www.richhariyagroup.com

Panna Diamond : हीरों की नगरी पन्ना में चमकी मजदूर की किस्मत: एक करोड़ का हीरा मिला, रातोरात करोड़पति बना मजदूर ▪️ट्रेक्टर ड्राइवर बना 19 कैरेट हीरे का मालिक: सिर्फ 200 रुपए की रसीद कटाकर ली थी हीरा खदान

Panna Diamond : हीरों की नगरी पन्ना में चमकी मजदूर की किस्मत: एक करोड़ का हीरा मिला, रातोरात करोड़पति बना मजदूर 

▪️ट्रेक्टर ड्राइवर बना 19 कैरेट हीरे का मालिक: सिर्फ 200 रुपए की रसीद कटाकर ली थी हीरा खदान

तीनबत्ती न्यूज : 24 जुलाई , 2024

पन्ना :  दुनियां भर में चमचमाते बेशकीमती हीरों के लिए विख्यात  मध्यप्रदेश के पन्ना (Panna Madhya Pradesh) में फिर एक मजदूर की किस्मत  चमकी। आदिवासी मजदूर युवक को पन्ना की उथली हीरा खदान से खुदाई में एक बेशकीमती चमचमाता हीरा मिला । उसे मिले 19.22 केरेट के हीरा (Diamond ) की करीब एक करोड़ कीमत आंकी जा रहा हे।अब यह मजदूर रातोरात करोड़पति बन गया हे।

कलेक्टर कार्यालय में जमा कराया हीरा


देश दुनिया में उज्जवल किस्म के हीरो के लिए प्रसिद्ध मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में कब किसकी किस्मत बदल जाए इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है । यहां की धारा किसी को भी रातों-रात रंक से राजा बना देती है। कुछ ऐसा ही आज एक बार यहां फिर देखने को मिला जहां एक मजदूर की किस्मत रातों-रात बदल गई और मजदूर को चमचमाता हुआ जेम्स क्वालिटी का हीरा मिला जिसे लेकर मजदूर परिवार पन्ना संयुक्त कलेक्ट्रेट स्थित हीरा कार्यालय पहुंचा और हीरे का वजन करवा कर उसे हीरा कार्यालय में जमा किया।

यह भी पढ़े : Video : भजनों पर नाच रहे थे श्रद्धालु कथावाचक को व्यास पीठ परआया हार्ट अटैक : भजन सुनाते समय हुई मौत

दो माह पहले दो सौ की रसीद कटाकर ली थी खदान

हीरा धारक राजू गोंड़ ने पिता चुनवादा गोंड़ के नाम से हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाकर करीब दो माह पूर्व खदान लगाई थी। सिर्फ 200 रुपए की रसीद कटाकर पट्टा लिया था। पैसे से ट्रेक्टर ड्राइवर राजू मजदूरी करके अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता था। इसके साथ ही बारिश के दिनों में पूरे परिवार के साथ हीरे की खदान भी लगाया करता था। उसमे अभी करीब दो माह पूर्व ही पन्ना हीरा कार्यालय से लीज पर पट्टा लेकर  कृष्णा कल्याणपुर पटी क्षेत्र में एक हीरे की खदान लगाई थी।

यह भी पढ़ेMP : असली बताकर थमाया 4 किलो नकली सोना : लालच में 19 लाख का लगा चूना

जहां खुदाई में उसे बेशकीमती जेम क्वालिटी का 19 कैरेट 22 सेंट का चमचमाता हीरा मिला हे।राजू गौड़ ने बताया कि वह इस से पहले करीब 10 सालों से हीरे की खदान लगाए हुए था और उसे  विश्वास था कि एक न एक दिन उसे एक नग बड़ा हीरा जरूर मिलेगा । आज उसे कृष्णा कल्याणपुर पटी उथली हीरा खदान में चमचमाता हुआ हीरा मिला जिसे देख मजदूर और उसके परिवार की आंखें चौंधिया गई और खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा।जिसे लेकर वह हीरा कार्यालय पन्ना पहुंचा और जब हीरे का वजन करवाया तो वह 19 कैरेट 22 सेंट का बड़ा हीरा निकला। 

मजदूर ने बताया कि उक्त हीरे की नीलामी से मिलने वाले पैसों से वह अपने बच्चों को पढ़ाएगा और अच्छी शिक्षा देगा इसके साथ ही परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए जमीन भी खरीदेगा जिसमे वह खेती करेगा।इसके अलावा उसके ऊपर करीब चार लाख रुपए का कर्ज भी हे,जिसे वह अब पटा  पाएगा।

यह भी पढ़ेकेबिनेट में नई आईटी पॉलिसी को मंजूरी : रक्षाबंधन पर लाडली बहनों को ढाई सौ रुपए का गिफ्ट : एक अगस्त को खाते में होंगे जमा ▪️उच्च शिक्षा विभाग के 7 क्षेत्रीय कार्यालयों के सुदृढ़ीकरण की स्वीकृति ▪️सीएम डॉ. यादव की अध्यक्षता में केबिनेट के निर्णय

जेम्स क्वालिटी का है हीरा, नीलामी होगी

वहीं हीरा निरीक्षक अनुपम सिंह का कहना है कि यह जेम्स क्वालिटी का हीरा है। जिसकी मार्केट में अच्छी डिमांड होती है और इसे आगामी हीरा नीलामी में रखा जाएगा। वहीं मजदूर को बड़ा हीरा मिलने पर पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार ने मजदूर के लिए खुशी का इजहार करते हुए बताया की मजदूर को उथली हीरा खदान की खुदाई में 19.22कैरेट का हीरा प्राप्त हुआ हे जिसे आज पन्ना हीरा कार्यालय में जमा कराया गया हे।इस हीरा की अनुमानित कीमत करीब 80लाख हे।इस हीरे को अगली हीरा नीलामी में खुली बोली के लिए रखा जाएगा। 

बताते चलें की इस हीरे को पन्ना कलेक्ट्रेट में होने वाली हीरा नीलामी में रखा जाएगा और हीरा बोलीदारों द्वारा बोली गई बोली में जो उच्चतम बोली आयेगी उसमे नीलम होगा।और उसमे जो राशि आएगी उसमे से करीब 12 प्रतिशत राशि रॉयल्टी काट कर शेष 80 प्रतिशत राशि हीरा धारक पट्टेदार के खाते में हीरा अधिकारी हस्तांतरित कर देगा। पन्ना में हीरे के एक जानकर ने इस हीरे की वाहरी कीमत का अंदाजा लगाते हुए करीब एक करोड़ से ऊपर की कीमत भी आंकी गई हे।

 ___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_______________________



Share:

Video : भजनों पर नाच रहे थे श्रद्धालु कथावाचक को व्यास पीठ परआया हार्ट अटैक : भजन सुनाते समय हुई मौत

Video : भजनों पर नाच रहे थे श्रद्धालु कथावाचक को व्यास पीठ परआया हार्ट अटैक : भजन सुनाते समय हुई मौत 


तीनबत्ती न्यूज : 24 जुलाई ,2024

राजगढ़ :  मध्यरदेश के राजगढ जिले के  सारंगपुर में एक कथावाचक को व्यास पीठ पर हार्ट अटैक आ गया । घटना के समय कथा वाचक भजन सुना रहे थे और भक्तगण झूम रहे थे। इस दौरान वे वहां बेसुध होकर गिर पड़े। मौके पर मौजूद श्रद्धालुओं उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे . जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना का वीडियो मंगलवार को सामने आया है।

____________

देखे: कथा वाचक भागवताचार्य पंडित गोपाल कृष्ण महाराज को आया अटैक

______________

यह भी पढ़े : MP: गैर शिक्षकीय कार्य में लगाये गये शिक्षकों को स्कूलों में वापस भेजने के निर्देश , अन्यथा होगी कार्यवाई


गुरुपूर्णिमा पर हुआ हादसा

कथा वाचक भागवताचार्य पंडित गोपाल कृष्ण महाराज गुरु पूर्णिमा पर रविवार को पाडल्या आंजना गांव के गुरु आश्रम में कथा कर रहे थे करीब 2 घंटे 35 मिनट चली कथा के अंत में आरती के पहले वह भजन सुना रहे थे । श्रद्धालु भजनों पर नाच रहे थे ,इस बीच पंडित गोपाल कृष्ण व्यास पीठ पर गिर पड़े ।

यह भी पढ़ेSagar: हफ्ते में सिर्फ एक दिन स्कूल आने वाले प्राचार्य को कमिश्नर ने किया सस्पेंड

उज्जैन में हुआ अंतिम संस्कार

आयोजक समिति के सदस्य विजय सिंह लववंशी ने बताया कि महाराज को पहले पचोर के निजी अस्पताल फिर सरकारी अस्पताल ले जाया गया था। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । वह उज्जैन के रहने वाले थे। सोमवार को कथा वाचक का पार्थिव शरीर राजगढ़ के गुरु आश्रम लाया गया । यहां श्रद्धांजलि के बादशाहों को उज्जैन के लिए रवाना किया गया।  उज्जैन के आश्रम में उनका अंतिम संस्कार किया गया।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________


                                                             




Share:

Sagar: हफ्ते में सिर्फ एक दिन स्कूल आने वाले प्राचार्य को कमिश्नर ने किया सस्पेंड

Sagar: हफ्ते में सिर्फ एक दिन स्कूल आने वाले प्राचार्य को कमिश्नर ने किया सस्पेंड

तीनबत्ती न्यूज : 23 जुलाई ,2024

सागर :  सागर जिले के बण्डा विकासखण्ड ग्राम मगरधा के शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य आर०के० जैन के द्वारा विद्यालय में अनुपस्थित रहने, शिक्षा की गुणवत्ता में गिरावाट एवं अन्य शिकायतों के आधार पर संभागायुक्त डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।  

यह भी पढ़े : MP: गैर शिक्षकीय कार्य में लगाये गये शिक्षकों को स्कूलों में वापस भेजने के निर्देश , अन्यथा होगी कार्यवाई

सरपंच और ग्रामवासियों ने की थी शिकायत

प्राचार्य श्री जैन के विरूद्ध कलेक्टर  सागर के माध्यम से प्राप्त प्रस्ताव नोटशीट दिनांक 18-07-2024 में लेख किया गया है कि पालक शिक्षक संघ अध्यक्ष एवं अन्य ग्रामवासी ग्राम मगरधा द्वारा शिकायत की गई है कि शासकीय उ०मा०वि० मगरधा में कार्यरत प्राचार्य आर०के० जैन सप्ताह में केवल एक दिवस संस्था में आते है संबंधित की अनुपस्थिति के कारण शिक्षा की गुणवत्ता में गिरावट आई है। संस्था में प्राचार्य का छात्रों / शिक्षकों/कर्मचारियों पर कोई नियंत्रण नहीं है। विगत दस वर्षों से शाला विकास एवं संस्था की अन्य निधियों का आय व्यय का लेखा जोखा संधारित नहीं है।


 एस.एम.डी.सी. सदस्य एवं सरपंच को संस्था के किसी भी आय व्यय से अवगत नहीं कराया जाता है। संबंधित प्राचार्य मनमाने तरीके से बिना प्रस्ताव के राशि व्यय करते है। श्री जैन के विरूद्ध ग्रामवासियों, छात्रपालकों, जनप्रतिनिधियों में अकोश है। क्योकि श्री जैन पूर्णतः लापरवाह, संस्था में अनियमित रहना, कर्तव्यों का पालन नही करना, वरिष्ठ कार्यालय के आदेशों / निर्देशों का पालन न करना इनकी आदत बन चुकी है।
 कलेक्टर सागर से प्राप्त प्रस्ताव के अवलोकन एवं परिशीलन उपरांत प्रथम दृष्ट्या  प्राचार्य  आर०के० जैन दोषी प्रतीत हो रहे है। श्री जैन द्वारा किया गया उक्त कृत्य अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में अनुशासनहीनता स्वेछाचारिता का द्योतक होकर म०प्र० सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के उपनियम उल्लघंन है। अतएव श्री आर० के० जैन प्राचार्य शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मगरधा विकासखण्ड वण्डा जिला सागर को म०प्र० सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9 अन्तर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________

Share:

भारी बारिश से रेलवे ट्रेक पर मिट्टी – मुरम जमा : बीना-सागर-कटनी रेलवे मार्ग 4 घंटे प्रभावित ▪️सागर के गिरवर स्टेशन के पास की घटना

भारी बारिश से रेलवे ट्रेक पर मिट्टी – मुरम जमा : बीना-सागर-कटनी रेलवे मार्ग 4 घंटे प्रभावित

▪️सागर के गिरवर स्टेशन के पास की घटना


तीनबत्ती न्यूज : 23 जुलाई ,2024

सागर । सागर जिले में बीती रात्रि से हो रही भारी बारिश से रेलवे यातायात प्रभावित हुआ है। सोमवार रात हुई बारिश के कारण बीना-सागर-कटनी रेलवे मार्ग पर मंगलवार को सागर जिले के  गिरवर रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर मिट्टी और मुरम खिसक गई। मिट्टी और मुरम ट्रैक पर आने से रेल यातायात प्रभावित हुआ। दो से तीन फुट तक मिट्टी और मलबा जमा हो गया और आसपास पानी भी भर गया।  घटनाक्रम की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे। ट्रैक से मलबा हटाने की मशक्कत शुरू की गई। जेसीबी मशीन के सहारे से करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद रेलवे ट्रैक से मलबा हटाया जा सका। जिसके बाद रेल यातायात बहाल हो सका।

यह भी पढ़े : केबिनेट में नई आईटी पॉलिसी को मंजूरी : रक्षाबंधन पर लाडली बहनों को ढाई सौ रुपए का गिफ्ट : एक अगस्त को खाते में होंगे जमा ▪️उच्च शिक्षा विभाग के 7 क्षेत्रीय कार्यालयों के सुदृढ़ीकरण की स्वीकृति ▪️सीएम डॉ. यादव की अध्यक्षता में केबिनेट के निर्णय

____________

देखे : वीडियो गिरवर  के पास रेलवे ट्रेक पर मलबा हटाते कर्मचारी

____________

तीसरी लाईन और ओवर ब्रिज का लगा है काम

बीना-सागर-कटनी रेलमार्ग पर। तीसरी लाईन का कार्य चल रहा है। इसके साथ ही ओवर और अंडर ब्रिज का काम लगा हुआ है। सागर जिले के गिरवर रेलवे स्टेशन के पास तीसरी लाइन और ओवर ब्रिज का काम चल रहा है। रात में हुई बारिश के कारण ट्रैक के बाजू का मलबा पानी में खिसक गया। जिससे मुरम और मिट्टी अप और डाउन ट्रैक पर आ गई। गैगमेन ने रेलवे ट्रैक पर मलबा देखा तो ट्रेनों को रोका। अधिकारियों को सूचना दी। सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़े MP: गैर शिक्षकीय कार्य में लगाये गये शिक्षकों को स्कूलों में वापस भेजने के निर्देश , अन्यथा होगी कार्यवाई


रेलवे ट्रैक पर आए मलबा को हटाते हुए कर्मचारी 

रेलवे कर्मचारियों और ग्रामीण क्षेत्र के लोगो ने जेसीबी की मदद से ट्रैक से मलबा हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। इस दौरान ट्रैक पर पानी भी भरा रहा। ट्रैक पर मलबा आने से करीब चार घंटे तक रेल यातायात प्रभावित रहा। इस दौरान कामायनी एक्सप्रेस, बिलासपुर एक्सप्रेस, राजरानी एक्सप्रेस,जम्मू तवी समेत अन्य गाड़ियां प्रभावित हुईं। रेलवे ट्रैक पर मेंटेनेंस का काम अभी जारी है


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________


                                                             


Share:

संवेदनशील लेखन समाज का मार्गदर्शन करता है: उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ▪️ संयुक्त संचालक जनसंपर्क प्रलय श्रीवास्तव द्वारा लिखित पुस्तक “अभिव्यक्ति के चार दशक” का विमोचन

संवेदनशील लेखन समाज का मार्गदर्शन करता है: उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल

▪️ संयुक्त संचालक जनसंपर्क प्रलय श्रीवास्तव द्वारा लिखित पुस्तक “अभिव्यक्ति के चार दशक” का विमोचन


तीनबत्ती न्यूज : 23 जुलाई ,2024

भोपालउप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा है कि सामाजिक समस्याओं पर संवेदनशील लेखन समाज का मार्गदर्शन करता है। कुरीतियों के सुधार के लिए प्रेरित करता है। हमेशा से लेखक और विचारकों ने शासन व्यवस्था को जागरूक किया है, सहयोग प्रदान किया है। ताकि सुशासन की स्थापना हो और जन-सामान्य की समृद्धि और ख़ुशहाली सुनिश्चित हो। उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने राज्य पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान भोपाल के सभागार में संयुक्त संचालक जनसंपर्क प्रलय श्रीवास्तव द्वारा लिखित पुस्तक “अभिव्यक्ति के चार दशक” का विमोचन किया। उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने श्री श्रीवास्तव द्वारा उनके अनुभवों को रेखांकित करने के प्रयास की सराहना की। उन्होंने वेबसाइट और यूट्यूब चैनल “जागरूक” के लोगो का भी विमोचन किया।

यह भी पढ़ेकेबिनेट में नई आईटी पॉलिसी को मंजूरी : रक्षाबंधन पर लाडली बहनों के खाते में ढाई सौ रुपए होंगे जमा ▪️उच्च शिक्षा विभाग के 7 क्षेत्रीय कार्यालयों के सुदृढ़ीकरण की स्वीकृति ▪️सीएम डॉ. यादव की अध्यक्षता में केबिनेट के निर्णय

कार्यक्रम में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पशुपालन एवं डेयरी विभाग श्री लखन पटेल, पूर्व मंत्री एवं विधायक श्रीमती अर्चना चिटनीस, विधायक श्रीकान्त चतुर्वेदी, पूर्व सांसद  आलोक संजर, वरिष्ठ पत्रकार  महेश श्रीवास्तव, सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी  मनोज श्रीवास्तव सहित जनसंपर्क विभाग के वरिष्ठ और सेवानिवृत्त अधिकारी, पत्रकारगण और साहित्यकार उपस्थित थे।


पूर्व मंत्री एवं विधायक श्रीमती चिटनीस ने कहा कि शासकीय ज़िम्मेदारियों के निर्वहन की व्यस्तताओं के साथ अपने मौलिक विचारों को जीवंत रखना और समाज के हित में अनुभव साझा करने का यह प्रयास सराहनीय है। सेवानिवृत्त आईएएस श्री श्रीवास्तव ने कहा जनसंपर्क में प्रचार लेखन कार्य के साथ विचार लेखन का प्रयास सराहनीय है। वरिष्ठ पत्रकार श्री श्रीवास्तव ने महाकवि कालिदास की कृति “मेघदूत” का उल्लेख करते हुए संयुक्त संचालक श्री श्रीवास्तव की कृति को मेघवर्णन की उपमा दी। उन्होंने कहा कि श्री प्रलय श्रीवास्तव ने अपने पिता मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय श्री सत्यनारायण श्रीवास्तव की लेखनी को जीवंत रखा है। 


संयुक्त संचालक जनसंपर्क श्री प्रलय श्रीवास्तव ने पुस्तक की विषयवस्तु का विवरण दिया। उन्होंने बताया कि “अभिव्यक्ति के चार दशक” उनकी दूसरी पुस्तक है, जिसमें विगत 40 वर्षों के दौरान उनके द्वारा विभिन्न विषयों में लिखे गए समाचार पत्र- पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए लेखों का संग्रह तथा अन्य महत्वपूर्ण संस्मरण और संदर्भ समाहित हैं। उन्होंने सभी अतिथियों को अपनी पहली पुस्तक “मध्यप्रदेश में चुनाव और नवाचार” की प्रतियाँ भेंट की।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________


                                                             


Share:

केबिनेट में नई आईटी पॉलिसी को मंजूरी : रक्षाबंधन पर लाडली बहनों को ढाई सौ रुपए का गिफ्ट : एक अगस्त को खाते में होंगे जमा ▪️उच्च शिक्षा विभाग के 7 क्षेत्रीय कार्यालयों के सुदृढ़ीकरण की स्वीकृति ▪️सीएम डॉ. यादव की अध्यक्षता में केबिनेट के निर्णय

केबिनेट में नई आईटी पॉलिसी को मंजूरी : रक्षाबंधन पर लाडली बहनों को ढाई सौ रुपए का गिफ्ट : एक अगस्त को खाते में होंगे जमा

▪️उच्च शिक्षा विभाग के 7 क्षेत्रीय कार्यालयों के सुदृढ़ीकरण की स्वीकृति
▪️सीएम डॉ. यादव की अध्यक्षता में केबिनेट के निर्णय


तीनबत्ती न्यूज :  23 जुलाई 2024
भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक मंत्रालय में हुई। मंत्रि-परिषद द्वारा प्रदेश में आईटी/आईटीईएस ईएसडीएम डाटा सेंटर क्षेत्र में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए म.प्र आईटी, आईटीईएस एवं ईएसडीएम निवेश संवर्धन नीति-2023 में संशोधन करने की स्वीकृति दी हैं। संशोधन अनुसार पात्र निवेशक इकाइयों को म.प्र आईटी, आईटीईएस एवं ईएसडीएम निवेश संवर्धन नीति-2023 का लाभ प्राप्त हो सकेगा। पात्र निवेशक इकाइयों को सिंगल विण्डो क्लियरेंस, केपिटल एक्सेपेंडीचर और किराये में सहयोग, सस्ती दरों पर भूमि, स्टॉम्प ड्यूटी और रजिस्ट्ररी में छूट, मार्केटिंग और क्वालिटी कंट्रोल में सहयोग इस नीति के तहत प्राप्त हो सकेगा। नीति के क्रियान्वयन के लिए दिशा-निर्देश जारी किये गये है। नीति का लाभ पात्र इकाइयों को प्रदान किए जाने के लिए कंडिका 17 को संशोधित किया गया हैं।
_____________
सुने : लाडली बहनों को रक्षाबंधन पर सीएम मोहन यादव का तोहफा


___________
यह भी पढ़े : MP: गैर शिक्षकीय कार्य में लगाये गये शिक्षकों को स्कूलों में वापस भेजने के निर्देश , अन्यथा होगी कार्यवाई

मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के नव-गठित जिला निवाडी में अस्थायी पदों के प्रवर्तन की स्वीकृति


मंत्रि-परिषद द्वारा जिला निवाडी में स्थानीय निर्वाचन कार्यालय के लिए स्वीकृत 05 अस्थायी पदों का 1 मार्च, 2024 से 28 फरवरी, 2025 तक की अवधि के लिए प्रवर्तन किये जाने का अनुमोदन किया गया है। इन पदों मे उप जिलाध्यक्ष (स्थानीय निर्वाचन), सहायक अधीक्षक (स्थानीय निर्वाचन), लेखापाल सह उच्च श्रेणी लिपिक (स्थानीय निर्वाचन), निम्न श्रेणी लिपिक (स्थानीय निर्वाचन), डाटा एन्ट्री ऑपरेटर (संविदा) शामिल हैं।

अप्रैल, 2021 से जून, 2021 तक तीन माह का खाद्यान्न निःशुल्क वितरण का अनुसमर्थन


मंत्रि-परिषद द्वारा कोविड-19 (कोरोना वायरस) के फैलाव को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग एवं अन्य सावधानियों का पालन करने की दृष्टि से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत सम्मिलित पात्र हितग्राहियों को अप्रैल 2021 से जून 2021 तक तीन माह का खाद्यान्न निःशुल्क वितरण के निर्देश एवं व्यय राशि 75 करोड़ 93 लाख 53 हजार 830 रूपये का अनुसमर्थन किया गया।
यह भी पढ़े Sagar : पशु प्रजनन केंद्र रतौना में मिली कमियां : पशु पालन राज्यमंत्री लखन पटेल ने जताई नाराजगी

मंदसौर जिले में नवीन तहसील धुंधडका के सृजन की स्वीकृति


मंत्रि-परिषद द्वारा मंदसौर जिले में नवीन तहसील धुंधडका का सृजन किये जाने की स्वीकृति दी हैं। नवीन तहसील धुंधडका में वर्तमान तहसील मंदसौर (ग्रामीण) के प.ह.न. 31 से 40 तक, 42 एवं 47 से 61 इस प्रकार कुल 26 पटवारी हल्के समाविष्ट होंगे। निर्णय अनुसार तहसील धुंधडका के गठन के बाद शेष मंदसौर तहसील में तहसील मंदसौर (ग्रामीण) के प.ह.न. 01 से 30, 41 एवं 43 से 46 तक, कुल 35 पटवारी हल्के समाविष्ट होंगे। नवीन तहसील धुंधडका के कुशल संचालन के लिए तहसीलदार का एक, नायब तहसीलदार के 2, सहायक ग्रेड 2 के दो, सहायक ग्रेड 3 के 04, सहायक ग्रेड-3 (प्रवाचक) के 3, जमादार/दफतरी/बस्तावरदार का 1, वाहन चालक का 1, भृत्य के 6 इस प्रकार कुल 20 पद स्वीकृत किये गये है।

उच्च शिक्षा विभाग के 7 क्षेत्रीय कार्यालयों के सुदृढ़ीकरण के लिए स्वीकृति


मंत्रि-परिषद् द्वारा उच्च शिक्षा विभाग अंतर्गत संचालित 7 क्षेत्रीय कार्यालयों के सुदृढ़ीकरण के लिए अतिरिक्त 91 पद और 7 करोड़ 46 लाख रूपये की स्वीकृति दी गयी हैं। इसमें संसाधन तथा वाहन व्यवस्था सहित योजना पर आने वाले वार्षिक आवर्ती व्यय भार 6 करोड़ 41 लाख्रूपये और अनावर्ती व्यय भार 1 करोड़ 5 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गयी। प्रदेश मे वर्तमान में 570 शासकीय महाविद्यालय, 909 अशासकीय महविद्यालय, 16 शासकीय विश्वविद्यालय एवं 54 अशासकीय विश्वविद्यालय संचालित हैं। इनके प्रशासकीय नियंत्रण के लिए 07 संभाग मुख्यालयों पर क्षेत्रीय कार्यालय बनाए गए हैं। इनका सुदृढ़ीकरण किया जायेगा।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________


                                                             
 
Share:

अमानक चावल की अनलो‍डिंग पर परिवहन कर्ता से 18.71 लाख रूपये वसूलने के निर्देश : सतना के अफसरों और राइस मिलों को नोटिस ▪️खाद्य मंत्री गोविंद राजपूत के निर्देश पर हुई कार्यवाही

अमानक चावल की अनलो‍डिंग पर परिवहन कर्ता से 18.71 लाख रूपये वसूलने के निर्देश : सतना के अफसरों और राइस मिलों को नोटिस

▪️खाद्य मंत्री गोविंद राजपूत के निर्देश पर हुई कार्यवाही



तीनबत्ती न्यूज : 22 जुलाई ,2024

सागर । खाद्य  नागरिक  आपूर्ति, उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत के निर्देश पर शिवपुरी जिले में अमानक चावल की अनलोडिंग पर वर्षा से प्रभावित 913 बोरे चावल की लागत 18 लाख 71 हजार रूपये की वसूली संबंधित परिवहन कर्ता से करने के निर्देश दिये गये हैं।
 नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंध संचालक श्री पी.एन. यादव ने जानकरी दी है कि शिवपुरी जिले के गोदामों में पाये गये 4 स्टेक बीआरएन चावल एवं सतना जिले में 6 स्टेक बीआरएल चावल बदलकर मानक चावल जमा करने हेतु सतना जिले के 5 मिलर्स मेगनेश राईस मिल, सक्षम राईस मिल, शिवशक्ति राईस मिल, लाल कन्हैया राईस मिल एवं कृष्णा राईस मिल को नोटिस जारी किये गये हैं।

यह भी पढ़ेSagar : पशु प्रजनन केंद्र रतौना में मिली कमियां : पशु पालन राज्यमंत्री लखन पटेल ने जताई नाराजगी

शिवपुरी एवं सतना जिले में जमा चावल के बोरों में टैग / स्टेंसिल लगे न होने, पुराने बारदानो में डेमेज, डिस्कलर एवं अधिक ब्रोकन वाले जमा चावल में संबंधित 12 मिलर्स मेगनेश राईस मिल, अनाज भंडार राईस मिल, कमलादेवी राईस मिल, हाईटेक राईस मिल, नमन राईस मिल, एम.के.वी. राईस मिल, सक्षम राईस मिल, लाल कन्हैया राईस मिल, शिवशिक्त राईस मिल, जय कामतानाथ राईस मिल, कुबेर फूड राईस मिल एवं ओशियन राईस मिल को नोटिस जारी किया गया है। बीआरएल चावल जमा कराये जाने के संबंध में सर्वेयर एजेंसी मेसर्स ब्यूरो बेरीटास प्रायवेट लिमिटेड मुंबई को भी नोटिस जारी किया गया है।


सतना जिले के जिला प्रबंधक श्री पंकज बोरसे एवं कॉर्पाेरेशन के 2 केंद्र प्रभारी श्री सुनिल गर्ग एवं श्री जी.एल. गुप्ता को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया है। म.प्र. वेयर हाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉर्पाेरेशन के संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही करने एवं भविष्य में चावल भंडारण के लिये उपयुक्त गोदामों में ही चावल जमा कराये जाने हेतु प्रबंध संचालक, म.प्र. वेयर हाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉर्पाेरेशन को पत्र लिखा गया है।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________


                                                             
Share:

MP: गैर शिक्षकीय कार्य में लगाये गये शिक्षकों को स्कूलों में वापस भेजने के निर्देश , अन्यथा होगी कार्यवाई

MP:  गैर शिक्षकीय कार्य में लगाये गये शिक्षकों को स्कूलों में वापस भेजने के निर्देश , अन्यथा होगी कार्यवाई


तीनबत्ती न्यूज : 22 जुलाई ,2024

भोपाल : लोक शिक्षण संचालनालय ने एक बार फिर निर्देश दिए हैं कि गैर शिक्षकीय कार्यों में लगे शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से कार्य मुक्त कर उन्हें उनके मूल स्थापना वाले स्थान यानि स्कूलों में वापस किया जाये । जिससे स्कूलों का काम सही तरीके से हो सके, निर्देश में कहा गया है कि भविष्य में कभी किसी शिक्षक को गैर शिक्षकीय कार्य में न लगाये जाये, आदेश का उल्लंघन करने वाले अधिकारी पर अनुशासनात्मक कार्रवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ेSagar : नायब तहसीलदार को सस्पेंड किया सागर कमिश्नर ने ▪️मालथोन और बांदरी तहसीलदार को कारण बताओं नोटिस जारी

देखे : आदेश 


आयुक्त लोक शिक्षण  ने इसी आशय का पत्र आज एक बार फिर जारी किया।  जिसमें सभी जिलों के कलेक्टर ,सभी जिलों के जिला पंचायत सीईओ, सभी संभागीय संयुक्त संचालक और सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को जारी किया है।

यह भी पढ़ेMP : असली बताकर थमाया 4 किलो नकली सोना : लालच में 19 लाख का लगा चूना

पत्र के मुताबिक पिछले कई वर्षों में जारी आदेशों का हवाला देते हुए कहा गया है कि किसी भी शिक्षक को गैर शिक्षकीय कार्य में लगाना प्रतिबंधित है बावजूद इसके ये देखने में आ रहा है कि ऐसा हो रहा है इसलिए आदेश दिया जाता है कि गैर शिक्षकीय कार्य में लगे शिक्षकों को तत्काल कार्यमुक्त कर उन्हें उनके मूल स्थापना (स्कूल ) में भेजें , जिससे शिक्षण कार्य सुचारू रूप से जारी कराएँ, इस आदेश का उल्लंघन करने वाले अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________


                                                             

Share:

Archive