सर्व स्वर्णकार समाज संघ ने किया मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान
▪️ सोनी समाज भगवान श्री राम के वंशज:- पूर्व कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव
तीनबत्ती न्यूज : 28 जुलाई ,2024
सागर। सर्व स्वर्णकार समाज संघ द्वारा आयोजित समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं, समाज की वशिष्ठ प्रतिभाओं एवं समाज के वरिष्ठ जनों का सम्मान समारोह महाकवि पद्माकर सभागार में आयोजित किया गया। जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री पंडित गोपाल भार्गव, विधायक शैलेंद्र जैन,नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार,सर्व स्वर्णकार समाज संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व महापौर इंजीनियर अभय दरे, नगर पालिका रहली अध्यक्ष देवराज सोनीं,भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य शैलेश केशरवानी,पूर्व विधायक सुनील जैन सहित देश एवं प्रदेश के अन्य शहरों से समाज के पदाधिकारीगणो ने उपस्थित होकर समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं, विशिष्ट प्रतिभाओ, समाज के वरिष्ठजनों का सम्मान किया।
UP Vegetable Masale Ban : स्वाद के लिए सेहत को खतरा : गोल्डी, अशोक और भोला सहित 16 मसाला कंपनियों के मसाले खाने लायक नही : उत्पादों की बिक्री प्रतिबंधित, जांच में मिले पेस्टीसाइट्स
इस अवसर पर स्वागत उद्बोधन देते हुए सर्व स्वर्णकार समाज संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व महापौर इंजी.अभय दरे ने कहा कि यह भरा हुआ पूरा हाल यह बता रहा है कि आज पूरा सोनी समाज एक हो चुका है। आज हमारे द्वारा समाज के मेधावी छात्र-छात्राओ, समाज के वरिष्ठजनो एवं समाज की विशिष्ट प्रतिभाओं का सम्मान कर हम गौरान्वित हैं। यह हमारे समाज के रत्न है जिनका आज हम सम्मान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सर्व स्वर्णकार समाज की ओर से मांग करता हूँ कि समाज के लोग बड़ी मेहनत से आभूषण लेकर बाहर जाते हैं ऐसे में कई बार उनके साथ चोरी की घटनाएं घटित हो जाती है ऐसे में समाज के बंधुओं को शस्त्र लाइसेंस दिलवाने में सहयोग करेंगे तो समाज आपका आभारी रहेगा।
पूर्व कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि अपने समाज के रत्नों का सम्मान करना हमारे सनातन धर्म की रीति रही है। सोनी समाज का इतिहास पुराना है। सोनी समाज के लोग भगवान श्री राम के वंशज कहलाते हैं। और वैसे भगवान जैसी ही सौम्यता समाज के वरिष्ठ जनों में झलकती है।
अभी हमारे साथी पूर्व महापौर इंजीनियर अभय दरे ने जो समाज के हित में शस्त्र लाइसेंस बनवाने की मांग की है निश्चित ही स्वर्णकार समाज के लोगों के लिए जरूरी है। मैं आप सभी को अस्वस्त करता हूं कि आप अपने कागजों के साथ लाइसेंस के लिए आवेदन करें मैं सागर में और भोपाल में दोनों जगह पर अधिकारियों से चर्चा कर सोनी समाज के लोगो को शस्त्र लाइसेंस प्रदान करने में सहयोग करूंगा।
इस अवसर पर नगर विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा कि स्वर्णकार समाज के लोगों में अपनापन और अपनत्व झलकता है। समाज के रतन का सम्मान करना हमारी परंपरा रही है और स्वर्णकार समाज जिसे बखूबी निभा रहा है। समाज के लोगों द्वारा पूर्व समय से समाज के अपने भवन के लिए एक मांग चली आ रही है। आज मैं इस मंच के माध्यम से घोषणा करता हूं कि 50 लाख रुपए की राशि से समाज का मंगल भवन बनाया जावेगा। इसमें केवल स्वर्णकार समाज के कार्यक्रम होंगे। इसके साथ ही यहां उपस्थित में सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देता हूं।
इस अवसर पर वृंदावन अहिरवार ने कहा कि किसी भी समाज का भविष्य उसकी आने वाली पीढ़ी होती है। जो कि आज यहां उपस्थित सभी मेधावी छात्र छात्राएं हैं। मैं आप सभी को शुभकामनाएं देता हूं। भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य शैलेश केसरवानी ने कहा कि सर्व स्वर्णकार समाज संघ पिछले वर्षों से समाज के रतन और हमारे वरिष्ठों का सम्मान करती आ रही है हमारे समाज वरिष्ठजन हमारे पूज्य है। अगर हम उनका सम्मान करते हैं तो हमारे बच्चे भी यही सिखाते हैं और आने वाले समय में वह भी उसी अनुशासन से परंपरा को अपनाएंगे। इस अवसर पर पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा कि सोनी समाज के लोग जो आभूषण के निर्माता होते हैं। उनके जैसी कला किसी में नहीं है मैं समाज के सभी वरिष्ठ जनों को सफल कार्यक्रम की शुभकामनाएं देता हूं।
इस अवसर पर सर्व स्वर्णकार समाज संघ के अध्यक्ष माखनलाल सोनी बिछुआ वालो ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सर्व स्वर्णकार समाज की एकता इस बात का प्रतीक है कि हम आने वाले अपनी पीढ़ी को अच्छे संस्कार दे रहे हैं। अगर सर्विस होने का समाज ऐसे ही एकजुट होती है तो हमें कोई भी ताकत हार नहीं सकती ।कार्यक्रम मंच संचालन विनीत सोनी,लकी सराफ एवं श्याम सोनी ने किया।
ये रहे मोजूद
इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष निकेश गुप्ता, उपाध्यक्ष श्री सुरेश सोनी एडव्होकेट, श्री कमलेश सोनी सदर वाले, श्री तुलसीराम सोनी राहतगढ़ वाले, श्री विनोद जड़िया श्री द्वारका रीक्षई वाले, श्री राजेन्द्र महोविया, श्री विनीत सोनी (नेपाली), श्री पंकज सोनी गोपालगंज श्री रवि पलोटन श्री कालीचरण सोनी देवरी, श्री केशव खमकुआँ वाले, श्री महेश पीपल वाले, श्री वीरू पहलवान, श्री मुकेश जड़िया राजेश सराफ एडवोकेट, गनेश सोनी राहतगढ़, डॉ. उमाशंकर सोनी राहतगढ़, श्री अरविन्द सराफ टोरी, श्री बंटी सौरई वाले श्री संजीव पलया जी, श्री राजू सोनी बरियाघाट वाले, श्री राजेश सोनी विछुआ वाले, श्री सुधीर जड़िया पलया श्री मोहनलाल सोनी पीलीकोठी वाले, श्री गोकुल वरिया वाले, श्री संतोष सोनी (सरपंच), श्री पीताम्बर सोनी (उस्ताज) श्री सुखजीवन ढाने वाले, श्री कैलाश सोनी सदर वाले, श्री कुलदीप चौधरी, श्री महेश सोनी बीना श्री रमेश जड़िया राहतगढ़, निधि जैन मधु दरे अनिता पाली,श्री सौरभ सोनी गोपालगंज, श्री मनीष सोनी हनुमन्त छांया, श्री राजेश जड़िया पारस ज्वेलर्स, श्री अशोक सोनी (टंच वाले) श्री नंदकिशोर बड़ोन्या, श्री परमानंद सोनी शिक्षक (शाहगढ़), श्री कमलेश सोनी (केसली), श्री जगदीश सोनी एड. देवरी श्री शिशिर सराफ, श्री शैलेन्द्र सोनी ढाने वाले, श्री कन्हैयालाल बागड़ी, श्री मुन्नालाल दाऊ श्री संजय सोनी (कटनी वाले) गढ़ाकोटा, श्री जयकांत सोनी, श्री राजू स्वर्णकार, श्री भरत बाजार वाले श्री एनथोनी सोनी, श्री अशोक सोनी देवरी, श्री अनिल सोनी जैसीनगर, श्री राधेश्याम सोनी शाहगढ़ए श्री गोविन्द सोनी श्री सत्यनारायण सोनी जैसीनगर, श्री राजू जड़िया पंछी, श्री मनीष जड़िया, श्री लकी सराफ, श्री उमेश पीपल वाले श्री रूपेश सोनी झिलमिल ज्वेलर्स, श्री नवीन सोनी नवलखा ज्वेलर्स, श्री देवन्द्र नाराहट वाले, श्री कृष्णपाल सोनी बंडा श्री अशोक पूर्णिमा ज्वेलर्स, श्री हरीश सोनी रामकलश वाले, श्री सूरज सोनी, श्री मुकेश सोनी टड़ा, श्री मनोज दमोह वाले श्री कमल सोनी (नराहट वाले) श्री राजेश सराफ, श्री दुलीचंद सोनी किरवाय वाले, श्री हेमन्त भोतराई वाले श्री गुड्डु सराफ हटा वाले, श्री अशोक सोनी बिछुआ, श्री संजय सोनी नगर निगम, श्री सोमनाथ सोनी गढ़ाकोटा श्री अमित जौलिया, श्री गिरजेश गुंदरई वाले, श्री राजकुमार रेडीमेड, रामजी सोनी, अक्कू सोनी गुंदरई वाले,संगठन मंत्री श्री सोमेश जड़िया, श्री लक्ष्मीनारायण सोनी मकरोनिया, श्री रामेश्वर मानोरा वाले, श्री गजेन्द्र जिझोदिया श्री मुन्नालाल सोनी सदर वाले, श्री ओ.पी. सोनी, श्री भगवानदास सोनी पैरियो वाले, श्री जगदीश सोनी एडव्होकेट श्री गनेश मुखिया, श्री शिवशंकर सोनी, श्री सोनू राहतगढ़, श्री अजय सोनी आर्या ज्वेलर्स, श्री संतोष सोनी वकोली वाले श्री राजेन्द्र सोनी, श्री रमेश सोनी देवरी वाले, श्री गौरी सोनी बीना वाले, श्री अमित सौरई वाले, श्री राधेश्याम सोनी सांचे वाले श्री पप्पू शाहगढ़, श्री महेन्द्र सोनी मनहा मेडीकल, श्री मनीष मढ़ावरा वाले, श्री प्रकाश सोनी किरण रजत श्री संजय टीकमगढ़ वाले, श्री लवेश चौधरी, श्री राजेश सराफ, श्री शीतल सोनी बरिया वाले, श्री विवेक सोनी पुरख्याऊ श्री मुन्नालाल डाई वाले, श्री सचिन वादशाह, श्री अभिषेक सराफ, श्री पुरुषोत्तम सोनी बंडा, श्री माधव सोनी शाहगढ़ श्री संतोष सोनी सानोधा वाले, श्री कृष्णकुमार सोनी मामा ज्वेलर्स, श्री दिनेश सोनी मंजू ज्वेलर्स, श्री विश्वनाथ पीपल वाले श्री गोविन्द सोनी गीतान्जली, श्री मुकेश ढाने वाले, श्री दिनेश ढाना वाले, श्री अनिल सोनी देवरी श्री मुन्ना सोनी राहतगढ़, श्री विनोद सोनी देवरी, श्री राजेश सोनी दाऊके, श्री रूपेश सोनी एडव्होकेट श्री राजू सराफ एडव्होकेट, श्री अशोक गोटेगाँव वाले, श्री अरुण सोनी (शिक्षक) आदि मोजूद रहे।
____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
X फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________