मकरोनिया की यातायात व्यवस्था सुधारने सड़क पर उतरे विधायक प्रदीप लारिया एमएम

मकरोनिया की यातायात व्यवस्था सुधारने सड़क पर उतरे विधायक प्रदीप लारिया


तीनबत्ती न्यूज : 28 जुलाई ,2024

सागर। किसी नगर का बाधित यातायात नागरिकों को विचलित कर दिनचर्या प्रवाह को प्रभावित करती है जिससे उनके जीवन की गुणवत्ता में गिरावट आती है ।

नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने भविष्य की सुगमता के लिए उपनगर मकरोनिया की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित कराने अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति से संकल्प उठाया। उनके इस संवेदनशील नवाचार पहल की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है ।ऐसे विरले दृष्टांत देखने को मिलते हैं जब कोई जनप्रतिनिधि जनमानस को प्राप्त होने वाली बहुउपयोगी सुविधाओं के लिए शिद्दत से निश्चल प्रयास करते हैं ।

यह भी पढ़े : Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 29 जुलाई से 04 अगस्त 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

इसी श्रंखला में रविवार को पुलिस नहीं, विधायक लारिया ने  मकरोनिया चौराहे के आसपास पहल कर बेतरतीब वाहनों को व्यवस्थित सड़क किनारे लगाऐ। और लोगों से सहयोग प्रदान करने एवं नियमों का पालन करने का आग्रह किया । विधायक लारिया ने मकरोनिया चौराहे एवं मुख्य मार्गों पर घूम-घूम कर व्यापारियों एवं दुकानदारों से ग्राहकों को सड़क के किनारे सफेद पट्टी के अंदर वाहन पार्क कराने एवं सुगम एवं निर्बाध यातायात में नागरिकों को कर्तव्यबोध कराते हुए अपना योगदान देने की अपील की ।

यह भी पढ़े : UP Vegetable Masale Ban : स्वाद के लिए सेहत को खतरा : गोल्डी, अशोक और भोला सहित 16 मसाला कंपनियों के मसाले खाने लायक नही : उत्पादों की बिक्री प्रतिबंधित, जांच में मिले पेस्टीसाइट्स

 लोगों ने विधायक लारिया के सुव्यवस्थित यातायात संकल्प का समर्थन कर पूर्ण सहयोग प्रदान करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर नपा अध्यक्ष मकरोनिया, पाषर्दगण, मंडल अध्यक्ष,जनभागीदारी अध्यक्ष, ट्रैफिक पुलिस एवं नगर पालिका कर्मचारीगण उपस्थित थे।


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________


Share:

कांग्रेस सेवादल का मासिक ध्वजवंदन कार्यक्रम संपन्न

कांग्रेस सेवादल का मासिक ध्वजवंदन कार्यक्रम संपन्न

तीनबत्ती न्यूज : 28.07.2024

सागर
: हर माह के अंतिम रविवार को कांग्रेस सेवादल परिवार शहर के अलग-अलग स्थानों पर ध्वजारोहण करके अपनी परंपरा को आगे बढ़ा रहा है। इसी श्रृंखला में जुलाई माह के इस अंतिम रविवार को जिला शहर कांग्रेस कमेटी कार्यालय,राजीव गांधी भवन,तीनबत्ती पर सेवादल का मासिक ध्वजवंदन कार्यक्रम आयोजित हुआ।
कार्यक्रम जिला शहर कांग्रेस के स्थायी मंत्री और सेवादल के पूर्व संगठन मंत्री दीनदयाल तिवारी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि दीनदयाल तिवारी अपने वक्तव्य के दौरान भावुक हो गये,उन्होंने कांग्रेस पार्टी में सेवादल के महत्व को समझाने अपने अनुभव साझा किये।
कार्यक्रम के अंत में सागर लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह बुंदेला गुड्डू राजा के चाचा,वरिष्ठ कांग्रेसी सुरेन्द्र सुहाने के भाई और सेवादल परिवार के द्वारका चौधरी के पिताजी के निधन पर आत्मा की शांति के लिये सभी सेवादल परिवार जन ने प्रार्थना की।


कार्यक्रम का आयोजन शहर सेवादल और ग्रामीण सेवादल के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे और ग्रामीण सेवादल अध्यक्ष महेश जाटव ने और कार्यक्रम के संचालन द्वारका चौधरी ने किया।


प्रदेश महासचिव सुरेन्द्र चौबे,युंका अध्यक्ष राहुल चौबे,राकेश राय,रजिया खान,योगराज कोरी, नितिन पचौरी, कल्लू पटेल,आनंद हेला, लल्ला यादव,अंकुर यादव,परख शुक्ला,गोलू सेन,निक्की यादव,रवि जैन, अर्पित अहिरवार, रोहित जाटव,भैयालाल अहिरवार, शिवम्, सीनू वाल्मीकि,गोपाल प्रजापति,मनोज सोनी, मुरारी राय,अरविंद ठाकुर,अजय सिंह राजपूत ,सुनील ठाकुर आदि सेवादल परिवार जन उपस्थित रहे। 

Share:

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 29 जुलाई से 04 अगस्त 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 29 जुलाई से 04 अगस्त  2024 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय


Astrology   | Horoscope
Astrology Forecast 
Horoscope Weekly

तीनबत्ती न्यूज : 28 जुलाई , 2024

जय श्री राम

हमारी जिंदगी का एक महीना और कम हो रहा है । जुलाई समाप्त होने को है और अगस्त का महीना आ रहा है । यह साप्ताहिक राशिफल भी 29 जुलाई से 4 अगस्त 2024 अर्थात विक्रम संवत 2081 शक संवत 1946 के श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की नवमी से श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तक का है । आप सभी को पंडित अनिल पाण्डेय का नमस्कार ।

वर्तमान में मैं श्रीहनुमान चालीसा की  विस्तृत विवेचना के एपिसोड युटुब पर डालने हेतु प्रयास कर रहा हूं  ।  संभवतः आप इसका पहला एपिसोड अगस्त माह में देख पाएंगे ।  आपसे अनुरोध है कि आप हमारे यूट्यूब चैनल Aasara Jyotish को सब्सक्राइब कर ले और बैल आइकन दबा दें  ।  जिससे कि यह आपको तत्काल दृष्टिगोचर हो सके  ।  यह श्री हनुमान चालीसा पर  हिंदी  में पहला प्रयास होगा । श्री हनुमान चालीसा की इतनी विस्तृत विवेचन आपको हिंदी में दूसरी अभी तक नहीं प्राप्त हुई होगी । 

यह भी पढ़ेUP Vegetable Masale Ban : स्वाद के लिए सेहत को खतरा : गोल्डी, अशोक और भोला सहित 16 मसाला कंपनियों के मसाले खाने लायक नही : उत्पादों की बिक्री प्रतिबंधित, जांच में मिले पेस्टीसाइट्स

इस सप्ताह चंद्रमा प्रारंभ में मेष राशि में रहेगा ।  29 तारीख को 7:57 रात से वृष राशि में प्रवेश करेगा  ।  31 जुलाई को 12:11 रात से मिथुन राशि का हो जाएगा तथा 3 जुलाई को 6:31 प्रातः से कर्क राशि में गोचर करने लगेगा ।

इस पूरे सप्ताह सूर्य कर्क राशि में , मंगल और गुरु वृष राशि में  , बुध सिंह राशि में , बक्री शनि कुंभ राशि में और वक्री राहु मीन राशि में भ्रमण करेंगे । शुक्र प्रारंभ में कर्क राशि में रहेगा तथा 31 जुलाई को 1:08 दिन से सिंह राशि में प्रवेश करेगा ।

इस सप्ताह विवाह मुंडन और उपनयन के कोई भी मुहूर्त नहीं है । 31 जुलाई को नामकरण जीर्ण गृह प्रवेश और व्यापार का मुहूर्त है । 1 अगस्त को व्यापार और जीर्ण गृह प्रवेश का मुहूर्त तथा 2 अगस्त को अन्नप्राशन का मुहूर्त है  । 

इस सप्ताह 31 जुलाई को अमर शहीद उधम सिंह का शहीदी दिवस है और 4 अगस्त को हरियाली अमावस्या का पर्व है।

इस सप्ताह 30 जुलाई को 7:26 प्रातः से 6:32 शाम तक और 2 अगस्त तारीख को 3:29 दिन से 3:27 रात तक भद्रा है । 

इस सप्ताह 30 जुलाई को सूर्योदय से 1:07 दिन तक , 31 जुलाई को सूर्योदय से रात अंत तक  , 2 अगस्त को 12:05 दिन से रात अंत तक और 4 अगस्त को सूर्योदय से 1:45 दिन तक सर्वार्थ सिद्ध योग है ।

आईये अब हम  राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं ।

यह भी पढ़े नगर निगम द्वारा दूसरे दिन अवैध कालोनी काटने वाले 19 कालोनाइजर को जारी किए नोटिस : दो दिन में 40 अवेध कालोनाइजर को नोटिस

मेष राशि

इस सप्ताह आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  धन लाभ में कमी आएगी  ।  आपके सुख में वृद्धि होगी  ।  माता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा आपको अपनी संतान से सहयोग मिल सकता है  ।  छात्रों की पढ़ाई ठीक-तक चलेगी  ।  भाग्य साथ देगा ।  कार्यालय में आपको सतर्क रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपके लिए 29 जुलाई और 3 अगस्त किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  ।  सप्ताह के बाकी दिन ठीक-ठाक हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

यह भी पढ़े : Sagar : अभद्र व्यवहार करने वाली शिक्षिका हुई सस्पेंड

वृष राशि

इस सप्ताह आपके सुख में वृद्धि होगी  ।  माता जी के स्वास्थ्य में थोड़ी समस्या आ सकती है  ।  भाइयों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे  ।  थोड़ी बहुत तकरार की उम्मीद भी है  ।  कार्यालय में आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  दुर्घटनाओं से आपको बचकर रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपके लिए 30 और 31 तारीख बहुत अनुकूल है ।   30 और 31 तारीख को आपके सभी कार्य संपन्न होने चाहिए  ।  29 तारीख को आपको सावधानी पूर्वक कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।


मिथुन राशि

इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  माता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा परंतु पिताजी के स्वास्थ्य में कुछ परेशानी आ सकती है  ।  कचहरी के कार्यों में सावधानी बरतें  ।  धन आने की अच्छी उम्मीद है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे  ।  भाग्य से कोई आपको मदद नहीं मिल पाएगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए एक और दो अगस्त किसी भी कार्य करने के लिए लाभदायक हैं  ।  30 और 31 तारीख को आपको  सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  3 या 4 तारीख को आपको धन प्राप्त हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिवार के दिन शनि मंदिर में जाकर शनिदेव का पूजन करें तथा पूरे सप्ताह गरीबों के बीच में काले तिल का दान करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

यह भी पढ़ेकेबिनेट मंत्री राम निवास रावत से ठगी की कोशिश : BJP संगठन मंत्री के नाम पर मांगे 5 लाख रुपए

कर्क राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी आ सकती है  ।  व्यापार ठीक चलेगा  परंतु लाभ में कमी हो सकती है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक नहीं रहेंगे  ।  भाग्य से आपको कोई मदद नहीं मिल पाएगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए    29 जुलाई और तीन तथा चार अगस्त किसी भी कार्य को करने के लिए अनुकूल हैं  ।  एक और दो अगस्त को आपको सावधान रहकर कोई कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है ।  


सिंह राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य  ठीक रहेगा  ।  अविवाहित जातकों के विवाह के प्रस्ताव आएंगे  । प्रेम संबंध में वृद्धि हो सकती है  ।  जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है  ।  कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है  ।  कार्यालय में आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  

  इस सप्ताह आपके लिए 30 और 31 जुलाई किसी भी कार्य को करने के लिए लाभ वर्धक है  ।  3 और 4 अगस्त को आपको सावधान रहकर कोई भी कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन मसूर की दाल का गरीबों के बीच में वितरण करें  ।  मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का  पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

था भी पढ़े MP : असली बताकर थमाया 4 किलो नकली सोना : लालच में 19 लाख का लगा चूना

कन्या राशि

इस सप्ताह आपके पास धन आने की अच्छी उम्मीद है ।  कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है ।  आपके शत्रु शांत रहेंगे  ।  आपका या आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है  ।  भाग्य से कोई विशेष आशा नहीं है  ।  इस सप्ताह आपके लिए एक और दो अगस्त परिणाम दायक हैं  ।  29 जुलाई को आपको कोई भी कार्य बड़ी सावधानी पूर्वक करना चाहिए  । इस सप्ताह आपको चाहिए कि कि आप प्रतिदिन गरीबों के बीच में उड़द के दाल का दान करें । दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।


तुला राशि

इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।   कार्यालय में आपकी मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी ।  व्यापार में उन्नति होगी  ।  आपको अपनी संतान से  कम सहयोग मिलेगा  ।  शत्रु शांत रहेंगे  ।  दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करें  ।   धन लाभ में वृद्धि होगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 29 जुलाई तथा तीन और चार अगस्त किसी भी कार्य को करने के लिए शुभ है  ।  30 और 31 जुलाई को आपको कोई भी कार्य सचेत रहकर करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गरीबों के बीच में चावल का दान दें  ।  शुक्रवार को मंदिर पर पहुंचकर पुजारी जी को सफेद वस्त्रो का दान दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

यह भी पढ़े भोपाल के बड़े तालाब में प्रेमी जोड़े कूदकर की आत्महत्या ▪️ सागर में पति के मर्डर के बाद दोस्त के साथ लिव इन में रह रही थी महिला ▪️ सागर में दसरथ साहू हत्याकांड के गवाह थे पत्नी और दोस्त

वृश्चिक राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है  ।  आपके व्यापार में उन्नति होगी  ।  धन आने की उम्मीद है  ।  भाग्य आपका साथ देगा  ।  माता जी का स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है  ।  इस सप्ताह 30 और 31 जुलाई को आप द्वारा किए गए सभी कार्य सफल होंगे  ।  सप्ताह के बाकी दिन आपको सचेत रहकर कार्य करने की आवश्यकता है  ।  तीन और चार  अगस्त को भाग्य आपकी विशेष रूप से मदद कर सकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गणेश  अथर्व शीर्ष का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।


धनु राशि

इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  भाग्य भी आपकी थोड़ी बहुत मदद करेगा ।  शत्रु शांत रहेंगे ,परंतु अगर आप प्रयास करेंगे तो समाप्त भी हो सकते हैं  ।  भाई बहनों के साथ तनाव हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए एक और दो अगस्त  किसी भी कार्य को करने के लिए अनुकूल हैं  ।  सप्ताह के बाकी दिन आपको सचेत रहकर के ही कार्य करना है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

यह भी पढ़ेSagar : बीजेपी पार्षद के बेटे की हत्या में नया खुलासा : नाबालिग आरोपी जांच में बालिग निकला

मकर राशि

इस सप्ताह आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  । आपको कुछ मानसिक तनाव हो सकता है  ।  पिताजी और माताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  भाग्य से थोड़ी बहुत मदद मिल सकती है ।  दूर स्थान की यात्रा भी संभव है ।  इस सप्ताह आपके लिए 29 जुलाई एवं तीन और चार अगस्त किसी भी कार्य को करने के लिए अनुकूल है  ।  एक और दो अगस्त को आपको सावधान रहकर कोई भी कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप  प्रतिदिन  रुद्राष्टक का पाठ करें  । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

यह भी पढ़ेक्षतिग्रस्त पाइप लाइनों के कारण कहीं भी बाधित न हो जल आपूर्ति: सीएम डॉ. यादव ▪️निर्माण कार्यों के दौरान क्षतिग्रस्त होने वाली पाईप लाइन तत्काल सुधरवाए

कुंभ राशि

इस सप्ताह आपके व्यापार में वृद्धि होगी । जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा    ।  अविवाहित जातकों के विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं  । प्रेम संबंधों में वृद्धि हो सकती है ।  आपके सुख में थोड़ी कमी होगी  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक रहेगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 30 और 31 जुलाई  लाभदायक है । तीन और चार अगस्त को आपको संभलकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।


मीन राशि

इस सप्ताह आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त होगा ।  धन आने की भी उम्मीद की जा सकती है ।  भाग्य से आपको मदद मिलेगी  ।  शत्रु थोड़ा परेशान कर सकते हैं  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक-ठाक रहेगी  ।  अगर आप प्रयास करेंगे तो आप अपने शत्रुओं पर विजय प्राप्त कर सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपके लिए एक और दो अगस्त फलदायक हैं  । सप्ताह के बाकी दिन ठीक-ठाक हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

यह भी पढ़ेसागर शहर की बारिश ने खोली पोल: जिला हॉस्पिटल सहित कालोनियों और निचले इलाको में भरा पानी ▪️ महापौर ने कलेक्टर के साथ किया निरीक्षण : 10 जेसीबी मशीनों के साथ निगम अमला मैदान में उतरा

जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________


Share:

UP Vegetable Masale Ban : स्वाद के लिए सेहत को खतरा : गोल्डी, अशोक और भोला सहित 16 मसाला कंपनियों के मसाले खाने लायक नही : उत्पादों की बिक्री प्रतिबंधित, जांच में मिले पेस्टीसाइट्स

UP Vegetable Masale Ban : 

स्वाद के लिए सेहत को खतरा : गोल्डी, अशोक और भोला सहित 16 मसाला कंपनियों के मसाले खाने लायक नही : उत्पादों की बिक्री प्रतिबंधित, जांच में मिले पेस्टीसाइट्स


UP Vegetable Masale Ban

तीनबत्ती न्यूज : 27 जुलाई ,2024

कानपुर : सब्जी के स्वादिष्ट मसाले आपकी सेहत तो नहीं बिगड़ रहे। यूपी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FSDA)की कार्रवाई के बाद हर कोई चिंतित है। FSDA द्वारा कराई गई जांच में गोल्डी, अशोक, भोला सब्जी मसाले समेत 16 कंपनियों के उत्पाद अमानक मिले हैं। कुछ में तो खतरनाक पेस्टीसाइड की उपलब्धता मिली है। इन कंपनियों के मसालों के सैंपल जांच में फेल हो गए हैं। इन मसालों की जांच यूपी Food Safety and Drug Administration (FSDA) ने की है। जिसके बाद FSDA का कहना है कि कंपनियों के मसाले खाने योग्य नहीं हैं। यूपी में इनकी बिक्री पर रोक लगाई है। 

यह भी पढ़े : केबिनेट मंत्री राम निवास रावत से ठगी की कोशिश : BJP संगठन मंत्री के नाम पर मांगे 5 लाख रुपए

अलग-अलग मसालों की कंपनियों पर की थी रेड 

FSDA ने इसी साल मई 2024 को कानपुर में अलग-अलग 16 कंपनियों के ऊपर रेड की थी। जिनमें 35 तरह के मसालों को टेस्ट के लिए भेजा गया था। जिसमें से अब 23 की रिपोर्ट सामने आ गई है। मसालों में पेस्टीसाइड और कीटनाशक (इंसेक्टिसाइड) की मात्रा काफी अधिक पाई गई। कीड़े भी मिले हैं। मसाले के पैकेट में कीड़े भी मिले हैं। FSDA ने जांच रिपोर्ट के बाद इन मसालों की बिक्री पर रोक लगा दी है।

यह भी पढ़े : Sagar : चलती ट्रेन से गिरने से दो युवकों की मौत : यात्रियों के ऊपर वेंडर से चाय गिरने से मची थी अफरातफरी

खतरनाक कीटनाशक कार्बेंडाजिम मिला

16 सैंपल में खतरनाक कीटनाशक और 7 में माइक्रो बैक्टीरिया मिले हैं। पहली बार इतनी बड़ी मात्रा में मसालों में जानलेवा बैक्टीरिया पाए गए हैं। साथ ही कार्बेंडाजिम भी मिला है, जिसका इस्तेमाल फफूंदी नियंत्रण के लिए होता है। 

कंपनियों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा: होगी FIR

उत्तर प्रदेश के सहायक खाद्य आयुक्त संजय प्रताप सिंह ने बताया कि MDH और एवरेस्ट मसालों के नमूने फेल होने के बाद सरकार के निर्देश पर सैंपल लिए गए थे। जांच में अशोक और गोल्डी जैसे 14 कंपिनयों के 23 नमूने फेल हो गए। जिसके बाद कंपनी प्रबंधन को नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर FIR दर्ज किया जाएगा। साथ ही ADM सिटी कोर्ट में वाद दायर किया जाएगा। इसके बाद जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।

अशोका  और भोला के तीन –तीन मसाले घातक सेहत को

मसालों की ज्यादातर कंपनियां कानपुर में हैं। FSDA के अफसरों ने कानपुर की कंपनियों से सैंपल कलेक्ट किए थे। अशोक मसालों की दो कंपनियों के प्रोडक्ट में कमियां मिलीं। इनके प्रोडक्ट - धनिया पाउडर, गरम मसाला और मटर पनीर मसाला खाने योग्य नहीं मिले। इसी तरह भोला मसाले के बिरियानी, मीट और सब्जी मसाले की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। लोकल लेवल पर बिकने वाली 14 अन्य कंपनियों के प्रोडक्ट में हानिकारक पदार्थ पाए गए हैं। इन कंपनियों के हल्दी पाउडर में भी पेस्टिसाइट्स मिला ।



जिनके सैंपल फेल हुए

जांच में गौरव इंटरप्राइजेज, बिनगवां का हल्दी पाउडर ,गोविंद गृह उद्योग, पनकी का गरम मसाला, पद्मा प्रोडक्ट, टीपी नगर का गरम मसाला सब्जी मसाले मंगलम इंटरप्राइजेज, चकेरी का मिर्चा पाउडर,विनीस मसाला, चमनगंज का चिकन मटन कोरमा मसाला मोहम्मद ओसामा, बेकनगंज का भुना जीरा पाउडर, अरावली मसाले प्राइवेट लिमिटेड, चौबेपुर का हल्दी पाउडर मिर्चा पाउडर,स्पाइस फूड एलएलपी, मंधना का सब्जी मसाला, हर्ष ट्रेडिंग, पनकी का गरम मसाला, श्री साहिब जी गृह उद्योग, पनकी का गरम मसाला, रौनियार इंटरप्राइजेज, यशोदा नगर का सब्जी मसाले और गरम मसाला शामिल है। 

___________

____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_______________________


Share:

नगर निगम द्वारा दूसरे दिन अवैध कालोनी काटने वाले 19 कालोनाइजर को जारी किए नोटिस : दो दिन में 40 अवेध कालोनाइजर को नोटिस

नगर निगम द्वारा दूसरे दिन  अवैध कालोनी काटने वाले 19 कालोनाइजर को जारी किए नोटिस : दो दिन में 40 अवेध कालोनाइजर को नोटिस

तीनबत्ती न्यूज : 27 जुलाई ,2024

सागर :  शासन आदेशानुसार नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री के निर्देश पर नगर निगम द्वारा अवैध कालोनी विकसित करने वाले कॉलोनाइजर्स पर सख्त कार्यवाही करते हुए दूसरे दिन शनिवार को पंतनगर वार्ड में 13 और संत रविदास वार्ड  स्थित 6 अवैध कालोनी विकसित करने वाले कॉलोनाइजर्स को कारण बताओ नोटिस देकर उन्हें 15 दिवस के भीतर मय दस्तावेजों के साथ जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं । जबाब प्रस्तुत न करने की स्थिति मे कॉलोनी में किए गए सभी विकास निर्माण हटाए जाकर नगर पालिक निगम 1956 के सुसंगत प्रावधानों के तहत दांडिक कार्यवाही के लिए संबंधित पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

यह भी पढ़ेसागर में 21 अवैध कालोनी काटने वालो को नगर निगम ने किए नोटिस जारी : ▪️15 दिवस में दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर होगी FIR

निगम उपायुक्त के द्वारा जारी कारण बताओ नोटिस में उल्लेख किया गया है कि सहायक यंत्री , उपयंत्री द्वारा  संयुक्त रूप से किए गए स्थल निरीक्षण में पाया गया है कि कॉलोनाइजरों द्वारा कॉलोनी निर्माण के लिए  जरूरी कार्यवाही, दस्तावेज और निर्माण कार्य किए बिना कृषि भूमि को खंड-खंड प्लांट के रूप में विक्रय कर अवैध रूप से कॉलोनी का निर्माण किया गया है जो कि मध्यप्रदेश नगर पालिका निगम अधिनियम 1956 के नियम 292 एवं मध्यप्रदेश नगर पालिका (कॉलोनी विकास) नियम 2021 के उपबंधों का स्पष्ट उल्लंघन है। 

यह भी पढ़ेSagar : अभद्र व्यवहार करने वाली शिक्षिका हुई सस्पेंड

कॉलोनियों के  निरीक्षण के दौरान यह पाई गई कमियां:

  निरीक्षण के दौरान पाया कि कालोनाइजरों ने बिना कॉलोनीनाईजर का लाइसेंस लिए बिना भूमि के व्यपवर्तन बिना ग्राम एवं नगर निवेश की अनुमति के बिना आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों तथा निम्न आय  वर्गों के लिए भूखंडों, भवनों का प्रावधान,विकास अनुमति,आश्रय शुल्क का भुगतान तथा  बाह्य विकास  जैसे -रोड, नाली, सीवरेज, जलप्रदाय ,विद्युत लाइन तथा बिना आंतरिक विकास, भूमि का समतलीकरण, प्रस्तावित मार्गों का सीमांकन, पुलियों का निर्माण, पार्क निर्माण ,जल निकासी की व्यवस्था, जलप्रदाय व्यवस्था, आंतरिक सीवर लाइन, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, आंतरिक विद्युत प्रणाली का विकास, ओवरहेड टैंक, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन ,वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम किए बिना कृषि भूमि को खंड-खंड प्लांट के रूप में विक्रय कर अवैध रूप से कॉलोनी का निर्माण किया गया है। 

यह भी पढ़े : केबिनेट मंत्री राम निवास रावत से ठगी की कोशिश : BJP संगठन मंत्री के नाम पर मांगे 5 लाख रुपए

यह होगी कार्रवाई

उक्त कृत्य मध्यप्रदेश नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 के नियम 292 (ग) के उप नियम 1,2,3, तथा 4 के तहत दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है जिसमें उक्त अपराध के लिए 7 वर्ष तक के कारावास का प्रावधान है साथ ही मध्यप्रदेश नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 के नियम 292( ड) के उप नियम 2 के अंतर्गत उक्त भूखंडों का किया गया क्रय- विक्रय शून्य है। 

कॉलोनीनाईजरों को आदेशित किया गया है कि वह तत्काल कॉलोनी में किये जा रहे अवैधानिक विकास कार्य एवं प्लाटों के क्रय- विक्रय को रोकते हुए कारण दर्शित करें कि क्यों न आपके विरुद्ध मध्यप्रदेश नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 के नियम 292 (ग) के उपनियम 1, 2, 3 तथा 4 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही प्रचलन में लाते हुए संबंधित पुलिस थाने में प्राथमिकी  दर्ज कराई जावे एवं अधिनियम की धारा 292 (ड)के उपनियम 2 के तहत किए गए प्लाटों के किराए को शून्य घोषित करते हुए अधिनियम की धारा 292 (च) के तहत अवैधानिक रूप से विकसित की जा रही भूमि को निगम में वेष्टित किया जाए ,इसलिए बचाव हेतु एक अवसर और देते हुए  नगर पालिक निगम सागर में 15 दिवस के अंदर अपना जवाब मय दस्तावेजी साक्ष्य के साथ नगर पालिक निगम सागर के कार्यालय में उपस्थित होकर प्रस्तुत करें अन्यथा की स्थिति में कॉलोनी में किए गए सभी विकास निर्माण हटाए जाकर नगर पालिक निगम 1956 के सुसंगत प्रावधानों के तहत दांडिक कार्यवाही के लिए संबंधित पुलिस थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई जाएगी। 

यह भी पढ़ेभोपाल के बड़े तालाब में प्रेमी जोड़े कूदकर की आत्महत्या ▪️ सागर में पति के मर्डर के बाद दोस्त के साथ लिव इन में रह रही थी महिला ▪️ सागर में दसरथ साहू हत्याकांड के गवाह थे पत्नी और दोस्त

इन कॉलोनाइजरों को दिए गए नोटिस

नीलेश पिता धरणीधर दुबे,श्री गोपाल, बलराम, राजाराम नेतराम, चतुर्भुज ,मनोज पिता रामलाल,श्री मूलवंद बल्द तेजी बगैरह,श्री सुरेश कुमार पिता कामता प्रसाद बगैरह, मेसर्स सृष्टि विल्डर्स सागर द्वारा पार्टनर मुरारी पिता जगन्नाथ प्रसाद बगैरह,श्री लक्ष्मन प्रसाद पिता जगतनारायण केशरवानी,श्री सुदामा प्रसाद अनूप कुमार पिता गौरीशंकर बगैरह,सुगंधा कंस्ट्रक्शन प्रा.लि. मैने. प्रकाशचंद वल्द हुकुमचंद जैन बगैरह,गुलाब बाई बेवा दुलीचंद नंदकुमार पिता दुलीचंद बगैरह,श्री आजाद कुमार पिता खेमचंद जैन बगैरह,श्रीमति रश्मि पत्नि लक्ष्मीनारायण कुशवाहा बगैरह,छोटेलाल पिता मानक लाल पटेल बगैरह,श्रीमति शकुन बाई बेबा दीनदयाल परमचंद हरिसिंह गोविंद पिता दीनदयाल, केशर बाई बेवा कन्हैयालाल, प्रीतम ,लखन सुदामा पिता कन्हैयालाल बगैरह,श्री संतोष पिता कंछेदी तिवारी सा. जवाहरगंज,श्री कुन्दन पिता हरिशचंद,श्री सुरेश धनप्रसाद राजकुमार, मुकेश पिता रामप्रसाद एवं अन्य,श्री नरेन्द्र दुबे पिता शान्तशरण दुबे सा. पुरव्याउऊ सागर एवं अन्य खातेदार,श्री नीरेन्द्र दुबे पिता शान्तशरण दुबे सागर एवं अन्य खातेदार।

यह भी पढ़ेUP Vegetable Masale Ban : स्वाद के लिए सेहत को खतरा : गोल्डी, अशोक और भोला सहित 16 मसाला कंपनियों के मसाले खाने लायक नही : उत्पादों की बिक्री प्रतिबंधित, जांच में मिले पेस्टीसाइट्स


उपायुक्त ने इंजीनियर के साथ किया निरीक्षण

उपायुक्त एस एस बघेल ने इंजीनियर दिनकर शर्मा के साथ पंतनगर वार्ड एवं संत रविदास वार्ड में बामनखेड़ी में विकसित की गई कॉलोनी का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान पाया कि जिन लोगों द्वारा कालोनियां विकसित की गई है उनकी टाउन एंड कंट्री प्लानिंग एवं नगर निगम द्वारा स्वीकृति नहीं ली गई है साथ ही नियम विरुद्ध तरीके से कॉलोनी काटकर प्लाट बेच दिए हैं।


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_______________________
Share:

बिना तय रूट के चल रही सिटी बसों के खिलाफ ऑटो रिक्शा यूनियन करेगा हड़ताल

बिना तय रूट के चल रही सिटी बसों के खिलाफ ऑटो रिक्शा यूनियन करेगा हड़ताल 


तीनबत्ती न्यूज : 27 जुलाई ,2024

सागर: शहर में बिना तय रूट स्टॉपेज पर घंटो खड़ी रहकर यातायात को अवरुद्ध कर रही सिटी बसों के खिलाफ ऑटो रिक्शा यूनियन ने हड़ताल की चेतावनी दी है। इस संबंध में रविवार 28 जुलाई को दोपहर 12:00 से पुराने सरकारी बस स्टैंड पर ऑटो चालकों की बैठक रखी गई है। 

यह भी पढ़े टेपो रिक्शा के जमावड़े से आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज के सामने आए दिन लगता है जाम : ट्रैफिक डीएसपी ने सड़क पर उतरकर निकलवाई जाम में फसी एम्बुलेंस

जिसमें आंदोलन की रणनीति तय होगी जिला ऑटो रिक्शा यूनियन अध्यक्ष पप्पू तिवारी ने कहा कि सिटी बस संचालकों की अनियमिताएं एवं मनमानी की शिकायतें पूर्व में कलेक्टर व नगर निगम आयुक्त से  यूनियन कर चुका है फिर भी सिटी बसों का संचालन अवैध तरीके से बेरोकटोक चल रहा है जिस कारण ऑटो चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिस राजघाट रोड वाले नए बस स्टैंड पर शासन ने ऑटो किराया निर्धारण कराया है वहीं पूरे 24 सिटी बसें कई घंटे खड़ी रहती हैं उसके कंडक्टर चिल्ला चिल्ला कर सवारी को हाथ पकड़ कर बस में बैठाते हैं । 

सागर में 21 अवैध कालोनी काटने वालो को नगर निगम ने किए नोटिस जारी : ▪️15 दिवस में दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर होगी FIR

जबकि नए बस स्टैंड पर सवारी बैठाने के लिए खड़ी रहने वाली सिटी बसों का रूट अन्य क्षेत्रो का है पर सिटी बसें अपने निर्धारित रूप पर ना चलकर नई बस स्टैंड राजघाट रोड को ही मुख्य अड्डा बनाकर सवारी परिवहन करती रहती हैं।  जिससे ऑटो चालको को सवारी नही मिलती साथ ही स्टॉपेज पर निर्धारित 5 मिनट से कम समय की बजाए मेडिकल कॉलेज ,रेलवे स्टेशन, डिग्री कॉलेज ,पुरानी बस स्टैंड ,पर सिटी बसें घंटो घंटो खड़ी रहकर सवारी बैठाती हैं । जिससे यातायात तो अवरोध बना ही रहता है साथ ही वह सिटी बस अधिनियम का खुले आम उल्लंघन कर रहे हैं इसका ऑटो यूनियन जोरदार विरोध  करेगी।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_______________________


Share:

Archive