Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar : चाकू मारकर हत्या करने वाले आरोपी को आजीवन कारावास : हत्या कर फेंका था शव सेप्टिक टैंक में

Sagar : चाकू मारकर हत्या करने वाले आरोपी को आजीवन कारावास : हत्या कर फेंका था शव सेप्टिक टैंक में


तीनबत्ती न्यूज : 22 जुलाई ,2024
सागर
। सीने में चाकू घोंप कर हत्या करने वाले आरोपी समीर जाटव को भा.द.वि. की धारा- 302 के तहत आजीवन सश्रम कारावास एवं दस हजार रूपये अर्थदण्ड , धारा- 201 के तहत 03 वर्ष का सश्रम कारावास एवं पॉच हजार रूपये अर्थदण्ड एवं आयुध अधिनियम की धारा- 27(1) के तहत 01 वर्ष सश्रम कारावास एवं दो हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा से, माननीय न्यायालय विषेष अपर-सत्र न्यायाधीष जिला-सागर श्रीमान प्रषांत कुमार सक्सेना की अदालत नेे दंडित किया।  मामले की पैरवी प्रभारी उप-संचालक (अभियोजन) श्री धर्मेन्द्र सिंह तारन के मार्गदर्शन में सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्री सौरभ डिम्हा ने की ।


जिला अभियोजन सागर के मीडिया प्रभारी सौरभ डिम्हा ने बताया कि षिकायतकर्ता/फरियादी रामबाई आदिवासी ने थाना गोपालगंज में दिनॉक 02.12.2021 को इस आशय की रिपोर्ट लेख कराई कि उसका तीसरे नंबर का लड़का लखन आदिवासी रात के लगभग 8ः00 बजे थोड़ी देर से आने का कहकर घर से गया था जो देर रात तक नहीं आया। जिसकी तलाश करने पर उसका काई पता नहीं चलने पर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट लेख कराई । जिस पर से थाना गोपालगंज द्वारा गुमइंसान पंजीबद्ध किया गया , गुमइंसान की जॉच के दौरान थाना गोपालगंज द्वारा अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा-363 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान घटना स्थल का निरीक्षण कर नक्शा मौका तैयार किया गया एवं साक्षियों के कथन लेखबद्ध किये गये ।


जिसमे साक्षी लखन रैकवार ने बताया कि दिनॉक 01.12.2021 को वह लखन आदिवासी के साथ आगम पेट्रोल पंप के सामने सुलभ कॉम्पलेक्स के पास मगौड़ी खाकर बैठा था तभी वहॉ से समीर जाटव एवं सचिन निकले। समीर जाटव  की लखन आदिवासी से पहले से किसी बात पर रंजिश थी जिस पर से समीर जाटव ने लखन आदिवासी को गालियॉ दी , लखन आदिवासी ने गालियॉ देने से मना किया तो इस बात पर से समीर जाटव ने अपनी जॉकेट से चाकू  निकाल लिया और समीर के दोस्त सचिन ने मुझसेे बोला कि यहॉ से भाग जाओ तो मै डर कर भाग गया और घर जाकर सो गया। दूसरे दिन पता चला कि लखन आदिवासी घर पर नहीं है तो मैने पूरी घटना लखन की मॉ और भाई सुरेंद्र को बताई इस आधार पर दिनॉक 03.12.2021 को थाना प्रभारी निरी. उपमा सिंह ने समीर जाटव को अभिरक्षा में लेकर समक्ष गावाहान पूछताछ की तो समीर जाटर ने घटना के संबंध में जानकारी दी और बताया कि पुरानी रंजिश पर से लखन आदिवासी को चाकू सीने पर मारा था और उसकी लाश को सेप्टिक टेंक में डाल दिया था।         जानकारी के आधार पर उसने घटना में प्रयुक्त गुप्तीनुमा चाकू जप्त कराये तथा समीर जाटव की  निशानदेही पर घटना स्थल आगम पेट्रोल पंप के पास स्थिल सुलभ काम्पलेक्स के सेप्टिक टैंक से मृत अवस्था में लखन आदिवासी के शव को बरामद कर शव बरामदगी पंचनामा तैयाीर किया गया है आवश्यक कार्यवाही उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजा गया, घटना स्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित की गई ।विवेचना के दौरान साक्षियों के कथन लेखबद्ध किये गये घटना से संबंधित महत्वपूर्ण इलेक्ट्रॉनिक एवं दस्तावेजी साक्ष्य का संकलन किया गया। भादवि की धारा-302, 201 एवं धारा-27 आर्म्स एक्ट की धारा का इजाफा किया गया। विवेचना उपरांत आरोपीगण के विरूद्ध अभियोग पत्र तैयार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।अभियोजन द्वारा अभियोजन साक्षियों एवं संबंधित दस्तावेजों को प्रमाणित किया गया एवं अभियोजन ने अपना मामला संदेह से परे प्रमाणित किया। जहॉ विचारण उपरांत माननीय न्यायालय विष्ेाष अपर-सत्र न्यायाधीष जिला-सागर श्रीमान प्रषांत कुमार सक्सेना की न्यायालय ने आरोपी को दोषी करार देते हुये उपर्युक्त सजा से दंडित किया।   

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________


                                                             

Share:

Sagar : पशु प्रजनन केंद्र रतौना में मिली कमियां : पशु पालन राज्यमंत्री लखन पटेल ने जताई नाराजगी

Sagar : पशु प्रजनन केंद्र रतौना में मिली कमियां पशु पालन राज्यमंत्री लखन पटेल ने जताई नाराजगी 

तीनबत्ती न्यूज : 22 जुलाई ,2024
सागर :  पशु प्रजनन केंद्र रतौना की व्यवस्थाएं पशुओं के हिसाब से व्यवस्थित करें। उक्त निर्देश पशुपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन पटेल ने आज सागर जिले के रतौना फॉर्म का निरीक्षण के दौरान दिए। इस अवसर पर डॉ. डी.डी. चढ़ार, डॉ. राकेश गौतम सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे।

पशुपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री लखन पटेल गोकुल ग्राम रतौना पशु प्रजनन केंद्र का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए कि पशु प्रजनन केंद्र में पशुओं के हिसाब से व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जावे। उन्होंने कहा कि यहां गोवंश के हिसाब से व्यवस्था सुनिश्चित की जावे। उन्होंने गोवंश के लिए स्टॉक में रखा भूसा का निरीक्षण किया एवं डेयरी सेट पहुंच कर मौजूद पशुओं को भी देखा। मंत्री श्री पटेल ने डेयरी शेड के निरीक्षण के दौरान वहां की व्यवस्थाओं को देखकर नाराजगी व्यक्त की एवं आवश्यक निर्देश दिए।


मंत्री श्री पटेल ने कृत्रिम गर्भाधान प्रशिक्षण संस्थान का भी निरीक्षण किया जहां उन्होंने  प्रशिक्षण केंद्र के संबंध में जानकारी प्राप्त की। मंत्री श्री पटेल ने तरल नत्रजन संयंत्र के बारे में जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने प्रशिक्षण केंद्र में मौजूद प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षर्थियों से चर्चा भी की। डॉ. डी.डी. चढ़ार ने मंत्री श्री पटेल को कृत्रिम गर्भाधान प्रशिक्षण संस्थान रतौना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________



Share:

Sagar : बाइक सवार दंपत्ति पर बदमाशो ने मारा झपट्टा : महिला के गले से लूट ले गए सोने का हार और झुमकी

Sagar : बाइक सवार दंपत्ति पर बदमाशो ने मारा झपट्टा : महिला के गले से लूट ले गए सोने का हार और झुमकी 


तीनबत्ती न्यूज : 22 जुलाई ,2024

सागर : सागर-नरसिंहपुर हाईवे पर राजमार्ग के पास एक बाइक सवार पति-पत्नी से लूट की गई। बदमाश झपट्टा मारकर महिला के गले से सोने के दो हार और कान की झुमकी लेकर भागे है। घटना में बाइक अनियंत्रित हुई तो दंपती गिर गए। घटना में दोनों घायल हुए हैं। घायलों को देवरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़े : MP : असली बताकर थमाया 4 किलो नकली सोना : लालच में 19 लाख का लगा चूना

केसली से नरसिंहपुर जा रहे थे बाइक से

जानकारी के अनुसार सागर के केसली विकासखंड के ग्राम नयानगर निवासी राजपाल पिता हरिओम राजपूत उम्र 25 साल पत्नी आशी राजपूत उम्र 23 साल के साथ बाइक पर सवार होकर अपनी ससुराल नरसिंहपुर जा रहे थे। दोनों सागर-नरसिंहपुर हाईवे पर स्थित राजमार्ग ब्रिज के पास पहुंचे। जहां अचानक पीछे से पिकअप वाहन आया। वाहन में बैठे बदमाश ने चलती बाइक पर झपट्टा मारा और आशिकी के गहने में पहने हार व कान की झुमकी छीनकर ले गया।

यह भी पढ़ेनए बस स्टेंड तक पहुंचनेआटो किराया तय: स्टेशन से बस स्टेंड जाने लगेंगे 40 रुपए प्रति सवारी: पूरा आटो किराया 200 रुपए देखे सूची : यात्रियों को नए बस स्टेंड तक पहुंचने कितना किराया देना पड़ेगा

घटना में बाइक अनियंत्रित हुई और पिकअप से टकराकर गिर गई। जिससे राजपाल और पत्नी आशि घायल हुए। घटना देख राहगीर मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। घायल पति-पत्नी को देवरी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दंपती को सागर रैफर कर दिया गया है। घटनाक्रम की सूचना राजमार्ग पुलिस को दी गई है। पुलिस प्रकरण में जांच कर रही है।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________


Share:

MP : असली बताकर थमाया 4 किलो नकली सोना : लालच में 19 लाख का लगा चूना

MP : असली बताकर थमाया 4 किलो नकली सोना : लालच में 19 लाख का लगा चूना


तीनबत्ती न्यूज : 22 जुलाई ,2024

नरसिंहपुर : नकली सोना को असली बताकर लोगो को ठगने का सिलसिला जारी है। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के करेली  निवासी एक व्यक्ति को खुदाई में मिले सोने को सस्ते में लेने के फेर में 19 लाख रुपए का चुना लग गया। ठगों ने अपने आपको को जेसीबी चालक और खुदाई में सोना मिलने का हवाला देकर लाखों का चूना लगाया है। ठगी का शिकार हुए पीड़ित ने मामले की पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।ठग मोटी चेन की शक्ल में सोना बेचने लाए थे। 

यह भी पढ़े : MP: गैर शिक्षकीय कार्य में लगाये गये शिक्षकों को स्कूलों में वापस भेजने के निर्देश , अन्यथा होगी कार्यवाई

___________

देखे : मोटी चेन के रूप में नकली सोना लिए मोहनलाल

_______________

यह भी पढ़े Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 22 जुलाई से 28 जुलाई 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

नर्मदा किनारे बरमान में मुलाकात हुई थी ठग से, जेसीबी चालक बनकर मिला था

मामला नरसिंहपुर के करेली का है जहां डूंगरिया गांव मोहनलाल दुबे से एक महिला और युवक ने सोना देने के नाम पर 19 लाख रुपए की ठगी कर ली। शिकायतकर्ता के मुताबिक एक सप्ताह पहले नर्मदा नदी के बरमान घाट पर एक व्यक्ति से मुलाकात हुई और फिर दोनों में बातचीत का सिलसिला मोबाइल के जरिए शुरू हुआ। फिर युवक ने मोहनलाल से कहा कि हम गुजरात के हैं और नरसिंहपुर जिले में जेसीबी मशीन चलाते हैं। खुदाई करते समय हमें बहुत सारा सोना मिला है। अगर आप उस सोने की परख कर सकते हो तो कर लो। उस युवक और उसके साथ एक महिला ने मोहनलाल दुबे को जिला मुख्यालय नरसिंहपुर बुलाया और उन्हें नकली सोने से भरा हुआ बैग थमा दिया।

यह भी पढ़े बुध ग्रह का सिंह राशि में गोचर : जाने किन राशियों पर पड़ेगा असर ▪️पंडित अनिल पांडेय

सोने के टुकड़े की कराई जांच तो सही निकला

ठग ने मोहनलाल को भरोसा दिलाने के लिए  बैग में रखे सोने के कुछ टुकड़ा दिए और कहा कि आप सुनार से इसकी जांच करवा लो। मोहनलाल ने सोने के  टुकड़ों को चेक करवाने सुनार को दिखाया। सुनार ने कहा कि यह सोना असली है। टुकड़ा सही पाए जाने पर मोहनलाल दुबे लालच में आ गए और लगभग 4 किलो सोना से भरा बैग 19 लाख रुपए नगदी देकर खरीद लिया। 

यह भी पढ़े जबलपुर में बनेगा टेक्सटाइल का अत्याधुनिक स्किल डेवलपमेंट सेंटर: सीएम डॉ. यादव ▪️मध्यप्रदेश में सेना के लिये तोप के साथ टैंक निर्माण भी होगा : रक्षा उपकरण निर्माण क्षेत्र में आएगा 600 करोड़ रूपये का निवेश ▪️ जबलपुर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में हुआ 67 औद्योगिक इकाइयों का लोकार्पण और भूमि-पूजन: 12 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

इसके बाद मोहनलाल ने पूरे चार किलो सोने की जांच कराई तो वह नकली निकला। असली सोने के नाम पर ठगी करने वाले इस गिरोह की शिकायत की है। मोहनलाल की शिकायत पर नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने लोगों से इस तरह के मामलों में सावधानी व सतर्क रहने की सलाह भी दी है।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_____________________


Share:

महर्षि वेद व्यास जयंती समारोह पर गुरूजनों का हुआ सम्मान

महर्षि वेद व्यास जयंती समारोह पर गुरूजनों का हुआ सम्मान


तीनबत्ती न्यूज : 21 जुलाई ,2024

सागर : श्री सरस्वती पुस्तकालय एवं वाचनालय ट्रस्ट और संस्कृत महाविद्यालय के संयुक्त आयोजन में आदिगुरू महर्शि वेद व्यास जयंती समारोह एवं गुरूओं का सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में स्वागत भाशण मंे वाचनालय के सचिव शुकदेव प्रसाद तिवारी ने महर्षि वेद व्यास के संदर्भ में अपने विचार रखे  गुरू की महिमा और जीवन में गुरू के महत्व के बारे मंे विस्तार से बताया।
 कार्यक्रम में वाचनालय एवं संस्कृत महाविद्यालय के अध्यक्ष अधिवक्ता के के सिलाकारी ने महर्शि वेद व्यास द्वारा रचित गं्रथों के संदर्भ में जानकारी, श्री सिलाकारी ने बताया की इन धार्मिक ग्रंथों का महत्व आज प्रसांगित है और जीवन के हर क्षेत्र में उपयोगिता है, उन्होंने सनातन धर्म के लिए लगातार कार्य कर रहे महंत श्री घनष्याम दास जी एवं महंत श्री नरहरि दास जी के उल्लेखनीय कार्यो की जानकारी दी। सम्मान पत्र षाल श्रीफल से माननीय महंत द्वय का सम्मान किया गया। श्री धनष्याम दास जी के सम्मान पत्र का वाचन पवन कुमार जी एवं श्री नरहरिदास जी महंत के सम्मान पत्र का वाचन पं राजेन्द्र दुबे ने किया। श्री सरस्वती पुस्तकालय एवं वाचनालय ट्रस्ट एवं संस्कृत महाविद्यालय के के समस्त सदस्य द्वारा षाल श्रीफल एवं सम्मान पत्र से महंत द्वय श्री धनष्यामदास जी एवं श्री नरहरिदास जी का सम्मान
महर्शि वेद व्यास सम्मान से सम्मानित किया। अपने आषीश वचनों में महंत श्री धनष्यामदास जी ने महर्शि वेद व्यास जी आज के जीवन मंे प्रसांगिता पर अपने विचार रखे, कार्यक्रम वृन्दावन बाग मंदिर संस्कृत विद्यालय के आचार्य श्री धनष्याम जी दुबे, रेलवे इंजी दीपक दुबे, वरिष्ठ अधिवक्ता चतुभुज सिंह राजपूत ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम के अध्यक्ष आचार्य राम कुमार खंपरिया अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा की धर्म कभी समाप्त नहीं होता उसको मनाने वालों की संख्या घटती और बढती रहती है वेद व्यास और उस काल के गुरूओं ने धर्म की स्थापना को लेकर जो वेद ग्रंथों की रचना की वे हमेषा प्रषांगित रहेगें। कार्यक्रम की षुरूआत में मा सरस्वती एवं वेद व्यास जी का पूजन महाविद्यालय के आचार्य ज्वाल प्रसाद जी ने कराया, कवि पूरन सिह राजपूत जी ने सरस्वती वंदना एवं संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य उमाषंकर गौतम ने व्यास वंदना की।  इस अवसर पर संस्था के सदस्यों द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण से स्वागत किया। कार्यक्रम के समापन पर संस्था के उपाध्यक्ष जीएल छत्रसाल ने आभार माना । कार्यक्रम में हरगोविंद विष्व, गजाधर सागर, राम षर्मा, जीएल छत्रसाल , आर एस यादव, जगदीष महेष्वरी, पूरन सिंह राजपूत, टीकाराम त्रिपाठी, राधाकृश्ण व्यास, रमेष दुबे, एमडी त्रिपाठी, वृंदावन राय सरल, मुकेष तिवारी, रिशभ भारतद्वाज देवकी  नंदन रावत,  नलिन जैन, मोतीलाल चैरसिया, उपस्थित रहे। 



Share:

ओशो फ्रेगरेंस ग्रुप सागर ने मनाई गुरु पूर्णिमा

ओशो फ्रेगरेंस ग्रुप सागर  ने मनाई गुरु पूर्णिमा


तीनबत्ती न्यूज : 21 जुलाई ,2024

सागर : गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर ओशो फ्रेगरेंस ग्रुप सागर की ओर से परम गुरु ओशो, सतगुरु शैलेंद्र सरस्वती और गुरु मां अमृत प्रिया के सम्मान में रविवार शाम उत्सव का आयोजन किया गया। आचार्य आनंद जैन के निवास पर आयोजित इस कार्यक्रम में करीब 80 संन्यासियों ने अपने गुरु की अर्चना कर उनसे आशीर्वाद मांगा। 

झूमते हुए मनाया गुरु पूर्णिमा उत्सव


कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन के बाद 1 घंटे का ध्यान सेशन रखा गया।  इसके बाद अहोभाव में डूबे संन्यासियों ने झूमते हुए नृत्य का आनंद उठाया। कार्यक्रम में गौरझामर से आए  ओशो सन्यासी डॉ. राजेंद्र श्रीवास्तव ने जबलपुर में परम गुरु आचार्य रजनीश ओशो के साथ बिताए पलों को साझा किया। आपको बता दे कि डॉक्टर राजेंद्र श्रीवास्तव बाल्यावस्था में आचार्य रजनीश की बगिया से गुलाब के फूल चुराया करते थे। एक दिन पकड़े जाने के बाद उन्हें ओशो ने पास बैठ कर प्रकृति से प्रेम करना सिखाया। इस घटना ने डॉक्टर श्रीवास्तव का जीवन के प्रति दृष्टिकोण ही बदल डाला।


गुरु पूर्णिमा उत्सव के दौरान ओशो सन्यासियों गीत-संगीत, नृत्य, कविता और भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के आखिर में सभी संन्यासियों ने मिलकर सहभोज का आनंद उठाया।

Share:

नए बस स्टेंड तक पहुंचनेआटो किराया तय: स्टेशन से बस स्टेंड जाने लगेंगे 40 रुपए प्रति सवारी: पूरा आटो किराया 200 रुपए देखे सूची : यात्रियों को नए बस स्टेंड तक पहुंचने कितना किराया देना पड़ेगा

नए बस स्टेंड तक पहुंचनेआटो किराया तय:  स्टेशन से बस स्टेंड जाने लगेंगे 40 रुपए प्रति सवारी: पूरा आटो किराया 200 रुपए

देखे सूची : यात्रियों को नए बस स्टेंड तक पहुंचने कितना किराया देना पड़ेगा



तीनबत्ती न्यूज : 21 जुलाई ,2024

सागर : आरटीओ स्थित नया बस स्टेंड जबलपुर हाई कोर्ट से स्टे हटने के बाद पुनः बसों का संचालन शुरू हो गया है। यात्रियों को अतिरिक्त खर्चे का बोझ बढ़ेगा।शहर से दूर होने के कारण अब लोगो को यह खर्च झेलना पड़ेगा।हालांकि प्रशासन ने आटो रिक्शा का किराया तय करके कुछ हद तक इसे नियंत्रित करने की कोशिश की है। हालांकि अभी भी एक बड़ा वर्ग जनहित में पुराने बस स्टेंड से बसों का संचालन कराए जाने के पक्ष में है। 

यह भी पढ़े : Sagar : नए बस स्टेंड से ही होगा बसों का संचालन: हाईकोर्ट से स्टे हटा : निर्धारित रूट से ही चलेंगी बस ▪️नए बस स्टेंड पर होंगी सुविधाएं मुहैया : कलेक्टर दीपक आर्य

नगर निगम आयुक्त के साथ हुई ऑटो यूनियन की बैठक मैं ऑटो किराया निर्धारण के संबंध में हुई चर्चा

जिला ऑटो यूनियन के अध्यक्ष पप्पू तिवारी के साथ आटो यूनियन के पदाधिकारी ने निगम कार्यालय पहुंचकर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री से मुलाकात कर ऑटो यूनियन द्वारा नया बस स्टैंड राजघाट रोड और भोपाल रोड स्थित नया बस स्टैंड क्रमांक 2 तक सवारियों को लाने ले जाने के लिए ऑटो किराया निर्धारण कर उसकी सूची सौंप कर यह बात स्पष्ट की है कि ऑटो संचालकों द्वारा नए बस स्टैंड तक  सवारी लाने ले जाने में  अनाप-शनाप वसूली संबंधी जो अफवाहें फैलाई जा रही हैं उनका वह स्पष्ट शब्दों में खंडन करते है और स्पष्ट करते हैं कि ऑटो किराया प्रति स्टॉप प्रति सवारी दस रूपय निश्चित है।

नया बस स्टेण्ड राजघाट रोड के लिये आटो किराया निर्धारण सूची इस प्रकार है

प्रशासन द्वारा राजघाट रोड सागर पर प्रांरभ किये गये नये मुख्य बस स्टेण्ड पर सवारियों के आवागमन हेतु जिला आटो रिक्शा यूनियन कमेटी ने किराया सूची का निर्धारण किया है। जो इस प्रकार है:

1. तालाब वाले पुराने बस स्टेण्ड, गोपालगंज आटो स्टेण्ड, सिविल लाईन आटो स्टेण्ड से राजघाट रोड पर बने नये बस स्टेण्ड तक किराया-20/- रू. पर सवारी / पूरा आटो 100/- 20+100।

2. कटरा मस्जिद से राजघाट रोड पर बने बस स्टेण्ड तक का आटो रिक्शा किराया- 30/- रू. पर सवारी पूरा आटो 150/- 30+150
3. सदर, झांसी बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन क्र. 1,2 से राजघाट रोड पर बने नये बस स्टेण्ड तक किराया- 40/- रू. पर सवारी पूरा आटो 200/- 40+200

4भाग्योदय हॉस्पिटल स्टेण्ड मोतीनगर थाना चौराहा बड़ा बाजार से राजघाट रोड पर बने नये बस स्टेण्ड तक किराया- 40/- रू. पर सवारी पूरा आटो 200/- 40+200

नया बस स्टेण्ड, भोपाल रोड के लिये आटो किराया निर्धारण सूची 

भोपाल रोड सागर पर प्रांरभ किये गये नये मुख्य बस स्टेण्ड पर सवारियों के आवागमन हेतु जिला आटो रिक्शा यूनियन कमेटी ने किराया सूची का निर्धारण किया है। जो इस प्रकार है:

1.सदर, झांसी बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन क्र. 1,2 से नये बस स्टेण्ड भोपाल रोड तक किराया- 20/- रू. पर सवारी / पूरा आटो 100/- 20+100

2. पुराने तालाब बस स्टेण्ड, गोपालगंज, मेडीकल कॉलेज से नया बस स्टेण्ड भोपाल रोड तक किराया- 30/- रू. पर सवारी पूरा आटो 150/- 30+150
3. कटरा मस्जिद से नये बस स्टेण्ड भोपाल रोड तक किराया- 20/- रू. पर सवारी पूरा आटो 100/- 20+100

निगम आयुक्त के साथ हुई बैठक में उनकेसाथ उपाध्यक्ष श्री इकबाल खान, श्री पवन खटीक, सचिव श्री राजेश शुक्ला, श्री मोनू खान, महासचिव राजकुमार प्रजापति, सुंदर यादव, राजकुमार साहू ,सहित ऑटो यूनियन ऑटो  के सभी पदाधिकारी मौजूद थे।
Share:

बुध ग्रह का सिंह राशि में गोचर : जाने किन राशियों पर पड़ेगा असर ▪️पंडित अनिल पांडेय

बुध ग्रह का सिंह राशि में गोचर : जाने किन राशियों पर पड़ेगा असर

▪️पंडित अनिल पांडेय

तीनबत्ती न्यूज : 21 जुलाई ,2024

भुवन विजय पंचांग के अनुसार  21 जुलाई को 7:51 सायंकाल पर बुध ग्रह कर्क राशि से सिंह राशि में प्रवेश कर रहा है । लाला रामस्वरूप पंचांग के अनुसार  19 जुलाई को 8:20 रात से बुध ग्रह कर्क राशि से सिंह राशि में गोचर करेगा । इसका सभी राशियों पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है  । इसका सभी राशियों पर प्रभाव के बारे में अब मैं आपको बताने जा रहा हूं ।

बुध ग्रह के सिंह राशि में गोचर का विभिन्न राशियों पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है। सामान्य तौर पर, बुध के सिंह राशि में प्रवेश का राशिफल इस प्रकार हो सकता है:

यह भी पढ़े : Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 22 जुलाई से 28 जुलाई 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

मेष राशि: संतान के लिए अच्छा समय । व्यवसाय और करियर में उन्नति की संभावना। संवाद कौशल में सुधार होगा।

वृषभ राशि : आपके सुख में वृद्धि होगी । शिक्षा और यात्रा के लिए अच्छा समय। 

मिथुन राशि : आर्थिक मामलों में सुधार। भाग्य से सामान्य मदद प्राप्त होगी

कर्क राशि : धन प्राप्त की संभावना बढ़ेगी । व्यापार  में उन्नति होगी ।  

सिंह राशि : आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता में वृद्धि। व्यक्तिगत विकास।

कन्या राशि : स्वास्थ्य में सुधार। मानसिक शांति प्राप्त होगी।

तुला राशि : मित्रों से सहयोग मिलेगा। धन लाभ प्राप्त होगा ।  सामाजिक जीवन में सक्रियता।

यह भी पढ़ेSagar: सागर जिले में प्रशासनिक फेरबदल : के सागर,बीना, देवरी , बंडा और मालथोन के SDM बदले

वृश्चिक राशि : करियर में नई संभावनाएं। प्रतिष्ठा में वृद्धि।

धनु राशि : उच्च शिक्षा और विदेश यात्रा के अवसर। धार्मिक गतिविधियों में रुचि।


यह भी पढ़े जबलपुर में बनेगा टेक्सटाइल का अत्याधुनिक स्किल डेवलपमेंट सेंटर: सीएम डॉ. यादव ▪️मध्यप्रदेश में सेना के लिये तोप के साथ टैंक निर्माण भी होगा : रक्षा उपकरण निर्माण क्षेत्र में आएगा 600 करोड़ रूपये का निवेश ▪️ जबलपुर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में हुआ 67 औद्योगिक इकाइयों का लोकार्पण और भूमि-पूजन: 12 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार


मकर राशि : वित्तीय स्थिरता। भाग्य आपका साथ देगा भाई बहनों से संबंध ठीक रहेगा ।

कुंभ राशि : साझेदारी में सुधार। विवाह या नई साझेदारी का योग। व्यापार में वृद्धि ।

मीन राशि : मानसिक कष्ट में कमी । शत्रु शांत रहेंगे । स्वास्थ्य में सुधार।


ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है और व्यक्तिगत राशिफल पर सटीक प्रभाव जानने के लिए कुंडली का विश्लेषण करना जरूरी है।मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।



___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________



Share:

Archive