MP: गैर शिक्षकीय कार्य में लगाये गये शिक्षकों को स्कूलों में वापस भेजने के निर्देश , अन्यथा होगी कार्यवाई
तीनबत्ती न्यूज : 22 जुलाई ,2024
भोपाल : लोक शिक्षण संचालनालय ने एक बार फिर निर्देश दिए हैं कि गैर शिक्षकीय कार्यों में लगे शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से कार्य मुक्त कर उन्हें उनके मूल स्थापना वाले स्थान यानि स्कूलों में वापस किया जाये । जिससे स्कूलों का काम सही तरीके से हो सके, निर्देश में कहा गया है कि भविष्य में कभी किसी शिक्षक को गैर शिक्षकीय कार्य में न लगाये जाये, आदेश का उल्लंघन करने वाले अधिकारी पर अनुशासनात्मक कार्रवाही की जाएगी।
यह भी पढ़े : Sagar : नायब तहसीलदार को सस्पेंड किया सागर कमिश्नर ने ▪️मालथोन और बांदरी तहसीलदार को कारण बताओं नोटिस जारी
देखे : आदेश
आयुक्त लोक शिक्षण ने इसी आशय का पत्र आज एक बार फिर जारी किया। जिसमें सभी जिलों के कलेक्टर ,सभी जिलों के जिला पंचायत सीईओ, सभी संभागीय संयुक्त संचालक और सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को जारी किया है।
यह भी पढ़े : MP : असली बताकर थमाया 4 किलो नकली सोना : लालच में 19 लाख का लगा चूना
पत्र के मुताबिक पिछले कई वर्षों में जारी आदेशों का हवाला देते हुए कहा गया है कि किसी भी शिक्षक को गैर शिक्षकीय कार्य में लगाना प्रतिबंधित है बावजूद इसके ये देखने में आ रहा है कि ऐसा हो रहा है इसलिए आदेश दिया जाता है कि गैर शिक्षकीय कार्य में लगे शिक्षकों को तत्काल कार्यमुक्त कर उन्हें उनके मूल स्थापना (स्कूल ) में भेजें , जिससे शिक्षण कार्य सुचारू रूप से जारी कराएँ, इस आदेश का उल्लंघन करने वाले अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।