बाघिन के घायल शावकों को लाने चली एक डिब्बे की विशेष ट्रेन ▪️ भोपाल के वन्य प्राणी चिकित्सालय में किया गया भर्ती

बाघिन के घायल शावकों को लाने चली एक डिब्बे की विशेष ट्रेन

▪️ भोपाल के वन्य प्राणी चिकित्सालय में किया गया भर्ती


तीनबत्ती न्यूज : 16 जुलाई ,2024

भोपालसीहोर जिले मे बाघिन के घायल शावकों को लाने के लिये एक डिब्बे की विशेष ट्रेन चलाई गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया। उल्लेखनीय है कि गत सोमवार 15 जुलाई को सुबह करीब 6 बजे सीहोर जिले के बुदनी के मिडघाट रेलवे ट्रैक पर बाघिन के तीन शावक ट्रेन की चपेट में आ गए थे। इस दुर्घटना में एक शावक की मृत्यु हो गई। दो शावक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घटना की सूचना मिलते ही वन्य प्राणी चिकित्सकों की टीम घटना स्थल पर पहुंची। दोनों घायल शावकों की स्थिति को देखते हुए वहां इलाज संभव नहीं था। दोनों को इलाज के लिए वन्य प्राणी चिकित्सालय भोपाल में तत्काल भर्ती कराना जरूरी था।

यह भी पढ़े : वृक्ष हमें विनम्रता के साथ देना सिखाते हैं, उनकी परिजनों जैसी देखभाल करें : पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ▪️ खुरई में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण

सीहोर कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए भोपाल स्थित रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों से इस संबंध में संपर्क कर की मांग की। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने एक डिब्बे की विशेष ट्रेन मंगलवार सुबह बुधनी के घटना स्थल मिडघाट तक भेजने का निर्णय लिया। घायल शावकों को भोपाल लाने के लिए एक डिब्बे की विशेष ट्रेन भेजी गई एवं ट्रेन के साथ कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह भी भोपाल से ट्रेन में रवाना हुए। दोनों घायल शावकों को ट्रेन से भोपाल लाकर वन विहार के वन्य प्राणी चिकित्सालय में भर्ती किया गया। दोनों घायल शावाकों का इलाज अभी चल रहा है। इस पूरी कार्रवाई में सीनियर डीओएम निरीश कुमार राजपूत, वन मंडल अधिकारी श्री मगन सिंह डाबर, एसडीएम श्री राधेश्याम बघेल सहित राजस्व एवं वन विभाग की टीम उपस्थित रही

यह भी पढ़ेश्री सुधासागर महाराज का वर्षायोग चातुर्मास सागर में होगा :भाग्योदय के ट्रस्टी उनके चमचो व दलाल भूमिगत हो जाए

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________



Share:

वृक्ष हमें विनम्रता के साथ देना सिखाते हैं, उनकी परिजनों जैसी देखभाल करें : पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ▪️ खुरई में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण

वृक्ष हमें विनम्रता के साथ देना सिखाते हैं, उनकी परिजनों जैसी देखभाल करें : पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह

▪️ खुरई में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण 


तीनबत्ती न्यूज : 16 जुलाई ,2024

खुरई। हमारे जन्म से लेकर मृत्यु तक जीवन भर वृक्ष हमें कई रूपों में सौगातें देते हैं। वृक्ष लगा कर हम अपने माता पिता की तरह उनकी भी देखभाल करें तो ही प्राकृतिक संतुलन बना रहेगा। पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने यह विचार यहां के जवाहर नवोदय विद्यालय और शासकीय माडल स्कूल के विद्यार्थियों के साथ “एक पेड़ मां के नाम“ अभियान के तहत वृहद स्तर पर वृक्षारोपण करने के पूर्व अपने संबोधन में व्यक्त किए। दोनों परिसरों में पूर्व मंत्री श्री सिंह ने अपनी माता जी स्व श्रीमती लक्ष्मी देवी की स्मृति में पीपल और अमरूद के वृक्ष लगाए।

यह भी पढ़े : श्री सुधासागर महाराज का वर्षायोग चातुर्मास सागर में होगा :भाग्योदय के ट्रस्टी उनके चमचो व दलाल भूमिगत हो जाए

पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने अपने प्रेरक उद्बोधन में छात्र छात्राओं से कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश भर में ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के रूप में करोड़ों वृक्ष लगाने और उनकी देखभाल करते हुए बड़ा करने की प्रेरणा हम सभी को दी है। वृक्ष हमें जीवन में देना सिखाते हैं। वे हमारे जीवन के लिए आवश्यक प्राणवायु आक्सीजन, वर्षाजल, पूजा के लिए सामग्री, फल, छाया, पक्षियों का आश्रय, ईंधन और उपयोग के लिए लकड़ी सभी कुछ देते रहते हैं। वृक्षों के बिना हमारा जीवन संभव नहीं है। श्री सिंह ने कहा कि इतना सब देते हुए जब-जब वृक्ष फलों से लद जाते हैं तो और ज्यादा विनम्रता के साथ अपनी डालियां झुका देते हैं ताकि हम फल तोड़ सकें। इस तरह देखें तो वृक्ष भी दान, विनम्रता, दृढ़ता आदि सीखने के लिए पाठशाला ही है।


पूर्व मंत्री श्री सिंह ने विद्यार्थियों से कहा कि ये वृक्ष जो आज आप लगा रहे हैं भविष्य में आने वाले विद्यार्थी इनके नीचे छाया में बैठ कर पढ़ेंगे, लंच करेंगे, अपनी साइकल और स्कूटर खड़े करेंगे और मौसम आने पर इनसे फल फूल लेंगे। इसके लिए आज हम इन वृक्षों के पौधों को लगा कर अपने परिवार के सदस्य की तरह समय समय पर इनकी देखभाल करें। पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि वैज्ञानिक तथ्य है कि एक वृक्ष औसतन 80 लीटर वर्षा जल के संग्रहण की क्षमता रखता है। यही जल नदी नालों से हमें वर्ष भर प्राप्त होता रहता है। सभी नदियां वृक्षों से भरे पहाड़ों से ही निकलती हैं।


उन्होंने कहा कि बिना जनता और खासतौर पर युवाओं के सहयोग के बिना कोई भी अभियान सफल नहीं होता। स्वच्छता अभियान की देशव्यापी सफलता हमारे सामने है। वृक्षों को परिवार मान कर उन्हें भी अपने साथ बड़ा करने का यह जीवनदायिनी अभियान भी सफल सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि खुरई की जनता ने “क्लीन खुरई - ग्रीन खुरई ग्रीन“ नारे के साथ स्वच्छता में खुरई नगर पालिका क्षेत्र को नंबर वन बनाया था। अब वृक्षों के संरक्षण में भी हम सबसे आगे रहने का संकल्प पूरा करेंगे। उन्होंने बताया कि खुरई में सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारियों के पेंशनर्स एसोसिएशन वृक्षारोपण और वृक्षों की देखभाल को अपना उद्देश्य बना कर इसके लिए समर्पित होकर कार्य कर रहा है। इन बुजुर्गो के इस कार्य का अभिनंदन है। उनके अभिनंदन के लिए हम एक अलग से बड़ा आयोजन करेंगे।

नवोदय विद्यालय खुरई तथा माडल स्कूल प्रांगण में प्रांगण में जनप्रतिनिधियों, विद्यालय परिवार के सभी शिक्षकों, सभी विद्यार्थियों ने  उत्सव के रूप में वृक्षारोपण कार्य किया। एसडीएम रवीश श्रीवास्तव, नपा अध्यक्ष श्रीमती नन्हीं बाई अहिरवार सहित अनेक जनप्रतिनिधियों व अधिकारी कर्मचारियों ने अपनी मां के नाम से इस कार्यक्रम में वृक्ष रोपे। कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती मीना कुशवाहा, एसडीओपी सचिन परते, ब्लाक शिक्षा अधिकारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रवीण जैन गढ़ौला, नपा उपाध्यक्ष राहुल चौधरी, पार्षद देशराज यादव, नीतिराज पटेल, बलराम यादव, अजीत सिंह अजमानी, श्रीमती अर्चना सिंघई, दोनों विद्यालयों के प्राचार्य सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

सीएम राइज स्कूल गढ़ौला जागीर में एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधे रोपे


’एक पेड़ मां के नाम’ के तहत यहां निर्माणाधीन सीएम राइज स्कूल के निकट वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में युवा भाजपा नेता श्री अबिराज सिंह के नेतृत्व में एसडीएम श्री रवीश श्रीवास्तव, जनपद सीईओ श्रीमती मीना कश्यप, नपा सीएमओ श्री दुर्गेश सिंह, एसडीओपी श्री सचिन परते सहित अनेक अधिकारियों, भाजपा कार्यकर्ताओं, स्थानीय बहिनों ने वृक्षारोपण किया।


 ’एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम के तहत वृहद वृक्षारोपण कार्य के लिए यहां पहुंचे युवा भाजपा नेता श्री अबिराज सिंह ने सीएम राइज स्कूल गढ़ौला जागीर के विद्यार्थियों को वृक्ष और वृक्षारोपण के महत्व पर प्रेरक उद्बोधन दिया और सभी विद्यार्थियों को बताया कि वृक्ष हमारे जीवन में किस प्रकार उपयोगी हैं। वृक्षों से हमें शुद्ध ऑक्सीजन, और कई प्रकार की औषधियॉं प्राप्त होती है। एक पेड़ मॉं अभियान के माध्यम से सभी नागरिक पर्यावरण को शुद्ध बनाएं रखने के लिए पेड़ पौधे जरूर लगाए। यहां निर्माणाधीन सीएम राइज स्कूल भवन के कार्य का निरीक्षण एसडीएम खुरई श्री रवीश श्रीवास्तव के साथ युवा भाजपा नेता श्री अबिराज सिंह ने किया।


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________




Share:

विधायक शैलेंद्र जैन के जन्मदिन पर लगा स्वास्थ्य शिविर : असहाय-जरूरतमन्दों को कराया भोजन , कार्यकर्ताओं ने रोपे 751 पौधे

विधायक शैलेंद्र जैन के जन्मदिन पर लगा स्वास्थ्य शिविर : असहाय-जरूरतमन्दों को कराया भोजन , कार्यकर्ताओं ने रोपे 751 पौधे


तीनबत्ती न्यूज : 16 जुलाई, 2024

सागर :  सागर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने के जन्मदिन पर शैलेंद्र जैन फैंस क्लब द्वारा जिला अस्पताल में विशाल नि:शुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सागर सहित आसपास के क्षेत्रों के लोगो ने पंजीयन कराया व स्वास्थ सुविधाओं का लाभ लिया स्वास्थ शिविर गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगो को चिन्हित कर उनके समूचित इलाज हेतु व्यवस्था की गई हैं .स्वास्थ शिविर में डॉ. मधुर जैन MD, DNB पूर्व हृदय रोग विशेषज्ञ, नानावती-मुम्बई AIIMS-भोपाल, देव हॉस्पिटल- बैंगलोर,डॉ. विकास गुप्ता MD, DM किडनी रोग विशेषज्ञ एवं गुर्दा प्रत्यारोपण विशेषज्ञ,डॉ. रोहित नामदेव MS, MCH मूत्र रोग विशेषज्ञ ने सेवाएं दी. शिविर के समापन अवसर पर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने चिकित्सकों व सहयोगियों का सम्मान किया। इस दौरान विधायक श्री जैन ने जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज में मरीजों व उनके परिजनों से भेंट कर कुशलक्षेम जाना व उन्हें खाद्य सामग्री भेंट की।






विधायक जैन के जन्मदिन के अवसर पर कार्यकर्ताओं द्वारा अंबेडकर पार्क में वृहद रूप से पौधा रोपण किया गया जिसमें विभिन्न दुर्लभ प्रजातियों के लगभग 751 पौधे रोपित किए गए कार्यक्रम में विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने भी पौधारोपण किया। जन्मदिन के अवसर पर प्रातः काल विधायक श्री शैलेंद्र कुमार ने धर्मपत्नी श्रीमती अनुश्री जैन के साथ वर्णी भवन मोराजी में विराजमान मुनि श्री 108 सुधा सागर जी महाराज (संसघ)के दर्शन करने पहुंचे विधायक श्री जैन ने मुनि श्री श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया।वही सिद्ध क्षेत्र श्री बालाजी धाम पहुंचकर दर्शन किए व ध्वज अर्पित किया साथ ही विधायक श्री इस्कॉन संस्था द्वारा आयोजित रथ यात्रा में शामिल हुए स्वच्छता सेवा की।


जन्मदिन पर दी बधाइयां

विधायक श्री जैन के जन्मदिन के अवसर पर सीताराम रसोई,अंधमूक बधिर शाला एवं वृद्धाश्रम में भोजन व्यवस्था की गईं।
मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने बताया कि श्री शैलेंद्र कुमार जैन के जन्मदिन के अवसर पर दिन भर सागर सहित आसपास के क्षेत्रों के लोगो के मिलने का सिलसिला जारी रहा पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों,सामाजिक कार्यकर्ताओं व प्रशासनिक अधिकारी गणों ने विधायक जैन से भेंट कर उन्हें बधाई दी साथ ही मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव सहित जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों द्वारा सोशल मीडिया सहित दूरभाष पर विधायक श्री जैन को बधाई दी गई।


ये हुए शामिल
कार्यक्रम में कथा वाचक विपिन बिहारी जी महाराज जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया,नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार,जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत शैलेश केसरवानी ,योगाचार्य विष्णु आर्य, श्याम तिवारी जगन्नाथ गुरैया, जाहर सिंह,वैभव कुकरैल श्रीकांत जैन,यश अग्रवाल इंजी. अभय दर प्रकाश चौबे आलोक अग्रवाल राजेश गुप्ता रितेश मिश्रा विक्रम सोनी मनीष चौबे विनय मिश्रा बंटी शर्मा डॉक्टर अरुण सराफ रानी पराग बजाज याकृति जड़िया मोनू जैन चक्रेश चौधरी विवेक तिवारी,राजीव जैन नीलेश जैन प्रासुक जैन विशाल खटीक धर्मेंद्र खटीक नरेश धानक अंशुल गुप्ता डॉ राहुल जैन डॉ दशरथ मालवीय अमित बैसाखियां,रॉबिन यादव  प्रणव कन्नौआ डब्बू साहू प्रतिभा चौबे मेघा दुबे रूपेश यादव गोलू रिछारिया रामेश्वर नामदेव देवेंद्र कटारे पप्पू फुसकेले अशोक नाहर सुदीप गुरहा पप्पू गुप्ता चेतराम अहिरवार अभिषेक अग्रवाल गोल्डी केसरवानी रामेश्वर नेमा कुलदीप खटीक सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी शामिल हुए।
___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________



Share:

श्री सुधासागर महाराज का वर्षायोग चातुर्मास सागर में होगा ▪️मुनि श्री बोले : भाग्योदय के ट्रस्टी उनके चमचो व दलाल भूमिगत हो जाए

श्री सुधासागर महाराज का वर्षायोग चातुर्मास सागर में होगा 

▪️ मुनि श्री बोले: भाग्योदय तीर्थ के ट्रस्टी और उनके चमचो व दलाल भूमिगत हो जाए


तीनबर्ती न्यूज : 16 जुलाई ,2024

सागर : आचार्य श्री विद्या सागर महाराज के शिष्य निर्यापक मुनि श्री सुधा सागर महाराज का वर्षा योग चातुर्मास भाग्योदय तीर्थ सागर में होगा। इसकी घोषणा उन्होंने आज मोराजी में प्रवचन के उपरांत कही। चातुर्मास सागर में होगा लंबे समय से इस बात के कयास लगाए जा रहे थे। मुनि सेवा समिति के सदस्य मुकेश जैन ढाना ने बताया कि प्रवचन के दौरान सुबह सागर की घोषणा की थी और शाम को जिज्ञासा समाधान कार्यक्रम के दौरान उन्होंने भाग्योदय तीर्थ में चातुर्मास की घोषणा की। संघ मे तीन क्षुल्लक महाराज भी हैं। 20 जुलाई को मुनि संघ का उपवास रहेगा और 21 जुलाई को कलश स्थापना समारोह होगा तथा दोपहर में गुरु पूर्णिमा उत्सव भी धूमधाम से मनाया जाएगा। पूरे भारत से श्रावक श्रेष्ठी और संघ से जुड़े श्रावक सागर आ रहे हैं। बड़े स्तर पर कार्यक्रम होगा। इसकी तैयारिया भी जोरो पर चल रही है।

भाग्योदय के ट्रस्टी उनके चमचो व दलाल भूमिगत हो जाए

निर्यापक मुनि सुधासागर का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें मुनिश्री कह रहे हैं कि भाग्योदय के ट्रस्टी और उनके चमचों व दलालों से कहता हूं कि भूमिगत रहना। जब तक मैं भाग्योदय में बैठा हूं, नहीं तो गड़बड़ हो जाएगी। क्योंकि एक मुहल्ले में एक ही रहेगा। यह वीडियो वर्णी जैन मोराजी में मुनिश्री के मंगलवार को प्रवचन के दौरान चौमासा की सहमति को लेकर भक्तों से सीधी और सामूहिक बातचीत के दौरान का बताया जा रहा है। 

________________

देखे : वायरल वीडियो: भाग्योदय के ट्रस्टी उनके चमचो व दलाल भूमिगत हो जाए


________________

जिसमें मुनिश्री सुधासागर उपस्थित भक्तों से अपने चातुर्मास को लेकर संवाद कर रहे हैं। लोगों से वह चातुर्मास के स्थान को लेकर सवाल जवाब के लहजे में हाथ उठाने को भी कह रहे हैं। जिसमें अधिकांश लोगों ने भाग्योदय में चातुर्मास करने को लेकर हाथ उठाया है। तीनबत्ती न्यूज.कॉम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता।

यह भी पढ़े : तपोवन तीर्थ क्षेत्र पर ऐतिहासिक चातुर्मास कराने समिति का गठन

आचार्य संघ का खजुराहो में प्रवेश 17 जुलाई को : कलश स्थापना समारोह खजुराहो में 28 जुलाई को

आचार्य श्री विद्या सागर महाराज के परम प्रभावक शिष्य आचार्य श्री समय सागर महाराज कुंडलपुर से विहार कर 17 जुलाई को मंगल प्रवेश श्री स्वर्णोदय जैन तीर्थ क्षेत्र खजुराहो जिला छतरपुर में दोपहर 3 बजे होगा। संघ में 15 मुनि महाराज और 9 क्षुल्लकजी है। 

मुनि सेवा समिति के सदस्य मुकेश जैन ढाना ने बताया 16 जुलाई को आचार्य संघ की आहारचर्या बमीठा ग्राम में हुई। आचार्य संघ का वर्षायोग कलश स्थापना समारोह 28 जुलाई को दोपहर डेढ़ बजे से होगा।

ज्येष्ट शिष्य निर्यापक मुनिश्री योग सागर महाराज का 14 पिच्छी के साथ वर्षायोग चातुर्मास रहली के लिये चल रहा है। रात्रि विश्राम पिपरगौर ग्राम में हुआ मुनिसंघ का 17 जुलाई को रहली में मंगल प्रवेश सुबह आठ बजे होगा। मुनि संघ में नगर गौरव रहली मुनि श्री निर्भीक सागर महाराज भी है सागर जिले में निर्यापक  सुधासागर महाराज ससंघ मोराजी बड़ा बाजार में विराजमान है।

वर्षायोग चातुर्मास के लिए आर्यिका अंतरमति माताजी (7 पिच्छी) का विहार बेगमगंज के लिए चल रहा है 17 जुलाई को राहतगढ़ और 18 जुलाई को बेगमगंज में प्रवेश हो सकता है


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________



Share:

तपोवन तीर्थ क्षेत्र पर ऐतिहासिक चातुर्मास कराने समिति का गठन

तपोवन तीर्थ क्षेत्र पर ऐतिहासिक चातुर्मास कराने समिति का गठन

तीनबत्ती न्यूज : 16 जुलाई,2024

सागर : श्री तपोवन जैन तीर्थ क्षेत्र, सिदगुवा सागर में वैज्ञानिक संत आचार्य श्री निर्भय सागर जी महाराज ससंघ के मंगल सानिध्य में आचार्य श्री ससंघ के चातुर्मास के संबंध में सकल दिगंबर जैन समाज, मकरोनिया की बैठक का आयोजन श्री तपोवन जैन तीर्थ पर ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष पवन जैन मेडिकल की अध्यक्षता में आयोजन किया गया,जिसमें सर्वसम्मति से चातुर्मास समिति का गठन किया।   अशोक जैन चितौरा एवं  मनोज जैन लालो को संरक्षक बनाया गया।

यह भी पढ़े Sagar : स्कूल में हुई शराबखोरी और फर्जी कंप्यूटर आपरेटर की भर्ती करने वाली सीएम राइज स्कूल की प्राचार्य सस्पेंड

सुरेश जैन 'बीज निगम' अध्यक्ष, संपत जैन कार्यकारी अध्यक्ष, प्रेमचंद जैन पटवारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, आलोक जैन बरायठा, डॉ सुभाष जैन नैनधरा उपाध्यक्ष, शरद सिंघई रचना मेडिकल महामंत्री, वीरेंद्र जैन वीर गारमेंट्स कोषाध्यक्ष, मनोज जैन लालो,अवनीश जैन, मीडिया प्रभारी, सुकमाल जैन नैनधरा को प्रशासनिक व्यवस्था प्रमुख बनाया गया है। तत्पश्चात चातुर्मास समिति के सभी सदस्यों ने आचार्य श्री को श्रीफल समर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

यह भी पढ़े : श्री सुधासागर महाराज का वर्षायोग चातुर्मास सागर में होगा :भाग्योदय के ट्रस्टी उनके चमचो व दलाल भूमिगत हो जाए

आचार्य श्री के आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन से निर्णय लिया गया कि 17 जुलाई 2024, बुधवार को दोपहर 1:00 बजे से सकल दिगंबर जैन समाज मकरोनिया ;सागर की बैठक का आयोजन तपोवन तीर्थ क्षेत्र में किया गया है,जिसमे संयोजक एवं चातुर्मास समितियों का गठन किया जावेगा,

अतः समाज के सभी गणमान्य नागरिकों ;मंदिर कमेटी एवं संस्थाओं के अध्यक्ष ;पदाधिकारी एवं समस्त सदस्यों से अनुरोध किया गया कि आचार्य श्री निर्भय सागर जी के चातुर्मास को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी लोग अधिक से अधिक संख्या में बैठक में उपस्थित होने का कष्ट करें।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________



Share:

अमेरिका को गन कल्चर छोड़ कर गांधी कल्चर अपनाना होगा : रघु ठाकुर ▪️एमपी में प्रशासन में कसावट लाने भ्रष्टाचार पर रोक लगाएं

अमेरिका को गन कल्चर छोड़ कर गांधी कल्चर अपनाना होगा : रघु ठाकुर

▪️एमपी में प्रशासन में कसावट लाने भ्रष्टाचार पर रोक लगाएं


तीनबत्ती न्यूज : 16 जुलाई ,2024

सागर . लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के संरक्षक रघु ठाकुर ने कहा कि अमेरिका में ट्रंप पर हमला अमेरिका चुनाव को प्रभावित करेगा और अमेरिकी राजनीति को भी हिसंक मोड़ दे सकता है.

श्री ठाकुर आज सागर प्रवास के दौरान पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे. उन्होने कहा कि अमेरिका सरकार को समझना होगा कि गन कल्चर से शांति नहीं हो सकती है. हिंसा से बचना चाहिए. गन कल्चर को छोड़कर गांधी कल्चर अपनाना होगा. श्री ठाकुर ने कहा कि हाथरस में हुए भगदड़ में 150 लोगों की मौत हो गई. यह घटना कोई पहली नहीं है. उप्र सरकार की कार्रवाई दिखावा मात्र है. अधिकारियों पर जिम्मेदारी डालकर बचाने का काम किया है.

यह भी पढ़े : श्री सुधासागर महाराज का वर्षायोग चातुर्मास सागर में होगा :भाग्योदय के ट्रस्टी उनके चमचो व दलाल भूमिगत हो जाए



प्रशासन में कसावट लाने भ्रष्टाचार पर रोक लगाएं

श्री ठाकुर ने कहा कि मप्र में प्रशासन की स्थिति दायनीय है. शिक्षा के मंदिरों में शिक्षक शराब पीकर पहुंच रहे हैं. समूचे प्रदेश में जमीनी स्तर पर भ्रष्टाचार फैल चुका है. निर्माण कार्यों में भारी भ्रष्टाचार है. सड़कें बनने के साथ ही उखड़ना शुरु हो जाती हैं परंतु किसी की कोई जबावदारी नहीं बनती है. प्रशासन में कसावट लाने के लिए मुख्यमंत्री को भ्रष्टाचार को रोक लगाने का प्रयास करना चाहिए. देश में हुए उपचुनाव में जनता ने भाजपा के खिलाफ संदेश दिया है. भाजपा अपनी जीती हुई 5 सीटें भी हार गई. सत्ताधारी दल से जुड़े नेताओं और पदाधिकारियों की संपत्ति का आंकलन होना चाहिए. भाजपा को अपनी इडी की आवश्यकता है.

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________



Share:

Sagar : स्कूल में हुई शराबखोरी और फर्जी कंप्यूटर आपरेटर की भर्ती करने वाली सीएम राइज स्कूल की प्राचार्य सस्पेंड

Sagar : स्कूल में हुई शराबखोरी और फर्जी कंप्यूटर आपरेटर की भर्ती करने वाली सीएम राइज स्कूल की प्राचार्य सस्पेंड


तीनबत्ती न्यूज : 16 जुलाई ,2024

सागरसंभागायुक्त डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत के द्वारा शासकीय सी.एम. राईज स्कूल नरयावली की प्रभारी प्राचार्य श्रीमती आशा जैन को अनुशासनहीनता, स्वेच्छाचारिता एवं पदीय कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने पर निलंबित किया।

Chhatarpur News: पूर्व बीजेपी विधायक का बेटा और पूर्व विधायक का भाई अवैध कट्टा लिए गिरफ्तार

फर्जी कंप्यूटर आपरेटर की भर्ती

गौरतलब है कि श्रीमती आशा जैन के विरुद्ध मिली शिकायतों की जाँच हेतु जाँच समिति का गठन किया गया तथा जाँच समिति की रिपोर्ट में पाया गया कि श्रीमती जैन ने अपने पदीय दायित्वों के पालन में लापरवाही बरती जिससे विद्यालय में आसमाजिक तत्वों  द्वारा शराबखोरी की गई। इसके अलावा श्रीमती जैन ने विद्यालय में संस्था के द्वारा नियुक्त कम्प्यूटर ऑपरेटर की जगह फर्जी कम्प्यूटर ऑपरेटर को नियुक्त किया, सुरक्षाकर्मी जो की संस्था द्वारा नियुक्त कर्मचारी है से अपने निजी कार्य करवाये, विद्यालय मेें अतिथि शिक्षकों की भर्ती में पारदर्शिता का पालन नहीं करके रिक्त पदों की पूर्ति हेतु नियमानुसार प्रचार-प्रसार नहीं किया गया एवं स्वेच्छाचारिता पूर्वक शिक्षकों की नियुक्ति की गई तथा विद्यालय स्तर पर छात्र-छात्राओं से ली जाने वाली शालेय शुल्क में अनियमितता बरती गई।


__________






संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के परीक्षण करने के उपरांत श्रीमती आशा जैन प्रथत दृष्टया पदीय कर्तव्यों के प्रति लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता की दोषी प्रतीत होती है। उक्त कृत्य अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में अनुशासनहीनता का द्योतक होकर म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम उपनियम का उल्लघंन है। म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम अन्तर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________



Share:

Sagar Accident : बस और ट्रक की टक्कर दो की मौत, एक दर्जन यात्री घायल ▪️जबलपुर से इंदौर जा रही थी बस

Sagar Accident : बस और ट्रक की टक्कर , दो की मौत, एक दर्जन यात्री घायल

▪️जबलपुर से इंदौर जा रही थी बस 

तीनबत्ती न्यूज : 16 जुलाई,2024

सागर : सागर जिले के राहतगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम एरन मिर्जापुर के पास यात्री बस और आयशर ट्रक में भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में बस में सवार 14 से अधिक यात्री घायल हुए हैं। 2 घायल यात्रियों की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जबलपुर इंदौर बस का उस एक्सीडेंट

न्यू लोक सेवा ट्रैवल्स की जबलपुर-इंदौर बस क्रमांक एमपी 20 पीए 3428 सवारियां लेकर जा रही थी, तभी राहतगढ़ थाना क्षेत्र में ग्राम एरन मिर्जापुर के पास रात करीब 3 बजे सामने से आ रहे आयशर वाहन क्रमांक एमपी 13 जीबी 2936 से भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में बस अनियंत्रित होकर पलट गई।

यह भी पढ़े : Chhatarpur News: पूर्व बीजेपी विधायक का बेटा और पूर्व विधायक का भाई अवैध कट्टा लिए गिरफ्तार

डायल-100 पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को राहतगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान दो घायलों की मौत होने की सूचना है। पुलिस के अनुसार दुर्घटना में लक्ष्मन पटेल उम्र 45 साल निवासी शाहपुर और राहुल पिता शंकरलाल राय उम्र 28 साल निवासी वार्ड क्रमांक-4 दमोह की मौत हुई है। राहतगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना के कारणों की जांच कर रही है।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________

 

Share:

Archive