Chhatarpur News: पूर्व बीजेपी विधायक का बेटा और पूर्व विधायक का भाई अवैध कट्टा लिए गिरफ्तार

Chhatarpur News: पूर्व बीजेपी विधायक का बेटा और पूर्व विधायक का भाई  अवैध कट्टा लिए गिरफ्तार

तीनबत्ती न्यूज : 15 जुलाई ,2024

छतरपुर : मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले लवकुश नगर पुलिस ने अवैध कट्टा कारतूस सहित क्षेत्र में दहशत फैलाने वाले आरोपी छतरपुर में चंदला से पूर्व भाजपा विधायक आरडी प्रजापति का बेटा और पूर्व विधायक राजेश प्रजापति के भाई  रोहित प्रजापति को अवैध देशी कट्टा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।



जानकारी अनुसार पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन ने समस्त थाना प्रभारी को अवैध हथियार संबंधी आरोपी, क्षेत्र में दहशत फैलाने एवं माहौल खराब करने वालों की शीघ्र गिरफ्तारी कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है, साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में दहशत फैलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु भी निर्देश दिए हैं। बीती रात्रि गस्त के दौरान एक व्यक्ति के कोई गंभीर बारदात करने की नियत से अवैध शस्त्र लिए चंदला रोड पर दहशत फैलाने की सूचना प्राप्त हुई।

यह भी पढ़ेDamoh News: घटिया निर्माण रोकने पर ठेकेदार ने चलाई गोलियां: दहशत का माहौल, स्कॉर्पियो जब्त, आरोपी फरार : सागर जिले का है ठेकेदार

पुलिस देखकर भागने लगा आरोपी

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं एसडीओपी लवकुश नगर नवीन दुबे के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने मुखबिर के बताये स्थान चंदला रोड पर बने पेट्रोल पंप के पास में पहुचे। संदेही पुलिस को आता देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। उक्त व्यक्ति से नाम पता पूंछने पर अपना नाम रोहित प्रजापति उर्फ अज्जू पिता रामदयाल प्रजापति उम्र 24 साल निवासी सिंचाई कॉलोनी लवकुशनगर का होना बताया।

यह भी पढ़ेSAGAR News : लापता बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष राज कुमार बरकड़े का सड़क किनारे शव मिला, पुलिस जांच में जुटी

संदेह होने पर उक्त व्यक्ति की सावधानी पूर्वक तलाशी लेने पर कमर में पीछे तरफ एक 315 बोर का देशी कट्टा खोसे व पेंट की जेब में एक जिंदा कारतूस रखे मिला। आरोपी का कृत्य धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से अभियुक्त के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया गया।

इस कार्यवाही में इंचार्ज थाना प्रभारी उप निरीक्षक ज्ञान सिंह ,सहायक उप निरीक्षक जेपी बागरी ,आर रमाकांत तिवारी, सूरज शर्मा, बनमाली हिरदेश उमेश वर्मा सतीश सिंह की अहम भूमिका रही।


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________


Share:

Sagar : शराबी शिक्षक निलंबित : स्कूल से रहते थे गायब

Sagar : शराबी शिक्षक निलंबित : स्कूल से रहते थे गायब


तीनबत्ती न्यूज : 15 जुलाई ,2024

सागर : सागर जिले के बंडा के एकीकृत माध्यमिक शाला बिलहनी विकासखंड बण्डा के शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। माध्यमिक शाला शिक्षक पुष्पेंद्र साहू बिना सूचना के स्कूल में गैरहाजिर मिले और उनके शराब पीने की भी शिकायते शिक्षा विभाग को मिली थी। आज संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर ने शिक्षक पुष्पेंद्र साहू को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। 





जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अनुसार श्री पुष्पेन्द्र साहू माध्यमिक शिक्षक एकीकृत माध्यमिक शाला बिलहनी विकासखंड बण्डा जिला सागर का आकस्मिक निरीक्षण दिनांक 10. 07.2024 को उपस्थित होकर पंजी पर हस्ताक्षर कर बिना सूचना के शाला से अनुपस्थित, शराब का सेवन करने तथा शाला प्रभारी, छात्रों के साथ अभद्र व्यवहार किये जाने एवं शिक्षकीय पदीय दायित्व में घोर अनुशासनाहीनता बरतने के कारण निलंबित किया जाना प्रस्तावित की गई है। 

यह भी पढ़ेDamoh News: घटिया निर्माण रोकने पर ठेकेदार ने चलाई गोलियां: दहशत का माहौल, स्कॉर्पियो जब्त, आरोपी फरार : सागर जिले का है ठेकेदार

इसके तहत श्री पुष्पेन्द्र साहू माध्यमिक शिक्षक एकीकृत माध्यमिक शाला बिलहनी विकासखंड बण्डा जिला सागर द्वारा पदीय दायित्वों के निवर्हन में अनुशासनाहीनता बरतने तथा शराब का सेवन करने के कारण. तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलम्बन अवधि में श्री पुष्पेन्द्र साहू माध्यमिक शिक्षक का कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी शाहगढ जिला सागर नियत किया जाता है। इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________

 

Share:

इक्कीसवां पुण्य विवाह समारोह गढ़ाकोटा में संपन्न हुआ : पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने दिया आशीर्वाद ▪️देवरी में 221 जोड़ो का विवाह कार्यक्रम संपन्न

इक्कीसवां पुण्य विवाह समारोह गढ़ाकोटा में संपन्न हुआ : पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने दिया आशीर्वाद

▪️देवरी में 221 जोड़ो का विवाह कार्यक्रम संपन्न


तीनबत्ती न्यूज : 15 जुलाई, 2024
सागर : मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह एवं निकाह योजना के अंतर्गत पूरे प्रदेश में विभिन्न विधान सभाओं में आज विवाह सम्मेलन संपन्न हुए जिसमें रहली विधानसभा में भी विवाह सम्मेलन भव्यता के साथ संपन्न हुआ। यहां मध्य प्रदेश शासन के पूर्व केबिनेट मंत्री और रहली विधान सभा के विधायक श्री गोपाल भार्गव के मार्गदर्शन में 15 जुलाई को इक्कीसवां पुण्य विवाह समारोह संपन्न हुआ। इस योजना के अंतर्गत नगर पालिका गढ़ाकोटा के  खेल परिसर और नटराज सभागार में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में दमोह लोकसभा सांसद श्री राहुल सिंह लोधी और अन्य गणमान्य विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव के बेटे अभिषेक भार्गव ने कन्याओं के पैर पखारे और धर्म भाई बने।


प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां 1309 विवाह पंजीयन हुए थे जिसमें 1262 पुण्य विवाह और 47 निकाह सम्पन्न हुए । आम जनता में उत्साह बहुत रहा और  सभी क्षेत्रीय नागरिक विशेष भव्य समारोह के साक्षी बने। नगर पालिका परिषद गढ़ाकोटा और विभिन्न विभाग, पुलिस विभाग,राजस्व विभाग एवं जनपद पंचायत रहली के अधिकारी कर्मचारियों ने आयोजन सफ़ल बनाने के लिए अपनी जिम्मेदारी निभाई । 


इस अवसर पर विधायक श्री गोपाल भार्गव के साथ नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री दिनेश लहरिया, जनपद पंचायत रहली अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री सुरेश कपस्या, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री धनंजय गुमास्ता, नगर पालिका के पार्षदगण, जनपद पंचायत रहली के जनपद सदस्य, अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।



देवरी में 221 जोड़ो का विवाह कार्यक्रम संपन्न

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 15 जुलाई को देवरी में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में कुल 221 जोड़ों का विवाह कार्यक्रम संपन्न कराया गया, जिसमें 207 जोड़ों ने सात फेरे लिए एवं 14 जोड़ों ने निकाह कबूल किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्री बृजबिहारी पटेरिया ने कहा कि वह मध्य प्रदेश शासन का आभार व्यक्त करते है कि उन्होंने यह योजना लाकर आज मुझे कन्यादान दिलाने का अवसर प्रदान किया। 


विधायक श्री बृज बिहारी पटेरिया एवं जनपद अध्यक्ष श्रीमती अनीता विनीत पटेरिया, उपाध्यक्ष श्रीमती प्रार्थना महेंद्र खल्ला, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नेहा अलकेश जैन, विधायक  की सुपुत्री प्रियंका पटेरिया, अनुविभागीय अधिकारी मुनव्वर खान ,सीईओ श्रीमती मनीषा चतुर्वेदी ने नव विवाहितों को प्रतीकात्मक रूप से 49 हजार रुपये का चेक एवं तुलसी का पौधा प्रदान किया। विधायक बृज बिहारी पटेरिया द्वारा अपने निजी व्यय से सभी 221 जोड़ों को घड़ी प्रदान की उन्होंने कहा कि इससे यह पता रहेगा कि समय अमूल्य है। कुमारी प्रियंका पटेरिया ने मंच पर संबोधित करते हुए बुंदेलखंडी भाषा में कहा कि सभी भाभी भोजाइयों का मैं हार्दिक स्वागत बंधन अभिनंदन करती हूं।
आभार  संजय चौरसिया द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम के दौरान विधायक बृज बिहारी पटेरिया, जनपद अध्यक्ष श्रीमती अनीता विनीत पटेरिया, जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती प्रार्थना महेंद्र खल्ला, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि विनीत पटेरिया, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि महेंद्र खल्ला, जनपद सदस्य प्रतिनिधि रामजी दुबे, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नेहा अलकेश जैन, प्रियंका पटेरिया, अनुविभागीय अधिकारी मुनव्वर खान, सीईओ श्रीमती मनीषा चतुर्वेदी, थाना प्रभारी संधीर चौधरी ,संजय चौरसिया,  अनिल ढिमोले, पूर्व पार्षद दिलीप नेमा, राजाराम दामले ,उमेश पलिया ,अशोक साहू ,उपाध्यक्ष नईम खान, प्रीतम सिंह राजपूत, डीएस राजपूत सहित ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव सहायक सचिव जनपद का स्टाफ उपस्थित रहा।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________

 



Share:

सेवा दिवस के रूप में मनेगा सागर विधायक शैलेंद्र जैन का जन्मदिन: नि:शुल्क स्वास्थ शिविर लगेगा, वृहद पौधारोपण 16 जुलाई को

सेवा दिवस के रूप में मनेगा सागर विधायक शैलेंद्र जैन का जन्मदिन: नि:शुल्क स्वास्थ शिविर लगेगा, वृहद पौधारोपण 16 जुलाई को 


तीनबत्ती न्यूज :15 जुलाई,2024 |7.46PM 

सागर:  सागर विधानसभा क्षेत्र से विधायक  शैलेंद्र कुमार जैन के जन्मदिन  16 जुलाई को कार्यकर्ता सेवा दिवस के रूप में मनाएंगे। मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने बताया कि विधायक शैलेंद्र कुमार जैन के जन्मदिन पर शैलेंद्र जैन फैन्स क्लब द्वारा नि:शुल्क विशाल स्वस्थ शिविर का आयोजन बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में किया गया हैं। जिसमें प्रसिद्ध डॉ. मधुर जैन MD, DNB पूर्व हृदय रोग विशेषज्ञ, नानावती-मुम्बई AIIMS-भोपाल, देव हॉस्पिटल- बैंगलोर,डॉ. विकास गुप्ता MD, DM किडनी रोग विशेषज्ञ एवं गुर्दा प्रत्यारोपण विशेषज्ञ,डॉ. रोहित नामदेव MS, MCH मूत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सक परामर्श देंगे। 



साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न स्थानों पर पौधा रोपण किया जाएगा व सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा व वृद्धाश्रम,सीताराम रसोई एवं अंध मूक बाधिर विद्यालय के विद्यार्थियों को भोजन कराकर विधायक श्री शैलेंद्र कुमार जैन का जन्मदिवस मनाया जाएगा। जन्मदिन के अवसर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन प्रातः9 बजे से निवास पर आगंतुकों से भेंट करेंगे तत्पश्चात आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________

 



Share:

बीना नदी परियोजना का पानी किसानों के खेतों में अक्टूबर 2025 तक पहुंचने लगेगा : पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ▪️“एक पेड़ मां के नाम“ के तहत खुरई में 16 जुलाई को वृहद वृक्षारोपण

बीना नदी परियोजना का पानी किसानों के खेतों में अक्टूबर 2025 तक पहुंचने लगेगा : पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह

▪️“एक पेड़ मां के नाम“ के तहत खुरई  में 16 जुलाई को वृहद वृक्षारोपण


तीनबत्ती न्यूज : 15 जुलाई ,2024
खुरई
। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा शुरू किए गए “ एक पेड़ मां के नाम अभियान“ के तहत 16 जुलाई मंगलवार को संपूर्ण खुरई नगर व खुरई ग्रामीण क्षेत्र में वृहद वृक्षारोपण अभियान चलेगा। इसमें सभी खुरई वासी, जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी अपनी पूरी शक्ति, संकल्प व समर्पण के साथ वृक्ष लगाएं। यह अपील पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने यहां आयोजित विधानसभा क्षेत्र स्तरीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में सभी से की है।

पूर्वमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि 16 जुलाई को नगरपालिका द्वारा माडल स्कूल प्रांगण में, फारेस्ट डिपार्टमेंट व नवोदय विद्यालय द्वारा नवोदय परिसर में, जनपद पंचायत द्वारा गढ़ौला जागीर सहित सभी स्थानों पर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित होंगे जहां सभी अपनी माता के नाम वृक्ष लगाएंगे। बाकि सभी जगहों पर शासकीय संस्थान व निजी भूमि पर नागरिक जन वृक्ष लगा कर इस पुण्य अभियान में अपनी हिस्सेदारी करें। उन्होंने बताया कि इसी तरह  मालथौन विकासखण्ड में भी वृहद वृक्षारोपण की तिथि निश्चित की जाएगी जिसके लिए सभी विभाग अपनी तैयारी रखें। पूरे जुलाई व अगस्त माह यह अभियान चलेगा।



डूब में आने वाले प्रकरणों का निपटारा जल्दी

पूर्व मंत्री श्री सिंह ने समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि विधानसभा क्षेत्र में चल रही गरीब और जन कल्याण की हितग्राही मूलक योजनाओं और व्यापक जनहित के विकास कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में यह जानकारी निकल कर आई है कि बीना नदी परियोजना का पानी किसानों के खेतों में अक्टूबर 2025 तक पहुंच जाएगा। बीना नदी व उल्दन बांध परियोजनाओं के बांध कंप्लीट हो चुके हैं अब पाइपलाइन डालने का काम चल रहा है। उन्होंने बताया कि हनौता बांध में 4/5 ग्रामों की जमीन डूब क्षेत्र में आई है। कर्मचारियों की त्रुटि से पूरी जमीन डूब में आने पर घरों को डूब क्षेत्र में नहीं लिया गया और एक गांव को आधा ही डूब क्षेत्र में बताया गया। इन प्रकरणों के तेजी से निराकरण के लिए जिला और शासन स्तर पर सक्रिय प्रयास चल रहे हैं। हनौता बांध में इस वर्ष सिर्फ क्रस्ट लेवल तक ही जलभराव किया जाएगा, अगले वर्ष पूरी क्षमता से जलभराव होगा। जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल पहुंचाने के काम की प्रगति मालथौन ब्लॉक में 70 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है लेकिन खुरई ब्लाक में यही कार्य धीमी गति से चल रहा है जिसे तेज करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। पाइपलाइन बिछाने और ओवरहेड टैंक बनाने के कार्यों की विस्तार से जानकारी बैठक में ली गई। श्री सिंह ने कहा कि जल जीवन मिशन की योजनाएं पूरी होने पर खुरई व मालथौन विकासखंड में सौ साल तक पीने के पानी की कमी नहीं रहेगी।



खुरई व मालथौन विकासखण्डों में चल रहे सड़क निर्माण कार्यों की अद्यतन जानकारी ली गई और अधिकारियों से कार्यों में आ रहे गतिरोधों की जानकारी लिखित में देने को कहा ताकि सभी स्तरों पर गतिरोधों को दूर करके कार्य में तेजी लाई जा सके।  पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने अधूरे सड़क निर्माण कार्यों की समय-सीमा तय करते हुए उन्हें पूरा करने के निर्देश दिए। पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि क्षेत्र की राशन दुकानों को महिला स्व-सहायता समूह, वन समितियां, उपभोक्ता भंडार व सोसायटी संचालित कर रही हैं। इनके कोटा आवंटन, उठाव व वितरण आदि सभी बिंदुओं पर विस्तार से बैठक में चर्चा हुई है। सीएम राइज व पीएम श्री स्कूलों के भवन निर्माण व स्टाफ आदि विषयों पर चर्चा की गई। खुरई विधानसभा क्षेत्र में 5 नई सीएम राइज स्कूलों के निर्माण के लिए भूमि आवंटन की प्रक्रिया को द्रुतगति से कराने के लिए चर्चा हुई।

पूर्व मंत्री श्री सिंह ने बताया कि खुरई नगर में रीडेंसीफिकेशन प्रोजेक्ट में खुरई बस स्टैंड, पशु चिकित्सालय, आफीसर क्वाटर्स, रेस्टहाउस के निर्माण कार्यों की समय-सीमा, गुणवत्ता व गतिरोधों पर चर्चा भी समीक्षा बैठक में हुई। हाउसिंग बोर्ड कालोनी में शेष रह गए विकास कार्यों पर आवश्यक निर्देश एजेंसी व नगर पालिका सीएमओ को दिए गए। खुरई में अर्बन डेवलपमेंट बोर्ड से 300 करोड़ की लागत से बनने वाले सीवर,भवन व रोड निर्माण प्रोजेक्ट्स पर चर्चा हुई। श्री सिंह ने बताया कि खुरई नगर पालिका क्षेत्र को गंदगी मुक्त करने के लिए सीवर प्रोजेक्ट बड़ी उपलब्धि है। पूर्व मंत्री श्री सिंह ने बैठक में अधिकारियों को संदेश दिया कि वे अपने कार्यों को सेवा के लिए मिले सौभाग्य की तरह लेकर पूरे दायित्व और लगाव के साथ व्यक्तिगत कार्यों की तरह करें। हम सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों कर्मचारियों को मिल कर आने वाले चार सालों में खुरई विधानसभा क्षेत्र में बहुत से विकास कार्यों को सफलतापूर्वक संपन्न करना है। उन्होंने कहा कि इस तरह की समीक्षा बैठकें हर महीने आयोजित होंगी।



बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम श्री रवीश श्रीवास्तव ने कहा कि हम सभी को पूर्वमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह जी के गहन अनुभव का लाभ लेते हुए हमारे सभी विभागों की जिम्मेदारी को व्यक्तिगत रूप से पर्श्यू करते हुए करना है। इससे हम लक्ष्य की शत प्रतिशत पूर्ति कर सकेंगे और हमारे विभाग की छवि भी उज्जवल होगी। उन्होंने 13 जुलाई को चलाए गए वृक्षारोपण अभियान की जानकारी बैठक में दी। बैठक में एसडीएम रवीश श्रीवास्तव, एसडीओपी सचिन परते, जनपद सीईओ श्रीमती मीना कश्यप, नपा सीएमओ दुर्गेश सिंह, तहसीलदार यशोवर्धन सिंह सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


Share:

Sagar : मुख्यमंत्री कन्यादान योजना : हजारों की संख्या में हुए विवाह : मंत्री, विधायक सहित जनप्रतिनिधियों ने दिया आशीर्वाद और पखारे पैर : निभाई शादी की रस्मे

Sagar : मुख्यमंत्री कन्यादान योजना : हजारों की संख्या में हुए विवाह : मंत्री, विधायक सहित जनप्रतिनिधियों ने दिया आशीर्वाद और पखारे पैर : निभाई शादी की रस्मे 



तीनबत्ती न्यूज : 15 उलाई, 2024
सागर : मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत इस दफा सागर जिले में भारी संख्या में सामूहिक विवाह संपन्न हुए। इसमें मंत्री, विधायक, महापौर और जनप्रतिंधियों ने उत्साह के साथ भागेदारी निभाई। शादी की रस्मों को निभाने के लिए आगे आए। तो कही विदाई पर आंखे नम हुई। इसके साथ ही पर्यावरण की रक्षा के लिए एक पेड़ मां के नाम का संकल्प दिलाया और पौधरोपण भी किया गया।  नव युगलों को पौधे भी वितरित किए गए। पूरे जिले में शादी का उत्सव देखने मिला।

वर वधु की कल्पनाओं को पूरा करने का दिन , एक मां के नाम एवं अपनी शादी के याद में एक पेड़ अवश्य लगाए : मंत्री गोविंद राजपूत



वर वधु की कल्पनाओं को पूरा करने का दिन आज है, आप सभी एक पेड़ मां के नाम एवं अपनी शादी के याद में एक पेड़ अवश्य लगाए। वक्त विचार खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने विधानसभा क्षेत्र की ग्राम जैसीनगर एवं राहतगढ़ में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत 1500 से अधिक कन्याओं के सामूहिक विवाह के अवसर पर व्यक्त कियें।


इस अवसर पर नरयावली विधायक प्रदीप लारिया, मंत्री श्री राजपूत की धर्मपत्नी एवं जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सविता सिंह राजपूत, जनपद अध्यक्ष श्री बृजेंद्र सिंह, जनपद पंचायत राहतगढ़ के अध्यक्ष श्री राजू बडोनिया, श्रीशैलम श्रीवास्तव, श्री विनोद ओसवाल, एसडीएम राहतगढ़ श्री अशोक सेन, जनपद पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्री एसके प्रजापति, एसडीएम जैसी नगर रोहित वर्मा, जनपद पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्री राम सोनी, तहसीलदार श्री सुनील वाल्मीकि सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं वर वधु के परिवारों के हजारों सदस्य मौजूद थे।



खाद्य मंत्री ने कहा कि आज बड़ी खुशी का दिन है जब हमारी बहने अपनी कल्पनाओं, सपनों को पूरा करने के लिए अपने जीवन को शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश शासन के मुखिया मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के माध्यम से कन्याओं की शादी करने का जो अभियान चलाया है, इस अभियान से हमारे गरीब माता-पिताओं की माथे की चिंताएं दूर हो गई हैं। योजना के माध्यम से जैसीनगर में 516 विवाह संपन्न हुए जबकि राहतगढ़ में 800 से अधिक विवाह  संपन्न हुए हैं।
मंत्री श्री राजपूत ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशों के अनुसार सभी नवदंपतियों को दो-दो पौधों का वितरण किया एवं संकल्प दिलाया कि सभी जाकर अपनी मां के नाम एवं एक पौधा अपनी शादी की याद के फलस्वरुप रोपण करेंगे उन्होंने कहा कि आप सभी का जीवन सुखमय एवं भरा पूरा रहे यही मेरी और मेरी सरकार की मनोकामना है।


इस अवसर पर मंत्री श्री राजपूत की धर्मपत्नी एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सविता राजपूत ने भाव विभोर होकर धार्मिक गीत गाकर सभी की आंखें नम कर दी। इस अवसर पर मंत्री श्री राजपूत भी अपने आप को नहीं रोक सके और उनकी आंखें भी आंसुओं से नहा गई। उन्होंने कहा कि आज मुझे लग रहा है कि हमारी इतनी बेटियां हमसे विदा ले रही है। उन्होंने कहा कि आप सभी हमसे विदा अवश्य ले रहे हैं किंतु आप सभी को जब भी जरूरत पड़े आपका भाई, आपका पिता तुल्य मंत्री हमेशा आपके साथ खड़ा है चिंता करने की कोई बात नहीं। मंत्री श्री राजपूत ने धर्मपत्नी के साथ सभी नवदंपतियों के ऊपर पुष्प वर्षा कर आशीर्वाद प्रदान किया।

सागर जनपद में हुए 1218 शादियां :जनपद अध्यक्ष सविता पृथ्वी सिंह ने दिया आशीर्वाद


मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के अंतर्गत रूद्राक्ष धाम स्टेडियम बामोरा (बहेरियागदगद) में जनपद पंचायत सागर द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलनं का आयोजन किया गया जिसमें 40 मुस्लिम जोडो सहित कुल 1218 जोडो के सामूहिक विवाह संपन्न हुए। जनपद पंचायत सागर द्वारा आयोजित विवाह सम्मेलन में वर वधु सहित उनके परिजन क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि अधिकारी/कर्मचारियों सहित लगभग 25000 व्यक्तियों नें कार्यक्रम में शिरकत की। जनपद पंचायत की ओर से सभी वर वधु एवं उनके परिजनों के नास्ता एवं भोजन की व्यवस्था की गई।
 

विवाह कार्यक्रम के दौरान सभी बधुओं को एक एक पौधा जनपद पंचायत की ओर से प्रदाय किया जाकर उन्हें पर्यावरण को संरक्षित करने हेतु प्रेरित किया गया। विवाह सम्मेलन के दौरान ही उन्हें नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न किये जाने हेतु जनपद की ओर से वर वधुओं की पंजीयन हेतु पृथक पृथक काउन्टर बनाये गये थे साथ ही वर एवं वधुओं के लिये चेंन्जिग रूम तथा वर वधु के परिजनों के विश्राम हेतु भी पृथक पृथक पण्डाल बनाये गये थे। सामूहिक विवाह सम्मेलन में जनपद पंचायत सागर की अध्यक्ष श्रीमति सविता पृथ्वी सिंह उपाध्यक्ष श्रीमति राजकुमारी कुश्वाहा समस्त जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य श्रीमति शारदा जी ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव ग्राम रोजगार सहायक, जनपद के समस्त अधिकारी कर्मचारी, महिला एवं बाल विकास के कर्मचारीगण, स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस विभाग के अधिकारी / कर्मचारियों नें उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपादित कराए।

नगर निगम द्वारा कराए गए सामूहिक विवाह सम्मेलन में 525 विवाह 


मु
ख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत नगर निगम द्वारा सामूहिक विवाह/निकाह सम्मेलन बालाजी मंदिर परिसर में आयोजित किया गया  जिसमें 525 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ जिसमें 41 मुस्लिम समुदाय की बेटियों का निकाह भी संपन्न कराया गया। कार्यक्रम में विधायक शैलेंद्र जैन , महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ,जिला भाजपा अध्यक्ष  गौरव सिरोठिया, निगम अध्यक्ष  वृंदावन अहिरवार,नगर निगम आयुक्त  राजकुमार खत्री,महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी,  निगम पार्षद, जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने शामिल होकर नवविवाहित वर-वधू को आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी। आयोजन में योजना के अंतर्गत नवविवाहित बेटियों को शासन द्वारा दी जाने वाली 49 हजार रुपए की राशि का चेक और प्रमाण पत्र वितरित किये गये।इस अवसर पर नगर विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने समस्त नवविवाहित दंपतियों को सुखी वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं दी।

लड़कियां अब बोझ नहीं वरदान है-महापौर
महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने भी समस्त नवविवाहित वर-वधु को सुखी जीवन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की कन्याओं के विवाह धूमधाम से संपन्न कराने हेतु मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा प्रारंभ की गई थी, यह योजना सबका साथ सबका विकास  के सिद्धांत को सार्थक करती है। नगर निगम द्वारा भी निःशुल्क पौधे उपलब्ध कराए जा रहे हैं इसलिए आप पौधारोपण अवश्य करें और उनकी सुरक्षा करें जिससे नगर हरा-भरा हो सके। उन्होंने  कहा कि शासन द्वारा बेटियों के कल्याण के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना भी  लिए प्रारंभ की गई है जिससे अब  बेटियां बोझ नहीं वरदान है।


निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार ने कहा कि इस आयोजन की तैयारी के लिए नगर निगम के कर्मचारी, अधिकारी बधाई के पात्र हैं ।
महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव की सोच है कि सबका साथ सबका विकास हो इसलिए मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह सम्मेलनों का आयोजन कर गरीब परिवार की बच्चियों का विवाह बड़ी धूमधाम से हो रहा है।, 

घोड़ा- बैंड बाजे और डीजे के साथ निकली बारात-सामूहिक सम्मेलन के दौरान वर पक्ष को बनाए गए जनवासे से दूल्हे राजा घोड़े पर सवार होकर विवाह स्थल की ओर रवाना हुए तो उनके आगे -आगे बैंड बाजे और डीजे चल रहा था, साथ में विधायक शैलेंद्रजैन, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, निगमायुक्त श्री राजकुमार खत्री, महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी के साथ पार्षद, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या मे द्वारचार किया ।
उसके पश्चात उन जोड़ों को मंच पर ले जाया गया जहां उनके स्वागत के उपरांत मंच पर दस जोड़ों की  वरमाला कराई गई,तो मुस्लिम समाज के पांच जोड़ों का निकाह कराया गया और उन्हें सांकेतिक रूप से 49- 49 हजार की राशि के चेक और प्रमाण पत्र अतिथियों द्वारा प्रदान किए गए ।इसके पश्चात विधिवत धार्मिक रीति- रिवाज से  विवाह संपन्न कराया गया। एक शिफ्ट में 115 जोड़ों ने एक साथ विवाह के संस्कार पूरे किए-पंडाल में 115 वेदियां बनाई गई थी, जिसमें एक शिफ्ट में  एक साथ बैठकर 115 वर वधुओं ने धार्मिक रीति रिवाज और मंत्रोचार के साथ विवाह संपन्न कराया गया।
नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री सुबह से ही सम्मेलन हेतु की गई तैयारियों पर निगरानी रखे हुये थे , ताकि सम्मेलन में शामिल होने आए वर- वधु तथा उनके परिजनों को कोई असुविधा न हो ।,
समाजसेवी रिशांक तिवारी ने सम्मेलन में शामिल सभी जोड़ों को मुख्यमंत्री जी की मंशानुशार एक पेड़ मां के नाम के तहत एक-एक पेड़ भेंट कर इस वृक्ष को अपने घर में लगाने की अपील की और कहा कि यह पेड़ बड़े होकर उन्हें वैवाहिक जीवन की शुरुआत की याद दिलाता रहेगा।
ये रहे मोजूद
कार्यक्रम में एम.आई.सी सदस्य श्री विनोद तिवारी, धर्मेंद्र खटीक अनूप उर्मिल, राजकुमार पटेल, मेघा दुबे संगीता जैन, श्री रूपेश यादव, श्रीमती रेखा नरेश यादव, श्रीमति कंचन सोमेश जड़िया, श्रीमति आशारानी नंदन जैन सहित समस्त पार्षदगण एवं बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं नागरिकगण उपस्थित थे ।
Share:

Damoh News: घटिया निर्माण रोकने पर ठेकेदार ने चलाई गोलियां: दहशत का माहौल, स्कॉर्पियो जब्त, आरोपी फरार : सागर जिले का है ठेकेदार

Damoh News: घटिया निर्माण रोकने पर ठेकेदार ने चलाई गोलियां:  दहशत का माहौल, स्कॉर्पियो जब्त, आरोपी फरार : सागर जिले का है ठेकेदार 

तीनबत्ती न्यूज : 15 जुलाई ,2024

दमोह :  दमोह जिले के पथरिया में घटिया निर्माण रोकने पहुंचे स्थानीय लोगो से ठेकेदार का विवाद हो गया। उनके बीच कहां सुनी हुई जिसमें ठेकेदार और उसके कर्मचारियों ने स्थानीय युवाओं के साथ मारपीट कर दी और वहां से भाग निकले। इसी बीच ठेकेदार अपने कुछ लोगों के साथ स्कॉर्पियो से वापस पथरिया आया और लुहारी की पुलिया से संजय चौराहे तक गोलियां चलाकर क्षेत्र में दहशत फैलाई।इस दौरान ठेकेदार की पिस्टल की मैगजीन सड़क पर गिर गई, जिसे युवाओं ने ले जाकर पुलिस को सौंप दिया। खबर मिलने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।आरोपियों की स्कॉर्पियो को पुलिस ने गढ़ाकोटा मार्ग पर एक ढाबे के पास से जब्त कर दिया है, लेकिन आरोपी वहां से फरार हो गए हैं।

यह भी पढ़े Sagar News : नाबालिग को जिंदा जलाकर के हत्या करने वाले सनसनी खेज मामले में आरोपी गिरफ्तार ▪️मुर्गा पार्टी के दौरान हुआ था विवाद

हवाई फायर से फैली दहशत नगर में 



सोमवार सुबह  पथरिया नगर के वार्ड क्रमांक 7 में नगर पंचायत की ओर से एक सड़क का निर्माण किया जा रहा था, जिसका ठेका सागर जिले के गढ़ाकोटा निवासी सूरज खटीक उर्फ बिट्टू के पास है। स्थानीय युवा बालकिशन पटेल, आकाश पटेल, अरविंद पटेल सीसी निर्माण देखने पहुंचे तो उन्होंने देखा की रेत की जगह डस्ट मिलाई जा रही है। घटिया निर्माण पर आपत्ति जताई तो ठेकेदार और उसके कर्मचारियों ने युवाओं के साथ मारपीट कर दी। एक आरोपी ने बालकिशन के हाथ में भी काटा। युवाओं ने जब विरोध जताया तो ठेकेदार वहां से भाग निकला।

SAGAR News : लापता बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष राज कुमार बरकड़े का सड़क किनारे शव मिला, पुलिस जांच में जुटी

घायल युवक यहां से सीधे पथरिया थाने शिकायत करने पहुंचे। वहीं पथरिया से भागा ठेकेदार वापस अपने साथियों के साथ स्कॉर्पियो से पथरिया पहुंचा और नगर से सटे लुहारी की पुलिया से संजय चौराहे तक खुलेआम गोलियां चलाईं। इस दौरान उसकी पिस्तौल की एक मैगजीन भी जमीन में गिर गई, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________

 


Share:

ISCON: इस्कान सागर की जगन्नाथ यात्रा 16 जुलाई को ▪️सागर में बनेगा 50 करोड़ की लागत से इस्कान मंदिर

ISCON: इस्कान सागर की जगन्नाथ यात्रा 16 जुलाई को

▪️सागर में बनेगा 50 करोड़ की लागत से इस्कान मंदिर


तीनबत्ती न्यूज : 15 जुलाई ,2024

सागर। इस्कॉन के सागर केंद्र द्वारा 15 जुलाई 2024 को श्री जगन्नाथ जी की भव्य रथ यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा में रथ पर  भगवान जगन्नाथ, बलदेव व् सुभद्रा महारानी आरुढ़ होंगे। इस रथ के आगे पीछे कीर्तन की मंडली रहेगी।  जो निरंतर भगवान् नाम का संकीर्तन करेंगे। इस रथ के आगे व पीछे हाथी व घोड़े भी रहेंगे।

यह भी पढ़े : Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 15 जुलाई से 21 जुलाई 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

सागर इस्कान के प्रमुख कृष्णार्चन प्रभु जी ने मीडिया को बताया कि श्री जगन्नाथ जी की पुरी रथयात्रा की तर्ज पर रहेगी। यात्रा का उद्वेश्य सागर की जनता को भगवान कृष्ण से  जोड़ने और गीता से जोड़ने का है।उन्होंने बताया वहां भजन, कीर्तन, प्रवचन, नृत्य, नाट्य, आरती व 2000 से ज्यादा भक्तों के लिए महाप्रसाद भोज रहेगा ।उन्होंने इस पुरे कार्यक्रम में भाग लेकर इस यात्रा को सफल बनाने और जगन्नाथ जी की विशेष कृपा का पात्र बनने की अपील की है। यात्रा दोपहर में सनराइज टाउन से शुरू होगी। यात्रा तिली अस्पताल रोड होती हुई गोपालगंज से होकर रविंद्र भवन पहुंचेंगी। रविंद्र भवन में शाम 6 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन कीर्तन और नाटिका का आयोजन होगा। इसमें भोपाल, इंदौर जबलपुर सहित इस्कान के विभिन्न केंद्रों से जुड़े लोग शामिल होंगे।

यह भी पढ़े : क्वांटिटी नहीं क्वालिटी आउट ऑफ़ बॉक्स यही नई शिक्षा नीति का सार: गृह मंत्री अमित शाह ▪️प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस युवाओं की जीवन की दिशा तय करेंगे : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ▪️ 55 कॉलेजों में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस का वर्चुअल शुभारंभ ▪️ सागर में शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया का प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के रूप में उन्नयन

इस्कान का भव्य मंदिर बनेगा सागर में

उन्होंने बताया कि  पूरी देश दुनिया में जिस तरह से इस्कान के मंदिर बने है उसी तरह  सागर में मंदिर का निर्माण होने जा रहा है। इसके लिए मेंनपानी में तीन एकड़ जमीन श्री विवेक यादव ने दान में दी है। करीब 50 करोड़ की लागत से सागर के भक्तो द्वारा मंदिर का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसमें गुरुकुल अध्ययन केंद्र भी बनेगा। उन्होंने बताया कि  बहुत जल्दी मुख्यमंत्री द्वारा इसका भूमिपूजन किया जाएगा और एक बड़ा भव्य आयोजन किया जाएगा। इसका नक्शा आदि बनवाया जा रहा है दो फेस में मंदिर का निर्माण होगा।उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में कुल 10 इस्कान मंदिर है। वर्तमान में 35 इस्कान केंद्र संचालित किए जा रहे है। प्रदेश में कुछ जगह पर इस्कान मंदिर के निर्माण का कार्य चल रहा है। 


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________

 



Share:

Archive