
Sagar : बेसमेंट में संचालित होने वाली कोचिंग, लाइब्रेरी, ट्रेनिंग सेंटर आदि की होगी जांच : दल हुए गठिततीनबत्ती न्यूज: 29 जुलाई 2024सागर : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के ओल्ड राजन नगर स्थित कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने 3 व्यक्तियों के डूबने से मौत होने की घटना घटित हुई थी। सागर जिले के सागर नगर एवं अन्य नगरों में भी बेसमेंट कोचिंग, लाइब्रेरी, ट्रेनिंग सेंटर आदि का संचालन शुरू किया जाना संभावित हैं ।अपर कलेक्टर श्री...