भगवान बाबा अवतार, संकल्प और सेवा का जीवंत उदाहरण हैं : रीता अवस्थी ▪️ध्वजारोहण के साथ सेवा दल प्रशिक्षण हुआ, सागर दमोह से दो सौ भक्त हुए शमिल

भगवान बाबा अवतार, संकल्प और सेवा का जीवंत उदाहरण हैं : रीता अवस्थी

▪️ध्वजारोहण के साथ सेवा दल प्रशिक्षण हुआ, सागर दमोह से दो सौ भक्त हुए शमिल


तीनबत्ती न्यूज : 28 जुलाई ,2024

सागर। श्री सत्य साईं संगठन जिला सागर द्वारा प्रशान्ति सेवा प्रशिक्षण रविवार 28 जुलाई को आयोजित किया गया। सबसे पहले ओंकारं और गायत्री मंत्र के साथ ध्वजारोहण किया गया। इसके बाद दीप प्रज्जवलन श्री मती आशा पिंपलापुरे ताई व पदाधिकारियों ने किया। इसके बाद वेदपाठ और भजन के साथ सागर-दमोह से सेवा में जाने वाले भक्तों का प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। 


सागर जिले से 127 पुरुष एवं 93 महिला सेवादल जिसमें दमोह जिला से 11 पुरुष व 4 महिला सेवादल द्वारा प्रशिक्षण में भाग लिया गया। प्रान्त से श्रीमती रीता अवस्थी ने भगवान बाबा का अवतार, संकल्प और सेवा का जीवंत शब्द चित्र खींच कर नए भक्तों को संपूर्ण जानकारी दी। श्रीमती अनिता धाकड़ ने कहा कि महिला यदि सेवा करती है तो वह हर जगह घर जैसा ही सेवा कार्य कर मिसाल पेश करती है। वह कई जिम्मेदारियां उठाते हुए भी बेहतर सेवा करती है। श्रीमती नीरजा समाधिया ने कहा कि बाबा का कार्य और इसमें हमारा शामिल होना अपने पुण्य कर्म का प्रमाण है। श्री सजल श्रीवास्तव ने सेवा की पावनता पर जोर दिया तो श्री प्रीतेश सक्सेना ने स्कार्फ एवं बैज को केवल सेवा के समय धारण करने के बारे में बताया। श्री बी.के.गुरु और श्री सरवन यादव ने प्रशांति सेवा स्थानों से परिचय कराया। 



सुश्री हेमलता रिछारिया एवं श्रीमती करुणा गुरु ने बातचीत करने, पहनावा व सादगी पर जोर दिया। डॉ निकिता पिम्पलापुरे द्वारा महामंगल आरती से समापन किया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष श्री श्रीराम दुबे, संयोजक श्री जितेंद्र यादव, डॉ प्रेम चतुर्वेदी, जिला आध्यात्मिक प्रभारी कीर्ति दुबे, जिला डाटा फेसिलेटर श्री अनिल शर्मा, जिला सेवा समन्वयक दमोह श्री सतीश गुप्ता, खुरई समिति संयोजक रीतेश दुबे, हनौता पारीक्षत समिति संयोजक श्री कृपाल यादव, बीना से लालचंद मेघवानी, देवरी से डॉ शिवम रिछारिया, गढ़ाकोटा से श्री राजेंद्र साहू, दीक्षा दुबे, पूनम राजपूत, प्रिया विश्वकर्मा, ज्योति ध्यान प्रभारी शिवानी यादव, श्री मती प्रीति चतुर्वेदी, शौर्या चतुर्वेदी, मालती साहू, प्रकाश राजपूत, ऋषिका विश्वकर्मा सहित कई भक्त उपस्थित थे।आभार श्री संजीव सुहाने ने व्यक्त किया।


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________


Share:

सर्व स्वर्णकार समाज संघ ने किया मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान ▪️ सोनी समाज भगवान श्री राम के वंशज:- पूर्व कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव

सर्व स्वर्णकार समाज संघ ने किया मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान

▪️ सोनी समाज भगवान श्री राम के वंशज:- पूर्व कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव

तीनबत्ती न्यूज : 28 जुलाई ,2024

सागर। सर्व स्वर्णकार समाज संघ द्वारा आयोजित समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं, समाज की वशिष्ठ प्रतिभाओं एवं समाज के वरिष्ठ जनों का सम्मान समारोह महाकवि पद्माकर सभागार में आयोजित किया गया। जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री पंडित गोपाल भार्गव, विधायक शैलेंद्र जैन,नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार,सर्व स्वर्णकार समाज संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व महापौर इंजीनियर अभय दरे, नगर पालिका रहली अध्यक्ष देवराज सोनीं,भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य शैलेश केशरवानी,पूर्व विधायक सुनील जैन सहित देश एवं प्रदेश के अन्य  शहरों से समाज के पदाधिकारीगणो ने उपस्थित होकर समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं, विशिष्ट प्रतिभाओ, समाज के वरिष्ठजनों का सम्मान किया।

UP Vegetable Masale Ban : स्वाद के लिए सेहत को खतरा : गोल्डी, अशोक और भोला सहित 16 मसाला कंपनियों के मसाले खाने लायक नही : उत्पादों की बिक्री प्रतिबंधित, जांच में मिले पेस्टीसाइट्स

इस अवसर पर स्वागत उद्बोधन देते हुए सर्व स्वर्णकार समाज संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व महापौर इंजी.अभय दरे ने कहा कि यह भरा हुआ पूरा हाल यह बता रहा है कि आज पूरा सोनी समाज एक हो चुका है। आज हमारे द्वारा समाज के मेधावी छात्र-छात्राओ, समाज के वरिष्ठजनो एवं समाज की विशिष्ट प्रतिभाओं का सम्मान कर हम गौरान्वित हैं। यह हमारे समाज के रत्न है जिनका आज हम सम्मान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सर्व स्वर्णकार समाज की ओर से मांग करता हूँ कि समाज के लोग बड़ी मेहनत से आभूषण लेकर बाहर जाते हैं ऐसे में कई बार उनके साथ चोरी की घटनाएं घटित हो जाती है ऐसे में समाज के बंधुओं को शस्त्र लाइसेंस दिलवाने में सहयोग करेंगे तो समाज आपका आभारी रहेगा।

पूर्व कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि अपने समाज के रत्नों का सम्मान करना हमारे सनातन धर्म की रीति रही है। सोनी समाज का इतिहास पुराना है। सोनी समाज के लोग भगवान श्री राम के वंशज कहलाते हैं। और वैसे भगवान जैसी ही सौम्यता समाज के वरिष्ठ जनों में झलकती है। 

अभी हमारे साथी पूर्व महापौर इंजीनियर अभय दरे ने जो समाज के हित में शस्त्र लाइसेंस बनवाने की मांग की है निश्चित ही स्वर्णकार समाज के लोगों के लिए जरूरी है। मैं आप सभी को अस्वस्त करता हूं कि आप अपने कागजों के साथ लाइसेंस के लिए आवेदन करें मैं सागर में और भोपाल में दोनों जगह पर अधिकारियों से चर्चा कर सोनी समाज के लोगो को शस्त्र लाइसेंस प्रदान करने में सहयोग करूंगा।


इस अवसर पर नगर विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा कि स्वर्णकार समाज के लोगों में अपनापन और अपनत्व झलकता है। समाज के रतन का सम्मान करना हमारी परंपरा रही है और स्वर्णकार समाज जिसे बखूबी निभा रहा है। समाज के लोगों द्वारा पूर्व समय से समाज के अपने भवन के लिए एक मांग चली आ रही है। आज मैं इस मंच के माध्यम से घोषणा करता हूं कि 50 लाख रुपए की राशि से समाज का मंगल भवन बनाया जावेगा। इसमें केवल स्वर्णकार समाज के कार्यक्रम होंगे। इसके साथ ही यहां उपस्थित में सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देता हूं। 

इस  अवसर पर वृंदावन अहिरवार ने कहा कि किसी भी समाज का भविष्य उसकी आने वाली पीढ़ी होती है। जो कि आज यहां उपस्थित सभी मेधावी छात्र छात्राएं हैं। मैं आप सभी को शुभकामनाएं देता हूं। भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य शैलेश केसरवानी ने कहा कि सर्व स्वर्णकार समाज संघ पिछले वर्षों से समाज के रतन और हमारे वरिष्ठों का सम्मान करती आ रही है हमारे समाज वरिष्ठजन हमारे पूज्य है। अगर हम उनका सम्मान करते हैं तो हमारे बच्चे भी यही सिखाते हैं और आने वाले समय में वह भी उसी अनुशासन से परंपरा को अपनाएंगे। इस अवसर पर पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा कि सोनी समाज के लोग जो आभूषण के निर्माता होते हैं। उनके जैसी कला किसी में नहीं है मैं समाज के सभी वरिष्ठ जनों को सफल कार्यक्रम की शुभकामनाएं देता हूं।

इस अवसर पर सर्व स्वर्णकार समाज संघ के अध्यक्ष माखनलाल सोनी बिछुआ वालो ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सर्व स्वर्णकार समाज की एकता इस बात का प्रतीक है  कि हम आने वाले अपनी पीढ़ी को अच्छे संस्कार दे रहे हैं। अगर सर्विस होने का समाज ऐसे ही एकजुट होती है तो हमें कोई भी ताकत हार नहीं सकती ।कार्यक्रम मंच संचालन विनीत सोनी,लकी सराफ एवं श्याम सोनी ने किया।

ये रहे मोजूद

इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष निकेश गुप्ता, उपाध्यक्ष श्री सुरेश सोनी एडव्होकेट, श्री कमलेश सोनी सदर वाले, श्री तुलसीराम सोनी राहतगढ़ वाले, श्री विनोद जड़िया श्री द्वारका रीक्षई वाले, श्री राजेन्द्र महोविया, श्री विनीत सोनी (नेपाली), श्री पंकज सोनी गोपालगंज श्री रवि पलोटन श्री कालीचरण सोनी देवरी, श्री केशव खमकुआँ वाले, श्री महेश पीपल वाले, श्री वीरू पहलवान, श्री मुकेश जड़िया राजेश सराफ एडवोकेट, गनेश सोनी राहतगढ़, डॉ. उमाशंकर सोनी राहतगढ़, श्री अरविन्द सराफ टोरी, श्री बंटी सौरई वाले श्री संजीव पलया जी, श्री राजू सोनी बरियाघाट वाले, श्री राजेश सोनी विछुआ वाले, श्री सुधीर जड़िया पलया श्री मोहनलाल सोनी पीलीकोठी वाले, श्री गोकुल वरिया वाले, श्री संतोष सोनी (सरपंच), श्री पीताम्बर सोनी (उस्ताज) श्री सुखजीवन ढाने वाले, श्री कैलाश सोनी सदर वाले, श्री कुलदीप चौधरी, श्री महेश सोनी बीना श्री रमेश जड़िया राहतगढ़, निधि जैन मधु दरे अनिता पाली,श्री सौरभ सोनी गोपालगंज, श्री मनीष सोनी हनुमन्त छांया, श्री राजेश जड़िया पारस ज्वेलर्स, श्री अशोक सोनी (टंच वाले) श्री नंदकिशोर बड़ोन्या, श्री परमानंद सोनी शिक्षक (शाहगढ़), श्री कमलेश सोनी (केसली), श्री जगदीश सोनी एड. देवरी श्री शिशिर सराफ, श्री शैलेन्द्र सोनी ढाने वाले, श्री कन्हैयालाल बागड़ी, श्री मुन्नालाल दाऊ श्री संजय सोनी (कटनी वाले) गढ़ाकोटा, श्री जयकांत सोनी, श्री राजू स्वर्णकार, श्री भरत बाजार वाले श्री एनथोनी सोनी, श्री अशोक सोनी देवरी, श्री अनिल सोनी जैसीनगर, श्री राधेश्याम सोनी शाहगढ़ए श्री गोविन्द सोनी श्री सत्यनारायण सोनी जैसीनगर, श्री राजू जड़िया पंछी, श्री मनीष जड़िया, श्री लकी सराफ, श्री उमेश पीपल वाले श्री रूपेश सोनी झिलमिल ज्वेलर्स, श्री नवीन सोनी नवलखा ज्वेलर्स, श्री देवन्द्र नाराहट वाले, श्री कृष्णपाल सोनी बंडा श्री अशोक पूर्णिमा ज्वेलर्स, श्री हरीश सोनी रामकलश वाले, श्री सूरज सोनी, श्री मुकेश सोनी टड़ा, श्री मनोज दमोह वाले श्री कमल सोनी (नराहट वाले) श्री राजेश सराफ, श्री दुलीचंद सोनी किरवाय वाले, श्री हेमन्त भोतराई वाले श्री गुड्डु सराफ हटा वाले, श्री अशोक सोनी बिछुआ, श्री संजय सोनी नगर निगम, श्री सोमनाथ सोनी गढ़ाकोटा श्री अमित जौलिया, श्री गिरजेश गुंदरई वाले, श्री राजकुमार रेडीमेड, रामजी सोनी, अक्कू सोनी गुंदरई वाले,संगठन मंत्री श्री सोमेश जड़िया, श्री लक्ष्मीनारायण सोनी मकरोनिया, श्री रामेश्वर मानोरा वाले, श्री गजेन्द्र जिझोदिया श्री मुन्नालाल सोनी सदर वाले, श्री ओ.पी. सोनी, श्री भगवानदास सोनी पैरियो वाले, श्री जगदीश सोनी एडव्होकेट श्री गनेश मुखिया, श्री शिवशंकर सोनी, श्री सोनू राहतगढ़, श्री अजय सोनी आर्या ज्वेलर्स, श्री संतोष सोनी वकोली वाले श्री राजेन्द्र सोनी, श्री रमेश सोनी देवरी वाले, श्री गौरी सोनी बीना वाले, श्री अमित सौरई वाले, श्री राधेश्याम सोनी सांचे वाले श्री पप्पू शाहगढ़, श्री महेन्द्र सोनी मनहा मेडीकल, श्री मनीष मढ़ावरा वाले, श्री प्रकाश सोनी किरण रजत श्री संजय टीकमगढ़ वाले, श्री लवेश चौधरी, श्री राजेश सराफ, श्री शीतल सोनी बरिया वाले, श्री विवेक सोनी पुरख्याऊ श्री मुन्नालाल डाई वाले, श्री सचिन वादशाह, श्री अभिषेक सराफ, श्री पुरुषोत्तम सोनी बंडा, श्री माधव सोनी शाहगढ़ श्री संतोष सोनी सानोधा वाले, श्री कृष्णकुमार सोनी मामा ज्वेलर्स, श्री दिनेश सोनी मंजू ज्वेलर्स, श्री विश्वनाथ पीपल वाले श्री गोविन्द सोनी गीतान्जली, श्री मुकेश ढाने वाले, श्री दिनेश ढाना वाले, श्री अनिल सोनी देवरी श्री मुन्ना सोनी राहतगढ़, श्री विनोद सोनी देवरी, श्री राजेश सोनी दाऊके, श्री रूपेश सोनी एडव्होकेट श्री राजू सराफ एडव्होकेट, श्री अशोक गोटेगाँव वाले, श्री अरुण सोनी (शिक्षक) आदि मोजूद रहे।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________




Share:

Bribe News : लोकायुक्त पुलिस ने पीडब्लूडी के अधीक्षण यंत्री 10 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा : ठेकेदार से मांगे थी 20 लाख की रिश्वत

Bribe News: लोकायुक्त पुलिस ने पीडब्लूडी के अधीक्षण यंत्री 10 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा : ठेकेदार से मांगे थी 20 लाख की रिश्वत

Lokayukta Raid |Bribe News

तीनबत्ती न्यूज : 28 जुलाई ,2024

नर्मदापुरम। लोकायुक्त पुलिस भोपाल ने रविवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नर्मदापुरम के एक रिश्वतखोर अफसर को गिरफ्तार किया है। नर्मदापुरम के लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधीक्षण यंत्री (SE) को 10 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी अधीक्षण यंत्री आरसी तिरोले ने एक ठेकेदार से एक्सटेंशन बढ़ाने के लिए 20 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी, जिसमें से 10 लाख रुपए की पहली किस्त लेते समय पकड़ा गए।

यह भी पढ़े : पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव कोसरकार में शामिल कराने का प्रस्ताव,केंद्रीय नेतृत्व से मिलेंगे श्री भृगु भार्गव ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी ▪️ युवक-युवती परिचय सम्मेलन, प्रतिभा सम्मान समारोह

ठेकेदार से 20 लाख की मांगी थी रिश्वत

लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक आवेदक द्वारा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त को शिकायत करते हुए बताया था कि उसकी फर्म ने मुलताई एवं भैंसदेही में 8 सड़कों का निर्माण कराया था। इसमें शेष कार्य के एक्सटेंशन के लिए प्रकरण नर्मदापुरम में लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधीक्षण यंत्री आरसी तिरोले के पास लंबित है। आरसी तिरोले इसके निराकरण के लिए 20 लाख रुपए की रिश्वत राशि मांग रहे हैं।




यह भी पढ़ेUP Vegetable Masale Ban : स्वाद के लिए सेहत को खतरा : गोल्डी, अशोक और भोला सहित 16 मसाला कंपनियों के मसाले खाने लायक नही : उत्पादों की बिक्री प्रतिबंधित, जांच में मिले पेस्टीसाइट्स

पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त कार्यालय भोपाल द्वारा शिकायत का सत्यापन कराया गया। शिकायत सही पाई जाने पर आज 28 जुलाई को आरसी तिरोले शहर के सिविल लाइंस इलाके में स्थित सरकारी बंगले में एक ठेकेदार से 10 लाख रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। जिस ठेकेदार से रिश्वतखोर अफसर ने रिश्वत की मांग की थी उसका नाम उजागर नहीं किया गया है।

यह भी पढ़े : Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 29 जुलाई से 04 अगस्त 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

ये रही टीम 

लोकायुक्त पुलिस टीम डीएसपी अनिल बाजपेई के नेतृत्व में आगे की कार्रवाई कर रही है। लोकायुक्त की टीम में डीएसपी संजय शुक्ला, निरीक्षक नीलम पटवा निरीक्षक उमा कुशवाहा प्रधान आरक्षक ब्रिज बिहारी पांडे आरक्षक राम शामिल है।


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________


Share:

श्री रुद्र महायज्ञ,श्री शिव महापुराण व पार्थिव शिवलिंग निर्माण हेतु ध्वज एव भूमिपूजन संपन्न

श्री रुद्र महायज्ञ,श्री शिव महापुराण व पार्थिव शिवलिंग निर्माण हेतु ध्वज एव भूमिपूजन संपन्न 


तीनबत्ती न्यूज : 28 जुलाई ,2024          

सागर : उप नगरीय क्षेत्र मकरोनिया स्थित वैदिक वाटिका में श्री रूद्र महा यज्ञ की आयोजक सांसद लता गुड्डू वानखेड़े ने बताया कि ब्रह्मलीन संत पंडित श्री देव प्रभाकर शास्त्री दद्दा जी महाराज के कृपा पात्र एवं, गृहस्थ संत डॉ अनिल शास्त्री जी  के प्रिय शिष्य परम श्रद्धेय पूज्य संत केशव गिरि जी महाराज के पावन सानिध्य में वैदिक वाटिका मे 10 अगस्त से 12 अगस्त तक विश्व एवं राष्ट्र कल्याण की भावना से तीन दिवसीय श्री रुद्र महायज्ञ श्री शिव महापुराण सत्संग एवं असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण महारूद्राभिषेक का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन के लिए आज श्री गणेश में ध्वज पूजन डॉ अनिल शास्त्री जी महाराज के पावन सानिध्य में संपन्न हुआ।भूमिपूजन मे गौरी गणेश पूजन के साथ मे कन्या पूजन करके ध्वज की स्थापना की  गई।, 

आयोजन को लेकर बैठक

आयोजन के तैयारियों को लेकर  पूज्य महाराज जी के अध्यक्षता में  विशेष बैठक संपन्न हुई । बेठक में मुख्य रूप से नारयावली विधानसभा क्षेत्र क विधायक प्रदीप लारिया , डॉ अनिल तिवारी, डॉ राजेंद्र यादव, नगर पालिका मकरोनिया के अध्यक्ष मिहीलाल जी,दद्दा शिष्य मंडल के वरिष्ठ गुरूभाई डॉक्टर सुखदेव मिश्रा सासंद लता वानखेड़े उत्तम सिंह ठाकुर अभिषेक गौर शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी  नगर पालिका, अंशुल सिंह परिहार राजा रिक्षारिया शारदा बाई खटीक, मिश्री चंद गुप्ता,विजय पटेल, गुड्डू वानखेडे,राकेश तिवारी रितेश तिवारी , वैदिक वानखेडे पार्षद विवेक संक्सेना पार्षद विजय गौतम, नर्रू ठाकुर महेंद्र सिंह, इन्जीनियर महेन्द्र गोस्वामी हेमंत रैकवार नितिन रठौर आदि  उपस्थित रहे।


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________



Share:

पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव कोसरकार में शामिल कराने का प्रस्ताव,केंद्रीय नेतृत्व से मिलेंगे श्री भृगु भार्गव ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी ▪️ युवक-युवती परिचय सम्मेलन, प्रतिभा सम्मान समारोह

पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव को सरकार में शामिल कराने का प्रस्ताव,केंद्रीय नेतृत्व से मिलेंगे श्री भृगु भार्गव ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी

 ▪️ युवक-युवती परिचय सम्मेलन, प्रतिभा सम्मान समारोह 


तीनबत्ती न्यूज : 28 जुलाई ,2024

सागर।  तिलकगंज स्थित एमएस गार्डन में श्री भृगु भार्गव ब्राह्मण समाज सागर संभाग द्वारा युवक-युवती परिचय सम्मेल, प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा संगठन में ही शक्ति है और जो संगठित है, उसी की पूछपरख है। कुछ लोग कहते हैं कि राजनीति में अब अच्छे लोग कम बचे हैं, मैं कहता कि राजनीति में युवाओं को आगे आना चाहिए। यदि नई पीढ़ी को नहीं भेजा तो राजनीति दूषित हो जाएगी। मैं सबसे कहना चाहता हूं कि यदि दो संतानें हैं तो एक को नौकरी की तैयारी कराओ और एक से राजनीति जरूर कराएं। भले ही पूर्णकालिक नहीं हो पर दखल जरूर हो। उन्होंने कहा यदि परमार्थ के काम में दखल करेंगे तो आप और भी सफल होंगे। यदि सदरचित पर चलें तो लोग बात को मानेंगे। यहां 35 जिलों से लोग आए, मैं उम्मीद करता हूं कि यह समागम बेहतर भविष्य के लिए बहुत ही सार्थक होगा। संगठन मजबूत हो गया तो सब हासिल होगा। 

यह भी पढ़े : Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 29 जुलाई से 04 अगस्त 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय


पद-पॉवर में रहने पर समाज को न भूलें, लोगों की मदद करें: चौबे

विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे ने कहा ऐसे कार्यक्रमों में आकर ऊर्जा प्राप्त होती है। यहां आकर सालों बाद कई लोगों से मुलाकात हुई। ऐसे सम्मेलन के माध्यम से एक-दूसरे से मुलाकात हो जाती है और अपनापन जाग जाता है। आज हमारे समाज की आवश्यकता है कि हम सब एकजुट होकर मजबूत रहें। आज चाहे कोई भी हो हमें हमारे समाज के लोगों को साथ लेकर चलना पड़ेगा, इसी से हमारी ताकत बढ़ेगी। आगे जब भी ऐसा कार्यक्रम तो सर्व समाज की भलाई के लिए सोचें और उस पर अमल करें। हम सब साथ होकर चलें। हमेशा दूसरों की मदद के लिए तत्पर रहें। पद-पॉवर में रहने पर समाज को न भूलें, लोगों की मदद करें।


सोशल मीडिया पर बायोडाटा डालने में नहीं झिझकें, दहेज प्रथा पर लगाएं रोक : पाठक


विवाह प्रकोष्ठ के प्रांतीय संयोजक जुगल पाठक ने कहा दहेज प्रथा पर रोक लगाएं, बहु को ही लक्ष्मी मानें। सर्विस वाले होने पर सर्विस वाले ही वधु-वर तलाशने की सोच बदलें। ग्रुपों पर बायोडाटा डालने में झिझकें नहीं, बायोडाटा डालें। कोषाध्यक्ष बच्चन आचार्य भोपाल ने कहा समाज के कार्यक्रम कहीं भी हों, उनमें जरूर जाएं। इससे सब एक दूसरे से जुड़ेंगे और समाज मजबूत होगी। अशोक गौतम ने समाज के कार्यक्रमों, प्रगति और आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा इस तरह के आयोजनों से बीते दो साल में हमने 169 विवाह संपन्न कराए हैं। आगे आने वाले समय मे ग्रामीण क्षेत्रों में संपर्क कर विवाह योग्य बेटा-बेटियों के बायोडाटा लेंगे ताकि वे ऐसा करने में पीछे न हटें। अधिक से अधिक बायोडाटा दें। संचालन यशोवर्धन चौबे ने किया। आभार जिलाध्यक्ष आशीष ज्योतिषी ने माना। संभागीय अध्यक्ष बीएल दीक्षित ने  कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की।

इस मौके पर राजपुरोहित, पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे, विनोद तिवारी बोबई, दीपक दुबे, राजू पांडे, देवकुमार चौबे, राकेश चौबे, रजनीश भार्गव, भुवनेश शर्मा, भूपेंद्र अग्निहोत्री, संध्या भार्गव, नरेश तिवारी गढ़ौली, राहुल चौबे आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ेUP Vegetable Masale Ban : स्वाद के लिए सेहत को खतरा : गोल्डी, अशोक और भोला सहित 16 मसाला कंपनियों के मसाले खाने लायक नही : उत्पादों की बिक्री प्रतिबंधित, जांच में मिले पेस्टीसाइट्स

प्रादेशिक महासभा का प्रस्ताव- गोपाल भार्गव को सरकार में मिले जगह, केंद्रीय नेतृत्व से मिलेंगे पदाधिकारी

 

प्रदेशाध्यक्ष नर्मदा शंकर भार्गव ने कहा सप्तर्षियों में से एक भृगु ऋषि के वंशजों के रूप में सागर में 35 जिलों के लोग जुटे। अच्छी बात यह है कि सागर में पुरानी संस्कृति, परंपरा, संस्कार अब भी बने हुए हैं। समाज की प्रादेशिक महासभा की बैठक में यहां हुई। इसमें हमने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया है, जो हम भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय नेतृत्व से मिलकर उन्हें देंगे और मांग रखेंगे कि 9 बार के प्रदेश के सबसे वरिष्ठ विधायक गोपाल भार्गव को मध्यप्रदेश की सरकार में महत्वपूर्ण पद दिया जाए। साथ ही यह भी पूछेंगे कि ब्राह्मण समाज से क्या मनमुटाव है, जो ऐसा व्यवहार किया जा रहा है? आज ब्राह्मण समाज अपने आप को बहुत उपेक्षित महसूस करता है। ब्राह्मणों ने हमेशा से ही सर्वे भवन्तु सुखिनः की भावना को लेकर काम किया। परन्तु ब्राह्मणों के साथ पिछले कुछ समय से द्वेष भावना रखी जा रही है।


विद्यार्थी, वरिष्ठ और विशिष्टजनों का हुआ सम्मान, युवाओं ने दिया परिचय

आयोजन के दौरान समाज के मेधावी विद्यार्थियों को शॉल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 42 विद्यार्थियों का सम्मान हुआ। इसके साथ ही समाज के वरिष्ठजनों को भी सम्मानित किया गया। इसके अलावा समाज के विशिष्टजन जो विभिन्न क्षेत्रों में रहते हुए उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं, उन्हें भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान 30 युवक-युवतियों ने मंच के माध्यम से अपना परचिय दिया और भावी जीवनसाथी को लेकर अपने विचार रखे।


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________


Share:

मकरोनिया की यातायात व्यवस्था सुधारने सड़क पर उतरे विधायक प्रदीप लारिया एमएम

मकरोनिया की यातायात व्यवस्था सुधारने सड़क पर उतरे विधायक प्रदीप लारिया


तीनबत्ती न्यूज : 28 जुलाई ,2024

सागर। किसी नगर का बाधित यातायात नागरिकों को विचलित कर दिनचर्या प्रवाह को प्रभावित करती है जिससे उनके जीवन की गुणवत्ता में गिरावट आती है ।

नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने भविष्य की सुगमता के लिए उपनगर मकरोनिया की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित कराने अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति से संकल्प उठाया। उनके इस संवेदनशील नवाचार पहल की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है ।ऐसे विरले दृष्टांत देखने को मिलते हैं जब कोई जनप्रतिनिधि जनमानस को प्राप्त होने वाली बहुउपयोगी सुविधाओं के लिए शिद्दत से निश्चल प्रयास करते हैं ।

यह भी पढ़े : Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 29 जुलाई से 04 अगस्त 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

इसी श्रंखला में रविवार को पुलिस नहीं, विधायक लारिया ने  मकरोनिया चौराहे के आसपास पहल कर बेतरतीब वाहनों को व्यवस्थित सड़क किनारे लगाऐ। और लोगों से सहयोग प्रदान करने एवं नियमों का पालन करने का आग्रह किया । विधायक लारिया ने मकरोनिया चौराहे एवं मुख्य मार्गों पर घूम-घूम कर व्यापारियों एवं दुकानदारों से ग्राहकों को सड़क के किनारे सफेद पट्टी के अंदर वाहन पार्क कराने एवं सुगम एवं निर्बाध यातायात में नागरिकों को कर्तव्यबोध कराते हुए अपना योगदान देने की अपील की ।

यह भी पढ़े : UP Vegetable Masale Ban : स्वाद के लिए सेहत को खतरा : गोल्डी, अशोक और भोला सहित 16 मसाला कंपनियों के मसाले खाने लायक नही : उत्पादों की बिक्री प्रतिबंधित, जांच में मिले पेस्टीसाइट्स

 लोगों ने विधायक लारिया के सुव्यवस्थित यातायात संकल्प का समर्थन कर पूर्ण सहयोग प्रदान करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर नपा अध्यक्ष मकरोनिया, पाषर्दगण, मंडल अध्यक्ष,जनभागीदारी अध्यक्ष, ट्रैफिक पुलिस एवं नगर पालिका कर्मचारीगण उपस्थित थे।


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________


Share:

Archive