार्षदो ने की शिकायतें

विशेष का छोटा भाई प्रवेश दमोह में रहता है। पिता पीडब्ल्यूडी में थे। उनके रिटायरमेंट के बाद बड़ी रकम मिली थी। दोनों भाईयों के बीच अनबन चल रही है। पति पर कर्ज होने की बात भी सामने आ रही है। पुलिस देर रात तक पति विशेष से पूछताछ करती रही। 

दोपहर 2 बजे मृतका के पिता ने कॉल किया तो रिसीव नहीं हुआ

नेपाल पैलेस निवासी विशेष पटेल जिला अस्पताल में कम्प्यूटर ऑपरेटर हैं। उन्होंने रात 10:50 पर ससुराल वालों को फोन पर सूचना दी कि पत्नी 32 वर्षीय वंदना, 8 वर्षीय बेटी अवंति का शव किचन व 3 साल की बेटी अन्विका की किसी ने हत्या कर दी। सूचना पर आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। मकान के अंदर वंदना और अवंति का शव किचिन और अन्विका की लाश बैडरूम में पलंग के नीचे पड़ी थी। तीनों के सिर से खून बह रहा था। हमलावर ने बच्चों को सिर में पेंचकश से हमला किया वहीं वंदना का सिर दीवार से मारने के बाद गला रेता गया। कमरे और किचन में काफी खून बिखरा था। 

यह भी पढ़े Sagar : प्रधान आरक्षक की पत्नी से मंगलसूत्र और नगदी लूटने वाले पति– पत्नी गिरफ्तार : कट्टा अड़ाकर की थी लूट

पाटन गांव से आए वंदना के भाई चिराग पटेल ने बताया कि पिताजी ने दीदी को मंगलवार दोपहर 2 बजे फोन किया तो कॉल रिसीव नहीं हुआ। रात 10:50 पर जीजा का फोन आया तब घटना के बारे में पता चला ऊपर की मंजिल पर किराए से रहने वाले किराएदारों ने बताया कि हम लोगों को किसी के चीखने की आवाज नहीं आई। जब पुलिस आई तब पता चला कि मकान मालिक के परिवार के लोगों की हत्या हुई है।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________







Share:

बीजेपी में कलह : कैबिनेट मंत्री गोविंद राजपूत और MLA शेलेंद्र जैन की मौजूदगी में नगरीय विकास मंत्री के सामने महापौर के खिलाफ मोर्चा खोला ▪️विकास कार्यों की मांग की आड़ में लामबंद पार्षदो ने की शिकायतें

बीजेपी में कलह : कैबिनेट मंत्री गोविंद राजपूत और MLA शेलेंद्र जैन की मौजूदगी में नगरीय विकास मंत्री के सामने महापौर के खिलाफ मोर्चा खोला

▪️विकास कार्यों की मांग की आड़ में लामबंद पार्षदो ने की शिकायतें 
 

तीनबत्ती न्यूज : 31 जुलाई ,2024
सागर। संभागीय मुख्यालय सागर पर बीजेपी की गुटबाजी सागर से अब भोपाल तक पहुंच गई है। मंगलवार को खाद्य मंत्री गोविंद राजपूत और नगर विधायक शैलेंद्र जैन के नेतृत्व में नगर निगम के डेड दर्जन पार्षद और कुछ पार्षद प्रतिनिधियों ने नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने विकास कार्यों की मांग की आड़ में महापौर प्रतिनिधि और उनके भतीजे की शिकायत की और एक पत्र भी सौंपा। सागर नगर के विकास कार्यों को लेकर बिना महापौर और कुछ एमआईसी सदस्यों की अनुपस्थिति में मिलने से पूरा मामला शिकायती और गुटबाजी भरा साबित  हो गया।



महापौर प्रतिनिधि पर लगाए आरोप

पार्षदों ने आरोप लगाए हैं कि एमआईसी की बैठक निरंतर नहीं बुलाई जाती। यदि बैठक होती भी है तो महापौर प्रतिनिधि के रूप में महापौर संगीता तिवारी के पति सुशील तिवारी और भतीजे रिशांक तिवारी भी मौजूद रहते हैं। यह नियम विरुद्ध है। बैठकों में उनकी उपस्थिति प्रतिबंधित की जाए। महापौर कक्ष का उपयोग अन्य व्यक्ति के द्वारा किया जाता है। महापौर की अनुपस्थिति में अन्य व्यक्तियों के प्रवेश एवं बैठकों पर तत्काल प्रतिबंध लगे। महापौर की अनुपस्थिति में महापौर का ऑफिस नहीं खोला जाए। वर्तमान में डॉ. तिवारी, किसी भी निर्वाचित जनप्रतिनिधि के प्रतिनिधि नहीं हैं, इसलिए वह एमआईसी और साधारण सम्मेलन बुलाने से बच रहे हैं। महापौर कक्ष में भतीजे रिषांक द्वारा पार्षदों को अपमानित किया जा रहा है। 


विधायक, निगमाध्यक्ष बोले- शहरहित के मुद्दों पर चर्चा की

विधायक शैलेंद्र जैन और निगमाध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने कहा शहरहित के मुद्दे को लेकर मंत्री से मिले। शहर में खेल परिसर के सामने और कटरा के चारों साइड चार सहित कुल 5 फुट ओवरब्रिज बनाने, अनुसचित जाति वर्ग के आरक्षित और बाहुल्य वाडों के लिए 10-10 लाख रुपए की विशेष राशि देने, नगर निगम के नवनिर्मित भवन के सभागार के लिए दो करोड़ रुपए की राशि देने की मांग की है। जलभराव वाले क्षेत्रों में जल निकासी के लिए नाले-नाली का सर्वे कराकर निराकरण के लिए विशेष राशि देने की मांग की है।  इसके साथ ही नई निगम कार्यालय में बनाए गए सभाकक्ष में इंटीरियर डिजाइनिंग व अन्य कार्यों के लिए भी मंत्री से 2 करोड़ रुपए स्वीकृत करने की मांग की गई है.
शहर में खेल परिसर के सामने व कटरा मस्जिद के चारों ओर फुट ओवरब्रिज समेत नगर निगम के निर्माणाधीन नवीन भवन में सभाकक्ष के लिए 1.50 करोड़ रु. देने की मांग रखी। बताया जाता है कि भोपाल पहुंचे पार्षदों ने संगठन में प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा से भी मुलाकात की कोशिश की लेकिन वह प्रवास पर थे तो महज फोन पर बात हो सकी.


आरोप बेबुनियाद, महापौर हर स्तर पर जांच के लिए तैयार

इस घटनाक्रम को लेकर डॉ. सुशील तिवारी का कहना है कि जहां तक मुझे पता है कि ननि के यह पार्षद शहर के विकास के संबंध में बात करने भोपाल गए थे। अगर शिकवा शिकायत कर रहे हैं तो मैं उनका भी जवाब देने तैयार हूं। बात साधारण सम्मेलन नहीं बुलाने की है तो उसमें पिछली बार कुछ तकनीकी चूक हो गई थीं। जिसके चलते इस दफा कुछ विलंब हुआ। टालने जैसी कोई बात नहीं है। मैं, पूर्व सांसद राजबहादुरसिंह का प्रतिनिधि था, इसलिए मेरी उपस्थिति पर सवाल नहीं उठाना चाहिए। अगर महापौर के खिलाफ किसी तरह के व्यवहारिक, वित्तीय आरोप हैं तो उसकी जांच करा ली जाए। रिषांक पर लगे आरोप बेबुनियाद हैं। नगर निगम के सभी पार्षद साथियों के लिए महापौर हमेशा उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि अपमानित करने जैसे सारे आरोप बेबुनियाद हैं। जो पार्षद भोपाल गए, उनमें से कई ने कॉल कर पूछा कि महापौर क्यों नहीं आई? हमें बताया गया था कि महापौर भी आने वाली हैं। जबकि महापौर को तो ऐसी कोई सूचना थी ही नहीं। शहर विकास के मुद्दे को लेकर पार्षदों को भोपाल ले गए थे, वहां क्या हुआ, इसकी जानकारी मुझे नहीं है।

इन पार्षदों ने 'विकास की मांग' से दूरी बनाए रखी

पार्षदों की इस भोपाल यात्रा से कांग्रेसियों के अलावा महापौर गुट के माने जाने वाले पार्षदों ने दूरी बनाए रखी। जानकारी के अनुसार विरोध के स्वर बुलंद करने वाले पार्षदों ने इन लोगों से संपर्क भी नहीं किया। जो लोग भोपाल नहीं गए। उनमें एमआईसी सदस्य विनोद तिवारी, रेखा नरेश यादव, सोमेश जड़िया, राजकुमार पटेल, पार्षद नईम खान, सूरज घोषी, रानी अहिरवार शामिल है।

यह पार्षद और प्रतिनिधि रहे मौजूद

भोपाल जाने वाले वाले पार्षदों में नीरज कोरी, हेमंत यादव, धर्मेंद्र खटीक, रीतेश तिवारी, अनूप उर्मिल, मनोज चौरसिया, देवेंद्र अहिरवार, भरत माते, शैलेष केशरवानी, प्रहलाद पटेल, वैदेही पुरोहित, आयुषी चौरसिया, पूजा सोनी, याकृति जड़िया, रूबी पटेल और मेघा दुबे। इनके अलावा पार्षद प्रतिनिधि के रूप में कन्हई पटेल, शैलेष जैन, नरेश धानक, जिनेश साहू, विशाल खटीक, बबलू कमानी, कैलाश हसानी मौजूद रहे। इसके साथ मंडल अध्यक्ष विक्रम सोनी ,बीजेपी के जिला पदाधिकारी श्याम तिवारी, जगन्नाथ गुरेया सहित अनेक नेता मोजूद रहे।
___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________








Share:

शिक्षकों की अब सार्थक एप से लगेगी उपस्थिति : फीस के अभाव में कोई भी विद्यार्थी प्रवेश एवं परीक्षा से वंचित नही रहेगा ▪️कमिश्नर डॉ.वीरेंद्र सिंह रावत ने की स्कूल शिक्षा विभाग की संभागीय समीक्षा

शिक्षकों की अब सार्थक एप से लगेगी उपस्थिति : फीस के अभाव में कोई भी विद्यार्थी प्रवेश एवं परीक्षा से वंचित नही रहेगा

▪️कमिश्नर डॉ.वीरेंद्र सिंह रावत ने की स्कूल शिक्षा विभाग की संभागीय समीक्षा 


तीनबत्ती न्यूज :  30 जुलाई 2024
सागर : संभाग के सभी शासकीय विद्यालयों के शिक्षकों के आने की उपस्थिति एवं विद्यालय के बंद होने के समय की उपस्थिति अब सार्थक एप से दर्ज की जाएगी। साथ में कोई भी विद्यार्थी फीस के अभाव में प्रवेश एवं परीक्षा से वंचित नहीं होना चाहिए ।
लाडली बहनों को मिलेगा 450 रुपए में गैस सिलेंडर : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिलेगा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा एवं सुरक्षा बीमा योजना का लाभ ▪️ सीएम डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में केबिनेट के निर्णयउक्त निर्देश संभाग कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने शिक्षा विभाग की संभागीय समीक्षा बैठक में दिए। इस अवसर पर जॉइंट कमिश्नर श्री विनय द्विवेदी, संयुक्त संचालक संभागीय लोक शिक्षण श्री मनीष वर्मा, डॉ. धीरेंद्र मिश्रा, सहायक संचालक श्री आशुतोष गोस्वामी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद जैन, जिला परियोजना अधिकारी श्री गिरीष मिश्रा, श्रीमती मनीषा अलेक्जेंडर, जिला शिक्षा अधिकारी दमोह श्री सुनील कुमार नेमा सहित समस्त जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी, परियोजना अधिकारी जिला शिक्षा केंद्र सहित समस्त शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

शिक्षा विभाग की संभागीय समीक्षा बैठक में संभाग कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कोई भी विद्यार्थी फीस के अभाव में प्रवेश एवं परीक्षा से वंचित नहीं होना चाहिए और यदि ऐसा होता है तो संबंधित जिला का जिला शिक्षा अधिकारी एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी दोषी माने जाएंगे।

उन्होंने कहा कि विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति समय पर हो इसके लिए सभी शिक्षक अब सार्थक एप से अपनी उपस्थिति आते समय एवं जाते समय दर्ज कराएंगे। उन्होंने कहा कि संभाग के सभी जिलों में यह सुनिश्चित किया जाए कि विद्यालय समय से खुलें और समय से बंद हों। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में उपस्थिति बढ़ाने के लिए प्रत्येक माह अभिभावकों की बैठक आयोजित की जाए एवं उन्हें छात्र-छात्राओं की प्रगति से अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार सभी विद्यालयों में विद्यार्थियों की  मैपिंग की जाए जिससे कि उनका समय पर छात्रवृत्ति, साइकिल, गणवेश, पाठ्य पुस्तक प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि जिस जिले की मैपिंग लक्ष्य के अनुसार कम है उनको कारण बताओं नोटिस जारी किए जाए।

यह भी पढ़े : लाडली बहनों को मिलेगा 450 रुपए में गैस सिलेंडर : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिलेगा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा एवं सुरक्षा बीमा योजना का लाभ ▪️ सीएम डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में केबिनेट के निर्णय

उन्होंने कहा कि कक्षा एक से आठ तक का एनरोलमेंट 8 लाख से अधिक है जो कि अभी तक 90 प्रतिशत हुआ है, शीघ्र ही 100 प्रतिशत का लक्ष्य को पूरा करें। इसी प्रकार कक्षा 9 से 12 का लक्ष्य 3 लाख से अधिक है जो की 92 प्रतिशत किया जा चुका है शेष बचा 8 प्रतिशत लक्ष्य भी तत्काल पूरा करें।

संभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण डॉ. मनीष वर्मा ने बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक संभाग में कक्षा पहली से आठवीं तक 42 लाख से अधिक पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया जा चुका है।ं 9 से 12 तक की विद्यार्थियों को 32 लाख से अधिक पुस्तकों का वितरण किया जा चुका है।

संभागीय कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में बन रहे सी एम राइज विद्यालयों का समय-समय पर निरीक्षण करें एवं गुणवत्ता के साथ समय सीमा में कार्य पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि सीएम राइज मध्यप्रदेश शासन की महत्वाकांक्षी योजना है जिससे कि इनके निर्माण होने के पश्चात् विद्यार्थियों को गुणवत्ता युक्त विद्यालय भवन एवं अन्य सुविधाओं के साथ गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्राप्त हो सकेगी। उन्होंने कहा कि विद्यालयों के निर्माण के समय बिजली फिटिंग, दरवाजे, खिड़की की फिटिंग विशेष रूप से देखी जाए एवं शौचालय में की जाने वाली नल फिटिंग भी देखें जिससे कि कहीं से भी कोई लीकेज या करंट फैलने की संभावना न रहे।

डॉ. रावत ने निर्देश दिए कि शिक्षा विभाग में जिन शिक्षकों, प्राचार्यों एवं कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति होना है उनकी 6 माह पूर्व सेवानिवृत्ति की सभी पूर्तियाँ पूरी की जावें एवं सेवानिवृत्ति के दिन सभी प्रकार के लाभांश उनको प्राप्त हो सके इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने संभाग के विद्यालयों में आईसीटी लैब के संबंध में जानकारी प्राप्त की एवं कहा कि सभी आईसीटी लैब के माध्यम से विद्यार्थियों को शैक्षणिक अध्ययन कराया जाए एवं अन्य जानकारी भी दी जावे। उन्होंने कहा कि सभी जिले, लंबित पेंशन प्रकरणों की प्रत्येक सप्ताह समीक्षा करें एवं उनका निराकरण करे।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________




Share:

Sagar Crime : पुलिस ने दो कारों से पकड़ा दस लाख रुपए का गांजा : चार आरोपी गिफ्तार

Sagar Crime : पुलिस ने दो कारों से पकड़ा दस लाख रुपए का गांजा : चार आरोपी गिफ्तार


तीनबत्ती न्यूज : 30 जुलाई ,2024

सागर : सागर जिले की महाराजपुर और सुरखी पुलिस ने दो कारों से करीब दस लाख रुपए का गांजा जब्त कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दो अलग अलग मामलो में यह कार्यवाई की है। आरोपी उड़ीसा से कार में सागर गांजा ला रहे थे। 

पुलिस के मुताबिक पुलिस को कल सोमवार को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि दो कारो मे अवैध गांजा भरकर सागर की तरफ आ रहा है । सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  बीना एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर को दी गई। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा तत्काल टीम बनाकर गांजा तस्कर को हर हाल में पकड़ने की योजना बनाई गई। 

यह भी पढ़ेSagar : प्रधान आरक्षक की पत्नी से मंगलसूत्र और नगदी लूटने वाले पति– पत्नी गिरफ्तार : कट्टा अड़ाकर की थी लूट

पुलिस को जैसे ही दोनो कार पुलिस टीमों के पास आई गाड़ियों का पीछा किया गया । कार चालक आरोपी द्वारा महाराजपुर की ओर तेजगति से पुलिस से बचने के लिये भगाई गई परन्तु थाना महाराजपुर की पुलिस टीम द्वारा महाराजपुर चौहरे पर घेराबंदी कर कारों को पकडने का प्रयास किया गया । परन्तु कार चालको द्वारा बचने के लिये कार कच्चे रास्ते में ले जाकर सहजपुर केसली मार्ग की ओर भागे। 

यह भी पढ़ेलाडली बहनों को मिलेगा 450 रुपए में गैस सिलेंडर : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिलेगा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा एवं सुरक्षा बीमा योजना का लाभ ▪️ सीएम डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में केबिनेट के निर्णय

जिनका पीछा पुलिस टीमो द्वारा किया गया पुलिस टीम को पीछा करते देख ग्राम रसेना मे आरोपियो द्वारा कार को कच्चे मैदान मे उतार दिया गया। पुलिस से बचने के लिये एवं कच्चे में कार न चल पाने से सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार बिना नंबर की छोडकर तस्करो द्वारा जंगल की तरफ भागकर आगे चल रही आई 10 कार मे बैठकर भागने का प्रयास किया गया। इसी बीच  थाना महाराजपुर पुलिस टीम द्वारा सफेद रंग की स्पिफ्ट डिजायर कार से विधिवत कार्यवाही कर 61 किलो. 500 ग्राम गांजा जप्त किया गया। जिसकी कीमत करीबन 923000 रुपये तथा स्पिफ्ट कार बिना नंबर जिसकी कीमत लगभग 500000 रुपये को जप्त किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन मे दूसरी कार आई 10  से  भागे हुये आरोपियो का सतत पीछा कर सभी संभावित रास्तों पर घेरा बंदी की गई जिसके परिणाम स्वरूप चारो आरोपियो को आई 10 कार सहित खम्खुआ तिगडा के पास  पकडा जाकर गाडी से 8 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा जप्त किया गया जिसकी कीमत करीब 80000 रुपये तथा आई 10 कार क्रमांक MP15 CA 4944 कीमती करीबन 200000 रुपये जप्त की गई 

दमोह : गर्ल्स कॉलेज की चार छात्राएं गायब , दो सगी बहनें : कालेज के लिए निकली थी घर

गिरफ्तार आरोपी

पुलिस ने विवेक चौहान ,सोनेजू परमार  घनेन्द्र बुन्देला और इंद्रपाल सिंह राजपूत को गिरफ्तार कर लिया है। इनका पूर्व का क्रिमिनल रिकॉर्ड भी पता किया जा रहा है । सयुक्त कार्यवाही में गांजा तस्करो से अवैध गांजा कुल 70 किलो. ग्रांजा कीमती करीबन 1003000 रुपये का जप्त किया गया तथा दो कार सफेद रंग की स्पिफ्ट डिजायर कार तथा आई 10 कार दोनो कारो की कीमती करीब 700000 रुपये की जप्त की गई । कुल मशरूका 1703000 का जप्त किया गया।


इनकी भूमिका सराहनीय

गाजा तस्करो को अवैध गांजा ,दोनो कारो सहित गिरिफ्तार करने में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना संजीव उइके ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर  लोकेश सिंहा केनिर्देशन मे सागर पुलिस की टीमो मे एसडीओपी रहली  प्रकाश मिश्रा कार्यवाहक निरीक्षक उमेश यादव, उप.निरी. मीनेष सिंह भदौरिया, उप.निरी.शशिकांत , उनि आरकेएस चौहान, सउनि अभिषेक पटेल,सउनि. गनगौर प्रसाद, सउनि. विमल परस्ते, प्र.आर सौरभ रैकवार, प्रआर. नीलम, प्रधान  आरक्षक अंजुम आर  प्रिंस जोशी आर, प्रदीप शर्मा, आर  आशीष गौतम, आर  मनीष तिवारी, आर.  हरिओम चौरसिया, आर  हेमेंद्र सिंह, आर. विपिन बसाडे, आर.  हुकुमसिंह, आर संजय,  आर. 1 हरिराम,  आर.  अंकित, आर.  विनय,  आर.  कर्मवीर, आर.  जितेन्द्र, आर.  रविकांत, आर.  कमलेश, आर.  नीरज, चालक आर.  विकाश है का सराहनीय योगदान रहा।


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________



Share:

Sagar : प्रधान आरक्षक की पत्नी से मंगलसूत्र और नगदी लूटने वाले पति– पत्नी गिरफ्तार : कट्टा अड़ाकर की थी लूट

Sagar : प्रधान आरक्षक की पत्नी से मंगलसूत्र और नगदी लूटने वाले पति– पत्नी गिरफ्तार : कट्टा अड़ाकर की थी लूट

तीनबत्ती न्यूज : 30 जुलाई ,2024

सागर : सागर जिले के गौरझामर थाना क्षेत्र में रानगिर तिगड्डा के पास प्रधान आरक्षक की पत्नी के साथ लूटपाट करने वाले आरोपी पति-पत्नी को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से लूटा गया सामान बरामद किया गया है। आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। आरोपियों ने कट्टा अड़ाकर लूट की थी। पुलिस पूछताछ में अन्य स्थानों पर लूट की वारदात करना भी स्वीकारा है। 

यह भी पढ़े दमोह : गर्ल्स कॉलेज की चार छात्राएं गायब , दो सगी बहनें : कालेज के लिए निकली थी घर

पुलिस के अनुसार देवरी थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक प्रेम सिंह राजपूत की पत्नी कमलाबाई राजपूत सोमवार को रानगिर तिगड्डा पर खड़ी होकर गौरझामर जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थीं। तभी बाइक सवार पुरुष और महिला पहुंचे। उन्होंने कमलाबाई से पूछा कि कहां जाना है तो उन्होंने कहा कि गौरझामर जाना है, बस का इंतजार कर रही हूं। जिस पर आरोपियों ने कहा कि हम भी गौरझामर जा रहे हैं आपको भी छोड़ देंगे। बाइक पर बैठाकर आगे बढ़े। रानगिर तिगड्डा से कुछ ही दूरी पर आरोपियों ने नेशनल हाईवे-44 पर बाइक रोकी और नकली कट्टा अड़ाकर कमलाबाई के गले में पहना मंगलसूत्र, चेन और अंगूठी छीन ली। दोनों मौके से भाग गए। वारदात के बाद फरियादिया ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही गौरझामर पुलिस मौके पर पहुंची।

यह भी पढ़ेलाडली बहनों को मिलेगा 450 रुपए में गैस सिलेंडर : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिलेगा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा एवं सुरक्षा बीमा योजना का लाभ ▪️ सीएम डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में केबिनेट के निर्णय

पुलिस ने फरियादिया द्वारा बताए गए हुलिया के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रिंस पिता राजेश वाल्मिकी उम्र 28 साल निवासी सागर और उसकी पत्नी तुलसी वाल्मिकी उम्र 23 साल को गिरफ्तार किया है। थाने लाकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों के कब्जे से लूट में गए गहने बरामद किए हैं। गौरझामर थाना प्रभारी रविंद्र सिंह ने बताया कि लूट के आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से वारदात को लेकर पूछताछ की गई। पुलिस ने आरोपियों से लूटा मंगलसूत्र एवं नगदी कुल कीमती 1,01,000/-रूपये का मशरूका प्राप्त कर जप्त किया। आरोपियों द्वारा पूर्व में थाना मकरोनिया,  थाना गोपालगंज में भी लूट की वारदात की थी ।इसके अतिरिक्त और कहां पर इस प्रकार की घटना घटित की गई है, इस संबंध में भी जांच की जा रही है।

सराहनीय योगदान 

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गौरझामर निरी. रविन्द्र कुमार, थाना प्रभारी देवरी निरी. संधीर चौधरी, उनि. अनिल कुजूर, सउनि सतीष आर्मी, सउनि चन्द्रभान पाण्डेय, कार्य. प्र.आर. उमाकांत मिश्रा, प्र.आर. अनिल कन्नौजिया, प्र.आर.  माखन भटेरिया, प्रआर  प्रेम सिंह ठाकुर थाना देवरी, आर आदित्य, आर. मुकेश पटेल, आर  रवि दुबे, आर. दीपेश, आर0  आशीष, आर. प्रमोद, आर0  मुकेश लोधी का सराहनीय योगदान रहा है।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________





Share:

Archive