Editor: Vinod Arya | 94244 37885

श्री रुद्र महायज्ञ,श्री शिव महापुराण व पार्थिव शिवलिंग निर्माण हेतु ध्वज एव भूमिपूजन संपन्न

श्री रुद्र महायज्ञ,श्री शिव महापुराण व पार्थिव शिवलिंग निर्माण हेतु ध्वज एव भूमिपूजन संपन्न 


तीनबत्ती न्यूज : 28 जुलाई ,2024          

सागर : उप नगरीय क्षेत्र मकरोनिया स्थित वैदिक वाटिका में श्री रूद्र महा यज्ञ की आयोजक सांसद लता गुड्डू वानखेड़े ने बताया कि ब्रह्मलीन संत पंडित श्री देव प्रभाकर शास्त्री दद्दा जी महाराज के कृपा पात्र एवं, गृहस्थ संत डॉ अनिल शास्त्री जी  के प्रिय शिष्य परम श्रद्धेय पूज्य संत केशव गिरि जी महाराज के पावन सानिध्य में वैदिक वाटिका मे 10 अगस्त से 12 अगस्त तक विश्व एवं राष्ट्र कल्याण की भावना से तीन दिवसीय श्री रुद्र महायज्ञ श्री शिव महापुराण सत्संग एवं असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण महारूद्राभिषेक का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन के लिए आज श्री गणेश में ध्वज पूजन डॉ अनिल शास्त्री जी महाराज के पावन सानिध्य में संपन्न हुआ।भूमिपूजन मे गौरी गणेश पूजन के साथ मे कन्या पूजन करके ध्वज की स्थापना की  गई।, 

आयोजन को लेकर बैठक

आयोजन के तैयारियों को लेकर  पूज्य महाराज जी के अध्यक्षता में  विशेष बैठक संपन्न हुई । बेठक में मुख्य रूप से नारयावली विधानसभा क्षेत्र क विधायक प्रदीप लारिया , डॉ अनिल तिवारी, डॉ राजेंद्र यादव, नगर पालिका मकरोनिया के अध्यक्ष मिहीलाल जी,दद्दा शिष्य मंडल के वरिष्ठ गुरूभाई डॉक्टर सुखदेव मिश्रा सासंद लता वानखेड़े उत्तम सिंह ठाकुर अभिषेक गौर शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी  नगर पालिका, अंशुल सिंह परिहार राजा रिक्षारिया शारदा बाई खटीक, मिश्री चंद गुप्ता,विजय पटेल, गुड्डू वानखेडे,राकेश तिवारी रितेश तिवारी , वैदिक वानखेडे पार्षद विवेक संक्सेना पार्षद विजय गौतम, नर्रू ठाकुर महेंद्र सिंह, इन्जीनियर महेन्द्र गोस्वामी हेमंत रैकवार नितिन रठौर आदि  उपस्थित रहे।


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________



Share:

पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव कोसरकार में शामिल कराने का प्रस्ताव,केंद्रीय नेतृत्व से मिलेंगे श्री भृगु भार्गव ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी ▪️ युवक-युवती परिचय सम्मेलन, प्रतिभा सम्मान समारोह

पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव को सरकार में शामिल कराने का प्रस्ताव,केंद्रीय नेतृत्व से मिलेंगे श्री भृगु भार्गव ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी

 ▪️ युवक-युवती परिचय सम्मेलन, प्रतिभा सम्मान समारोह 


तीनबत्ती न्यूज : 28 जुलाई ,2024

सागर।  तिलकगंज स्थित एमएस गार्डन में श्री भृगु भार्गव ब्राह्मण समाज सागर संभाग द्वारा युवक-युवती परिचय सम्मेल, प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा संगठन में ही शक्ति है और जो संगठित है, उसी की पूछपरख है। कुछ लोग कहते हैं कि राजनीति में अब अच्छे लोग कम बचे हैं, मैं कहता कि राजनीति में युवाओं को आगे आना चाहिए। यदि नई पीढ़ी को नहीं भेजा तो राजनीति दूषित हो जाएगी। मैं सबसे कहना चाहता हूं कि यदि दो संतानें हैं तो एक को नौकरी की तैयारी कराओ और एक से राजनीति जरूर कराएं। भले ही पूर्णकालिक नहीं हो पर दखल जरूर हो। उन्होंने कहा यदि परमार्थ के काम में दखल करेंगे तो आप और भी सफल होंगे। यदि सदरचित पर चलें तो लोग बात को मानेंगे। यहां 35 जिलों से लोग आए, मैं उम्मीद करता हूं कि यह समागम बेहतर भविष्य के लिए बहुत ही सार्थक होगा। संगठन मजबूत हो गया तो सब हासिल होगा। 

यह भी पढ़े : Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 29 जुलाई से 04 अगस्त 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय


पद-पॉवर में रहने पर समाज को न भूलें, लोगों की मदद करें: चौबे

विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे ने कहा ऐसे कार्यक्रमों में आकर ऊर्जा प्राप्त होती है। यहां आकर सालों बाद कई लोगों से मुलाकात हुई। ऐसे सम्मेलन के माध्यम से एक-दूसरे से मुलाकात हो जाती है और अपनापन जाग जाता है। आज हमारे समाज की आवश्यकता है कि हम सब एकजुट होकर मजबूत रहें। आज चाहे कोई भी हो हमें हमारे समाज के लोगों को साथ लेकर चलना पड़ेगा, इसी से हमारी ताकत बढ़ेगी। आगे जब भी ऐसा कार्यक्रम तो सर्व समाज की भलाई के लिए सोचें और उस पर अमल करें। हम सब साथ होकर चलें। हमेशा दूसरों की मदद के लिए तत्पर रहें। पद-पॉवर में रहने पर समाज को न भूलें, लोगों की मदद करें।


सोशल मीडिया पर बायोडाटा डालने में नहीं झिझकें, दहेज प्रथा पर लगाएं रोक : पाठक


विवाह प्रकोष्ठ के प्रांतीय संयोजक जुगल पाठक ने कहा दहेज प्रथा पर रोक लगाएं, बहु को ही लक्ष्मी मानें। सर्विस वाले होने पर सर्विस वाले ही वधु-वर तलाशने की सोच बदलें। ग्रुपों पर बायोडाटा डालने में झिझकें नहीं, बायोडाटा डालें। कोषाध्यक्ष बच्चन आचार्य भोपाल ने कहा समाज के कार्यक्रम कहीं भी हों, उनमें जरूर जाएं। इससे सब एक दूसरे से जुड़ेंगे और समाज मजबूत होगी। अशोक गौतम ने समाज के कार्यक्रमों, प्रगति और आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा इस तरह के आयोजनों से बीते दो साल में हमने 169 विवाह संपन्न कराए हैं। आगे आने वाले समय मे ग्रामीण क्षेत्रों में संपर्क कर विवाह योग्य बेटा-बेटियों के बायोडाटा लेंगे ताकि वे ऐसा करने में पीछे न हटें। अधिक से अधिक बायोडाटा दें। संचालन यशोवर्धन चौबे ने किया। आभार जिलाध्यक्ष आशीष ज्योतिषी ने माना। संभागीय अध्यक्ष बीएल दीक्षित ने  कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की।

इस मौके पर राजपुरोहित, पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे, विनोद तिवारी बोबई, दीपक दुबे, राजू पांडे, देवकुमार चौबे, राकेश चौबे, रजनीश भार्गव, भुवनेश शर्मा, भूपेंद्र अग्निहोत्री, संध्या भार्गव, नरेश तिवारी गढ़ौली, राहुल चौबे आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ेUP Vegetable Masale Ban : स्वाद के लिए सेहत को खतरा : गोल्डी, अशोक और भोला सहित 16 मसाला कंपनियों के मसाले खाने लायक नही : उत्पादों की बिक्री प्रतिबंधित, जांच में मिले पेस्टीसाइट्स

प्रादेशिक महासभा का प्रस्ताव- गोपाल भार्गव को सरकार में मिले जगह, केंद्रीय नेतृत्व से मिलेंगे पदाधिकारी

 

प्रदेशाध्यक्ष नर्मदा शंकर भार्गव ने कहा सप्तर्षियों में से एक भृगु ऋषि के वंशजों के रूप में सागर में 35 जिलों के लोग जुटे। अच्छी बात यह है कि सागर में पुरानी संस्कृति, परंपरा, संस्कार अब भी बने हुए हैं। समाज की प्रादेशिक महासभा की बैठक में यहां हुई। इसमें हमने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया है, जो हम भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय नेतृत्व से मिलकर उन्हें देंगे और मांग रखेंगे कि 9 बार के प्रदेश के सबसे वरिष्ठ विधायक गोपाल भार्गव को मध्यप्रदेश की सरकार में महत्वपूर्ण पद दिया जाए। साथ ही यह भी पूछेंगे कि ब्राह्मण समाज से क्या मनमुटाव है, जो ऐसा व्यवहार किया जा रहा है? आज ब्राह्मण समाज अपने आप को बहुत उपेक्षित महसूस करता है। ब्राह्मणों ने हमेशा से ही सर्वे भवन्तु सुखिनः की भावना को लेकर काम किया। परन्तु ब्राह्मणों के साथ पिछले कुछ समय से द्वेष भावना रखी जा रही है।


विद्यार्थी, वरिष्ठ और विशिष्टजनों का हुआ सम्मान, युवाओं ने दिया परिचय

आयोजन के दौरान समाज के मेधावी विद्यार्थियों को शॉल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 42 विद्यार्थियों का सम्मान हुआ। इसके साथ ही समाज के वरिष्ठजनों को भी सम्मानित किया गया। इसके अलावा समाज के विशिष्टजन जो विभिन्न क्षेत्रों में रहते हुए उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं, उन्हें भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान 30 युवक-युवतियों ने मंच के माध्यम से अपना परचिय दिया और भावी जीवनसाथी को लेकर अपने विचार रखे।


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________


Share:

मकरोनिया की यातायात व्यवस्था सुधारने सड़क पर उतरे विधायक प्रदीप लारिया एमएम

मकरोनिया की यातायात व्यवस्था सुधारने सड़क पर उतरे विधायक प्रदीप लारिया


तीनबत्ती न्यूज : 28 जुलाई ,2024

सागर। किसी नगर का बाधित यातायात नागरिकों को विचलित कर दिनचर्या प्रवाह को प्रभावित करती है जिससे उनके जीवन की गुणवत्ता में गिरावट आती है ।

नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने भविष्य की सुगमता के लिए उपनगर मकरोनिया की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित कराने अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति से संकल्प उठाया। उनके इस संवेदनशील नवाचार पहल की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है ।ऐसे विरले दृष्टांत देखने को मिलते हैं जब कोई जनप्रतिनिधि जनमानस को प्राप्त होने वाली बहुउपयोगी सुविधाओं के लिए शिद्दत से निश्चल प्रयास करते हैं ।

यह भी पढ़े : Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 29 जुलाई से 04 अगस्त 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

इसी श्रंखला में रविवार को पुलिस नहीं, विधायक लारिया ने  मकरोनिया चौराहे के आसपास पहल कर बेतरतीब वाहनों को व्यवस्थित सड़क किनारे लगाऐ। और लोगों से सहयोग प्रदान करने एवं नियमों का पालन करने का आग्रह किया । विधायक लारिया ने मकरोनिया चौराहे एवं मुख्य मार्गों पर घूम-घूम कर व्यापारियों एवं दुकानदारों से ग्राहकों को सड़क के किनारे सफेद पट्टी के अंदर वाहन पार्क कराने एवं सुगम एवं निर्बाध यातायात में नागरिकों को कर्तव्यबोध कराते हुए अपना योगदान देने की अपील की ।

यह भी पढ़े : UP Vegetable Masale Ban : स्वाद के लिए सेहत को खतरा : गोल्डी, अशोक और भोला सहित 16 मसाला कंपनियों के मसाले खाने लायक नही : उत्पादों की बिक्री प्रतिबंधित, जांच में मिले पेस्टीसाइट्स

 लोगों ने विधायक लारिया के सुव्यवस्थित यातायात संकल्प का समर्थन कर पूर्ण सहयोग प्रदान करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर नपा अध्यक्ष मकरोनिया, पाषर्दगण, मंडल अध्यक्ष,जनभागीदारी अध्यक्ष, ट्रैफिक पुलिस एवं नगर पालिका कर्मचारीगण उपस्थित थे।


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________


Share:

कांग्रेस सेवादल का मासिक ध्वजवंदन कार्यक्रम संपन्न

कांग्रेस सेवादल का मासिक ध्वजवंदन कार्यक्रम संपन्न

तीनबत्ती न्यूज : 28.07.2024

सागर
: हर माह के अंतिम रविवार को कांग्रेस सेवादल परिवार शहर के अलग-अलग स्थानों पर ध्वजारोहण करके अपनी परंपरा को आगे बढ़ा रहा है। इसी श्रृंखला में जुलाई माह के इस अंतिम रविवार को जिला शहर कांग्रेस कमेटी कार्यालय,राजीव गांधी भवन,तीनबत्ती पर सेवादल का मासिक ध्वजवंदन कार्यक्रम आयोजित हुआ।
कार्यक्रम जिला शहर कांग्रेस के स्थायी मंत्री और सेवादल के पूर्व संगठन मंत्री दीनदयाल तिवारी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि दीनदयाल तिवारी अपने वक्तव्य के दौरान भावुक हो गये,उन्होंने कांग्रेस पार्टी में सेवादल के महत्व को समझाने अपने अनुभव साझा किये।
कार्यक्रम के अंत में सागर लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह बुंदेला गुड्डू राजा के चाचा,वरिष्ठ कांग्रेसी सुरेन्द्र सुहाने के भाई और सेवादल परिवार के द्वारका चौधरी के पिताजी के निधन पर आत्मा की शांति के लिये सभी सेवादल परिवार जन ने प्रार्थना की।


कार्यक्रम का आयोजन शहर सेवादल और ग्रामीण सेवादल के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे और ग्रामीण सेवादल अध्यक्ष महेश जाटव ने और कार्यक्रम के संचालन द्वारका चौधरी ने किया।


प्रदेश महासचिव सुरेन्द्र चौबे,युंका अध्यक्ष राहुल चौबे,राकेश राय,रजिया खान,योगराज कोरी, नितिन पचौरी, कल्लू पटेल,आनंद हेला, लल्ला यादव,अंकुर यादव,परख शुक्ला,गोलू सेन,निक्की यादव,रवि जैन, अर्पित अहिरवार, रोहित जाटव,भैयालाल अहिरवार, शिवम्, सीनू वाल्मीकि,गोपाल प्रजापति,मनोज सोनी, मुरारी राय,अरविंद ठाकुर,अजय सिंह राजपूत ,सुनील ठाकुर आदि सेवादल परिवार जन उपस्थित रहे। 

Share:

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 29 जुलाई से 04 अगस्त 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 29 जुलाई से 04 अगस्त  2024 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय


Astrology   | Horoscope
Astrology Forecast 
Horoscope Weekly

तीनबत्ती न्यूज : 28 जुलाई , 2024

जय श्री राम

हमारी जिंदगी का एक महीना और कम हो रहा है । जुलाई समाप्त होने को है और अगस्त का महीना आ रहा है । यह साप्ताहिक राशिफल भी 29 जुलाई से 4 अगस्त 2024 अर्थात विक्रम संवत 2081 शक संवत 1946 के श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की नवमी से श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तक का है । आप सभी को पंडित अनिल पाण्डेय का नमस्कार ।

वर्तमान में मैं श्रीहनुमान चालीसा की  विस्तृत विवेचना के एपिसोड युटुब पर डालने हेतु प्रयास कर रहा हूं  ।  संभवतः आप इसका पहला एपिसोड अगस्त माह में देख पाएंगे ।  आपसे अनुरोध है कि आप हमारे यूट्यूब चैनल Aasara Jyotish को सब्सक्राइब कर ले और बैल आइकन दबा दें  ।  जिससे कि यह आपको तत्काल दृष्टिगोचर हो सके  ।  यह श्री हनुमान चालीसा पर  हिंदी  में पहला प्रयास होगा । श्री हनुमान चालीसा की इतनी विस्तृत विवेचन आपको हिंदी में दूसरी अभी तक नहीं प्राप्त हुई होगी । 

यह भी पढ़ेUP Vegetable Masale Ban : स्वाद के लिए सेहत को खतरा : गोल्डी, अशोक और भोला सहित 16 मसाला कंपनियों के मसाले खाने लायक नही : उत्पादों की बिक्री प्रतिबंधित, जांच में मिले पेस्टीसाइट्स

इस सप्ताह चंद्रमा प्रारंभ में मेष राशि में रहेगा ।  29 तारीख को 7:57 रात से वृष राशि में प्रवेश करेगा  ।  31 जुलाई को 12:11 रात से मिथुन राशि का हो जाएगा तथा 3 जुलाई को 6:31 प्रातः से कर्क राशि में गोचर करने लगेगा ।

इस पूरे सप्ताह सूर्य कर्क राशि में , मंगल और गुरु वृष राशि में  , बुध सिंह राशि में , बक्री शनि कुंभ राशि में और वक्री राहु मीन राशि में भ्रमण करेंगे । शुक्र प्रारंभ में कर्क राशि में रहेगा तथा 31 जुलाई को 1:08 दिन से सिंह राशि में प्रवेश करेगा ।

इस सप्ताह विवाह मुंडन और उपनयन के कोई भी मुहूर्त नहीं है । 31 जुलाई को नामकरण जीर्ण गृह प्रवेश और व्यापार का मुहूर्त है । 1 अगस्त को व्यापार और जीर्ण गृह प्रवेश का मुहूर्त तथा 2 अगस्त को अन्नप्राशन का मुहूर्त है  । 

इस सप्ताह 31 जुलाई को अमर शहीद उधम सिंह का शहीदी दिवस है और 4 अगस्त को हरियाली अमावस्या का पर्व है।

इस सप्ताह 30 जुलाई को 7:26 प्रातः से 6:32 शाम तक और 2 अगस्त तारीख को 3:29 दिन से 3:27 रात तक भद्रा है । 

इस सप्ताह 30 जुलाई को सूर्योदय से 1:07 दिन तक , 31 जुलाई को सूर्योदय से रात अंत तक  , 2 अगस्त को 12:05 दिन से रात अंत तक और 4 अगस्त को सूर्योदय से 1:45 दिन तक सर्वार्थ सिद्ध योग है ।

आईये अब हम  राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं ।

यह भी पढ़े नगर निगम द्वारा दूसरे दिन अवैध कालोनी काटने वाले 19 कालोनाइजर को जारी किए नोटिस : दो दिन में 40 अवेध कालोनाइजर को नोटिस

मेष राशि

इस सप्ताह आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  धन लाभ में कमी आएगी  ।  आपके सुख में वृद्धि होगी  ।  माता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा आपको अपनी संतान से सहयोग मिल सकता है  ।  छात्रों की पढ़ाई ठीक-तक चलेगी  ।  भाग्य साथ देगा ।  कार्यालय में आपको सतर्क रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपके लिए 29 जुलाई और 3 अगस्त किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  ।  सप्ताह के बाकी दिन ठीक-ठाक हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

यह भी पढ़े : Sagar : अभद्र व्यवहार करने वाली शिक्षिका हुई सस्पेंड

वृष राशि

इस सप्ताह आपके सुख में वृद्धि होगी  ।  माता जी के स्वास्थ्य में थोड़ी समस्या आ सकती है  ।  भाइयों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे  ।  थोड़ी बहुत तकरार की उम्मीद भी है  ।  कार्यालय में आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  दुर्घटनाओं से आपको बचकर रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपके लिए 30 और 31 तारीख बहुत अनुकूल है ।   30 और 31 तारीख को आपके सभी कार्य संपन्न होने चाहिए  ।  29 तारीख को आपको सावधानी पूर्वक कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।


मिथुन राशि

इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  माता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा परंतु पिताजी के स्वास्थ्य में कुछ परेशानी आ सकती है  ।  कचहरी के कार्यों में सावधानी बरतें  ।  धन आने की अच्छी उम्मीद है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे  ।  भाग्य से कोई आपको मदद नहीं मिल पाएगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए एक और दो अगस्त किसी भी कार्य करने के लिए लाभदायक हैं  ।  30 और 31 तारीख को आपको  सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  3 या 4 तारीख को आपको धन प्राप्त हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिवार के दिन शनि मंदिर में जाकर शनिदेव का पूजन करें तथा पूरे सप्ताह गरीबों के बीच में काले तिल का दान करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

यह भी पढ़ेकेबिनेट मंत्री राम निवास रावत से ठगी की कोशिश : BJP संगठन मंत्री के नाम पर मांगे 5 लाख रुपए

कर्क राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी आ सकती है  ।  व्यापार ठीक चलेगा  परंतु लाभ में कमी हो सकती है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक नहीं रहेंगे  ।  भाग्य से आपको कोई मदद नहीं मिल पाएगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए    29 जुलाई और तीन तथा चार अगस्त किसी भी कार्य को करने के लिए अनुकूल हैं  ।  एक और दो अगस्त को आपको सावधान रहकर कोई कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है ।  


सिंह राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य  ठीक रहेगा  ।  अविवाहित जातकों के विवाह के प्रस्ताव आएंगे  । प्रेम संबंध में वृद्धि हो सकती है  ।  जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है  ।  कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है  ।  कार्यालय में आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  

  इस सप्ताह आपके लिए 30 और 31 जुलाई किसी भी कार्य को करने के लिए लाभ वर्धक है  ।  3 और 4 अगस्त को आपको सावधान रहकर कोई भी कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन मसूर की दाल का गरीबों के बीच में वितरण करें  ।  मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का  पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

था भी पढ़े MP : असली बताकर थमाया 4 किलो नकली सोना : लालच में 19 लाख का लगा चूना

कन्या राशि

इस सप्ताह आपके पास धन आने की अच्छी उम्मीद है ।  कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है ।  आपके शत्रु शांत रहेंगे  ।  आपका या आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है  ।  भाग्य से कोई विशेष आशा नहीं है  ।  इस सप्ताह आपके लिए एक और दो अगस्त परिणाम दायक हैं  ।  29 जुलाई को आपको कोई भी कार्य बड़ी सावधानी पूर्वक करना चाहिए  । इस सप्ताह आपको चाहिए कि कि आप प्रतिदिन गरीबों के बीच में उड़द के दाल का दान करें । दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।


तुला राशि

इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।   कार्यालय में आपकी मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी ।  व्यापार में उन्नति होगी  ।  आपको अपनी संतान से  कम सहयोग मिलेगा  ।  शत्रु शांत रहेंगे  ।  दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करें  ।   धन लाभ में वृद्धि होगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 29 जुलाई तथा तीन और चार अगस्त किसी भी कार्य को करने के लिए शुभ है  ।  30 और 31 जुलाई को आपको कोई भी कार्य सचेत रहकर करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गरीबों के बीच में चावल का दान दें  ।  शुक्रवार को मंदिर पर पहुंचकर पुजारी जी को सफेद वस्त्रो का दान दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

यह भी पढ़े भोपाल के बड़े तालाब में प्रेमी जोड़े कूदकर की आत्महत्या ▪️ सागर में पति के मर्डर के बाद दोस्त के साथ लिव इन में रह रही थी महिला ▪️ सागर में दसरथ साहू हत्याकांड के गवाह थे पत्नी और दोस्त

वृश्चिक राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है  ।  आपके व्यापार में उन्नति होगी  ।  धन आने की उम्मीद है  ।  भाग्य आपका साथ देगा  ।  माता जी का स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है  ।  इस सप्ताह 30 और 31 जुलाई को आप द्वारा किए गए सभी कार्य सफल होंगे  ।  सप्ताह के बाकी दिन आपको सचेत रहकर कार्य करने की आवश्यकता है  ।  तीन और चार  अगस्त को भाग्य आपकी विशेष रूप से मदद कर सकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गणेश  अथर्व शीर्ष का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।


धनु राशि

इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  भाग्य भी आपकी थोड़ी बहुत मदद करेगा ।  शत्रु शांत रहेंगे ,परंतु अगर आप प्रयास करेंगे तो समाप्त भी हो सकते हैं  ।  भाई बहनों के साथ तनाव हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए एक और दो अगस्त  किसी भी कार्य को करने के लिए अनुकूल हैं  ।  सप्ताह के बाकी दिन आपको सचेत रहकर के ही कार्य करना है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

यह भी पढ़ेSagar : बीजेपी पार्षद के बेटे की हत्या में नया खुलासा : नाबालिग आरोपी जांच में बालिग निकला

मकर राशि

इस सप्ताह आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  । आपको कुछ मानसिक तनाव हो सकता है  ।  पिताजी और माताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  भाग्य से थोड़ी बहुत मदद मिल सकती है ।  दूर स्थान की यात्रा भी संभव है ।  इस सप्ताह आपके लिए 29 जुलाई एवं तीन और चार अगस्त किसी भी कार्य को करने के लिए अनुकूल है  ।  एक और दो अगस्त को आपको सावधान रहकर कोई भी कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप  प्रतिदिन  रुद्राष्टक का पाठ करें  । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

यह भी पढ़ेक्षतिग्रस्त पाइप लाइनों के कारण कहीं भी बाधित न हो जल आपूर्ति: सीएम डॉ. यादव ▪️निर्माण कार्यों के दौरान क्षतिग्रस्त होने वाली पाईप लाइन तत्काल सुधरवाए

कुंभ राशि

इस सप्ताह आपके व्यापार में वृद्धि होगी । जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा    ।  अविवाहित जातकों के विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं  । प्रेम संबंधों में वृद्धि हो सकती है ।  आपके सुख में थोड़ी कमी होगी  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक रहेगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 30 और 31 जुलाई  लाभदायक है । तीन और चार अगस्त को आपको संभलकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।


मीन राशि

इस सप्ताह आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त होगा ।  धन आने की भी उम्मीद की जा सकती है ।  भाग्य से आपको मदद मिलेगी  ।  शत्रु थोड़ा परेशान कर सकते हैं  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक-ठाक रहेगी  ।  अगर आप प्रयास करेंगे तो आप अपने शत्रुओं पर विजय प्राप्त कर सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपके लिए एक और दो अगस्त फलदायक हैं  । सप्ताह के बाकी दिन ठीक-ठाक हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

यह भी पढ़ेसागर शहर की बारिश ने खोली पोल: जिला हॉस्पिटल सहित कालोनियों और निचले इलाको में भरा पानी ▪️ महापौर ने कलेक्टर के साथ किया निरीक्षण : 10 जेसीबी मशीनों के साथ निगम अमला मैदान में उतरा

जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________


Share:

Archive