Sagar : सड़क किनारे मिला युवक का शव : पुलिस पर मारपीट का आरोप ▪️एसपी ने किया मारपीट का खंडन,मृतक नशे में था

Sagar : सड़क किनारे मिला युवक का शव : पुलिस पर मारपीट का आरोप 

▪️एसपी ने किया मारपीट का खंडन,मृतक नशे में था


तीनबत्ती न्यूज : 18 जुलाई ,2024

सागर : सागर  जिले के सुरखी थाना क्षेत्र के बिलहरा में बस स्टैंड के पास सड़क पर युवक का शव मिला है। सूचना पर बिलहरा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। सागर से एफएसएल टीम बुलाई गई। टीम ने वारदातस्थल पर शव का पंचनामा बनाया और साक्ष्य जुटाए। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। पोस्टमार्टम डॉक्टरों की पैनल से कराया जा रहा है। मामले में मृतक के परिवार वालों ने पुलिस पर मृतक के साथ मारपीट का आरोप लगाया है।

खुद को भगवान बताने वाले संतो पर लगेगी रोक , 100 से अधिक संतो को नोटिस : महाकुंभ में नही मिलेगी एंट्री

सागर से गया था ट्रेक्टर ट्राली लेकर

जानकारी के अनुसार मृतक रामेश्वर प्रजापति निवासी काकागंज सागर बुधवार को सागर से ईंट से भरा ट्रक्टर-ट्राली लेकर बिलहरा गया था। रास्ते में टवेरा कार और ट्रैक्टर की टक्कर हो गई। घटना में कार चालक ने बिलहरा चौकी में शिकायत की। जिस पर पुलिस ट्रैक्टर जब्त कर रामेश्वर को चौकी लेकर पहुंची। जहां पूछताछ की गई। साथ ही पुलिस ने रामेश्वर की एमएलसी कराई।

Video:कलेक्ट्रेट में बुजुर्ग किसान लौटते हुए पहुंचा आफिस : 25 दफा आ चुका जन सुनवाई में बोला : कलेक्टर कार्यालय के बाबू ने हड़पी जमीन

बाद में कार चालक ने कोई भी केस करने से मना कर दिया और आपसी राजीनामा कर लिया। राजीनामा होने के बाद पुलिस ने रामेश्वर को छोड़ दिया। चौकी में लगे सीसीटीवी कैमरों में शाम करीब 6 बजे के आसपास रामेश्वर एक अन्य युवक के साथ चौकी से बाहर जाते हुए नजर आ रहा है। लेकिन गुरुवार सुबह रामेश्वर का शव मिला है। उसकी मौत संदेहास्पद मानी जा रही है। घटनाक्रम की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार वाले बिलहरा पहुंचे।

मृतक के चचेरे भाई राजेश प्रजापति ने बताया कि रामेश्वर ट्रैक्टर चलाकर बिलहरा गया था। रास्ते में टवेरा गाड़ी में लग गया था। लेकिन, कार चालक और मृतक का आपसी राजीनामा हो गया था। लेकिन पुलिस ने ट्रैक्टर नहीं छोड़ा। मृतक के साथ मारपीट की गई। मृतक के सिर और पीठ पर चोटों के निशान हैं। उन्होंने कहा कि मौत संदेहास्पद है। पुलिस से चौकी के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज मांगे हैं। लेकिन वह दे नहीं रही है। पुलिस अपने बचाओ में लगी हुई है। मामले की निष्पक्ष जांच होना चाहिए।

पुलिस ने मारपीट नही की, मृतक शराब के नशे में था : एसपी अभिषेक तिवारी



इस मामले में एसपी अभिषेक तिवारी का कहना है कि पूरी घटना और आसपास के सीसीटीवी फुटेजो को तलाशा गया । इसमें पुलिस ने कोई मारपीट नही की है। मृतक शराब के नशे में था। थाने से लौटते वक्त रास्ते में उसके टेक्टर से गिरने का वीडियो भी मिला है। पुलिस द्वारा उसका पोस्टमार्टम कराया है। 

पुलिस के मुताबिक चौकी पर आवेदक राकेश  साहू निवासी केसली द्वारा दिनांक 17.07.24 को आवेदन दिया गया कि उसके चार पहिया वाहन में एक ट्रैक्टर चालक द्वारा टक्कर मार दी है जिस पर ट्रैक्टर चालक रामेश्वर प्रजापति भी लगभग 1.45 बजे  चौकी आया जो शराब के नशे में था। रामेश्वर का मेडिकल कराया गया जिसमे शराब पीने की पुष्टि हुई है उक्त कार्यवाही उपरांत वह  लगभग 6.15 बजे चौकी से उसके साथी जयराम पटेल के साथ  चला गया । उसके साथ किसी प्रकार की मारपीट इत्यादि नही की गई है

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________

   


Share:

सत्ता और संगठन के बीच सेतु के रूप में कार्य करें कार्यकर्ता : गोविंद राजपूत भारतीय जनता पार्टी वैचारिक संगठन जीवंत संगठन है: भूपेंद्र सिंह ▪️जिला कार्यसमिति की बैठक

सत्ता और संगठन के बीच सेतु के रूप  में कार्य करें कार्यकर्ता : गोविंद राजपूत

भारतीय जनता पार्टी वैचारिक संगठन जीवंत संगठन है: भूपेंद्र सिंह

▪️जिला कार्यसमिति की बैठक 


तीनबत्ती न्यूज : 17 जुलाई ,2024

सागर। विगत वर्षों में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता पूर्ण समर्पण और समन्वयता के साथ शीर्ष नेतृत्व के आदेश के परिपालन में दिन रात जुटे रहें और सफलता के नए आयाम गढ़ते गए चाहे वह संगठनात्मक कार्य हो चुनावी मैदान सागर जिले के प्रत्येक कार्यकर्ता ने उपचुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव तक शत प्रतिशत सफलता प्राप्त की है संगठनामतक कार्यों में भी सागर जिले ने सदैव सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है जिसका श्रेय हमारे देव दुर्लभ कार्यकर्ताओं को जाता है यह बात भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने सागर में आयोजित जिला कार्यसमिति को संबोधित करते हुए कही।

यह भी पढ़े श्री सुधासागर महाराज का वर्षायोग चातुर्मास सागर में होगा ▪️मुनि श्री बोले : भाग्योदय के ट्रस्टी उनके चमचो व दलाल भूमिगत हो जाए

जिला कार्य समिति बैठक में कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत,संभागीय प्रभारी चौ.मुकेश सिंह चतुर्वेदी,पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह,जिला प्रभारी श्याम सुंदर शर्मा प्रदेश मंत्री प्रभुदयाल पटेल,सांसद लता वानखेड़े, महापौर संगीता तिवारी,नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार आदि मोजूद रहे। बैठक के पूर्व अनु.सू.जनजाती मोर्चा जिला अध्यक्ष स्व.श्री राजकुमार बरकड़े  जी को 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई।

यह भी पढ़े : Video:कलेक्ट्रेट में बुजुर्ग किसान लौटते हुए पहुंचा आफिस : 25 दफा आ चुका जन सुनवाई में बोला : कलेक्टर कार्यालय के बाबू ने हड़पी जमीन

प्रदेश कार्य समिति सदस्य जाहर सिंह ने भोपाल में आयोजित हुई प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में पारित राजनैतिक प्रस्तावों का वाचन किया जिनका बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा ॐ के उच्चारण (ध्वनि मत) के साथ समर्थन किया। सांसद लता वानखेड़े ने सागर लोकसभा में प्रचंड जीत के लिए सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।


बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि  भारतीय जनता पार्टी वैचारिक संगठन जीवंत संगठन है। कई पार्टियां हैं जो केवल चुनाव के समय जनता के बीच जाती हैं। आज भारतीय जनता पार्टी विश्व का सबसे बड़ा राजनैतिक दल है उसका कारण हमारा वैचारिक और जीवंत संगठन है। माननीय नरेंद्र मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने, केंद्र में हमारी सरकार बनी यह खुशी और उत्साह का विषय है। साथ ही सागर और मध्यप्रदेश में भी पार्टी को ऐतिहासिक रिकॉर्ड सफलता मिली जिसके लिए प्रत्येक कार्यकर्ता बधाई का पात्र है। 

उन्होंने कहा कि केंद्र में तीसरी बार सरकार बनाने में मध्यप्रदेश का महत्वपूर्ण योगदान इस चुनाव के माध्यम से था। चुनाव के दौरान जो हमारा संकल्प पत्र था उसके आधार पर सरकार ने काम की शुरुवात की है। पूर्व मंत्री श्री सिंह ने कहा कि हम सभी संगठन के लिए इसलिए लगातार काम करते हैं कि अगर हमारा संगठन अगर जीवन्त होगा तो नए लोग और कार्यकर्ता हम से जुड़ेंगे। जिस संगठन या दल के कार्यक्रम नहीं होते वह शनै:शनै:समाप्त हो जाते हैं। कार्यक्रमों के माध्यम से ही सक्रियता होती हैं और पार्टी का विस्तार होता है।इसलिए हम देखते है कि भारतीय जनता पार्टी में निरंतर कार्यक्रम होते हैं।

यह भी पढ़ेखुद को भगवान बताने वाले संतो पर लगेगी रोक , 100 से अधिक संतो को नोटिस : महाकुंभ में नही मिलेगी एंट्री

पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि आज हम सत्ता में है इसलिए हमारा दायित्व है कि जैसे-जैसे हम आगे बढ़ें हमारी मृदुता बढ़नी चाहिए। ताकि समाज में भी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता की पहचान आदर्श कार्यकर्ता के रूप में हो। इसके लिए आवश्यक है कि हम निरंतर जनता और समाज के बीच सेवा कार्य भी करें। श्री सिंह ने बताया कि वर्तमान में मान.प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम "एक पेड़ मां के नाम" चल रहा है जो सफलता के साथ आगे बढ़ रहा है। इस कार्यक्रम के लिए लोगों को प्रेरित कर हमें भी इस कार्यक्रम जुड़कर कार्यक्रम को सफल बनाना चाहिए।

कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि आगमी समय में संगठनात्मक चुनाव आने वाले है जो एक निरंतर प्रक्रिया है उसके साथ साथ पार्टी द्वारा विभिन्न कार्यक्रम भी तय किए गए सभी कार्यक्रमों को संपादित करने हमें प्राण प्रण से जुटना है। संगठन के साथ साथ हमारे लिए सत्ता की जवाबदारी भी है सरकार के द्वारा जनकल्याण के साथ साथ  विकास की दिशा में भी अभूतपूर्व कार्य किए जा रहे इन सभी कार्यों को जन जन तक पहुंचाने के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को सेतु के रूप में  कार्य करना हैं।

संभागीय प्रभारी चौ.मुकेश सिंह चतुर्वेदी ने कहा कि सागर संभाग साथ साथ एक सागर जिले भारतीय जनता पार्टी का आदर्श संगठन है। यहां के संगठन का स्वरूप और कार्य करने की शैली विशिष्ठ है। भाजपा संगठन और कार्यकर्ताओं की मेहनत से पहले विधानसभा में ऐतिहासिक सफलता मिली फिर लोकसभा चुनाव में संभाग की सभी 04 लोकसभा सीटों पर चार लाख से अधिक मतों के साथ प्रचंड विजय प्राप्त हुई जो ऐतिहासिक रिकॉर्ड है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में जनता जनार्दन ने भाजपा को जो आशीर्वाद प्रदान किया है,वह एक दिन की मेहनत से नहीं मिला है। इसके लिए संगठन लगातार कार्य करता रहा है । 


ये रहे मोजूद

जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शैलेश केसरवानी,जाहर सिंह,शशि कैथोरिया,बुनकर प्रकोष प्रदेश संयोजक नारायण कबीर पंथी जिला महामंत्री श्याम तिवारी,अमित कच्छवाहा,मोनू चौहान मंचासीन रहे।

जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने बताया कि जिला कार्यसमिति उपरांत 18 व 19 जुलाई मंडल कार्यसमिति की बैठक आयोजित की जाएंगी। वहीं बैठक के दौरान जिला मंत्री पप्पू फुसकेले जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया की मांग पर केबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने संभागीय कार्यालय में जेनरेटर लगवाने की घोषणा की हैं।जिला कार्यसमिति बैठक के पूर्व युवामोर्चा जिला महामंत्री नितिन सोनी,जिला उपाध्यक्ष अंशुल गुप्ता, सोशल मीडिया संयोजक आदर्श मिश्रा ने आगंतुक पदाधिकारी गणों का पंजीयन किया। बैठक में जिला पदाधिकारी,मंडल अध्यक्ष,मोर्चा प्रकोष्ठ संयोजक गण उपस्थित रहें।


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________

   

Share:

Video:कलेक्ट्रेट में बुजुर्ग किसान लौटते हुए पहुंचा आफिस : 25 दफा आ चुका जन सुनवाई में बोला : कलेक्टर कार्यालय के बाबू ने हड़पी जमीन

कलेक्ट्रेट में बुजुर्ग किसान लौटते हुए पहुंचा आफिस : 25 दफा आ चुका जन सुनवाई में बोला : कलेक्टर कार्यालय के बाबू ने हड़पी जमीन

तीनबत्ती न्यूज : 17 जुलाई ,2024

मंदसौर : मध्यप्रदेश के मंदसौर में एक बुजुर्ग किसान कलेक्टर की जनसुनवाई में कलेक्ट्रेट  परिसर में फर्श पर लौटते हुए पहुंचा। बुजुर्ग का 14 साल से एक जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। किसान का आरोप है कि कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ बाबू ने उसकी जमीन अपने बेटे के नाम करा ली है। कलेक्ट्रेट परिसर  में बुजुर्ग का लोटते हुए वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

______________

देखे ; कलेक्ट्रेट में बुजुर्ग किसान लौटते हुए पहुंचा आफिस

_______________


यह भी पढ़े खुद को भगवान बताने वाले संतो पर लगेगी रोक , 100 से अधिक संतो को नोटिस : महाकुंभ में नही मिलेगी एंट्री

14 साल से न्याय के लिए लड़ रहा किसान

65 वर्षीय बुजुर्ग शंकरलाल पाटीदार सीतामऊ तहसील के साखतली गांव के रहने वाले हैं। मंगलवार को शंकरलाल कलेक्टर कार्यालय के मुख्य द्वार से जनसुनवाई कक्ष तक जाने के लिए लोटने लगे। बाद में सुरक्षाकर्मी उन्हें उठाकर जनसुनवाई कक्ष में ले गए।शंकरलाल पाटीदार ने बताया, मैं 2010 से अपनी जमीन के लिए लड़ाई लड़ रहा हूं,पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। 25 से ज्यादा बार जनसुनवाई में आवेदन दें चुका हूं। किसान ने बताया कि राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री तक को अपनी समस्या भेज चुके हैं लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हो रही है।

यह भी पढ़े : बाघिन के घायल शावकों को लाने चली एक डिब्बे की विशेष ट्रेन ▪️ भोपाल के वन्य प्राणी चिकित्सालय में किया गया भर्ती


कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ बाबू पर जमीन हड़पने का आरोप

किसान शंकरलाल ने आरोप लगाया कि सुरखेड़ा में कृषि भूमि सर्वे क्रमांक 604 रकबा 1.25 हेक्टर और सर्वे क्रमांक 625 रकबा 0.51 हेक्टर कुल रकबा 1.76 हेक्टेयर है। यानि कुल पौने 9 बीघा कृषि भूमि हैं। जिसे धोखे से कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ बाबू देशमुख ने अपने बेटे अश्विनी देशमुख के नाम करा दी है। इसके लिए किसान 2010 से लड़ाई लड़ रहा है। बुजुर्ग ने अपनी हत्या की आशंका भी जताई है।

जमीन पर किसान का ही कब्जा

इस मामले में मंदसौर कलेक्टर दिलीप कुमार का कहना है कि जनसुनवाई के दौरान आवेदक श्री शंकर लाल पिता फूलचंद द्वारा आवेदन दिया गया था। इनकी 1/2 भूमि पर स्वयं का कब्जा है। उक्त संबंध में कोई कार्यवाही लंबित नहीं है।आवेदक शंकर लाल पिता फूलचंद की 1/2 भूमि पर स्वयं आवेदक काबिज है। प्रशासन ने सहानुभूति पूर्वक आवेदन लिया तथा मामले को सुना।वस्तुस्थिति के आधार पर किसी भी व्यक्ति/भू माफिया द्वारा आवेदक की जमीन पर कोई कब्ज़ा नहीं किया है।


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________
Share:

खुद को भगवान बताने वाले संतो पर लगेगी रोक , 100 से अधिक संतो को नोटिस : महाकुंभ में नही मिलेगी एंट्री

खुद को भगवान बताने वाले संतो पर लगेगी रोक , 100 से अधिक संतो को नोटिस : महाकुंभ में नही मिलेगी एंट्री


तीनबत्ती न्यूज : 17 जुलाई ,2024
उज्जैनहिंदू साधु संतो द्वारा खुद भगवान बताने और  अखाडे की परंपराओं के विपरीत आचरण करने वालो से संतो का एक बड़ा वर्ग नाराज है। अब इनके खिलाफ अखाड़ा परिषद सामने आया है और नोटिस भी जारी किए है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ( Ravindra Puri Maharaj ) ने उज्जैन मे पट्टाभिषेक समारोह में शामिल होने आए। उन्होंने खुद को भगवान बताने वाले साधु-संतों के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है। रवींद्र पुरी महाराज ने कहा कि 'आजकल ऐसा ट्रेंड चला है कि हर कोई अपने आप को उपासक-पुजारी नहीं, भगवान कह रहा है। खुद को ब्रह्मा, विष्णु, महेश और राम कह रहे हैं, ऐसे संतों पर कार्रवाई होना अति आवश्यक है। प्रयागराज के कुंभ में ऐसे व्यक्तियों को भूमि नहीं दी जाएगी।

यह भी पढ़े: श्री सुधासागर महाराज का वर्षायोग चातुर्मास  भाग्योदय तीर्थ सागर में होगा ▪️मुनि श्री बोले : भाग्योदय के ट्रस्टी उनके चमचो व दलाल भूमिगत हो जाए

अब कथा वाचकों की बारी 

रवींद्र पुरी ने कहा कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने साधु-संतों के चोले में गलत काम करने वाले महामंडलेश्वर और संतों को अखाड़ों से निकाल दिया है। उज्जैन की पूर्व महामंडलेश्वर मंदाकिनी देवी भी इनमें शामिल हैं। अब कथा वाचकों की बारी है। जो कथा वाचक अपने आपको भगवान बता रहे हैं, उन पर प्रतिबंध लगाया जाएगा।

उज्जैन में आए व्यवस्थाएं देखने

उज्जैन में चार साल बाद कुंभ होना है। ऐसे में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष यहां व्यवस्थाएं देखने आए। उन्होंने कहा, 'हमारी सनातन संस्कृति के विरोध में जो जाएगा, उस पर कार्रवाई होगी। मंच से अल्लाह हू अकबर कहना, नमाज पढ़ना उचित नहीं है। मंच पर पति-पत्नी बैठकर शादी करें, ये चीजें अच्छी नहीं हैं। ऐसे संतों को चिह्नित किया जाएगा, जो सनातन के विरुद्ध कार्य कर रहे हैं।' रविंद्र पुरी महाराज से नोटिस देने की वजह पूछी तो कहा- ये गुप्त मामला है।

Chhatarpur News: पूर्व बीजेपी विधायक का बेटा और पूर्व विधायक का भाई अवैध कट्टा लिए गिरफ्तार

 प्रयागराज महाकुंभ में एंट्री नहीं मिलेगी

रविंद्र पुरी महाराज ने 6 महामंडलेश्वर को निष्कासित करने के संबंध में कहा कि फिलहाल दो महीने पहले सिर्फ उज्जैन में महिला महामंडलेश्वर को निष्कासित किया गया है, अन्य किसी को नहीं। 112 संतों को नोटिस देने के संबंध में उन्होंने कहा कि सभी अखाड़ों की अपनी व्यवस्था है। अखाड़े से संबंधित किसी संत को गलती करने पर उनके अखाड़े ने नोटिस जारी किया होगा और वही कार्रवाई भी करेंगे।

जूना अखाड़े ने 54 संत, श्री निरंजनी अखाड़े ने 24 संतों और निर्मोही अनी अखाड़े ने 34 संतों को नोटिस थमाया है। संतों ने 30 सितंबर तक संतोषजनक जवाब नहीं दिया तो महाकुंभ-2025 में प्रवेश नहीं मिलेगा। अखाड़े सनातन धर्मावलंबियों की आस्था व समर्पण का केंद्र हैं। मौजूदा समय 13 अखाड़े हैं। उन्हें अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के माध्यम से संगठित किया गया है।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________



Share:

Sagar News : शराब से भरा कंटेनर पलटा : शराब लूटने लगी लोगो की भीड़

Sagar News : शराब से भरा कंटेनर पलटा : शराब लूटने लगी लोगो की भीड़


तीनबत्ती न्यूज : 17 जुलाई ,2024        सागर :  सागर जिले के राहतगढ़ थाना क्षेत्र में गाजीखेड़ा गांव के पास तेज रफ्तार शराब से भरा कंटेनर गाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गया। दुर्घटना में कंटेनर ड्राइवर घायल हुआ है। घटना देख मौके पर राहगीर और आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगो कंटेनर से बह रही शराब लूटने की कोशिश में लग गए। घटना की खबर लगते ही पुलिस पहुंची। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

यह भी पढ़ेश्री सुधासागर महाराज का चातुर्मास सागर में होगा ▪️मुनि श्री बोले : भाग्योदय के ट्रस्टी उनके चमचो व दलाल भूमिगत हो जाए

प्राप्त जानकारी के अनुसार कंटेनर क्रमांक एमपी 09 एचएच 5591 शराब लेकर बड़वाह से सागर आ रहा था। इसी दौरान गाजीखेड़ा के पास अचानक ट्रक के सामने गाय आ गई। गाय को बचाने के चक्कर में कंटेनर अनियंत्रित हुआ और पलट गया।


यह भी पढ़ेSagar : स्कूल में हुई शराबखोरी और फर्जी कंप्यूटर आपरेटर की भर्ती करने वाली सीएम राइज स्कूल की प्राचार्य सस्पेंड

घटना में कंटेनर चालक बबलू पिता इंदल राजपूत उम्र 30 साल निवासी सुल्तानपुर रायसेन घायल हुआ है। घायल को राहतगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के समय कंटेनर में भरी शराब की बोतलें टूटने से शराब रिसने लगी। जिसे देख आसपास लोग कुप्पा, बोतल लेकर शराब भरने के लिए पहुंच गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को कंटेनर से दूर कराया। वहीं पुलिस ने  मामला जांच में लिया।


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________


Share:

बाघिन के घायल शावकों को लाने चली एक डिब्बे की विशेष ट्रेन ▪️ भोपाल के वन्य प्राणी चिकित्सालय में किया गया भर्ती

बाघिन के घायल शावकों को लाने चली एक डिब्बे की विशेष ट्रेन

▪️ भोपाल के वन्य प्राणी चिकित्सालय में किया गया भर्ती


तीनबत्ती न्यूज : 16 जुलाई ,2024

भोपालसीहोर जिले मे बाघिन के घायल शावकों को लाने के लिये एक डिब्बे की विशेष ट्रेन चलाई गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया। उल्लेखनीय है कि गत सोमवार 15 जुलाई को सुबह करीब 6 बजे सीहोर जिले के बुदनी के मिडघाट रेलवे ट्रैक पर बाघिन के तीन शावक ट्रेन की चपेट में आ गए थे। इस दुर्घटना में एक शावक की मृत्यु हो गई। दो शावक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घटना की सूचना मिलते ही वन्य प्राणी चिकित्सकों की टीम घटना स्थल पर पहुंची। दोनों घायल शावकों की स्थिति को देखते हुए वहां इलाज संभव नहीं था। दोनों को इलाज के लिए वन्य प्राणी चिकित्सालय भोपाल में तत्काल भर्ती कराना जरूरी था।

यह भी पढ़े : वृक्ष हमें विनम्रता के साथ देना सिखाते हैं, उनकी परिजनों जैसी देखभाल करें : पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ▪️ खुरई में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण

सीहोर कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए भोपाल स्थित रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों से इस संबंध में संपर्क कर की मांग की। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने एक डिब्बे की विशेष ट्रेन मंगलवार सुबह बुधनी के घटना स्थल मिडघाट तक भेजने का निर्णय लिया। घायल शावकों को भोपाल लाने के लिए एक डिब्बे की विशेष ट्रेन भेजी गई एवं ट्रेन के साथ कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह भी भोपाल से ट्रेन में रवाना हुए। दोनों घायल शावकों को ट्रेन से भोपाल लाकर वन विहार के वन्य प्राणी चिकित्सालय में भर्ती किया गया। दोनों घायल शावाकों का इलाज अभी चल रहा है। इस पूरी कार्रवाई में सीनियर डीओएम निरीश कुमार राजपूत, वन मंडल अधिकारी श्री मगन सिंह डाबर, एसडीएम श्री राधेश्याम बघेल सहित राजस्व एवं वन विभाग की टीम उपस्थित रही

यह भी पढ़ेश्री सुधासागर महाराज का वर्षायोग चातुर्मास सागर में होगा :भाग्योदय के ट्रस्टी उनके चमचो व दलाल भूमिगत हो जाए

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________



Share:

वृक्ष हमें विनम्रता के साथ देना सिखाते हैं, उनकी परिजनों जैसी देखभाल करें : पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ▪️ खुरई में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण

वृक्ष हमें विनम्रता के साथ देना सिखाते हैं, उनकी परिजनों जैसी देखभाल करें : पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह

▪️ खुरई में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण 


तीनबत्ती न्यूज : 16 जुलाई ,2024

खुरई। हमारे जन्म से लेकर मृत्यु तक जीवन भर वृक्ष हमें कई रूपों में सौगातें देते हैं। वृक्ष लगा कर हम अपने माता पिता की तरह उनकी भी देखभाल करें तो ही प्राकृतिक संतुलन बना रहेगा। पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने यह विचार यहां के जवाहर नवोदय विद्यालय और शासकीय माडल स्कूल के विद्यार्थियों के साथ “एक पेड़ मां के नाम“ अभियान के तहत वृहद स्तर पर वृक्षारोपण करने के पूर्व अपने संबोधन में व्यक्त किए। दोनों परिसरों में पूर्व मंत्री श्री सिंह ने अपनी माता जी स्व श्रीमती लक्ष्मी देवी की स्मृति में पीपल और अमरूद के वृक्ष लगाए।

यह भी पढ़े : श्री सुधासागर महाराज का वर्षायोग चातुर्मास सागर में होगा :भाग्योदय के ट्रस्टी उनके चमचो व दलाल भूमिगत हो जाए

पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने अपने प्रेरक उद्बोधन में छात्र छात्राओं से कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश भर में ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के रूप में करोड़ों वृक्ष लगाने और उनकी देखभाल करते हुए बड़ा करने की प्रेरणा हम सभी को दी है। वृक्ष हमें जीवन में देना सिखाते हैं। वे हमारे जीवन के लिए आवश्यक प्राणवायु आक्सीजन, वर्षाजल, पूजा के लिए सामग्री, फल, छाया, पक्षियों का आश्रय, ईंधन और उपयोग के लिए लकड़ी सभी कुछ देते रहते हैं। वृक्षों के बिना हमारा जीवन संभव नहीं है। श्री सिंह ने कहा कि इतना सब देते हुए जब-जब वृक्ष फलों से लद जाते हैं तो और ज्यादा विनम्रता के साथ अपनी डालियां झुका देते हैं ताकि हम फल तोड़ सकें। इस तरह देखें तो वृक्ष भी दान, विनम्रता, दृढ़ता आदि सीखने के लिए पाठशाला ही है।


पूर्व मंत्री श्री सिंह ने विद्यार्थियों से कहा कि ये वृक्ष जो आज आप लगा रहे हैं भविष्य में आने वाले विद्यार्थी इनके नीचे छाया में बैठ कर पढ़ेंगे, लंच करेंगे, अपनी साइकल और स्कूटर खड़े करेंगे और मौसम आने पर इनसे फल फूल लेंगे। इसके लिए आज हम इन वृक्षों के पौधों को लगा कर अपने परिवार के सदस्य की तरह समय समय पर इनकी देखभाल करें। पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि वैज्ञानिक तथ्य है कि एक वृक्ष औसतन 80 लीटर वर्षा जल के संग्रहण की क्षमता रखता है। यही जल नदी नालों से हमें वर्ष भर प्राप्त होता रहता है। सभी नदियां वृक्षों से भरे पहाड़ों से ही निकलती हैं।


उन्होंने कहा कि बिना जनता और खासतौर पर युवाओं के सहयोग के बिना कोई भी अभियान सफल नहीं होता। स्वच्छता अभियान की देशव्यापी सफलता हमारे सामने है। वृक्षों को परिवार मान कर उन्हें भी अपने साथ बड़ा करने का यह जीवनदायिनी अभियान भी सफल सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि खुरई की जनता ने “क्लीन खुरई - ग्रीन खुरई ग्रीन“ नारे के साथ स्वच्छता में खुरई नगर पालिका क्षेत्र को नंबर वन बनाया था। अब वृक्षों के संरक्षण में भी हम सबसे आगे रहने का संकल्प पूरा करेंगे। उन्होंने बताया कि खुरई में सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारियों के पेंशनर्स एसोसिएशन वृक्षारोपण और वृक्षों की देखभाल को अपना उद्देश्य बना कर इसके लिए समर्पित होकर कार्य कर रहा है। इन बुजुर्गो के इस कार्य का अभिनंदन है। उनके अभिनंदन के लिए हम एक अलग से बड़ा आयोजन करेंगे।

नवोदय विद्यालय खुरई तथा माडल स्कूल प्रांगण में प्रांगण में जनप्रतिनिधियों, विद्यालय परिवार के सभी शिक्षकों, सभी विद्यार्थियों ने  उत्सव के रूप में वृक्षारोपण कार्य किया। एसडीएम रवीश श्रीवास्तव, नपा अध्यक्ष श्रीमती नन्हीं बाई अहिरवार सहित अनेक जनप्रतिनिधियों व अधिकारी कर्मचारियों ने अपनी मां के नाम से इस कार्यक्रम में वृक्ष रोपे। कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती मीना कुशवाहा, एसडीओपी सचिन परते, ब्लाक शिक्षा अधिकारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रवीण जैन गढ़ौला, नपा उपाध्यक्ष राहुल चौधरी, पार्षद देशराज यादव, नीतिराज पटेल, बलराम यादव, अजीत सिंह अजमानी, श्रीमती अर्चना सिंघई, दोनों विद्यालयों के प्राचार्य सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

सीएम राइज स्कूल गढ़ौला जागीर में एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधे रोपे


’एक पेड़ मां के नाम’ के तहत यहां निर्माणाधीन सीएम राइज स्कूल के निकट वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में युवा भाजपा नेता श्री अबिराज सिंह के नेतृत्व में एसडीएम श्री रवीश श्रीवास्तव, जनपद सीईओ श्रीमती मीना कश्यप, नपा सीएमओ श्री दुर्गेश सिंह, एसडीओपी श्री सचिन परते सहित अनेक अधिकारियों, भाजपा कार्यकर्ताओं, स्थानीय बहिनों ने वृक्षारोपण किया।


 ’एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम के तहत वृहद वृक्षारोपण कार्य के लिए यहां पहुंचे युवा भाजपा नेता श्री अबिराज सिंह ने सीएम राइज स्कूल गढ़ौला जागीर के विद्यार्थियों को वृक्ष और वृक्षारोपण के महत्व पर प्रेरक उद्बोधन दिया और सभी विद्यार्थियों को बताया कि वृक्ष हमारे जीवन में किस प्रकार उपयोगी हैं। वृक्षों से हमें शुद्ध ऑक्सीजन, और कई प्रकार की औषधियॉं प्राप्त होती है। एक पेड़ मॉं अभियान के माध्यम से सभी नागरिक पर्यावरण को शुद्ध बनाएं रखने के लिए पेड़ पौधे जरूर लगाए। यहां निर्माणाधीन सीएम राइज स्कूल भवन के कार्य का निरीक्षण एसडीएम खुरई श्री रवीश श्रीवास्तव के साथ युवा भाजपा नेता श्री अबिराज सिंह ने किया।


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________




Share:

विधायक शैलेंद्र जैन के जन्मदिन पर लगा स्वास्थ्य शिविर : असहाय-जरूरतमन्दों को कराया भोजन , कार्यकर्ताओं ने रोपे 751 पौधे

विधायक शैलेंद्र जैन के जन्मदिन पर लगा स्वास्थ्य शिविर : असहाय-जरूरतमन्दों को कराया भोजन , कार्यकर्ताओं ने रोपे 751 पौधे


तीनबत्ती न्यूज : 16 जुलाई, 2024

सागर :  सागर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने के जन्मदिन पर शैलेंद्र जैन फैंस क्लब द्वारा जिला अस्पताल में विशाल नि:शुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सागर सहित आसपास के क्षेत्रों के लोगो ने पंजीयन कराया व स्वास्थ सुविधाओं का लाभ लिया स्वास्थ शिविर गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगो को चिन्हित कर उनके समूचित इलाज हेतु व्यवस्था की गई हैं .स्वास्थ शिविर में डॉ. मधुर जैन MD, DNB पूर्व हृदय रोग विशेषज्ञ, नानावती-मुम्बई AIIMS-भोपाल, देव हॉस्पिटल- बैंगलोर,डॉ. विकास गुप्ता MD, DM किडनी रोग विशेषज्ञ एवं गुर्दा प्रत्यारोपण विशेषज्ञ,डॉ. रोहित नामदेव MS, MCH मूत्र रोग विशेषज्ञ ने सेवाएं दी. शिविर के समापन अवसर पर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने चिकित्सकों व सहयोगियों का सम्मान किया। इस दौरान विधायक श्री जैन ने जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज में मरीजों व उनके परिजनों से भेंट कर कुशलक्षेम जाना व उन्हें खाद्य सामग्री भेंट की।






विधायक जैन के जन्मदिन के अवसर पर कार्यकर्ताओं द्वारा अंबेडकर पार्क में वृहद रूप से पौधा रोपण किया गया जिसमें विभिन्न दुर्लभ प्रजातियों के लगभग 751 पौधे रोपित किए गए कार्यक्रम में विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने भी पौधारोपण किया। जन्मदिन के अवसर पर प्रातः काल विधायक श्री शैलेंद्र कुमार ने धर्मपत्नी श्रीमती अनुश्री जैन के साथ वर्णी भवन मोराजी में विराजमान मुनि श्री 108 सुधा सागर जी महाराज (संसघ)के दर्शन करने पहुंचे विधायक श्री जैन ने मुनि श्री श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया।वही सिद्ध क्षेत्र श्री बालाजी धाम पहुंचकर दर्शन किए व ध्वज अर्पित किया साथ ही विधायक श्री इस्कॉन संस्था द्वारा आयोजित रथ यात्रा में शामिल हुए स्वच्छता सेवा की।


जन्मदिन पर दी बधाइयां

विधायक श्री जैन के जन्मदिन के अवसर पर सीताराम रसोई,अंधमूक बधिर शाला एवं वृद्धाश्रम में भोजन व्यवस्था की गईं।
मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने बताया कि श्री शैलेंद्र कुमार जैन के जन्मदिन के अवसर पर दिन भर सागर सहित आसपास के क्षेत्रों के लोगो के मिलने का सिलसिला जारी रहा पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों,सामाजिक कार्यकर्ताओं व प्रशासनिक अधिकारी गणों ने विधायक जैन से भेंट कर उन्हें बधाई दी साथ ही मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव सहित जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों द्वारा सोशल मीडिया सहित दूरभाष पर विधायक श्री जैन को बधाई दी गई।


ये हुए शामिल
कार्यक्रम में कथा वाचक विपिन बिहारी जी महाराज जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया,नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार,जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत शैलेश केसरवानी ,योगाचार्य विष्णु आर्य, श्याम तिवारी जगन्नाथ गुरैया, जाहर सिंह,वैभव कुकरैल श्रीकांत जैन,यश अग्रवाल इंजी. अभय दर प्रकाश चौबे आलोक अग्रवाल राजेश गुप्ता रितेश मिश्रा विक्रम सोनी मनीष चौबे विनय मिश्रा बंटी शर्मा डॉक्टर अरुण सराफ रानी पराग बजाज याकृति जड़िया मोनू जैन चक्रेश चौधरी विवेक तिवारी,राजीव जैन नीलेश जैन प्रासुक जैन विशाल खटीक धर्मेंद्र खटीक नरेश धानक अंशुल गुप्ता डॉ राहुल जैन डॉ दशरथ मालवीय अमित बैसाखियां,रॉबिन यादव  प्रणव कन्नौआ डब्बू साहू प्रतिभा चौबे मेघा दुबे रूपेश यादव गोलू रिछारिया रामेश्वर नामदेव देवेंद्र कटारे पप्पू फुसकेले अशोक नाहर सुदीप गुरहा पप्पू गुप्ता चेतराम अहिरवार अभिषेक अग्रवाल गोल्डी केसरवानी रामेश्वर नेमा कुलदीप खटीक सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी शामिल हुए।
___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________



Share:

Archive