Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सुमरेड़ी रेलवे फाटक खुलवाने ग्रामीणों ने की रेल रोको आंदोलन की घोषणा : 30 जुलाई को रेल रोकेंगे ग्रामीण

सुमरेड़ी रेलवे फाटक खुलवाने ग्रामीणों ने की रेल रोको आंदोलन की घोषणा : 30 जुलाई को रेल रोकेंगे ग्रामीण

                 प्रतीकात्मक फोटो


तीनबत्ती न्यूज : 29 जुलाई ,2024

खुरई। खुरई के सुमरेड़ी रेलवे अंडरपास में जलभराव के चलते गढ़ौला जागीर सहित लगभग बीस गांवों का रास्ता अवरूद्ध होने पर मुख्य रेलवे फाटक खोले जाने की मांग को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने 30 जुलाई मंगलवार को सुमरेड़ी रेलवे फाटक पर रेल रोको आंदोलन की घोषणा कर दी है। उल्लेखनीय है कि  अंडरपास के बनने पर कुछ माह पूर्व मुख्य रेलवे फाटक को स्थायी रूप से बंद अर दिया गया है और अब जब अंडरपास वर्षा काल में जलभराव से बंद हो गया तब लगभग तीस हजार की ग्रामीण आबादी स्कूल, अस्पताल, कृषि कार्यों से लेकर रोजमर्रा की आवश्यकताओं के लिए तरस गई है।

चार दिन में जलभराव हुआ

उल्लेखनीय है कि सुमरेड़ी रेलवे अंडरपास में चार दिन पहले आठ फुट ऊंचाई तक जलभराव हो गया। इससे सामान्य आवागमन तो खत्म हो ही गया साथ ही चौपहिया वाहनों यहां तक कि ट्रैक्टर का निकलना भी खत्म हो गया। जलभराव के तीसरे दिन एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा के बाद अस्पताल नहीं ले जाया जा सका और उसकी बंद फाटक के पार ही डिलीवरी हो गई। गढ़ौला जागीर सीएम राईज स्कूल सहित कई स्कूलों में छात्र छात्राएं नहीं पहुंच सके।  सुमरेड़ी, गढ़ौला जागीर, बलोप, धर्मपुरी, पाली आदि ग्रामों के किसान उर्वरक, दवाईयों जैसे कृषि कार्यों के लिए बेबस हो गये हैं। इन गांवों के लोग खुरई, जरुआखेड़ा, सागर जाने से वंचित हो चुके हैं क्योंकि चार दिन बाद भी अंडरपास में बड़ी मात्रा में पानी भरा है। रेलवे प्रशासन पंपों से पानी निकालने में नाकाम रहा है क्योंकि आसपास के जंगली जल स्रोतों से पानी लगातार आता जा रहा है। अंडरपास बनाने का निर्णय लेते समय रेलवे प्रशासन ने वर्षाकाल की परिस्थितियों का आकलन करने में बड़ी चूक कर दी जो अब स्थानीय नागरिकों के लिए संकट बन कर सामने आ गई। 

रेलवे प्रशासन ने की अनसुनी

नागरिकों की सूचना पर वरिष्ठ  भाजपा नेता लखन सिंह मौके पर पहुंचे और अधिकारियों से चर्चा कर मुख्य रेलवे फाटक आवागमन के लिए खोलने का आग्रह किया लेकिन रेलवे प्रशासन ने ग्रामीणों की मांग को अस्वीकार कर दिया। ग्रामीणों ने सोमवार को पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह को बंद पड़े सुमरेड़ी फाटक और अवरुद्ध आवागमन की स्थिति देखने मौके पर बुलाया। पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने एसडीएम व एसडीओपी खुरई के साथ मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों से चर्चा के बाद समन्वय बनाने के लिए रेलवे प्रशासन से चर्चा कर आवागमन की समस्या के स्थायी व ठोस निराकरण का आग्रह किया।


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________
Share:

समाज के गरीब, पिछडे, अनुसूचित जाति, जनजाति और महिलाओं के कल्याण के लिए कांग्रेसजन काम करें : सीपी मित्तल ▪️ पार्टी की संगठनात्मक बैठक आयोजित

समाज के गरीब, पिछडे, अनुसूचित जाति, जनजाति और महिलाओं के कल्याण के लिए कांग्रेसजन काम करें : सीपी मित्तल 

▪️ पार्टी की संगठनात्मक बैठक आयोजित

तीनबत्ती न्यूज : 29 जुलाई ,2024

सागर :  जिले में संगठन को बूथ स्तर तक सक्रिय और मजबूत बनाने को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश के सह प्रभारी सीपी मित्तल के मुख्य आतिथ्य में जिला ग्रामीण कांग्रेस कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार ने की। इस दौरान पीसीसी के सह प्रभारी अजय दायरे समेत वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव सीपी मित्तल ने कहा कि पिछले चुनाव के समय से लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी पूरे देश में एक नई ऊर्जा के साथ सामने आई है। अब हमारी जिम्मेदारी बन जाती है कि उनकी इस ऊर्जा को हम प्रत्येक ब्लॉक, विधानसभा, मंडलम, सेक्टर और बूथ स्तर तक ले जाएं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जिस ताकत के साथ पूरे देश में उभरी है उससे भारतीय जनता पार्टी और उनके नेताओं में घबराहट का माहौल है और उनकी तानाशाही पर लगाम लगी है। लेकिन मध्यप्रदेश में भी इस स्थिति को लाने के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता, पदाधिकारी और नेता को पूरी ताकत के साथ भाजपा के मंत्रियों और नेताओं की तानाशाहीपूर्ण नीतियों का डटकर जवाब देने के लिए आगे आना होगा। उन्होंने आगे कहा कि सभी कांग्रेसजन हमारे नेता राहुल गांधी जी से प्रेरणा लेकर समाज के गरीब, पिछडे, अनुसूचित जाति, जनजाति और महिलाओं के कल्याण के लिए अपने-अपने स्तर पर काम करें। उन्होंने निचले स्तर पर कार्यकर्ता सम्मेलन बुलाने और पार्टी से नए सदस्य जोड़ने की बात पर जोर दिया। 

 जिला कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार ने अपने उद्बोधन में कहा कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव में प्रत्येक कार्यकर्ता द्वारा पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम करने के बावजूद विपरीत चुनाव परिणाम आए हैं। लेकिन इससे निराश होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार- अत्याचार और जन विरोधी नीतियों का पूरी ताकत से विरोध कर रही है। ऐसा ही माहौल हमें जिले में निचले स्तर से बनाना होगा। संगठन के निचले स्तर तक फैले सभी कांग्रेसजन जनता की समस्याओं और भाजपा के अत्याचारों व भ्रष्टाचार को स्थानीय स्तर पर उजागर कर एक माहौल बनाएं और फिर जिला स्तर पर बड़े विरोध प्रदर्शन के लिए तैयार रहें।

प्रदेश कांग्रेस के सागर जिला सह प्रभारी अजय दातरे ने अपने संबोधन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की भावनाओं के अनुरूप संगठन को नए सिरे से चाक चौबंद करने तथा सक्रिय लोगों को पार्टी संगठन से जोड़ने की अपील की।

बैठक को जिला शहर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष रेखा चौधरी जगदीश यादव नीरज शर्मा ग्रामीण कांग्रेस के संगठन मंत्री पी नायक, सैयद अशफाक अली,आदि ने भी संबोधित किया। बैठक के अंत में पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आरिफ अकील, लोकसभा प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला के चाचा नारायण सिंह बुंदेला, सेवादल के प्रदेश प्रशिक्षक द्वारका चौधरी के पिताजी छेदीलाल चौधरी, समेत पार्टी संगठन से जुड़े दिवंगतों को सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे द्वारा काशन देकर 2 मिनट की मौन श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम का संचालन बीना के पूर्व जनपद सदस्य रामकिशन अहिरवार तथा आभार प्रदर्शन डॉ वीरेंद्र लोधी ने किया।

ये रहे मोजूद

बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री प्रभुसिंह ठाकुर, सुरेंद्र चौधरी, पूर्व विधायक सुनील जैन, तरवर सिंह लोधी, नारायण प्रजापति पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सौरभ हजारी, सुरेंद्र सुहाने अमित राम जी दुबे डॉ संदीप सबलोक, लक्ष्मी नारायण सोनकिया, गिरीश पटेरिया, राहुल चौबे सिंटू कटारे, महेश जाटव, अक्षत कोठारी, ताहिर खान पार्षद, सौरभ हजारी, रक्षा राजपूत, ज्योति पटेल, दीपक जैन, राजाराम एडवोकेट, इंदर यादव, रमाकांत यादव, साकिर खान, देवी सिंह, आशीष राजोरिया, अवधेश तोमर, शैलेंद्र तोमर, ओमप्रकाश केथोरिया, जतिन चौकसे, प्रभु मिश्रा, महेंद्र करवरीया, रामनिवास लोधी, मोती पटेल, प्रमोद नायक, कमल ठाकुर, राकेश राय, मनोज पवार, प्राण सिंह लोधी, आशीष ज्योतिषी, रामनारायण तिवारी, हरविंदर सिंह चावला, हीरालाल चौधरी, इंद्रभूषण तिवारी,  गौरव पांडे, राजकिशोर दुबे, निशांत रिछारिया, शेरसिंह लोधी, आदर्श दुबे, आनंद गुप्ता, तुलाराम अहिरवार, शिवराज लडिया, विमल अहिरवार, अजय अहिरवार, राजेश चौधरी, रणबीर सिंह, एडवोकेट बीडी पटेल, प्रदीप पांडे, एडवोकेट मलखान सिंह लोधी रवि सोनी रामनारायण तिवारी श्रीकांत सराफ प्रकाश गुप्ता डॉ गीता कुशवाहा दुर्गेश अहिरवार अनुज खटीक गौरव जैन नितिन वाजपेई यासीन खान गोरेलाल घनश्याम पटेल संजय रोहिदास यासीन खान अशोक भारद्वाज रत्नेश पटेल, चैतन्य पांडे, एडवोकेट कमलेश नायक जगदीश पटेरिया चंद्रशेखर घुरेटा रवि अहिरवार गोरेलाल अहिरवार जतिन झा शंकर माते मोहन अहिरवार चित्रा सिंह पीएल अहिरवार मोहन अहिरवार अभिषेक कुर्मी संजय पटेरिया, सुरेश तिवारी शिवानी अहिरवार राकेश दुबे कमलेश नायक एडवोकेट महेंद्र यादव प्रेम नारायण विश्वकर्मा पीयूष तिवारी देवेंद्र कुर्मी घनश्याम पटेल एडवोकेट पटेल निशांत रिछारिया अनिल ताम्रकार हरिराम अहिरवार राजू दीक्षित समेत जिले के सभी ब्लॉक, मंडलम, सेक्टर तथा बूथ पदाधिकारी व कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।


                  

Share:

पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लिया : सर्वे कर तीन दिन में राहत पहुंचाने के निर्देश


पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लिया : सर्वे कर तीन दिन में राहत पहुंचाने के निर्देश




तीनबत्ती न्यूज : 29 जुलाई ,2024
खुरई। पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ नरोदा गांव पहुंच कर बाढ़ से हुई तबाही का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि गांव में हुए नुकसान का तीन दिन के भीतर सर्वे करते हुए पीड़ितों को अधिकतम राहत प्रदान की जाए।

उल्लेखनीय है कि 27 जुलाई की रात 10 बजे भारी बारिश के कारण गांव के पास बहने वाली नरेन नदी ने गांव को चपेट में ले लिया। जिससे आई बाढ़ में नरोदा गांव के दर्जनों घरों में पानी घुस गया था। पूर्व मंत्री श्री सिंह ने नरोदा गांव पहुंच कर घरों की स्थिति देखी, गांव की पुलिया और आसपास के एरिया में पानी से हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने सभी ग्रामीणों, महिलाओं और स्कूली बच्चों से बात कर उनकी परेशानियां सुनीं। पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने मौके पर उपस्थित एसडीएम श्री रवीश श्रीवास्तव व तहसीलदार श्री यशोवर्धन सिंह, जनपद पंचायत सीईओ श्रीमती मीना कश्यप को गांव में तात्कालिक खाद्यान्न पहुंचाने, नुकसान का सर्वे कर राहत राशि के प्रकरण बनाने, चोक हुई पुलिया की सफाई और पुनर्निर्माण तथा नरोदा गांव की प्रस्तावित सड़क निर्माण का कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए हैं।




सुमरेड़ी रेलवे अंडरपास का निरीक्षण किया

पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने जलभराव से बंद हुए सुमरेड़ी रेलवे अंडरपास का प्रशासनिक अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। यहां इकट्ठा हुए कई ग्रामों के लोगों से उन्होंने चर्चा की। मौके से ही रेलवे के अधिकारियों को समस्या की गंभीरता से अवगत कराते हुए समस्या के स्थायी निराकरण के लिए कहा। आवागमन का एकमात्र रास्ता बंद हो जाने के कारण स्थानीय लोग सुमरेड़ी रेलवे फाटक खोले जाने की मांग कर रहे हैं।

अधिकारियों के साथ जन समस्याएं सुनीं, निराकरण कराया

पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई कार्यालय में जनसुनवाई करते हुए सैकड़ों लोगों की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही निराकरण कराया। इस अवसर पर सभी प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

Share:

मूंग खरीदी केन्द्रों का करें सघन निरीक्षण, गड़बड़ी करने वालों पर करें पुलिस कार्रवाई : कलेक्टर दीपक आर्य

मूंग खरीदी केन्द्रों का करें सघन निरीक्षण ,गड़बड़ी करने वालों पर करें पुलिस कार्रवाई : कलेक्टर  दीपक आर्य



तीनबत्ती न्यूज :  29 जुुलाई 2024
सागर
: जिले की सभी मूंग खरीदी केन्द्रों का सभी राजस्व अधिकारी लगातार निरीक्षण करें एवं गड़बड़ी पाए जाने पर मूंग खरीदी केंद्र को सील कर पुलिस कार्रवाई करें। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने दिए।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने आज सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले के सभी मूंग खरीदी केन्द्रों का लगातार निरीक्षण करें एवं गड़बड़ी मिलने पर पुलिस कार्रवाई भी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी खरीदी केन्द्रों पर जाकर स्टॉक पंजी देखें एवं मौके पर स्टॉक की गई मूंग की जानकारी प्राप्त करें। उन्होंने तौल कांटे की भी जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार सभी सुविधा उपलब्ध हैं कि नहीं इसकी भी जांच की जावे। परिवहन की गई मूंग का भी रजिस्टर देखें एवं मौके पर मौजूद मूंग स्टाक की जानकारी परिवहन की गई मूंग की जानकारी का मिलान करें।
कलेक्टर श्री आर्य ने निर्देश दिए कि मूंग खरीदी केन्द्रों पर किसान भाइयों से भी चर्चा करें और देखें की खरीदी केन्द्रों पर तुलाई समय पर की जा रही है या नहीं इसकी जानकारी भी लें। कलेक्टर श्री आर्य के निर्देश के बाद सभी एसडीएम, तहसीलदार द्वारा मूंग खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण शुरू किया गया जो की लगातार जारी रहेगा।

Share:

भगवान बाबा अवतार, संकल्प और सेवा का जीवंत उदाहरण हैं : रीता अवस्थी ▪️ध्वजारोहण के साथ सेवा दल प्रशिक्षण हुआ, सागर दमोह से दो सौ भक्त हुए शमिल

भगवान बाबा अवतार, संकल्प और सेवा का जीवंत उदाहरण हैं : रीता अवस्थी

▪️ध्वजारोहण के साथ सेवा दल प्रशिक्षण हुआ, सागर दमोह से दो सौ भक्त हुए शमिल


तीनबत्ती न्यूज : 28 जुलाई ,2024

सागर। श्री सत्य साईं संगठन जिला सागर द्वारा प्रशान्ति सेवा प्रशिक्षण रविवार 28 जुलाई को आयोजित किया गया। सबसे पहले ओंकारं और गायत्री मंत्र के साथ ध्वजारोहण किया गया। इसके बाद दीप प्रज्जवलन श्री मती आशा पिंपलापुरे ताई व पदाधिकारियों ने किया। इसके बाद वेदपाठ और भजन के साथ सागर-दमोह से सेवा में जाने वाले भक्तों का प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। 


सागर जिले से 127 पुरुष एवं 93 महिला सेवादल जिसमें दमोह जिला से 11 पुरुष व 4 महिला सेवादल द्वारा प्रशिक्षण में भाग लिया गया। प्रान्त से श्रीमती रीता अवस्थी ने भगवान बाबा का अवतार, संकल्प और सेवा का जीवंत शब्द चित्र खींच कर नए भक्तों को संपूर्ण जानकारी दी। श्रीमती अनिता धाकड़ ने कहा कि महिला यदि सेवा करती है तो वह हर जगह घर जैसा ही सेवा कार्य कर मिसाल पेश करती है। वह कई जिम्मेदारियां उठाते हुए भी बेहतर सेवा करती है। श्रीमती नीरजा समाधिया ने कहा कि बाबा का कार्य और इसमें हमारा शामिल होना अपने पुण्य कर्म का प्रमाण है। श्री सजल श्रीवास्तव ने सेवा की पावनता पर जोर दिया तो श्री प्रीतेश सक्सेना ने स्कार्फ एवं बैज को केवल सेवा के समय धारण करने के बारे में बताया। श्री बी.के.गुरु और श्री सरवन यादव ने प्रशांति सेवा स्थानों से परिचय कराया। 



सुश्री हेमलता रिछारिया एवं श्रीमती करुणा गुरु ने बातचीत करने, पहनावा व सादगी पर जोर दिया। डॉ निकिता पिम्पलापुरे द्वारा महामंगल आरती से समापन किया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष श्री श्रीराम दुबे, संयोजक श्री जितेंद्र यादव, डॉ प्रेम चतुर्वेदी, जिला आध्यात्मिक प्रभारी कीर्ति दुबे, जिला डाटा फेसिलेटर श्री अनिल शर्मा, जिला सेवा समन्वयक दमोह श्री सतीश गुप्ता, खुरई समिति संयोजक रीतेश दुबे, हनौता पारीक्षत समिति संयोजक श्री कृपाल यादव, बीना से लालचंद मेघवानी, देवरी से डॉ शिवम रिछारिया, गढ़ाकोटा से श्री राजेंद्र साहू, दीक्षा दुबे, पूनम राजपूत, प्रिया विश्वकर्मा, ज्योति ध्यान प्रभारी शिवानी यादव, श्री मती प्रीति चतुर्वेदी, शौर्या चतुर्वेदी, मालती साहू, प्रकाश राजपूत, ऋषिका विश्वकर्मा सहित कई भक्त उपस्थित थे।आभार श्री संजीव सुहाने ने व्यक्त किया।


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________


Share:

सर्व स्वर्णकार समाज संघ ने किया मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान ▪️ सोनी समाज भगवान श्री राम के वंशज:- पूर्व कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव

सर्व स्वर्णकार समाज संघ ने किया मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान

▪️ सोनी समाज भगवान श्री राम के वंशज:- पूर्व कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव

तीनबत्ती न्यूज : 28 जुलाई ,2024

सागर। सर्व स्वर्णकार समाज संघ द्वारा आयोजित समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं, समाज की वशिष्ठ प्रतिभाओं एवं समाज के वरिष्ठ जनों का सम्मान समारोह महाकवि पद्माकर सभागार में आयोजित किया गया। जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री पंडित गोपाल भार्गव, विधायक शैलेंद्र जैन,नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार,सर्व स्वर्णकार समाज संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व महापौर इंजीनियर अभय दरे, नगर पालिका रहली अध्यक्ष देवराज सोनीं,भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य शैलेश केशरवानी,पूर्व विधायक सुनील जैन सहित देश एवं प्रदेश के अन्य  शहरों से समाज के पदाधिकारीगणो ने उपस्थित होकर समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं, विशिष्ट प्रतिभाओ, समाज के वरिष्ठजनों का सम्मान किया।

UP Vegetable Masale Ban : स्वाद के लिए सेहत को खतरा : गोल्डी, अशोक और भोला सहित 16 मसाला कंपनियों के मसाले खाने लायक नही : उत्पादों की बिक्री प्रतिबंधित, जांच में मिले पेस्टीसाइट्स

इस अवसर पर स्वागत उद्बोधन देते हुए सर्व स्वर्णकार समाज संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व महापौर इंजी.अभय दरे ने कहा कि यह भरा हुआ पूरा हाल यह बता रहा है कि आज पूरा सोनी समाज एक हो चुका है। आज हमारे द्वारा समाज के मेधावी छात्र-छात्राओ, समाज के वरिष्ठजनो एवं समाज की विशिष्ट प्रतिभाओं का सम्मान कर हम गौरान्वित हैं। यह हमारे समाज के रत्न है जिनका आज हम सम्मान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सर्व स्वर्णकार समाज की ओर से मांग करता हूँ कि समाज के लोग बड़ी मेहनत से आभूषण लेकर बाहर जाते हैं ऐसे में कई बार उनके साथ चोरी की घटनाएं घटित हो जाती है ऐसे में समाज के बंधुओं को शस्त्र लाइसेंस दिलवाने में सहयोग करेंगे तो समाज आपका आभारी रहेगा।

पूर्व कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि अपने समाज के रत्नों का सम्मान करना हमारे सनातन धर्म की रीति रही है। सोनी समाज का इतिहास पुराना है। सोनी समाज के लोग भगवान श्री राम के वंशज कहलाते हैं। और वैसे भगवान जैसी ही सौम्यता समाज के वरिष्ठ जनों में झलकती है। 

अभी हमारे साथी पूर्व महापौर इंजीनियर अभय दरे ने जो समाज के हित में शस्त्र लाइसेंस बनवाने की मांग की है निश्चित ही स्वर्णकार समाज के लोगों के लिए जरूरी है। मैं आप सभी को अस्वस्त करता हूं कि आप अपने कागजों के साथ लाइसेंस के लिए आवेदन करें मैं सागर में और भोपाल में दोनों जगह पर अधिकारियों से चर्चा कर सोनी समाज के लोगो को शस्त्र लाइसेंस प्रदान करने में सहयोग करूंगा।


इस अवसर पर नगर विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा कि स्वर्णकार समाज के लोगों में अपनापन और अपनत्व झलकता है। समाज के रतन का सम्मान करना हमारी परंपरा रही है और स्वर्णकार समाज जिसे बखूबी निभा रहा है। समाज के लोगों द्वारा पूर्व समय से समाज के अपने भवन के लिए एक मांग चली आ रही है। आज मैं इस मंच के माध्यम से घोषणा करता हूं कि 50 लाख रुपए की राशि से समाज का मंगल भवन बनाया जावेगा। इसमें केवल स्वर्णकार समाज के कार्यक्रम होंगे। इसके साथ ही यहां उपस्थित में सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देता हूं। 

इस  अवसर पर वृंदावन अहिरवार ने कहा कि किसी भी समाज का भविष्य उसकी आने वाली पीढ़ी होती है। जो कि आज यहां उपस्थित सभी मेधावी छात्र छात्राएं हैं। मैं आप सभी को शुभकामनाएं देता हूं। भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य शैलेश केसरवानी ने कहा कि सर्व स्वर्णकार समाज संघ पिछले वर्षों से समाज के रतन और हमारे वरिष्ठों का सम्मान करती आ रही है हमारे समाज वरिष्ठजन हमारे पूज्य है। अगर हम उनका सम्मान करते हैं तो हमारे बच्चे भी यही सिखाते हैं और आने वाले समय में वह भी उसी अनुशासन से परंपरा को अपनाएंगे। इस अवसर पर पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा कि सोनी समाज के लोग जो आभूषण के निर्माता होते हैं। उनके जैसी कला किसी में नहीं है मैं समाज के सभी वरिष्ठ जनों को सफल कार्यक्रम की शुभकामनाएं देता हूं।

इस अवसर पर सर्व स्वर्णकार समाज संघ के अध्यक्ष माखनलाल सोनी बिछुआ वालो ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सर्व स्वर्णकार समाज की एकता इस बात का प्रतीक है  कि हम आने वाले अपनी पीढ़ी को अच्छे संस्कार दे रहे हैं। अगर सर्विस होने का समाज ऐसे ही एकजुट होती है तो हमें कोई भी ताकत हार नहीं सकती ।कार्यक्रम मंच संचालन विनीत सोनी,लकी सराफ एवं श्याम सोनी ने किया।

ये रहे मोजूद

इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष निकेश गुप्ता, उपाध्यक्ष श्री सुरेश सोनी एडव्होकेट, श्री कमलेश सोनी सदर वाले, श्री तुलसीराम सोनी राहतगढ़ वाले, श्री विनोद जड़िया श्री द्वारका रीक्षई वाले, श्री राजेन्द्र महोविया, श्री विनीत सोनी (नेपाली), श्री पंकज सोनी गोपालगंज श्री रवि पलोटन श्री कालीचरण सोनी देवरी, श्री केशव खमकुआँ वाले, श्री महेश पीपल वाले, श्री वीरू पहलवान, श्री मुकेश जड़िया राजेश सराफ एडवोकेट, गनेश सोनी राहतगढ़, डॉ. उमाशंकर सोनी राहतगढ़, श्री अरविन्द सराफ टोरी, श्री बंटी सौरई वाले श्री संजीव पलया जी, श्री राजू सोनी बरियाघाट वाले, श्री राजेश सोनी विछुआ वाले, श्री सुधीर जड़िया पलया श्री मोहनलाल सोनी पीलीकोठी वाले, श्री गोकुल वरिया वाले, श्री संतोष सोनी (सरपंच), श्री पीताम्बर सोनी (उस्ताज) श्री सुखजीवन ढाने वाले, श्री कैलाश सोनी सदर वाले, श्री कुलदीप चौधरी, श्री महेश सोनी बीना श्री रमेश जड़िया राहतगढ़, निधि जैन मधु दरे अनिता पाली,श्री सौरभ सोनी गोपालगंज, श्री मनीष सोनी हनुमन्त छांया, श्री राजेश जड़िया पारस ज्वेलर्स, श्री अशोक सोनी (टंच वाले) श्री नंदकिशोर बड़ोन्या, श्री परमानंद सोनी शिक्षक (शाहगढ़), श्री कमलेश सोनी (केसली), श्री जगदीश सोनी एड. देवरी श्री शिशिर सराफ, श्री शैलेन्द्र सोनी ढाने वाले, श्री कन्हैयालाल बागड़ी, श्री मुन्नालाल दाऊ श्री संजय सोनी (कटनी वाले) गढ़ाकोटा, श्री जयकांत सोनी, श्री राजू स्वर्णकार, श्री भरत बाजार वाले श्री एनथोनी सोनी, श्री अशोक सोनी देवरी, श्री अनिल सोनी जैसीनगर, श्री राधेश्याम सोनी शाहगढ़ए श्री गोविन्द सोनी श्री सत्यनारायण सोनी जैसीनगर, श्री राजू जड़िया पंछी, श्री मनीष जड़िया, श्री लकी सराफ, श्री उमेश पीपल वाले श्री रूपेश सोनी झिलमिल ज्वेलर्स, श्री नवीन सोनी नवलखा ज्वेलर्स, श्री देवन्द्र नाराहट वाले, श्री कृष्णपाल सोनी बंडा श्री अशोक पूर्णिमा ज्वेलर्स, श्री हरीश सोनी रामकलश वाले, श्री सूरज सोनी, श्री मुकेश सोनी टड़ा, श्री मनोज दमोह वाले श्री कमल सोनी (नराहट वाले) श्री राजेश सराफ, श्री दुलीचंद सोनी किरवाय वाले, श्री हेमन्त भोतराई वाले श्री गुड्डु सराफ हटा वाले, श्री अशोक सोनी बिछुआ, श्री संजय सोनी नगर निगम, श्री सोमनाथ सोनी गढ़ाकोटा श्री अमित जौलिया, श्री गिरजेश गुंदरई वाले, श्री राजकुमार रेडीमेड, रामजी सोनी, अक्कू सोनी गुंदरई वाले,संगठन मंत्री श्री सोमेश जड़िया, श्री लक्ष्मीनारायण सोनी मकरोनिया, श्री रामेश्वर मानोरा वाले, श्री गजेन्द्र जिझोदिया श्री मुन्नालाल सोनी सदर वाले, श्री ओ.पी. सोनी, श्री भगवानदास सोनी पैरियो वाले, श्री जगदीश सोनी एडव्होकेट श्री गनेश मुखिया, श्री शिवशंकर सोनी, श्री सोनू राहतगढ़, श्री अजय सोनी आर्या ज्वेलर्स, श्री संतोष सोनी वकोली वाले श्री राजेन्द्र सोनी, श्री रमेश सोनी देवरी वाले, श्री गौरी सोनी बीना वाले, श्री अमित सौरई वाले, श्री राधेश्याम सोनी सांचे वाले श्री पप्पू शाहगढ़, श्री महेन्द्र सोनी मनहा मेडीकल, श्री मनीष मढ़ावरा वाले, श्री प्रकाश सोनी किरण रजत श्री संजय टीकमगढ़ वाले, श्री लवेश चौधरी, श्री राजेश सराफ, श्री शीतल सोनी बरिया वाले, श्री विवेक सोनी पुरख्याऊ श्री मुन्नालाल डाई वाले, श्री सचिन वादशाह, श्री अभिषेक सराफ, श्री पुरुषोत्तम सोनी बंडा, श्री माधव सोनी शाहगढ़ श्री संतोष सोनी सानोधा वाले, श्री कृष्णकुमार सोनी मामा ज्वेलर्स, श्री दिनेश सोनी मंजू ज्वेलर्स, श्री विश्वनाथ पीपल वाले श्री गोविन्द सोनी गीतान्जली, श्री मुकेश ढाने वाले, श्री दिनेश ढाना वाले, श्री अनिल सोनी देवरी श्री मुन्ना सोनी राहतगढ़, श्री विनोद सोनी देवरी, श्री राजेश सोनी दाऊके, श्री रूपेश सोनी एडव्होकेट श्री राजू सराफ एडव्होकेट, श्री अशोक गोटेगाँव वाले, श्री अरुण सोनी (शिक्षक) आदि मोजूद रहे।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________




Share:

Bribe News : लोकायुक्त पुलिस ने पीडब्लूडी के अधीक्षण यंत्री 10 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा : ठेकेदार से मांगे थी 20 लाख की रिश्वत

Bribe News: लोकायुक्त पुलिस ने पीडब्लूडी के अधीक्षण यंत्री 10 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा : ठेकेदार से मांगे थी 20 लाख की रिश्वत

Lokayukta Raid |Bribe News

तीनबत्ती न्यूज : 28 जुलाई ,2024

नर्मदापुरम। लोकायुक्त पुलिस भोपाल ने रविवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नर्मदापुरम के एक रिश्वतखोर अफसर को गिरफ्तार किया है। नर्मदापुरम के लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधीक्षण यंत्री (SE) को 10 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी अधीक्षण यंत्री आरसी तिरोले ने एक ठेकेदार से एक्सटेंशन बढ़ाने के लिए 20 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी, जिसमें से 10 लाख रुपए की पहली किस्त लेते समय पकड़ा गए।

यह भी पढ़े : पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव कोसरकार में शामिल कराने का प्रस्ताव,केंद्रीय नेतृत्व से मिलेंगे श्री भृगु भार्गव ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी ▪️ युवक-युवती परिचय सम्मेलन, प्रतिभा सम्मान समारोह

ठेकेदार से 20 लाख की मांगी थी रिश्वत

लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक आवेदक द्वारा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त को शिकायत करते हुए बताया था कि उसकी फर्म ने मुलताई एवं भैंसदेही में 8 सड़कों का निर्माण कराया था। इसमें शेष कार्य के एक्सटेंशन के लिए प्रकरण नर्मदापुरम में लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधीक्षण यंत्री आरसी तिरोले के पास लंबित है। आरसी तिरोले इसके निराकरण के लिए 20 लाख रुपए की रिश्वत राशि मांग रहे हैं।




यह भी पढ़ेUP Vegetable Masale Ban : स्वाद के लिए सेहत को खतरा : गोल्डी, अशोक और भोला सहित 16 मसाला कंपनियों के मसाले खाने लायक नही : उत्पादों की बिक्री प्रतिबंधित, जांच में मिले पेस्टीसाइट्स

पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त कार्यालय भोपाल द्वारा शिकायत का सत्यापन कराया गया। शिकायत सही पाई जाने पर आज 28 जुलाई को आरसी तिरोले शहर के सिविल लाइंस इलाके में स्थित सरकारी बंगले में एक ठेकेदार से 10 लाख रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। जिस ठेकेदार से रिश्वतखोर अफसर ने रिश्वत की मांग की थी उसका नाम उजागर नहीं किया गया है।

यह भी पढ़े : Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 29 जुलाई से 04 अगस्त 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

ये रही टीम 

लोकायुक्त पुलिस टीम डीएसपी अनिल बाजपेई के नेतृत्व में आगे की कार्रवाई कर रही है। लोकायुक्त की टीम में डीएसपी संजय शुक्ला, निरीक्षक नीलम पटवा निरीक्षक उमा कुशवाहा प्रधान आरक्षक ब्रिज बिहारी पांडे आरक्षक राम शामिल है।


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________


Share:

श्री रुद्र महायज्ञ,श्री शिव महापुराण व पार्थिव शिवलिंग निर्माण हेतु ध्वज एव भूमिपूजन संपन्न

श्री रुद्र महायज्ञ,श्री शिव महापुराण व पार्थिव शिवलिंग निर्माण हेतु ध्वज एव भूमिपूजन संपन्न 


तीनबत्ती न्यूज : 28 जुलाई ,2024          

सागर : उप नगरीय क्षेत्र मकरोनिया स्थित वैदिक वाटिका में श्री रूद्र महा यज्ञ की आयोजक सांसद लता गुड्डू वानखेड़े ने बताया कि ब्रह्मलीन संत पंडित श्री देव प्रभाकर शास्त्री दद्दा जी महाराज के कृपा पात्र एवं, गृहस्थ संत डॉ अनिल शास्त्री जी  के प्रिय शिष्य परम श्रद्धेय पूज्य संत केशव गिरि जी महाराज के पावन सानिध्य में वैदिक वाटिका मे 10 अगस्त से 12 अगस्त तक विश्व एवं राष्ट्र कल्याण की भावना से तीन दिवसीय श्री रुद्र महायज्ञ श्री शिव महापुराण सत्संग एवं असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण महारूद्राभिषेक का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन के लिए आज श्री गणेश में ध्वज पूजन डॉ अनिल शास्त्री जी महाराज के पावन सानिध्य में संपन्न हुआ।भूमिपूजन मे गौरी गणेश पूजन के साथ मे कन्या पूजन करके ध्वज की स्थापना की  गई।, 

आयोजन को लेकर बैठक

आयोजन के तैयारियों को लेकर  पूज्य महाराज जी के अध्यक्षता में  विशेष बैठक संपन्न हुई । बेठक में मुख्य रूप से नारयावली विधानसभा क्षेत्र क विधायक प्रदीप लारिया , डॉ अनिल तिवारी, डॉ राजेंद्र यादव, नगर पालिका मकरोनिया के अध्यक्ष मिहीलाल जी,दद्दा शिष्य मंडल के वरिष्ठ गुरूभाई डॉक्टर सुखदेव मिश्रा सासंद लता वानखेड़े उत्तम सिंह ठाकुर अभिषेक गौर शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी  नगर पालिका, अंशुल सिंह परिहार राजा रिक्षारिया शारदा बाई खटीक, मिश्री चंद गुप्ता,विजय पटेल, गुड्डू वानखेडे,राकेश तिवारी रितेश तिवारी , वैदिक वानखेडे पार्षद विवेक संक्सेना पार्षद विजय गौतम, नर्रू ठाकुर महेंद्र सिंह, इन्जीनियर महेन्द्र गोस्वामी हेमंत रैकवार नितिन रठौर आदि  उपस्थित रहे।


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________



Share:

Archive