मध्यप्रदेश क्लाउड पॉलिसी 2024 का अनुमोदन :स्मार्ट-पीडीएस के क्रियान्वयन की स्वीकृति ▪️बैकलॉग/कैरीफारवर्ड पदों की पूर्ति के लिए विशेष भर्ती अभियान में 30 जून, 2025 तक वृद्धि ▪️मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद के निर्णय

मध्यप्रदेश क्लाउड पॉलिसी 2024 का अनुमोदन :स्मार्ट-पीडीएस के क्रियान्वयन की स्वीकृति

▪️बैकलॉग/कैरीफारवर्ड पदों की पूर्ति के लिए विशेष भर्ती अभियान में 30 जून, 2025 तक वृद्धि
▪️मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद के निर्णय


तीनबत्ती न्यूज:  18 जुलाई 2024

भोपालमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक मंत्रालय में हुई। मंत्रि-परिषद द्वारा विभागों को सुविधाजनक तरीके से क्लाउड सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए मध्यप्रदेश क्लाउड पॉलिसी-2024ष् का अनुमोदन किया। इस निर्णय से म.प्र. राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम (एमपीएसईडीसी) के माध्यम से केंद्रीयकृत रूप से विभागों को क्लाउड सेवाएं उपलब्ध कराई जायेंगी एवं क्लाउड सेवाओं के भुगतान के लिए विज्ञान और प्रौ‌द्योगिकी विभाग को बजट उपलब्ध कराया जाएगा। एमपीएसईडीसी से विभागों को क्लाउड सेवाएं प्रदाय करने से विभागों के द्वारा सीधे सेवाएं क्रय करने, डेटा सेंटर स्थापित करने और स्वयं क्लाउड सेवाओं को प्राप्त करने में होने वाले व्यय में बचत होगी। पूरे राज्य में एक केन्द्रीकृत संस्था (एमपीएसईडीसी) के द्वारा ये व्यवस्था करने से इकॉनॉमी ऑफ स्केल के कारण कुल व्यय में बचत होगी और क्लाउड सेवाओं का बेहतर प्रबंधन होगा।

क्लाउड एडॉप्शन फ्रेमवर्क की प्रक्रियाओं के सुचारु संचालन के लिए विज्ञान एवं प्रौ‌द्योगिकी विभाग के म.प्र. राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम (एमपीएसईडीसी) में क्लाउड मानिटरिंग यूनिट (सीएमयू) की स्थापना की जायेगी। क्लाउड एडॉप्शन फ्रेमवर्क के सुचारु क्रियान्वयन के लिए क्लाउड मानिटरिंग यूनिट (सीएमयू) तैयार की जाने के लिए मानव संसाधन सेवाएं प्राप्त की जायेगीं। एमपीएसईडीसी अंतर्गत सीएमयू में क्लाउड प्रबंधक का 1 और क्लाउड टेक्नीकल एक्सपर्ट के 2 पदों का सृजन किया जायेगा। क्लाउड एडॉप्शन फ्रेमवर्क की सीएमयू के लिए मानव संसाधन सेवाओं की पूर्ति अथवा अन्य सेवाशर्तें एवं अनुबंध आदि के लिए विज्ञान एवं प्रौ‌द्योगिकी विभाग के अंतर्गत एमपीएसईडीसी को अधिकृत किया गया हैं।

स्मार्ट-पीडीएस क्रियान्वयन की स्वीकृति

मंत्रि-परिषद द्वारा स्मार्ट-पीडीएस (Scheme for Modernization & Reforms through Technology in Public Distribution System) राज्य में लागू करने के क्रियान्वयन की स्वीकृति दी गई। इसके अतंर्गत लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत 8.35 करोड़ रूपये 3 वर्ष में व्यय किये जायेंगे। इससे सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन के क्रियान्वयन, विस्तार एवं संधारण, डेटाबेस में भिन्नता, डेटा रिकवरी एवं साइबर सुरक्षा संबंधी कठिनाइयों का निराकरण होगा। केन्द्र सरकार द्वारा वन नेशन-वन राशनकार्ड से पात्र परिवारों को देश की किसी भी उचित मूल्य दुकान से राशन प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

बैकलॉग के पदों की पूर्ति के लिए विशेष भर्ती अभियान में एक वर्ष की वृद्धि

मंत्रि-परिषद द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़े वर्गों तथा निःशक्तजनों के बैकलॉग/कैरीफारवर्ड पदों की पूर्ति के लिए विशेष भर्ती अभियान की समय-सीमा में 01 जुलाई 2024 से 30 जून, 2025 तक एक वर्ष की वृद्धि की गई। बैकलॉग के 17 हजार पद में से 7 हजार पद भरे जा चुकें हैं। अभी 10 हजार पद शेष हैं जो भरे जाएगें।

इंदौर स्थित सिरपुर वेटलैंड, रामसर साईट के संरक्षण एवं प्रबंधन के लिए सहमति प्रस्ताव स्वीकृत

मंत्रि-परिषद द्वारा अमृत धरोहर योजना अतंर्गत इंदौर स्थित सिरपुर वेटलैंड, रामसर साईट के संरक्षण एवं प्रबंधन के लिए लागत राशि 61 करोड़ 95 लाख 70 हजार रूपये की 40 प्रतिशत राशि राष्ट्रीय जलीय स्त्रोत संरक्षण कार्यक्रम (एन.पी.सी.ए.) अंतर्गत राज्य शासन द्वारा वहन करने श्संबंधी सहमति के साथ प्रस्ताव केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय को प्रेषित किये जाने का निर्णय लिया गया हैं।

शासकीय सेवकों एवं पेंशनरों को देय मंहगाई भत्ते एवं मंहगाई राहत की दर में वृद्धि का अनुसमर्थन

मंत्रि-परिषद ने शासकीय सेवकों एवं पेंशनरों को सातवें वेतनमान में देय मंहगाई भत्ता / राहत की दर में 01 जुलाई, 2023 (भुगतान माह अगस्त, 2023) से सातवें वेतनमान में 4 प्रतिशत की वृद्धि की जाकर 46 प्रतिशत करने एवं राज्य शासन के छठवें वेतनमान में कार्यरत शासकीय सेवकों तथा राज्य शासन के उपक्रमों/ निगमों/ मण्डलों तथा अनुदान प्राप्त संस्थाओं के राज्य शासन में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत चौथे एवं पांचवें वेतनमान में अनुपातिक आधार पर मंहगाई भत्ते में वृद्धि का आदेश तथा राज्य के पेंशनरों को देय मंहगाई राहत में वृद्धि के लिए मुख्यमंत्री के आदेश का अनुसमर्थन किया।

अल्पकालीन फसल ऋण की डयू डेट बढ़ाने संबंधी अनुमोदन


मंत्रि-परिषद द्वारा वर्ष 2023-24 की खरीफ 2023 सीजन में वितरित अल्पकालीन फसल ऋण की ड्यू डेट बढ़ाने का अनुमोदन किया गया है। निर्णय अनुसार खरीफ 2023 सीजन के लिए निर्धारित ड्यू डेट 28 मार्च, 2024 को बढाकर 30 अप्रैल, 2024 किया गया था। साथ ही समर्थन मूल्य पर विभिन्न फसलों का विक्रय दिनांक 30 अप्रैल, 2024 तक करने वाले ऐसे किसान जिन्हें उनके उपज विक्रय राशि का भुगतान प्राप्त नहीं हुआ तथा उपार्जन की अंतिम तिथि तक फसलों का विक्रय करने वाले शेष किसानों के लिए खरीफ 2023 सीजन की निर्धारित डयू डेट 30 अप्रैल, 2024 से बढाकर 31 मई, 2024 का अनुमोदन किया गया।

.प्र. निजी सुरक्षा अभिकरण नियम 2024 का प्रारूप अनुमोदित


मंत्रि-परिषद द्वारा भारत सरकार द्वारा अधिसूचित ष्निजी सुरक्षा अभिकरण (रोकड़ परिवहन कार्यकलापों के लिए निजी सुरक्षा) नियम, 2018 के अनुक्रम में तैयार किए गए ष्मध्यप्रदेश निजी सुरक्षा अभिकरण (रोकड़ परिवहन कार्यकलापों के लिए निजी सुरक्षा) नियम, 2024 के प्रारूप को अधिसूचित करने का निर्णय लिया गया है। निजी सुरक्षा एजेंसियों को नगद हैंडलिंग और परिवहन के लिए सुरक्षा प्रदान हो सकेंगी।

मध्यप्रदेश निजी सुरक्षा अभिकरण (विनियमन) नियम, 2024 को अधिसूचित करने का निर्णय

मंत्रि-परिषद द्वारा मध्य प्रदेश निजी सुरक्षा अभिकरण (विनियमन) नियम, 2012 अधिक्रमित करते हुए भारत सरकार गृह मंत्रालय द्वारा अधिसूचित मॉडल नियमों के समरूप में ष्मध्यप्रदेश निजी सुरक्षा अभिकरण (विनियमन) नियम, 2024ष् को अधिसूचित किये जाने का निर्णय लिया गया है। निजी सुरक्षा उद्योग के सामने आने वाले मुद्दों का समाधान करने और ईज ऑफ डूईंग बिजनेस, डिजिटल इंडिया और ईं-गवर्नेंस प्रमुख दृष्टिकोणों में तालमेल बिठाने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया हैं।


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________

   



Share:

MP : युवा कांग्रेस में 45 विधानसभा अध्यक्षों की नियुक्ति की ▪️ सागर जिले के छह विधानसभा में अध्यक्षों की नियुक्ति ▪️ देखे पूरी सूची

MP : युवा कांग्रेस में 45 विधानसभा अध्यक्षों की नियुक्ति की 

▪️ सागर जिले के छह विधानसभा में अध्यक्षों की नियुक्ति

▪️ देखे पूरी सूची 




तीनबत्ती न्यूज : 18 जुलाई ,2024

भोपाल : मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस (youth congress) में बड़ा बदलाव किया गया है. यूथ कांग्रेस में 45 विधानसभा अध्यक्ष (speaker of the assembly) की नियुक्ति की गई है. युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र सिंह यादव( Mitendra Singh Yadav) ने यह नियुक्ति की है. इसके साथ ही  चमन राय  को जबलपुर (Jabalpur) ग्रामीण का युवक कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया है। इस तरह 45 विधानसभा में अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है. इसके आदेश जारी कर दिए गए है.

Video:कलेक्ट्रेट में बुजुर्ग किसान लौटते हुए पहुंचा आफिस : 25 दफा आ चुका जन सुनवाई में बोला : कलेक्टर कार्यालय के बाबू ने हड़पी जमीन

सागर में छह विधानसभा अध्यक्षों की नियुक्ति

इस सूची में सागर जिले के छह विधानसभा अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है। इनमे बीना  ऋषभ बामनिया, सुरखी में प्रणव राजपूत, सागर में जितेंद्र चौधरी, देवरी में आशीष गौर, नरयावली में राजा बुंदेला और बंडा में नितिन वाजपेई को नियुक्त किया गया। 

             

देखे पूरी सूची





जबलपुर जिला युवा कांग्रेस ग्रामीण का अध्यक्ष चमन राय को बनाया गया।





___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________

   



Share:

Unesco world heritage convention 2024 : यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज कन्वेंशन में प्रतिनिधित्व करेंगी डॉ. नीलिमा पिंपलापुरे

Unesco World Heritage Convention 2024 : यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज कन्वेंशन में प्रतिनिधित्व करेंगी डॉ. नीलिमा पिंपलापुरे


तीनबत्ती न्यूज: 18 जुलाई ,2024
सागर : सागर एवं बुंदेलखंड के लिए यह अत्यंत गौरव की बात है कि समाजसेवी, लेखिका डॉ. नीलिमा पिंपलापुरे का चयन नई दिल्ली में 21 जुलाई से होने वाले यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज कन्वेंशन (unesco world heritage convention 2024 ) के लिए हुआ है। वह विश्व पटल पर मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने जा रही है।

भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय एवं यूनेस्को के नेतृत्व में 46 वे यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज कन्वेंशन का आयोजन नई दिल्ली के "भारत मंडपम"  में 21 जुलाई से 31 जुलाई तक किया जा रहा है।  जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस कन्वेंशन में विश्व भर के वह  गणमान्य शामिल होंगे जिन्होंने धरोहर, प्राचीन स्मारकों,  अपनी संस्कृति को सहेजने एवं संरक्षण देने का कार्य किया है।  इस कन्वेंशन के लिए भारत के प्रत्येक प्रदेश से पांच प्रतिनिधि चुने गए हैं। जिसमें डॉक्टर नीलिमा पिंपलापुरे मध्य प्रदेश की ओर से चुनी गई  हैं।  यह सागर एवं बुंदेलखंड के लिए गौरव की बात है ।

"बुंदेलखंड- द हार्टबीट आफ इंडिया" में बुंदेलखंड का चित्रण

गौरतलब है कि बुंदेलखंड की धरोहर ,  संस्कृति को विश्व स्तर पर पहुंचाने हेतु डॉक्टर नीलिमा पिंपलापुरे ने अपनी पुस्तक "बुंदेलखंड- द हार्टबीट आफ इंडिया"  के माध्यम से बहुमूल्य धरोहर का अत्यंत सचित्र वर्णन किया है। इस पुस्तक से हमारे बुंदेलखंड के प्राचीन  किले, मंदिर एवं संस्कृति को संपूर्ण विश्व में पहचान मिल रही है। डॉ नीलिमा के इस प्रयास को मध्य प्रदेश के पर्यटन संस्कृति विभाग ने भी सराहा है एवं प्रचार प्रसार में सहयोग किया है

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________

   


Share:

Sagar : सड़क किनारे मिला युवक का शव : पुलिस पर मारपीट का आरोप ▪️एसपी ने किया मारपीट का खंडन,मृतक नशे में था

Sagar : सड़क किनारे मिला युवक का शव : पुलिस पर मारपीट का आरोप 

▪️एसपी ने किया मारपीट का खंडन,मृतक नशे में था


तीनबत्ती न्यूज : 18 जुलाई ,2024

सागर : सागर  जिले के सुरखी थाना क्षेत्र के बिलहरा में बस स्टैंड के पास सड़क पर युवक का शव मिला है। सूचना पर बिलहरा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। सागर से एफएसएल टीम बुलाई गई। टीम ने वारदातस्थल पर शव का पंचनामा बनाया और साक्ष्य जुटाए। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। पोस्टमार्टम डॉक्टरों की पैनल से कराया जा रहा है। मामले में मृतक के परिवार वालों ने पुलिस पर मृतक के साथ मारपीट का आरोप लगाया है।

खुद को भगवान बताने वाले संतो पर लगेगी रोक , 100 से अधिक संतो को नोटिस : महाकुंभ में नही मिलेगी एंट्री

सागर से गया था ट्रेक्टर ट्राली लेकर

जानकारी के अनुसार मृतक रामेश्वर प्रजापति निवासी काकागंज सागर बुधवार को सागर से ईंट से भरा ट्रक्टर-ट्राली लेकर बिलहरा गया था। रास्ते में टवेरा कार और ट्रैक्टर की टक्कर हो गई। घटना में कार चालक ने बिलहरा चौकी में शिकायत की। जिस पर पुलिस ट्रैक्टर जब्त कर रामेश्वर को चौकी लेकर पहुंची। जहां पूछताछ की गई। साथ ही पुलिस ने रामेश्वर की एमएलसी कराई।

Video:कलेक्ट्रेट में बुजुर्ग किसान लौटते हुए पहुंचा आफिस : 25 दफा आ चुका जन सुनवाई में बोला : कलेक्टर कार्यालय के बाबू ने हड़पी जमीन

बाद में कार चालक ने कोई भी केस करने से मना कर दिया और आपसी राजीनामा कर लिया। राजीनामा होने के बाद पुलिस ने रामेश्वर को छोड़ दिया। चौकी में लगे सीसीटीवी कैमरों में शाम करीब 6 बजे के आसपास रामेश्वर एक अन्य युवक के साथ चौकी से बाहर जाते हुए नजर आ रहा है। लेकिन गुरुवार सुबह रामेश्वर का शव मिला है। उसकी मौत संदेहास्पद मानी जा रही है। घटनाक्रम की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार वाले बिलहरा पहुंचे।

मृतक के चचेरे भाई राजेश प्रजापति ने बताया कि रामेश्वर ट्रैक्टर चलाकर बिलहरा गया था। रास्ते में टवेरा गाड़ी में लग गया था। लेकिन, कार चालक और मृतक का आपसी राजीनामा हो गया था। लेकिन पुलिस ने ट्रैक्टर नहीं छोड़ा। मृतक के साथ मारपीट की गई। मृतक के सिर और पीठ पर चोटों के निशान हैं। उन्होंने कहा कि मौत संदेहास्पद है। पुलिस से चौकी के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज मांगे हैं। लेकिन वह दे नहीं रही है। पुलिस अपने बचाओ में लगी हुई है। मामले की निष्पक्ष जांच होना चाहिए।

पुलिस ने मारपीट नही की, मृतक शराब के नशे में था : एसपी अभिषेक तिवारी



इस मामले में एसपी अभिषेक तिवारी का कहना है कि पूरी घटना और आसपास के सीसीटीवी फुटेजो को तलाशा गया । इसमें पुलिस ने कोई मारपीट नही की है। मृतक शराब के नशे में था। थाने से लौटते वक्त रास्ते में उसके टेक्टर से गिरने का वीडियो भी मिला है। पुलिस द्वारा उसका पोस्टमार्टम कराया है। 

पुलिस के मुताबिक चौकी पर आवेदक राकेश  साहू निवासी केसली द्वारा दिनांक 17.07.24 को आवेदन दिया गया कि उसके चार पहिया वाहन में एक ट्रैक्टर चालक द्वारा टक्कर मार दी है जिस पर ट्रैक्टर चालक रामेश्वर प्रजापति भी लगभग 1.45 बजे  चौकी आया जो शराब के नशे में था। रामेश्वर का मेडिकल कराया गया जिसमे शराब पीने की पुष्टि हुई है उक्त कार्यवाही उपरांत वह  लगभग 6.15 बजे चौकी से उसके साथी जयराम पटेल के साथ  चला गया । उसके साथ किसी प्रकार की मारपीट इत्यादि नही की गई है

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________

   


Share:

सत्ता और संगठन के बीच सेतु के रूप में कार्य करें कार्यकर्ता : गोविंद राजपूत भारतीय जनता पार्टी वैचारिक संगठन जीवंत संगठन है: भूपेंद्र सिंह ▪️जिला कार्यसमिति की बैठक

सत्ता और संगठन के बीच सेतु के रूप  में कार्य करें कार्यकर्ता : गोविंद राजपूत

भारतीय जनता पार्टी वैचारिक संगठन जीवंत संगठन है: भूपेंद्र सिंह

▪️जिला कार्यसमिति की बैठक 


तीनबत्ती न्यूज : 17 जुलाई ,2024

सागर। विगत वर्षों में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता पूर्ण समर्पण और समन्वयता के साथ शीर्ष नेतृत्व के आदेश के परिपालन में दिन रात जुटे रहें और सफलता के नए आयाम गढ़ते गए चाहे वह संगठनात्मक कार्य हो चुनावी मैदान सागर जिले के प्रत्येक कार्यकर्ता ने उपचुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव तक शत प्रतिशत सफलता प्राप्त की है संगठनामतक कार्यों में भी सागर जिले ने सदैव सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है जिसका श्रेय हमारे देव दुर्लभ कार्यकर्ताओं को जाता है यह बात भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने सागर में आयोजित जिला कार्यसमिति को संबोधित करते हुए कही।

यह भी पढ़े श्री सुधासागर महाराज का वर्षायोग चातुर्मास सागर में होगा ▪️मुनि श्री बोले : भाग्योदय के ट्रस्टी उनके चमचो व दलाल भूमिगत हो जाए

जिला कार्य समिति बैठक में कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत,संभागीय प्रभारी चौ.मुकेश सिंह चतुर्वेदी,पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह,जिला प्रभारी श्याम सुंदर शर्मा प्रदेश मंत्री प्रभुदयाल पटेल,सांसद लता वानखेड़े, महापौर संगीता तिवारी,नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार आदि मोजूद रहे। बैठक के पूर्व अनु.सू.जनजाती मोर्चा जिला अध्यक्ष स्व.श्री राजकुमार बरकड़े  जी को 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई।

यह भी पढ़े : Video:कलेक्ट्रेट में बुजुर्ग किसान लौटते हुए पहुंचा आफिस : 25 दफा आ चुका जन सुनवाई में बोला : कलेक्टर कार्यालय के बाबू ने हड़पी जमीन

प्रदेश कार्य समिति सदस्य जाहर सिंह ने भोपाल में आयोजित हुई प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में पारित राजनैतिक प्रस्तावों का वाचन किया जिनका बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा ॐ के उच्चारण (ध्वनि मत) के साथ समर्थन किया। सांसद लता वानखेड़े ने सागर लोकसभा में प्रचंड जीत के लिए सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।


बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि  भारतीय जनता पार्टी वैचारिक संगठन जीवंत संगठन है। कई पार्टियां हैं जो केवल चुनाव के समय जनता के बीच जाती हैं। आज भारतीय जनता पार्टी विश्व का सबसे बड़ा राजनैतिक दल है उसका कारण हमारा वैचारिक और जीवंत संगठन है। माननीय नरेंद्र मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने, केंद्र में हमारी सरकार बनी यह खुशी और उत्साह का विषय है। साथ ही सागर और मध्यप्रदेश में भी पार्टी को ऐतिहासिक रिकॉर्ड सफलता मिली जिसके लिए प्रत्येक कार्यकर्ता बधाई का पात्र है। 

उन्होंने कहा कि केंद्र में तीसरी बार सरकार बनाने में मध्यप्रदेश का महत्वपूर्ण योगदान इस चुनाव के माध्यम से था। चुनाव के दौरान जो हमारा संकल्प पत्र था उसके आधार पर सरकार ने काम की शुरुवात की है। पूर्व मंत्री श्री सिंह ने कहा कि हम सभी संगठन के लिए इसलिए लगातार काम करते हैं कि अगर हमारा संगठन अगर जीवन्त होगा तो नए लोग और कार्यकर्ता हम से जुड़ेंगे। जिस संगठन या दल के कार्यक्रम नहीं होते वह शनै:शनै:समाप्त हो जाते हैं। कार्यक्रमों के माध्यम से ही सक्रियता होती हैं और पार्टी का विस्तार होता है।इसलिए हम देखते है कि भारतीय जनता पार्टी में निरंतर कार्यक्रम होते हैं।

यह भी पढ़ेखुद को भगवान बताने वाले संतो पर लगेगी रोक , 100 से अधिक संतो को नोटिस : महाकुंभ में नही मिलेगी एंट्री

पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि आज हम सत्ता में है इसलिए हमारा दायित्व है कि जैसे-जैसे हम आगे बढ़ें हमारी मृदुता बढ़नी चाहिए। ताकि समाज में भी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता की पहचान आदर्श कार्यकर्ता के रूप में हो। इसके लिए आवश्यक है कि हम निरंतर जनता और समाज के बीच सेवा कार्य भी करें। श्री सिंह ने बताया कि वर्तमान में मान.प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम "एक पेड़ मां के नाम" चल रहा है जो सफलता के साथ आगे बढ़ रहा है। इस कार्यक्रम के लिए लोगों को प्रेरित कर हमें भी इस कार्यक्रम जुड़कर कार्यक्रम को सफल बनाना चाहिए।

कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि आगमी समय में संगठनात्मक चुनाव आने वाले है जो एक निरंतर प्रक्रिया है उसके साथ साथ पार्टी द्वारा विभिन्न कार्यक्रम भी तय किए गए सभी कार्यक्रमों को संपादित करने हमें प्राण प्रण से जुटना है। संगठन के साथ साथ हमारे लिए सत्ता की जवाबदारी भी है सरकार के द्वारा जनकल्याण के साथ साथ  विकास की दिशा में भी अभूतपूर्व कार्य किए जा रहे इन सभी कार्यों को जन जन तक पहुंचाने के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को सेतु के रूप में  कार्य करना हैं।

संभागीय प्रभारी चौ.मुकेश सिंह चतुर्वेदी ने कहा कि सागर संभाग साथ साथ एक सागर जिले भारतीय जनता पार्टी का आदर्श संगठन है। यहां के संगठन का स्वरूप और कार्य करने की शैली विशिष्ठ है। भाजपा संगठन और कार्यकर्ताओं की मेहनत से पहले विधानसभा में ऐतिहासिक सफलता मिली फिर लोकसभा चुनाव में संभाग की सभी 04 लोकसभा सीटों पर चार लाख से अधिक मतों के साथ प्रचंड विजय प्राप्त हुई जो ऐतिहासिक रिकॉर्ड है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में जनता जनार्दन ने भाजपा को जो आशीर्वाद प्रदान किया है,वह एक दिन की मेहनत से नहीं मिला है। इसके लिए संगठन लगातार कार्य करता रहा है । 


ये रहे मोजूद

जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शैलेश केसरवानी,जाहर सिंह,शशि कैथोरिया,बुनकर प्रकोष प्रदेश संयोजक नारायण कबीर पंथी जिला महामंत्री श्याम तिवारी,अमित कच्छवाहा,मोनू चौहान मंचासीन रहे।

जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने बताया कि जिला कार्यसमिति उपरांत 18 व 19 जुलाई मंडल कार्यसमिति की बैठक आयोजित की जाएंगी। वहीं बैठक के दौरान जिला मंत्री पप्पू फुसकेले जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया की मांग पर केबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने संभागीय कार्यालय में जेनरेटर लगवाने की घोषणा की हैं।जिला कार्यसमिति बैठक के पूर्व युवामोर्चा जिला महामंत्री नितिन सोनी,जिला उपाध्यक्ष अंशुल गुप्ता, सोशल मीडिया संयोजक आदर्श मिश्रा ने आगंतुक पदाधिकारी गणों का पंजीयन किया। बैठक में जिला पदाधिकारी,मंडल अध्यक्ष,मोर्चा प्रकोष्ठ संयोजक गण उपस्थित रहें।


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________

   

Share:

Video:कलेक्ट्रेट में बुजुर्ग किसान लौटते हुए पहुंचा आफिस : 25 दफा आ चुका जन सुनवाई में बोला : कलेक्टर कार्यालय के बाबू ने हड़पी जमीन

कलेक्ट्रेट में बुजुर्ग किसान लौटते हुए पहुंचा आफिस : 25 दफा आ चुका जन सुनवाई में बोला : कलेक्टर कार्यालय के बाबू ने हड़पी जमीन

तीनबत्ती न्यूज : 17 जुलाई ,2024

मंदसौर : मध्यप्रदेश के मंदसौर में एक बुजुर्ग किसान कलेक्टर की जनसुनवाई में कलेक्ट्रेट  परिसर में फर्श पर लौटते हुए पहुंचा। बुजुर्ग का 14 साल से एक जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। किसान का आरोप है कि कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ बाबू ने उसकी जमीन अपने बेटे के नाम करा ली है। कलेक्ट्रेट परिसर  में बुजुर्ग का लोटते हुए वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

______________

देखे ; कलेक्ट्रेट में बुजुर्ग किसान लौटते हुए पहुंचा आफिस

_______________


यह भी पढ़े खुद को भगवान बताने वाले संतो पर लगेगी रोक , 100 से अधिक संतो को नोटिस : महाकुंभ में नही मिलेगी एंट्री

14 साल से न्याय के लिए लड़ रहा किसान

65 वर्षीय बुजुर्ग शंकरलाल पाटीदार सीतामऊ तहसील के साखतली गांव के रहने वाले हैं। मंगलवार को शंकरलाल कलेक्टर कार्यालय के मुख्य द्वार से जनसुनवाई कक्ष तक जाने के लिए लोटने लगे। बाद में सुरक्षाकर्मी उन्हें उठाकर जनसुनवाई कक्ष में ले गए।शंकरलाल पाटीदार ने बताया, मैं 2010 से अपनी जमीन के लिए लड़ाई लड़ रहा हूं,पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। 25 से ज्यादा बार जनसुनवाई में आवेदन दें चुका हूं। किसान ने बताया कि राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री तक को अपनी समस्या भेज चुके हैं लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हो रही है।

यह भी पढ़े : बाघिन के घायल शावकों को लाने चली एक डिब्बे की विशेष ट्रेन ▪️ भोपाल के वन्य प्राणी चिकित्सालय में किया गया भर्ती


कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ बाबू पर जमीन हड़पने का आरोप

किसान शंकरलाल ने आरोप लगाया कि सुरखेड़ा में कृषि भूमि सर्वे क्रमांक 604 रकबा 1.25 हेक्टर और सर्वे क्रमांक 625 रकबा 0.51 हेक्टर कुल रकबा 1.76 हेक्टेयर है। यानि कुल पौने 9 बीघा कृषि भूमि हैं। जिसे धोखे से कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ बाबू देशमुख ने अपने बेटे अश्विनी देशमुख के नाम करा दी है। इसके लिए किसान 2010 से लड़ाई लड़ रहा है। बुजुर्ग ने अपनी हत्या की आशंका भी जताई है।

जमीन पर किसान का ही कब्जा

इस मामले में मंदसौर कलेक्टर दिलीप कुमार का कहना है कि जनसुनवाई के दौरान आवेदक श्री शंकर लाल पिता फूलचंद द्वारा आवेदन दिया गया था। इनकी 1/2 भूमि पर स्वयं का कब्जा है। उक्त संबंध में कोई कार्यवाही लंबित नहीं है।आवेदक शंकर लाल पिता फूलचंद की 1/2 भूमि पर स्वयं आवेदक काबिज है। प्रशासन ने सहानुभूति पूर्वक आवेदन लिया तथा मामले को सुना।वस्तुस्थिति के आधार पर किसी भी व्यक्ति/भू माफिया द्वारा आवेदक की जमीन पर कोई कब्ज़ा नहीं किया है।


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________
Share:

खुद को भगवान बताने वाले संतो पर लगेगी रोक , 100 से अधिक संतो को नोटिस : महाकुंभ में नही मिलेगी एंट्री

खुद को भगवान बताने वाले संतो पर लगेगी रोक , 100 से अधिक संतो को नोटिस : महाकुंभ में नही मिलेगी एंट्री


तीनबत्ती न्यूज : 17 जुलाई ,2024
उज्जैनहिंदू साधु संतो द्वारा खुद भगवान बताने और  अखाडे की परंपराओं के विपरीत आचरण करने वालो से संतो का एक बड़ा वर्ग नाराज है। अब इनके खिलाफ अखाड़ा परिषद सामने आया है और नोटिस भी जारी किए है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ( Ravindra Puri Maharaj ) ने उज्जैन मे पट्टाभिषेक समारोह में शामिल होने आए। उन्होंने खुद को भगवान बताने वाले साधु-संतों के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है। रवींद्र पुरी महाराज ने कहा कि 'आजकल ऐसा ट्रेंड चला है कि हर कोई अपने आप को उपासक-पुजारी नहीं, भगवान कह रहा है। खुद को ब्रह्मा, विष्णु, महेश और राम कह रहे हैं, ऐसे संतों पर कार्रवाई होना अति आवश्यक है। प्रयागराज के कुंभ में ऐसे व्यक्तियों को भूमि नहीं दी जाएगी।

यह भी पढ़े: श्री सुधासागर महाराज का वर्षायोग चातुर्मास  भाग्योदय तीर्थ सागर में होगा ▪️मुनि श्री बोले : भाग्योदय के ट्रस्टी उनके चमचो व दलाल भूमिगत हो जाए

अब कथा वाचकों की बारी 

रवींद्र पुरी ने कहा कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने साधु-संतों के चोले में गलत काम करने वाले महामंडलेश्वर और संतों को अखाड़ों से निकाल दिया है। उज्जैन की पूर्व महामंडलेश्वर मंदाकिनी देवी भी इनमें शामिल हैं। अब कथा वाचकों की बारी है। जो कथा वाचक अपने आपको भगवान बता रहे हैं, उन पर प्रतिबंध लगाया जाएगा।

उज्जैन में आए व्यवस्थाएं देखने

उज्जैन में चार साल बाद कुंभ होना है। ऐसे में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष यहां व्यवस्थाएं देखने आए। उन्होंने कहा, 'हमारी सनातन संस्कृति के विरोध में जो जाएगा, उस पर कार्रवाई होगी। मंच से अल्लाह हू अकबर कहना, नमाज पढ़ना उचित नहीं है। मंच पर पति-पत्नी बैठकर शादी करें, ये चीजें अच्छी नहीं हैं। ऐसे संतों को चिह्नित किया जाएगा, जो सनातन के विरुद्ध कार्य कर रहे हैं।' रविंद्र पुरी महाराज से नोटिस देने की वजह पूछी तो कहा- ये गुप्त मामला है।

Chhatarpur News: पूर्व बीजेपी विधायक का बेटा और पूर्व विधायक का भाई अवैध कट्टा लिए गिरफ्तार

 प्रयागराज महाकुंभ में एंट्री नहीं मिलेगी

रविंद्र पुरी महाराज ने 6 महामंडलेश्वर को निष्कासित करने के संबंध में कहा कि फिलहाल दो महीने पहले सिर्फ उज्जैन में महिला महामंडलेश्वर को निष्कासित किया गया है, अन्य किसी को नहीं। 112 संतों को नोटिस देने के संबंध में उन्होंने कहा कि सभी अखाड़ों की अपनी व्यवस्था है। अखाड़े से संबंधित किसी संत को गलती करने पर उनके अखाड़े ने नोटिस जारी किया होगा और वही कार्रवाई भी करेंगे।

जूना अखाड़े ने 54 संत, श्री निरंजनी अखाड़े ने 24 संतों और निर्मोही अनी अखाड़े ने 34 संतों को नोटिस थमाया है। संतों ने 30 सितंबर तक संतोषजनक जवाब नहीं दिया तो महाकुंभ-2025 में प्रवेश नहीं मिलेगा। अखाड़े सनातन धर्मावलंबियों की आस्था व समर्पण का केंद्र हैं। मौजूदा समय 13 अखाड़े हैं। उन्हें अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के माध्यम से संगठित किया गया है।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________



Share:

Sagar News : शराब से भरा कंटेनर पलटा : शराब लूटने लगी लोगो की भीड़

Sagar News : शराब से भरा कंटेनर पलटा : शराब लूटने लगी लोगो की भीड़


तीनबत्ती न्यूज : 17 जुलाई ,2024        सागर :  सागर जिले के राहतगढ़ थाना क्षेत्र में गाजीखेड़ा गांव के पास तेज रफ्तार शराब से भरा कंटेनर गाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गया। दुर्घटना में कंटेनर ड्राइवर घायल हुआ है। घटना देख मौके पर राहगीर और आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगो कंटेनर से बह रही शराब लूटने की कोशिश में लग गए। घटना की खबर लगते ही पुलिस पहुंची। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

यह भी पढ़ेश्री सुधासागर महाराज का चातुर्मास सागर में होगा ▪️मुनि श्री बोले : भाग्योदय के ट्रस्टी उनके चमचो व दलाल भूमिगत हो जाए

प्राप्त जानकारी के अनुसार कंटेनर क्रमांक एमपी 09 एचएच 5591 शराब लेकर बड़वाह से सागर आ रहा था। इसी दौरान गाजीखेड़ा के पास अचानक ट्रक के सामने गाय आ गई। गाय को बचाने के चक्कर में कंटेनर अनियंत्रित हुआ और पलट गया।


यह भी पढ़ेSagar : स्कूल में हुई शराबखोरी और फर्जी कंप्यूटर आपरेटर की भर्ती करने वाली सीएम राइज स्कूल की प्राचार्य सस्पेंड

घटना में कंटेनर चालक बबलू पिता इंदल राजपूत उम्र 30 साल निवासी सुल्तानपुर रायसेन घायल हुआ है। घायल को राहतगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के समय कंटेनर में भरी शराब की बोतलें टूटने से शराब रिसने लगी। जिसे देख आसपास लोग कुप्पा, बोतल लेकर शराब भरने के लिए पहुंच गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को कंटेनर से दूर कराया। वहीं पुलिस ने  मामला जांच में लिया।


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________


Share:

Archive