अमेरिका को गन कल्चर छोड़ कर गांधी कल्चर अपनाना होगा : रघु ठाकुर ▪️एमपी में प्रशासन में कसावट लाने भ्रष्टाचार पर रोक लगाएं

अमेरिका को गन कल्चर छोड़ कर गांधी कल्चर अपनाना होगा : रघु ठाकुर

▪️एमपी में प्रशासन में कसावट लाने भ्रष्टाचार पर रोक लगाएं


तीनबत्ती न्यूज : 16 जुलाई ,2024

सागर . लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के संरक्षक रघु ठाकुर ने कहा कि अमेरिका में ट्रंप पर हमला अमेरिका चुनाव को प्रभावित करेगा और अमेरिकी राजनीति को भी हिसंक मोड़ दे सकता है.

श्री ठाकुर आज सागर प्रवास के दौरान पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे. उन्होने कहा कि अमेरिका सरकार को समझना होगा कि गन कल्चर से शांति नहीं हो सकती है. हिंसा से बचना चाहिए. गन कल्चर को छोड़कर गांधी कल्चर अपनाना होगा. श्री ठाकुर ने कहा कि हाथरस में हुए भगदड़ में 150 लोगों की मौत हो गई. यह घटना कोई पहली नहीं है. उप्र सरकार की कार्रवाई दिखावा मात्र है. अधिकारियों पर जिम्मेदारी डालकर बचाने का काम किया है.

यह भी पढ़े : श्री सुधासागर महाराज का वर्षायोग चातुर्मास सागर में होगा :भाग्योदय के ट्रस्टी उनके चमचो व दलाल भूमिगत हो जाए



प्रशासन में कसावट लाने भ्रष्टाचार पर रोक लगाएं

श्री ठाकुर ने कहा कि मप्र में प्रशासन की स्थिति दायनीय है. शिक्षा के मंदिरों में शिक्षक शराब पीकर पहुंच रहे हैं. समूचे प्रदेश में जमीनी स्तर पर भ्रष्टाचार फैल चुका है. निर्माण कार्यों में भारी भ्रष्टाचार है. सड़कें बनने के साथ ही उखड़ना शुरु हो जाती हैं परंतु किसी की कोई जबावदारी नहीं बनती है. प्रशासन में कसावट लाने के लिए मुख्यमंत्री को भ्रष्टाचार को रोक लगाने का प्रयास करना चाहिए. देश में हुए उपचुनाव में जनता ने भाजपा के खिलाफ संदेश दिया है. भाजपा अपनी जीती हुई 5 सीटें भी हार गई. सत्ताधारी दल से जुड़े नेताओं और पदाधिकारियों की संपत्ति का आंकलन होना चाहिए. भाजपा को अपनी इडी की आवश्यकता है.

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________



Share:

Sagar : स्कूल में हुई शराबखोरी और फर्जी कंप्यूटर आपरेटर की भर्ती करने वाली सीएम राइज स्कूल की प्राचार्य सस्पेंड

Sagar : स्कूल में हुई शराबखोरी और फर्जी कंप्यूटर आपरेटर की भर्ती करने वाली सीएम राइज स्कूल की प्राचार्य सस्पेंड


तीनबत्ती न्यूज : 16 जुलाई ,2024

सागरसंभागायुक्त डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत के द्वारा शासकीय सी.एम. राईज स्कूल नरयावली की प्रभारी प्राचार्य श्रीमती आशा जैन को अनुशासनहीनता, स्वेच्छाचारिता एवं पदीय कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने पर निलंबित किया।

Chhatarpur News: पूर्व बीजेपी विधायक का बेटा और पूर्व विधायक का भाई अवैध कट्टा लिए गिरफ्तार

फर्जी कंप्यूटर आपरेटर की भर्ती

गौरतलब है कि श्रीमती आशा जैन के विरुद्ध मिली शिकायतों की जाँच हेतु जाँच समिति का गठन किया गया तथा जाँच समिति की रिपोर्ट में पाया गया कि श्रीमती जैन ने अपने पदीय दायित्वों के पालन में लापरवाही बरती जिससे विद्यालय में आसमाजिक तत्वों  द्वारा शराबखोरी की गई। इसके अलावा श्रीमती जैन ने विद्यालय में संस्था के द्वारा नियुक्त कम्प्यूटर ऑपरेटर की जगह फर्जी कम्प्यूटर ऑपरेटर को नियुक्त किया, सुरक्षाकर्मी जो की संस्था द्वारा नियुक्त कर्मचारी है से अपने निजी कार्य करवाये, विद्यालय मेें अतिथि शिक्षकों की भर्ती में पारदर्शिता का पालन नहीं करके रिक्त पदों की पूर्ति हेतु नियमानुसार प्रचार-प्रसार नहीं किया गया एवं स्वेच्छाचारिता पूर्वक शिक्षकों की नियुक्ति की गई तथा विद्यालय स्तर पर छात्र-छात्राओं से ली जाने वाली शालेय शुल्क में अनियमितता बरती गई।


__________






संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के परीक्षण करने के उपरांत श्रीमती आशा जैन प्रथत दृष्टया पदीय कर्तव्यों के प्रति लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता की दोषी प्रतीत होती है। उक्त कृत्य अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में अनुशासनहीनता का द्योतक होकर म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम उपनियम का उल्लघंन है। म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम अन्तर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________



Share:

Sagar Accident : बस और ट्रक की टक्कर दो की मौत, एक दर्जन यात्री घायल ▪️जबलपुर से इंदौर जा रही थी बस

Sagar Accident : बस और ट्रक की टक्कर , दो की मौत, एक दर्जन यात्री घायल

▪️जबलपुर से इंदौर जा रही थी बस 

तीनबत्ती न्यूज : 16 जुलाई,2024

सागर : सागर जिले के राहतगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम एरन मिर्जापुर के पास यात्री बस और आयशर ट्रक में भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में बस में सवार 14 से अधिक यात्री घायल हुए हैं। 2 घायल यात्रियों की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जबलपुर इंदौर बस का उस एक्सीडेंट

न्यू लोक सेवा ट्रैवल्स की जबलपुर-इंदौर बस क्रमांक एमपी 20 पीए 3428 सवारियां लेकर जा रही थी, तभी राहतगढ़ थाना क्षेत्र में ग्राम एरन मिर्जापुर के पास रात करीब 3 बजे सामने से आ रहे आयशर वाहन क्रमांक एमपी 13 जीबी 2936 से भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में बस अनियंत्रित होकर पलट गई।

यह भी पढ़े : Chhatarpur News: पूर्व बीजेपी विधायक का बेटा और पूर्व विधायक का भाई अवैध कट्टा लिए गिरफ्तार

डायल-100 पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को राहतगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान दो घायलों की मौत होने की सूचना है। पुलिस के अनुसार दुर्घटना में लक्ष्मन पटेल उम्र 45 साल निवासी शाहपुर और राहुल पिता शंकरलाल राय उम्र 28 साल निवासी वार्ड क्रमांक-4 दमोह की मौत हुई है। राहतगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना के कारणों की जांच कर रही है।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________

 

Share:

Chhatarpur News: पूर्व बीजेपी विधायक का बेटा और पूर्व विधायक का भाई अवैध कट्टा लिए गिरफ्तार

Chhatarpur News: पूर्व बीजेपी विधायक का बेटा और पूर्व विधायक का भाई  अवैध कट्टा लिए गिरफ्तार

तीनबत्ती न्यूज : 15 जुलाई ,2024

छतरपुर : मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले लवकुश नगर पुलिस ने अवैध कट्टा कारतूस सहित क्षेत्र में दहशत फैलाने वाले आरोपी छतरपुर में चंदला से पूर्व भाजपा विधायक आरडी प्रजापति का बेटा और पूर्व विधायक राजेश प्रजापति के भाई  रोहित प्रजापति को अवैध देशी कट्टा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।



जानकारी अनुसार पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन ने समस्त थाना प्रभारी को अवैध हथियार संबंधी आरोपी, क्षेत्र में दहशत फैलाने एवं माहौल खराब करने वालों की शीघ्र गिरफ्तारी कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है, साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में दहशत फैलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु भी निर्देश दिए हैं। बीती रात्रि गस्त के दौरान एक व्यक्ति के कोई गंभीर बारदात करने की नियत से अवैध शस्त्र लिए चंदला रोड पर दहशत फैलाने की सूचना प्राप्त हुई।

यह भी पढ़ेDamoh News: घटिया निर्माण रोकने पर ठेकेदार ने चलाई गोलियां: दहशत का माहौल, स्कॉर्पियो जब्त, आरोपी फरार : सागर जिले का है ठेकेदार

पुलिस देखकर भागने लगा आरोपी

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं एसडीओपी लवकुश नगर नवीन दुबे के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने मुखबिर के बताये स्थान चंदला रोड पर बने पेट्रोल पंप के पास में पहुचे। संदेही पुलिस को आता देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। उक्त व्यक्ति से नाम पता पूंछने पर अपना नाम रोहित प्रजापति उर्फ अज्जू पिता रामदयाल प्रजापति उम्र 24 साल निवासी सिंचाई कॉलोनी लवकुशनगर का होना बताया।

यह भी पढ़ेSAGAR News : लापता बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष राज कुमार बरकड़े का सड़क किनारे शव मिला, पुलिस जांच में जुटी

संदेह होने पर उक्त व्यक्ति की सावधानी पूर्वक तलाशी लेने पर कमर में पीछे तरफ एक 315 बोर का देशी कट्टा खोसे व पेंट की जेब में एक जिंदा कारतूस रखे मिला। आरोपी का कृत्य धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से अभियुक्त के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया गया।

इस कार्यवाही में इंचार्ज थाना प्रभारी उप निरीक्षक ज्ञान सिंह ,सहायक उप निरीक्षक जेपी बागरी ,आर रमाकांत तिवारी, सूरज शर्मा, बनमाली हिरदेश उमेश वर्मा सतीश सिंह की अहम भूमिका रही।


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________


Share:

Sagar : शराबी शिक्षक निलंबित : स्कूल से रहते थे गायब

Sagar : शराबी शिक्षक निलंबित : स्कूल से रहते थे गायब


तीनबत्ती न्यूज : 15 जुलाई ,2024

सागर : सागर जिले के बंडा के एकीकृत माध्यमिक शाला बिलहनी विकासखंड बण्डा के शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। माध्यमिक शाला शिक्षक पुष्पेंद्र साहू बिना सूचना के स्कूल में गैरहाजिर मिले और उनके शराब पीने की भी शिकायते शिक्षा विभाग को मिली थी। आज संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर ने शिक्षक पुष्पेंद्र साहू को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। 





जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अनुसार श्री पुष्पेन्द्र साहू माध्यमिक शिक्षक एकीकृत माध्यमिक शाला बिलहनी विकासखंड बण्डा जिला सागर का आकस्मिक निरीक्षण दिनांक 10. 07.2024 को उपस्थित होकर पंजी पर हस्ताक्षर कर बिना सूचना के शाला से अनुपस्थित, शराब का सेवन करने तथा शाला प्रभारी, छात्रों के साथ अभद्र व्यवहार किये जाने एवं शिक्षकीय पदीय दायित्व में घोर अनुशासनाहीनता बरतने के कारण निलंबित किया जाना प्रस्तावित की गई है। 

यह भी पढ़ेDamoh News: घटिया निर्माण रोकने पर ठेकेदार ने चलाई गोलियां: दहशत का माहौल, स्कॉर्पियो जब्त, आरोपी फरार : सागर जिले का है ठेकेदार

इसके तहत श्री पुष्पेन्द्र साहू माध्यमिक शिक्षक एकीकृत माध्यमिक शाला बिलहनी विकासखंड बण्डा जिला सागर द्वारा पदीय दायित्वों के निवर्हन में अनुशासनाहीनता बरतने तथा शराब का सेवन करने के कारण. तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलम्बन अवधि में श्री पुष्पेन्द्र साहू माध्यमिक शिक्षक का कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी शाहगढ जिला सागर नियत किया जाता है। इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________

 

Share:

इक्कीसवां पुण्य विवाह समारोह गढ़ाकोटा में संपन्न हुआ : पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने दिया आशीर्वाद ▪️देवरी में 221 जोड़ो का विवाह कार्यक्रम संपन्न

इक्कीसवां पुण्य विवाह समारोह गढ़ाकोटा में संपन्न हुआ : पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने दिया आशीर्वाद

▪️देवरी में 221 जोड़ो का विवाह कार्यक्रम संपन्न


तीनबत्ती न्यूज : 15 जुलाई, 2024
सागर : मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह एवं निकाह योजना के अंतर्गत पूरे प्रदेश में विभिन्न विधान सभाओं में आज विवाह सम्मेलन संपन्न हुए जिसमें रहली विधानसभा में भी विवाह सम्मेलन भव्यता के साथ संपन्न हुआ। यहां मध्य प्रदेश शासन के पूर्व केबिनेट मंत्री और रहली विधान सभा के विधायक श्री गोपाल भार्गव के मार्गदर्शन में 15 जुलाई को इक्कीसवां पुण्य विवाह समारोह संपन्न हुआ। इस योजना के अंतर्गत नगर पालिका गढ़ाकोटा के  खेल परिसर और नटराज सभागार में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में दमोह लोकसभा सांसद श्री राहुल सिंह लोधी और अन्य गणमान्य विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव के बेटे अभिषेक भार्गव ने कन्याओं के पैर पखारे और धर्म भाई बने।


प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां 1309 विवाह पंजीयन हुए थे जिसमें 1262 पुण्य विवाह और 47 निकाह सम्पन्न हुए । आम जनता में उत्साह बहुत रहा और  सभी क्षेत्रीय नागरिक विशेष भव्य समारोह के साक्षी बने। नगर पालिका परिषद गढ़ाकोटा और विभिन्न विभाग, पुलिस विभाग,राजस्व विभाग एवं जनपद पंचायत रहली के अधिकारी कर्मचारियों ने आयोजन सफ़ल बनाने के लिए अपनी जिम्मेदारी निभाई । 


इस अवसर पर विधायक श्री गोपाल भार्गव के साथ नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री दिनेश लहरिया, जनपद पंचायत रहली अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री सुरेश कपस्या, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री धनंजय गुमास्ता, नगर पालिका के पार्षदगण, जनपद पंचायत रहली के जनपद सदस्य, अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।



देवरी में 221 जोड़ो का विवाह कार्यक्रम संपन्न

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 15 जुलाई को देवरी में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में कुल 221 जोड़ों का विवाह कार्यक्रम संपन्न कराया गया, जिसमें 207 जोड़ों ने सात फेरे लिए एवं 14 जोड़ों ने निकाह कबूल किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्री बृजबिहारी पटेरिया ने कहा कि वह मध्य प्रदेश शासन का आभार व्यक्त करते है कि उन्होंने यह योजना लाकर आज मुझे कन्यादान दिलाने का अवसर प्रदान किया। 


विधायक श्री बृज बिहारी पटेरिया एवं जनपद अध्यक्ष श्रीमती अनीता विनीत पटेरिया, उपाध्यक्ष श्रीमती प्रार्थना महेंद्र खल्ला, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नेहा अलकेश जैन, विधायक  की सुपुत्री प्रियंका पटेरिया, अनुविभागीय अधिकारी मुनव्वर खान ,सीईओ श्रीमती मनीषा चतुर्वेदी ने नव विवाहितों को प्रतीकात्मक रूप से 49 हजार रुपये का चेक एवं तुलसी का पौधा प्रदान किया। विधायक बृज बिहारी पटेरिया द्वारा अपने निजी व्यय से सभी 221 जोड़ों को घड़ी प्रदान की उन्होंने कहा कि इससे यह पता रहेगा कि समय अमूल्य है। कुमारी प्रियंका पटेरिया ने मंच पर संबोधित करते हुए बुंदेलखंडी भाषा में कहा कि सभी भाभी भोजाइयों का मैं हार्दिक स्वागत बंधन अभिनंदन करती हूं।
आभार  संजय चौरसिया द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम के दौरान विधायक बृज बिहारी पटेरिया, जनपद अध्यक्ष श्रीमती अनीता विनीत पटेरिया, जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती प्रार्थना महेंद्र खल्ला, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि विनीत पटेरिया, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि महेंद्र खल्ला, जनपद सदस्य प्रतिनिधि रामजी दुबे, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नेहा अलकेश जैन, प्रियंका पटेरिया, अनुविभागीय अधिकारी मुनव्वर खान, सीईओ श्रीमती मनीषा चतुर्वेदी, थाना प्रभारी संधीर चौधरी ,संजय चौरसिया,  अनिल ढिमोले, पूर्व पार्षद दिलीप नेमा, राजाराम दामले ,उमेश पलिया ,अशोक साहू ,उपाध्यक्ष नईम खान, प्रीतम सिंह राजपूत, डीएस राजपूत सहित ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव सहायक सचिव जनपद का स्टाफ उपस्थित रहा।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________

 



Share:

सेवा दिवस के रूप में मनेगा सागर विधायक शैलेंद्र जैन का जन्मदिन: नि:शुल्क स्वास्थ शिविर लगेगा, वृहद पौधारोपण 16 जुलाई को

सेवा दिवस के रूप में मनेगा सागर विधायक शैलेंद्र जैन का जन्मदिन: नि:शुल्क स्वास्थ शिविर लगेगा, वृहद पौधारोपण 16 जुलाई को 


तीनबत्ती न्यूज :15 जुलाई,2024 |7.46PM 

सागर:  सागर विधानसभा क्षेत्र से विधायक  शैलेंद्र कुमार जैन के जन्मदिन  16 जुलाई को कार्यकर्ता सेवा दिवस के रूप में मनाएंगे। मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने बताया कि विधायक शैलेंद्र कुमार जैन के जन्मदिन पर शैलेंद्र जैन फैन्स क्लब द्वारा नि:शुल्क विशाल स्वस्थ शिविर का आयोजन बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में किया गया हैं। जिसमें प्रसिद्ध डॉ. मधुर जैन MD, DNB पूर्व हृदय रोग विशेषज्ञ, नानावती-मुम्बई AIIMS-भोपाल, देव हॉस्पिटल- बैंगलोर,डॉ. विकास गुप्ता MD, DM किडनी रोग विशेषज्ञ एवं गुर्दा प्रत्यारोपण विशेषज्ञ,डॉ. रोहित नामदेव MS, MCH मूत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सक परामर्श देंगे। 



साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न स्थानों पर पौधा रोपण किया जाएगा व सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा व वृद्धाश्रम,सीताराम रसोई एवं अंध मूक बाधिर विद्यालय के विद्यार्थियों को भोजन कराकर विधायक श्री शैलेंद्र कुमार जैन का जन्मदिवस मनाया जाएगा। जन्मदिन के अवसर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन प्रातः9 बजे से निवास पर आगंतुकों से भेंट करेंगे तत्पश्चात आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________

 



Share:

बीना नदी परियोजना का पानी किसानों के खेतों में अक्टूबर 2025 तक पहुंचने लगेगा : पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ▪️“एक पेड़ मां के नाम“ के तहत खुरई में 16 जुलाई को वृहद वृक्षारोपण

बीना नदी परियोजना का पानी किसानों के खेतों में अक्टूबर 2025 तक पहुंचने लगेगा : पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह

▪️“एक पेड़ मां के नाम“ के तहत खुरई  में 16 जुलाई को वृहद वृक्षारोपण


तीनबत्ती न्यूज : 15 जुलाई ,2024
खुरई
। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा शुरू किए गए “ एक पेड़ मां के नाम अभियान“ के तहत 16 जुलाई मंगलवार को संपूर्ण खुरई नगर व खुरई ग्रामीण क्षेत्र में वृहद वृक्षारोपण अभियान चलेगा। इसमें सभी खुरई वासी, जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी अपनी पूरी शक्ति, संकल्प व समर्पण के साथ वृक्ष लगाएं। यह अपील पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने यहां आयोजित विधानसभा क्षेत्र स्तरीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में सभी से की है।

पूर्वमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि 16 जुलाई को नगरपालिका द्वारा माडल स्कूल प्रांगण में, फारेस्ट डिपार्टमेंट व नवोदय विद्यालय द्वारा नवोदय परिसर में, जनपद पंचायत द्वारा गढ़ौला जागीर सहित सभी स्थानों पर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित होंगे जहां सभी अपनी माता के नाम वृक्ष लगाएंगे। बाकि सभी जगहों पर शासकीय संस्थान व निजी भूमि पर नागरिक जन वृक्ष लगा कर इस पुण्य अभियान में अपनी हिस्सेदारी करें। उन्होंने बताया कि इसी तरह  मालथौन विकासखण्ड में भी वृहद वृक्षारोपण की तिथि निश्चित की जाएगी जिसके लिए सभी विभाग अपनी तैयारी रखें। पूरे जुलाई व अगस्त माह यह अभियान चलेगा।



डूब में आने वाले प्रकरणों का निपटारा जल्दी

पूर्व मंत्री श्री सिंह ने समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि विधानसभा क्षेत्र में चल रही गरीब और जन कल्याण की हितग्राही मूलक योजनाओं और व्यापक जनहित के विकास कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में यह जानकारी निकल कर आई है कि बीना नदी परियोजना का पानी किसानों के खेतों में अक्टूबर 2025 तक पहुंच जाएगा। बीना नदी व उल्दन बांध परियोजनाओं के बांध कंप्लीट हो चुके हैं अब पाइपलाइन डालने का काम चल रहा है। उन्होंने बताया कि हनौता बांध में 4/5 ग्रामों की जमीन डूब क्षेत्र में आई है। कर्मचारियों की त्रुटि से पूरी जमीन डूब में आने पर घरों को डूब क्षेत्र में नहीं लिया गया और एक गांव को आधा ही डूब क्षेत्र में बताया गया। इन प्रकरणों के तेजी से निराकरण के लिए जिला और शासन स्तर पर सक्रिय प्रयास चल रहे हैं। हनौता बांध में इस वर्ष सिर्फ क्रस्ट लेवल तक ही जलभराव किया जाएगा, अगले वर्ष पूरी क्षमता से जलभराव होगा। जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल पहुंचाने के काम की प्रगति मालथौन ब्लॉक में 70 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है लेकिन खुरई ब्लाक में यही कार्य धीमी गति से चल रहा है जिसे तेज करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। पाइपलाइन बिछाने और ओवरहेड टैंक बनाने के कार्यों की विस्तार से जानकारी बैठक में ली गई। श्री सिंह ने कहा कि जल जीवन मिशन की योजनाएं पूरी होने पर खुरई व मालथौन विकासखंड में सौ साल तक पीने के पानी की कमी नहीं रहेगी।



खुरई व मालथौन विकासखण्डों में चल रहे सड़क निर्माण कार्यों की अद्यतन जानकारी ली गई और अधिकारियों से कार्यों में आ रहे गतिरोधों की जानकारी लिखित में देने को कहा ताकि सभी स्तरों पर गतिरोधों को दूर करके कार्य में तेजी लाई जा सके।  पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने अधूरे सड़क निर्माण कार्यों की समय-सीमा तय करते हुए उन्हें पूरा करने के निर्देश दिए। पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि क्षेत्र की राशन दुकानों को महिला स्व-सहायता समूह, वन समितियां, उपभोक्ता भंडार व सोसायटी संचालित कर रही हैं। इनके कोटा आवंटन, उठाव व वितरण आदि सभी बिंदुओं पर विस्तार से बैठक में चर्चा हुई है। सीएम राइज व पीएम श्री स्कूलों के भवन निर्माण व स्टाफ आदि विषयों पर चर्चा की गई। खुरई विधानसभा क्षेत्र में 5 नई सीएम राइज स्कूलों के निर्माण के लिए भूमि आवंटन की प्रक्रिया को द्रुतगति से कराने के लिए चर्चा हुई।

पूर्व मंत्री श्री सिंह ने बताया कि खुरई नगर में रीडेंसीफिकेशन प्रोजेक्ट में खुरई बस स्टैंड, पशु चिकित्सालय, आफीसर क्वाटर्स, रेस्टहाउस के निर्माण कार्यों की समय-सीमा, गुणवत्ता व गतिरोधों पर चर्चा भी समीक्षा बैठक में हुई। हाउसिंग बोर्ड कालोनी में शेष रह गए विकास कार्यों पर आवश्यक निर्देश एजेंसी व नगर पालिका सीएमओ को दिए गए। खुरई में अर्बन डेवलपमेंट बोर्ड से 300 करोड़ की लागत से बनने वाले सीवर,भवन व रोड निर्माण प्रोजेक्ट्स पर चर्चा हुई। श्री सिंह ने बताया कि खुरई नगर पालिका क्षेत्र को गंदगी मुक्त करने के लिए सीवर प्रोजेक्ट बड़ी उपलब्धि है। पूर्व मंत्री श्री सिंह ने बैठक में अधिकारियों को संदेश दिया कि वे अपने कार्यों को सेवा के लिए मिले सौभाग्य की तरह लेकर पूरे दायित्व और लगाव के साथ व्यक्तिगत कार्यों की तरह करें। हम सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों कर्मचारियों को मिल कर आने वाले चार सालों में खुरई विधानसभा क्षेत्र में बहुत से विकास कार्यों को सफलतापूर्वक संपन्न करना है। उन्होंने कहा कि इस तरह की समीक्षा बैठकें हर महीने आयोजित होंगी।



बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम श्री रवीश श्रीवास्तव ने कहा कि हम सभी को पूर्वमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह जी के गहन अनुभव का लाभ लेते हुए हमारे सभी विभागों की जिम्मेदारी को व्यक्तिगत रूप से पर्श्यू करते हुए करना है। इससे हम लक्ष्य की शत प्रतिशत पूर्ति कर सकेंगे और हमारे विभाग की छवि भी उज्जवल होगी। उन्होंने 13 जुलाई को चलाए गए वृक्षारोपण अभियान की जानकारी बैठक में दी। बैठक में एसडीएम रवीश श्रीवास्तव, एसडीओपी सचिन परते, जनपद सीईओ श्रीमती मीना कश्यप, नपा सीएमओ दुर्गेश सिंह, तहसीलदार यशोवर्धन सिंह सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


Share:

Archive