Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 22 जुलाई से 28 जुलाई 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 22 जुलाई से 28 जुलाई 2024 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय


Astrology   | Horoscope
Astrology Forecast 
Horoscope Weekly

तीनबत्ती न्यूज : 21 जुलाई ,2024

जय श्री राम

आप सभी को पंडित अनिल पाण्डेय की तरफ से श्रावण माह के प्रथम सोमवार की विशेष बधाई  ।  भगवान शिव के स्तुति का महापर्व श्रावण मास आज से प्रारंभ हो रहा है  । इस सप्ताह का पहला सोमवार श्रावण मास का पहला सोमवार है  ।  श्रावण मास के महत्व पर मैं अलग से एक वीडियो बनाऊंगा । 

वर्तमान में मैं श्रीहनुमान चालीसा की  विस्तृत विवेचना के एपिसोड युटुब पर डालने हेतु प्रयास कर रहा हूं  ।  संभवतः आप इसका पहला एपिसोड अगस्त माह में देख पाएंगे ।  आपसे अनुरोध है कि आप हमारे यूट्यूब चैनल Aasara Jyotish को सब्सक्राइब कर ले और बैल आइकन दबा दें  ।  जिससे कि यह आपको तत्काल दृष्टिगोचर हो सके  ।  यह श्री हनुमान चालीसा पर  हिंदी  में पहला प्रयास होगा । श्री हनुमान चालीसा की इतनी विस्तृत विवेचन आपको हिंदी में दूसरी अभी तक नहीं प्राप्त हुई होगी । 

यह भी पढ़ेबुध ग्रह के सिंह राशि में गोचर : जाने किन राशियों पर पड़ेगा असर ▪️पंडित अनिल पांडेय

अब मैं  22 जुलाई से 28 जुलाई 2024 अर्थात विक्रम संवत 2081 शक संवत 1946 के श्रावण कृष्ण पक्ष की परिवा से श्रावण कृष्ण पक्ष की अष्टमी तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के बारे में आप सभी को बताऊंगा ।

इस सप्ताह प्रारंभ में चंद्रमा मकर राशि में रहेगा ।  23 जुलाई को 12:07 दिन से कुंभ राशि में प्रवेश करेगा  ।  25 जुलाई को 2:50 दिन से चंद्रमा मीन राशि में गोचर करेगा और 27 जुलाई को 5:06 शाम से चंद्रमा मेष राशि का हो जाएगा ।

 इस पूरे सप्ताह सूर्य और शुक्र कर्क राशि में रहेंगे  ।   मंगल और गुरु वृष राशि में ,  बुध सिंह राशि में , वक्री शनि कुंभ राशि में और वक्री राहु मीन राशि में गोचर करेंगे ।

 इस सप्ताह विवाह,मुंडन,उपनयन और गृह प्रवेश के कोई मुहूर्त नहीं है  ।  नामकरण का मुहूर्त 22 और 24 तारीख को है  ।  अन्नप्राशन का मुहूर्त 24 तारीख को और व्यापार का मुहूर्त 26 और 28 तारीख को है ।

 इस सप्ताह 25 तारीख को मोना पंचमी है ।

 भगवान महाकाल की सवारी उज्जैन में पहले श्रावण सोमवार में 22 जुलाई को निकलेगी ।

 इस सप्ताह हम सभी के प्रेरणा स्रोत अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद जी और  लोकमान्य तिलक जी की जयंती है ।

 22 तारीख को सूर्योदय से 12:44 दिन तक, 26 तारीख को 6:45 शाम से रात अंत तक और 28 जुलाई को सूर्योदय से 3:34 दिन तक सर्वार्थ सिद्ध योग है ।

 26 तारीख को 6:45 शाम से रात अंत तक अमृत सिद्धि योग है ।

 आइये अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं ।

यह भी पढ़ेजबलपुर में बनेगा टेक्सटाइल का अत्याधुनिक स्किल डेवलपमेंट सेंटर: सीएम डॉ. यादव ▪️मध्यप्रदेश में सेना के लिये तोप के साथ टैंक निर्माण भी होगा : रक्षा उपकरण निर्माण क्षेत्र में आएगा 600 करोड़ रूपये का निवेश ▪️ जबलपुर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में हुआ 67 औद्योगिक इकाइयों का लोकार्पण और भूमि-पूजन: 12 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

मेष राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  जीवनसाथी के स्वास्थ्य में भी  कोई नई समस्या नहीं होगी  ।  पिताजी और माताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी-थोड़ी समस्या हो सकती है  ।  अतिरिक्त धन आने की कम उम्मीद है  ।  आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त होगा  ।  छात्रों की पढ़ाई ठीक-ठाक चलेगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 22 और 28 तारीख किसी भी नए कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  ।   25 , 26 और 27 तारीख को कोई भी कार्य करने के पहले आपको पूरी सावधानी बरतना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गरीबों के बीच में काले तिल का दान दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है । 


वृष राशि

इस सप्ताह आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपके सुख में वृद्धि हो सकती है  ।  माता जी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा  ।  भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे  ।  कार्यालय में आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है  ।  आपको स्वास्थ्य संबंधी परेशानी भी संभव है  ।  इस सप्ताह  23 ,24 और 25 जुलाई को आपके अधिकांश कार्य संपन्न हो सकते हैं । 28 तारीख को आपको कोई भी कार्य पूरी सावधानी से करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

Sagar: सागर जिले में प्रशासनिक फेरबदल : के सागर,बीना, देवरी , बंडा और मालथोन के SDM बदले

मिथुन राशि

इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  अतिरिक्त धन आने की उम्मीद है  ।  कचहरी के कार्यों में रिस्क नहीं लेना चाहिए  ।  भाई बहनों के साथ संबंध अच्छे रहेंगे  ।  भाग्य से कोई विशेष मदद नहीं प्राप्त होगी  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति अच्छी रहेगी  ।  अगर आप अधिकारी हैं तो स्टाफ पर आपका कंट्रोल बहुत अच्छा रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 25 की दोपहर के बाद से 26 और 27 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  ।   22 तारीख को कोई भी कार्य करने के पहले आपको सावधानी बरतना  चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप विष्णु सहस्त्रनाम का प्रतिदिन जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।


कर्क राशि

इस सप्ताह आपके पास  अतिरिक्त धन आने की उम्मीद है ।  स्वास्थ्य आपका ठीक रह सकता है  ।   लाभ में  कमी हो सकती है  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक रहेगी  ।  भाग्य से आपको कोई मदद नहीं मिल पाएगी  ।  व्यापार ठीक चलेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 22 और 28 तारीख कार्यों को करने के लिए अनुकूल है  ।  23 24 और 25 तारीख को आपको कोई भी कार्य बहुत सावधानी पूर्वक करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन लाल मसूर की दाल का दान करें तथा मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है ।  

यह भी पढ़े विधायक भूपेंद्र सिंह को मंत्री और खुरई को जिला बनाने करीला धाम तक 110 किमी की पदयात्रा पर निकले क्षेत्रवासी

सिंह राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  व्यापार उत्तम चलेगा ।  नसों की समस्या आपको या आपके जीवनसाथी को हो सकती है  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति थोड़ी कमजोर रहेगी  ।  कार्यालय में आपको सावधान रहना चाहिए  ।  पिताजी का स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 23 , 24 और 25 तारीख की दोपहर तक का समय किसी भी कार्य को करने के लिए अनुकूल है  ।  सप्ताह के बाकी दिनों में आपको कोई भी कार्य बहुत सावधानी पूर्वक करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव का प्रतिदिन अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।


कन्या राशि

इस सप्ताह आपके पास धन आने की उम्मीद है ।  व्यापार ठीक-ठाक चलेगा ।  अगर आपके ऊपर कर्ज है तो  उसमें कमी आ सकती है  ।  भाग्य से आपको कोई विशेष मदद नहीं मिलेगी  ।  आपको हर कार्य को करने के लिए काफी परिश्रम करना पड़ेगा  ।  आपके या आपके जीवनसाथी में से किसी एक का स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 25 तारीख को दोपहर के बाद से 26 और 27 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  ।  सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सतर्क रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

यह भी पढ़े Sagar : नायब तहसीलदार को सस्पेंड किया सागर कमिश्नर ने ▪️मालथोन और बांदरी तहसीलदार को कारण बताओं नोटिस जारी

तुला राशि

इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का तथा माता और पिता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।   धन लाभ होगा ।  व्यापार में तेजी आएगी ।  शत्रु शांत रहेंगे  ।  छोटी-मोटी दुर्घटना का योग है  ।  संतान को कष्ट हो सकता है  ।  संतान से सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 22 और 28 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  ।  25 , 26 और 27 तारीख को आपको सावधान रह करके ही कोई कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गरीबों के बीच में चावल का दान दें  ।  शुक्रवार को मंदिर में जाकर सफेद वस्तु का दान करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।


वृश्चिक राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  आपके संतान को कुछ परेशानी हो सकती है  ।  पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक रहेगी  ।  भाग्य से आपको मदद मिलेगी  ।  व्यापार ठीक रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 23 , 24 और 25 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए  फलदायक है  ।  28 तारीख को आपको कोई भी कार्य  सतर्कता पूर्वक करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी  खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

यह भी पढ़ेSagar : नए बस स्टेंड से ही होगा बसों का संचालन: हाईकोर्ट से स्टे हटा : निर्धारित रूट से ही चलेंगी बस ▪️नए बस स्टेंड पर होंगी सुविधाएं मुहैया : कलेक्टर दीपक आर्य

धनु राशि

इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  आपको खून  या पेट संबंधी कोई रोग हो सकता है । दुर्घटनाओं से आप बच जाएंगे  ।  भाग्य आपका भरपूर साथ देगा  ।  भाई बहनों के साथ संबंधों में तनाव हो सकता है  ।  संतान से सहयोग प्राप्त हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 25 , 26 और 27 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए परिणाम दायक है  । सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं  ।  इस सप्ताह का आपको भरपूर उपयोग करना चाहिए ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।


मकर राशि

इस सप्ताह आपका भाग्य आपका साथ दे सकता है ।  लंबी यात्रा भी आपके द्वारा हो सकती है ।  आपकी संतान को कष्ट हो सकता है  ।  छात्रों की पढ़ाई में बाधा आएगी  ।  धन आने में बाधा आएगी  ।  भाई बहनों के साथ संपर्क खराब हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 22 और 28 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  ।  सप्ताह के बाकी दिन ठीक-ठाक हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

यह भी पढ़े : MP : युवा कांग्रेस में 45 विधानसभा अध्यक्षों की नियुक्ति की ▪️ सागर जिले के छह विधानसभा में अध्यक्षों की नियुक्ति ▪️ देखे पूरी सूची

कुंभ राशि

इस सप्ताह आपका व्यापार उत्तम चलेगा । आपके शत्रु आपके प्रयासों से परास्त हो सकते हैं ।  आपके सुख में कमी आएगी ।  आपका स्वास्थ्य थोड़ा कमजोर हो सकता है  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति अच्छी रहेगी  ।  धन के मामले में आपको सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपके लिए  23 , 24 और 25 तारीख लाभदायक हैं  ।  22 तारीख को आपको कोई भी कार्य बड़े सावधानी पूर्वक करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।


मीन राशि

इस सप्ताह आपका अपने शत्रुओं से संधि हो सकती है ।  अगर आपकी किसी से लड़ाई है तो सलाह का प्रयास करें  ।  सफलता मिलेगी  ।  संतान से आपके सहयोग प्राप्त होगा  ।  भाई बहनों के साथ तनाव हो सकता है  ।  आपका या आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है  ।  इस सप्ताह 25 तारीख के दोपहर के बाद से 26 और 27 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  ।   23 , 24 और 25 तारीख की दोपहर तक  आपको कोई भी कार्य सावधानी पूर्वक करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गायत्री मंत्र की एक माला का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

Sagar : जनजातीय कार्य विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर संदीप जैन रिश्वत के मामले में सजा : 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा था लोकायुक्त पुलिस ने

मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________


Share:

Sagar: सागर जिले में प्रशासनिक फेरबदल : के सागर,बीना, देवरी , बंडा और मालथोन के SDM बदले

Sagar: सागर जिले में प्रशासनिक फेरबदल:  सागर, बीना, देवरी , बंडा और मालथोन के SDM बदले 




तीनबत्ती न्यूज : 20 जुलाई ,2024
सागर: जिला दंडाधिकारी और कलेक्टर दीपक आर्य ने प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से जिले में पदस्थ राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों में बदलाव किया है। आदेश के मुताबिक निम्नानुसार पदस्थ किया गया है। 
श्री संदीप सिंह, संयुक्त कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी बंडा को अनुविभागीय अधिकारी बीना, श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह,संयुक्त कलेक्टर अनुविभागीय अधिकारी बीना को अनुविभागीय अधिकारी सागर,श्री गगन बिसेन, संयुक्त कलेक्टर जिला मुख्यालय सागर को अनुविभागीय अधिकारी बंडा, श्रीमती भव्या त्रिपाठी, डिप्टी कलेक्टर,जिला मुख्यालय सागर को अनुविभागीय अधिकारी देवरी,श्री विजय कुमार डेहरिया, डिप्टी कलेक्टर,अनुविभागीय अधिकारी सागर को जिला मुख्यालय सागर, श्री मुनौवर खान, प्रभारी डिप्टी कलेक्टर अनुविभागीय अधिकारी देवरी को अनुविभागीय अधिकारी मालथौन में नवीन पदस्थापना की गई है। 


इसके अलावा श्री गगन बिसेन, संयुक्त कलेक्टर एवं श्रीमती भव्या त्रिपाठी, डिप्टी कलेक्टर की संपूर्ण शाखाओं का प्रभार श्री विजय कुमार डेहरिया, डिप्टी कलेक्टर सागर को सौंपा जाता है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा

______


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________

Share:

जबलपुर में बनेगा टेक्सटाइल का अत्याधुनिक स्किल डेवलपमेंट सेंटर: सीएम डॉ. यादव ▪️मध्यप्रदेश में सेना के लिये तोप के साथ टैंक निर्माण भी होगा : रक्षा उपकरण निर्माण क्षेत्र में आएगा 600 करोड़ रूपये का निवेश ▪️ जबलपुर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में हुआ 67 औद्योगिक इकाइयों का लोकार्पण और भूमि-पूजन: 12 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

जबलपुर में बनेगा टेक्सटाइल का अत्याधुनिक स्किल डेवलपमेंट सेंटर: सीएम डॉ. यादव

▪️मध्यप्रदेश में सेना के लिये तोप के साथ टैंक निर्माण भी होगा : रक्षा उपकरण निर्माण क्षेत्र में आएगा 600 करोड़ रूपये का निवेश


▪️ जबलपुर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में हुआ 67 औद्योगिक इकाइयों का लोकार्पण और भूमि-पूजन: 12 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

तीनबत्ती न्यूज : 20 जुलाई,2024

भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश में अनेक क्षेत्रों में उद्द्योग स्थापना का कार्य प्राथमिकता से किया जायेगा। मध्यप्रदेश में टेक्सटाइल, रक्षा संस्थान के लिए एक टैंक निर्माण, फार्मा क्षेत्र और पर्यटन के क्षेत्र में नए-नए उद्योग प्रारंभ किये जायेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आज जबलपुर के "सुभाष चंद्र बोस कल्चरल एंड इनफॉरमेशन सेंटर" में रीजनल इंडस्ट्री कांक्लेव में उद्योगों से जुड़ी महत्वपूर्ण घोषणाएं की। यह सभी घोषणाएं उद्योगों के प्रोत्साहन से संबंधित हैं। कॉन्क्लेव में देश-विदेश के अनेक प्रमुख उद्योगपति शामिल हुए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जबलपुर में टेक्सटाइल के अति आधुनिक स्किल डेवलपमेंट सेंटर की शुरुआत की जायेगी, जिससे विशेष रूप से बहनों को रोजगार प्राप्त होगा।

मध्यप्रदेश में वर्ष 2024 की आज दूसरी रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव जबलपुर में हुई। इसमें ताईवान, मलेशिया, ब्रिटेन, फिजी और इंडोनेशिया के साथ और देश के विभिन्न राज्यों से बड़े उद्योगपति शामिल हुए। उल्लेखनीय है कि गत मार्च-2024 में उज्जैन में इंडस्ट्री कॉन्क्लेव हुई थी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कॉन्क्लेव में प्रदेश की 29 औद्योगिक इकाइयों के लोकार्पण और 38 औद्योगिक इकाइयों का भूमि-पूजन किया। प्रदेश के विभिन्न 10 स्थान से जन-प्रतिनिधि लोकार्पण और भूमि पूजन कार्यक्रम से जुड़े। इनमें कुल 1500 करोड रुपए का निवेश होगा और 4500 लोगों को रोजगार प्राप्त होगा। औद्योगिक इकाइयों को आशय-पत्र सौंपे गये, जिससे करीब 12 हजार लोगों को रोजगार प्राप्त होगा। कुल 340 एकड़ भूमि के आवंटन के लिए आशय-पत्र सौंपे गये। कॉन्क्लेव में आईटी, आईटीईएस एवं ईएसडीएम पॉलिसी-2023 का विमोचन भी किया गया।

अशोक लीलैंड का करारनामा

कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री डॉ. यादव की उपस्थिति में 600 करोड रूपये के निवेश के लिए अशोक लीलैंड और आर्मर्ड व्हीकल निगम लिमिटेड के बीच करारनामा हुआ। उल्लेखनीय है कि इस क्षेत्र में यह नया कदम है। यह रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण निवेश है। साथ ही सहयोग क्षेत्र में विकास और नवाचार को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में रक्षा संस्थान के लिए अब तक तोप निर्माण का कार्य होता रहा है, अब सेना के लिए टैंक भी बनाये जायेंगे।



मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में 16 औद्योगिक पार्क के माध्यम से कुल 517 लघु, मध्यम और सूक्ष्म उद्योगों द्वारा पौने छः हजार करोड़ का निवेश किया गया, जिससे 20 हजार लोगों को रोजगार मिला है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि आज 67 औद्योगिक इकाइयों का लोकार्पण और भूमिपूजन एक महत्वपूर्ण समेकित प्रयास है। प्रदेश के 10 स्थानों से मंत्री, सांसद, विधायक वर्चुअली जुड़े। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जन-प्रतिनिधियों से चर्चा कर उन्हें नवीन इकाइयों की सौगात के लिये बधाई दी।


मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आज कॉन्क्लेव में अनेक विभागों ने उद्द्योग हितैषी नीतियों की जानकारी दी है। खनिज के क्षेत्र में उड़ीसा के बाद मध्यप्रदेश द्वितीय स्थान पर है। खदानों की निलामी में मध्यप्रदेश की पारदर्शी प्रक्रिया देश में अग्रणी मानी गई है। इसके लिये भारत सरकार द्वारा पुरस्कार भी प्रदान किया गया। प्रदेश में हीरे का खनन तो होता है, अब इन्हें तराशने का कार्य भी किया जायेगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सक्षम नेतृत्व का उल्लेख करते हुये मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि उन्होंने भारत ने दुनिया में अलग पहचान बनाई है। काल के प्रवाह में अनेक बाधाएं भी देश ने देखीं लेकिन भारत ने पराक्रम, परिश्रम और आत्मविश्वास से आगे बढ़ कर दिखा दिया है कि हमारी प्रगति को कोई रोक नहीं सकता।

उद्योगपतियों को दिया मध्यप्रदेश आने का आमंत्रण


मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उद्योगपतियों से आहवान किया कि वे मध्यप्रदेश आएं। उन्होंने कहा कि श्रम के क्षेत्र में भी मध्यप्रदेश में प्रोत्साहनकारी नीतियां हैं। शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अनेक नए कार्य हो रहे हैं। पिछले दो-तीन वर्ष में विश्वविद्यालयों के माध्यम से रोजगार की संभावनाओं को बढ़ाया गया है। प्रदेश में पहले कभी सिर्फ 5 मेडिकल कॉलेज होते थे, अब यह संख्या बढ़कर 25 होने जा रही है। प्रदेश में सघन वन क्षेत्र है। इस क्षेत्र में भी संभावनाओं को तलाश कर उन्हें साकार किया जायेगा। फार्मास्युटिकल क्षेत्र में 275 इकाइयां कार्य कर रही हैं। अकेले पीथमपुर में 60 इकाइयां हैं। हमारे प्रदेश से 160 से अधिक देशों को फार्मा प्रोडक्ट निर्यात किये जाते हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि खाद्य प्र-संस्करण के क्षेत्र में 150 प्रतिशत प्रोत्साहन के लिये हम तैयार हैं। प्रदेश में उद्योगों को पानी और बिजली की आपूर्ति पर विशेष राहत प्रदान की गई है। दो मेगा फूड पार्क आ रहे है। पहले से 8 फूड पार्क संचालित है। ऐसी इकाइयों की संख्या निरन्तर बढ़ाई जायेगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वोल्वो आयशर के एमडी से आग्रह किया कि वे मध्यप्रदेश में रिसर्च सेंटर भी प्रारंभ करें।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रारंभ में उद्योगों के विकास से संबंधित प्रदर्शनी का शुभारंभ कर अवलोकन किया। जबलपुर हाट के अंतर्गत विभिन्न लघु उद्योग इकाइयों और व्यवसायियों द्वारा उत्पाद सामग्री का विवरण प्रदर्शनी में दिया गया।

उद्घाटन सत्र के प्रारंभ में औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन एवं मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री राघवेंद्र कुमार सिंह ने विभिन्न उद्योगपतियों का शॉल और पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। उपस्थित अतिथियों में अडानी पॉवर, नेटलिंक, वैद्यनाथ ग्रुप दावत फूड्स, वोल्वो आयशर, एवीएनएल, एनसीएल, स्वराज शूटिंग लोहिया एनर्जी, आदि-शक्ति राइस मिल, फिनिक्स पोल्ट्री, इनफो-विजन दुबई और दलित चेंबर ऑफ कॉमर्स (डिक्की) सहित अन्य अनेक उद्योग संगठनों के पदाधिकारी शामिल थे। प्रमुख सचिव श्री राघवेंद्र कुमार सिंह ने मध्यप्रदेश की निवेश नीति और निवेश संभावनाओं पर प्रस्तुतीकरण दिया। उन्होंने प्रदेश में औद्योगिक अधो-संरचना और औद्योगिक कॉरिडोर की विशेषताओं के साथ निवेशक अनुकूल औद्योगिक नीति में सब्सिडी और वित्तीय प्रोत्साहन पर भी प्रकाश डाला। साथ ही सभी निवेशकों को आगामी वर्ष 2025 में 7-8 फरवरी को भोपाल में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में सहभागिता के लिए आमन्त्रित किया।

कॉन्क्लेव के शुभारम्भ अवसर पर अतिथियों का स्वागत कर मध्यप्रदेश की विशेषताओं पर केंद्रित एक लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया। जबलपुर की रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में 4 हजार से ज्यादा निवेशक जुटे। निवेश के लिए उद्यमियों से वन-टू-वन चर्चा भी हुई। कॉन्क्लेव में 5 सेक्टर्स एयो, माइंस, डिफेंस, टूरिज्म और गारमेंट्स उद्योग पर फोकस किया गया।

प्रमुख सचिव सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग डॉ. नवनीत मोहन कोठारी ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग और स्टार्ट-अप की वर्तमान स्थिति, इकोनॉमी में योगदान, भविष्य की संभावनाओं और अवसरों पर प्रेजेंटेशन दिया। महाकौशल क्षेत्र में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग के विभिन्न सेक्टर, एमएसएमई पॉलिसी के लाभ और निवेश प्रोत्साहन की विशेषताओं से अवगत कराया।

प्रमुख सचिव खनिज श्री निकुंज श्रीवास्तव ने प्रदेश में उपलब्ध विभिन्न खनिज, खनिज से जुड़े उद्योगों में निवेश के अवसरों, एक्सप्लोरेशन की संभावनाओं पर प्रेजेंटेशन दिया। खनिज नीलामी में निवेशकों के लिए सरल और पारदर्शी ऑनलाइन प्रक्रिया, आसानी से मिलने वाली अनुमतियों की प्रक्रिया की जानकारी दी। साथ ही मध्यप्रदेश में सूचना प्रौद्योगिकी सेक्टर की जानकारी और संभावनाओं पर प्रकाश डालते हुए निवेशकों को सूचना प्रौद्योगिकी सेक्टर में निवेश करने के लिए आमन्त्रित किया। इसी अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मध्यप्रदेश आईटी, आईटीईएस एंड ईएसडीएम इन्वेस्टमेंट प्रमोशन पॉलिस-2023 की प्रक्रिया का निर्धारण करने वाली गाइडलाईन का विमोचन भी किया।


निवेशकों ने कहा "मध्यप्रदेश में लीडरशिप पर भरोसा है, मध्यप्रदेश सरताज बनेगा"


मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कॉन्क्लेव के दौरान राज्य की खनिज नीति के संदर्भ में तैयार की गई मार्गदर्शक पुस्तिका का विमोचन किया। कॉन्क्लेव में हाइडलबर्ग सीमेंट के सीईओ श्री जॉयदीप मुखर्जी, प्रतिभा सिंटेक्स के एमडी श्री श्रेयस्कर चौधरी, वीई कॉमर्शियल व्हीकल के एमडी श्री विनोद अग्रवाल और एसआरएफ लिमिटेड के सीएमडी श्री आशीष भारतम ने प्रदेश में निवेश करने के सुखद अनुभव सांझा किए। उन्होंने प्रदेश की सरल नीतियों और प्रोत्साहन को उद्द्योगों के लिए लाभदायक बताते हुए सभी निवेशकों को प्रदेश में निवेश करने के लिए आमन्त्रित किया। श्री मुखर्जी ने कहा कि उन्हें लीडरशिप पर भरोसा है। मध्यप्रदेश में इसलिये निवेशक निवेश करने में रूचि लेते हैं। प्रतिभा सिंटेक्स के श्री श्रेयस्कर चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव की जैसा कहते है, उसे पूरा भी करते है। वोल्वो आयशर के श्री विनोद अग्रवाल ने कहा कि उन्हें मध्यप्रदेश में 35 हजार से अधिक लोगों को रोजगार देकर प्रसन्नता हुई है। प्रदेश में उद्योगों के अनुकूल वातावरण है। मध्यप्रदेश भारत का दिल है और अब मध्यप्रदेश सरताज बनेगा।

उद्योगपतियों के साथ अन्य क्षेत्रों के प्रतिनिधि भी कॉन्क्लेव में हुए शामिल


प्रमुख उद्द्योगपतियों, विभिन्न उद्योग संघों के प्रतिनिधियों, नौकरशाहों और प्रमुख विदेशी प्रतिनिधियों सहित 4 हजार से अधिक हितधारकों की भारी भागीदारी देखी गई, जो राज्य की औद्योगिक विकास यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ और संस्कारधानी में औद्योगिक विकास और निवेश के अवसरों को बढ़ावा मिला। कार्यक्रम स्थल, नेताजी सुभाष चंद्र बोस सांस्कृतिक और सूचना केंद्र में कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री डॉ. यादव, विशिष्ट अतिथि, एमएसएमई मंत्री, श्री काश्यप और लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने किया। बैद्यनाथ ग्रुप, आईटीसी, वोल्वो आयशर, बेस्ट कॉर्प, एसआरएफ और दावत ग्रुप जैसे प्रमुख उद्योगों के अन्य प्रतिष्ठित अतिथियों ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। ताइवान, मलेशिया, यूके, फिजी, कोस्टारिका और इंडोनेशिया जैसे देशों के प्रतिनिधियों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।

कॉन्क्लेव में 700 से अधिक खरीदार-विक्रेता बैठकों के लिए एक मंच के रूप में कार्य किया, जिससे व्यवसायों और संभावित निवेशकों के बीच सीधी बातचीत की सुविधा मिली। मुख्यमंत्री और प्रमुख उद्योगपतियों के बीच लगभग 30 वन-टू-वन बैठकें हुई। इसके अलावा प्रदेश की 265 इकाइयों को 340 एकड़ भूमि के आवंटन के लिए आशय-पत्र जारी किए गए थे। इससे कुल 1,800 करोड़ रुपये और 12 हजार व्यक्तियों के लिए रोजगार सृजित होंगे।

राज्य सरकार ने प्रतिबद्धतापूर्वक जबलपुर स्मार्ट सिटी पहल के तहत स्टार्टअप्स को धन के आवंटन और वितरण की भी घोषणा की। कॉन्क्लेव में 30 से अधिक वक्ताओं और पैनलिस्टों के साथ कई क्षेत्रीय सत्र आयोजित किए गए, जिनमें वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल थे, जिन्होंने पर्यटन में विशिष्ट अवसरों पर चर्चा करते हुए पैनल चर्चा में भाग लिया। इसमें वस्त्र एवं परिधान, रक्षा, कृषि, खाद्य प्र-संस्करण एवं डेयरी और खनन एवं खनिज क्षेत्र शामिल है। इन सत्रों ने हितधारकों को सार्थक चर्चाओं में शामिल होने और संभावित साझेदारियों का पता लगाने के लिए एक मंच प्रदान किया। उद्योग संघों, स्टार्टअप्स और रक्षा, कपड़ा और परिधान के विशेषज्ञों के साथ गोलमेज चर्चा की गई, जिसमें प्रमुख वक्ता शामिल थे।

लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव की सोच प्रदेश को नई ऊँचाइयों पर लेकर जाने की है। प्रदेश में विकास की असीम संभावनाएँ हैं। उन्होंने कहा कि निवेशक तभी आगे आता है जब उस क्षेत्र में निवेश करने की संभावना नज़र आती है। जबलपुर की जलवायु, माहौल, लोगों की श्रम-शक्ति एवं उनकी सकारात्मक सोच उद्योगों के विकास के लिए मुफीद है। यह फूड प्रोसेसिंग यूनिट्स लगाये जाने के लिए उपयुक्त है क्योंकि यहाँ सब्ज़ियों का उत्पादन अधिक होता है, जिसमें हरी मटर की माँग समूचे देश और विदेश में है। पर्यटन की दृष्टि से अमरकंटक, कान्हा, पेंच नेशनल पार्क और खजुराहो मुख्य आकर्षण का केंद्र है। यह सभी मुख्य पर्यटन स्थल जबलपुर से नज़दीक है, जिससे यहाँ होटल इंडस्ट्री के विकास के उचित अवसर मिलते हैं। भेड़ाघाट एवं संगमरमर की वादियों फिल्म उद्योग के लिए अनुकूल स्थान है। जबलपुर में 4 डिफेंस फैक्ट्री हैं। इस सेक्टर में निजी क्षेत्र का निवेश भी आ रहा है। जबलपुर रेलवे स्टेशन एवं एयरपोर्ट की सुविधा होने से कनेक्टिविटी आसान है। यहाँ प्रदेश का सबसे बड़ा फ्लाइओवर, देश का पहला जियोलॉजिकल पार्क एवं देश की दूसरी सबसे बड़ी 118 किलोमीटर की रिंग रोड बन रही है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव की दूरदर्शी सोच के कारण ही आज जबलपुर में कॉन्क्लेव आयोजित की गई है।


एमएसएमई मंत्री श्री चैतन्य काश्यप ने कहा कि रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव एक ऐसी शुरुआत है जो मध्यप्रदेश को देश में अलग स्थान प्रदान करेगी। महाकाल की नगरी उज्जैन से इसकी शुरुआत हुई जो आज महाकौशल में पहुंची है। यह कॉन्क्लेव क्षेत्र के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगी। इसका उद्देश्य किसी क्षेत्र विशेष तक ही सीमित न करते हुये प्रदेश के सभी क्षेत्रों का विकास सामूहिक रूप से करना है। साथ ही स्थानीय उद्योगपतियों को विकास के नये अवसर प्रदान करना है, जिससे प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोज़गार सृजन हो। मंत्री श्री काश्यप ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में मेक इन इंडिया कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है इसके अंतर्गत डिफेंस सेक्टर पर विशेष फोकस किया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव की मंशानुसार प्रदेश में उद्योगों की श्रृंखला स्थापित करने की इस सोच से प्रदेश में औद्योगीकरण को बढ़ावा मिलेगा। एमएसएमई सेक्टर का अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान है। प्रदेश के 16 जिलों में भी नई उद्योग इकाई लगाने की योजना प्रस्तावित है

पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी, पशुपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री लखन पटेल, सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, श्रीमती ललिता पारधी, जबलपुर के महापौर श्री जगत बहादुर अन्नू एवं जन-प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________


                

 

Share:

अन्नपूर्णा प्रसादम सेवा प्रकल्प शुरू किया: भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक अर्पित पाण्डेय ने

अन्नपूर्णा प्रसादम सेवा प्रकल्प शुरू किया: भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक अर्पित पाण्डेय ने


तीनबत्ती न्यूज : 20 जुलाई ,2024

सागर। गरीब, असहाय को भोजन की बेहतर व्यवस्था को लेकर युवा उद्योगपति एवं भाजपा के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक अर्पित पाण्डेय ने अन्नपूर्णा प्रसादम सेवा प्रकल्प शुरू कर अपना जन्मदिन मनाया। जिसका शुभारंभ वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष पं. रामअवतार पाण्डेय ने किया। अन्नपूर्णा सेवा प्रकल्प का कार्यक्षेत्र भी निर्धारित किया गया है। जिसमें सागर शहर, सदर एवं मकरोनिया शामिल है। 

Sagar : नायब तहसीलदार को सस्पेंड किया सागर कमिश्नर ने ▪️मालथोन और बांदरी तहसीलदार को कारण बताओं नोटिस जारी

जरूरतमंदो को पहुंचाएंगे खाना

इस सेवा प्रकल्प में मुख्य उद्देश्य पारिवारिक, मांगलिक भोज कार्यक्रमों में स्वच्छ भोजन अधिक मात्रा में बच जाता है। उस भोजन को जरूरतमंद तक पहुंचाया जा सके यह कार्य करने का संकल्प पं. अर्पित पाण्डेय सहित उनकी टीम ने लिया है। अर्पित की टीम में शिथिंल पड़ेले, कौशल यादव, संदीप साहू, आकाश साहू सहित अन्य युवा शामिल है। जिसका उन्होंने बाकायदा मोबाईल 9993550599 जारी किया है। जिसके माध्यम से यह कार्य किया जा सके।


यह भी पढ़ेविधायक भूपेंद्र सिंह को मंत्री और खुरई को जिला बनाने करीला धाम तक 110 किमी की पदयात्रा पर निकले क्षेत्रवासी

पौधरोपण किया और असहायों को कराया भोजन

श्री पाण्डेय ने जन्मदिन पर छाया एवं फलदार पौधों का रोपण किया।  दयोदय गौशाला में गौ माता का पूजन कर गुड़, चना, रोटी खिलाई।भाजयुमो पूर्व जिला अध्यक्ष श्री पाण्डेय अपने परिवार सहित सीताराम रसोई पहुंचे। जहां उन्होंने वृद्धों एवं असहायों को भोजन कराया।

इसके बाद वह वृद्ध आश्रम गए। जहां वृद्धों को भोजन कराकर अपना जन्मदिन मनाया। हमेशा सेवा कार्य से जुड़े पाण्डेय परिवार धार्मिक, सामाजिक आयोजन को लेकर हमेशा आगे रहता है। श्री पाण्डेय को उनके शुभचिंतकों, जनप्रतिनिधियों ने जन्मदिन की बधाई दी।


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________


                

Share:

Sagar : परीक्षार्थी की जगह उसकी बहिन परीक्षा देने पहुंची : कालेज प्रबंधन ने पकड़ लिया मुन्नी बहन को

Sagar : परीक्षार्थी की जगह उसकी बहिन परीक्षा देने  पहुंची : कालेज प्रबंधन ने पकड़ लिया  मुन्नी बहन को

तीनबत्ती न्यूज : 20 जुलाई ,2024

सागर :  दूसरे परीक्षार्थी के नाम पर चर्चित मुन्ना भाई के किरदार के बाद सागर के आर्ट एवं कॉमर्स कॉलेज में मुन्नी बहन का भी किरदार सामने आया है। प्राचार्य डॉ संजीव दुबे की सख्ती के चलते राजस्थान की रहने वाली उक्त फर्जी परीक्षार्थी का यूएफएम केस बनाने के साथ ही उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

यह भी पढ़े Sagar : नायब तहसीलदार को सस्पेंड किया सागर कमिश्नर ने ▪️मालथोन और बांदरी तहसीलदार को कारण बताओं नोटिस जारी

सागर शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में इन दिनों महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा चल रही है। शनिवार को सुबह 11  से 2 बजे की पाली में स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय में पंजीकृत उक्त फर्जी छात्रा बीपीएड की परीक्षा देने पहुंची थी। प्राचार्य डॉ संजीव दुबे के निर्देशन में परीक्षा भवन में प्रवेश के पहले ही प्रत्येक परीक्षार्थी की सख्ती जांच की जा रही है। इसके अलावा परीक्षा हॉल के अंदर भी वीक्षकों द्वारा उपस्थिति पत्रक पर हस्ताक्षर लेते समय परीक्षार्थी के दस्तावेजों से मिलान कर भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। इस दौरान किसी भी परीक्षार्थी के पास प्रतिबंधित सामग्री के रूप में पर्स, मोबाइल, स्मार्ट वॉच, ब्ल्यू टूथ, छपी या लिखी हुई कोई पर्ची, आदि प्रतिबंधित सामग्री पाए जाने पर सीधे ही यूएफएम केस बनाए जाने का प्रावधान है। गौरतलब है कि इसी महाविद्यालय में पिछले दिनों बीएड की परीक्षा के दौरान बिहार की छात्रा को ब्लूटूथ और नकल की पर्ची के जखीरे के साथ पकड़ा गया था।

यह भी पढ़े : विधायक भूपेंद्र सिंह को मंत्री और खुरई को जिला बनाने करीला धाम तक 110 किमी की पदयात्रा पर निकले क्षेत्रवासी

शनिवार को विज्ञान संकाय के नए भवन में राजस्थान की रहने वाली उक्त फर्जी परीक्षार्थी के पहुंचने पर गेट पर जांच कर रहे हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ राणा कुंजर सिंह को परीक्षार्थी के प्रवेश पत्र और उसकी भौतिक उपस्थिति में संदेह होने पर उससे परिचय पत्र मांगते हुए पूछताछ की। परंतु वह अपनी चालाकी से चकमा देकर परीक्षा हॉल के अंदर तक पहुंच गई। संदेह पुख्ता होने पर गेट पर जांच कर रहे डॉ राणा कुंजर सिंह ने केंद्र अध्यक्ष डॉ विनय शर्मा तथा प्राचार्य डॉ संजीव दुबे को इसकी जानकारी दी। छात्रा से पूछताछ करने पर यह पाया गया कि वह कथित रूप से अपनी गर्भवती बहन के नाम पर चकमा देकर परीक्षा देने परीक्षा हॉल में प्रवेश कर गई थी। इस पर प्राचार्य डॉ संजीव दुबे के निर्देश पर थाना सिविल लाइंस पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने प्रारंभिक पूछताछ की बात मुन्नी बहन को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________


                

Share:

विधायक भूपेंद्र सिंह को मंत्री और खुरई को जिला बनाने करीला धाम तक 110 किमी की पदयात्रा पर निकले क्षेत्रवासी

विधायक भूपेंद्र सिंह को मंत्री और खुरई को जिला बनाने करीला धाम तक 110 किमी की पदयात्रा पर निकले क्षेत्रवासी


तीनबत्ती न्यूज : 20 जुलाई ,2024

सागर :  मध्यप्रदेश के वरिष्ठ  बीजेपी नेता पर पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के विधानसभा क्षेत्र के खुरई के कुछ लोग भूपेंद्र सिंह को मंत्री और खुरई को जिला बनाने की मन्नत लेकर अशोक नगर स्थित प्रसिद्ध करीला धाम की यात्रा पर निकले है। करीब 110 किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे। खरई विधायक भूपेंद्र सिंह को मंत्री और खुरई को जिला बनाने की मन्नत लेकर तेवरा गांव सहित 12 गांवों के लोग करीब 110 किलोमीटर पैदल चलकर करीला धाम पहुंचकर माता रानी से मन्नत मांगेंगे। पदयात्रा शनिवार की दोपहर को बीना पहुंची। बाजे गाजो के साथ पदयात्रा चल रही है। 

यह भी पढ़े Sagar : नायब तहसीलदार को सस्पेंड किया सागर कमिश्नर ने ▪️मालथोन और बांदरी तहसीलदार को कारण बताओं नोटिस जारी

अमरवाड़ा उपचुनाव होने के बाद मध्य प्रदेश में डॉ. मोहन यादव सरकार के तीसरी मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं भी चल रही है।। इसमें कुछ मंत्रियों को हटाया जा सकता है तो कुछ वरिष्ठ नेताओं को शामिल किए जाने के भी कयास लगाए जा रहे हैं। इनमें बुंदेलखंड से कद्दावर नेता पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह का नाम भी चर्चा में है। हालांकि भूपेंद्र सिंह को मंत्री बनाने से रोकने के लिए कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए नेता क्या हथकंडे भी अपना रहे है। भूपेंद्र सिंह की छवि खराब करने में जुटे है। 


नंगे पैर भी चल रहे है कुछ लोग 

भूपेंद्र सिंह को मंत्री बनाने के लिए 12 गांव के लोग धार्मिक अनुष्ठान कर रहे हैं और वह अपने नेता की पुनः मंत्रिमंडल में वापसी हो इसके लिए बरसात के मौसम में 110 किलोमीटर की अशोकनगर जिले के करीला धाम तक पैदल यात्रा कर रहे हैं। इसमें कई लोग नंगे पैर चल रहे हैं। इन लोगों ने संकल्प लिया है जब तक यात्रा पूरी नहीं होगी तब तक कहीं पर भी रुकेंगे नहीं, किसी को पानी पीना है तो वह चलते-चलते ही पीएगा।किसी को खाना खाना है तो वह चलते-चलते ही खाएगा। गाजे बाजे के साथ यह सभी लोग खुरई ब्लॉक के तेवारा गांव से एकत्रित होकर रवाना हुए हैं।

यह भी पढ़े भाजपा में हर कार्यकर्ता का भविष्य सुरक्षित,लता जी इसका प्रतीक- पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ▪️लोकसभा चुनाव में सर्वाधिक मतों से जीतने वाले तीन मतदान केंद्रों को विकास के लिए 10–10 लाख की राशि मंजूर

पिछले कई सालो से कर रहे है पदयात्रा

खुरई के तेवरा ग्राम पंचायत के सरपंच विक्रम सिंह ठाकुर ने बताया कि पिछले 7 सालों से लगातार 12 गांव के लोग गुरु पूर्णिमा के अवसर पर करीला धाम पैदल जाते हैं। अभी तक विश्व कल्याण के लिए हम लोग यात्रा करते थे लेकिन इस बार विशेष मनोकामना लेकर माई के दर्शन करने के लिए जा रहे हैं। इस दफा खुरई को जिला बनाने और भूपेंद्र सिंह को मंत्री बनाने की मनोकामना लेकर भक्तिभाव से निकले है। उन्होंने बताया कि अभी तक छह सालों से तो कोई मनोकामना नहीं थी। लेकिन इस बार खुरई जो कि सबसे पुरानी और सबसे बड़ी तहसील है। खुरई से ही कटकर बीना, मालथौन और बांदरी तहसील बनी है। पदयात्रा रविवार तक करीला धाम पहुंचेगी।


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________



Share:

Sagar : नायब तहसीलदार को सस्पेंड किया सागर कमिश्नर ने ▪️मालथोन और बांदरी तहसीलदार को कारण बताओं नोटिस जारी

Sagar : नायब तहसीलदार को सस्पेंड किया सागर कमिश्नर ने 

▪️मालथोन और बांदरी  तहसीलदार को कारण बताओं नोटिस जारी


तीनबत्ती न्यूज : 20 जुलाई 2024

सागर
: राजस्व महाभियान-2 के अन्तर्गत दिनांक 19 जुलाई को संभाग कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत के द्वारा कार्यालय नायब तहसीलदार रजवास, तहसील मालथौन जिला सागर के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान कार्यालय नायब तहसीलदार रजवास में राजस्व पुस्तक परिपत्र 6 (4) अन्तर्गत सर्पदंश के प्रकरणों में अत्याधिक बिलम्व, सीमाकंन प्रकरणों का समय पर निराकरण न करना एवं नक्शा दुरूस्ती के प्रकरणों को अनावश्यक लंबित रखना, राजस्व प्रकरणों का समयसीमा में निराकरण न करना एवं अन्य अनियमिततायें पायी गई।  


श्री कमलेश कुमार सतनामी नायव तहसीलदार रजवास, तहसील मालथौन का उक्त कृत्य अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में उदासीनता, स्वेच्छाचारिता एवं अनुशासनहीनता का द्योतक होकर म०प्र० सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम का उल्लघंन है। 

अतएव श्री सतनामी को म०प्र० सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 09 के अन्तर्गत तत्काल प्रभाव से संभाग कमिश्नर डॉक्टर वीरेंद्र सिंह रावत के द्वारा निलंबित किया गया है।  तथा मालथोन और बांदरी तहसीलदार को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________

Share:

Sagar : ट्रेन में यात्री की हार्ट अटैक से मौतः रेलवे अधिकारियों ने ताबूत में रखकर घर भेजा शव

Sagar : ट्रेन में  यात्री की हार्ट अटैक से  मौतः रेलवे अधिकारियों ने ताबूत में रखकर घर भेजा शव 


तीनबत्ती न्यूज : 20 जुलाई ,2024

सागर : बीना रेलवे जंक्शन से निकलने वाली जीटी एक्सप्रेस ट्रेन में चैन्नई से नई दिल्ली की यात्रा कर रहे एक यात्री की हार्ट अटैक से मौत हो गई। सिविल अस्पताल में पीएम कराने के बाद शव को बॉक्स (ताबूत) में रखकर देर रात एसएलआर कोच से उसके घर पहुंचाया गया है।

यह भी पढ़ेSagar : नए बस स्टेंड से ही होगा बसों का संचालन: हाईकोर्ट से स्टे हटा : निर्धारित रूट से ही चलेंगी बस ▪️नए बस स्टेंड पर होंगी सुविधाएं मुहैया : कलेक्टर दीपक आर्य

बॉक्स में शव रखकर ट्रेन से भेजा गया

जानकारी के मुताबिक यात्री अरुण गिरी पिता दुराई स्वामी (62), ट्रेन नंबर 12615 जीटी एक्सप्रेस चैन्नई एग्मोर से नई दिल्ली की यात्रा दो अन्य लोगों के साथ कर रहा था, जिसकी बीना रेलवे स्टेशन पहुंचने के पहले अचानक तबीयत बिगड़ने लगी और कुछ देर में उसकी सांसे थम गई। लोगों ने इसकी सूचना रेलवे अधिकारियों को दी। जिसके बाद कंट्रोल रूम की सूचना पर जीआरपी व रेलवे अस्पताल से स्टाफ स्टेशन पहुंचा और यात्री की जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। जीआरपी ने शव का सिविल अस्पताल में पीएम कराया।

Sagar : जनजातीय कार्य विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर संदीप जैन रिश्वत के मामले में सजा : 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा था लोकायुक्त पुलिस ने

अरुण के परिजन शव को घर ले जाने के लिए परेशान हो रहे थे, क्योंकि उनकी भाषा कोई समझ नहीं पा रहा था, न ही वह किसी की भाषा समझ पा रहे थे। तब रेलवे अधिकारियों को इस बारे में जानकारी लगी, तो उन्होंने अस्पताल पहुंचकर कागजी कार्रवाई पूरी कराई और बॉक्स (ताबूत) में शव को रखवाकर देर रात ट्रेन नंबर 12616 जीटी एक्सप्रेस से चैन्नई एग्मोर भेजा गया। जहां से शव उसके घर अराकोनम जिला बेलूर तमिलनाडु भेजा गया है।बीना जीआरपी थाना प्रभारी बबीता कठेरिया ने बताया कि यात्रा के दौरान एक यात्री की मौत हो गई थी। सिविल अस्पताल में पीएम कराने के बाद शव को ट्रेन के एसएलआर कोच से उसके घर पर भेजा गया है। मर्ग कायम कर मामले की जांच की जाएगी।


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________

Share:

Archive