तपोवन तीर्थ क्षेत्र पर ऐतिहासिक चातुर्मास कराने समिति का गठन
तीनबत्ती न्यूज : 16 जुलाई,2024
सागर : श्री तपोवन जैन तीर्थ क्षेत्र, सिदगुवा सागर में वैज्ञानिक संत आचार्य श्री निर्भय सागर जी महाराज ससंघ के मंगल सानिध्य में आचार्य श्री ससंघ के चातुर्मास के संबंध में सकल दिगंबर जैन समाज, मकरोनिया की बैठक का आयोजन श्री तपोवन जैन तीर्थ पर ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष पवन जैन मेडिकल की अध्यक्षता में आयोजन किया गया,जिसमें सर्वसम्मति से चातुर्मास समिति का गठन किया। अशोक जैन चितौरा एवं मनोज जैन लालो को संरक्षक बनाया गया।
यह भी पढ़े : Sagar : स्कूल में हुई शराबखोरी और फर्जी कंप्यूटर आपरेटर की भर्ती करने वाली सीएम राइज स्कूल की प्राचार्य सस्पेंड
सुरेश जैन 'बीज निगम' अध्यक्ष, संपत जैन कार्यकारी अध्यक्ष, प्रेमचंद जैन पटवारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, आलोक जैन बरायठा, डॉ सुभाष जैन नैनधरा उपाध्यक्ष, शरद सिंघई रचना मेडिकल महामंत्री, वीरेंद्र जैन वीर गारमेंट्स कोषाध्यक्ष, मनोज जैन लालो,अवनीश जैन, मीडिया प्रभारी, सुकमाल जैन नैनधरा को प्रशासनिक व्यवस्था प्रमुख बनाया गया है। तत्पश्चात चातुर्मास समिति के सभी सदस्यों ने आचार्य श्री को श्रीफल समर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
यह भी पढ़े : श्री सुधासागर महाराज का वर्षायोग चातुर्मास सागर में होगा :भाग्योदय के ट्रस्टी उनके चमचो व दलाल भूमिगत हो जाए
आचार्य श्री के आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन से निर्णय लिया गया कि 17 जुलाई 2024, बुधवार को दोपहर 1:00 बजे से सकल दिगंबर जैन समाज मकरोनिया ;सागर की बैठक का आयोजन तपोवन तीर्थ क्षेत्र में किया गया है,जिसमे संयोजक एवं चातुर्मास समितियों का गठन किया जावेगा,
अतः समाज के सभी गणमान्य नागरिकों ;मंदिर कमेटी एवं संस्थाओं के अध्यक्ष ;पदाधिकारी एवं समस्त सदस्यों से अनुरोध किया गया कि आचार्य श्री निर्भय सागर जी के चातुर्मास को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी लोग अधिक से अधिक संख्या में बैठक में उपस्थित होने का कष्ट करें।