Sagar : चलती ट्रेन से गिरने से दो युवकों की मौत : यात्रियों के ऊपर वेंडर से चाय गिरने से मची थी अफरातफरी

Sagar : चलती ट्रेन से गिरने से दो युवकों की मौत : यात्रियों के ऊपर वेंडर से चाय गिरने से मची थी अफरातफरी


तीनबत्ती न्यूज : 26 जुलाई ,2024

सागर : बीना में चलती ट्रेन में वेंडर से यात्रियों पर चाय  गिरने से मची अफरा तफरी में कोच के दरवाजे पर बैठे दो युवकों ट्रेन से नीचे गिर गए । जिससे उनकी मौत हो गई।घटना बीना के करोंदा रेलवे स्टेशन के पास की है।

यह भी पढ़ेभोपाल के बड़े तालाब में प्रेमी जोड़े कूदकर की आत्महत्या ▪️ सागर में पति के मर्डर के बाद दोस्त के साथ लिव इन में रह रही थी महिला ▪️ सागर में दसरथ साहू हत्याकांड के गवाह थे पत्नी और दोस्त

चलती ट्रेन में मची अफरा तफरी

गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस ट्रेन में आज सुबह करोंदा स्टेशन के पास से गुजर रही थी। इसी दौरान एक वेंडर चाय बेचने के लिए जनरल कोच में चढ़ा। वेंडर के एक हाथ में थर्मस था, जिसका ढक्कन अचानक खुल गया। कोच में नीचे सो रहे विश्वनाथ (27) निवासी गोंडा, मनीष (25) निवासी महाराजगंज पुणे, दीपक (32) निवासी गोरखपुर के ऊपर चाय गिर गई। तीनों बुरी तरह झुलस गए। वे हड़बड़ाकर उठे तो कोच में अफरा-तफरी मच गई और सभी इधर-उधर भागने लगे।

यह भी पढ़ेSagar : बीजेपी पार्षद के बेटे की हत्या में नया खुलासा : नाबालिग आरोपी जांच में बालिग निकला

यात्रियों ने पकड़ा वेंडर को

घायल दीपक ने बताया, मैं सो रहा था कि अचानक गर्म चाय गिरी। मैं झुलस गया। अफरा-तफरी में गेट पर बैठे दो युवक नीचे गिर गए। करोंदा स्टेशन पहुंचने पर भानगढ़ पुलिस को जानकारी दी गई। यात्रियों ने वेंडर को पकड़कर ट्रेन के बीना स्टेशन पहुंचने पर जीआरपी के सुपुर्द कर दिया। दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया है। इस म मामले मे GRP बीना द्वारा 0515/2024 धारा 125, 125(1) बीएनएस 2023 दर्ज कर जाँच में लिया गया।

झांसी से चढ़ा था आरोपी चाय बेचने

जानकारी के अनुसार चाय बेचने वाला डबरा निवासी 22 वर्षीय आरोपी झांसी रेलवे स्टेशन से ट्रेन में चाय बेचने के लिए चढ़ा था। ट्रेन के सभी स्लीपर कोच में चाय बेचने के बाद जब ट्रेन सिग्नल नहीं मिलने की वजह से मोहासा रेलवे स्टेशन पर खड़ी हुई तो आरोपी स्लीपर कोच से उतरकर जनरल डिब्बे में चला गया और कोच में यह घटना हो गई है।बताया जा रहा है कि वेंडर ने एक यात्री को चाय देते समय कंटेनर के हैंडल की जगह ढक्कन पकड़ लिया तो उसी समय कंटेनर में भरी चाय गिर गई। इसके बाद अफरा तफरी मच गई।

शवों की नहीं हो सकी शिनाख्त

इस मामले की जांच कर रहे भानगढ़ थाने के प्रधान आरक्षक केके वर्मा ने बताया कि शवों को मर्चुरी में रखवा दिया गया है। परिजनों के आने के बाद ही शवों की शिनाख्त की जाएगी। इसके बाद ही पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

Share:

राजस्व महाअभियान-2 में मिली लापरवाही प्रभारी नायब तहसीलदार को कमिश्नर ने किया सस्पेंड

राजस्व महाअभियान-2 में मिली लापरवाही  प्रभारी नायब तहसीलदार को कमिश्नर ने किया सस्पेंड


तीनबत्ती न्यूज : 25 जुलाई 2024

सागरराजस्व महाभियान-2 के अन्तर्गत दिनांक 24 जुलाई को संभाग कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत के द्वारा न्यायालय नायब तहसीलदार मण्डल कुम्हारी तहसील पटेरा जिला दमोह के आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान
न्यायालय में राजस्व पुस्तक परिपत्र 6 (4)  के प्रकरणों में अत्याधिक बिलम्ब, नामांतरण, बटवारा, सीमांकन एव राजस्व प्रकरणों का समय-सीमा पर निराकरण न करना एवं अन्य अनियमिततायें पायी गई।  श्री राजेश कुमार सोनी प्रभारी नायब तहसीलदार   का उक्त कृत्य अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में उदासीनता, स्वेच्छाचारिता एवं अनुशासनहीनता का द्योतक होकर म०प्र० सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम का उल्लघंन है। अतएव श्री सोनी को म०प्र० सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 09 के अन्तर्गत तत्काल प्रभाव से संभाग कमिश्नर डॉक्टर वीरेंद्र सिंह रावत के द्वारा निलंबित किया गया है।
Share:

Sagar ; मूंग उपार्जन केन्द्र में अनियमिताएं : केन्द्र प्रभारी को कारण बताओं नोटिस

 Sagar ; मूंग उपार्जन केन्द्र में अनियमिताएं  : केन्द्र प्रभारी को कारण बताओं नोटिस

तीनबत्ती न्यूज : 25 जुलाई 2024

सागर : जिले में विपणन वर्ष 2024-25 में ग्रीष्मकालीन मूंग उपार्जन खरीदी कार्य अन्नपूर्णा वेयरहाउस महाराजपुर में किया जा रहा है। लगातार अनियमिताओं संबंधी खबरें मिलने पर वेयर हाउस का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वेयर हाउस पर अनियमिताएं पाई गई है। जिसके संबंध में कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने प्राथमिक साख सहकारी समिति कोड 58210120 बैलढाना के केन्द्र प्रभारी विनय दीक्षित एवं ऑपरेटर शिवम हर्दया को कारण बताओ नोटिस जारी किया। जिसका तीन दिवस में स्पष्टीकरण मांगा गया है अन्यथा की स्थिति में एक पक्षीय वैधानिक अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि मूंग उपार्जन केन्द्र पर उपार्जन नीति अनुसार एफ.ए.क्यू. मापढंडों का पालन नहीं किया गया। मूंग स्कंध में विजीतीय तत्व मिटटी, कचरा  एफएम की मात्रा अधिक पाई गई। सभी टैंग पर किसान कोड अंकित नहीं एवं सर्वेयर द्वारा बार-बार निर्देशित करने के बाद भी उपार्जन नीति के विरूध्द उपार्जन का कार्य किया गया है।
 

Share:

Sagar : बीजेपी पार्षद के बेटे की हत्या में नया खुलासा : नाबालिग आरोपी जांच में बालिग निकला

Sagar : बीजेपी पार्षद के बेटे की हत्या में नया खुलासा : नाबालिग आरोपी जांच में बालिग निकला

तीनबत्ती न्यूज : 25 जुलाई ,2024

सागर :  पीलीकोठी दरगाह ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष व नगर निगम सागर के वरिष्ठ पार्षद नईम खान के पुत्र इमरान खान उर्फ बादशाह की गोली मारकर हत्या के चर्चित मामले में नया मोड़ आया है। मुख्य आरोपी मो. इसरार कुरैशी के जिस बेटे को हत्या के बाद गोपालगंज थाना पुलिस ने नाबालिग बताया था, वह बालिग निकला है। मृतक के पिता व पत्नी ने काफी मशक्कत के बाद नगर निगम से उसका जन्म प्रमाण पत्र निकलवाया।मृतक के पिता पार्षद नईम खान ने मीडिया के सामने पूरी जांच का खुलासा किया।

यह भी पढ़े भोपाल के बड़े तालाब में प्रेमी जोड़े कूदकर की आत्महत्या ▪️ सागर में पति के मर्डर के बाद दोस्त के साथ लिव इन में रह रही थी महिला ▪️ सागर में दसरथ साहू हत्याकांड के गवाह थे पत्नी और दोस्त

बताया जाता है कि मामले में बोर्ड गठित हुआ, जिसने आरोपी शमी उर्फ अशरफ की असली जन्म तिथि के आधार पर वारदात के समय उसे बालिग पाया है। इस मामले में मुख्य आरोपी को कोर्ट ने 10 महीने पहले उम्रकैद की सजा सुनाई थी। बेटे के बालिग पाए जाने पर जल्द किशोर न्यायालय से जिला कोर्ट में केस शिफ्ट हो सकता है। आरोपी के खिलाफ अब जिला अदालत में मुकदमा चलेगा। 

______________

वीडियो : बीजेपी पार्षद नईम खान ने अपने बेटे की हत्या e किया नया खुलासा


___________

7वीं की मार्कशीट से पुलिस व कोर्ट को किया था गुमराह 

मामले में मृतक के पिता नईम खान ने किशोर न्याय बोर्ड के आदेश और अन्य दस्तावेजों के साथ पत्रकारवार्ता में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मामले में इमरान की पत्नी शिखा उर्मिल खान ने एसपी से शिकायत की थी। जिसमें बताया था कि आरोपी शमी उर्फ अशरफ बालिग है। उसका जन्म डफरिन अस्पताल में हुआ है और जन्मतिथि 5 जुलाई 2003 है। जिस पर बोर्ड द्वारा आयु की जांच कराई गई। पिता खान ने बताया कि जब मृतक की पत्नी शिखा ने जन्म प्रमाण पत्र के लिए नगर निगम में आरटीआई लगाई तो निगम के अधिकारियों ने जानकारी देने से यह कहते हुए मना कर दिया था कि यह नियम में नहीं है। इसके बाद हम लोग निगम से जारी आरोपी शमी उर्फ अशरफ का जन्म प्रमाण पत्र निकालकर लाए और पेश किया।

यह भी पढ़े सागर शहर की बारिश ने खोली पोल: जिला हॉस्पिटल सहित कालोनियों और निचले इलाको में भरा पानी ▪️ महापौर ने कलेक्टर के साथ किया निरीक्षण : 10 जेसीबी मशीनों के साथ निगम अमला मैदान में उतरा

उसमें दी गई जन्म तारीख के आधार पर वारदात के समय वह बालिग था। मार्कशीट में उसकी जन्म तारीख 21 नवंबर 2003, आधार कार्ड में 26 जुलाई 2004 और सोशल मीडिया अकाउंट पर 26 जुलाई 2003 लिखी थी। इस तरह पुलिस और कोर्ट को गुमराह किया गया। पुलिस ने 7वीं की मार्कशीट के आधार पर उसे नाबालिग मानकर केस दर्ज किया, इसलिए मामला किशोर न्यायालय में चल रहा था। वारदात से पहले मनाया था 18वां जन्मदिन वारदात के कुछ दिन पहले आरोपी शमी उर्फ अशरफ ने अपना 18वां जन्मदिन मनाया था। मृतक के पिता पार्षद नईम खान को आरोपियों के कुछ रिश्तेदारों ने ही यह जानकारी दी थी। इसके बाद आरटीआई लगाने के साथ पुलिस अधिकारियों को जानकारी दी गई। नईम ने बताया कि अब इस मामले में सुनवाई जिला कोर्ट में होगी। उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड में बरी भाजपा पार्षद शेख रशीद उर्फ बबलू कमानी व अन्य के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की है।

यह भी पढ़ेPanna Diamond : हीरों की नगरी पन्ना में चमकी मजदूर की किस्मत: एक करोड़ का हीरा मिला, रातोरात करोड़पति बना मजदूर ▪️ट्रेक्टर ड्राइवर बना 19 कैरेट हीरे का मालिक: सिर्फ 200 रुपए की रसीद कटाकर ली थी हीरा खदान

तीन साल पहले गोली मारकर हत्या की थी 

29 जुलाई 2021 को सागर के गोपालगंज थाना क्षेत्र में इमरान खान उर्फ बादशाह की गोली मारकर हत्या की गई थी। मामले में पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जिला अदालत ने 26 सितंबर 2023 को हत्याकांड में फैसला सुनाते हुए मुख्य आरोपी मो. इसरार कुरैशी को दोषी पाकर धारा 302 में उम्रैकद की सजा सुनाई थी। मामले में इसरार की पत्नी नजमा कुरैशी व पूर्व भाजपा पार्षद शेख रशीद उर्फ बबलू कमानी को साक्ष्यों के अभाव में बरी किया था। इसरार ने अपनी 12 बोर की जिस लाइसेंसी बंदूक से बादशाह को गोली मारी थी, उस पर मेड इन पाकिस्तान लिखा है।गालीगलौज के बाद विवाद बढ़ने से वारदात हुई थी।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_______________________




Share:

भोपाल के बड़े तालाब में प्रेमी जोड़े कूदकर की आत्महत्या ▪️ सागर में पति के मर्डर के बाद दोस्त के साथ लिव इन में रह रही थी महिला ▪️ सागर में दसरथ साहू हत्याकांड के गवाह थे पत्नी और दोस्त

भोपाल के बड़े तालाब में प्रेमी जोड़े कूदकर की आत्महत्या

▪️ सागर में पति के मर्डर के बाद दोस्त के साथ लिव इन में रह रही थी महिला

▪️ सागर में दसरथ साहू हत्याकांड के गवाह थे पत्नी और दोस्त

                     (दुर्गेश सोनी )

तीनबत्ती न्यूज : 25 जुलाई , 2024

भोपाल / सागर : मध्यप्रदेश के भोपाल में बड़े तालाब में महिला और पुरुष के शव मिले हैं। पुलिस के मुताबिक दोनों लिव इन में साथ रह रहे थे। महिला के पति की छह महीने पहले 23 जनवरी को सागर में हत्या कर दी गई थी।  इसके बाद से वो पति के दोस्त के साथ रह रही थी। दोनो सागर में हुए हत्याकांड के मुख्य गवाह थे। हत्या के सभी आरोपी इस समय सागर जेल में है। दोनो ने आत्महत्या क्यों की इसकी वजह पता नही चली है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। दुर्गेश सोनी  सागर में ज्वेलर्स की दुकान पर काम भी कर चुका है। 

यह भी पढ़ेPanna Diamond : हीरों की नगरी पन्ना में चमकी मजदूर की किस्मत: एक करोड़ का हीरा मिला, रातोरात करोड़पति बना मजदूर ▪️ट्रेक्टर ड्राइवर बना 19 कैरेट हीरे का मालिक: सिर्फ 200 रुपए की रसीद कटाकर ली थी हीरा खदान

बुधवार को मिले तालाब में शव

भोपाल के श्यामला हिल्स थाने के एएसआई जगदीश परमार ने बताया कि शव बुधवार सुबह 8.30 बजे बोट क्लब स्थित पंप हाउस के पास बड़े तालाब में मिले। पंप हाउस के संचालक ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी। इन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए मर्चुरी भेज दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों मोपेड से यहां आए थे। पहले महिला ने तालाब में छलांग लगाई, फिर पुरुष कूदा।  मोपेड के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर महिला की पहचान प्रिया साहू (32) पत्नी स्वर्गीय दशरथ साहू के रूप में हुई है। दूसरे शव की शिनाख्त दुर्गेश सोनी (32) के रूप में हुई है। दोनों फिलहाल बाग सेवनिया के विश्वकर्मा नगर में रह रहे थे।

__________

यह भी पढ़ेSagar : बीजेपी पार्षद के बेटे की हत्या में नया खुलासा : नाबालिग आरोपी जांच में बालिग निकला

_____________


दुर्गेश सोनी को बड़ा बाजारसागर का निवासी होना भी बताया गया। दोनो के परिजनो को सूचना दे दी गई है। उनके बयानों के बाद ही सुसाइड के कारणों का खुलासा हो सकेगा।श्यमला हिल्स थाने के टीआई आरवी सिंह विमल ने बताया कि प्रिया भोपाल में सिलाई का काम करती थी। उसका 13 साल का बेटा है। उसके पति दशरथ साहू की 23 जनवरी को सागर में हत्या हो गई थी। दुर्गेश उसके पति का दोस्त था। दोनों में पहले से जान-पहचान थी।

यह भी पढ़ेVideo : भजनों पर नाच रहे थे श्रद्धालु कथावाचक को व्यास पीठ परआया हार्ट अटैक : भजन सुनाते समय हुई मौत

मां ने कहा- दुर्गेश को नहीं जानती

मृतक प्रिया की मां पार्वती ने बताया कि बेटी प्रिया किराए के कमरे में रहती थी। वह दुर्गेश को नहीं जानती थीं। पहली बार उन्होंने दुर्गेश को सागर में देखा था। दामाद की हत्या के बाद जब वहां पहुंचे तो दुर्गेश ने दामाद का दोस्त बताकर परिचय दिया था। दामाद के ही मर्डर केस में बेटी और दुर्गेश के बयान दर्ज होना थे। दुर्गेश बेटी को लेने भोपाल आया था। मां ने दुर्गेश और प्रिया के बीच किसी भी तरह का रिश्ता होने की बात से इनकार किया है।मृतक की मां का कहना है कि मंगलवार की शाम को आखिरी बार बेटी से कॉल पर बात हुई थी। उसने बताया था मैं मंदिर जा रही हूं। इसके बाद से उससे संपर्क नहीं हुआ। प्रिया किराए के कमरे में अलग रहती थी। आम तौर पर दिन में एक दो बार कॉल पर बात हो जाया करती थी। बुधवार की सुबह पुलिस से उसकी बॉडी तालाब में पड़े होने की जानकारी मिली थी।

Sagar: हफ्ते में सिर्फ एक दिन स्कूल आने वाले प्राचार्य को कमिश्नर ने किया सस्पेंड

भाई ने कहा- मर्डर केस में गवाही होनी थी

दुर्गेश के भाई अंकित सोनी ने कहा, 'दुर्गेश इसी माह गांव आया था। 7 जुलाई को सागर जाने का बोलकर निकला था। सागर में प्रिया के पति के मर्डर केस में दुर्गेश की गवाही होनी थी। इसके बाद वह बिना जानकारी दिए भोपाल आ गया। कब भोपाल आया, इसकी जानकारी नहीं है। मैं अपने परिवार के साथ सतना से भोपाल आरहा हूं।' 

सागर में हुई थी महिला के पति की हत्या : आरोपी जेल में


सागर के बहेरिया थाना क्षेत्र में मृतका प्रिया के पति दसरथ साहू की एक होटल के पास हत्या हुई थी। सा गर में एक ज्वेलरी शॉप पर काम कर चुके दुर्गेश सोनी ने जनवरी 2024 में उसने बहेरिया थाने में एक एफआईआर दर्ज कराई थी। इसमें पुलिस को बताया था- 23 जनवरी की शाम भोपाल से मेरा दोस्त दशरथ साहू और उसकी पत्नी प्रिया साहू सागर मुझसे मिलने आए थे। हम लोग कार से बहेरिया के बड़े शंकरजी मंदिर में दर्शन करने गए थे। दर्शन करने के बाद रात करीब 10.15 बजे बहेरिया चौराहे पर जलसा होटल में खाना खाया। होटल से थोड़ा आगे बहेरिया पंचायत भवन के पास कार खड़ी करके बातचीत कर रहे थे। रात करीब 12.30 बजे दो लड़के आए और गाली-गलौज करने लगे। मैंने और दशरथ ने कार से बाहर आकर उन्हें रोका। इसी दौरान उनके दो साथी और मौके पर आ गए। चारों ने मेरे और दशरथ के साथ मारपीट शुरू कर दी। लात-घूंसों से पीटा। मारपीट में प्रिया के चेहरे पर भी चोट आई। दशरथ के मुंह और माथे पर गंभीर चोटें लगीं। चारों आरोपी भाग निकले।

यह भी पढ़े सागर शहर की बारिश ने खोली पोल: जिला हॉस्पिटल सहित कालोनियों और निचले इलाको में भरा पानी ▪️ महापौर ने कलेक्टर के साथ किया निरीक्षण : 10 जेसीबी मशीनों के साथ निगम अमला मैदान में उतरा


 घटना की सूचना पर डायल 100 आई और हमें जिला अस्पताल में भर्ती कराया। दशरथ को भोपाल रेफर किया गया। शिकायत पर बहेरिया थाना पुलिस ने मारपीट समेत अन्य सामान्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया। भोपाल में उपचार के दौरान दशरथ साहू की मौत हो गई। इसके बाद हत्या की धारा बढ़ाई गई। हत्या के मामले में आरोपी प्रिंस पिता सोमराज ठाकुर निवासी लक्ष्मीनगर, समीर उर्फ बलवीर पाल निवासी खजुराहो, श्रीपाल भदौरिया निवासी तुलसीनगर और सचिन पटेल निवासी सानौधा को गिरफ्तार किया गया था। मामला फिलहाल कोर्ट में है। सभी आरोपी जेल में हैं।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_______________________





Share:

क्षतिग्रस्त पाइप लाइनों के कारण कहीं भी बाधित न हो जल आपूर्ति: सीएम डॉ. यादव ▪️निर्माण कार्यों के दौरान क्षतिग्रस्त होने वाली पाईप लाइन तत्काल सुधरवाए

क्षतिग्रस्त पाइप लाइनों के कारण कहीं भी बाधित न हो जल आपूर्ति: सीएम डॉ. यादव

▪️निर्माण कार्यों के दौरान क्षतिग्रस्त होने वाली पाईप लाइन तत्काल सुधरवाए


तीनबत्ती न्यूज :  24 जुलाई 2024

भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्र में समूह जल प्रदाय योजनाओं के माध्यम से हर घर में नल से स्वच्छ और समुचित मात्रा में जल उपलब्ध कराया जाये। इस काम में आने वाली बाधाओं का तत्काल निराकरण किया जाए। क्षतिग्रस्त पाइप लाइनों के कारण कहीं भी जल आपूर्ति बाधित और प्रभावित न होने पाये। अन्य विभागों के ठेकेदारों द्वारा काम करने के दौरान क्षतिग्रस्त होने वाली पाइप लाइनों की तुरंत मरम्मत कराई जाए। पाइपलाइन क्षतिग्रस्त न हों, इसके लिए ठेकेदार परस्पर समन्वय से कार्य करें। पाइन लाइनों की शीघ्र मरम्मत के लिए रिवॉल्विंग फंड बनाया जाए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज मध्यप्रदेश जल निगम की संचालक मंडल की 24वीं बैठक को संबोधित कर रहे थे। मंत्रालय में हुई बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती सम्पतिया उइके, मुख्य सचिव श्रीमती वीरा राणा, अपर मुख्य सचिव श्री राजेश राजौरा, श्री मलय श्रीवास्तव, श्री मोहम्मद सुलेमान उपस्थित थे।

यह भी पढ़े : सागर शहर की बारिश ने खोली पोल: जिला हॉस्पिटल सहित कालोनियों और निचले इलाको में भरा पानी ▪️ महापौर ने कलेक्टर के साथ किया निरीक्षण : 10 जेसीबी मशीनों के साथ निगम अमला मैदान में उतरा


मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जल आपूर्ति की स्थायी व्यवस्था के उद्देश्य से निजी जल स्त्रोतों के उपयोग की संभावनाओं का परीक्षण किया जाए। योजना के क्रियान्वयन में सामुदायिक भागीदारी को प्रोत्साहित करें। विशेष रूप से साफ-सफाई सुनिश्चित करने में स्थानीय लोगों को सहभागी बनाया जाए। उन्होंने कहा कि जल आपूर्ति संबंधी कार्यों में समय-सीमा और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। बैठक में वार्षिक लेखा सहित प्रबंधन संबंधी विभिन्न विषय विचारार्थ प्रस्तुत किए गए। बैठक में प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री संजय शुक्ला तथा प्रमुख सचिव वित्त श्री मनीष सिंह भी विशेष रूप से उपस्थित थे।
Share:

Sagar : पेंशनर्स की केवाईसी कार्य में लापरवाही बरतने पर पंचायत सचिव को नोटिस : कामकाज को लेकर जांच हेतु टीम गठित

Sagar : पेंशनर्स की केवाईसी कार्य में लापरवाही बरतने पर पंचायत सचिव को नोटिस : कामकाज को लेकर जांच हेतु टीम गठित 

तीनबत्ती न्यूज :  24 जुलाई 2024

सागर । सागर जिले की जनपद पंचायत बण्डा के ग्राम पंचायत लरेठी में ग्राम पंचायत सचिव द्वारा लगातार लापरवाही बरती जा रही है जिसको लेकर जनपद पंचायत सीईओ प्रभाषराज घनघोरिया ने ग्राम पंचायत लरेठी में किए गए निर्माण शौचालय सीसी रोड एवं पुलिया निर्माण गुणवत्ताहीन एवं मापदंड अनुसार नहीं कराए जाने के संबंध में  समाचार प्रकाशित होने जांच टीम गठित की , जांच टीम में श्री लखन लाल अहिरवार पीसीओ, श्री बृजेंद्र साहू उप यंत्री जांच कर मौका स्थल का निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे।
इसके अलावा दिनांक 09-02-2024 को सचिव श्रीमती श्रद्धा मिश्रा के द्वारा पेंशनर्स की केवाईसी कार्य में लापरवाही करने के संबंध में कारण बताओं नोटिस थमाया गया था। कारण बताओ सूचना पत्र में उल्लेख था कि पेंशनर्स की ई-केवाईसी की रिपोर्ट का अवलोकन करने पर पाया गया। सचिव श्रद्धा मिश्रा ई-केवाईसी सत्यापन 37.11 प्रतिशत शेष है, बार-बार व्यक्तिगत पत्राचार, मौखिक, व्हाट्सएप एवं बैठकों आदि के माध्यम से पेशनर्स की तत्काल ई-केवाईसी करने हेतु आदेश किया गया किंतु शासन की महत्वपूर्ण योजना में ई-केवाईसी कार्य न कराने के कारण जिला स्तर पर कार्यालय की छवि धूमिल हो रही है। उक्त कृत्य शासकीय कार्य में घोर लापरवाही उदासीनता प्रदर्शित करता है।
 


Share:

सागर शहर की बारिश ने खोली पोल: जिला हॉस्पिटल सहित कालोनियों और निचले इलाको में भरा पानी ▪️ महापौर ने कलेक्टर के साथ किया निरीक्षण : 10 जेसीबी मशीनों के साथ निगम अमला मैदान में उतरा

सागर शहर की बारिश ने खोली पोल: जिला हॉस्पिटल सहित कालोनियों और निचले इलाको में भरा पानी

▪️ महापौर ने कलेक्टर के साथ किया निरीक्षण : 10 जेसीबी मशीनों के साथ निगम अमला मैदान में उतरा

    (तुलसी नगर में सड़क पर डूबी कार)

तीनबत्ती न्यूज : 24 जुलाई ,2024

सागर। सागर में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है। बारिश से सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं। वहीं निचली बस्तियों में बारिश का पानी घुस गया। जिला हॉस्पिटल की गैलरी में पानी भर आया। कई कालोनियों में घरों के अंदर तक पानी भर गया। स्मार्ट सिटी सागर में बारिश से जनजीवन तहस नहस हो गया। शहर में बिखरे पड़े निर्माण  कार्यों ने कई जगह बाढ़ के हालात बना दिए।सागर की श्रीराम कालोनी , एसबीआई कॉलोनी, मोमिनपुरा, तुलसीनगर, त्तिरुपतिपुरम कालोनी, ककदयाऊ मार्ग, बस स्टैंड मार्ग, पीलीकोटी से डिग्री कॉलेज जाने वाला मार्ग समेत अन्य स्थानों पर जलजमाव की स्थिति बनी।  घरों में पानी भरनेसे घर गृहस्थी का सास नष्ट हो गया।अप्सरा टाकीज से स्टेशन जाने वाली सड़क पर बनी दुकानों में पानी भर गया। जिला अस्पताल में बारिश का पानी घुस गया। पानी अस्पताल की गैलरी में जमा हुआ। जिससे मरीज के परिजन को आवाजाही में परेशानी हुई। शहर में कई स्थानों पर दुकानों में पानी भर गया। लोगो के सामन आदि खराब हो गया।


यह भी पढ़े : Sagar : भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात : SDRF ने 100 से अधिक लोगो का किया रेस्क्यू ▪️चार दिन के नवजात का भी किया गया रेस्क्यू : दादा दादी को बचाने पोते ने किया फोन ▪️कलेक्टर – एसपी ने किया प्रभावित इलाको का निरीक्षण, दिए निर्देश

महापौर और कलेक्टर ने किया निरीक्षण

महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कलेक्टर  दीपक आर्य ,नगर निगम आयुक्त  राजकुमार खत्री, महापौर प्रतिनिधि  सुशील तिवारी , वृंदावन वार्ड पार्षद श्रीमती संगीता जैन,  बाघराज वार्ड पार्षद श्री राजकुमार पटेल, रिशांक तिवारी  एवं स्थानीय नागरिकों के साथ वृंदावन वार्ड स्थित अहमदनगर की ओर जाने वाली सड़क के बाजू में खाली पड़ी निजी भूमि पर  बारिश के दौरान हो रहे जल भराव का निरीक्षण किया और इसकी निकासी हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के संबंध में संबंधित वार्ड पार्षद सहित नागरिकों से भी जानकारी ली । इस संबंध में नागरिकों ने  बताया कि इस क्षेत्र का पानी निकलने के लिए जो पुलिया बनाई गई है वह ठीक है लेकिन आगे उसमें कम डाया के पाइप डाले गए हैं इसलिए पाइप का डाया बढ़ा दिया जाए तो यह समस्या दूर हो जाएगी ।

___________

देखे : जिला हॉस्पिटल में भरा पानी

_________

इस संबंध में कलेक्टर दीपक आर्य ने निर्देश दिए की पुलिया के पाइपों का डाया बढ़ाने का काम वर्षा पश्चात किया जाए, फिलहाल तात्कालिक रूप में पुलिया की सफाई कराई जाए तथा एकत्रित जल की निकासी हेतु खाली पड़ी निजी भूमि में  जेसीबी मशीन से कच्ची नाली बना दी जाए ताकि खाली भूमि पर भरा हुआ पानी इस पुलिया के माध्यम से बाहर निकल जाए। 

यह भी पढ़े"कल्याणोन्मुखी विश्वदृष्टि संवर्धन पुरस्कार" 2024 से सम्मानित हुए वसुधैव कुटुम्बकम शोध परियोजना के प्रधान अन्वेषक सुरेंद्र पाठक


कच्ची नाली बनाने के निर्देश

उन्होंने अमन मैरिज गार्डन के पास भी निजी भूमि पर कच्ची नाली बनाने के निर्देश दिए ताकि श्री राम कॉलोनी और आसपास के क्षेत्रों का पानी आसानी से स्मार्ट सिटी द्वारा बनाए गए नाले के माध्यम से बाहर निकल सके। इसी प्रकार उन्होंने बाघराज वार्ड में हुए जल भराव का भी स्थल निरीक्षण किया और वहां जल की निकासी हेतु तत्काल  रोड के नीचे बनी पुरानी पुलिया के पाइपों को साफ कराने तथा  निजी भूमि पर नाली बनाकर जल निकासी का रास्ता बनाने हेतु निर्देशित किया।

यह भी पढ़े : Panna Diamond : हीरों की नगरी पन्ना में चमकी मजदूर की किस्मत: एक करोड़ का हीरा मिला, रातोरात करोड़पति बना मजदूर ▪️ट्रेक्टर ड्राइवर बना 19 कैरेट हीरे का मालिक: सिर्फ 200 रुपए की रसीद कटाकर ली थी हीरा खदान


 नगर निगम कार्यालय के कंट्रोल रूम में 10 जेसीबी,डंफर एवं आवश्यक उपकरण सहित 24 घंटे कर्मचारी तैनात 

 


शहर में हो रही तेज बारिश के कारण शहर में जहां-जहां से  जल जमाव की सूचनाएं मिलने पर नगर निगम का बाढ़ नियंत्रण दस्ता तुरंत उस स्थान पर पहुंचकर जल जमाव को निकालने के काम में लग जाता है।  नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री के निर्देश अनुसार नगर निगम कार्यालय के कक्ष क्रमांक 46 में कंट्रोल रूम बनाया गया है इसमें लगातार 10 जेसीबी ,डम्फर एवं आवश्यक उपकरण सहित 24 घंटे कर्मचारी उपस्थित हैं।


 जो सूचना प्राप्त होने पर तत्काल स्थल पर पहुंचकर जल निकासी का कार्य प्रारंभ कर देते हैं। कंट्रोल रूम में अलग-अलग तीन शिफ्टों में बाढ़ राहत के कर्मचारियों के साथ-साथ कंट्रोल रूम के नोडल अधिकारी श्री एस एस बघेल, लिंक अधिकारी श्री विजय दुबे सहित संबंधित वार्डों के सब इंजीनियर, जोन प्रभारी और संबंधित वार्ड के सफाई दरोगा भी परस्पर सामंजस्य बनाकर काम कर रहे हैं।

स्टेडियम के पास क्रास नाली की जेसीबी से सफाई कराकर जल की निकासी करवाई

  नागरिकों ने जीवन रेन बसेरा के पास बारिश के कारण जल भराव होने की शिकायत की जिस पर उन्होंने स्वयं स्थल पर जाकर निरीक्षण किया और स्टेडियम की ओर जाने वाली सड़क पर क्रॉस नाली की  जेसीबी से मलवा की सफाई कराई । नाली के सफाई के दौरानउसमें बड़ी मात्रा में प्लास्टिक की बोतल कचरा एवं पॉलीथिन पाए जाने के कारण यह नाली पूरी तरह से चोक हो चुकी थी । इसके साथ ही संगीत महाविद्यालय के सामनेनाली की सफाई कराई तथा उसमें एकत्रित मलवे को बाहर निकलवाया  उसके उपरांत बारिश की जल की निकासी कराई गई।


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________


                                                             



 

Share:

Archive