www.richhariyagroup.com

नगरीय प्रशासन मंत्री से मिलीं महापौर: लैंडमार्क कंपनी को ब्लैक लिस्टेड करने की मांग की, पौधरोपण की भी दी जानकारी

नगरीय प्रशासन मंत्री से मिलीं महापौर:  लैंडमार्क कंपनी को ब्लैक लिस्टेड करने की मांग की, पौधरोपण की भी दी जानकारी


तीनबत्ती न्यूज : 19 जुलाई ,2024

सागर। शुक्रवार को नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से सागर महापौर संगीता तिवारी, महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने भोपाल में भेंट की। इस दौरान महापौर ने मंत्री को बताया कि आपसे प्रेरणा लेकर हम भी सागर नगर निगम क्षेत्र में 1 से डेढ़ लाख पौधों का रोपण करवा रहे हैं। खाली पड़ी हुई जगह पर प्रतिदिन पौधे रोपे जा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि नगर निगम का सर्वाधिक व्यय बिजली बिल में होता है। यदि सोलर ऊर्जा की व्यवस्था हो सके तो निगम के खर्चे कम होंगे। इस पर  मंत्री ने कहा कि डीपीआर प्रस्तुत करें। 

यह भी पढ़ेSagar : नए बस स्टेंड से ही होगा बसों का संचालन: हाईकोर्ट से स्टे हटा : निर्धारित रूट से ही चलेंगी बस ▪️नए बस स्टेंड पर होंगी सुविधाएं मुहैया : कलेक्टर दीपक आर्य


धीमी गति से काम लैंडमार्क कम्पनी का

महापौर  ने बताया कि स्मार्ट सिटी के माध्यम से शहर में काम कर रही लैंडमार्क विक्ट्री वन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा निर्माण में लेटलतीफी और मनमानी की जा रही है। कई सड़कें अधूरी पड़ी हैं। पुराना काम भी घटिया क्वालिटी का किया है। आपने तिली चौराहा से न्यू आरटीओ तक की जिस सड़क की चौड़ाई 10 से बढ़ाकर 18 मीटर करने के निर्देश दिए थे, उसका काम भी बेहद धीमी गति से चल रहा है। बार बार बंद भी किया जा रहा है। पूरा शहर लैंडमार्क कंपनी के काम से परेशान है। कंपनी को ब्लैक लिस्टेड करने की मांग महापौर ने की। इस पर  मंत्री ने कहा कि एक लेटर पर आप सब भेज दें, कंपनी के खिलाफ यह कार्रवाई की जाएगी।



यह भी पढ़े : Sagar : जनजातीय कार्य विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर संदीप जैन रिश्वत के मामले में सजा : 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा था लोकायुक्त पुलिस ने


महापौर ने एक अन्य मांग रखते हुए कहा कि चुंगी क्षतिपूर्ति की राशि सीधे बिजली बिलों के भुगतान के एवज में एमपीईबी को न भेजी जाए। उनके कई मीटर बंद पड़े हैं।पर बिल लगातार आ रहा है। इससे निगम को नुकसान हो रहा है, राशि सीधे निगम को मिले। निगम अपने स्तर पर वास्तविक बिलों का भुगतान तुरंत करेगी। नगर निगम के नए भवन का लोकार्पण माननीय मंत्री के कर कमलों से ही कराने के लिए महापौर ने उन्हें सागर आने के लिए भी आमंत्रित किया, जिस पर उन्होंने जल्दी ही सागर आने का आश्वासन दिया। इस मौके पर रिशांक तिवारी, शुभम नामदेव , टिंकु साहू , निष्कर्ष दुबे , नमन चौबे आदि मौजूद थे।


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________


Share:

Sagar : नए बस स्टेंड से ही होगा बसों का संचालन: हाईकोर्ट से स्टे हटा : निर्धारित रूट से ही चलेंगी बस ▪️नए बस स्टेंड पर होंगी सुविधाएं मुहैया : कलेक्टर दीपक आर्य

Sagar : नए बस स्टेंड से ही होगा बसों का संचालन: हाईकोर्ट से स्टे हटा :  निर्धारित रूट से ही चलेंगी बस

▪️नए बस स्टेंड पर होंगी सुविधाएं मुहैया : कलेक्टर दीपक आर्य

तीनबत्ती न्यूज : 19 जुलाई , 2024

सागर : सागर के आरटीओ स्थित नए बस स्टेंड से ही अब बसों का संचालन होगा। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट से स्टे हट गया है। बस मालिको की ओर से सटे आया था।  कलेक्टर दीपक आर्य, एसपी अभिषेक तिवारी और एडीपीओ अमित जैन ने मीडिया को आज जानकारी दी। 

कलेक्टर दीपक आर्य ने कहा कि नए बस स्टेंड का संचालन आज इसी वक्त से  कोर्ट के आदेश के मुताबिक शुरू हो गया। निर्धारित मार्गो से बसों का संचालन होगा। नए  स्टेंड पर सभी सुविधाओं को मुहैया कराया जा रहा है। एसपी ने बताया कि सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए जा रहे है। 

उच्च न्यायालय का आदेश ,दोनों नये बस स्टेण्डों से बसों का संचालन होगा प्रारम्भ

कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने दोनों नवनिर्मित बस स्टेण्डों पर बसों का संचालन प्रारम्भ करने पर माननीय उच्च न्यायालय के निर्णय की जानकारी देते हुए बताया कि यहां बस ऑपरेटर्स और यात्रियों की समुचित आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की गई हैं और संचालन प्रारम्भ होने के साथ ही जो भी आवश्यकतायें सामने आ रहीं हैं उन्हें भी समय रहते पूरा करने के लिए समिति गठित की गई है। जो की लगातार दोनों बस स्टैंड की निगरानी करेगी एवं आवश्यकता अनुसार संचालकों एवं यात्रियों के अनुसार कार्य करेगी।

यात्रियों के लिए पर्याप्त पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है और यात्रियों के लिए खाद्य सामग्री सहजता से उपलब्ध हो इसके लिए केंटीन आदि का निर्माण बस स्टेण्ड भवन में किया गया है। जल्दी ही केंटीन को भी चालू किया जायेगा। इसके साथ ही पुरुष डॉर्मेटरी, महिला डॉर्मेटरी, फैमिली डॉर्मेटरी, फर्स्टएड रूम, स्वच्छ टॉयलेट व्यवस्था उत्तम बैठक व्यवस्था हेतु चेयर्स सहित यात्री प्रतीक्षालय आदि मूलभूत सुविधाएं यहां उपलब्ध हैं।

नागरिकों की मांग अनुसार न्यू बस स्टेण्ड परिसर के पक्के निर्माण के अलावा शेष क्षेत्रफल पर भी पक्का सीसी फर्स तैयार करने का कार्य शीघ्र प्रारम्भ किया गया है। जिससे पार्किंग स्पेस और अधिक  उपलब्ध होगा। यहां से बसों का संचालन प्रारम्भ होने से सागर शहर के यातायात में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा।

पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी ने कहा कि दोनों बस स्टैंड पर सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की जाएगी एवं यहा यात्रियों सहित सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस स्टेशन का निर्माण भी किया गया है और दोनो बस स्टेंड पर  पुलिस बल की टीम भी 24 घंटे यहां तैनात रहेगी। उन्होंने बताया कि दोनों बस स्टैंड पर सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से भी 24 घंटे निगरानी की जाएगी।

यह रहा आदेश 

मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर में माननीय न्यायमूर्ति विशाल धगत के समक्ष दिनांक 12 जुलाई, 2024 को रिट याचिका संख्या 16557/2024

विमल सिंह ठाकुर एवं अन्य बनाम मध्य प्रदेश राज्य एवं अन्य

पस्थितिः श्री ब्रजेश कुमार दुबे याचिकाकर्ताओं के अधिवक्ता। श्री अंशुमान सिंह प्रतिवादी संख्या 3 के अधिवक्ता और श्री सुबोध कठार राज्य के सरकारी अधिवक्ता ।

यह भी पढ़ेSagar New Bus stand: नए बस स्टेंड होंगे 13 मई से शुरू, प्रस्तावित रूट अव्यवहारिक : कुछ रूट पर यात्रियों को लगेगा समय और महंगा पड़ेगा : बस ऑपरेटर संघ ने जताई आपत्ति, 13 मई से होगी हड़ताल ▪ कलेक्टर ने की अपील, बनाई संचालन समिति▪️बस आपरेटर मिले विधायक शैलेंद्र जैन से

आदेश

याचिकाकर्ताओं ने भारत के संविधान के अनुच्छेद 226 के तहत यह याचिका दायर की है, जिसमें अनुलग्नक-पी 3 में निहित दिनांक 10.05.2024 के आदेश को रद्द करने के लिए प्रमाण पत्र जारी करने की प्रार्थना की गई है।

2. दिनांक 10.05.2024 को कलेक्टर सागर ने एक आदेश पारित कर पुराने बस स्टैण्ड को आरटीओ कार्यालय के पास स्थित नये बस स्टैण्ड क्रमांक 1 एवं 2 में स्थानांतरित करने का आदेश पारित किया है।



3. याचिकाकर्ताओं की ओर से उपस्थित विद्वान अधिवक्ता ने कहा कि 10.05.2024 का आदेश अवैध है। नियमों के अनुसार कोई अधिसूचना नहीं थी, इसलिए बस स्टैंड को स्थानांतरित नहीं किया जा सकता था। याचिकाकर्ताओं की ओर से उपस्थित अधिवक्ता ने मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 96 और मोटर वाहन नियम 1994 के नियम 204 का हवाला दिया। उक्त नियम को इस प्रकार उद्धृत किया गया है:-नियम 204 स्टैंडों का रखरखाव और प्रबंधनः-

(1) प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण राजपत्र में अधिसूचना द्वारा या अधिनियम की अनुसूची के समुचित यातायात चिन्ह लगाकर या दोनों द्वारा, सार्वजनिक सेवा वाहनों या सार्वजनिक सेवा वाहनों की निर्दिष्ट श्रेणी द्वारा यात्रियों को चढ़ाने या उतारने के संबंध में:-

(क) किसी निर्दिष्ट स्थान या किसी निर्दिष्ट प्रकृति या वर्ग के स्थान के उपयोग को सशर्त या बिना शर्त प्रतिबंधित कर सकता है, या

(ख) यह अनिवार्य कर सकता है कि किसी नगर निगम, नगर के भीतर या अधिसूचना में निर्दिष्ट अन्य सीमाओं के भीतर किया जाएगा: पालिका अधिसूचित क्षेत्र या छावनी की सीमा केवल कुछ निर्दिष्ट स्टैंडों का ही उपयोग बशर्ते कि कोई भी स्थान जो निजी स्वामित्व में हो उसे उसके स्वामी की लिखित पूर्व सहमति के बिना अधिसूचित नहीं किया जाएगा।

(2) जहां किसी स्थान को इस नियम के प्रयोजन के लिए यातायात चिह्नों या दोनों द्वारा अधिसूचित या सीमांकित किया गया है, वहां इस बात के बावजूद कि भूमि किसी व्यक्ति के कब्जे में है, वह स्थान इन नियमों के उपबंधों के अधीन रहते हुए अधिनियम के अर्थ में सार्वजनिक स्थान माना जाएगा और प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण किसी व्यक्ति या स्थानीय निकाय या राज्य परिवहन उपक्रम के साथ करार कर सकता है या उसे भवन या उसके लिए आवश्यक कार्यों के रखरखाव के प्रयोजन के लिए लाइसेंस दे सकता है, बशर्ते कि करार या लाइसेंस की किसी शर्त के भंग होने पर उसे तत्काल समाप्त कर दिया जाए और अन्यथा नियम बना सकता है या निर्देश दे सकता है:-

(i) स्थान का उपयोग करने वाले सार्वजनिक सेवा वाहन के मालिकों द्वारा भुगतान की जाने वाली फीस निर्धारित करना और ऐसी फीस की प्राप्ति और निपटान के लिए प्रावधान करना;

यह भी पढ़ेSagar: बसों के रूट को लेकर विरोध , बसो के पहिए थमे : बस संचालकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल : यात्री हुए परेशान ▪️ पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने सीएम को लिखा पत्र: जनप्रतिनिधियों से नही हुई चर्चा ,जमीनों का धंधा करने वालो की रही रुचि ▪️प्रशासन ने की बसों की वैकल्पिक व्यवस्था ▪️ रघु ठाकुर ने किया हड़ताल का समर्थन

(ii) सार्वजनिक सेवा वाहनों या सार्वजनिक सेवा वाहनों के वर्ग को निर्दिष्ट करना जो स्थान का उपयोग करेंगे या जो स्थान का उपयोग नहीं करेंगे;

(iii) किसी व्यक्ति को स्थान का प्रबंधक नियुक्त करना और प्रबंधक की शक्तियों और कर्तव्यों को निर्दिष्ट करना;

(iv) भूमि के स्वामी, या स्थानीय निकाय या राज्य परिवहन उपक्रम, जैसा भी मामला हो, से यह अपेक्षा करना कि वह ऐसे आश्रय, शौचालय और पाखाने बनवाए तथा ऐसे अन्य कार्य निष्पादित करे जैसा कि नियमों या निर्देशों में निर्दिष्ट किया जा सकता है और उन्हें उपयोगी स्वच्छ और स्वच्छ स्थिति में बनाए रखे।

(v) भूमि के स्वामी, या स्थानीय निकाय या राज्य परिवहन उपक्रम, जैसा भी मामला हो, से यह अपेक्षा करना कि वह इच्छुक यात्रियों सहित यात्रियों के लिए पीने के पानी की निःशुल्क आपूर्ति की व्यवस्था करे;

(vi) निर्दिष्ट व्यक्तियों या निर्दिष्ट व्यक्तियों के अलावा अन्य द्वारा ऐसे स्थान के उपयोग पर रोक लगाना।

(3) यदि भूमि का स्वामी, स्थानीय निकाय या राज्य परिवहन उपक्रम, जैसा भी मामला हो, इस नियम के तहत बनाए गए या दिए गए किसी नियम या निर्देश का पालन करने में विफल रहता है, तो क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण इस नियम के प्रयोजन के लिए ऐसे स्थान के उपयोग पर रोक लगा सकता है। [

(4) (क) राज्य सरकार, आधिकारिक अधिसूचना द्वारा, किसी व्यक्ति/संस्था/निकाय को बस स्टैंड के रखरखाव और उन्नयन के लिए एजेंसी घोषित कर सकती है।

(ख) राज्य सरकार राजपत्र में अधिसूचना द्वारा किसी व्यक्ति/संस्था/निकाय को ऐसे बस स्टैंड का उपयोग करने वाले वाहन मालिकों से शुल्क वसूलने के लिए अधिकृत कर सकती है। शुल्क की दर राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर अधिसूचना द्वारा निर्दिष्ट की जा सकती है।] 4. उपरोक्त तर्क के आधार पर याचिकाकर्ताओं के वकील ने 10.05.2024 के आदेश को रद्द करने और बस ऑपरेटरों को कानून के अनुसार अधिसूचना जारी होने तक पुराने बस स्टैंड से बस संचालन की अनुमति देने के लिए प्रार्थना की।

6. पक्षों के वकीलों को सुना गया।

7. विद्वान वकील ने इस तथ्य पर भरोसा किया है कि सक्षम प्राधिकारी द्वारा कोई अधिसूचना नहीं दी गई है। इस बात की कोई चर्चा नहीं है कि साइनबोर्ड आदि लगाए गए हैं या नहीं। अधिनियम की अनुसूची के अनुसार यातायात संकेत लगाए गए हैं। चूंकि, बस स्टैंड को दो प्रक्रियाओं में से किसी एक का पालन करके एक नए निर्दिष्ट स्थान पर स्थानांतरित किया जा सकता है, यानी अधिसूचना करके और दूसरी अनुसूची के अनुसार उपयुक्त यातायात संकेत लगाकर। ऐसा कुछ भी नहीं कहा गया है कि दूसरी प्रक्रिया का पालन किया गया है।

8. उपरोक्त के मद्देनजर, बस स्टैंड को स्थानांतरित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा पारित आदेश में कोई हस्तक्षेप नहीं किया जाना चाहिए। हालांकि, यह स्पष्ट किया जाता है कि जिम्मेदार अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि बस स्टैंड पर सभी सुविधाएं अधिनियम के अनुसार उपलब्ध कराई जाएं।

9. उपर्युक्त के साथ, याचिका का निपटारा किया जाता है।


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________

 





Share:

Sagar : जनजातीय कार्य विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर संदीप जैन रिश्वत के मामले में सजा : 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा था लोकायुक्त पुलिस ने

Sagar : जनजातीय कार्य विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर संदीप जैन रिश्वत के मामले में सजा : 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा था लोकायुक्त पुलिस ने 


तीनबत्ती न्यूज : 19 जुलाई ,2024

सागर : विशेष न्यायाधीश, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, सागर ने रिश्वत के एक मामले में जनजातीय कार्य विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर संदीप जैन की सजा सुनाई है। लोकायुक्त पुलिस ने संदीप जैन को 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा था ।

सजा और अर्थदंड भी लगाया अदालत ने

कर्तव्य पर अनुपस्थित रहने का नोटिस देकर, कार्यवाही के ऐवज में रिश्वत लेने वाले आरोपी संदीप जैन को विशेष न्यायाधीश, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, सागर म.प्र श्री आलोक मिश्रा की अदालत ने दोषी करार देते हुये भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की घारा-7 के अंतर्गत 03 वर्ष का सश्रम कारावास एवं  धारा-16 के आलोक में 20,000/-(बीस हजार रूपये) रूपये अर्थदण्ड तथा भा.द.वि की धारा-384 के अंतर्गत 02 वर्ष का सश्रम कारावास एवं पॉच हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा से दंडित किया।मामले की पैरवी प्रभारी उप-संचालक (अभियोजन) श्री धर्मेन्द्र सिंह तारन के मार्गदर्शन में श्री लक्ष्मी प्रसाद कुर्मी सहा. जिला अभियोजन अधिकारी ने की।


यह है मामला
घटना संक्षिप्त में इस प्रकार है कि दिनांक 27.12.18 को आवेदक वीरसिंह पुत्र स्व. जवाहर अहिरवार अधीक्षक शासकीय आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास केसली जिला सागर ने अभियुक्त संदीप जैन सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग सागर के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक, लोकायुक्त कार्यालय सागर को सम्बोधित करते हुये एक लिखित शिकायत/आवेदन इस आशय का दिया कि जब से अभियुक्त संदीप जैन सहायक आयुक्त सागर के पद पर पदस्थ हुआ है, तब से वह उससे प्रतिमाह 5,000/-रु. मांग रहा है, उसने अभियुक्त को  पैसे नहीं दिये तो अभियुक्त ने उसे अनुपस्थिति (कर्तव्य पर अनुपस्थित रहने) का नोटिस दिया और उससे कहा कि 5,000/-रु. नहीं देगा तो कार्यवाही कर देगा। वह अभियुक्त को रिश्वत नहीं देना चाहता है, बल्कि रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों पकड़वाना चाहता है। 




तत्कालीन पुलिस अधीक्षक, वि.पु.स्था. लोकायुक्त कार्यालय, सागर ने उक्त आवेदन पर अग्रिम कार्यवाही हेतु निरीक्षक संतोष जामरा को अधिकृत किया। आवेदन में वर्णित तथ्यों के सत्यापन हेतु एक डिजीटल वॉयस रिकॉर्डर दिया गया इसके संचालन का तरीका बताया गया, अभियुक्त से रिश्वत मांग वार्ता रिकॉर्ड करने हेतु निर्देशित किया तत्पश्चात् आवेदक द्वारा मॉगवार्ता रिकार्ड की गई एवं अन्य तकनीकि कार्यवाहियॉ की गई एवं ट्रैप कार्यवाही आयोजित की गई । नियत दिनॉक को आवेदक द्वारा अभियुक्त को राषि दी गई व आवेदक का इषारा मिलने पर टेªपदल के
लोकायुक्त इंस्पेक्टर सन्तोष जमरा और बी एम द्विवेदी ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। 
सदस्य मौके पर पहुॅचे और ट्रेप  दल अभियुक्त के मकान में प्रवेश कर गया और अभियुक्त को चारों ओर से घेर लिया। अभियुक्त को टेªपदल का परिचय देकर अभियुक्त का परिचय प्राप्त करने के उपरांत रिश्वत राशि के बारे में पूछे जाने पर बताया कि उसने आवेदक से कहकर रिश्वत राशि अपने कमरे में रखे पलंग पर रखे अखबार के नीचे रखवा दी है। तत्पश्चात् अग्रिम कार्यवाही प्रारम्भ की गई।विवेचना के दौरान साक्षियों के कथन लेख किये गये, घटनास्थल का नक्षा मौका तैयार किया गया अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित कर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा-7 एवं भा.द.वि. की धारा-384 का अपराध आरोपी के विरूद्ध दर्ज करते हुये विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेष किया।विचारण के दौरान अभियोजन द्वारा अभियोजन साक्षियों एवं संबंधित दस्तावेजों को प्रमाणित किया गया, अभियोजन ने अपना मामला संदेह से परे प्रमाणित किया । जहॉ विचारण उपरांत न्यायालय-विषेष न्यायाधीष भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, सागर श्री आलोक मिश्रा की न्यायालय ने आरोपी को दोषी करार देते हुये उपरोक्त सजा से दंडित किया ।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________

                                                                          

Share:

श्री रामराजा लोक ओरछा में भगवान श्रीराम के प्रसंगों को दर्शाया जाए :सीएम डॉ. यादव ▪️ सागर के संत रविदास लोक में शोधपीठ और शैक्षणिक संस्था विकसित करने के निर्देश ▪️ मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने की विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक लोक के निर्माण की समीक्षा

श्री रामराजा लोक ओरछा में भगवान श्रीराम के प्रसंगों को दर्शाया जाए :सीएम डॉ. यादव

▪️ सागर के संत रविदास लोक में शोधपीठ और शैक्षणिक संस्था विकसित करने के निर्देश

▪️ मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने की विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक लोक के निर्माण की समीक्षा


तीनबत्ती न्यूज : 19 जुलाई ,2024

भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि ओरछा में विकसित हो रहे श्री रामराजा लोक में भगवान श्रीराम के वनवास अवधि में वर्तमान मध्यप्रदेश के भू-भाग में बिताई गई समयावधि में हुए प्रमुख प्रसंगों को दर्शाया जाए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश में विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक लोकों के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि इन स्थानों पर लाइट एंड साउंड शो की प्रस्तुति की व्यवस्था भी हो। प्रदेश में विकसित हो रहे विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक लोक के आय के साधन सुनिश्चित करते हुए उनके निर्माण और प्रबंधन प्रक्रिया तय की जाए, ताकि सभी लोकों का संचालन सुव्यवस्थित रूप से हो सके। लोकों का बेहतर प्रबंध सुनिश्चित करने के उद्देश्य से संबंधित विभागों जैसे संस्कृति, पर्यटन, धर्मस्व, राजस्व, पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा नगरीय विकास एवं आवास विभाग की स्थानीय स्तर पर संचालन समिति बनाई जाए। बैठक में संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास और धर्मस्व मंत्री श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी, मुख्य सचिव श्रीमती वीरा राणा, अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा, प्रमुख सचिव संस्कृति तथा पर्यटन श्री शिवशेखर शुक्ला तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़े मध्यप्रदेश क्लाउड पॉलिसी 2024 का अनुमोदन :स्मार्ट-पीडीएस के क्रियान्वयन की स्वीकृति ▪️बैकलॉग/कैरीफारवर्ड पदों की पूर्ति के लिए विशेष भर्ती अभियान में 30 जून, 2025 तक वृद्धि ▪️मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद के निर्णय

भादवा माता लोक से आयुर्वेदिक अस्पताल को जोड़ा जाए

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सुनिश्चित करने को कहा कि विकसित हो रहे सभी धार्मिक और सांस्कृतिक लोकों के निर्माण कार्य में आकल्पन इस प्रकार से हो कि सौंदर्यीकरण और आकर्षण दीर्घकालीन बना रहे। उन्होंने संत रविदास लोक, सागर में शोधपीठ और शैक्षणिक संस्था विकसित करने के निर्देश दिए। डॉ. यादव ने कहा कि भादवा माता लोक नीमच में श्रद्धालु दर्शन के साथ-साथ स्वास्थ्य लाभ की दृष्टि से भी आते हैं। भादवा माता लोक से आयुर्वेदिक अस्पताल और फिजियोथेरेपी सेंटर को भी जोड़ा जाए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मंदिर जिस स्थापत्य शैली में बने हैं, उनकी विशेषताओं का संरचनाओं के निर्माण में अनुसरण सुनिश्चित किया जाए।




प्रदेश की कला-संस्कृति-स्थापत्य और व्यंजनों पर केंद्रित हो मेले

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर के प्रचार-प्रसार के लिए प्रदेश की कला-संस्कृति-स्थापत्य और प्रमुख व्यंजनों पर केंद्रित मेले देश के अन्य राज्यों में आयोजित किए जाएं, इससे प्रदेश के पर्यटन को भी प्रोत्साहन मिलेगा।

धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत के प्रति गौरव के केन्द्र बनेंगे लोक

प्रदेश में सांस्कृतिक, धार्मिक पुनर्जागरण और पर्यटन के विकास के उद्देश्य से पर्यटन विभाग द्वारा 18 लोकों के विकास के लिए कार्य किया जा रहा है। इनमें 14 लोक धार्मिक और 4 सांस्कृतिक आधार के हैं, 10 धार्मिक और 4 सांस्कृतिक लोकों का निर्माण कार्य जारी है। लोकों से विशिष्ट धार्मिक एवं सांस्कृतिक स्थलों के संरक्षण, आस-पास की अधोसंरचना के विकास और श्रद्धालुओं व पर्यटकों के लिए आवश्यक उच्च स्तरीय सुविधाओं के विकास का कार्य किया जाएगा। युवाओं में धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत के प्रति गौरव की भावना सुदृढ़ करने के उद्देश्य से लाइट एंड साउंड शो, प्रदर्श वीथिकाओं व प्रोजेक्शन, मेपिंग इत्यादि आधुनिक तकनीक द्वारा धार्मिक गाथाओं, लोक कलाओं आदि का प्रदर्शन भी होगा।

ये है लोक

संत रविदास लोक सागर, देवी लोक सलकनपुर, श्री राम राजा लोक ओरछा, जाम सांवली श्री हनुमान लोक पांढुर्णा, पशुपतिनाथ लोक मंदसौर, परशुराम लोक महू, भादवा माता लोक नीमच, मां नर्मदा महालोक अमरकंटक, देवी अहिल्या लोक खरगोन, नागलवाड़ी लोक बड़वानी आदि के कार्यों में हुई प्रगति की जानकारी दी गई। मां पीतांबरा लोक दतिया, रतनगढ़ माता मंदिर लोक दतिया, मां शारदा देवी मैहर, मां जोगेश्वरी माता मंदिर चंदेरी, रानी दुर्गावती स्मारक जबलपुर, अटल स्मारक ग्वालियर, महाराणा प्रताप लोक भोपाल और रानी अवंती बाई स्मारक जबलपुर की कार्य योजना पर भी बैठक में विस्तृत चर्चा हुई।


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________

   


Share:

Sagar Crime : शराब पीने नही दिए पैसे तो बीच सड़क पर युवक को पीटा : कटर भी चलाए, तीन गिरफ्तार, वीडियो हुआ वायरल

Sagar  Crime : शराब पीने नही दिए पैसे तो बीच सड़क पर युवक को पीटा :  कटर भी चलाए, तीन गिरफ्तार, वीडियो हुआ वायरल


तीनबत्ती न्यूज : 19 जुलाई ,2024

सागर : सागर जिले के रहली में शराब पीने के लिए पैसे नहीं दिए तो तीन बदमाशों ने एक युवक को बीच सड़क पर पीटा। मारपीट करते हुए उस पर कटर से भी हमला किया। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो सामने आते ही पुलिस हरकत में आईऔर  घायल युवक की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया और कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।




यह भी पढ़े Sagar News : टमाटर से भरा ट्रक पलटा , लोगों ने टमाटर लूटे

_________

देखे : तीन युवकों ने जमकर पीटा युवक को

__________

प्राप्त जानकारी के मुताबिक रहली के  कांसल पिपरिया निवासी अशोक कुशवाहा उम्र 34 साल कुल्हाड़ी में धार बनवाने के लिए रहली आया था। बाजार में काम पूरा कर वह वापस अपने गांव जा रहा था। तभी महाराणा प्रतिमा के पास रास्ते में राहुल, विनय और हेमंत मिले। वह अशोक से बोले कि तुम्हारी कुल्हाड़ी मुझे चाहिए। अशोक ने कुल्हाड़ी देने से मना किया तो वे शराब पीने रुपए मांगते हुए कहने लगे कि नहीं दोगे तो बहुत मारेंगे। अशोक ने रुपए देने से मना किया तो तीनों गालीगलौज करने लगे।गालियां देने से मना किया तो राहुल ने जेब से कटर निकालकर अशोक पर वार किया। कटर अशोक के पेट में लगा। जिससे खून निकलने लगा। फिर विनय और हेमंत ने लात-घूंसों से जमकर मारपीट की। मारपीट में अशोक के पैर और पीठ में चोटें आई हैं। घटनाक्रम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक आरोपी भाग चुके थे। मामले में घायल अशोक की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने आरोपियों को भेज दिया।


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________

 


Share:

Sagar News : टमाटर से भरा ट्रक पलटा , लोगों ने टमाटर लूटे

Sagar News : टमाटर से भरा ट्रक पलटा , लोगों ने टमाटर लूटे


तीनबत्ती न्यूज : 19 जुलाई ,2024

सागर :  सब्जियों के दाम इन दिनों बढे है। इनमे टमाटर का भाव 80 से 100 रुपए किलो तक है। इतनी महंगाई में लोगो को टमाटर लूटने का मौका मिल गया। दरअसल सागर के खुरई में शुक्रवार को टमाटर (Tomato ) से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। आसपास रहने वालों और हाईवे से गुजर रहे लोगों ने टमाटर लूट लिए। ड्राइवर ने लोगों को रोका। जब नहीं माने तो पुलिस बुलानी पड़ी। घटना जिले के बांदरी थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-44 पर रजौआ गांव के पास की है।



यह भी पढ़े : Sagar News : शराब से भरा कंटेनर पलटा : शराब लूटने लगी लोगो की भीड़



गाय को बचाने में पलटा ट्रक : लोग टमाटर लूटने में जुट गए

ट्रक ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि सामने अचानक गाय आ गई। उसे बचाने का प्रयास किया तो ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से उतरा और पलट गया। टमाटर चारो तरफ बिखर गए। इस दौरान हाईवे से गुजर रहे लोग रुके और टमाटर के कैरेट अपने वाहनों में रखकर ले जाने लगे। कुछ देर बाद गांव से महिलाएं, पुरुष और बच्चे भी बोरियां लेकर आ गया। लोग बोरियां भर-भरकर टमाटर ले गए। 

यह भी पढ़े MP : युवा कांग्रेस में 45 विधानसभा अध्यक्षों की नियुक्ति की ▪️ सागर जिले के छह विधानसभा में अध्यक्षों की नियुक्ति ▪️ देखे पूरी सूची

ड्राइवर का कहना है कि वो अकेला था और टमाटर ले जाने वाले लोगों की संख्या ज्यादा थी, इसलिए किसी ने उसकी बात नहीं सुनी। ऐसे में पुलिस को बुलाया। तब तक लोग 7-8 क्विंटल टमाटर लेकर जा चुके थे। बांदरी थाना प्रभारी सुमेर सिंह ने बताया कि ट्रक ड्राइवर शिकायत करेगा तो कार्रवाई की जाएगी।


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________

   




Share:

पुष्प वर्षा कर मंत्री गोविंद राजपूत ने किया सुरखी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का किया सम्मान

पुष्प वर्षा कर मंत्री गोविंद राजपूत ने किया सुरखी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का किया सम्मान

तीनबत्ती न्यूज : 18 जुलाई, 2024

सागर: लोकसभा चुनाव में सुरखी विधानसभा क्षेत्र से मिली 85 हजार से अधिक की प्रचंड जीत के लिए खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह आयोजित किया। इस सम्मान समारोह में सुरखी विधानसभा क्षेत्र के समस्त कार्यकर्ता, पदाधिकारी हजारों की संख्या में शामिल हुए जहां मंत्री श्री राजपूत द्वारा सभी कार्यकर्ताओं पर पुष्प वर्षा कर उनका सम्मान एवं स्वागत किया गया।

 कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि हमें आपकी मेहनत पर गर्व है आपकी मेहनत के कारण सुरखी विधानसभा क्षेत्र का नाम प्रदेश में रोशन हुआ है सागर लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को मिली प्रचंड जीत का श्रेय मुख्य रूप से सुरखी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की मेहनत को जाता है जिन्होंने दिन-रात मेहनत करके सुरखी विधानसभा क्षेत्र से सर्वाधिक मत भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर लता वानखेड़े के लिए दिलाए हैं। इतना ही नहीं इंदौर के बाद सबसे अधिक मतों से सुरखी विधानसभा क्षेत्र प्रदेश में नंबर वन पर रहा है इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी मैदान में नहीं था जबकि सागर में कांग्रेस प्रत्याशी मैदान में था । उन्होंने कहा कि हम सब आपके साथ क्षेत्र के विकास में दिन-रात मेहनत करेंगे यह मेरा संकल्प ही नहीं आप सबके लिए वचन भी है। सुरखी मेरा परिवार है, मैं सुरखी के लिए समर्पित हूं, सुरखी विधानसभा क्षेत्र का जितना आभार व्यक्त किया जाये उतना कम है, 



इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सारोठिया ने सभी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करते हुए कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीड की हड्डी है जिसके बल पर पार्टी चलती है। सांसद लता वानखेड़े ने कहा कि मैं सुरखी विधानसभा क्षेत्रवासियों की हमेशा ऋणी रहूंगी जो उन्होंने इतनी बड़ी जीत दिला कर मुझे सांसद बनाया। आप सभी की सेवा के लिए मैं हमेशा तत्पर रहूंगी। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र हमारा परिवार है आप सभी के आशीर्वाद और मेहनत के कारण ही हम लोग आज यहां हैं हम सब आपकी सेवा में हमेशा तत्पर रहेंगे और क्षेत्र का विकास मिलकर करेंगे। इस अवसर पर मंत्री श्री राजपूत तथा सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने सभी कार्यकर्ताओं पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत एवं सम्मान किया सभी कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर भोजन किया। मंच का संचालन डॉ. सुखदेव मिश्रा ने किया एवं डॉ. वीरेन्द्र पाठक ने आभार व्यक्त किया। 

ये रहे मोजूद

सभागार में स्थान कम होने के कारण सभागार के बाहर एलईडी लगाकर कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम देखा तथा कार्यक्रम के अंत में सभी लोग ने सामुहिक रूप से भोजन किये। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता हरिराम सिंह, संध्या भार्गव, रामेश्वर नामदेव, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, जनपद अध्यक्ष जैसीनगर रामबाबू सिंह, रमेश चढ़ार, सुरखी नगर परिषद अध्यक्ष सीता ओमकार सिंह, अंत्योदय समिति सदस्य साहब सिंह, गोविंद सिंह बटयावदा, किसान मोर्चा अध्यक्ष धीरज सिंह, देवेन्द्र पप्पू फुस्केले, बिलहरा मंडल अध्यक्ष संतोष पटैल, सुरखी मंडल अध्यक्ष जगदीश लोधी, जैसीनगर मंडल अध्यक्ष हरनाम सिंह, राहतगढ़ मंडल अध्यक्ष अमित राय, सीहोरा मंडल अध्यक्ष कमल पटैल, महिला मोर्चा अध्यक्ष सपना दुबे, क्रांति पटैल, उर्मिला राजपूत, किसान मोर्चा उपाध्यक्ष अरविंद सिंह टिंकू राजा, मनीष गुरू, अनिल श्रीवास्तव, अंकू चौरसिया, गौरव गर्ग, सनिल सिंह, चन्द्रेश सिंह टीला सहित सुरखी विधानसभा क्षेत्र के हजारों कार्यकर्ता एवं पार्टी के पदाधिकारी शामिल हुए।

Share:

डा गौर विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस : ▪️ हम सब डॉ. गौर के ऋणी, उनके सपनों के अनुरूप कार्य करने का लें संकल्प: कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ▪️गौर समाधि स्थल पर पुष्पांजलि कार्यक्रम

डा गौर विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस :

▪️ हम सब डॉ. गौर के ऋणी, उनके सपनों के अनुरूप कार्य करने का लें संकल्प: कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता 

▪️गौर समाधि स्थल पर पुष्पांजलि कार्यक्रम

 


तीनबत्ती न्यूज : 18 जुलाई ,2024

सागर. डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के स्थापना दिवस 18 जुलाई के अवसर पर कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने विश्वविद्यालय के संस्थापक डॉ. हरीसिंह गौर की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की. विशिष्ट अतिथि पूर्णिया विश्वविद्यालय, बिहार के कुलपति प्रो. आर. एन. यादव ने डॉ. गौर को नमन किया. विश्वविद्यालय स्थापना दिवस के अवसर पर कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने सभी को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि डॉ. गौर द्वारा स्थापित इस विश्वविद्यालय की कीर्ति पताका फहराने के लिए हम सब संकल्पित होकर कार्य करें. महान स्वप्नदृष्टा डॉ. गौर ने वृहत्तर समाज के कल्याण के लिए इस विश्वविद्यालय की स्थापना की थी. वे सौभाग्यशाली हैं और ऋणी हैं जिनको यहाँ पढ़ने और कार्य करने का अवसर मिला है. इस दिवस पर यह संकल्प लें कि हम सब मिलकर डॉ. गौर के सपनों के अनुरूप इस विश्वविद्यालय के यश और कीर्ति में सतत वृद्धि के लिए कार्य करें. 



पुष्पांजलि कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की कुलानुशासक प्रो. चंदा बेन, प्रभारी कुलसचिव डॉ. एस. पी. उपाध्याय, सुरक्षा अधिकारी डॉ. राजेन्द्र यादव, प्रो. आशीष वर्मा, प्रो. डी. के. नेमा, प्रो. ए.पी. मिश्रा, प्रो. के. के. एन. शर्मा, प्रो. नवीन कानगो, प्रो. अजीत जायसवाल सहित कई सेवानिवृत्त शिक्षकों, शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने गौर समाधि पर पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया. 

विश्वविद्यालय स्थापना दिवस: ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान की शुरुआत

  


डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय में पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के क्रम में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान की शुरुआत नैनो टेक्नोलॉजी भवन एवं कौटिल्य भवन परिसर से की गई. इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता के नेतृत्व में वृक्षारोपण अभियान का शुभारम्भ हुआ. कुलपति प्रो. गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि प्रो. आर. एन. यादव ने वृक्षारोपण किया. कुलपति ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि सभी विद्यार्थी, शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी एवं विश्वविद्यालय परिवार के सभी सदस्य एक वृक्ष अपनी माँ के नाम अवश्य लगाएं और साथ ही उन वृक्षों से माँ जैसा स्नेह करें और उनकी सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रखें. 

 कार्यक्रम के समन्वयक प्रो. डी. के नेमा ने बताया कि सम्पूर्ण विश्वविद्यालय परिसर को अधिक से अधिक हरा-भरा रखने के संकल्प के साथ यह अभियान निरंतर जारी रहेगा. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारीगण, कर्मचारी, विद्यार्थी उपस्थित थे. राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने भी इस अभियान में हिस्सा लिया. कई विभागीय परिसरों में वृक्षारोपण किया गया.


एल्यूमिनी एसोसिएशन ने मनाया सागर विश्वविद्यालय का 78वा  स्थापना दिवस, डॉक्टर गौर को किया नमन



सागर विश्वविद्यालय के 78वे स्थापना दिवस के अवसर पर सागर विश्वविद्यालय एलुमनी एसोसिएशन के सचिव,कांग्रेस के जिला कार्यकारी ग्रामीण अध्यक्ष अखिलेश मोनी केसरवानी एवं एल्यूमिनी संगठन के पदाधिकारीयो ने यूनिवर्सिटी में डॉक्टर गौर की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया और स्थापना दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की।

इस अवसर पर एल्यूमिनी एसोसिएशन के सचिव अखिलेश मोनी केसरवानी ने कहा कि डॉ गौर सागर नगर के ही नहीं बल्कि पूरे देश के रत्न है। उनके द्वारा दान दी गई इस विश्वविद्यालय में आज विश्व के अलग-अलग देशों से लोग पढ़ने आ रहे है। उनके जैसा दानी ना कोई हुआ है और ना ही कोई होगा। डॉ.गौर ने ना केबल यह विश्वविद्यालय हमें प्रदान किया है। बल्कि भारत के संविधान निर्माण, न्याय व्यवस्था, शिक्षा व्यवस्था और राजनीतिक व्यवस्था में उनके महत्वपूर्ण योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। 
इस अवसर पर अधिवक्ता सुनील भदोरिया अधिवक्ता राकेश यादव ,पूर्व पार्षद उमर खान आर्किटेक्ट इनायत खान, वृंदावन पाठक जितेंद्र दुबे आकाश सेन रवि मिश्रा रितेश दुबे जितेंद्र तिवारी  श्रीकांत पचौरी सहित बड़ी संख्या में एल्यूमिनी के सदस्य उपस्थित रहे।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________

   





Share:

Archive