नेशनल हाइवे 34 का निर्माण घटिया : पुलिया धंसी : बीजेपी MLA प्रदीप लारिया ने की उच्च स्त्रीय जांच की मांग

नेशनल हाइवे 34 का निर्माण घटिया : पुलिया धंसी : बीजेपी MLA प्रदीप लारिया ने की उच्च स्त्रीय जांच की मांग

तीनबत्ती न्यूज : 30 जुलाई ,2024

सागर : सागर जिले के  नरयावली विधानसभा के बहेरिया तिगड्डे से केरबना-कर्रापुर-बण्डा- छतरपुर एनएच- 34 मार्ग   (National Highway 34) का निर्माण किया जा रहा है। इस निर्माणाधीन सड़क में अनियमितताओं के मामले सामने आ रहे है। जिसकी उच्च स्त्रीय जांच कराने नरयावली विधायक इंजी. प्रदीप लारिया ने कलेक्टर सागर को पत्र लिखा है।

यह भी पढ़ेलाडली बहनों को मिलेगा 450 रुपए में गैस सिलेंडर : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिलेगा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा एवं सुरक्षा बीमा योजना का लाभ ▪️ सीएम डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में केबिनेट के निर्णय

सड़क की धंसी पुलिया, गांव में भरा पानी

विधायक लारिया ने बताया कि इस मार्ग पर निर्मित की गई सभी पुलिया धंस गई है जिनमें पानी का भराव बना रहता है। सड़क निर्माण के कारण सड़क के दोनों ओर पानी भराव हो रहा है। जिस कारण नागरिकों का जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा है। इस मार्ग पर पेड़ों का कटाव किया गया था वह व्यवस्थित नहीं है। पेड़ आधे काटकर छोड़ दिए गए हैं। 

यह भी पढ़े : दमोह : गर्ल्स कॉलेज की चार छात्राएं गायब , दो सगी बहनें : कालेज के लिए निकली थी घर


विधायक ने बताया कि सड़क निर्माण से पहले तैयार किए जाने वाले कच्चे बेस में भी मानकों की अनदेखी की गई है। इस सड़क में गुणवत्ता विहीन सामग्री का उपयोग किया जा रहा है । सड़क निर्माण में लाल मुरम एवं मिट्टी के प्रयोग के कारण आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है एवं अप्रिय घटनाएं घट रही हैं और भविष्य में भी घटनाएं घटित होने की संभावनाएं होंगी ।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________




Share:

लाडली बहनों को मिलेगा 450 रुपए में गैस सिलेंडर : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिलेगा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा एवं सुरक्षा बीमा योजना का लाभ ▪️ सीएम डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में केबिनेट के निर्णय

लाडली बहनों को मिलेगा 450 रुपए में गैस सिलेंडर : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिलेगा  प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा एवं सुरक्षा बीमा योजना का लाभ

▪️ सीएम डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में केबिनेट के निर्णय

तीनबत्ती न्यूज : 30 जुलाई ,2024

भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आज मंत्रि-परिषद की बैठक मंत्रालय में हुई। मंत्रि-परिषद द्वारा सक्षम आंगनवाड़ी एवं पोषण 2.0 योजना अंतर्गत प्रदेश की निर्धारित आयु वर्ग की पात्रता अनुसार आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, मिनी आंगनवाडी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के बीमा कवर का लाभ देने के सम्बन्ध में स्वीकृति दी गई। स्वीकृति अनुसार आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं मिनी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को सुरक्षा कवर प्रदान करने के उद्देश्य से योजनाओं के संचालन के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 एवं 2025-2026 में प्रतिवर्ष क्रमशः राशि रूपये 3 करोड़ 63 लाख केंद्रांश एवं 2 करोड़ 42 लाख रूपये राज्यांश के होंगे। इस प्रकार 2 वित्तीय वर्ष के लिये कुल राशि 12 करोड़ 10 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई।

यह भी पढ़े :दमोह : गर्ल्स कॉलेज की चार छात्राएं गायब , दो सगी बहनें : कालेज के लिए निकली थी घर

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) 18 से 50 वर्ष आयुवर्ग की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा आंगनवाड़ी सहायिका को राशि 436 रुपये प्रतिहितग्राही वार्षिक प्रीमियम के भुगतान से, किसी कारण से मृत्यु की दशा में 2 लाख रुपये का जीवन जोखिम कवर किया जाएगा।प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) 18-59 वर्ष की आयुवर्ग की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा आंगनवाड़ी सहायिका को राशि 20 रुपये प्रतिहितग्राही वार्षिक प्रीमियम के भुगतान से दुर्घटना में मृत्यु एवं स्थाई पूर्ण अपंगता की स्थिति में 2 लाख रुपये तथा आंशिक किन्तु स्थाई अपंगता की स्थिति में 1 लाख रुपये दिए जाने का प्रावधान है।

उक्त दोनों बीमा योजनाओं का क्रियान्वयन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा आंगनवाड़ी सहायिका के मानदेय जमा किये जाने वाले बैंक खाते से संबंधित बैंक शाखा द्वारा किया जाएगा। इसके अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा आंगनवाड़ी सहायिका की सहमति से बैंक खाते से बीमा योजना के प्रीमियम की राशि काटी जाएगी, जिसकी प्रतिपूर्ति विभाग द्वारा भारत सरकार द्वारा निर्धारित 60:40 (भारत सरकार 60 प्रतिशत तथा राज्य सरकार 40 प्रतिशत) वित्तीय व्यय भार अनुसार की जाएगी।

यह भी पढ़े यूपी सब्जी मसाला प्रतिबंध: स्वाद के लिए स्वास्थ्य को खतरा: गोल्डी, अशोक और भोला 16 मसाला कंपनियों के अन्य खाद्य पदार्थ नहीं: सब्जियों की बिक्री पर प्रतिबंध, मिले पेस्टिसाइट्स में जांच

लाड़ली बहनों को 450 रूपये में गैस रिफिल भुगतान योजनाओं का अनुमोदन

मंत्रि-परिषद द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के समस्त गैस कनेक्शनधारी उपभोक्ताओं और गैर PMUY अंतर्गत गैस कनेक्शनधारी लाड़ली बहनों को गैस सिलेंडर रिफिल पर अनुदान राशि के भुगतान के लिये दो योजनाओं का अनुमोदन किया गया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिये योजना क्रमांक 1370 रसोई गैस सहायता योजना (उज्ज्वला) एवं योजना क्र. 1387 रसोई गैस सहायता योजना (गैर उज्ज्वला) की स्वीकृति दी गई है। अब वित्तीय वर्ष 2024-25 से इस योजनांतर्गत हितग्राहियों को राशि का भुगतान इन योजनाओं से किए जाने का प्रावधान किया गया।

यह भी पढ़ेनगर निगम द्वारा दूसरे अवैध दिन 40 अवेध कालोनाइजर को नोटिस जारी

22 जिलो में आयुष चिकित्सा उपलब्ध कराने 213 पदों के सृजन का निर्णय

मंत्रि-परिषद ने प्रदेश के 22 जिला अलीराजपुर, आगरमालवा, रीवा, अनुपपूर, ग्वालियर, अशोकनगर, भिण्ड, कटनी, उमरिया, बैतूल, भोपाल, बुरहानपुर, खण्डवा, खरगौन, धार, मुरैना, सतना, शहडोल, सिंगरौली, उज्जैन, सागर एवं निवाडी एलोपैथी चिकित्सालय में आयुष चिकित्सा उपलब्ध कराने के उददेश्य से आयुष विंग की स्थापना एवं संचालन के लिए आवश्यक 213 पदों के सृजन की स्वीकृति दी। साथ ही 19 करोड़ रूपये बजट आवंटन की सहमति दिये जाने का निर्णय लिया गया।


विशेष अनुग्रह राशि रूपये 90 लाख की स्वीकृति


मंत्रि-परिषद द्वारा दिवंगत स्व. श्री नरेश कुमार शर्मा सहायक उप निरीक्षक, जिला छिंदवाडा के माता-पिता तथा पत्नी को क्रमशः 45-45 लाख रूपये की शेष विशेष अनुग्रह राशि की अतिरिक्त स्वीकृति प्रदान किये जाने का निर्णय लिया गया है। श्री नरेश शर्मा ने तेज गति से आ रहे वाहन को रोकने हेतु भरसक एवं साहसपूर्ण हर संभव प्रयास किया। श्री शर्मा द्वारा अपनी प्राणरक्षा करते हुये भागने के स्थान पर अंतिम होशो-हवास की स्थिति में आरोपी को पकडने हेतु अदम्य वीरता और उत्कृष्ठ कार्तव्यनिष्ठा का प्रदर्शन किया। दिवंगत स्व. श्री शर्मा सहायक उप निरीक्षक, जिला छिंदवाडा की पुलिस विभाग में 28 फरवरी 1986 की नियुक्ति है। इन्हें असाधारण परिवार पेंशन एवं विशेष अनुग्रह राशि 10 लाख रूपये की स्वीकृति 19 जनवरी 2024 को प्रदान की गई थी।


अन्य निर्णय


मंत्रि-परिषद् द्वारा म.प्र. ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण अंतर्गत 31 मार्च 2024 के बाद की स्थिति में प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना-1 एवं 2 के अपूर्ण कार्यों को पूर्ण किये जाने के लिए आवश्यक राशि की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया।


मंत्रि-परिषद् ने ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण की म.प्र. ग्रामीण संपर्कता बाह्रय वित्त पोषित योजना (MPRCP) अंतर्गत लंबित दायित्वों के भुगतान एवं अपूर्ण कार्यों को पूर्ण किये जाने के लिए आवश्यक राशि की व्यवस्था करने का निर्णय लिया।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________




Share:

दमोह : गर्ल्स कॉलेज की चार छात्राएं गायब , दो सगी बहनें : कालेज के लिए निकली थी घर

दमोह : गर्ल्स कॉलेज की चार छात्राएं गायब , दो सगी बहनें : कालेज के लिए निकली थी घर


तीनबत्ती न्यूज : 30 जुलाई ,2024

दमोह :  मध्यप्रदेश के दमोह में कालेज के लिए घर से निकली चार छात्राए गायब हो गई है। इस घटना के बाद पूरे शहर में सनसनी फैली है। कमला नेहरू गर्ल्स कॉलेज दमोह में पढ़ने वाली दो गांव की चार लड़कियां गायब हो गई हैं। इनमें दो सगी बहनें हैं। सोमवार को वे घर से कॉलेज जाने का कहकर निकली थीं, लेकिन फिर नहीं लौटीं।

गुमशुदगी का मामला दर्ज, पुलिस और परिजन जुटे तलाश में : सीसीटीवी खंगाले

दमोह पुलिस ने देर रात गुमशुदगी दर्ज कर कॉलेज के सीसीटीवी चेक किए, लेकिन छात्राएं कॉलेज में एंट्री करते नजर नहीं आईं। मंगलवार सुबह लड़कियों ने परिजनों से संपर्क किया और आगे की पढ़ाई के लिए घर से जाने की बात कही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर छात्राओं को तलाश रही है।

यह भी पढ़ेBribe News : लोकायुक्त पुलिस ने पीडब्लूडी के अधीक्षण यंत्री 10 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा : ठेकेदार से मांगे थी 20 लाख की रिश्वत

फर्स्ट ईयर की है छात्राए

दमोह कोतवाली टीआई आनंद सिंह के अनुसार किरण पिता धनीराम पटेल (18) निवासी बीजौरी, किरण पिता भगवत पाल (18) सीता नगर के साथ पिंकी (19) औरसु नीता (18) पिता लट्टू अहिरवार लापता हुई हैं। चारों छात्राओं ने इसी साल दमोह के गर्ल्स कॉलेज में फर्स्ट ईयर में एडमिशन लिया था। ये हर दिन गांव से बस से कॉलेज आना-जाना करती थीं।

     ( कमला नेहरू गर्ल्स कालेज,दमोह )

सोमवार सुबह छात्राएं घर से बुक जमा करने का कहकर कॉलेज के लिए निकली थीं। वे गांव से बस में सवार हुईं, लेकिन शाम को बस से वापस नहीं लौटीं। उनका मोबाइल भी बंद आ रहा था। परिजन उन्हें खोजते हुए दमोह पहुंचे और कोतवाली थाने पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज करवाई। परिजनों के साथ रात में ही कॉलेज पहुंचे और सीसीटीवी चेक किए, लेकिन लड़कियां कॉलेज में एंट्री करती नजर नहीं आईं।

पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव को सरकार में शामिल कराने का प्रस्ताव,केंद्रीय नेतृत्व से मिलेंगे श्री भृगु भार्गव ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी ▪️ युवक-युवती परिचय सम्मेलन, प्रतिभा सम्मान समारोह

मंगलवार सुबह सीता नगर की रहने वाली पूजा ने अपने पिता को वाट्सएप कॉल किया था। उसने कुछ मैसेज भी भेजे हैं। परिजनों ने बताया है कि बच्ची ने कॉल कर कहा कि वह अभी शादी नहीं करना चाहती। उसे आगे और पढ़ाई करनी है, इसी कारण वह घर से चली गई है।उसने यह भी कहा है कि पढ़ाई के संदर्भ में जब भी परिवार की मदद लगेगी, वह संपर्क करेगी। वो चारों साथ में हैं और अच्छे से हैं। परिजनों ने हमें यह भी बताया है कि वे अक्सर भोपाल जाकर पढ़ाई करने की बात कहा करती थीं।

यह भी पढ़ेHoroscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 29 जुलाई से 04 अगस्त 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

कल रात तक उनकी लोकेशन दमोह ही आ रही थी। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन समेत सभी मुख्य स्थानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं। पुलिस का कहना है कि कल जब लड़कियां दमोह में उतरीं तो उन्होंने, जिस जगह कैमरे लगे हैं, उससे 300 मीटर आगे जाकर उतरींतीनों छात्राओं के पिता पुलिस के साथ कॉलेज पहुंचे और यहां सीसीटीवी चेक किया, लेकिन बेटियां कॉलेज के भीतजर जाती नजर नहीं आईं। सीएसपी अभिषेक तिवारी के मुताबिक पुलिस सीसीटीवी तलाशे है। चार लड़कियों केगायब होने की एफआईआर दर्ज की गई है। 

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________



Share:

Sagar : बेसमेंट में संचालित होने वाली कोचिंग, लाइब्रेरी, ट्रेनिंग सेंटर आदि की होगी जांच : दल हुए गठित

Sagar  : बेसमेंट में संचालित होने वाली कोचिंग, लाइब्रेरी, ट्रेनिंग सेंटर आदि की होगी जांच : दल हुए गठित



तीनबत्ती न्यूज: 29 जुलाई 2024

सागर
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के ओल्ड राजन नगर स्थित कोचिंग सेंटर के  बेसमेंट में पानी भर जाने 3 व्यक्तियों के डूबने से मौत होने की घटना घटित हुई थी। सागर जिले के सागर नगर एवं अन्य नगरों में भी बेसमेंट कोचिंग, लाइब्रेरी, ट्रेनिंग सेंटर आदि का संचालन शुरू किया जाना संभावित हैं ‌।
अपर कलेक्टर श्री रुपेश उपाध्याय के आदेश अनुसार बेसमेंट में संचालित हो रहे कोचिंग सेंटर, लाइब्रेरी एवं ट्रेनिंग सेंटर की जांच के लिए 2 जांच दल किए गए हैं।

जिसमें थाना गोपालगंज, सिविल लाइन, मोतीनगर, कोतवाली क्षेत्र के लिए  दल प्रभारी संयुक्त कलेक्टर एवं सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती जूही गर्ग  एवं अन्य सदस्य नगर पुलिस अधीक्षक यश बिजोलिया, सागर नगर तहसीलदार श्री प्रवीण पाटीदार, सिविल लाइन, गोपालगंज, मोतीनगर एवं कोतवाली थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी, संबंधित क्षेत्र के पटवारी एवं नगर पालिका निगम की उपयंत्री है।

थाना क्षेत्र कैंट, मकरोनिया, बहेरिया के लिए द्वितीय जांच दल प्रभारी संयुक्त कलेक्टर अनुविभागीय अधिकारी श्री संदीप सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक मकरोनिया श्रीमती नीलम चौधरी अन्य सदस्य अपर तहसीलदार मकरोनिया सुश्री रितु राय, थाना क्षेत्र कैंट, मकरोनिया, बहेरिया के थाना प्रभारी, संबंधित क्षेत्र के पटवारी एवं नगर पालिका परिषद मकरोनिया उपयंत्री होंगे।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________

Share:

सुमरेड़ी रेलवे फाटक खुलवाने ग्रामीणों ने की रेल रोको आंदोलन की घोषणा : 30 जुलाई को रेल रोकेंगे ग्रामीण

सुमरेड़ी रेलवे फाटक खुलवाने ग्रामीणों ने की रेल रोको आंदोलन की घोषणा : 30 जुलाई को रेल रोकेंगे ग्रामीण

                 प्रतीकात्मक फोटो


तीनबत्ती न्यूज : 29 जुलाई ,2024

खुरई। खुरई के सुमरेड़ी रेलवे अंडरपास में जलभराव के चलते गढ़ौला जागीर सहित लगभग बीस गांवों का रास्ता अवरूद्ध होने पर मुख्य रेलवे फाटक खोले जाने की मांग को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने 30 जुलाई मंगलवार को सुमरेड़ी रेलवे फाटक पर रेल रोको आंदोलन की घोषणा कर दी है। उल्लेखनीय है कि  अंडरपास के बनने पर कुछ माह पूर्व मुख्य रेलवे फाटक को स्थायी रूप से बंद अर दिया गया है और अब जब अंडरपास वर्षा काल में जलभराव से बंद हो गया तब लगभग तीस हजार की ग्रामीण आबादी स्कूल, अस्पताल, कृषि कार्यों से लेकर रोजमर्रा की आवश्यकताओं के लिए तरस गई है।

चार दिन में जलभराव हुआ

उल्लेखनीय है कि सुमरेड़ी रेलवे अंडरपास में चार दिन पहले आठ फुट ऊंचाई तक जलभराव हो गया। इससे सामान्य आवागमन तो खत्म हो ही गया साथ ही चौपहिया वाहनों यहां तक कि ट्रैक्टर का निकलना भी खत्म हो गया। जलभराव के तीसरे दिन एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा के बाद अस्पताल नहीं ले जाया जा सका और उसकी बंद फाटक के पार ही डिलीवरी हो गई। गढ़ौला जागीर सीएम राईज स्कूल सहित कई स्कूलों में छात्र छात्राएं नहीं पहुंच सके।  सुमरेड़ी, गढ़ौला जागीर, बलोप, धर्मपुरी, पाली आदि ग्रामों के किसान उर्वरक, दवाईयों जैसे कृषि कार्यों के लिए बेबस हो गये हैं। इन गांवों के लोग खुरई, जरुआखेड़ा, सागर जाने से वंचित हो चुके हैं क्योंकि चार दिन बाद भी अंडरपास में बड़ी मात्रा में पानी भरा है। रेलवे प्रशासन पंपों से पानी निकालने में नाकाम रहा है क्योंकि आसपास के जंगली जल स्रोतों से पानी लगातार आता जा रहा है। अंडरपास बनाने का निर्णय लेते समय रेलवे प्रशासन ने वर्षाकाल की परिस्थितियों का आकलन करने में बड़ी चूक कर दी जो अब स्थानीय नागरिकों के लिए संकट बन कर सामने आ गई। 

रेलवे प्रशासन ने की अनसुनी

नागरिकों की सूचना पर वरिष्ठ  भाजपा नेता लखन सिंह मौके पर पहुंचे और अधिकारियों से चर्चा कर मुख्य रेलवे फाटक आवागमन के लिए खोलने का आग्रह किया लेकिन रेलवे प्रशासन ने ग्रामीणों की मांग को अस्वीकार कर दिया। ग्रामीणों ने सोमवार को पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह को बंद पड़े सुमरेड़ी फाटक और अवरुद्ध आवागमन की स्थिति देखने मौके पर बुलाया। पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने एसडीएम व एसडीओपी खुरई के साथ मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों से चर्चा के बाद समन्वय बनाने के लिए रेलवे प्रशासन से चर्चा कर आवागमन की समस्या के स्थायी व ठोस निराकरण का आग्रह किया।


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________
Share:

समाज के गरीब, पिछडे, अनुसूचित जाति, जनजाति और महिलाओं के कल्याण के लिए कांग्रेसजन काम करें : सीपी मित्तल ▪️ पार्टी की संगठनात्मक बैठक आयोजित

समाज के गरीब, पिछडे, अनुसूचित जाति, जनजाति और महिलाओं के कल्याण के लिए कांग्रेसजन काम करें : सीपी मित्तल 

▪️ पार्टी की संगठनात्मक बैठक आयोजित

तीनबत्ती न्यूज : 29 जुलाई ,2024

सागर :  जिले में संगठन को बूथ स्तर तक सक्रिय और मजबूत बनाने को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश के सह प्रभारी सीपी मित्तल के मुख्य आतिथ्य में जिला ग्रामीण कांग्रेस कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार ने की। इस दौरान पीसीसी के सह प्रभारी अजय दायरे समेत वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव सीपी मित्तल ने कहा कि पिछले चुनाव के समय से लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी पूरे देश में एक नई ऊर्जा के साथ सामने आई है। अब हमारी जिम्मेदारी बन जाती है कि उनकी इस ऊर्जा को हम प्रत्येक ब्लॉक, विधानसभा, मंडलम, सेक्टर और बूथ स्तर तक ले जाएं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जिस ताकत के साथ पूरे देश में उभरी है उससे भारतीय जनता पार्टी और उनके नेताओं में घबराहट का माहौल है और उनकी तानाशाही पर लगाम लगी है। लेकिन मध्यप्रदेश में भी इस स्थिति को लाने के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता, पदाधिकारी और नेता को पूरी ताकत के साथ भाजपा के मंत्रियों और नेताओं की तानाशाहीपूर्ण नीतियों का डटकर जवाब देने के लिए आगे आना होगा। उन्होंने आगे कहा कि सभी कांग्रेसजन हमारे नेता राहुल गांधी जी से प्रेरणा लेकर समाज के गरीब, पिछडे, अनुसूचित जाति, जनजाति और महिलाओं के कल्याण के लिए अपने-अपने स्तर पर काम करें। उन्होंने निचले स्तर पर कार्यकर्ता सम्मेलन बुलाने और पार्टी से नए सदस्य जोड़ने की बात पर जोर दिया। 

 जिला कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार ने अपने उद्बोधन में कहा कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव में प्रत्येक कार्यकर्ता द्वारा पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम करने के बावजूद विपरीत चुनाव परिणाम आए हैं। लेकिन इससे निराश होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार- अत्याचार और जन विरोधी नीतियों का पूरी ताकत से विरोध कर रही है। ऐसा ही माहौल हमें जिले में निचले स्तर से बनाना होगा। संगठन के निचले स्तर तक फैले सभी कांग्रेसजन जनता की समस्याओं और भाजपा के अत्याचारों व भ्रष्टाचार को स्थानीय स्तर पर उजागर कर एक माहौल बनाएं और फिर जिला स्तर पर बड़े विरोध प्रदर्शन के लिए तैयार रहें।

प्रदेश कांग्रेस के सागर जिला सह प्रभारी अजय दातरे ने अपने संबोधन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की भावनाओं के अनुरूप संगठन को नए सिरे से चाक चौबंद करने तथा सक्रिय लोगों को पार्टी संगठन से जोड़ने की अपील की।

बैठक को जिला शहर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष रेखा चौधरी जगदीश यादव नीरज शर्मा ग्रामीण कांग्रेस के संगठन मंत्री पी नायक, सैयद अशफाक अली,आदि ने भी संबोधित किया। बैठक के अंत में पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आरिफ अकील, लोकसभा प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला के चाचा नारायण सिंह बुंदेला, सेवादल के प्रदेश प्रशिक्षक द्वारका चौधरी के पिताजी छेदीलाल चौधरी, समेत पार्टी संगठन से जुड़े दिवंगतों को सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे द्वारा काशन देकर 2 मिनट की मौन श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम का संचालन बीना के पूर्व जनपद सदस्य रामकिशन अहिरवार तथा आभार प्रदर्शन डॉ वीरेंद्र लोधी ने किया।

ये रहे मोजूद

बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री प्रभुसिंह ठाकुर, सुरेंद्र चौधरी, पूर्व विधायक सुनील जैन, तरवर सिंह लोधी, नारायण प्रजापति पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सौरभ हजारी, सुरेंद्र सुहाने अमित राम जी दुबे डॉ संदीप सबलोक, लक्ष्मी नारायण सोनकिया, गिरीश पटेरिया, राहुल चौबे सिंटू कटारे, महेश जाटव, अक्षत कोठारी, ताहिर खान पार्षद, सौरभ हजारी, रक्षा राजपूत, ज्योति पटेल, दीपक जैन, राजाराम एडवोकेट, इंदर यादव, रमाकांत यादव, साकिर खान, देवी सिंह, आशीष राजोरिया, अवधेश तोमर, शैलेंद्र तोमर, ओमप्रकाश केथोरिया, जतिन चौकसे, प्रभु मिश्रा, महेंद्र करवरीया, रामनिवास लोधी, मोती पटेल, प्रमोद नायक, कमल ठाकुर, राकेश राय, मनोज पवार, प्राण सिंह लोधी, आशीष ज्योतिषी, रामनारायण तिवारी, हरविंदर सिंह चावला, हीरालाल चौधरी, इंद्रभूषण तिवारी,  गौरव पांडे, राजकिशोर दुबे, निशांत रिछारिया, शेरसिंह लोधी, आदर्श दुबे, आनंद गुप्ता, तुलाराम अहिरवार, शिवराज लडिया, विमल अहिरवार, अजय अहिरवार, राजेश चौधरी, रणबीर सिंह, एडवोकेट बीडी पटेल, प्रदीप पांडे, एडवोकेट मलखान सिंह लोधी रवि सोनी रामनारायण तिवारी श्रीकांत सराफ प्रकाश गुप्ता डॉ गीता कुशवाहा दुर्गेश अहिरवार अनुज खटीक गौरव जैन नितिन वाजपेई यासीन खान गोरेलाल घनश्याम पटेल संजय रोहिदास यासीन खान अशोक भारद्वाज रत्नेश पटेल, चैतन्य पांडे, एडवोकेट कमलेश नायक जगदीश पटेरिया चंद्रशेखर घुरेटा रवि अहिरवार गोरेलाल अहिरवार जतिन झा शंकर माते मोहन अहिरवार चित्रा सिंह पीएल अहिरवार मोहन अहिरवार अभिषेक कुर्मी संजय पटेरिया, सुरेश तिवारी शिवानी अहिरवार राकेश दुबे कमलेश नायक एडवोकेट महेंद्र यादव प्रेम नारायण विश्वकर्मा पीयूष तिवारी देवेंद्र कुर्मी घनश्याम पटेल एडवोकेट पटेल निशांत रिछारिया अनिल ताम्रकार हरिराम अहिरवार राजू दीक्षित समेत जिले के सभी ब्लॉक, मंडलम, सेक्टर तथा बूथ पदाधिकारी व कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।


                  

Share:

पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लिया : सर्वे कर तीन दिन में राहत पहुंचाने के निर्देश


पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लिया : सर्वे कर तीन दिन में राहत पहुंचाने के निर्देश




तीनबत्ती न्यूज : 29 जुलाई ,2024
खुरई। पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ नरोदा गांव पहुंच कर बाढ़ से हुई तबाही का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि गांव में हुए नुकसान का तीन दिन के भीतर सर्वे करते हुए पीड़ितों को अधिकतम राहत प्रदान की जाए।

उल्लेखनीय है कि 27 जुलाई की रात 10 बजे भारी बारिश के कारण गांव के पास बहने वाली नरेन नदी ने गांव को चपेट में ले लिया। जिससे आई बाढ़ में नरोदा गांव के दर्जनों घरों में पानी घुस गया था। पूर्व मंत्री श्री सिंह ने नरोदा गांव पहुंच कर घरों की स्थिति देखी, गांव की पुलिया और आसपास के एरिया में पानी से हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने सभी ग्रामीणों, महिलाओं और स्कूली बच्चों से बात कर उनकी परेशानियां सुनीं। पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने मौके पर उपस्थित एसडीएम श्री रवीश श्रीवास्तव व तहसीलदार श्री यशोवर्धन सिंह, जनपद पंचायत सीईओ श्रीमती मीना कश्यप को गांव में तात्कालिक खाद्यान्न पहुंचाने, नुकसान का सर्वे कर राहत राशि के प्रकरण बनाने, चोक हुई पुलिया की सफाई और पुनर्निर्माण तथा नरोदा गांव की प्रस्तावित सड़क निर्माण का कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए हैं।




सुमरेड़ी रेलवे अंडरपास का निरीक्षण किया

पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने जलभराव से बंद हुए सुमरेड़ी रेलवे अंडरपास का प्रशासनिक अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। यहां इकट्ठा हुए कई ग्रामों के लोगों से उन्होंने चर्चा की। मौके से ही रेलवे के अधिकारियों को समस्या की गंभीरता से अवगत कराते हुए समस्या के स्थायी निराकरण के लिए कहा। आवागमन का एकमात्र रास्ता बंद हो जाने के कारण स्थानीय लोग सुमरेड़ी रेलवे फाटक खोले जाने की मांग कर रहे हैं।

अधिकारियों के साथ जन समस्याएं सुनीं, निराकरण कराया

पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई कार्यालय में जनसुनवाई करते हुए सैकड़ों लोगों की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही निराकरण कराया। इस अवसर पर सभी प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

Share:

मूंग खरीदी केन्द्रों का करें सघन निरीक्षण, गड़बड़ी करने वालों पर करें पुलिस कार्रवाई : कलेक्टर दीपक आर्य

मूंग खरीदी केन्द्रों का करें सघन निरीक्षण ,गड़बड़ी करने वालों पर करें पुलिस कार्रवाई : कलेक्टर  दीपक आर्य



तीनबत्ती न्यूज :  29 जुुलाई 2024
सागर
: जिले की सभी मूंग खरीदी केन्द्रों का सभी राजस्व अधिकारी लगातार निरीक्षण करें एवं गड़बड़ी पाए जाने पर मूंग खरीदी केंद्र को सील कर पुलिस कार्रवाई करें। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने दिए।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने आज सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले के सभी मूंग खरीदी केन्द्रों का लगातार निरीक्षण करें एवं गड़बड़ी मिलने पर पुलिस कार्रवाई भी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी खरीदी केन्द्रों पर जाकर स्टॉक पंजी देखें एवं मौके पर स्टॉक की गई मूंग की जानकारी प्राप्त करें। उन्होंने तौल कांटे की भी जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार सभी सुविधा उपलब्ध हैं कि नहीं इसकी भी जांच की जावे। परिवहन की गई मूंग का भी रजिस्टर देखें एवं मौके पर मौजूद मूंग स्टाक की जानकारी परिवहन की गई मूंग की जानकारी का मिलान करें।
कलेक्टर श्री आर्य ने निर्देश दिए कि मूंग खरीदी केन्द्रों पर किसान भाइयों से भी चर्चा करें और देखें की खरीदी केन्द्रों पर तुलाई समय पर की जा रही है या नहीं इसकी जानकारी भी लें। कलेक्टर श्री आर्य के निर्देश के बाद सभी एसडीएम, तहसीलदार द्वारा मूंग खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण शुरू किया गया जो की लगातार जारी रहेगा।

Share:

Archive